November 21, 2024
Hindi Hindi
शौर्यपथ

शौर्यपथ

निर्माण कार्यों में गुणवत्ता और समय-सीमा का ध्यान रखने के दिए निर्देश, जल जीवन मिशन के कार्यों को दिसम्बर-2024 तक पूर्ण करने कहा
   रायपुर/शौर्यपथ / उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने आज बीजापुर जिला मुख्यालय में अधिकारियों की बैठक लेकर विकास कार्यों और योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की। उन्होंने बस्तर संभाग के नारायणपुर, सुकमा एवं दंतेवाड़ा जिले में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, लोक निर्माण और नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग सहित बीजापुर जिले में विभिन्न विभागों के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। श्री साव ने बैठक में अंदरूनी इलाकों में सड़कों और पुल-पुलियों के निर्माण कार्यो में तेजी लाते हुए समय-सीमा में गुणवत्ता के साथ कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्माण कार्यों में अनावश्यक लेट-लतीफी करने वाले और गुणवत्ता पर ध्यान नहीं देने वाले ठेकेदारों के कार्यों को निरस्त कर ब्लैक लिस्टेड करने को कहा। लोक निर्माण विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सचिव श्री मोहम्मद कैसर अब्दुलहक भी समीक्षा बैठक में शामिल हुए।   
उप मुख्यमंत्री तथा लोक निर्माण मंत्री श्री साव ने बैठक में बीजापुर के आवापल्ली, बासागुड़ा, जगरगुंडा मार्ग की प्रगति की जानकारी ली और इसका निर्माण कार्य आगामी दिसम्बर माह तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने 50 किलोमीटर लंबाई के नेलसनार-गंगालूर मार्ग के शेष बचे 11 किलोमीटर का निर्माण कार्य भी जल्दी पूरा करने को कहा। श्री साव ने बीजापुर से भोपालपटनम मार्ग में मोदकपाल के पास सड़क दुर्घटनाओं पर नाराजगी व्यक्त करते हुए दुर्घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक उपाय करने के निर्देश दिए। उन्होंने भारत सरकार के महत्वाकांक्षी जल जीवन मिशन के कार्यों को दिसम्बर-2024 तक पूर्ण करने को कहा। उन्होंने बीजापुर, सुकमा, नारायणपुर और दंतेवाड़ा के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के अंतर्गत तीन चरणों के सर्वे कार्य को जल्द पूरा करते हुए सभी पात्र हितग्राहियों को योजना से लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
उप मुख्यमंत्री श्री साव ने बैठक में अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि बीजापुर एवं बस्तर संभाग सुदूरवर्ती एवं दूरस्थ क्षेत्र है। यहां काम करने में कई बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। चुनौतियों के बीच काम करने का अनुभव अलग होता है। आप लोगों को बस्तर के सरल-सहज आदिवासी भाई-बहनों के विकास और कल्याण के कार्य करने का मौका मिला है। आप लोग संवेदनशीलता के साथ बस्तरवासियों की तकलीफों को समझें और उनसे प्रेमपूर्वक बातें कर उनकी समस्याओं का समाधान करें। बीजापुर के कलेक्टर श्री संबित मिश्रा ने बैठक में विकास योजनाओं और जिले में संचालित योजनाओं की जानकारी दी। पूर्व मंत्री श्री महेश गागड़ा, पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेन्द्र यादव, जिला पंचायत के सीईओ श्री हेमंत रमेश नंदनवार, डीएफओ श्री रामाकृष्णा रंगानाथा वाय., इन्द्रावती टाइगर रिजर्व के उप निर्देशक श्री संदीप बल्गा और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के प्रमुख अभियंता डॉ. एम.एल. अग्रवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी समीक्षा बैठक में मौजूद थे।

किसानों को 502.53 करोड़ रूपए का हो चुका भुगतान
दूसरे राज्यों से धान आवक रोकने सीमावर्ती क्षेत्रों में रखी जा रही है कड़ी निगरानी
   रायपुर/शौर्यपथ / खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री दयालदास बघेल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की पहल पर छत्तीसगढ़ में 14 नवंबर से धान खरीदी का महाअभियान शुरू हो चुका है। 14 नवम्बर से अब तक मात्र तीन दिन की खरीदी में राज्य में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन का आकड़ा 3 लाख टन के पार पहुंच गया है। मंत्री श्री बघेल ने कहा कि धान खरीदी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। राज्य सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ प्रदेश के पंजीकृत किसानों से 2739 उपार्जन केन्द्रों में समर्थन मूल्य पर धान खरीद रही है। चालू विपणन वर्ष में 160 लाख टन धान उपार्जन का अनुमान है।
देव-दीवाली 14 नवंबर से शुरू हुए धान खरीदी महापर्व के 6वें दिन तक 3.09 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी हो चुकी है। राज्य के 68,668 किसान अब तक धान बेच चुके हैं। धान खरीदी के एवज में किसानों को बैंक लिंकिंग व्यवस्था के तहत् 502.53 करोड़ रूपये का भुगतान किया गया है। धान खरीदी का यह महाअभियान 31 जनवरी 2025 तक चलेगा। खाद्यमंत्री श्री बघेल ने बताया कि प्रदेश के विभिन्न जिलों में आज 20,296 किसानों से 93 हजार 581 मीट्रिक टन धान की खरीदी हुई है। राज्य में धान बेचने के लिए इस साल 27.68 लाख किसानों का पंजीयन हुआ है, जिसमें 1.42 लाख नए किसान शामिल है। उन्होंने बताया कि 19 नवम्बर के लिए कुल 23791 टोकन जारी किए गए थे। आगामी दिवस के लिए 19934 टोकन जारी किए गए है।
मंत्री श्री बघेल ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए उपार्जन केन्द्रों के माइक्रो एटीएम से दो हजार रूपए से लेकर दस हजार रूपए तक की राशि निकालने की सुविधा दी है, इससे किसानों को धान बेचने परिवहन के लिए किराए पर लिए गए ट्रैक्टर, मेटाडोर आदि का भाड़ा और हमाली-मजदूरी का भुगतान करने में सुविधा होगी। मुख्यमंत्री के इस फैसले से किसान बेहद प्रसन्न है।
मंत्री श्री दयाल दास बघेल ने बताया कि दूसरे राज्यों से धान के अवैध आवक/परिवहन की रोकथाम के लिए बॉर्डर इलाकों में विशेष निगरानी रखने के लिए चेक पोस्ट स्थापित किए गए हैं। धान खरीदी व्यवस्था पर निगरानी के लिए अलग अलग जिलों के लिए राज्य स्तरीय वरिष्ठ अधिकारियों की टीम बनाई गई है, जो लगातार इसकी मानिटरिंग कर रहे हैं।

   रायपुर/शौर्यपथ /मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने आज नई दिल्ली स्थित राजीव गांधी भवन में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री किंजरापु राममोहन नायडू से सौजन्य मुलाक़ात की। बैठक में राज्य की हवाई कनेक्टिविटी को मजबूत करने और क्षेत्रीय हवाई अड्डों के विकास को लेकर चर्चा की गयी। इस दौरान मुख्यमंत्री के सचिव श्री राहुल भगत एवं नई दिल्ली में पदस्थ छत्तीसगढ़ की इन्वेस्टमेंट कमिश्नर श्रीमती ऋतु सेन भी उपस्थित थीं।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात के दौरान केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने दी हरी झंडी
राज्य की हवाई कनेक्टिविटी को मजबूत करने और क्षेत्रीय हवाई अड्डों के विकास पर हुई चर्चा
बिलासपुर एयरपोर्ट पर शुरू होगी नाईट लैंडिंग की सुविधा
रायपुर से हवाई सुविधा से जुड़ेगा झारखण्ड और बिहार
   रायपुर/शौर्यपथ /मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज नई दिल्ली स्थित राजीव गांधी भवन में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री किंजरापु राममोहन नायडू से मुलाक़ात की। बैठक में राज्य की हवाई कनेक्टिविटी को मजबूत करने और क्षेत्रीय हवाई अड्डों के विकास के सम्बन्ध में चर्चा की गयी। केंद्रीय मंत्री ने रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से जल्द ही अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवा शुरू करने पर अपनी सहमति जताई है। इसके साथ ही रायपुर एयरपोर्ट पर कार्गो हब विकसित करने की प्रक्रिया भी जल्द शुरू की जाएगी एवं रायपुर एयरपोर्ट से पटना एवं रांची के लिए भी हवाई सेवा शुरू करने की सहमति मिली है।
मुख्यमंत्री श्री साय ने रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का दर्जा देने की मांग की। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवा की बड़ी संभावनाएं हैं। इस कदम से राज्य के आर्थिक विकास को प्रोत्साहन मिलेगा और वैश्विक स्तर पर कनेक्टिविटी बढ़ेगी। मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ में अंतरराष्ट्रीय यात्री ट्रैफिक को ध्यान में रखते हुए रायपुर से सिंगापुर और दुबई के लिए सीधी उड़ानों की आवश्यकता पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि इन मार्गों पर यात्री ट्रैफिक काफी अच्छा है, जिससे ये सेवाएं व्यावसायिक रूप से लाभकारी साबित होंगी। केंद्रीय उड्डयन मंत्री ने रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से जल्द ही अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवा शुरू करने के प्रस्ताव पर अपनी सहमति जताई है।
श्री साय ने राज्य में वर्तमान में कोई बड़ा कार्गो सुविधा केंद्र नहीं होने की जानकारी देते हुए रायपुर के एयरपोर्ट को एक केंद्रीय कार्गो हब में विकसित करने का प्रस्ताव दिया। उन्होंने कहा कि इससे कृषि और बागवानी उत्पादों के परिवहन को बढ़ावा मिलेगा। केन्द्रीय मंत्री ने इस प्रस्ताव पर जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
बैठक में बिलासपुर एयरपोर्ट के लिए 3C IFR कैटेगरी में अपग्रेडेशन का प्रस्ताव भी रखा है। मुख्यमंत्री श्री साय ने इसके लिए रेडियो नेविगेशन सिस्टम डीवीओआर (DVOR) की इंस्टॉलेशन प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करने का अनुरोध किया है। केन्द्रीय मंत्री ने बिलासपुर एयरपोर्ट पर विमानों की नाईट लैंडिंग में आ रही दिक्कतों को देखते हुए इसे तुरंत शुरू करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
मुख्यमंत्री ने अंबिकापुर एयरपोर्ट को रायपुर, वाराणसी, प्रयागराज और अयोध्या जैसे प्रमुख शहरों से जोड़ने के लिए नई उड़ानों की शुरुआत की भी मांग की। मुख्यमंत्री ने कहा क्षेत्र की सांस्कृतिक और खनिज संपदा को देखते हुए नई उड़ान सेवा शुरू करने से लोगों को काफी लाभ होगा, जिस पर भी केन्द्रीय मंत्री ने सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया है।
बैठक में मुख्यमंत्री ने जगदलपुर और बिलासपुर एयरपोर्ट्स पर आरसीएस उड़ानों के लिए वित्तीय सहायता को बहाल करने की भी मांग की है। उन्होंने बताया कि इन रूट्स पर कनेक्टिविटी बढ़ाने से क्षेत्रीय विकास में मदद मिलेगी। श्री साय ने बताया कि जगदलपुर से रायपुर के बीच इंडिगो एयरलाइंस द्वारा संचालित उड़ान सेवा को कम यात्रियों के चलते बंद कर दिया गया था। इसे पुनः सही समय पर शुरू करने का आग्रह करते हुए उन्होंने कहा कि बस्तर में पर्यटन की अपार संभावनाओं को देखते हुए इस मार्ग पर हवाई कनेक्टिविटी की भारी मांग है। केंद्रीय मंत्री ने अन्य प्रस्तावों पर भी सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया है।
इस दौरान मुख्यमंत्री के सचिव श्री राहुल भगत एवं नई दिल्ली में पदस्थ छत्तीसगढ़ की इन्वेस्टमेंट कमिश्नर श्रीमती ऋतु सैन भी उपस्थित थीं।

राज्य के विकास, सुरक्षा सहित अन्य प्रमुख मुद्दों पर हुई चर्चा
रायपुर /शौर्यपथ /मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने आज नॉर्थ ब्लॉक नई दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह से मुलाकात की। बैठक में राज्य के विकास, सुरक्षा एवं अन्य प्रमुख मुद्दों पर चर्चा हुई।
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री श्री साय ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में चलाए जा रहे अभियानों और सुरक्षा बलों की कार्रवाई की प्रगति की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने बताया कि सड़क निर्माण, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में राज्य सरकार द्वारा अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं, जिससे नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सकारात्मक परिवर्तन हो रहा है। गृह मंत्री ने इन प्रयासों की सराहना की और केंद्र की ओर से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। बैठक में नक्सल उन्मूलन की रणनीतियों पर भी चर्चा हुई।
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि गृहमंत्री श्री अमित शाह के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ मजबूती के साथ लड़ाई लड़ी जा रही है। सुरक्षा के मोर्चे पर हमारी सरकार ने एंटी-नक्सल ऑपरेशन में बड़ी सफलता हासिल की है। पिछले 11 महीने में लगभग 200 नक्सली मारे गए हैं, वहीँ 700 से अधिक नक्सलियों ने आत्म समर्पण किया है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं गृहमंत्री श्री अमित शाह के नेतृत्व में मार्च 2026 तक नक्सलवाद के खात्मे के संकल्प की दिशा में हमारी सरकार कदम बढ़ा रही है।
मुख्यमंत्री ने बताया केंद्र सरकार राज्य में सुरक्षा और विकास के लिए प्रतिबद्ध है। केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ सरकार को नक्सलवाद के खिलाफ हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया है।

बैगा, गुनिया, सिरहा को प्रत्येक वर्ष मिलेगी 5-5 हजार रुपये की सम्मान निधि
  जगदलपुर /शौर्यपथ/मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज सर्किट हाउस में आयोजित कार्यक्रम में जनजातीय परंपरा के संरक्षक बैगा, गुनिया और सिरहा को शाल और श्रीफल देकर सम्मानित किया। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने कहा कि बैगा, गुनिया और सिरहा जैसे परंपरागत जनजातीय समुदायों को अब प्रत्येक वर्ष 5-5 हजार रुपये की सम्मान निधि दी जाएगी। यह पहल जनजातीय समाज की सांस्कृतिक परंपराओं को प्रोत्साहन देने के साथ उनके आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
उन्होंने कहा कि सरकार जनजातीय समाज की संस्कृति और परंपराओं के संरक्षण और विकास के लिए प्रतिबद्ध है। इस तरह के फैसले छत्तीसगढ़ के जनजातीय क्षेत्रों को आत्मनिर्भर बनाने और उनके गौरव को बढ़ाने में सहायक साबित होंगे।मुख्यमंत्री श्री साय ने जनजातीय समुदाय की परंपराओं को संजोने और उन्हें समाज के विकास में भागीदार बनाने के महत्व पर जोर दिया। इस अवसर पर  वनमंत्री श्री केदार कश्यप, विधायक जगदलपुर श्री किरण देव, पूर्व विधायक महेश गागड़ा सहित  स्थानीय जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

यूथ सिख सेवा समिति भिलाई की कोर कमेटी एवं सदस्यों की परिचयात्मक बैठक


  भिलाई / शौर्यपथ /    यूथ सिख सेवा समिति भिलाई की कोर कमेटी एवं सदस्यों की परिचयात्मक बैठक रामनगर स्थित एक सभागार में अध्यक्ष इंदरजीत सिंघ छोटू की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इसमें समिति के पांच बिन्दुओं के अलावा सभी सदस्यों ने अपने अपने सुझाव रखें। इस दौरान अध्यक्ष इंदरजीत सिंघ छोटू जी ने सभी को मिले अपने दायित्वों को पूरी जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करने कहा। इस दौरान उन्होंने समाज के उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल एवं शिक्षा पर अधिक फोकस समिति करेगी। अब जल्द ही समिति का बैंक एकाउंट एवं क्यूआरकोड शुरू होने जा रहा है। समिति जो कर रही है, वह सेवा का कार्य है, जिसमें आप सबकी सहभागिता जरूरी है। विवाह योग्य युवक युवतियों के रजिस्टे्रशन फार्म सभी गुरूद्वारा प्रबंधन कमेटियों के कार्यालयों में उपलब्ध है, जो भी जरूरतमंद है वह वहां से फार्म लेकर उसे भरकर जमा करें, उसके बाद कोर कमेटी उसके विषय में निर्णय करेगी और बैशाखी पर्व के बाद विवाह तिथि की घोषणा करके दस से लेकर 50 जोडों का विवाह समिति करायेगी। विवाह में उन्हें किन सामानों को देना है, उसको भी कोर कमेटी इस संबंध में अपना निर्णय लेगी, वही लंगर का पूरा खर्चा समिति करेगी और नवविवाहिता को समिति अपनी ओर से सिलाई मशीन भी देगी।
    इसके अलावा खेल में राष्ट्रीय, अंर्तराष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय के साथ ही जिला स्तरीय खेलों में अपनी अच्छी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे है, उनको चिन्हांकित करना है, जो प्रतिभावान तो हैं लेकिन आर्थिक आभाव के कारण वह खेल में आगे नही बढ़ पा रहे है, उन्हें चिन्हांकित करके उनकी मदद करके उन्हें आगे बढाना है, उनको जूते, ट्रेकसूट व जो भी खेल सामग्री है वह समिति उनको उपलब्ध करायेगी।
  इसी तरह समाज के ऐसे लोग जो आर्थिक रूप से कमजोर है, उनके शिक्षा का खर्च भी समिति वहन करेगी उनको कपडे, कॉपी पुस्तकों से लेकर सभी प्रकार की सामग्री समिति प्रदान करेगी। वहीं उच्च शिक्षा के लिए जिसमें आईएएस, आईपीएस, इंजीनियरिंग जैसे बड़े कोर्स के लिए भी समिति पहल कर जरूरत मंद छात्रों को चिन्हांकित करके उन्हें भी आर्थिक मदद प्रदाय किया जायेगा ताकि ऐसे होनहार छात्र ऊंचे स्तर पर पहुंचकर समाज का नाम रौशन कर सके और समाज को कुछ दे सके।
    नशा मुक्ति के लिए भी समिति कार्य करेगी और ऐसे लोगों को भी चिन्हांकित करेगी, जिससे वह नशा छोड़कर समाज के मुख्य धारा से जुड़ सके। उन्होंने अपील किये कि लोग लाईफ टाईम मेंबर बने। साधारण सदस्य बने, अब तक समिति में एक हजार से अधिक सदस्य बनाये जा चुके हैं।
     सिक्ख समाज से जुडा हर व्यक्ति हर महिने दो सौ एवं अपनी क्षमता के अनुसार उससे अधिक राशि समिति को प्रदान कर सकते है। पूरी पारदर्शिता के साथ हमारी समिति कार्य कर रही है, किसी भी प्रकार का लेन देन बैंक के माध्यम से उसका ट्रांस्जेक्शन एवं चेक के माध्यम से होगा। दुर्ग भिलाई में गुरूद्वारों के डेव्हलपमेंट पर भी समिति अपना सहयोग प्रदान करेगी। अभी हाल ही में केम्प एक व खुर्सीपार में बेबे नानकी गुरूद्वारा में भी कारसेवा कर सहयोग किया गया है। बच्चों में गुरूमुखी का अधिक से अधिक
प्रचार और ज्ञान हो इसके लिए समर केम्प लगाये जायेंगे। समिति अपने पाँच उद्देश्यों को लेकर जिस प्रण के साथ आगे बढ रही है, उसे आगे बढाने में सभी के सहयोग एवं मदद की अपेक्षा करता हूं।
    बैठक में अध्यक्ष इंदरजीत सिंघ छोटू , जसवंत सिंघ सैनी,  मलकीत सिंघ, रंजित सिंघ,हरनेक सिंघ सैनी, करमजीत सिंघ बेदी, पवितर सिंघ, सरवन सिंघ सम्मी, विक्रम सिंघ,  सोम सिंघ, मनमीत सिंघ बेदी, हरपाल सिंघ, गुरप्रीत सिंघ हंस, मंजीत सिंघ, अवतार सिंघ, जसदेव सिंघ जब्बल, निर्मल सिंघ धारीवाल, इंदरजीत सिंघ सैनी, जसबीर सिंघ वेगल, तरलोचन सिंघ सिद्धू , मनजीत सिंघ , मनीष सहरन , हरप्रीत भाटिया, जसविंदर सिंघ, एच.पी. सिंघ उप्पल, गुरमित सिंघ, परमजीत सिंघ गिल,  निशांत सिंघ, रानी कौर जी , सरवजीत कौर जी , निर्मल सिंघ जी, सलबिंदर कौर जी, मेरिक सिंघ जी, दलबीर कौर जी, संतोष कौर जी, कमलजीत कौर जी, कुलवंत कौर जी, परमजीत कौर जी,रसपाल कौर जी ,अमन सिंघ जी, अर्चना कौर जी, परमजीत सिंघ जी,धरमवीर सिंघ जी, हरजिंदर सिंघ जी, कपिल देव संगोत्रा जी और समिति के अन्य सभी सदस्य शामिल थे।

  रायपुर / शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ रेलवे का डीआरएम सौरभ कुमार मुंबई में 25 लाख रुपए की रिश्वत लेते सीबीआई के हाथों पकड़े गए हैं। उनके साथ दो और लोगों को भी सीबीआई ने गिरफ्तार किया है। मालूम हो कि डीआरएम सौरभ कुमार बीते दिनों ही जगदलपुर प्रवास पर पहुंचे थे। बताया जाता है कि मुंबई व पुणे की कंपनियों पर रेलवे ने 3.17 करोड़ का जुर्माना लगाया था, जिसे कम करने डीआरएम व कंपनी संचालकों के बीच 25 लाख की डील हुई थी। डील की रकम लेते समय ही सीबीआई ने सौरभ कुमार को रंगे हाथों पकड़ लिया. माना जाता है कि डील की रकम लेने की सूचना किसी भेदी ने सीबीआई को दी, उसके बाद यह कार्यवाही की गई है।

पटकथा लिखवाकर, फि ल्म बना कर सच्चाई नहीं बदली जा सकती

       रायपुर / शौर्यपथ / फिल्म द साबरमती रिपोर्ट को टैक्स फ्री किये जाने का कांग्रेस ने विरोध किया है। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि राज्य के द्वारा वसूले जा रहे टैक्स की राशि पर राज्य की जनता का अधिकार होता है। राज्य सरकारें इतिहास के घटनाक्रम राजनैतिक, सामाजिक संदेश देने वाली पिक्चरों को टैक्स में छूट देती रही है। द साबरमती रिपोर्ट फिल्म में टैक्स छूट देने का कारण क्या है? सरकार स्पष्ट करे। साबरमती पिक्चर को टैक्स का छूट देके भाजपा की सरकार ने छत्तीसगढ़ की जनता की गाढ़ी कमाई को लुटाने का काम किया है।
  प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि टैक्स का पैसे से राज्य का विकास होता। टैक्स पर राज्य की जनता का अधिकार है। किसी भी नेता विशेष की छवि चमकाने के लिये किसी पिक्चर में टैक्स छूट दिये जाना गलत है। भाजपा सरकार ने चाटुकारिता में बिना किसी आधार के द साबरमती रिपोर्ट को टैक्स फ्री किया है जो गलत है।
  प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि फिल्म बना कर या एक फिल्म की पटकथा अपनी सुविधा के अनुसार लिखवा कर इतिहास की सच्चाई नहीं झुठलाई जा सकती है। साबरमती फिल्म गुजरात के गोधरा कांड को आधार बना कर बनाने का दावा किया जा रहा है। सारा देश जानता है गोधरा में क्या हुआ था? गोधरा के गुनाहगार कौन है और तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी ने किसको राजधर्म का पाठ पढ़ाया था? खुद ही एसआईटी बनाना, खुद ही क्लोजर रिपोर्ट लगवाकर अपने आपको क्लीनचिट देना, अब फिल्म बना कर खुद को पाक साफ बताने से सच्चाई बदल नहीं जायेगी।
25 लाख रुपए रिश्वत लेते पकड़ाए रेलवे

दुर्ग । शौर्यपथ ।  शहर में अवैध रूप से बिना ट्रेड लाइसेंस लिए नए दोपहिया वाहनों का व्यापार धड़ले से जारी है . इस बात की जानकारी मीडिया कर्मियों द्वारा क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी दुर्ग एस एल लकड़ा को दी गई जिस पर क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने जांच एवं विधि सम्मत कार्रवाई की बात कही परंतु दीपावली त्यौहार गुजर जाने के बाद भी खुलेआम नए वाहनों का अवैध शोरुम से विक्रय किया जा रहा है जिससे इस बात की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता की ऐसे अवैध संचालको को कहीं ना कहीं क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय दुर्ग के किसी अधिकारी की कृपा दृष्टि मिली हो सकती है ।
 क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी दुर्ग द्वारा यह जानकारी दी गई थी कि परिवहन निरीक्षक विकास शर्मा द्वारा ऐसे वाहन विक्रेताओं की जांच की जा रही है जो असंवैधानिक रूप से नए वाहनों का विक्रय कर रहे हैं परंतु  जिला मुख्यालय में अनेको स्थान पर खुले आम वाहनों का विक्रय कहीं ना कहीं क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय की कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लगता है।
   एक तरफ प्रदेश की साय सरकार सुशासन की बात कर रही है वहीं दुर्ग जिले में क्षेत्रीय परिवहन विभाग द्वारा ऐसे अवैध वाहन विक्रेताओं पर कार्यवाही का ना करना अधिकारियों की कार्यप्रणाली को दर्शा रहा है।  जबकि दुर्ग जिला एक ऐसा जिला है जहां पर जिले के प्रभारी उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा है वहीं परिवहन विभाग भी उपमुख्यमंत्री अरुण साव के पास है ऐसे में दो दो उपमुख्यमंत्री के जिले में हस्तक्षेप होने के बावजूद भी जिला मुख्यालय में अवैध वाहन विक्रय का संचालन सुशासन की बात को सीधे से नकारने के लिए काफी है।  देखना यह है कि क्या साय सरकार क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय दुर्ग के ऐसे लापरवाह निष्क्रिय अधिकारियों की कार्य प्रणाली की निष्पक्ष जांच कर अवैध रूप से विक्रय करने वाले शोरूम पर कड़ी एवं दंडात्मक कार्रवाई करते हैं या नहीं ?

Page 3 of 2726

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)