October 24, 2025
Hindi Hindi
मनोरंजन

मनोरंजन (820)

मनोरंजन /शौर्यपथ /इन दिनों बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों को लेकर जबरदस्त चर्चाएं हैं। कई फिल्में रिलीज के लिए तैयार हैं तो कईयों की शूटिंग जारी है। वहीं इन सबके बीच हाल ही में सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी ने बॉलीवुड में धमाकेदार डेब्यू कर लिया है। उनकी आने वाली फिल्म का पोस्टर अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जिसमें अहान और तारा सुतारिया की जोड़ी शानदार लग रही है। वहीं अहान की पहली फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए अक्षय कुमार जरा इमोशनल होते दिखाई दिए। उन्होंने अपने पोस्ट के जरिए पुराने दिनों को याद किया है।
अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर अहान शेट्टी और तारा सुतारिया की आने वाली फिल्म 'तड़प' का पोस्टर शेयर किया है। इस पोस्टर में अहान, तारा एक-दूसरे को गले लगाते दिख रहे हैं। दोनों इस पोस्टर में दोनों की जोड़ी रोमांस करती नजर आ रही है। वहीं फिल्म का पहला लुक देखकर मालूम होता है कि ये रोमांस और एक्शन से भरी एक इंटेंस फिल्म होने वाली है। हालांकि, इस फिल्म में अहान का पहला लुक फैंस को खूब इंप्रेस कर रहा है। यहां देखें इस फिल्म का पोस्टर-
वहीं इस पोस्टर को शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने कैप्शन में लिखा- 'अहान तुम्हारे लिए बड़ा दिन है... मुझे अभी भी याद है जब मैंने तुम्हारे पिता सुनील शेट्टी की पहली फिल्म 'बलवान' को पोस्टर देखा था और आज मैं तुम्हारा पोस्टर शेयर कर रहा हूं... बहुत खुशी और गर्व मसहसूस कर रहा हूं साजिद नाडियावाला की फिल्म तड़का पोस्टर शेयर करते हुए स्टारिंग अहान शेट्टी और तारा सुतारिया, ये फिल्म सिनेमाघरों में 24 सितंबर को रिलीज हो रही है'।

मनोरंजन /शौर्यपथ /अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के उन सितारों में शुमार हैं, जो सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। अमिताभ बच्चन फेसबुक से लेकर ट्विटर और इंस्टाग्राम से लेकर ब्लॉग तक पर एक्टिव रहते हैं। अमिताभ करीब हर दिन एक ब्लॉग लिखते है और फैन्स से अपने मन की बात कहते हैं। ऐसे में अमिताभ ने आज फिर एक ब्लॉग लिखा और सर्जरी के साथ ही टाइपिंग एरर पर भी अपनी बात कही।
अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग की शुरुआत में लिखा, 'मेरे स्वास्थ्य के लिए आप सभी की चिंताओं और प्रार्थनाओं हेतु आभार।' इसके आगे अमिताभ लिखते हैं, 'इस उम्र में आंखों की सर्जरी नाजुक होती है और इसे सटीक रूप से देखभाल की जरूरत होती है। सबसे जरूरी व अहम काम किया जा चुका है और उम्मीद है बाकी भी सब अच्छे से होगा। दृष्टि और उसकी रिकवरी धीमी और कठिन है, इसलिए अगर टाइपिंग की गलतियां हैं तो उन्हें माफ करना होगा।'
इसके साथ ही अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में क्रिकेट से जुड़ा एक बेहतरीन उदाहरण देते हुए भी अपनी आंखों का हाल बयां किया है। याद दिला दें कि अमिताभ की सर्जरी को लेकर फैन्स काफी चिंतित थे और अभिनेता के लिए प्रार्थनाएं कर रहे थे। बता दें कि अमिताभ बच्चन ने मोतियाबिंद की सर्जरी करवाई है। पढ़ें अमिताभ बच्चन का पूरा ब्लॉग
वहीं बात अमिताभ बच्चन के वर्कफ्रंट की करें तो वो जल्दी ही रूमी जाफरी की मनोवैज्ञानिक सस्पेंस ड्रामा 'चेहरे' में नजर आएंगे। फिल्म में इमरान हाशमी और रिया चक्रवर्ती भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। इसके अलावा अमिताभ इन दिनों 'मेडे' की शूटिंग कर रहे हैं। इसके अलावा अमिताभ झुंड और ब्रह्मास्त्र में भी नजर आएंगे।

मनोरंजन /शौर्यपथ /बॉलीवुड एक्‍टर अर्जुन कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फ‍िल्‍म 'भूत पुलिस' को लेकर काफी बिजी चल रहे हैं। इस फिल्म का पोस्टर अभी हाल ही में रिलीज हुआ है। इस फिल्म के अलावा उनकी आने वाली फिल्म 'सरदार का ग्रैंड सन' है। इस फिल्म में अर्जुन बॉलीवुड अदाकारा रकुल प्रीत सिंह के साथ नजर आने वाले हैं। वहीं नीना गुप्ता इस फिल्म में अर्जुन की दादी मां बनीं हुई है। अर्जुन फिल्म में अम्रिक सिंह की भूमिका में हैं जो यूएस से अपनी दादी मां की आखिरी इच्छा पूरी करने लिए इंडिया लौटा है। फिल्म की कहानी यूएस-रिटर्न पोते की यात्रा के बारे में है। इस फिल्म को लेकर अर्जुन कपूर और नीना गुप्ता ने अपनी फीलिंग जारी की हैं। वहीं दोनों ने एक दूसरे की तारीफ की है।
खास बातचीत में अर्जुन कपूर 61 वर्षीय नीना गुप्ता की तारीफ करते हुए कहा कि मैं दूसरी बार नीना गुप्ता के साथ काम कर रहा हूं। अर्जुन आगे कहते हैं कि कई साल पहले टीवी शो 'सांस' में मैं उन्हें अपनी मां के साथ देखता था। वह एक अच्छी एक्ट्रेस हैं और मुझे काफी पसंद है। नीना की तारीफ करते हुए अर्जुन आगे कहते हैं कि जिस तरह नीना ने खुद को कैमरे पर उतारती हैं वह काबिले तारीफ है। कई बार मैं उनकी एक्टिंग देखकर दंग रह जाता हूं । मैं कई बार उनसे बहुत कुछ सीखता हूं।
इस बातचीत में नीना गुप्ता अर्जुन की तारीफ करते हुए कहती हैं कि अर्जुन अपने काम में बहुत समर्पित। वह बहुत मज़ेदार और प्रतिबद्ध है। अर्जुन हमेशा से टाइम पर शूटिंग सेट आ जाते हैं अपनी लाइनें याद करते हैं। मेरे साथ भी वह अच्छा समय बिताया है। आगे एक सवाल का जवाब देते हुए नीना कहती हैं कि ये मेरे लाइफ का ऐसा समय है जब बहुत सारी चीजें अकसर बंद हो जाया करती हैं। वह कहती हैं कि जब निर्देशक काश्वी नायर ने इस फिल्म की कहानी मुझे सुनाई तो मैं इस फिल्म के लिए तुरंत हां कर दी थी। इस फिल्म में मुझे एक ऐसे रोल को निभाने का मौका मिला है जो मैंने अपने पूरे जीवन में किए हैं, उससे बेहतर और क्या है। मैं आभारी हूं इसके लिए।
आपको बता दें कि इस फिल्म से अर्जून कपूर डिजिटल डेब्यू करने वाले हैं। नीना, अर्जुन और रकूल के अलावा इस फ‍िल्‍म में जॉन अब्राहम और अदिति राव हैदरी भी स्‍पेशल अपीयरेंस में नजर आएंगे। यह फ‍िल्‍म पहले सिनेमाघरों में रिलीज होनी थी और कोरोना के दौरान खबर आई कि इसे ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा। अब यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। काश्वी नायर द्वारा निर्देशित इस फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, दिव्या खोसला कुमार, कृष्ण कुमार (टी-सीरीज) के साथ मोनिशा आडवाणी, मधु भोजवानी, निखिल आडवाणी (एमे एंटरटेनमेंट) और जॉन अब्राहम ने किया है।

मनोरंजन /शौर्यपथ /हिंदी सिनेमा में जब भी कोई शादी होती है तो सोशल मीडिया पर फैन्स फोटोज और वीडियोज देख अपने फेवरेट स्टार की मैरिज एंजॉय करते हैं। वरुण धवन और नताशा दलाल के बाद अब रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी की बारी है। दोनों के फैन्स शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों की शादी की तैयारियां चल रही हैं। दो हिंट्स ऐसे मिले हैं, जिसे देखकर लगता है कि रणबीर कपूर के परिवार में खुशियां आने वाली हैं।
दूल्हे की मां नीतू कपूर और बहन रिद्धिमा कपूर साहणी हाल ही में डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के घर पर स्पॉट हुए। मनीष मल्होत्रा सेलिब्रिटी शादियों में अहम भूमिका निभाते हैं। सेलेब्स अपने कपड़े इन्हीं से डिजाइन कराते हैं। ऐसा लग रहा है कि नीतू कपूर और रिद्धिमा ने अपनी ड्रेस पसंद कर ली है। वहीं, कुछ रिपोर्ट्स का यह भी कहना है कि दोनों, मनीष से केवल मिलने के लिए उनके घर पहुंचे थे।
वहीं, रणबीर कपूर को राजेंद्र सिंह कोरियोग्राफर संग स्पॉट किया गया। मास्टर जी ने रणबीर के साथ फोटो शेयर की है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। बॉलीवुड की कई शादियों में डांस परफॉर्मेंस राजेंद्र सिंह द्वारा ही सिखाई गई हैं। हालांकि, दोनों की यह फोटो अरमान जैन और अनीसा मल्होत्रा की शादी के दौरान की है, लेकिन मास्टर जी ने फोटो शेयर करते हुए कुछ भी लिखा नहीं है।
अक्टूबर के महीने में नीतू कपूर को मास्टर जी संग डांस स्टेप सीखते भी देखा गया था। नीतू कपूर का वीडियो खूब वायरल हुआ था और यह सुर्खियों में भी आया था। अब दोबारा से रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी की चर्चा शुरू हो चुकी है। दोनों कब शादी के बंधन में बंधते हैं, यह तो वक्त ही बताएगा।

मनोरंजन /शौर्यपथ /बॉलीवुड के स्टार कपल्स में से एक अजय देवगन और काजोल की जोड़ी बेमिसाल कही जाती है। इन्हें देखकर न जाने कितने लवबर्ड्स को जलन होती होगी क्योंकि शादी के 22 साल बाद भी इन दोनों का प्यार यंग कपल्स पर भारी पड़ता है। इनकी जोड़ी रील लाइफ और रियल लाइफ में भी बहुत ही अनोखी रही है। आज यानि 24 फरवरी को इस कपल सालगिरह है। ऐसे में कजोल ने अपने पति अजय देवगन को वेडिंग एनिवर्सरी विश किया है।
काजोल ने अपने इंस्टाग्राम पर अजय देवगन के साथ अपनी एक फोटो शेयर करते हुए उन्हें वेडिंग एनिवर्सरी विश किया है। इस फोटो में काजोल ऑरेंज आउटफिट में बैठी हुईं है और अजय देवगन उन्हें खड़े होकर देखकर रहे हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए काजोल ने बहुत ही मजेदार कैप्शन लिखा है। वह लिखती हैं, '' और आप सर, आप बहुत अट्रैक्टिव हैं। इसलिए मैं आपको घूरूंगी! गुमनाम और मैं"।
आपको बता दें कि अजय-काजोल ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद शादी करने का फैसला किया था। काजोल और अजय देवगन की शादी 24 फरवरी 1999 को हुई थी। अजय देवगन और काजोल की पहली मुलाकात फिल्म हलचल की शूटिंग के दौरान हुई थी। काजोल और अजय देवगन ने साथ में कई फिल्में की हैं। 'प्यार तो होना ही था, इश्क, दिल क्या करे, राजू चाचा, यू मी और हम, तान्हाजी' आदि। इन फिल्मों ने अजय देवगन और काजोल के रिश्ते को और भी ज्यादा मजबूत किया है। आज इन दोनों को एक बेटा और एक बेटी भी है।
आपको बता दें काजोल और अजय देवगन का 22 सालों का साथ रहा है और ये जोड़ा कई लोगों के लिए इंस्पिरेशन रहा है। एक तरफ काजोल जहां मजाकिया किस्म की हैं तो वहीं अजय इस मामले में थोड़े शांत हैं। एक-दूसरे से स्वभाव में इतना अंतर होने के बाद भी इन दोनों की बॉन्डिंग शानदार है। शादी के बाद जहां कुछ सालों में ही कपल्स के बीच लड़ाई-झगड़े की खबरें आने लगती हैं, तो वहीं काजोल और अजय के रिश्ते में ऐसा दूर-दूर तक देखने को नहीं मिलता। हालांकि, वो बात अलग है कि शादी के इतने साल बाद भी वह एक-दूसरे को परेशान करने का कोई मौका नहीं छोड़ते।

मनोरंजन /शौर्यपथ / बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन अक्सर सुर्खियों में छाई रहती है। चाहे वो सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर हो या फिर पर्सनल व प्रोफेशनल लाइफ को लेकर। इसी बीच ऐश्वर्या की डांस वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुई है। इस वीडियो में वह अपने पति एक्टर अभिषेक बच्चन और बेटी आराध्या के साथ स्टेज पर फिल्म दोस्ताना के 'देसी गर्ल' गाने पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं।
खबरों की मानें तो हाल ही में, ऐश्वर्या पति अभिषेक और बेटी आराध्या के साथ अपने कजिन श्लोका शेट्टी की शादी अटेंड करने पहुंचीं थीं। श्लोका शेट्टी ऐश्वर्या की मौसी की बेटी हैं। इस शादी से उनकी ये वीडियो वायरल हो रही हैं। वहीं कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें बच्चन फैमली बेहद खूबसूरत नजर आ रही है।
वीडियो में देख सकते हैं कि स्टेज पर ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन पेस्टल कलर की पोशाक पहने हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं आराध्या ने लाल रंग का अनारकली सूट पहना है, जिसमें वो बेहद सुंदर और क्यूट लग रही हैं। वीडियो में अराध्या अपनी मां और पापा के डांस स्टेप को फॉलो करते हुए दिख रही है। अराध्या का डांस देखकर ऐश्वर्या काफी खुश होती दिख रही हैं और डांस के बीच में ही अपनी बेटी को गले लगाकर प्यार लुटाती नजर आ रही हैं।
आपको बता दें कि ऐश्वर्या का लुक दर्शकों को ज्यादा लुभा रहा है। बच्चन परिवार ने पारंपरिक वेशभूषा धारण की है। इस शादी में इन तीनों के अलावा ऐश्वर्या की मां वृंदा राय भी मौजूद थीं। बच्चन परिवार और वृंदा राय की यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
इस फोटो में ऐश्वर्या लाल रंग के एथनिक आउटफिट में नजर आ रही हैं और आराध्या ने पिंक कलर का लहंगा पहना है। इन फोटोज में ऐश्वर्या और आराध्या जहां दूल्हा दुल्हन और अपने रिश्तेदारों के साथ पोज दे रही हैं। वहीं, अभिषेक बच्चन इन फोटोज में नजर नहीं आ रहे हैं।

मनोरंजन /शौर्यपथ / बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार जानते हैं कि दर्शकों के साथ आसपास मौजूद लोगों को कैसे गुदगुदाना है। हाल ही में अक्षय कुमार ने डायरेक्टर साजिद नाडियाडवाला को जन्मदिन की बधाई देने के लिए एक पोस्ट की, जिसमें उन्होंने बताया कि वह कौन-सा शख्स है जो उनके बिल्स भरता है। गौरतलब है कि अक्षय कुमार ने साजिद संग ‘हाउसफुल’, ‘हाउसफुल 2’, ‘हाउसफुल 3’, ‘हाउसफुल 4’, ‘मुझसे शादी करोगी’ और ‘हे बेबी’ समेत कई फिल्मों के लिए हाथ मिलाया।
अक्षय कुमार ने ‘हाउसफुल 4’ के सेट की एक फोटो शेयर की है। इसमें अक्षय कुमार गंजे नजर आ रहे हैं। अक्षय कुमार लिखते हैं, “हैप्पी बर्थडे उस शख्स जो सच में मेरे सारे बिल्स भरता है। एक बेस्ट प्रोड्यूसर, जिसकी कामना हर कोई करता है और उससे भी अच्छा वह दोस्त है। साजिद नाडियाडवाला, भगवान तुम्हें खुशियां, पैसा और अच्छा स्वास्थ्य दें।”
मालूम हो कि डायरेक्टर रोहित शेट्टी की मूवी ‘सूर्यवंशी’ इसी साल गर्मियों में रिलीज हो सकती है। पहले से ही करीब एक साल लेट हो चुकी फिल्म मई-जून 2021 में रिलीज हो सकती है। सूत्रों के मुताबिक फिल्म के प्रोड्यूसर्स और अक्षय कुमार के बीच फिलहाल फिल्म की जल्द रिलीज को लेकर एग्रीमेंट पर बातचीत चल रही है।
सूत्र ने कहा, 'फिल्म की रिलीज में कोई और देरी उसकी परफॉर्मेंस को प्रभावित कर सकती है। इंतजार के लिए एक साल का वक्त काफी लंबा होता है। अब उन्हें इस साल गर्मियों में फिल्म को रिलीज कर देना चाहिए।' फिलहाल रोहित शेट्टी नई रिलीज को लेकर स्ट्रेटजी बनाने में जुटे हैं।

मनोरंजन /शौर्यपथ /बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। वो अपने फैंस के बीच चर्चा में बनी रहने के लिए आए दिन दिलचस्प पोस्ट शेयर करती दिखाई दे जाती हैं। हाल ही में शिल्पा एक बार फिर कुछ ऐसे ही कारणों से सुर्खियों में आ गई हैं। उन्होंने अपने पति राज कुंद्रा के साथ एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में दोनों एक इंटरव्यू के दौरान अपनी पर्सनल लाइफ पर बात करते नजर आ रहे हैं। वहीं इस बीच राज सबके सामने 'बेडरूम सीक्रेट' शेयर कर देते हैं, वहीं शिल्पा ये सुनकर शिल्पा चौंक जाती हैं और शर्म से लाल हो जाती हैं।
दरअसल, शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। ये वीडियो उनके एक कॉन्टेस्ट के तहत लिया गया है। वैलेंटाइन डे के मौके पर इस पावर कपल ने यॉर ड्रीम स्टोरी शेयर करने का एक कॉन्टेस्ट रखा था। वीडियो में राज कुंद्रा, शिल्पा शेट्टी से पूछते कि तुम्हारा फेवरेट जॉनर कौन सा है. इस पर शिल्पा शेट्टी कुछ नहीं कहतीं हैं तो राज शरारती अंदाजा लगाते हुए खुद ही बोल पड़ते हैं- 'फिफ्टी शेड्स ऑप ग्रे'... ये सुनते ही शिल्पा शेट्टी शर्म से लाल हो जाती हैं और जोरों से हंसने लगती हैं। वीडियो में दिख रहा है कि राज भी बाद में हंसते हुए कहते हैं- सॉरी यह हमारा बेडरूम सीक्रेट है। यहां देखें शिल्पा द्वारा शेयर किया वीडियो-
इस वीडियो को शेयर करते हुए शिल्पा अपने फैंस को पार्टनर के लिए एक नसीहत देते हुए लिखती हैं- 'किसी ऐसे को ढूंढो जो आपको पागल बनाए और उसी वक्त आपको हंसाए भी... इसके जैसा'। वहीं शिल्पा के इस वीडियो को ताबड़तोड़ प्रतिक्रियाएं भी मिल रही हैं। हर कोई इन दोनों की कैमिस्ट्री को खूब पसंद कर रहा है।

मनोरंजन /शौर्यपथ /बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। सुष्मिता आए दिन अपनी इंट्रेस्टिंग फोटोज और वीडियो शेयर कर फैंस का मनोरंजन करती है। वहीं अपनी योगा फोटोज और वीडियो शेयर कर फैंस को अपने फिटनेस का राज शेयर करती हैं।
सुष्मिता ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर समंदर के पास बैठी हुई खुबसूरत तस्वीर शानदार मैसेज के साथ शेयर की है। सुष्मिता सेन ने कहा कि तटस्थ रहने पर आप सही निर्णय लेते हैं। उन्हें समुद्र के पास से एक तस्वीर साझा की और अपने विचार साझा किए।
सुष्मिता सेन ने कहा, मेरा थिंकिंग पाउट। जब भी मैं समुद्र के पास होती हूं। मेरे पास, मेरे पास भूमि और महासागर दोनों के बारे में एक सुंदर दृष्टिकोण होता है.. यह एक ऐसी जगह है जहां मैं तटस्थ होती हूं। मैंने सीखा है कि सबसे अच्छे निर्णय वहीं से लिए जाते हैं, जहां आप तटस्थ होते हैं।
वर्कफ्रंट की बात करे तो सुष्मिता सेन ने पिछले साल वेब सीरीज 'आर्या' के जरिए अपना डिजिटल डेब्यू किया। इस वेब सीरीज को लोगों ने काफी सराहा। वहीं इसे फिल्मफेयर बेस्ट एक्टर का खिताब भी जीता।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)