
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
मनोरंजन /शौर्यपथ / भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' की मूवी निरहुआ रिक्शावाला 2 यूट्यूब पर लगातार धमाल कर रही है। इस भोजपुरी मूवी को अब तक 220 मिलियन यानी 22 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। दिनेश लाल यादव ने फिल्म को पोस्टर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए यह जानकारी दी है। इसके साथ ही दिनेश लाल यादव ने अपने प्रशंसकों से पूछा है कि क्या आप लोग निरहुआ रिक्शावाला ३ के लिए तैयार हैं? निरहुआ म्यूजिक वर्ल्ड चैनल पर अपलोड मूवी के वीडियो को इतनी बड़ी संख्या में व्यूज मिलना मायने रखता है। 2016 में मूवी को यूट्यूब पर अपलोड किया गया था।
इस फिल्म में उनके साथ आम्रपाली दुबे ने एक्टिंग की थी। दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है। इस फिल्म के निर्देशक प्रवेश लाल यादव और राहुल खान थे। इंस्टाग्राम पर निरहुआ की ओर से शेयर किए गए पोस्टर पर कॉमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'निरहुआ हिंदुस्तानी, निरहुआ हिंदुस्तानी 2, राम लखन, निरहुआ रिक्शावाला 2, राजा बाबू और परिवार जैसी फिल्में हमेशा बनाते रहिए भैया। सिनेमा घर में भी धमाल मचाएगी और यूट्यूब में भी।' फिलहाल दिनेश लाल यादव अपनी नई फिल्म 'घर-परिवार' की शूटिंग में बिजी हैं। इस मूवी की शूटिंग उन्होंने 14 दिसंबर से शुरू की है।
दिनेश लाल यादव को राजा बाबू और पटना से पाकिस्तान समेत कई फिल्मों में देखा जा चुका है। जबरदस्त फैन फॉलोइंग के कारण भोजपुरी स्टार की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित होती हैं। बता दें कि 2019 में दिनेश लाल यादव की फिल्म निरहुआ बॉडीगार्ड आई थी। यूट्यूब पर इस मूवी को भी अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है।
अब तक इस फिल्म को 22 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं। निरहुआ की फिल्मों को उनके गानों के लिए भी खूब पसंद किया जाता है। बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में दिनेश लाल यादव ने आजमगढ़ से चुनाव लड़ा था। हालांकि इसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
मनोरंजन / शौर्यपथ /एक्टर रणधीर कपूर और बबीता ने साल 1971 में शादी की थी, लेकिन शादी के 17 साल बाद दोनों एक-दूसरे से अलग-अलग रहने लगे। हाल ही में करीना कपूर खान ने अपने पैरेंट्स के अलग रहने पर खुलकर बात की। बता दें कि दोनों की दो बेटियां हैं, करीना और करिश्मा। एक इंटरव्यू के दौरान करीना ने कहा कि त्योहार हो या फिर कोई सेलिब्रेशन अभी भी हम सभी साथ ही मनाते हैं।
करीना कहती हैं, “मेरे माता-पिता लवली रिलेशनशिप में हैं, कई बार लोग महसूस करते हैं कि उनकी जिंदगी वैसी नहीं जा रही है, जैसी उन्होंने प्लान की थी। इसमें अच्छा ही है कि वे दोनों लोग साथ न रहें, लेकिन हां, वे दोस्त जरूर बने रह सकते हैं। बच्चों के लिए निर्णय भी साथ ले सकते हैं। जरूरी नहीं कि दोनों को 24 घंटे और सातों दिन साथ रहना है। मुझे लगता है कि पैरेंट्स की यह बात मैंने और करिश्मा ने जल्द ही छोटी उम्र में समझ ली थी। शादी के बाद अलग रहना और फिर दोस्ती करना, यह भी एक रिलेशनशिप हो सकता है।”
करीना आगे कहती हैं कि मेरे पैरेंट्स के साथ यह चीज पिछले 35 सालों से है। जब उन्हें साथ होने की जरूरत होती है और कोई सेलिब्रेशन की बात आती है तो वे साथ होते हैं। बस दोनों की रोजमर्रा की जिंदगी अलग है। और सच कहूं तो वह शानदार भी है।
करीना कहती हैं कि मेरी मां मेरी बेस्टफ्रेंड हैं। मैं पापा की काफी इज्जत करती हूं और वह मेरी प्रेरणा हैं। पापा हमेशा हमारे साथ होते हैं, वह चाहे कुछ बोले न, लेकिन साथ हर चीज में देते हैं।
मनोरंजन / शौर्यपथ / सैफ अली खान के लीड रोल वाली वेब सीरीज तांडव का टीजर रिलीज हो गया है। इस फिल्म एक राजनीतिक ड्रामा है, जिसमें दर्शकों को राजनीति की बारीक चालें और कई स्तर पर चल रहे समीकरणों के बारे में जानने का मौका मिलेगा। वेब सीरीज के टीजर में सैफ अली खान हजारों की भीड़ का अभिवादन करते दिखते हैं। वॉइसओवर में कहा गया है, 'भारत में राजनीति ही सबसे बड़ी चीज है, जो सबको चलाती है। इस देश में जो प्रधानमंत्री है, वही राजा है।' दिल्ली के राजनीतिक गलियारों पर आधाारित इस वेब सीरीज में डिंपल कपाड़िया, सुनील ग्रोवर, मोहम्मद जीशान अयूब, कृतिका कामरा और गौहर खान जैसे सितारे नजर आने वाले हैं। इस वेब सीरीज को अली अब्बास जफर ने डायरेक्ट किया है।
कृति अवस्थी, डीनो मोरिया, अनूप सोनी, कुमुद मिश्रा और परेश पाहूजा जैसे स्टार भी इसमें नजर आएंगे। यही नहीं गैंग्स ऑफ वासेपुर में अपनी शानदार ऐक्टिंग का जलवा दिखाने वाले तिग्मांशू धूलिया भी इस वेब सीरीज का हिस्सा होंगे। इससे पहले वह ZEE5 पर रिलीज हुई वेब सीरीज रंगबाज में भी नजर आए थे। तिग्मांशू धूलिया की एक राजनेता की भूमिका को दर्शकों ने खूब सराहा था। माना जा रहा है कि राजनीति और क्राइम से मिक्स यह वेब सीरीज दर्शकों को बांधने में सफल होगी। यह वेब सीरीज 15 जनवरी को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है।
वेब सीरीज के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने वेब सीरीज के बारे में बताते हुए कहा, 'हमने इस वेब सीरीज में दर्शकों को राजनीति में सत्ता की भूख के बारे में बताने की कोशिश की है। आप जब शो देखेंगे तो महसूस करेंगे कि इसमें कोई गलत या सही नहीं है और न ही कुछ काला और सफेद है। पावर की दुनिया एक ग्रे वर्ल्ड है। मुझे भरोसा है कि कॉन्टेंट को शानदार ऐक्टिंग से सपोर्ट मिलेगा। यह मेरा सौभाग्य की इस वेब सीरीज में कई दिग्गज सितारे नजर आने वाले हैं।' इस वेब सीरीज की कहानी गौरव सोलंकी ने लिखी है। उन्होंने ही आर्टिकल 15 मूवी की स्टोरी भी लिखी थी, जो हिट रही थी।
मनोरंजन /शौर्यपथ / बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म करने के लिए जानी जाती हैं लेकिन फिल्म लव आज कल को कमर्शियली अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला। फिल्म को क्रिटिक्स से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी। अब इस फिल्म की असफलता को लेकर कार्तिक आर्यन ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
बॉम्बे टाइम्स के साथ इंटरव्यू के दौरान, कार्तिक आर्यन से पूछा गया कि फिल्म की खराब परफॉर्मेंस को उन्होंने कैसे हैंडल किया? इसपर उन्होंने कहा, ''मुझे नही लगता है कि मुझे किसी चीज को हैंडल करना पड़ा। जब मुझे 'लव आज कल' ऑफर हुई थी तो मैं इम्तियाज की लव स्टोरी फिल्म पर काम करने की प्रक्रिया को लेकर सबसे ज्यादा एक्साइटेड था।''
उन्होंने आगे कहा, मैंने सेट पर कई सारी चीजें सीखीं और उस वक्त एनर्जी अलग ही लेवल का था। इसने एक एक्टर के तौर पर मुझे इतना कुछ दिया कि मैं रिजल्ट को लेकर परेशान नहीं हुआ। बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्मेंस मिलना अच्छा है लेकिन औसत से कम होने पर भी मैं परेशान नहीं होता हूं। कम से कम अभी तक तो नहीं, बल्कि फिल्म में मेरी परफॉर्मेंस को बहुत पसंद किया गया, खासकर मेरे पसंदीदा फिल्ममेकर ने जो कि मेरे लिए काफी है।''
बता दें कि इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी इस फिल्म में कार्तिक के अपोजिट सारा अली खान ने काम किया था। बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ की कमाई करने के बाद इस फिल्म की रफ्तार थम गई थी। 'जब हैरी मेट सेजल' के बाद यह इम्तियाज की दूसरी फिल्म थी जिसे बॉक्स ऑफिस कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला।
मनोरंजन /शौर्यपथ / तमिलनाडु पुलिस ने अभिनेत्री वी जे चित्रा की कथित आत्महत्या के मामले में उनके पति को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पति को सुसाइड के लिए सुसाइड के लिए मजबूर करने के आरोप में गिरफ्तार किया। चित्रा 9 दिसंबर को चेन्नई के बाहरी इलाके के एक होटल में मृत पाई गई थीं. महज 28 साल की उम्र में अभिनेत्री ने अपनी जान देदी।
चित्रा और हेमंत की सगाई अगस्त में हुई थी और दोनों ने अक्टूबर में एक रजिस्ट्रार शादी की थी। उनकी औपचारिक शादी फरवरी 2021 के लिए निर्धारित थी। पुलिस पिछले 6 दिनों से हेमंत के साथ पूछताछ कर रही थी, रिपोर्ट्स का कहना है कि दोनों का आपस में कुछ मतभेद चल रहा था।
तमिल सीरियल में मुल्लई का रोल प्ले करने वालीं चित्रा मंगलवार की शाम को भी शूटिंग कर रही थीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक रात को ढाई बजे वह शूटिंग से लौटी थीं और फिर एक घंटे के भीतर ही उन्होंने फंदे से लटककर जान दे दी। चित्रा के पति हेमंत ने उनकी आत्महत्या के बारे में चेन्नै के नाजेथपेट्टाई पुलिस थाने में अपना बयान दर्ज कराया है।
होटल में चित्रा के साथ ही ठहरे उनके पति हेमंत ने कहा कि शूटिंग से लौटने के तुरंत बाद ही वह नहाने के लिए चली गई थीं। काफी देर तक जब वह नहीं लौटीं तो फिर मैंने दरवाजा खटखटाया और जब अंदर से कोई जवाब नहीं मिला तो होटल के स्टाफ को बुलाया। डुप्लिकेट चाबी से गेट खोला गया और अंदर देखा तो चित्रा मृत थीं। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।
मनोरंजन /शौर्यपथ / बीते कुछ समय से अभिनेता आर माधवन के बिजनेसमैन रतन टाटा की बायोपिक में काम करने की खबरें आ रही थी। लेकिन अब माधवन ने इन खबरों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। अभिनेता ने एक ऑनलाइन इंटरैक्टिव सेशन के दौरान इन अफवाहों को स्पष्ट कर दिया है।
माधवन के रतन टाटा की भूमिका को निभाने की अटकलें एक फैन के बनाए पोस्टर से शुरू हुईं, जो इंटरनेट पर वायरल हो गया। पोस्टर में अभिनेता की तस्वीर को रतन टाटा की तस्वीर के साथ देखा जा सकता है। अभिनेता ने पुष्टि की कि यह खबर गलत है और सिर्फ फैंस की भावना के चलते ऐसी चर्चा हो रही है।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि ऐसी कोई परियोजना पाइपलाइन या बातचीत के दौर में नहीं है। एक फैन ने पूछा, माधवन क्या यह सच है कि आप रतन टाटा की बायोपिक में मुख्य भूमिका निभाने जा रहे हैं? अगर ऐसा होता है, तो यह बहुत लोगों के लिए बहुत बड़ी प्रेरणा होगी।
इसका उत्तर देते हुए, आर माधवन ने लिखा, 'दुर्भाग्य से यह सच नहीं है। यह सिर्फ एक इच्छा थी और कुछ फैंस ने पोस्टर बनाया था। ऐसी कोई परियोजना पाइपलाइन में भी नहीं है या इस पर चर्चा नहीं की जा रही है।'
एक यूजर ने यह भी पूछा कि अभिनेता ने थ्रिलर निशब्दम् क्यों साइन की क्योंकि फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। इसका जवाब देते हुए माधवन ने कहा, 'अच्छा आप कुछ जीतते हैं। आप कुछ खो देते हैं.. मैं क्या कह सकता हूं.. हम अपनी पूरी कोशिश करते हैं।'
वर्कफ्रंट की बात करें तो आर माधवन इन दिनों अपने तमिल प्रोजेक्ट पर फोकस कर रहे हैं। उनकी आखिरी हिन्दी रिलीज फिल्म 'साला खडूस' को चार साल पूरे हो चुके हैं, जिसमें उन्होंने एक बॉक्सिंग कोच की भूमिका निभाई थी। अब वह 'मारा' में दिखाई देंगे, जो मलयालम फिल्म 'चार्ली' की रीमेक है।
मनोरंजन /शौर्यपथ / अक्षय कुमार की फिल्म 'बच्चन पांडे' के लिए लगातार कलाकारों का चयन हो रहा है। पिछले दिनों कई कलाकार इस फिल्म से जुड़े और अब एक और स्टार कलाकार फिल्म से जुड़ गया है। प्रतिभाशाली पंकज त्रिपाठी भी अब इस फिल्म में नजर आएंगे। निर्माता साजिद नाडियाडवाला के साथ पंकज की यह तीसरी फिल्म है। इसके पहले वे साजिद की 'सुपर 30' और '83' कर चुके हैं। अक्षय और पंकज पहली बार साथ फिल्म करेंगे।
फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया 'फिल्म की हीरोइन कृति सेनन और पंकज 'लुका छुपी' फिल्म पहले कर चुके हैं, लेकिन अक्षय के साथ पंकज का यह पहला अवसर होगा। दोनों ही कलाकार अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते हैं और दोनों को एक साथ देखना एक अनोखा अनुभव होगा। अक्षय, कृति, जैकलीन और अरशद वारसी के साथ पंकज जनवरी में जैसलमैर में शूटिंग करेंगे।'
अपनी बात आगे बढ़ाते हुए सूत्र ने कहा 'पंकज को फिल्म में लेने का आइडिया साजिद सर और फरहाद सर का था। यह रोल बेहद महत्वपूर्ण है और इसमें जबरदस्त ह्यूमर है। फिल्म की स्टारकास्ट अब शानदार हो गई है और यह सभी 90 दिनों तक साथ में शूटिंग करेंगे।'
बच्चन पांडे में अक्षय कुमार एक गैंगस्टर के रोल में हैं, जबकि कृति एक पत्रकार की भूमिका अदा कर रही हैं। ये दोनों किरदार मिलते हैं और दोनों का सिनेमा के प्रति जुनून नजदीक ले आता है। बच्चन पांडे 2021 में रिलीज होगी।
मनोरंजन /शौर्यपथ /बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के भाई और एक्टर सिद्धांत कपूर कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। शक्ति कपूर ने बताया कि बेटे सिद्धांत कपूर कोविड के लक्षण महसूस कर रहे थे। इसके बाद उन्होंने टेस्ट करवाया। सिद्धांत कपूर इस समय गोवा में हैं और उन्होंने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है।
ई टाइम्स को सिद्धांत कपूर ने बताया, ''रविवार को मुझे खाने का स्वाद नहीं मिल रहा था। मुझे लगा कि टेस्ट करवाना चाहिए और फिर रिपोर्ट पॉजिटिव आई। मैं गोवा में हूं। हमारा यहां पर घर है। शुक्र है कि मैं मुंबई की ट्रैफिक और भीड़ में नहीं हूं। मैंने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है। मुझे यकीन है कि मैं अगले कुछ दिनों में ठीक हो जाऊंगा।''
बता दें कि सिद्धांत कपूर पिछली बार फिल्म भूत पार्ट वन: द हॉन्टेड शिप में नजर आए थे जो इसी साल रिलीज हुई थी। फिल्म में विक्की कौशल लीड भूमिका में थे।
अब सिद्धांत कपूर फिल्म चेहरे में काम करते नजर आएंगे, जिसमें अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। यह फिल्म इस साल जुलाई में रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना वायरस के चलते टल गई। हालांकि अभी इसकी नई रिलीज डेट की घोषणा नहीं की गई है।
मनोरंजन /शौर्यपथ / बॉलीवुड के शॉटगन यानी शत्रुघ्न सिन्हा आज अपना 75वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। फिल्मों में उनके डायलॉग आज भी लोगों की जुबान पर हैं। शत्रुघ्नन सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा हैं। दोनों की लव स्टोरी किसी फिल्म से कम नहीं हैं। आइए इस खास मौके पर शुत्र्घन सिन्हा की दिलचस्प लव स्टोरी के बारे में जानते हैं।
शत्रुघ्न सिन्हा ने एक बार द कपिल शर्मा शो में बताया था कि शादी से पहले उनकी सास उन्हें बिल्कुल भी पसंद नहीं करती थीं। यहां तक कि उन्होंने शादी के प्रपोजल तक को रिजेक्ट कर दिया है। शो में शत्रुघ्न सिन्हा ने बताया कि मेरे बड़े भाई राम सिन्हा और प्रोड्यूसर एनएन सिप्पी साहब को शादी का प्रपोजल लेकर पूनम सिन्हा की मां के पास भेजा था। मेरी होने वाली सास ने सीधा रिजेक्ट कर दिया था।
शत्रुघ्न सिन्हा ने बताया कि मेरी होने वाली सास ने उन दोनों से कहा- ''तुमने अपने भाई की शक्ल देखी है। तुम इतने बड़े और पढ़े-लिखे आदमी होकर उस जाहिल का प्रपोजल लेकर आए हो। वह तो शक्ल से ही गुंडा जैसा लगता है।'' उन्होंने आगे बताया कि जब बात आगे बढ़ी और हमारी शादी हुई, तो जो सासू मां हमारे सख्त खिलाफ थी वह हमारे पक्ष में हो गईं। इसका मतलब है कि मेरे अंदर कोई अच्छाई भी है।
