November 22, 2024
Hindi Hindi
मनोरंजन

मनोरंजन (818)

मनोरंजन /शौर्यपथ / सुपरस्टार शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान शनिवार को दोस्तों के साथ लंच डेट पर निकलीं। इस दौरान बेटे अबराम भी गौरी के साथ नजर आए। दोनों को मुंबई के बांद्रा में एक रेस्टोरेंट के लिए जाने के दौरान स्पॉट किया गया। माहीप कपूर, सीमा खान और भावना पांडे ने भी गौरी के साथ लंच किया।
गौरी खान व्हाइट शर्ट और ब्लू जींस में नजर आईं। वही भावना व्हाइट स्वेटशर्ट और स्किनी जींस में दिखी। उन्होंने ओलिव ग्रीन करल के बूट्स पहन रखे थे। सीमा खान व्हाइट शर्ट और जींस में दिखीं। चारों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं जिसमें उनके लुक को बहुत पसंद किया जा रहा है।
बता दें कि गौरी खान प्रोफेशनल इंटीरियर डिजाइनर हैं। अबराम के अलावा उनके दो बच्चे हैं। बेटे का नाम आर्यन है वहीं बेटी का उन्होंने सुहाना रखा है। आर्यन खान यूएस में फिल्ममेकिंग की पढ़ाई कर रहे हैं। बेटी सुहाना खान न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी में एक्टिंग का कोर्स कर रही हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं।
शाहरुख खान की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो इन दिनों वह अपनी नई फिल्म पठान को लेकर बिजी हैं। शाहरुख खान की पिछली फिल्म साल 2018 के दिसंबर में हुई थी। फिल्म में शाहरुख के साथ कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा लीड रोल में थे। हालांकि आनंद एल राय के निर्देशन में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी। इसके बाद शाहरुख खान दो साल बड़े पर्दे से दूर रहे।

मनोरंजन /शौर्यपथ /बॉलीवुड में कई ऐसे सितारे हैं, जिन्होंने कैंसर जैसी गंभीर बिमारी से जंग लड़ी और उसे मात दी। इन सितारों में एक नाम संजय दत्त का भी है। संजय दत्त ने सोशल मीडिया पर कैंसर की जानकारी दी थी और वहीं बाद में कैंसर को मात देने की खुशखबरी भी साझा की थी। हालांकि बीते दिन वर्ल्ड कैंसर डे के मौके पर डॉ जलील पार्कर ने संजय दत्त के कैंसर के बारे में बात की।
दरअसल डॉ. जलील पार्कर ने वर्ल्ड कैंसर डे के मौके पर टाइम्स ऑफ इंडिया से संजय दत्त के कैंसर के बारे में बात करते हुए कहा, "जब संजय दत्त को इस बारे में पता लगा तो उन्होंने कहा था- हे ईश्वर, मुझे ही क्यों।" बात करते हुए डॉक्टर ने आगे कहा, 'हमारी हिस्टोपैथोलॉजी रिपोर्ट्स और कुछ चुनिंदा विदेशी डॉक्टर्स से बात करने के बाद संजय दत्त ने कोकिलाबेन अस्पताल में ही कीमोथैरपी करवाने का फैसला किया। मुझे लगता कि वो शायद अनिल अंबानी और उनकी पत्नी टीना को जानते होंगे। वहीं ये पेशेंट का अधिकार होता है कि वो कहां और किस अस्पताल में अपना इलाज करवाना चाहता है। सभी निर्देशानुसार संजय का इलाज जारी रहा और जल्दी ही उन्होंने कैंसर को मात दे दी।'
याद दिला दें कि संजय दत्त ने 11 अगस्त 2020 को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा था, 'मैं अपने मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए एक छोटा-सा ब्रेक ले रहा हूं। मेरा परिवार और दोस्त मेरे साथ हैं और मैं अपने शुभचिंतकों से रिक्वेस्ट करूंगा कि ज़्यादा चिंता ना करें। आपके प्यार और दुआओं की बदौलत मैं जल्द ही लौटूंगा।'
गौरतलब है कि इसके बाद 21 अक्टूबर 2020 को संजय दत्त ने खुशखबरी देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा था, 'पिछले कुछ हफ्ते मेरे और मेरे परिवार के लिए बहुत मुश्किल थे। लेकिन जैसे वो कहावत है, ऊपरवाला मुश्किल जंग के लिए अपने सबसे बहादुर सिपाहियों को ही चुनता है और आज अपने बच्चों के बर्थडे पर मैंने ये जंग जीत ली। ये सब आप लोगों के सपोर्ट के बिना नामुमकिन था। मैं, मेरी फैमिली, दोस्तों और फैंस का शुक्रगुज़ार हूं जो ऐसे मुश्किल वक्त में मेरे साथ खड़े रहे।'

मनोरंजन /शौर्यपथ /'रंगीला गर्ल' के नाम से मशहूर उर्मिला मातोंडकर चार फरवरी को जन्मदिन मनाती हैं। उर्मिला मातोंडकर ने हिंदी फिल्मों के साथ ही साथ मराठी, तेलुगू, तमिल और मलयालम फिल्मों में भी अपना दमखम दिखाया है। फिल्मों के साथ ही साथ उर्मिला मातोंडकर अपनी पर्सनल लाइफ को भी लेकर कई बार सुर्खियों में रहीं। आज के इस खास मौके पर हम आपको बताते हैं अभिनेत्री के जीवन से जुड़ी कुछ बातें।
उर्मिला मातोंडकर ने 1980 में मराठी फिल्म Zaakol से फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। वहीं उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म कलयुग (1981) रही। हालांकि उर्मिला मातोंडकर को पहचान 1983 में रिलीज हुई फिल्म मासूम से मिली। इसके बाद भी उर्मिला मातोंडकर ने बतौर बाल कलाकार कई फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीता।
मोहसिन और मनीष मल्होत्रा आपस में अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं। मोहसिन, 2007 में मिस्टर इंडिया प्रतियोगिता में दूसरे रनर अप रहे हैं। यही नहीं, मोहसिन, मनीष मल्होत्रा के कई शो में मॉडलिंग कर चुके हैं। गौरतलब है कि एक वक्त पर उर्मिला का नाम डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा के साथ भी जुड़ता था, हालांकि इस बारे में कभी भी किसी ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया। ऐसे में इन खबरों की सच्चाई के बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है।

मनोरंजन /शौर्यपथ /अपने समय की जानी-मानी अभिनेत्री वहीदा रहमान आज 83वां जन्मदिन मना रही हैं। वहीदा रहमान ने फिल्मी करियर की शुरुआत तेलुगू सिनेमा से की थी। इसके बाद इन्होंने हिंदी, तमिल, मलयालम और बंगाली भाषा में फिल्में कीं। हिंदी फिल्मों से इन्हें काफी पहचान मिली। एक समय ऐसा आया था, जब वहीदा रहमान कोने-कोने में मौजूद दर्शकों के दिल में बसती थीं।
फिल्मी दुनिया में शूटिंग के वक्त कई ऐसी चीजें होती हैं जो हमेशा आपको याद रहती हैं। कुछ ऐसा ही वहीदा रहमान के साथ हुआ था। कुछ समय पहले वहीदा रहमान टीवी कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में आई थीं। इस दौरान उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ शूटिंग का एक किस्सा बताया था।
वहीदा रहमान ने इस दौरान फिल्म ‘रेश्मा और शेरा’ की शूटिंग के बारे में बताया, जिसमें एक सीन के वक्त उन्हें बिग बी को थप्पड़ मारना था। वहीदा ने कहा था कि मैंने अमिताभ से मजाक में कहा कि कस के लगाने वाली हूं आपको थप्पड़ और शूट के वक्त सच में उन्हें जोर से थप्पड़ पड़ गया। अमिताभ के रिएक्शन से वहां मौजूद सभी को समझ आ गया था कि उन्हें थप्पड़ जोर से पड़ा है। शूट के बाद अमिताभ मेरे पास आए और उन्होंने कहा, 'वहीदा जी काफी अच्छा था'।
गौरतलब है कि वहीदा रहमान ने सबसे ज्यादा काम गुरु दत्त साहब के साथ किया। वह एक शानदार डांसर रही हैं। अपनी दिलचस्प परफॉर्मेंस और डांसिंग स्किल्स से वह दर्शकों का मन मोह लेती थीं। वहीदा रहमान ने दो फिल्मफेयर अवॉर्ड्स, ‘रेश्मा और शेरा’ फिल्म के लिए नेशनल अवॉर्ड और भारत सरकार की ओर से पद्म भूषण और पद्म श्री से नवाजी जा चुकी हैं।

मनोरंजन /शौर्यपथ / हिंदी सिनेमा के इतिहास में कुछ सितारों का नाम ऐसा है जो हमेशा अमर रहेगा और जब भी भारतीय सिनेमा का जिक्र होगा, तो उन सितारों का नाम जरूर लिया जाएगा। ऐसे ही एक अनमोल सितारे थे किशोर कुमार। किशोर कुमार का असली नाम आभास कुमार गांगुली था। किशोर कुमार सिर्फ एक कमाल के कलाकार ही नहीं थे बल्कि एक हनफनमौला शख्सियत के मालिक भी थे।
किशोर कुमार से जुड़े अनेकों किस्से हैं, लेकिन आज हम आपको वो किस्सा बताते हैं, जब मसूर की दाल को देखकर किशोर कुमार ने मसूरी घूमने का प्लान बना लिया था। किशोर कुमार के बेटे अमित कुमार ने एक इंटरव्यू में कहा था, 'उन्हें (किशोर कुमार) को बाजार से छोटी- छोटी वस्तुएं, अलग अलग तरह के आइटम खरीदने का शौक था और एक बार वो ऐसे ही बाजार गए, जहां अचानक मसूर की दाल देखकर उन्होंने तुरंत 'मसूरी' घूमने का प्लान बना लिया था।'
किशोर कुमार ऐसी ही मनमौजी प्रवृत्ति के थे। अमित ने इंटरव्यू में एक और किस्सा बताया था कि, "एक बार जब उनकी एक फिल्म की शूटिंग खत्म हुई और यूनिट के लोग उनसे पैसे मांगने आए तो किशोर बोले ये इतना अधिक कैसे हो गया, इतना तो नहीं होना चाहिए, ये समझता क्या है अपने आप को डायरेक्टर, ऐसा तो नहीं होगा, मैं प्रोड्यूसर हूं चलो भगाओ इस डायरेक्टर को, इतना अधिक खर्चा कर रहा है, कौन है डायरेक्टर?'"
अमित आगे बताते हैं कि किशोर दा की बात सुनकर सभी ने कहा, "आप ही तो हैं।' इस पर किशोर बोले, 'हां अरे वो तो मैं ही हूं।" अमित ने आगे इंटरव्यू में बताया था कि किशोर जी खुद मानते थे कि वो बहुत ही मनमौजी थे, वो क्या करेंगे ये कोई नहीं जानता था। किशोर ने एक ओर जहां भारतीय सिनेमा को एक से बढ़कर एक गीत दिए तो वहीं दूसरी ओर 'चलती का नाम गाड़ी', 'हॉफ टिकेट', 'पड़ोसन' और 'झुमरु' जैसी कई फिल्मों में अभिनय का दम भी दिखाया।

मनोरंजन /शौर्यपथ / प्रियंका चोपड़ा की रिलीज हुई नई फिल्म 'द व्हाइट टाइगर' को दुनियाभर से खूब तरीफें मिल रही हैं। इस बीच प्रियंका की ही फिल्म अग्निपथ के को-स्टार रहे एक्टर रितिक रौशन ने भी रहीम बहरानी की इस फिल्म जमकर तारीफ की है।
रितिक ने फिल्म के बारे में अपने विचार एक ट्वीट के माध्यम से साझा किए। उन्होंने फिल्म के बारे में ट्वीट करते हुए लिखा, "यह शुक्रवार द व्हाइट टाइगर के साथ खत्म हुआ। मेरे दोस्तों प्रियंका चोपड़ा और राजकुमार राव आप दोनों ने शानदार काम किया है। गौरव आदर्श आपने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। यह इस साल की शानदार शुरुआत है। इतनी शानदार फिल्म बनाने के लिए रहीम बहरानी और पूरी टीम को शुभकामनाएं।"
इसके बाद प्रियंका चोपड़ा ने रितिक के इस फीडबैक के लिए शुक्रिया भी अदा किया। उन्होंने ट्विटर पर रिप्लाई देते हुए लिखा, "बहुत शुक्रिया दोस्त! बहुत खुशी हुई कि तुम्हे यह पसंद आया।"
प्रियंका की इस फिल्म ने न सिर्फ उनके बॉलीवुड के साथियों को प्रभावित किया है, बल्कि उनके हॉलीवुड के दोस्तों को भी प्रभावित किया है। इससे पहले कैरी वाशिंगटन ने भी ट्विटर पर फिल्म की तारीफ की थी।

वहीं कार्डी बी ने फिल्म पर अपनी प्रतिक्रिया साझा करते हुए कहा, "व्हाइट टाइगर इतनी बेहतरीन फिल्म है कि मैं इसे देखते हुए रो भी रहा था और गुस्से में भी था।" जब प्रियंका ने उन्हें इसके लिए धन्यवाद दिया, तो गायिका ने आगे कहा, "हां, आप इतने प्यारे और मनमोहक मुस्कुरान लिए हुए चेहरे के साथ शानदार लग रही थीं।"
प्रियंका के पति निक जोन्स और उनके परिवार के अन्य सदस्यों ने भी फिल्म में उनके प्रदर्शन की सराहना की थी। अपने प्रशंसकों को फिल्म देखने के लिए कहते हुए निक ने ट्वीट किया था, "द व्हाइट टाइगर अब नेटफ्लिक्स पर आ चुकी है। इस फिल्म में एक अभिनेत्री और एक निर्माता दोनों के रूप में अपनी पत्नी प्रियंका के काम पर मुझे गर्व है। इस फिल्म को जरुर देखिए। पूरी कास्ट, क्रू और क्रिएटिव टीम को बधाई।"

मनोरंजन /शौर्यपथ /पापाराज़ी को स्टार किड्स की फोटो क्लिक करना बहुत पसंद है। तैमूर अली खान हों या अबराम खान, ये उनकी फोटोज क्लिक करने के किसी भी मौके को गंवाते नहीं हैं। अभी हाल ही में, पापाराजी ने सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी के साथ शाहरुख खान और गौरी खान के बड़े बेटे आर्यन खान की फोटोज क्लिक की हैं।
इन फोटोज को देखकर लगता है कि ये दोनों स्टार किड्स क्रिकेट मैच खेल रहे थे। इसी दौरान मैदान से बाहर निकलते समय कि उनकी फोटोज सामने आई हैं। आर्यन खान और अहान शेट्टी इस दौरान सिंपल एथलेटिक वियर में देखे गए। जहां आर्यन पूरी तरह से काले रंग के कपड़े में थे, वहीं अहान शेट्टी ने एक सफेद टी-शर्ट और काले रंग का लोवल पहन रखा था।
ये दोनों ही स्टार किड्स अब बड़े हो गए हैं और फैन्स भी अब इनके बॉलीवुड में एंट्री का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि अहान शेट्टी के मामले में यह बहुत जल्द होने वाला भी है।
अहान जल्दी ही 'तड़प' फिल्म के साथ अपना बॉलीवुड डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। उन्हें स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 की फेमस तारा सुतारिया के साथ देखा जाएगा। आपको बता दें कि मिलन लूथरिया इस फिल्म का निर्देशन करने जा रहे हैं।
आर्यन खान के बारे में यह कह पाना अभी मुश्किल है कि वह कब फिल्मी दुनिया में एंट्री करेंगे। हालांकि शाहरुख का इस मामले रुख थोड़ा कड़ा है वह कई बार कह चुके हैं कि उनके बच्चों को पहले अपना एजुकेशन पूरा करना होगा, इसके बाद ही अगर वे चाहें तो इस फिल्मी दुनिया की ओर अपने कदम बढ़ा सकते हैं।
हालांकि फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि ऐसा कब होगा। लेकिन यह तो तय है कि जब भी आर्यन खान को बॉलीवुड में लॉन्च किया जाएगा, यह काफी धमाकेदार होगा।

मनोरंजन/ शौर्यपथ / वेब सीरीज मिर्ज़ापुर के निर्माताओं के खिलाफ कथित रूप से धार्मिक भावनाएं आहत करने, अपमानजनक सामग्री और अवैध संबंध दिखाने के साथ-साथ में यूपी के इस शहर की छवि खराब करने को लेकर एक एफआईआर दर्ज की कराई गई है। आपको बता दें कि हाल ही में अमेज़न प्राइम पर आई एक दूसरी वेब सीरीज ताडंव के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है और सोशल मीडिया पर इसको लेकर बड़ा बवाल चल रहा है। इसी बीच कुछ दिनों पहले ही आई वेब सीरीज मिर्ज़ापुर को लेकर भी ऐसा ही कुछ होने की आशंका नजर आ रही है।

यह एफआईआर 'मिर्ज़ापुर' के निर्माता रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर और भौमिक गोंदालिया के खिलाफ आईपीसी की धारा 295 ए (जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कृत्य, अपने धर्म या धार्मिक विश्वासों का अपमान करके किसी भी वर्ग की धार्मिक भावनाओं को अपमानित करने के उद्देश्य से), 504 (जानबूझकर अपमान करने के इरादे से अपमानित करना शांति भंग), 505 (सार्वजनिक दुर्व्यवहार के लिए जिम्मेदार) और आईटी अधिनियम की धाराओं के साथ दर्ज की गई है।
यह एफआईआर मिर्ज़ापुर के देहात कोतवाली में अरविंद चतुर्वेदी के शिकायत पर दर्ज की गई है। इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मिर्ज़ापुर के एसपी अजय कुमार ने बताया, "शिकायतकर्ता अरविंद चतुर्वेदी का आरोप है कि वेब सीरीज में अपमानजनक, गाली-गलौज से भरी सामग्री और अवैध संबंधों को दिखाया गया है। ऐसे में इस शिकायत के आधार पर प्रोड्यूडर और प्लेटफॉर्म पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है।"
मिर्ज़ापुर के दूसरे सीज़न का प्रीमियर अमेजॉन प्राइम पर पिछले साल अक्टूबर में हुआ था। यह पूरी वेब सीरीज पंकज त्रिपाठी के इर्द-गिर्द घूमती नजर आती है, जिन्होंने सीरीज में कालीन भैया के नाम से एक स्थानीय डॉन की भूमिका निभाई है। सीरीज के इस दूसरे सीजन में एक किरदार गुड्डू पंडित (अली फज़ल) कालीन भैया के बेटे और वारिस मुन्ना त्रिपाठी (दिव्येंदु शर्मा) से अपने परिवार के सदस्यों की मौत का बदला लेते नजर आते हैं।
इस सीरीज की समीक्षा करते हुए हिंदुस्तान टाइम्स ने लिखा, "हिंदी सिनेमा के कुछ बेहतरीन अभिनेताओं के साथ काम करने वाले एक शो में, पंकज एक अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं। अपने को अलग तरह की शांत रहकर भी अभिव्यक्त करते हुए वह सारीज के स्टार भी बने हुए हैं। हालांकि उनके साथ इस सीरीज में काम करने वालों ने भी अच्छा काम किया है। अली फज़ल ने इसमें गुड्डू वहीं श्वेता त्रिपाठी ने गोलू की भूमिका अदा की है।"

मनोरंजन /शौर्यपथ / बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी नई फिल्म धाकड़ को लेकर सुर्खियों में हैं। रविवार को कंगना ने फिल्म का पोस्टर शेयर किया था, जिसमें वह एक्शन अवतार में नजर आई थीं। अब इस फिल्म से अर्जुन रामपाल का लुक सामने आया है, जो निगेटिव रोल निभा रहे हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर फिल्म से अपने लुक की झलक दिखाई है।
पोस्टर में अर्जुन रामपाल खतरनाक लुक में दिख रहे हैं। वह फिल्म में रुद्रवीर के रोल में नजर आएंगे, जिसका सामना कंगना के किरदार से होगा। फोटो में अर्जुन रामपाल लेदर जैकेट पहने दिख रहे हैं और उनके शरीर में बने ढेर सारे टैटू नजर आ रहे हैं। अर्जुन रामपाल ने अपने लुक को शेयर करते कैप्शन में लिखा, ''शैतान का नया नाम है, रुद्रवीर। इस किरदार को लेकर बहुत एक्साइटेड हूं। यह एक ही समय में खतरनाक, घातक और कूल है। यह रहा मेरा पहला लुक। धाकड़ 1 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।''
इससे पहले कंगना ने अपना लुक शेयर करते लिखा था, ''वह डरती नहीं है और तेज है। वह एजेंट अग्नि है। भारत की पहली महिला-प्रधान एक्शन फिल्म धाकड़, थिएटर्स में रिलीज हो रही है 1 अक्टूबर 2021 को।'' इससे पहले कंगना ने अपनी इस फिल्म को लेकर कहा था कि यह 'बहुप्रशंसित अंतर्राष्ट्रीय एक्शन क्रू' धाकड़ फिल्म पर काम कर रहा है जो एक वर्ल्ड क्लास स्पाई थ्रिलर फिल्म होगी।
बता दें कि कंगना की इस फिल्म का निर्देशन रजनीश रैजी घई ने किया है। दीपक मुकुट और सोहेल मलकई फिल्म के प्रोड्यूसर हैं। फिल्म में कंगना और अर्जुन के अलावा दिव्या दत्ता भी अहम किरदार में नजर आएंगी। यह पहली फिल्म है, जिसमें कंगना का खतरनाक एक्शन और स्टंट करती दिखाई देंगी।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)