
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
मनोरंजन / शौर्यपथ / अमेजन प्राइम वीडियो ने फिल्म हेलो चार्ली का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। इस फिल्म में जैकी श्रॉफ, आदर जैन, एलनाज नौरोजी और राजपाल यादव के साथ-साथ अपना डेब्यू करने जा रही अभिनेत्री श्लोका पंडित भी प्रमुख भूमिका निभा रही हैं। पंकज सारस्वत द्वारा निर्देशित तथा एक्सेल इंटरटेनमेंट के निर्माता रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर द्वारा निर्मित 'हेलो चार्ली' का ट्रेलर मजेदार है और फुल फैमिली फिल्म की झलक देता है।
इस ट्रेलर के बारे में बात करते हुए अभिनेता जैकी श्रॉफ ने कहा, “किसी भी कॉमेडी फिल्म में काम करते हुए मुझे हमेशा बहुत मजा आता है, लेकिन आपको पता होना चाहिए कि इस जॉनर की फिल्में करना खाने का काम नहीं है। इतनी मुश्किल फिल्म को इतनी आसानी से बनाने का श्रेय निर्देशक और उनके तकनीशियनों की शानदार टीम को जाता है। यह कहने के बावजूद, ऐसे प्रतिभाशाली कलाकारों और फिल्म की पूरी टीम के साथ ‘हेलो चार्ली’ में काम करने का अनुभव वाकई मजेदार रहा। यह एकदम परफेक्ट बैलेंस था, क्योंकि फरहान, रितेश और पंकज इंडस्ट्री के बेहतरीन सर्जकों में गिने जाते हैं। दूसरी तरफ आदर और श्लोका के साथ काम करना बड़ा प्यारा अनुभव था। वे जिस तरह की एनर्जी सेट पर पैदा करते हैं वह कमाल है, तारीफ के काबिल है और बड़ी प्यारी है। हमें खुशी है कि फिल्म की अमेजन प्राइम वीडियो पर ग्लोबल रिलीज़ होने जा रही है, जो दुनिया भर के सिनेप्रेमियों को जोरों से हंसाएगी।”
ट्रेलर लॉन्च होने पर अभिनेता आदर जैन ने बड़े उत्साह के साथ बताया, “मैं इस बात को लेकर बेहद रोमांचित हूं कि ट्रेलर सामने आ चुका है और आखिरकार दर्शकों को अब ‘हेलो चार्ली’ के संसार की एक झलक देखने को मिलेगी। मैंने जैकी सर, फरहान सर, रितेश सर, पंकज सर, श्लोका और टीम के बाकी सभी सदस्यों के साथ काम करते हुए कमाल का वक्त बिताया है। हमने यह फिल्म पूरे दिल से और ईमानदारी के साथ बनाई है। हम उम्मीद करते हैं कि इस ट्रेलर के साथ-साथ 9 अप्रैल, 2021 को अमेजन प्राइम वीडियो पर दिखाई जाने वाली फिल्म ‘हेलो चार्ली’ सबको बेहद पसंद आएगी।"
ट्रेलर पर टिप्पणी करते हुए नवोदित अभिनेत्री श्लोका पंडित ने कहा, “अगर एकदम संक्षेप में कहूं तो मेरी खुशी का ठिकाना नहीं है। यह मेरी डेब्यू फिल्म है तथा अपनी पहली ही फिल्म में जैकी सर, आदर और राजपाल सर के साथ काम करके मैं खुद को वाकई सौभाग्यशाली और लकी मानती हूं। एक्सेल एंटरटेनमेंट और हमारे निर्देशक पंकज सारस्वत के साथ काम करना वास्तव में एक सिखाने वाला अनुभव साबित हुआ है, जिसे मैं हमेशा संजो कर रखूंगी। यह एक स्वप्निल अहसास है कि मेरी डेब्यू फिल्म का ग्लोबल प्रीमियर होने जा रहा है! इससे ज्यादा की मैंने कभी तमन्ना भी नहीं की थी।" गौरतलब है कि 9 अप्रैल, 2021 को अमेजन प्राइम वीडियो पर इस फिल्म का ग्लोबल प्रीमियर देखा जा सकता है।
मनोरंजन /शौर्यपथ /शाहरुख खान और अजय देवगन को एक ही फ्रेम में बॉलीवुड नहीं ला सका, लेकिन एक नया टेलीविजन विज्ञापन ऐसा करने में कामयाब हो गया है। जी हां शाहरुख-अजय देवगन को एक फ्रेम में देखने की चाह रखने वाले उन दर्शकों की ये इच्छा अब पूरी हो गई है। शाहरुख-अजय को पहली बार एक साथ किसी स्क्रीन स्पेस एड को शेयर करते हुए देखा जा रहा है। दोनों को एक पान मसाला ब्रांड के नए विज्ञापन में एक साथ एक्टिंग करते हुए दिखा गया।
गौतरलब है कि इस पान मसाला ब्रांड से अजय देवगन का नाता काफी पुराना है लेकिन शाहरुख खान इस ब्रांड से पहली बार जुड़े हैं। सामने आई इस इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि अजय देवगन और शाहरुख खान एक ब्रांड का प्रमोशन करते दिख रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
यूजर्स का मिला जुला रिएक्शन
दिलचस्प बात ये है कि इस वीडियो को देखने के बाद से ही अजय देवगन और शाहरुख खान के क्रेजी फैन्स ने इसे ट्रेंड करना शुरू कर दिया है। वहीं कुछ लोग इन दोनों का मीम्स बनाकर शेयर कर रहे हैं ।सोशल मीडिया भले ही यूजर्स का मिला जुला रिएक्शन देखने को मिल रहा है। लेकिन वाकई में इनका मीम्स काफी फनी है।
काजोल का भी बन रहा है मीम
एक तरफ कुछ फैन्स शाहरुख-अजय देवगन को एक साथ देखकर काफी खुश हैं तो वहीं दूसरी ओर कुछ यूजर्स शाहरुख खान को लंबे समय बाद किसी पान मसाला विज्ञापन में देखकर उनसे नाराज हो गए हैं। क्योंकि शाहरुख के फैन्स को एक्टर का इस तरह से आना अच्छा नहीं लगा रहा है। फैन्स का ये भी कहना है कि किंग खान को ऐसा ऐेड नहीं करना चाहिए था। इन सब के कारण ये एड ट्रेडिंग में आ गया है। इतना ही नहीं इन यूजर्स अजय की वाइफ एक्ट्रेस काजोल की फनी फोटो बनाकर एक ही फ्रेम में दो सितारों को देखने की कोशिश कर रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा, ' बच्चों का कॉप यूनिवर्स, बड़ों का मार्वल यूनिवर्स और लीजेंड का विमल यूनिवर्स'
मनोरंजन /शौर्यपथ / टीवी के पॉप्युलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्माÓ के जेठालाल ने अपने किरदार से सभी का दिल जीता है। गुजराती बिजनेसमैन के इस किरदार में दिलीप जोशी ऑडियंस को अपने रोल से हंसाते रहे हैं। इसके साथ ही जेठालाल और बबीता जी के बीच का नटखट रोमांस भी दर्शकों को काफी पसंद आता है। बबीता जी का किरदार शो में मुनमुन दत्ता निभा रही हैं। एक खूबसूरत बंगाली मेम जो शो में आइयर की पत्नी का रोल कर रही हैं। ऑडियंस को बबीता जी और जेठालाल के बीच की दोस्ती काफी पसंद आती है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जेठालाल ने बबीता जी के किरदार को लेकर खुलकर बात की।
उन्होंने कहा कि जब मुझे जेठालाल का किरदार मिला तो मैंने कई और किरदारों को चुनने में मदद की। मुनमुन दत्ता को भी मैंने ही रिकमेंड किया था। रिपोट्र्स की मानें तो बबीता जी का किरदार मुनमुन दत्ता को दिलीप जोशी के कहने पर दिया गया था। शो में बबीता जी और जेठालाल के बीच की खट्टी-मिठी नोकझोंक और अजीबो-गरीब चीजें ऑडियंस का मनोरंजन करती हैं।
मालूम हो कि यह शो 13 साल पूरे कर चुका है। यह एक परिवारिक सिटकॉम है, जिसमें जेठालाल और बबीता जी का किरदार काफी महत्वपूर्ण है। हालांकि, इस शो में अभी तक कई रिप्लेसमेंट हो चुके हैं, लेकिन ऑडियंस का दिल जीतने और टीआरपी की लिस्ट में टॉप 5 में नाम रखने से यह शो पीछे नहीं हटा है।
मनोरंजन /शौर्यपथ /बॉलीवुड के सुपरस्टार अभिनेता अजय देवगन और बाहुबली फिल्म के निर्देशक एसएस राजामौली के आपसी रिश्ते कुछ ठीक नहीं हैं, जिसकी वजह दोनों की फिल्में हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म मैदान और आरआरआर के करीब करीब एक साथ रिलीज होना इसकी वजह है।
दरअसल अजय देवगन की महत्वाकांक्षी फिल्म मैदान दशहरे के मौके पर 15 अक्टूबर को रिलीज हो रही है। वहीं दूसरी ओर एसएस राजामौली की अपकमिंग फिल्म आरआरआर 13 अक्टूबर को रिलीज हो रही है। वैसे बॉक्स ऑफिस पर क्लैश होना कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन हालात तब अटपटे हो जाते हैं, जब दोनों फिल्मों में एक ही अभिनेता हो।
बता दें कि एक ओर जहां मैदान में अजय देवगन एक फुटबॉल कोच की मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे तो वहीं दूसरी ओर फिल्म आरआरआर में भी अजय देवगन एक अहम भूमिका निभा रहे हैं। ऐसे में उनकी दोनों फिल्मों का क्लैश होने से उनको ही बड़ा नुकसान है। ऐसे में जाहिर है कोई भी एक्टर नहीं चाहेगा कि उसकी दो फिल्में आपस में ही बॉक्स ऑफिस पर भिड़ जाएं।
अब चूंकि ये मुद्दा अभी तक सुलझा नहीं है, ऐसे में बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक अजय देवगन ने फिल्म आरआरआर से दूरी बना ली है। रिपोर्ट के मुताबिक अजय देवगन फिल्म आरआरआर का प्रमोशन नहीं कर रहे हैं। हालांकि आज जब आरआरआर में आलिया भट्ट के सीता का लुक रिवील हुआ तो अजय ने उसका सोशल मीडिया पोस्ट जरूर किया है।
अब इस पूरे मामले में क्या होगा, इस बारे में अभी कुछ भी कहना मुश्किल है। क्या दोनों फिल्में अपनी तय तारीख पर ही रिलीज होंगी या फिर मैदान और आरआरआर में से किसी भी एक की रिलीज डेट में बदलाव किया जाएगा। ये तो आने वाले वक्त पर ही पता लगेगा। गौरतलब है कि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 'आरआरआर' को तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम के थिएट्रिकल राइट्स के लिए कुल मिलाकर 348 करोड़ रुपये का ऑफर मिला है।
मनोरंजन /शौर्यपथ /बॉलीवुड में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। रणबीर कपूर, संजय लीला भंसाली और मनोज बाजपेयी के बाद अब तारा सुतारिया को कोरोना होने की खबर आ रही है। इस बारे में ऑफिशल कन्फर्मेशन नहीं मिला है लेकिन रिपोर्ट्स हैं कि उनका कोविड टेस्ट पॉजिटिव है।
इन सिलेब्स को भी हुआ कोरोना
तारा सुतारिया सुनील शेट्टी के बेटे अहान के साथ 'तड़प' की शूटिंग कर रही थीं। उनका शेड्यूल हाल ही में पूरा हुआ है। इस बीच उनको कोरोना होने की खबरें आ रही हैं। इससे पहले रणबीर कपूर को कोरोना हो चुका है। इसके बाद संजय लीला भंसाली और मनोज बाजपेयी की भी कोविड रिपोर्ट्स पॉजिटिव आई हैं। फिल्मफेयर की रिपोर्ट के मुताबिक, तारा का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव है।
आलिया ने की काम पर वापसी
रणबीर को कोरोना होने के बाद आलिया भट्ट ने भी अपना कोरोना टेस्ट करवाया था। उनका टेस्ट नेगेटिव था। कुछ दिन आइसोलेट रहने के बाद वह काम पर वापस लौट चुकी हैं। शिवरात्रि पर आलिया को मंदिर में भी देखा गया था। उनके साथ अयान मुखर्जी भी थे।
बीते साल इन लोगों को हुआ था कोरोना
बीते साल सिलेब्स में सबसे पहले सिंगर कनिका कपूर को कोरोना होने की खबर आई थी। इसके बाद अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय, आराध्या बच्चन, मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर, वरुण धवन सहित कई सिलेब्स को कोरोना हो चुका है।
मनोरंजन /शौर्यपथ / कोरोना वायरस का सामना करने के लिए जहां एक तरफ वैक्सीन आ चुकी है, वहीं दूसरी तरफ इस वायरस से संक्रमण के मामले थमते नजर नहीं आ रहे हैं। हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेयी कोविड-19 संक्रमित पाए गए हैं। मीडिया रिपोर्टस की मानें तो मनोज बाजपेयी एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, इस दौरान उनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। बताया जा रहा है कि इस कारण से फिल्म की शूटिंग बंद कर दी गई है।
पहले फिल्म के डायरेक्टर को हुआ कोरोना
मनोज बाजपेयी, फिल्ममेकर रॉनी स्क्रूवाला की अपकमिंग फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। वहीं जब मनोज को कोरोना संक्रमित पाया गया तो फिल्म की शूटिंग बीच में ही बंद करनी पड़ गई है। बताया जा रहा है कि अभी इस फिल्म की शूटिंग वापस शुरू करने के लिए कुछ महीने लग जाएंगे। इससे पहले फिल्म के डायरेक्टर कानु बहल को भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत के दौरान मनोज के पब्लिसिस्ट ने उनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट के बारे में जानकारी दी है।
अब ठीक है तबीयत
पब्लिसिस्ट के स्टेटमेंट के मुताबिक 'डायरेक्टर के बाद मनोज बाजपेयी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। फिल्म की शूटिंग कुछ महीनों बाद ही शुरु हो सकेगी। उनका अभी इलाज चल रहा है, वो काफी अच्छे तरीके से रिकवर कर रहे हैं। मनोज बाजपेयी अभी घर पर ही सेल्फ क्वारंटाइन में हैं और सभी एहतियात बरत रहे हैं'।
मनोज बाजपेयी ने की थी फिल्म पर बात
बता दें कि वो जिस फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं उसका नाम 'डिस्पैच' है, ये एक थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म की कहानी को लेकर मनोज बाजपेयी एक इंटरव्यू के दौरान अपनी एक्साइटमेंट जाहिर कर चुके हैं। ये फिल्म ओटीटी प्लैटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है।
मनोरंजन /शौर्यपथ /बॉलीवुड के पावर कपल शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा राजपूत कपूर आए दिन सोशल मीडिया पर चर्चा में बने रहते हैं। मीरा राजपूत अपने फैंस के बीच चर्चा में बनी रहने के लिए दिलचस्प पोस्ट साझा करती नजर आ जाती हैं। वहीं हाल ही में उन्होंने अपने पति को एक खास चैलेंज देते हुए सोशल एकाउंट पर वीडियो शेयर किया। वीडियो में दिख रहा है कि इस चैलेंज को शाहिद ने इतने शानदार तरीके से पूरा कर लिया कि ये देखकर खुद मीरा भी हैरान रह गईं। फैंस को शाहिद और मीरा का ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है।
यूं करवाया सेंटर ऑफ ग्रैविटी चैलेंज
मीरा राजपूत ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो शाहिद को सेंटर ऑफ ग्रैविटी चैलेंज देती नजर आ रही हैं। वो शाहिद को घुटनों पर बैठने के लिए कहती हैं, फिर दोनों हाथों को नीचे रखने, इसके बाद गालों पर रखने के लिए कहती। इसके बाद वो घुटने जमीन पर रखते हुए दोनें हाथों को एक साथ पीठ पर रखने के लिए कहती हैं। वहीं ये सबकुछ शाहिद बेहद शानदार तरीके से कर लेते हैं, ये सब देखकर मीरा हैरान रह जाती हैं और हंसते हुए वीडियो बंद कर देती हैं। यहां देखें मीरा द्वारा शेयर किया गया वीडियो-
'मिस्टर कपूर' को मिली तारीफें
इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में मीरा ने शाहिद की तारीफों के पुल बांध दिए। उन्होंने लिखा- 'चैलेंज के लिए हमेशा तैयार, मिस्टर कपूर आप एक 'स्मूद ऑपरेटर' हो, कमाल कर दिया'। वहीं इस वीडियो पर मीरा और शाहिद के फैंस उनकी तारीफें करते नजर आ रहे हैं।
शानदार है मीरा की फैन फॉलोइंग
मीरा भले ही एक्ट्रेस नहीं हैं लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग किसी सुपरस्टार से कम नहीं है। वो अपने फैंस से जुड़ी रहने के लिए सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और दिलचस्प पोस्ट साझा करती दिखाई दे जाती हैं। बीते दिनों उन्होंने 'आस्क मी एनिथिंग' सेशन के दौरान फैंस के कई सवालों के जवाब दिए थे।
मनोरंजन /शौर्यपथ /बॉलीवुड की तरह टीवी इंडस्ट्री में भी कई सीक्रेट्स हैं। कई टीवी सेलेब्स ऐसे रहे हैं, जिन्होंने अपने रिलेशनशिप की बात कन्फर्म करते हुए अपने रिश्ते को अगले स्टेप पर ले जाने का फैसला लिया, लेकिन रास्ते अचानक अलग कर लिए। करण पटेल और काम्या पंजाबी इनमें से एक रहे। दोनों के रिलेशनशिप की खबरें काफी सुर्खियों में रहीं। साल 2015 में दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए।
उसी साल करण पटेल ने अंकिता भारगव से शादी रचाई। फैन्स को यह न्यूज देकर शॉक दिया। पांच साल बाद काम्या पंजाबी का नाम शलभ दांग संग जोड़ा जाने लगा। दोनों के बीच प्यार और रिलेशनशिप की खबरें आने लगीं। काम्या ने भी खुद को दूसरा चांस देने को निर्णय लिया। इन्होंने शलभ दांग संग शादी की। दोनों एक-दूसरे के साथ बेहद खुश हैं।
ईटाइम्स संग बातचीत में करण पटेल ने एक्स गर्लफ्रेंड काम्या पंजाबी की दूसरी शादी को लेकर कहा था कि मैं उन्हें बेस्ट विशेज देना चाहता हूं। हर किसी इंसान को हक है खुश रहने का, ऑल द बेस्ट काम्या।
वहीं, काम्या ने भी कई इंटरव्यूज में बताया था कि करण पटेल से अलग होने के बाद वह डिप्रेशन में चली गई थीं। टेलीचक्कर संग इंटरव्यू में काम्या ने कहा था कि मैं करण संग अपने प्यार को लेकर हमेशा वोकल रही। मेरा प्यार मौसम की तरह बदला नहीं। मैं जानती हूं कि अब वह शादीशुदा हैं और मैं उन्हें अपनी जिंदगी में वापस आते नहीं देखती हूं। मैं उन्हें कभी माफ नहीं कर सकती, मेरा विश्वास और दिल तोड़ने के लिए।
मालूम हो कि काम्या और करण दोनों ही अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं। करण पटेल की बेटी हैं और वह उसके साथ क्वॉलिटी टाइम स्पेंड करना पसंद करते हैं। काम्या पंजाबी की पहली शादी से एक बेटी है। वहीं, शलभ दांग के एक बेटे हैं। साथ में ये हैप्पी फैमिली है।
मनोरंजन /शौर्यपथ / राजकुमार राव ,वरुण शर्मा और जाह्नवी कपूर की अपकमिंग फिल्म 'रूही' का ट्रेलर होने के बाद आज फिल्म का एक और गाना 'नदियों पार' रिलीज हो गया है। यह गाना रिलीज होते ही ट्रेंड हो रहा है। यह गाना साल 2004 में रिलीज हुए शामूर के 'नदियों पार' गाने का रीमिक्स है। गाने में जाह्नवी काफी बोल्ड नजर आ रही हैं। इस गाने को भी शामूर ने गाया है। उनके अलावा रश्मीत कौर, आईपी सिंह और सचिन- जिगर ने इसे अपनी आवाज दी है। इससे पहले फिल्म के दो गाने 'पनघर' और 'किस्तों' भी रिलीज हो चुका है।
2 मिनट 27 सेकंड का यह गाना पूरी तरह जाह्नवी कपूर पर ही आधारित है। इस गाने में जाह्नवी कपूर गोल्डन कलर के लहंगे में हैं और बेहतरीन डांस कर रही हैं। गाने में जाह्नवी कपूर के गजब के डांस मूव्स को लोग काफी पसंद कर रहे हैं।
'रूही' एक हॉरर-कॉमिडी फिल्म है और इसका डायरेक्शन हार्दिक मेहता ने किया है। फिल्म की कहानी मृगदीप सिंह लांबा ने लिखी है। फिल्म को मैडॉक फिल्म्स और जियो स्टूडियोज ने प्रड्यूस किया है। बता दें कि फिल्म का नाम पहले रूही आफ्जा था जिसे बाद में बदलकर रूही अफज़ाना किया गया लेकिन अब फिल्म का नाम रूही कर दिया गया है।
11 मार्च, 2021 को रिलीज होने जा रही यह 'स्त्री' फिल्म यूनिवर्स का हिस्सा है, जिसमें राजकुमार राव एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के साथ नजर आए थे। अब इस सीरीज की दूसरी फिल्म में जाह्नवी और राजकुमार राव साथ नजर आएंगे। यह पहली बार है जब बड़े पर्दे पर राजकुमार और जाह्नवी की जोड़ी देखने को मिलेगी।
