October 24, 2025
Hindi Hindi
मनोरंजन

मनोरंजन (820)

मनोरंजन/ शौर्यपथ / वेब सीरीज मिर्ज़ापुर के निर्माताओं के खिलाफ कथित रूप से धार्मिक भावनाएं आहत करने, अपमानजनक सामग्री और अवैध संबंध दिखाने के साथ-साथ में यूपी के इस शहर की छवि खराब करने को लेकर एक एफआईआर दर्ज की कराई गई है। आपको बता दें कि हाल ही में अमेज़न प्राइम पर आई एक दूसरी वेब सीरीज ताडंव के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है और सोशल मीडिया पर इसको लेकर बड़ा बवाल चल रहा है। इसी बीच कुछ दिनों पहले ही आई वेब सीरीज मिर्ज़ापुर को लेकर भी ऐसा ही कुछ होने की आशंका नजर आ रही है।

यह एफआईआर 'मिर्ज़ापुर' के निर्माता रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर और भौमिक गोंदालिया के खिलाफ आईपीसी की धारा 295 ए (जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कृत्य, अपने धर्म या धार्मिक विश्वासों का अपमान करके किसी भी वर्ग की धार्मिक भावनाओं को अपमानित करने के उद्देश्य से), 504 (जानबूझकर अपमान करने के इरादे से अपमानित करना शांति भंग), 505 (सार्वजनिक दुर्व्यवहार के लिए जिम्मेदार) और आईटी अधिनियम की धाराओं के साथ दर्ज की गई है।
यह एफआईआर मिर्ज़ापुर के देहात कोतवाली में अरविंद चतुर्वेदी के शिकायत पर दर्ज की गई है। इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मिर्ज़ापुर के एसपी अजय कुमार ने बताया, "शिकायतकर्ता अरविंद चतुर्वेदी का आरोप है कि वेब सीरीज में अपमानजनक, गाली-गलौज से भरी सामग्री और अवैध संबंधों को दिखाया गया है। ऐसे में इस शिकायत के आधार पर प्रोड्यूडर और प्लेटफॉर्म पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है।"
मिर्ज़ापुर के दूसरे सीज़न का प्रीमियर अमेजॉन प्राइम पर पिछले साल अक्टूबर में हुआ था। यह पूरी वेब सीरीज पंकज त्रिपाठी के इर्द-गिर्द घूमती नजर आती है, जिन्होंने सीरीज में कालीन भैया के नाम से एक स्थानीय डॉन की भूमिका निभाई है। सीरीज के इस दूसरे सीजन में एक किरदार गुड्डू पंडित (अली फज़ल) कालीन भैया के बेटे और वारिस मुन्ना त्रिपाठी (दिव्येंदु शर्मा) से अपने परिवार के सदस्यों की मौत का बदला लेते नजर आते हैं।
इस सीरीज की समीक्षा करते हुए हिंदुस्तान टाइम्स ने लिखा, "हिंदी सिनेमा के कुछ बेहतरीन अभिनेताओं के साथ काम करने वाले एक शो में, पंकज एक अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं। अपने को अलग तरह की शांत रहकर भी अभिव्यक्त करते हुए वह सारीज के स्टार भी बने हुए हैं। हालांकि उनके साथ इस सीरीज में काम करने वालों ने भी अच्छा काम किया है। अली फज़ल ने इसमें गुड्डू वहीं श्वेता त्रिपाठी ने गोलू की भूमिका अदा की है।"

मनोरंजन /शौर्यपथ / बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी नई फिल्म धाकड़ को लेकर सुर्खियों में हैं। रविवार को कंगना ने फिल्म का पोस्टर शेयर किया था, जिसमें वह एक्शन अवतार में नजर आई थीं। अब इस फिल्म से अर्जुन रामपाल का लुक सामने आया है, जो निगेटिव रोल निभा रहे हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर फिल्म से अपने लुक की झलक दिखाई है।
पोस्टर में अर्जुन रामपाल खतरनाक लुक में दिख रहे हैं। वह फिल्म में रुद्रवीर के रोल में नजर आएंगे, जिसका सामना कंगना के किरदार से होगा। फोटो में अर्जुन रामपाल लेदर जैकेट पहने दिख रहे हैं और उनके शरीर में बने ढेर सारे टैटू नजर आ रहे हैं। अर्जुन रामपाल ने अपने लुक को शेयर करते कैप्शन में लिखा, ''शैतान का नया नाम है, रुद्रवीर। इस किरदार को लेकर बहुत एक्साइटेड हूं। यह एक ही समय में खतरनाक, घातक और कूल है। यह रहा मेरा पहला लुक। धाकड़ 1 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।''
इससे पहले कंगना ने अपना लुक शेयर करते लिखा था, ''वह डरती नहीं है और तेज है। वह एजेंट अग्नि है। भारत की पहली महिला-प्रधान एक्शन फिल्म धाकड़, थिएटर्स में रिलीज हो रही है 1 अक्टूबर 2021 को।'' इससे पहले कंगना ने अपनी इस फिल्म को लेकर कहा था कि यह 'बहुप्रशंसित अंतर्राष्ट्रीय एक्शन क्रू' धाकड़ फिल्म पर काम कर रहा है जो एक वर्ल्ड क्लास स्पाई थ्रिलर फिल्म होगी।
बता दें कि कंगना की इस फिल्म का निर्देशन रजनीश रैजी घई ने किया है। दीपक मुकुट और सोहेल मलकई फिल्म के प्रोड्यूसर हैं। फिल्म में कंगना और अर्जुन के अलावा दिव्या दत्ता भी अहम किरदार में नजर आएंगी। यह पहली फिल्म है, जिसमें कंगना का खतरनाक एक्शन और स्टंट करती दिखाई देंगी।

मनोरंजन /शौर्यपथ / एक्टर वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी को लेकर तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। इस बीच खबर है कि धवन और दलाल फैमिली 5 दिन लंबे शादी के कार्यक्रम की तैयारी कर रहे हैं। यही नहीं इसके लिए दोस्तों और परिवार के लोगों को ऑनलाइन आमंत्रण भी भेजा चुका है। टाइम्स ऑफ इंडिया ने सूत्रों के हवाले से अपनी खबर में दावा किया है कि शादी का आयोजन 22 से 26 जनवरी के बीच अलीबाग में होने वाला है। इसका मतलब है कि 5 दिनों तक धूमधाम से नताशा दलाल और वरुण धवन की शादी का कार्यक्रम चलेगा।
वरुण धवन और नताशा दलाल एक-दूसरे को बचपन से ही जानते रहे हैं। जून 2019 से ही दोनों की शादी की चर्चाएं थीं, लेकिन कोरोना संकट के चलते इवेंट को टालना पड़ा था। वरुण धवन के करीबी सूत्र ने खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि कोरोना भले ही अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है, लेकिन 10 महीने का वक्त गुजर चुका है। आखिर कैसे इतने समय तक रुका जा सकता है।
हालांकि अब तक वरुण धवन या फिर नताशा दलाल की ओर से शादी के आयोजन को लेकर कोई औपचारिक जानकारी नहीं दी गई है। यह एक पंजाबी वेडिंग होगी। कहा यह भी जा रहा है कि दोनों 24 जनवरी को शादी के बंधन में बंधेंगे। 22-25 जनवरी तक शादी की रस्में होंगी।
पिंकविला के मुताबिक, वरुण के करीबी रिश्तेदार का कहना है कि हम लोगों को ई-इनवाइट मिल चुका है। मैं खुश हूं कि यह फाइनली होने जा रहा है। कई बॉलीवुड सेलेब्स को आप लोग अलीबाग जाते अब स्पॉट करेंगे। डेविड धवन के बेटे वरुण धवन की शादी जोरदार होने वाली है। यह बड़ी पंजाबी वेडिंग होगी, जिसमें सभी रीति-रिवाज किए जाएंगे। साल 2021 की यह पहली ग्रैंड वेडिंग होगी। प्रोफेशनल तौर पर बात करें तो हाल ही में वरुण धवन की मूवी कुली नंबर वन रिलीज हुई थी। वहीं जुग जुग जियो मूवी की भी वह नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ नीतू कपूर और अनिल कपूर भी नजर आएंगे।

मनोरंजन / शौर्यपथ /बिग बॉस 14 का नए प्रोमो को देखकर ऐसा लगता है कि विकास गुप्ता, जो हाल ही में बिग-बॉस से बाहर होने के बाद शो में वापस लौटे हैं, हो सकता है कि वह अपने स्वास्थ्य कारणों की वजह से शो छोड़ दें।
इस बीच में आने वाली कई रिपोर्ट्स के मुताबिक विकास गुप्ता मेडिकल कारणों से बिग बॉस-14 के घर से बाहर जा सकते हैं। वह बुधवार के एपिसोड में रोते हुए भी दिखाई देंगे और अपने हेल्थ इश्यूज़ पर बात करते हुए नजर आएंगे।

बिग बॉस के बुधवार के एपिसोड के लिए जारी प्रोमो वीडियो राखी सावंत को दिखाते हुए शुरू होता है, जिसमें वो लाल रंग की साड़ी पहने हुए हैं। इसके बाद अभिनव शुक्ला कहते हुएमनो दिखते हैं, "आय हाय, क्या बॉडी है।" साथ ही राखी खुद को आईने के सामने रखकर कहती हैं, "मांग भरो सजना, अभिनव के नाम का।" राखी इस दौरान 'आई लव यू, अभिनव' भी कहती हैं।
इसी सीक्वेंस में कोने में विकास बोलते हुए नजर आते हैं, "बहुत दर्द हो रहा है, बहुत ज्यादा।" यह बोलते हुए विकास लगभग रो रहे होते हैं। इस बीच अली उनके बगल में बैठे हुए नजर आते हैं।
अली बाद नें राखी और बाकी लोगों से यह कहते हुए दिखाई देते हैं कि अगर बिग बॉस ने हमें थोड़ी देर में लिविंग एरिया में बुलाया है मतलब....। इसके तुरंत बाद यह देखा जाता है जिसमें बिग-बॉस सभी को लिविंग एरिया में इकठ्ठा होने को कहते हैं।
इसके अलावा अर्शी भी बाद रोते हुए नजर आती हैं और सोनाली फोगाट से कहती हैं, " मुझे लगता है, ऐसे ही पड़ा रहता है रजाई ओढ़कर। मुझे नहीं पता था उसकी इतनी तबियत खराब है।
अगर विकास शो से बाहर जाते हैं, तो वह दूसरे प्रतियोगी होंगे जो शो से स्वास्थ्य कारणों की वजह से बाहर जाएंगे। इससे पहले मनु पंजाबी भी स्वास्थ्य कारणों की वजह से शो से बाहर हो चुके हैं। इसके अलावा पिछले साल बिग बॉस-13 में देवलीना भट्टाचार्या भी कुछ समय के लिए अपने हेल्थ की वजह से बाहर रही थी।

मनोरंजन / शौर्यपथ / अनुष्का शर्मा के बेटी को जन्म देने के बाद से ही उनके आध्यात्मिक गुरु और पुरोहित अनंत बाबा उर्फ प्रदीप शर्मा एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं। अनंत बाबा ने ही विराट और अनुष्का की शादी की तारीख निकाली थी और वह रस्में पूरी कराने के लिए इटली भी गए थे। अनुष्का शर्मा का परिवार पहले से ही अनंत बाबा का करीबी रहा है और अकसर किसी शुभ कार्य के लिए उनसे सलाह लेता रहा है। ऐसे में बेटी के जन्म के बाद एक बार फिर से अनंत बाबा का नाम चर्चा में है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बेटी का नामकरण भी अनंत बाबा ही करा सकते हैं।
हरिद्वार के पथरी में अनंत बाबा का आश्रम है, जहां अनुष्का शर्मा अकसर जाती रही हैं। यहां तक कि अनुष्का शर्मा को अपनी पहली फिल्म 'रब ने बना दी जोड़ी' से पहले भी बाबा के आश्रम पर देखा गया था। 2008 में आई इस फिल्म के रिलीज होने से पहले वह बाबा के आश्रम में पहुंची थीं। कहा जाता है कि अनुष्का की मां के गुरु भी अनंत बाबा ही हैं। इसी के चलते अनुष्का ने भी उन्हें अपना गुरु माना है। माना जा रहा है कि जल्दी ही अनंत बाबा बेटी का नामकरण कर सकते हैं। सोमवार दोपहर को टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने पत्नी अनुष्का शर्मा के बेटी को जन्म देने की जानकारी दी थी।
विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर फैन्स को जानकारी देते हुए कहा था कि इंतजार खत्म हो गया है। हमारे घर नन्ही परी ने जन्म लिया है। अनुष्का और बच्ची दोनों स्वस्थ हैं। जिंदगी के इस नए चैप्टर को अनुभव करने पर हम बेहद खुश हैं। हमें उम्मीद है कि आप हमारी प्राइवेसी का सम्मान करेंगे, जिसकी हमें इस वक्त जरूरत है। बीते साल अगस्त में ही अनुष्का शर्मा और विराट ने जनवरी 2021 में नन्हे मेहमान के आने का ऐलान किया था। उसके बाद से ही अनुष्का शर्मा चर्चाओं में थीं और उनके फैन्स इस पल का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।
फिलहाल विराट अनुष्का के फैन्स को बच्ची की पहली झलक का इंतजार है। हालांकि अनुष्का शर्मा ने पिछले दिनों एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में कहा था कि वह अपने बच्चे को सोशल मीडिया से दूर रखेंगी। अनुष्का शर्मा ने कहा था कि किसी को भी स्पेशल अटेंशन नहीं मिलना चाहिए। बच्चे की परवरिश को लेकर अनुष्का शर्मा ने कहा कि हमारे यहां प्यार तो होता ही है, लेकिन अहम बात यह है कि बच्चे को पता है कि लोगों का सम्मान करना है।

मनोरंजन /शौर्यपथ /डिजीटल स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ज़ी-5 पर आज फिल्म 'कागज' रिलीज हुई है। सतीश कौशिक द्वारा निर्देशित इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी लीड रोल में हैं। इसके अलावा खुद सतीश कौशिक, एम मोनल गज्जर, मीता वशिष्ठ, अमर उपाध्याय, नेहा चौहान, संदीपा धर, ब्रिजेंद्र काला जैसे कलाकारों ने भी फिल्म में अहम भूमिका निभाई है। फिल्म का ट्रेलर कई दिनों पहले ही रिलीज हो गया था। उसके बाद से ही वाले पंकज त्रिपाठी के फैन्स फिल्म के रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।
फिल्म की कहानी काफी रोमांचक और अचंभित कर देने वाली है। उस पर पंकज त्रिपाठी की एक्टिंग सोन पर सुहागा का काम करती है। दरअसल फिल्म की कहानी एक ऐसे व्यक्ति के जीवन पर आधारित है, जो असल में तो जिंदा होता है लेकिन कागजी दस्तावेजों में उसे मृत घोषित कर दिया जाता है। इसके बाद पूरी फिल्म इसी कहानी के इर्द-गिर्द घूमती नजर आती है।
इस दौरान फिल्म में देश के सरकारी तंत्र की खस्ता हालत दिखाने की कोशिश की जाती है कि कैसे देश का सिस्टम पूरी तरह से किसी भीं इंसान की आसान और नॉर्मल जिंदगी को बर्बाद कर सकता है। कैसे महीनों अदालत और कोर्ट-कचहरी करने के बाद भी आसानी से न्याय नहीं मिलता है। पूरी फिल्म एक ऐसे ही इंसान की कहानी है जो खुद को जिंदा साबित करने के लिए पूरे सरकारी सिस्टम के खिलाफ संघर्ष करता है। इस संघर्ष में वह अपने जैसे और भी तमाम लोगों को भी इस लड़ाई में शामिल करता है।
फिल्म की कहानी की बात करें तो यह शुरू में तो थोड़ी हल्की लगती है लेकिन बाद में फिल्म सीरियस होती चली जाती है। एक दर्शक के तौर पर आप भी फिल्म में रमते चले जाते हैं। हालांकि कहीं-कहीं पर फिल्म की कहानी थोड़ी स्लो भी होती है लेकिन पंकज त्रिपाठी की बेहतरीन कलाकारी की वजह से यह बात आपको कम ही महसूस होगी।
पंकज त्रिपाठी ने किरदार में डूबकर की है एक्टिंग: फिल्म के लीड रोल में भरत लाल का किरदार निभाते हुए पंकज त्रिपाठी उस किरदार में इतना घुस जाते हैं कि आप कुछ भूल जाते हैं कि यह कोई फिल्म चल रही है और कोई अभिनेता एक्टिंग कर रहा है। शायद यही एक कलाकार के तौर पर पंकज त्रिपाठी की खूबी भी है। इसके अलावा भरत लाल की पत्नी रुक्मणि के किरदार में एम मोनल गज्जर और वकील साधुराम के किरदार में सतीश कौशिक ने भी अच्छा काम किया हैं। साथ ही फिल्म में मीता वशिष्ठ, नेहा चौहान, अमर उपाध्याय और ब्रिजेंद्र काला जैसे कालाकार भी अलग-अलग भूमिका में नजर आए हैं।
लाल बिहारी की कहानी पर आधारित है फिल्म: दरअसल सतीश कौशिक की यह फिल्म मुख्य तौर पर लाल बिहारी मृतक नाम के एक व्यक्ति के जीवन पर आधारित है जिन्होंने 18 साल के लंबे संघर्ष के बाद खुद को जीवित साबित किया था। ऐसा भी कह सकते हैं कि यह फिल्म किसी सरकारी कागज की अहमियत बताने वाली सच्ची घटनाओं पर आधारित है।

मनोरन्जन /शौर्यपथ /माना जाता है कि बढ़ती उम्र के साथ लोगों की फिटनेस और खूबसूरती घटती जाती है लेकिन बॉलीवुड की कुछ एक्सट्रेसेस के मामले में यह बात गलत साबित होती नजर आती है। बॉलीवुड की कुछ चुनिंदा ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने अभी तक अपनी फिटनेस और खूबसूरती को बरकरार रखा है। आइए यहां आपको ऐसी ही कुछ ऐक्ट्रेसेस के बारे में बताते हैं।
शिल्पा शेट्टी
शिल्पा शेट्टी को अक्सर योगा करते हुए और अपनी फिटनेस का ख्याल रखते हुए देखा जाता है। शिल्पा पिछले कई सालों से फिल्मों से दूर हैं। हालांकि वह टीवी शो आदि में जरूर नज़र आती रही हैं। साथ ही साथ अपने सोशल मीडिया पर भी वह काफी एक्टिव रहती हैं और लगातार अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। 45 वर्षीय शिल्पा पर उम्र का असर बिल्कुल भी नजर नहीं आता है। वह अब भी बिल्कुल फिट और काफी खूबसूरत नजर आती है। काम की बात करें तो शिल्पा 13 साल बाद सब्बीर खान की 'निकम्मा' के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करने के लिए तैयार हैं। वहीं वह परेश रावल, मीज़ान और प्रणिता सुभाष के साथ हंगामा 2 में भी दिखाई देंगी।
रवीना टंडन
रवीना टंडन बॉलीवुड की जानी-मानी हिरोइन्स में से एक हैं। 46 साल की हो चुकी रवीना ने आज भी बिल्कुल हॉट और स्लीम नजर आती हैं। नब्बे के दशक में रवीना स्टाइलिश हिरोइन्स की लिस्ट में शामिल थीं। रवीना की सोशल मीडिया पर अच्छी-खासी फैन्स फॉलोइंग है। उन्हें इंस्टाग्राम पर 5 मिलियन से भी अधिक लोग फॉलो करते हैं।
मलाइका अरोड़ा
बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा भी 47 साल की हो चुकी हैं लेकिन आज भी उन्होंने खुद को मेंटेंन कर रखा है। यही कारण है कि इस उम्र में भी वह काफी खूबसूरत नजर आती है। वह अपने लुक्स और स्टाइल को लेकर अक्सर सुर्खियों में भी रहती हैं। उनके बारे में ऐसा कहना गलत नहीं होगा कि बढ़ती उम्र के साथ उनकी खूबसूरती में और इजाफा होता जा रहा है। मलाइका ने हाल ही में अपने इंस्टा पर कुछ खूबसूरत तस्वीरें भी शेयर की थीं।
तब्बू
50 साल होने वाली तब्बू आज भी खूबसूरती में किसी से कम नहीं हैं। तब्बू बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में से एक हैं जिन्होंने इस उम्र में भी बॉलीवुड में अपनी अदाकारी से सबका दिल जीत रखा है। वह हाल में 'ए सुटेबल ब्वॉय', अंधाधुंध और जवानी जानेमन जैसी फिल्मों में नजर आई हैं। इसके अलावा आने वाले दिनों में वह 'बंदा ये बिंदास' और 'भूल भूलैय्या-2' में भी नजर आएंगी।
मल्लिका शेरावत
मल्लिका शेरावत ने भी बॉलीवुड की जानी-मानी हस्तियों में से एक हैं। उन्हें 'मर्डर' फिल्म में बोल्ड किरदार निभाने के बाद से जबरदस्त शोहरत हासिल हुई थी। आज भी उनकी बोल्ड अदाओं का जलवा बरकरार है। 44 साल की हो चुकी मल्लिका आज भी हॉटनेस और खूबसूरती के मामले में कई एक्ट्रेसेस को चुनौती देती नजर आती हैं।

मनोरंजन /शौर्यपथ /म्यूजिक डायरेक्टर एआर रहमान उनमें से हैं, जिन्होंने काफी स्ट्रगल किया है। सक्सेस की सीढ़ी चढ़ना उनके लिए आसान बिल्कुल नहीं रहा। म्यूजिक की दुनिया में ऑस्कर विजेता एआर रहमान उन गिने-चुने लोगों में से एक हैं, जिन्होंने भारत को ग्लोबल लेवल पर रखा है। हालांकि, आज भी इनके धर्म परिवर्तन को लेकर कई बातें बनती हैं और वह सुर्खियों में रहते हैं।
एआर रहमान के जन्म के बाद उनका नाम दिलीप कुमार रखा गया था, लेकिन इन्होंने परिवार के साथ इस्लाम को चुना। म्यूजिक कंपोजर पिता आरके शेखर के निधन के बाद इन्होंने यह कदम उठाया। या यूं कहिए कि पहला बड़ा प्रोजेक्ट ‘रोजा’ के रिलीज से पहले वह इस्लाम की ओर मुड़े। एआर रहमान के दोस्त त्रिलोक नायक ने कृष्णा त्रिलोक की ऑटोबायोग्राफी ‘नोट्स ऑफ अ ड्रीम’ में बताया कि रहमान की मां करीमा बेगम ने फिल्म क्रेडिट में एआर रहमान का नाम बदलने की गुजारिश की थी, वह भी आखिरी मिनट में। उन्होंने कहा, “यह मेरी एक बड़ी रिक्वेस्ट है, वह भी दिन के आखिर में। मेरी मां इसे लेकर काफी विशेष है। उनका कहना है कि यह बात उनके लिए काफी, काफी मायने रखती है, पर्सनली। उनका कहना है कि अगर मेरा नया नाम फिल्म के क्रेडिट में नहीं गया तो इससे अच्छा नाम न जाना होगा।”
रहमान का कहना है कि मैं किसी पर धर्म को लेकर दबाव नहीं बनाना चाहता हूं। हिन्दुस्तान टाइम्स ब्रंच संग इंटरव्यू में रहमान ने कहा, “आप किसी पर कोई चीज नहीं थोप सकते हैं। आप अपने बेटे या बेटी से यह नहीं कह सकते हैं कि उसे इतिहास लेना चाहिए, इकोनॉमिक्स या साइंस नहीं। यह हर व्यक्ति की पर्सनल चॉइस होती है।”
रहमान बताते हैं कि कई लोग उनसे पूछते हैं कि सक्सेसफुल बनने के लिए क्या इस्लाम धर्म अपनाना चाहिए, लेकिन मैं हमेशा इस पर चुप्पी साधे रखता हूं। रहमान कहते हैं कि मेरे लिए इस्लाम में बदलना नहीं है। मेरे लिए स्पॉट को ढूंढना और देखना कि क्या यह वाक्य आपकी जिंदगी में क्लिक करता है। मेरे आध्यात्मिक गुरु, मेरी मां और सूफी गुरुओं ने मुझे कई स्पेशल चीजें सिखाई हैं। हर आस्था में कोई स्पेशल चीज होती है और इसे हमने चुना है। और हम इसके साथ खड़े हैं।
रहमान आगे कहते हैं कि दुआ करना हमारे लिए फायदेमंद रहा है। इसने मुझे कई मुश्किलों से बचाया है। दूसरे में आस्था रखने वाले लोग भी यही करते हैं, उनके लिए यह शांतिपूर्ण अहसास होता है। मेरे लिए, यह है। मुझे दुआ करने से शांति मिलती है।

मनोरंजन /शौर्यपथ / अकसर सोशल मीडिया पर अपने कुकिंग वीडियोज डालने वालीं एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित का कहना है कि उनके पति डॉ. श्रीराम नेने उनसे भी अच्छे कुक हैं। माधुरी दीक्षित का कहना है कि उनके पति ने अमेरिका में अपनी फैमिली के पर्सनल शेफ से कुकिंग की बारीकियां सीखी हैं। उन्होंने जिस शेफ से यह सब सीखा है, वह फ्रेंच है। एक इंटरव्यू में माधुरी दीक्षित ने कहा कि जब वह युवा थीं तो उन्होंने कुकिंग को काफी मिस किया। उन्होंने कहा कि मैंने क्योंकि बहुत कम उम्र से ही काम करना शुरू कर दिया था। ऐसे में कुकिंग नहीं कर सकी। हालांकि इस दौरान और बहुत सारी स्किल्स मैंने सीख ली थीं।
माधुरी दीक्षित ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा कि जब मैं बड़ी हो रही थी तो थोड़ी बहुत कुकिंग जानती थी। उस वक्त मैं आमलेट बना लेती थी और पोहा या भाजी बनाना आता था। लेकिन कम उम्र में ही काम शुरू करने के बाद मुझे कुकिंग का ज्यादा मौका नहीं मिला। मैं आज कुछ भी बनाना जानती हूं, उसमें से ज्यादातर चीजें मैंने शादी के बाद ही सीखी हैं। मेरे पिता श्रीराम नेने का अमेरिका में एक फ्रेंच कुक था, वह उसकी मदद करते थे। इसलिए उन्होंने उससे बहुत सारी रेसिपी सीख लीं। इसलिए वह कुछ भी तैयार कर सकते हैं। भले ही आप कॉन्टिनेंटल फूड की मांग करें, फ्रेंच की या फिर इटैलियन की।
एक्ट्रेस ने कहा कि ज्यादा भारतीय फूड बनाना उन्होंने अपनी मां से ही सीखा है। मैं जो भी डिश बनाती हूं, वे मेरी मां की रेसिपी हैं। इसलिए उन्होंने भी भारतीय कुकिंग मेरी मां से ही सीखी है और कुछ हद तक मुझसे भी सीखा है। इसलिए श्रीराम मुझसे अच्छे कुक हैं, लेकिन मैं भी खराब कुकिंग नहीं करती।
माधुरी दीक्षित अकसर अपने कुकिंग वीडियोज को इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं। इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनके 2 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। यही नहीं यूट्यूब पर भी उनके 5 लाख के करीब सबस्क्राइबर्स हैं। वह अपने डेली व्लॉग्स और म्यूजिक वीडियोज के अलावा किचन में अपने और पति के वीडियोज शेयर करती रहती हैं।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)