April 25, 2025
Hindi Hindi
शौर्यपथ

शौर्यपथ

मुंगेली । शौर्यपथ । कलेक्टर श्री राहुल देव के निर्देश पर मुंगेली अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुश्री आकांक्षा शिक्षा खलखो ने एसडीएम कार्यालय में आज पर्यवेक्षकों की बैठक लेकर सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण कार्य की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने पर्यवेक्षकों को निर्धारित समय-सीमा में सर्वेक्षण कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी पर्यवेक्षक अपने अधीनस्थ प्रगणकों को लक्ष्य निर्धारित कर सर्वेक्षण कार्य में तेजी लाएं। सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण कार्य में लक्ष्य अनुसार प्रगति नहीं आने पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर जनपद पंचायत मुंगेली के सीईओ, ब्लॉक नोडल-टेक्निकल नोडल अधिकारी उपस्थित थे।

मुंगेली । शौर्यपथ । कलेक्टर श्री राहुल देव ने आज पुलिस अधीक्षक श्री चन्द्रमोहन सिंह के साथ विकासखण्ड लोरमी के ग्राम दरवाजा में सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां सर्वे दलों से सर्वेक्षण की प्रगति की जानकारी ली और निर्धारित समय-सीमा में सर्वेक्षण का कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण में सभी की सहभागिता जरूरी है। उन्होंने सर्वे दलों को सर्वेक्षण हेतु चाही गई सभी आवश्यक जानकारी प्रपत्र में त्रुटिरहित भरने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीणों को सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इसका उद्देश्य भविष्य में योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन तथा नयी योजनाओं के निर्माण के लिए उपयोग किया जाना है। पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने ग्रामीणों से कहा कि सभी की सहभागिता से जिले में सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण कार्य निर्धारित समय-सीमा में पूरा किया जा सकता है। इस हेतु सर्वेक्षण प्रपत्र में चाही गई जानकारी सही-सही उपलब्ध कराएं।

          कलेक्टर ने ग्राम दरवाजा में ग्रामीणों से चर्चा कर मूलभूत सुविधाएं राशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, पेयजल, बिजली, शौचालय, पटवारी की उपस्थिति आदि के संबंध में जानकारी ली तथा उनकी समस्याएं भी सुनी। इस दौरान ग्रामीणों ने कलेक्टर से आबादी पट्टा की मांग की। जिस पर कलेक्टर ने आवश्यक कार्यवाही की बात कही तथा विभिन्न योजनाओं के तहत ग्रामीणों को पात्रतानुसार लाभांवित करने हेतु शिविर लगाने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। इस अवसर पर एसडीएम लोरमी श्रीमती पार्वती पटेल, तहसीलदार लोरमी, जनपद पंचायत सीईओ लोरमी सहित संबंधित विभाग के अधिकारी, ग्राम के सरपंच और ग्रामीणजन उपस्थित थे।

रायपुर । शौर्यपथ । पहाड़ी कोरवा राजू और उनके परिवार की मौत पर भाजपा स्तरहीन और झूठ की राजनीति कर रही है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि भाजपा नेता राजभवन जाकर आरोप लगा रहे कि मृतक ने आर्थिक तंगी और भूख के कारण आत्महत्या किया। जबकि हकीकत यह है कि मृतक के पास पर्याप्त राशन आदि की व्यवस्था थी। भाजपा उनकी मौत पर राजनीति कर रही है। मृतक परिवार को सारी शासकीय योजनाओं का लाभ मिल रहा था। उनके पास राशन कार्ड भी था। आपसी विवाद और पारिवारिक क्लेश के कारण हुई घटना पर भाजपा घृणित राजनीति कर रही है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि मृतक के परिवार का अंत्योदय राशन कार्ड बना था। जिसमें 19.03.2023 को अंतिम बार 35 किलो चावल निःशुल्क, 2 किलो नमक निःशुल्क, 2 किलो चना 10 रू. में मिला था। दोनों बच्चों का नाम आंगनबाड़ी केन्द्र में दर्ज था। दोनों रेडी टू ईट मिल रहा था। उनके परिवार का आयुष्मान कार्ड बना है। मनरेगा जाब कार्ड था जिसमें 6 मजदूरी कार्य दिवस की मजदूरी 23.03.2023 को खाता जमा हुई है। उसके नाम का 2018 में आवास तैयार था जिसमें वह निवासरत था। मनरेगा जाब कार्ड, आयुष्मान कार्ड, आंगन बाड़ी में दर्ज रिकार्ड के अनुसार मॉ और बच्चे कुपोषित श्रेणी के बाहर थे।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि पहाड़ी कोरवा आत्महत्या की घटना पर भाजपा औछी राजनीति कर रही है। जांच के नाम से दुखी परिवार का मजाक उड़ा रही है एक ओर नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल कहते हैं की पहाड़ी कोरवा की आर्थिक माली हालत ठीक नहीं थी। दूसरी ओर भाजपा के ही वरिष्ठ आदिवासी नेता नंदकुमार साय का बयान नारायण चंदेल के बयान के विपरीत आता है। नन्दकुमार साय ने कहा कि मृतक पहाड़ी कोरवा आर्थिक रूप से कमजोर नही था उसको सभी सरकारी योजना का लाभ मिल रहा था।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि घटना के दो दिन पहले मृतक ससुराल गया था। अपनी सास के लिये साड़ी और गिफ्ट लेकर गया था। जो व्यक्ति ससुराल में गिफ्ट लेकर गया था वह दो दिन बाद आर्थिक तंगी और भुखमरी के कारण सपरिवार आत्महत्या कर लेगा यह दावा भाजपा जैसे मानसिकता वाले लोग ही कर सकते है। मौतों पर राजनीति भाजपा का शगल हो गया है। मुद्दा विहीन भाजपा अब झूठ बोलकर भ्रम फैलाकर राजनीति करना चाह रही है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि भाजपा नेता राजभवन गये राज्यपाल से मुलाकात की लेकिन उसी आदिवासियों के लिए भूपेश बघेल सरकार ने जो 32 प्रतिशत आरक्षण का विधेयक पास किया है जो बीते 5 महीने से राज्यपाल के हस्ताक्षर नहीं होने के चलते अटका हुआ उस संदर्भ में चर्चा नही की राज्यपाल से हस्ताक्षर करने की मांग भी नही किये। इससे समझ में आता है कि आदिवासी वर्ग की भविष्य की चिंता है। भाजपा को अपने राजनीतिक की चिंता नहीं है। भाजपा नेताओं में नैतिकता होती तो राजभवन में 76 प्रतिशत आरक्षण विधेयक के संदर्भ में भी चर्चा करते और राज्यपाल पर बिल में हस्ताक्षर करने दबाव बनाते।

रायपुर । शौर्यपथ । प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि यह दुर्भाग्यजनक है अपने मूल चरित्र के अनुसार भाजपा एक बार फिर से प्रदेश में सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने में लगी है। कांग्रेस पार्टी प्रदेश की जनता से अपील करती है कि वह भाजपा के बहकावे में न आये प्रदेश की शांति व्यवस्था भाईचारे की पंरपरा को बनाये रखें।

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि छत्तीसगढ़ बंद के दौरान आरएसएस भाजपा और उनसे जुड़े संगठनों का आतंकी चरित्र प्रदेश की जनता ने देखा। यात्री बसो में तोड़फोड़ पथराव किया। ठेला और छोटी-छोटी गुमटी चलाकर अपना और अपने परिवार की भरण पोषण करने वाले गरीबो के ठेलो को भाजपाईयो ने तोड़ा, सब्जियों को पैरो से रौंदा, चाय वाले की भट्ठी में पानी डालकर उसके शक्कर, चायपत्ती को लूट ले गये, एक गरीब होटल वाले की आधी बनी सामाग्री आलू आदि को भी बंद करने निकले भाजपाई लूट कर ले गये। यह भाजपा का असली चरित्र है। हिन्दू के नाम पर दंगा फैलाने को कोशिश में लगे भाजपाईयों ने गरीब हिन्दूओं को प्रताड़ित किया।

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भाजपा पूरे प्रदेश का माहौल खराब कराना चाहती। एक गांव में घटित घटना के आधार पर पूरे प्रदेश में बंद का आह्वान किया जाना इस बात का प्रमाण है। भाजपा और आरएसएस लाश पर राजनीति करने के घृणित प्रयास में लगी है। भाजपा के नेता पूरे घटना पर बेहद आपत्तिजनक और स्तरहीन बयान बाजी कर रहे है। कांग्रेस सरकार की मंशा स्पष्ट है प्रदेश में कानून हाथ में लेने की कोई भी कोशिश बर्दास्त नहीं किया जायेगा।

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भाजपा धूर्तता पूर्वक झूठ आरोप लगा रही है कि कांग्रेस मुस्लिम तुष्टीकरण कर रही है। छत्तीसगढ़ में मुस्लिमों की आबादी बमुश्किल से 2 प्रतिशत है। दो तिहाई बहुमत से चुनी सरकार 2 प्रतिशत की तुष्टीकरण के लिये 98 प्रतिशत की नाराजगी लेगी यह धूर्तता पूर्वक आरोप भाजपा की स्तरहीनता की पराकाष्ठा है।

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भाजपा के अधिकृत ट्यूटर हैंडल में डाले गये पोस्ट बेहद आपत्तिजनक और जानबूझकर हालात को बिगाड़ने का स्पष्ट प्रयास लग रहा है। भाजपा के किसी भी बड़े नेता ने शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की औपचारिकता भी नहीं निभाई। भाजपा चाहती है प्रदेश के सांप्रदायिकता की आग भड़के और वह उसके आधार पर बहुसंख्यको का ध्रुवीकरण कर सके।

राजनांदगांव । शौर्यपथ । छत्तीसगढ़ राज्य में प्रभावशील न्यूनतम वेतन अधिनियम 1948 की धारा 2 (घ) में निहित प्रावधानों के आधार पर कलेक्टर श्री डोमन सिंह द्वारा अनुसूचित नियोजन भाग एक के 45 नियोजन तथा विभिन्न शासकीय विभागों में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी श्रमिकों एवं कर्मचारियों के मासिक एवं दैनिक न्यूनतम वेतन तथा परिवर्तनशील महंगाई भत्ता की दरें निर्धारित किया गया है। यह मासिक एवं दैनिक वेतन दरेें 1 अप्रैल 2023 से 30 सितम्बर 2023 तक लागू रहेंगी। दैनिक वेतन पाने वाले कर्मचारियों एवं श्रमिकों को अकुशल, अर्धकुशल, कुशल एवं उच्च कुशल वर्ग के कर्मचारियों एवं श्रमिकों को अ, ब एवं स जोन में विभक्त किया गया है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी श्रमायुक्त छत्तीसगढ़़ रायपुर खंड-3 द्वितीय तल इन्द्रावती भवन नवा रायपुर तथा वेबसाईट www.cglabour.gov.in से विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

- राजनांदगांव जिले में 4 हजार नागरिकों को हेलमेट पहनने के लिए शाल एवं श्रीफल देकर सम्मानित करने की पहल की प्रशंसा की

- सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए जिले में कांजी हाऊस में पशुओं को रखने की पहल की सराहना की

- सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए बिहेवियर चेंज के माध्यम से नागरिकों को हेलमेट पहनने की आदत को करें प्रोत्साहित

- सड़क सुरक्षा के क्रियान्वयन, मानिटरिंग, मूल्यांकन के संबंध में चर्चा

- मुख्य सचिव ने विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से सड़क सुरक्षा के संबंध में ली समीक्षा बैठक

राजनांदगांव । शौर्यपथ ।  मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन ने विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से सड़क सुरक्षा के संबंध में जिलों की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान कलेक्टर श्री डोमन सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीणा उपस्थित रहे। मुख्य सचिव श्री अभिताभ जैन ने कहा कि सड़क सुरक्षा नीति के पुनर्निर्माण तथा सड़क सुरक्षा कार्ययोजना के लिए विशेष तौर पर कार्य करने की जरूरत है, ताकि सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके। भारत शासन के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा के लिए सभी जिलों में जागरूकता हेतु जिला प्रशासन, पुलिस, परिवहन विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं नगर निगम के समन्वित प्रयास से निरंतर कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, रायगढ़, कोरबा, बलौदा बाजार जैसे जिलों में सड़क दुर्घटना तथा मृत्यु के आंकड़ों को रोकने के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना के वास्तविक कारण की प्रविष्टि होने पर कारणों को दूर किया जा सकेगा। उन्होंने राजनांदगांव जिले में जिला प्रशासन द्वारा 4 हजार नागरिकों को हेलमेट पहनने के लिए शाल एवं श्रीफल देकर सम्मानित करने की पहल की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए बिहेवियर चेंज के माध्यम से नागरिकों को हेलमेट पहनने की आदत को प्रोत्साहित करें। राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों को भी इससे जोड़ा जा सकता है। उन्होंने सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए जिले में कांजी हाऊस में पशुओं को रखने की पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि सभी जिलों में 108 एवं 112 टोल फ्री नंबर के माध्यम से सेवाएं दी जा रही हैं। सड़क दुर्घटना के बाद 108 एवं 112 के माध्यम से सड़क दुर्घटना के बाद त्वरित चिकित्सा सेवा एवं चिकित्सा दी जानी चाहिए। इसके लिए समग्र एवं सकारात्मक प्रयासों की जरूरत है। सड़क दुर्घटना रोकने के लिए किए जाने वाले प्रसास तथा रैंकिंग को बेहतर करने की आवश्यकता है। जिलों में इसके लिए लगातार सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम, अतिक्रमण हटाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि हालांकि इन प्रयासों में समय लगेगा, लेकिन इसके परिणाम बेहतर रहेंगे। उन्होंने सड़क सुरक्षा के क्रियान्वयन, मानिटरिंग, मूल्यांकन के संबंध में चर्चा की। सड़क दुर्घटना के डेटा संग्रहण, रिकार्डिंग एवं विश्लेषण के संबंध में कहा, ताकि सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए सशक्त कदम उठाया जा सके।

कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने बताया कि जिले में सड़क सुरक्षा जागरूकता एवं यातायात शिक्षा लगातार दी जा रही। सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए कांजी हाऊस में पशुओं को रखा जा रहा है। उन्होंने बताया कि मुख्य मार्गों के निर्माण के दौरान आवश्यक सड़क सुरक्षा बोर्ड लगाए जा रहे है। खड़ी हुई गाडिय़ों में अन्य वाहनों के टकराने को रोकने लिए रिफ्लेक्टर लगाए जा रहे हैं। टर्निंग पाईंट, फुटपाथ, पार्किंग स्थलों एवं अन्य दुर्घटनाजन्य क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई लगातार की जा रही है। इन प्रयासों से जिले में सड़क दुर्घटना में कमी आई है। उन्होंने बताया कि 17 ब्लैक स्पॉट में पीडब्ल्यूडी द्वारा सुधारात्मक कार्य किए गए हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग के प्रमुख स्थानों पर स्पीड ब्रेकर, रम्बल, स्ट्रील लाईट, ब्लिंकर, चेतावनी बोर्ड, वाइडनिंग, रोड मार्किंग, स्ट्रीट लाईट, दोपहिया वाहनों एवं तेजगति से वाहन चालने पर कार्रवाई की जा रही है। जनजागरूकता रैली, हेलमेट रैली स्कूल एवं कालेजों में यातायात प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। शराब दुकान में फ्लैक्स, पोस्टर के माध्यम से नशे में वाहन चालन पर वैधानिक कार्रवाई तथा समाज पर पडऩे वाले दुष्प्रभाव के बारे में बताया जा रहा है।

पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीणा ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में खड़ी हुई गाडिय़ों पर अन्य वाहन के टकराने से दुर्घटना हुई है। जिसे देखते हुए हर गाड़ी में रिफ्लेक्टर लगाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए पार्किंग की व्यवस्था सही होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा गलत तरीके से वाहन चलाने पर चालक पर सख्ती से रोक लगाई जा रही है। नागरिकों को हेलमेट तथा सीट बेल्ट लगाने के लिए जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सड़कों में साईन बोर्ड लगाया गया है। सड़क सुरक्षा हेतु बैरिकेट्स, ब्रीथ एनालाईजर, हाईवे प्रेट्रोलिंग की व्यवस्था की जा रही है। स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार यातायात के प्रवाह तथा दुर्घटनाजन्य सड़कों का चिन्हांकन कर इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय, नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री यशवंत यादव, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एके बसोड, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।  

दुर्ग । शौर्यपथ । नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत आज से शहर की सभी बड़े नालों एवं वार्डो में स्थित छोटी एवं बड़ी नालियों की सफाई व्यवस्था पर सतत् निगरानी रखी जा रही है और सफाई कार्य लगातार जारी है। जहां-जहां वार्डों में स्थित नालियों में कचरा भरने की शिकायत आ रही है। प्राथमिकता के तौर पर सफाई गैंग लगाकर सफाई कराई जा रही है। इस हेतु दुर्ग नगर निगम का स्वास्थ्य विभाग का अमला सक्रिय है।मेयर धीरज बाकलीवाल एवं कमिश्नर लोकेश चन्द्राकर के दिशा निर्देश पर पूरा निगम अमला मुस्तैदी के साथ सफाई कार्य में जुटा हुआ है।आज से शंकर नगर नाला से लेकर मालवीय नगर तक सफाई कराई गई।शेष नालाओ की सफाई अभियान लगातार जैसे कि सन्तराबाड़ी,सिंधी कालोनी,शंकर नगर नाला से उरला बस्ती के अंतिम छोर तक नालाओ को चका चक सफाई कराई जाएगी। सफाई अभियान जारी रहेगा मालवीय नगर से लेकर संतराबाड़ी,सिंधी काॅलोनी, शंकर नगर से होते हुए गिरधारी नगर होते हुए उरला बस्ती की अंतिम छोर तक नाले की सफाई की सतत् निगरानी रखी जा रही है। सफाई अभियान में शहर क्षेत्र के आठ बड़े नालो न्यू पुलिस लाईन से मालवीय नगर चौक संतराबाडी शंकर नगर होते उरला तक शंकर नगर नाला,शंकर नगर मुक्ति धाम होते हुए गया नगर मुक्ति धाम तक,गिरधारी नगर नाला,सुराना कॉलेज से इंदिरा कॉलोनी होते हुए पोटिया नाला तक पोटिया, केलाबाड़ी नाला,सहगल आटो रिपेयरिंग सेंटर से आर्दश नगर होते हुए पोटिया नगर तक कसारीडीह नाला,शक्ति नगर अम्बेडकर आवास से कादम्बरी नगर होते हुए। कलश हास्पिटल तक शक्ति नगर नाला,हनुमान नगर से कादम्बरी नगर नाला तक आई.एच.एस.डी.पी. कॉलोनी से बांधा तालाब तक बिड़ी कॉलोनी नाला,विद्युत नगर से होते हुए पोटिया तक बोरसी नाला तक के अंतिम छोर तक मौके पर जाकर साफ-सफाई कार्य अभियान किया जाएगा। स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली को शहर के सभी आठ बड़े नालो की सफाई के लिए महापौर धीरज बाकलीवाल कमिश्नर लोकेश चन्द्राकर ने निर्देश दिए है। बरसात के पूर्व युद्ध स्तर पर सफाई कराई जाए ताकि बरसात का पानी पूरे फ्लो से बह जा सके,जिसके लिए आस पास के वार्डो के नागरिको को परेशानी का सामना न करना पड़े।

इस कार्य में स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार काम कर रही है। इसका परिणाम भी सामने आने लगा है। तीन-तीन गैंग लगाकर शंकर नगर से मालवीय नगर नाले की तले तक की सफाई का परिणाम है कि अब बरसात के दिनों एवं अन्य समय में अत्यधिक वर्षा होने पर भी नाले के आस-पास के वार्ड एवं बस्तियों में पानी का भराव नही होगा। नाले की साफ-सफाई की सतत् निगरानी हेतु निगम अमला जुटा हुआ है। साथ ही बड़े नालों से भी कंटीली झाड़ियां और मलबे निकालकर सफाई की जा रही है। ताकि बारिश के दौरान जल एक जगह इकठ्ठा ना हो और लोगों को आवाजाही में दिक्कत का सामना ना करना पड़े । 

*धान की खेती से हटकर किसान अपने खेतों में उगा रहे हैं दूसरी फसलें*

*सरगुजा संभाग के प्रतापपुर में युवा किसान ने नवाचार कर शुरू की सेव की खेती*

*100 से ज्यादा पौधे,1 साल में ही कई पौधों में फल आने हुए शुरू*

रायपुर । शौर्यपथ। 

छत्तीसगढ़ को धान का कटोरा कहा जाता है। कुछ समय पहले तक छत्तीसगढ़ के किसान धान की फसल के अलावा दूसरी फसलों के बारे में सोचते भी नहीं थे। लेकिन मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के द्वारा किसानों के लिए शुरू की गयी जनहितकारी योजनाओं के चलते किसान अब नवाचार कर रहे हैं। धान के बदले दूसरी फसलें लेने के लिए शासन द्वारा शुरू की गयी योजना का लाभ लेकर किसान छत्तीसगढ़ जैसे गर्म प्रदेश में सेव की खेती कर रहे हैं।

सेव की खेती ठंडे प्रदेशों में हो सकती है,इस मिथ्या को तोड़ने की कोशिश प्रतापपुर के एक युवा कृषक ने की है। मुकेश गर्ग नाम के कृषक ने सूरजपुर जिले के प्रतापपुर जैसी गर्म जगह में अलग-अलग किस्म के सेव के सौ से ज्यादा पौधे लगाए हैं और कुछ में तो फल भी आने शुरू हो गए हैं।कुछ हप्तों में ये पूरी तरह से तैयार होकर खाने लायक हो जायंगे। कहा जा रहा है कि छत्तीसगढ़ में कहीं भी सेव की खेती हो सकती है और ये किसानों के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है।

आमतौर पर सेव का फल हिमाचल प्रदेश,जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड जैसे कम तापमान वाले राज्यों में होते हैं क्योंकि वहां का मौसम सेव की खेती के लिए अनुकूल है। छत्तीसगढ़ का मौसम गर्म है उन्हें सेव के अनुकूल नहीं माना जाता और इसकी खेती सपने जैसी है।लेकिन अब गर्म स्थानों में भी सेव की खेती हो सकती है। 

*कृषि एवं उद्यानिकी विभाग से मिली फसल के रखरखाव की जानकारी*

मुकेश गर्ग से मिली जानकारी के अनुसार खेती से उनका जुड़ाव शुरू से है,वे हमेशा कुछ अलग करने का प्रयास करते हैं। इस बीच उन्हें जानकारी मिली कि हिमाचल प्रदेश में सेव की ऐसी किस्म विकसित हुई है जो गर्म प्रदेशों में भी उग सकते हैं । मुकेश ने इसके लिए कृषि एवं उद्यानिकी विभाग से सम्पर्क किया और प्रतापपुर में सेव की नई किस्म के पौधे लगाए। उन्होंने इनके रोपण और रखवाली को लेकर उनसे और तरीके समझे तथा पौधे ऑर्डर किये इनका रोपण कराया। एक वर्ष की अवधि में ये पौधे चार से छह फीट के हो चुके हैं,कई में फल भी आ चुके हैं।

पौधों की रखवाली और रोपण में तरीकों को लेकर उन्होंने बताया कि इसका मुख्य समय नवम्बर से फरवरी के बीच होता है।इसके लिए उन्होंने पहले से ही दो बाय दो फीट गड्ढे तैयार करके रखे थे और गड्ढों को दीमक रोधी दवा(रीजेंट) से उपचारित किया गया था। गड्ढों में गोबर,मिट्टी और थोड़ा सा डीएपी डालकर पानी से भरकर रखे गए थे।इसका फायदा यह होता है कि गड्ढों को जितना बैठना होता है बैठ जाता है और पौधे लगने के बाद इनके रेशे टूटने का डर नहीं होता है। इसके बाद 1-2 दिन में पौधे रोपित कर दिए थे।इनके लिए ज्यादा पानी की आवश्यकता नहीं होती है केवल गर्मियों में दो से तीन दिन में पानी देना होता है। इस बात का ध्यान रखना होता है कि पौधों में बारिश के पानी का रुकाव नहीं हो क्योंकि जड़ों के सड़ने का डर होता है। 

*सेव की इस किस्म के लिए 50 डिग्री तक का तापमान है अनुकूल*

मुकेश गर्ग बताते हैं कि आमतौर पर सेव की फसल ठंडे प्रदेशों में होती है लेकिन सेव की फसल ‘हरमन 99’ के लिए अधिकतम 50 डिग्री तक का तापमान अनुकूल है। हरमन के साथ ‘अन्ना’ और ‘डोरसेट’ किस्म भी यहां के तापमान के अनुकूल है।

रायपुर। शौर्यपथ । बीते दिन छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में दो संप्रदायों के बीच हिंसा में युवक की मौत हो गई. युवक की मौत के  विरोध में विश्व हिंदू परिषद ने 10 अप्रैल को छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया है. 

आईजी ने संभाला मोर्चा :बता दें कि शनिवार को बेमेतरा के बीरनपुर गांव में दो संप्रदाय के लोग आपस में भिड़ गए. इस हिंसा में एक व्यक्ति जिसका नाम भूनेश्वर साहू बताया जा रहा है, की मौत हो गई. वहीं कई लोग घायल हो गए. पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना से हिंदूवादी संगठनों में आक्रोश है. यही वजह है कि शासन-प्रशासन के अफसर मौके पर हैं. दुर्ग आईजी डॉ. आनंद छाबड़ा ने भी मोर्चा संभाल लिया है, जिससे आगे कोई हिंसा न हो. अधिकारियों के मुताबिक गांव में फिलहाल शांति है.

पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई 11 आरोपी गिरफ्तार :दो समुदायों के बीच हिंसा और हत्या के मामले में पुलिस ने एक समुदाय के 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों पर मृतक भुनेश्वर साहू पिता ईश्वर साहू 22 वर्ष की हत्या का आरोप है। इस मामले में थाना साजा में हत्या के तहत अपराध पंजीबद्ध कर 11 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है।

 लव जिहाद की चर्चाओं का बाजार गर्म :  घटना साजा थाना क्षेत्र के बिरामपुर की है। चर्चा है कि लव जिहाद के मामले की वजह से गांव में पहले से तनाव चल रहा था। बताया जा रहा है कि दो बच्चों के बीच हुए विवाद के बाद दो समुदाय के लोग आपस में भीड़ गए। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि एक विशेष समुदाय के लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। घटना में एक की मौत हो गई है। वहीं आधा दर्जन लोग घायल है।

इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर बेमेतरा पुलिस की टीम पहुंची तो आरोपियों ने उन पर भी पथराव कर दिया। घटना में पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर को चोट लगी। खबर है, इलाके में पहले से लव जिहाद के एक मामले की वजह से दो पक्षों में तनाव की स्थिति थी। हिंदू लड़की की मुस्लिम लड़के से शादी को लेकर भाजपा और बजरंग दल के लोग भी वहां पहुंचे थे।

....कैसे शुरू हुआ विवाद , विवाद सुलझाने गए सब इंस्पेक्टर को लगी चोट 

बता दें, बेमेतरा से 30 किलोमीटर दूर स्थित साजा थाना के बीरमपुर गांव से लगे आसपास के क्षेत्र में बडी संख्या में साहू समाज के लोग रहते है। कुछ समय पहले हिन्दू समुदाय की 2 लड़कियों ने मुस्लिम समुदाय के लड़कों से प्रेम विवाह कर लिया था। इस बात को लेकर दोनों समुदाय के लोगों में उस समय जमकर विवाद भी हुआ था। धीरे-धीरे विवाद तो शांत हुआ पर इस बात को लेकर दोनों सामुदाए के लोगों में एक दूसरे के प्रति आक्रोष था ही।

शनिवार को भी दो लड़कों में इसी बात को लेकर विवाद हुआ। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि दोनों गुठ के लोग भी वहां डंडा, पत्थर, राॅड और धारदार हाथियार लेकर पहुंच गये। फिर क्या था दोनों समुदायों के लोग एक दूसरे पर हमला कर दिए। हमले की जानकारी जब साजा पुलिस को हुई तो सब इंस्पेक्टर बीआर ठाकुर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। सब इंस्पेटर ने भीड़ में घुसकर लोगों को समझाने की कोशिश की तो उन पर भी हमला कर दिया। कुछ लोगों ने तो गाड़ियों में भी आग लगा दी।

इस घटना में गांव के एक 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई। वहीं, सब इंस्पेक्टर सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गये, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। आईजी, SP खुद मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाले हुए है। इधर राज्य सरकार भी इस मामले की पल-पल की अपडेट ले रही है।

रायपुर । शौर्यपथ । छत्तीसगढ़ के बेमेतरा हिंसा के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद ने सुबह 5 बजे से बंद करने की चेतावनी दी है. रायपुर के जय स्तंभ चौक और शास्त्री बाजार में सुबह भीड़ जुटने की संभावना है. विश्व हिंदू परिषद के बंद का बीजेपी ने भी समर्थन किया है. 22 साल के भुनेश्वर साहू की हत्या मामले में VHP ने कल बंद का आवाह्न किया है. भुनेश्वर साहू परिजनों ने आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की है. छत्तीसगढ़ के कई जिलों में बंद का असर दिख सकता है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बेमेतरा में कल हंगामा होने की संभावना है.

छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में दो समुदायों में विवाद ने अब राजनीतिक रंग ले लिया है. बेमेतरा हिंसा के दौरान 22 साल के भुनेश्वर साहू की हत्या पर विश्व हिंदू परिषद ने छत्तीसगढ़ बंद करने का एलान कर दिया है. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस छत्तीसगढ़ को तालिबान बनाना चाहती है । 

वही मृतक के परिजनों ने आरोपियों के फांसी की मांग की है किसी भी छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आम जनता से शांति बनाए रखने की अपील की है एवं आरोपियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की बात कही है । वही प्रदेश के सभी जिलों में पुलिस प्रशासन हर स्थिति से निपटने के लिए एवम शांति बनाए रखने के लिए मुस्तैदी से तैनात है । 

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)