April 30, 2024
Hindi Hindi
शौर्यपथ

शौर्यपथ

रायपुर / शौर्यपथ / आने वाले समय में विभिन्न बोर्ड परीक्षाओं के परीक्षा परिणाम घोषित किए जाएंगे। परीक्षा परिणाम घोषित होने के पूर्व तनाव एक स्वाभाविक प्रक्रिया है, किन्तु कई बार बच्चे उस तनाव के चलते अवसाद ग्रस्त हो जाते हैं। यह समय बच्चों एवं पालकों के लिए बहुत ही संवेदनशील होता है तथा तनाव में रहने के कारण विद्यार्थी द्वारा कोई अप्रिय निर्णय लिए जाने की आशंका बढ़ जाती है। परीक्षा परिणामों को लेकर कई बार पालकों की भी नकारात्मक भूमिका सामने आई है।
यदि किसी भी विद्यार्थी में तनाव के लक्षण दिखाई देते हैं और परामर्श की आवश्यकता प्रतीत होती है, तो छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के टोल फ्री नंबर 18002334363 पर एक मई से 15 मई तक सुबह 10.30 बजे से शाम 5 बजे तक मानसिक स्वास्थ्य हेल्पलाईन टेलीमानस टोल फ्री नंबर 14416 पर चौबीस घंटे सातों दिन संपर्क कर निःशुल्क परामर्श प्राप्त कर सकते हैं।

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा चिन्हांकित मनोवैज्ञानिक चिकित्सकों, कैरियर सलाहकार तथा एससीईआरटी के विशेष अकादमिक सहयोग से ऑनलाईन दक्षता विकास प्रशिक्षण का आयोजन 29 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से किया जा रहा है। जिसका वेबलिंक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, बीआरसीसी, छत्तीसगढ़ के माध्यम से सर्वसंबंधित शिक्षकों को भेजा जाएगा।

इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव ने सभी समस्त कलेक्टर, समस्त जिला शिक्षा अधिकारी, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, बीआरसीसी और सीआरसीसी को पत्र जारी कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने कहा है। पत्र में उल्लेख किया गया है कि परीक्षा परिणाम से उत्पन्न तनाव को दूर करने के लिए जनजागरण एवं सकारात्मक महौल, बच्चों एवं पालकों के मध्य लाया जाए, जिससे पालक, बच्चों पर अनावश्यक दबाव न बनाएं और न ही नकारात्मक प्रतिक्रिया दी जाए। किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए सार्थक प्रयास किया जाए, इसके लिए यह बात विद्यार्थियों, माता-पिता तथा पालकों तक पहुंचाना है कि परीक्षा परिणाम आशा अनुरूप न होना, जीवन का कोई अंतिम परिणाम नहीं है। हमारे सम्मुख बहुत से ऐसे उदाहरण है, जिन्होंने शिक्षा के दौरान अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है, किन्तु वे जीवन में अत्यंत सफल रहे हैं तथा वे हमारे प्रेरणा-स्त्रोत रहे हैं।

 पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि तनाव ग्रसित बच्चों में पूर्व से भी कुछ लक्षण दिखने लगते हैं, यथा शांत (मौन) रहना, अकेले गुमसुम रहना, किसी काम में मन न लगना, चिड़चिड़ापन, भूख नहीं लगना आदि इन तथ्यों के आधार पर बच्चों की समुचित निगरानी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

दुर्ग / शौर्यपथ / दुर्ग नगर पालिक निगम में भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने की पहल ना तो भाजपा विधायक गजेन्द्र यादव कर रहे और ना ही निगम आयुक्त लोकेश चंद्राकर . दुर्ग शहर की जनता में अभी से भाजपा विधायक गजेन्द्र यादव की निष्क्रियता के चर्चे होने लगे है वही यह भी दावा किया जा रहा है कि इसका असर आने वाले लोकसभा चुनाव में दुर्ग विधान सभा से भाजपा का ग्राफ भी गिरने की बात कही जा रही है . दुर्ग विधान सभा क्षेत्र और दुर्ग निगम क्षेत्र कमोबेश एक सा है ऐसे में दुर्ग निगम में लगातार भ्रष्टाचार के मामले सामने आने के बाद भी भाजपा विधायक का मौन रहना और सटे हुए वैशाली नगर विधान सभा क्षेत्र में भाजपा विधायक की सक्रियता की तुलना भी की जाने लगी . सक्रियता और निष्क्रियता की इस तुलना में कही ना कही दुर्ग की जनता को ही परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है .
विश्व हिन्दू परिषद् बजरंग दल का विरोध भी काम न आया ...
   विश्व हिन्दू परिषद् बजरंग दल का सैधांतिक रूप से भाजपा को समर्थन रहता है किन्तु दुर्ग विधान सभा क्षेत्र में विश्व हिन्दू परिषद् बजरंग दल के द्वारा बस स्टैंड स्थित रेन बसेरा के सञ्चालन में अवैधानिक कृत्य के खिलाफ आवाज उठाने और कार्यवाही की मांग को भी निगम आयुक्त लोकेश चंद्राकर द्वारा संज्ञान ना लेना ही साफ इशारा करता है कि बस स्टैंड स्थित रेन बसेरा के अवैधानिक सञ्चालन में कही ना कही बाजार विभाग के अधिकारियों की निष्क्रियता / नाकाबिलियत का जोर है ऐसी भी चर्चा है .


आयुक्त लोकेश चंद्राकर क्या अरुण वोरा/ गजेन्द्र यादव के दबाव में है ....
   दुर्ग नगर पालिक निगम के आयुक्त लोकेश चंद्राकर प्रशासनिक शक्तियों से लैस है राज्य प्रशासनिक सेवा स्तर के अधिकारी है आने वाले समय में जिलाधीश तक का सफ़र तय करेंगे किन्तु दुर्ग निगम में अवैध रूप से रेन बसेरा पर हो रहे सञ्चालन के विरुद्ध कार्यवाही के मामले में एक राज्य स्तरीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी का मौन रहना कही ना कही राजनितिक दबाव की ओर इशारा क्र रहा है . पूर्व की भूपेश सरकार की महिला शास्क्तिकरण की नीतियों को बढ़ावा देने हेतु महिला समूहों को kary में भागीदारी बढ़ाने की पहल की गई थी किन्तु कांग्रेसियों द्वारा इस योजना का निजी ईस्तमाल कांग्रेस सरकार के पतन का एक महत्तवपूर्ण कारण बना . सरस्वती साहू की पूर्व विधायक के समर्थक के रूप में पहचान है ऐसे में यह कयास लगाये जा रहे है कि सरकार जाने के बाद भी भ्रष्टाचार में लिप्त कांग्रेसी कार्य कर्ताओं को पूर्व विधायक का समर्थन है वही ऐसी भी चर्चा है कि भ्रष्टाचार के इस मामले में सरस्वती साहू द्वारा भाजपा के नेता की मदद ली जा रही है और कही ना कही वर्तमान विधायक गजेन्द्र यादव का भी मौन समर्थन प्राप्त है ऐसे में जनप्रतिनिधि का चेहरा ही बदला भ्रष्टाचार अपने स्थान पर बरकरार है .

ऐसे हो रहा भ्रष्टाचार जिस पर निगम प्रशासन बाजार विभाग मौन ...
1. महिला समूह के नाम पर लिया गया रेन बसेरा सरस्वती साहू अध्यक्ष धनश्री महिला समूह के द्वारा किराये में दिए जाने की चर्चा
2.रेन बसेरा का सञ्चालन महिला समूह द्वारा किये जाने का नियम किन्तु धनश्री महिला समूह की किसी भी सदस्य की सक्रियता नहीं ( रेन बसेरा में लगे सी सी टीवी ही इअसका बड़ा प्रमाण
3.रेन बसेरा में होटल का सञ्चालन प्रतिबन्ध किन्तु खुले आम होटल का सञ्चालन और अधिकारियो द्वारा डाल भात सेंटर के नाम पर लीपापोती जबकि नई सरकार आने के बाद अभी तक आधिकारिक रूप से दुर्ग शहर में डाल भात सेंटर का आरम्भ नहीं हुआ
4. रात्री विश्राम करने वाले यात्रियों से 10 रूपये की जगह 50 से 100 रूपये की वसूली जिसका कुछ हिस्सा बाजार विभाग में देने की चर्चा
5.रात्रि में रेन बसेरा में ऐसा कोई भी जिम्मेदार व्यक्ति का ना रुकना जिसका पुलिस वेरिफिकेशन हुआ हो निगम निविदा की शर्तो का उल्लंघन
6.धनश्री समूह की निविदा को निष्काषित करने के बाद कागजो का हेर फेर और पुनह सञ्चालन की अनुमति बाजार विभाग की भ्रष्टाचार में शामिल होने का संदेह
7. जिलाधीश कार्यालय में दो से तीन बार शिकायत के बाद भी झूठी जाँच रिपोर्ट सौप जिलाधीश कार्यालय को भी दिग्भ्रमित किये जाने का प्रयास ...
8.कई शिकायतों निरस्तीकरण के बाद भी किसी बड़े नेता के कहने पर धनश्री महिला समूह को तीन से चार शौचालय देने की सुगबुगाहट
बड़ा सवाल ...
निगम के कार्यो में पूर्व विधायक अरुण वोरा का हस्तक्षेप और व्याप्त भ्रष्टाचार के लगातार आरोप और विधान सभा चुनाव में दुर्ग से कांग्रेस प्रत्याशी की बड़ी हार के बावजूद धनश्री महिला समूह जैसे कई अन्य समूहों को मिल रहा संरक्षण वर्तमान विधायक की भ्रष्टाचार के विरुद्ध की गई बड़ी बड़ी बाते अब निराधार साबित हो रही है क्या दुर्ग निगम कभी भ्रष्टाचार से मुक्त होगा या सिर्फ चेहरे बदलते रहेंगे और भ्रष्टाचार कायम रहेगा ..

बेमेतरा / शौर्यपथ / देश सहित छत्तीसगढ़ में आज २६ अप्रैल को दुसरे चरण का मतदान संपन्न हो गया दुसरे चरण के मतदान में प्रदेश की तीन लोक सभा सीट कांकेर , महासमुंद और राजनांदगांव शामिल थी , राजनांदगांव से प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल , महासमुंद से पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के चुनावी मैदान में उतरने से यह सीट व्हीआईपी सीट के रूप में माना जाने लगा . मतदान के दिन राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र से सटे दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के बेमेतरा में देश के गृह अमित शाह की चुनावी सभा भी चर्चा का विषय रही . इस चुनावी सभा से राजनांदगांव लोकसभा में भाजपा के पक्ष में मतदान बढ़ने की राजनितिक चर्चाओं से बाजार गर्म है .
   छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण के मतदान को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इसी कड़ी में गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को प्रदेश के दौरे पर रहे. केंद्रीय मंत्री ने दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के बेमेतरा में चुनावी सभी को संबोधित किया और भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल के लिए वोट की अपील की . उन्होंने कहा कि हमारे एक युवा भूवनेश्वर साहू को श्रद्धांजलि जिसकी जान कांग्रेस की वोट बैंक की राजनीति ने ली है. बीजेपी ने ईश्वर साहू को प्रत्याशी बनाया. छत्तीसगढ़ में तुष्टिकरण की राजनीति नहीं चलेगी. कांग्रेस छत्तीसगढ़ को बनाने का विरोध करती थी. 20 साल तक राज्य में बीजेपी रही. इस दौरान बीजेपी ने इसे विकसित छत्तीसगढ़ बनाया. हमने पीडीएस का चावल गरीबों तक पहुंचाया. धान का सही मूल्य निर्धारण का काम बीजेपी ने किया. आने वाले 2 साल में छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद खत्म हो जाएगा. कांग्रेस ने नक्सलवाद का लालन पोषण किया है.
   गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जैसी ही बीजेपी की सरकरा आई हमने 4 ही महीने में करीब 90 नक्सलियों को समाप्त करने का काम किया. 123 अरेस्ट किए गए. कई ने सरेंडर किया. 2 साल दीजिए, मोदी जी को तीसरी बार पीएम बना दीजिए, छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद खत्म कर देंगे. पीएम मोदी ने ऐसे काम किए जो हजारों साल तक कोई कर नहीं पाएगा. राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में राहुल गांधी नहीं गए, क्योंकि उन्हें वोट बैंक का डर था. छत्तीसगढ़ का बच्चा-बच्चा कश्मीर के लिए जान दे सकता है.
कांग्रेस पर साधा निशाना
  गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी ने धारा 370 खत्म कर के दिखाया है. कश्मीर में अब किसी को कंकड तक चलाने की हिम्मत नहीं है. यूपीए सरकार में आए दिन कोई न कोई आकर बम धमाके किया करता था. बीजेपी सरकार ने 10 दिन में ही सर्जिल स्ट्राइक कर आतंकवादियों का सफाया करने का काम किया है. बीजेपी ने 25 करोड़ गरीबों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला है. 12 करोड़ शौचालय बनाया गया है. 4 करोड़ गरीबों के घर बनाए गए हैं. 10 करोड़ लोगों को उज्जवला कनेक्शन मिला है. 14 करोड़ लोगों को नल से जल देने का काम पीएम मोदी ने किया है. पीएम मोदी पर कोई आरोप नहीं लगा  है. दूसरी ओर कांग्रेस के नेता पर घोटाले का आरोप है.
  उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल ने महादेव के नाम पर घोटाला किया. युवाओं के साथ नियुक्त, अनाज, गोबर, पीएससी, गोठान घोटाला किया है. 12 लाख करोड़ के घोटाले करने वाली कांग्रेस पार्टी फिर से नए कपड़े पहनकर आई है. कहते हैं हमे चुनो. बीजेपी ने वादा किया था महतारी वंदन योजना के तहत चेक भेजेंगे, यह वादा हमने पूरा कर दिया. कांग्रेस ही पिछड़ा वर्ग का विरोधी दल है. कांग्रेस ने मंडल कमीश्न का विरोध किया था. रिजर्वेशन देने के काम बीजेपी ने किया है. कांग्रेस झूठ फैला रही है कि बीजेपी आरक्षण खत्म कर देगी. आरक्षण खत्म नहीं होगा यह पीएम मोदी की गारंटी है.

नई दिल्‍ली/एजेंसी/  लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण की वोटिंग समाप्‍त हो चुकी है. 13 राज्‍यों में 88 सीटों पर हुई वोटिंग के बाद पीएम नरेंद्र मोदी का इसे लेकर ट्वीट भी सामने आया. पीएम ने करीब 7 बजे सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स के माध्‍यम से वोटिंग पर अपनी प्रतिक्रिया दी. पीएम ने लिखा, ‘दूसरा चरण बहुत अच्छा रहा! भारत भर के लोगों का आभार जिन्होंने आज मतदान किया. एनडीए को मिल रहा अद्वितीय समर्थन विपक्ष को और भी निराश करने वाला है. मतदाता एनडीए का सुशासन चाहते हैं. युवा और महिला मतदाता एनडीए को मजबूत समर्थन दे रहे हैं.’

    शाम पांच बजे तक आज पश्चिम बंगाल और छत्‍तीसगढ़ में 72 फीसदी से अधिक मतदान हए. वहीं, राजस्थान में 59 फीसदी, 52.64, मणिपुर और त्रिपुरा में 76 फीसदी मतदान दर्ज किए गए. उधर, बिहार में शाम 5 बजे तक 53 फीसदी, महाराष्ट्र में 53.51, असम में 70.66, मध्य प्रदेश में 55 प्रतिशत वोटिंग हुई. प्रधानमंत्री ने आज बरेली में एक किलोमीटर लंबा रोडशो किया और रास्ते में खड़ी उत्साही भीड़ ने हाथ हिला कर उनका स्वागत किया. फूलों से सजे रथ की तरह बने भगवा रंग के वाहन पर खड़े मोदी ने भाजपा का चुनाव चिन्ह कमल थाम रखा था, और सड़क किनारे खड़ी भीड़ ने फूल बरसाकर उनका स्वागत किया. इस दौरान भीड़ में खड़े लोगों के हाथों में पोस्टर थे, जिनपर ‘अबकी बार 400 पार’ लिखा था.

प्रधानमंत्री के साथ रथ पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बरेली से लोकसभा प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार मौजूद हैं. पश्चिमी उप्र के रुहेलखंड क्षेत्र के मध्य में स्थित बरेली को भाजपा का गढ़ माना जाता है. पार्टी ने इस बार छत्रपाल गंगवार को टिकट दिया है. स्थानीय पार्टी नेताओं ने बताया कि रोड शो राजेंद्र नगर इलाके से शुरू हुआ . सात चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में सात मई को बरेली में मतदान होगा.

नई दिल्‍ली / एजेंसी / राउज एवन्यू कोर्ट ने महिला पहलवानों द्वारा दायर यौन उत्पीड़न मामले में आगे की जांच की मांग करने वाली भाजपा सांसद और पूर्व डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष बृज भूषण सिंह की याचिका को खारिज कर दिया है. बृज भूषण सिंह ने दावा किया था कि घटना के दिन वह भारत में नहीं था. अब 7 मई को राउज एवन्यू कोर्ट मुख्य मामले में आरोप तय करने पर फैसला सुना सकती है. एडिशनल चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट प्रियंका राजपूत ने बृजभूषण शरण सिंह की अर्जी पर सुनवाई की.
   बृजभूषण शरण सिंह ने मामले को आरोप तय होने से पहले अर्जी दाखिल कर दावा किया था कि वो घटना के वक्त भारत में मौजूद ही नहीं था. अपने पक्ष में उन्‍होंने अपनी कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) पेश की थी. अनुरोध किया गया था कि इस एंगल से आगे जांच की जानी चाहिए. कोर्ट ने मामले के जांच अधिकारी से पूछा कि आरोपी की CDR विश्‍वसनीय दस्तावेज है या नहीं? जांच अधिकारी ने कहा कि यह अविश्‍वसनीय दस्‍तावेज नहीं है.
दिल्ली पुलिस ने 15 जून, 2023 को अदालत को एक रिपोर्ट सौंपी थी, जिसमें नाबालिग पहलवान से जुड़े मामले को रद्द करने का अनुरोध किया गया था क्योंकि उसके पिता ने जांच के बीच में यह चौंकाने वाला दावा किया था कि उन्होंने सिंह से बदला लेने के लिए उनके खिलाफ यौन उत्पीड़न के झूठे आरोप लगाए थे. हालांकि पहलवानों से जुड़े मामले में जांच अभी भी जारी है.

नई दिल्‍ली / एजेंसी / लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण की वोटिंग अब खत्‍म हो गई है. कुल 13 राज्यों की 88 संसदीय सीटों पर आज मतदान हुए. सुबह सात बजे शुरू हुए मतदान शाम छह बजे तक चले. हालांकि समय खत्‍म होने के वक्‍त तक जितने भी लोग मतदान केंद्र में प्रवेश कर चुके थे, उन्‍हें वोटिंग का पूरा मौका दिया गया. पीएम मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी लोगो से ज्‍यादा से ज्‍यादा संख्‍या में निकलकर अपने वोट की ताकत का इस्‍तेमाल करने का अनुरोध लोगों से किया था.

आज छत्तीसगढ़ के तीन लोकसभा क्षेत्रों में 72.51 फीसदी से अधिक मतदान दर्ज किया गया. छत्तीसगढ़ की सभी 11 लोकसभा सीटों के लिए तीन चरण में मतदान हो रहा है. पश्चिम बंगाल में 71.84 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. यूपी में 53.17 फीसदी, राजस्थान में 60.45 फीसदी, मणिपुर 77.50 और त्रिपुरा में 77.97 फीसदी, महाराष्ट्र में 53.71 फीसदी, बिहार में 54.17 फीसदी, असम में 70.68 फीसदी, मध्य प्रदेश में 55.45 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई. नोएडा की 100 हाईराइज सोसाइटीज में पोलिंग बूथ लगाने के बावजूद भी 3 लोकसभा चुनावों में सबसे कम रहा मतदान प्रतिशत रहा. गौतमबुद्ध नगर लोकसभा की नोएडा विधानसभा में सबसे कम मतदान-46.48 फ़ीसदी वोटिंग हुई. नोएडा विधानसभा में 2014 में 53.46 प्रतिशत मतदान हुआ था और 2019 में 52.35 प्रतिशत मतदान हुआ था.

कर्नाटक में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, दिग्गज सॉफ्टवेयर उद्योगपति एन आर नारायण मूर्ति, उनकी पत्नी और राज्यसभा सदस्य सुधा मूर्ति, पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ ने वोट डाला. राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत और वसुंधरा राजे ने भी अपने मताधिकार का उपयोग किया. लोकसभा चुनाव 2019 में इन 88 में से भाजपा ने 52 और उसके सहयोगियों ने 12 सीटें जीती थीं. हालांकि अब विपक्षी INDIA गठबंधन में शामिल घटक दलों ने मिलाकर पिछले आम चुनाव में इनमें से 23 सीटें अपने नाम की थी.

नई दिल्ली / एजेंसी / सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप ने साफ तौर से कह दिया है कि अगर उसे एनक्रिप्श हटाने को कहा गया तो वह भारत छोड़ देगा. व्हाट्सऐप ने दिल्ली हाईकोर्ट को बताया है कि अगर उसे मैसेज एन्क्रिप्शन तोड़ने के लिए मजबूर किया गया तो व्हाट्सऐप भारत में प्रभावी रूप से बंद हो जाएगा. मेटा के स्वामित्व वाली कंपनी व्हाट्सऐप ने कहा कि एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन यह सुनिश्चित करके यूजर्स की प्राइवेसी की रक्षा करता है कि केवल सेंडर (भेजने वाला) और प्राप्तकर्ता ही संदेश सामग्री को जान सकते हैं. दरअसल, व्हाट्सऐप ने सूचना प्रौद्योगिकी नियम 2021 को चुनौती देते हुए यह बात कही.
  टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाट्सऐप की ओर से अदालत में पेश हुए वकील तेजस करिया ने डिवीजन बेंच को बताया, ‘एक मंच के रूप में हम कह रहे हैं कि अगर हमें एन्क्रिप्शन तोड़ने के लिए कहा जाता है, तो व्हाट्सऐप चला जाएगा. करिया ने कहा कि लोग व्हाट्सऐप के प्राइवेसी फीचर की वजह से ही इसका यूज करते हैं, जो कंपनी ने उपलब्ध कराया है. भारत में व्हाट्सऐप के 400 मिलियन यानी 40 करोड़ से अधिक यूजर्स हैं, जो इसे इस प्लेटफॉर्म के लिए सबसे बड़ा बाजार बनाता है. दरअसल, व्हाट्सऐप ने सूचना प्रौद्योगिकी नियम 2021 को चुनौती देते हुए यह बात कही.
  मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने पिछले साल मेटा के वार्षिक कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित करते हुए कहा था, ‘भारत एक ऐसा देश है, जो सबसे आगे है… आप इस मामले में दुनिया का नेतृत्व कर रहे हैं कि कैसे लोगों और व्यवसायों ने मैसेजिंग को अपनाया है.’ बता दें कि व्हाट्सऐप और फेसबुक की मूल कंपनी मेटा ने सूचना प्रौद्योगिकी नियम 2021 को चुनौती दी है, जिसमें उन्हें उन्हें चैट का पता लगाने और संदेश भेजने वालों की पहचान करने को कहा गया है. व्हाट्सऐप ने अपनी दलील में कहा है कि यह कानून एन्क्रिप्शन को कमजोर करता है और भारतीय संविधान के तहत यूजर्स की प्राइवेसी यानी निजता की सुरक्षा का उल्लंघन करता है.
व्हाट्सऐप-मेटा ने क्या तर्क दिया?
   मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप ने तर्क दिया है कि यह नियम एन्क्रिप्शन के साथ-साथ यूजर्स की गोपनीयता भी कमजोर करते हैं. यह भारत के संविधान के अनुच्छेद 14, 19 और 21 के तहत गारंटीकृत उपयोगकर्ताओं के मौलिक अधिकारों का भी उल्लंघन करता है. व्हाट्सऐप के वकील करिया ने कहा, ‘दुनिया में कहीं और ऐसा कोई नियम नहीं है. ब्राज़ील में भी नहीं. हमें पूरी चेन रखनी होगी और हमें नहीं पता कि कौन से मैसेज को डिक्रिप्ट करने के लिए कहा जाएगा.’ इसका मतलब है कि लाखों-करोड़ों संदेशों को कई वर्षों तक संग्रहीत करना होगा.’

सरकार ने क्या कहा
  हालांकि, केंद्र सरकार की ओर से पेश कीर्तिमान सिंह ने नियमों का बचाव करते हुए संदेश भेजने वालों का पता लगाने की आवश्यकता पर जोर दिया. कीर्तिमान सिंह ने तर्क दिया कि आज के माहौल में ऐसी व्यवस्था जरूरी है. इसके बाद दिल्ली हाईकोर्ट ने व्हाट्सएप और मेटा की याचिकाओं को 14 अगस्त को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया. पीठ ने कहा कि गोपनीयता के अधिकार पूर्ण नहीं हैं और कहीं न कहीं संतुलन बनाना होगा.

  दुर्ग / शौर्यपथ / कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार एवं सहायक आयुक्त आबकारी राजेश जायसवाल के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग दुर्ग द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर जिले में अवैध मदिरा विक्रय के नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु लगातार कार्यवाही की जा रही है।
      विभाग द्वारा लोकसभा निर्वाचन को सफल बनाये रखने हेतु चुनाव में मादक द्रव्यों की उपयोगिता के रोकथाम के उद्देश्य से अलग-अलग संदिग्ध एवं अपराधिक क्षेत्रों में सतत् जांच की कार्यवाही की जा रही है। विभाग द्वारा जिले के अन्तर्गत आने वाले होटल, ढाबों तथा रेलवे स्टेशन दुर्ग से आने-जाने वाले रेल यात्रियों की जांच की जा रही है।
      इसी कड़ी में आबकारी विभाग दुर्ग द्वारा 24 अप्रैल 2024 की रात्रि 2.30 से प्रातः 5.00 बजे तक महाराष्ट्र एवं मध्यप्रदेश से आने वाली यात्री बसों एवं चार पहिया वाहनों का पुलगांव चौक पर सघन जांच किया गया। जांच के दौरान बस ड्राइवरों एवं कण्डक्टरों को किसी भी प्रकार की संदिग्ध व्यक्ति अथवा संदिग्ध सामग्री का पहचान होने पर कार्यालयीन टेलीफोन नम्बर 0788-2325836 पर तत्काल सूचना दिए जाने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री धीरज कन्नौजिया, श्रीमती सुप्रिया तिवारी, श्री पंकज कुजूर तथा आबकारी उप निरीक्षक श्री भुनेश्वर सेंगर, श्री हरीश पटेल, श्री भूपेन्द्र नेताम, आबकारी मुख्य आरक्षक श्री सन्तोष दुबे ड्राईवर श्री जे दीपक राजू एवं श्री प्रकाश राव का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

रिसाली / शौर्यपथ / बार बार संमझाईस के बाद भी मिक्स कचरा देने वाले स्वच्छता के दुश्मन का नाम अब सार्वजनिक किया जाएगा। यही नहीं उनके घरों से निगम के कर्मचारी कचरा लेना बंद भी कर देंगे। यह फरमान गुरुवार को निगम आयुक्त मोनिका वर्मा ने जारी की है।  
  निगम आयुक्त  ने ऐसे घरों को सूची बद्ध करने निर्देश दिए है जो संमझाइस के बाद भी मिक्स कचरा दे रहे है। तैयार सूची का प्रकाशन सार्वजनिक जगहों पर स्वच्छता के दुश्मन के नाम से किया जाएगा। सूची के आधार पर नाम वाला फ्लैक्स तैयार किया जाएगा। आयुक्त ने यह भी निर्देश दिए है कि अंतिम चेतावनी के बाद सुधार नहीं होने पर उस घर से निगम कर्मचारी कचरा लेना बंद कर दे। गीला व सूखा कचरा अलग अलग देने पर ही कर्मचारी संग्रहण कार्य को नियमित करे।उल्लेखनीय है कि रिहायसी क्षेत्रों से निकलने वाले कचरे को पूर्ण रूप से डिस्पोज करने रिसाली निगम पिछले ३ दिनों से अभियान चला रही है। लोगों को गीला व सूखा कचरा अलग अलग देने अपील कर रहे है। इसके बाद भी कई घरों से मिक्स कचरा निकल रहा है।
वार्ड वार बनेगी सूची
  खास बात यह है कि रिसाली निगम के 70 से भी ज्यादा अधिकारी व कर्मचारी अभियान में लगे है। सूखा व गीला कचरा अलग अलग रखने अपील कर रहे है। शुक्रवार से कचरा संग्रहण कार्य में लगे 64 कर्मचारी सूची बनाने का कार्य करेंगे।
डस्ट बीन की जगह पालीथीन
 उल्लेखनीय है कि चार माह पहले रिसाली निगम ने घर घर डस्ट बीन का वितरण किया था। कर्मचारी हरा व नीला बाल्टी घरों तक पहुंचाया था। वर्तमान में कचरा रखने कुछ लोग ही बाल्टी का उपयोग कर रहे है। अधिकाश घरों में पुरानी बाल्टी में कचरा रखा जा रहा है, वही कई लोग पालीथिन में कचरा एकत्र कर दे रहे है। ऐसे लोगों को भी निगम चेतावनी दे रहें है।

दुर्ग/ शौर्यपथ / जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के आदेश पर नगर पालिक निगम आयुक्त लोकेश चन्द्राकर के निर्देशानुसार शहर क्षेत्र अंतर्गत मतदान केंद्रों जैसे कि आदर्श/संगवारी मतदान केंद्रों का मतदान केंद्रों में आज आदर्श एवं संगवारी मतदान केंद्र का निर्माण करने के लिए बोरसी शासकीय स्कूल, पोटियाकला शासकीय स्कूल,सुराना कॉलेज,जेआरडी स्कुल, सरदार वल्लभ भाई पटेल स्कूल, गयाबाई स्कूल इत्यादि जगहों पर पिंक बूथ व्यवस्था के नोडल अधिकारी शुभम गोईर ने शोएब अहमद, कर्मशाला अधीक्षक, कुमारी प्रिंसी शर्मा, सहायक बूथ व्यवस्था इत्यादि के साथ निरीक्षण किया गया।मतदान प्रकिया में मतदातों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े, इसको विशेष ध्यान देकर कार्य कराया जा रहा है,ताकि सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके।मतदाता जागरूकता के लिए जगह-जगह पर होर्डिंग-फ्लेक्स लगाकर प्रचार कार्य कराया जा रहा है,नोडल अधिकारी शुभम गोइर ने बताया कि इस बार मतदान केंद्रों में अलग-अलग थीम के सल्फी बूथ बनाया जा रहा है। जो मतदातों को मतदान के बाद फ़ोटो खीचने तथा सभी को मतदान करने प्रेरित करने जैसे कार्यो पर फोकस किया जा रहा है।बता दे कि  विशेष कर महिला मतदातों को घर का सभी काम को छोड़कर पहले मतदान फिर बाकी काम का नारा घर-घर पहुचा कर मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है।आयुक्त लोकेश चन्द्राकर के निर्देश पर श्री शुभम ने टीम के साथ निरीक्षण कर टेंट, फ्लैक्स, डेकोरेशन से संबंधित प्लान कर आवश्यक जल्द व्यवस्था करने की बात कही।सभी मतदान केंद्रों पर प्रकाश , पेयजल, शौचालय, रैंप आदि की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। कहा कि वेब कास्टिंग हेतु चयनित मतदान केंद्रों पर आवश्यक अवस्थाएं का भी निरीक्षण किया गया। मतदान केंद्र जहां  दिव्यांग मतदाता मतदान करेंगे ,उन पर व्हीलचेयर एवं वॉलिंटियर्स की व्यवस्था की जावे,महिला संचालित मतदान केन्द्रों का चयन कर सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। निगम क्षेत्र शहर में जिन मतदान केंद्रों को आदर्श मतदान केंद्र बनाया जाएगा, उन्हें रंगोली एवं स्थानीय सामग्री से सुसज्जित करें। महिलाओं  द्वारा संचालित मतदान केंद्रों में महिलाओं को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होना चाहिए। फ़ोटो व वीडियोग्राफी हेतु पर्याप्त प्रबंध किए जाएं।  मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का दायित्व संबंधित श्री शुभम ने निरीक्षण कर मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता देखी।

Page 5 of 2482

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)