February 05, 2025
Hindi Hindi
Uncategorised

Uncategorised (32313)

अन्य ख़बर

अन्य ख़बर (5835)

धर्म संसार / शौर्यपथ / प्रभु यीशु के जन्म की ख़ुशी में मनाया जाने वाला क्रिसमस का त्योहार पूरी दुनिया में मनाया जाता है। यह त्योहार कई मायनों में बेहद खास है। क्रिसमस को बड़ा दिन, सेंट स्टीफेंस डे या फीस्ट ऑफ़ सेंट स्टीफेंस भी कहा जाता है। प्रभु यीशु ने दुनिया को प्यार और इंसानियत की शिक्षा दी। उन्होंने लोगों को प्रेम और भाईचारे के साथ रहने का संदेश दिया। प्रभु यीशु को ईश्वर का इकलौता प्यारा पुत्र माना जाता है। इस त्योहार से कई रोचक तथ्य जुड़े हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।
क्रिसमस ऐसा त्योहार है जिसे हर धर्म के लोग उत्साह से मनाते हैं। यह एकमात्र ऐसा त्योहार है जिस दिन लगभग पूरे विश्व में अवकाश रहता है। 25 दिसंबर को मनाया जाने वाला यह त्योहार आर्मीनियाई अपोस्टोलिक चर्च में 6 जनवरी को मनाया जाता है। कई देशों में क्रिसमस का अगला दिन 26 दिसंबर बॉक्सिंग डे के रूप मे मनाया जाता है। क्रिसमस पर सांता क्लॉज़ को लेकर मान्यता है कि चौथी शताब्दी में संत निकोलस जो तुर्की के मीरा नामक शहर के बिशप थे, वही सांता थे। वह गरीबों की हमेशा मदद करते थे उनको उपहार देते थे। क्रिसमस के तीन पारंपरिक रंग हैं हरा, लाल और सुनहरा। हरा रंग जीवन का प्रतीक है, जबकि लाल रंग ईसा मसीह के रक्त और सुनहरा रंग रोशनी का प्रतीक है। क्रिसमस की रात को जादुई रात कहा जाता है। माना जाता है कि इस रात सच्चे दिल वाले लोग जानवरों की बोली को समझ सकते हैं। क्रिसमस पर घर के आंगन में क्रिसमस ट्री लगाया जाता है। क्रिसमस ट्री को दक्षिण पूर्व दिशा में लगाना शुभ माना जाता है। फेंगशुई के मुताबिक ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि आती है। पोलैंड में मकड़ी के जालों से क्रिसमस ट्री को सजाने की परंपरा है। मान्यता है कि मकड़ी ने सबसे पहले जीसस के लिए कंबल बुना था।

    रायपुर /शौर्यपथ /राज्यपाल श्री रमेन डेका से आज राजभवन में छत्तीसगढ़ की पूर्व राज्यपाल एवं वर्तमान में उत्तरप्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल ने सौजन्य भेंट की। श्रीमती आनंदी बेन पटेल अभी छत्तीसगढ़ प्रवास पर हैं।

दुर्ग। शौर्यपथ। वार्ड नंबर 45 में कांग्रेस के टिकट बंटवारे को लेकर जिस तरह से छिछालेदरी हुई वह दुर्ग की जनता ने देख ही लिया आश्चर्य की बात यह है कि वार्ड नंबर 45 के जिस टिकट के लिए प्रत्याशियों में आपसी विवाद हुआ उस वार्ड में दोनों ही प्रत्याशी निवास नहीं करते पिछले निकाय चुनाव में प्रतिकूल स्थिति देखकर राजेश शर्मा सुरक्षित सीट वार्ड नंबर 46 से चुनावी मैदान में उतरे वही आयुष शर्मा वार्ड नंबर 43 के निवासी हैं दोनों ही दावेदार वार्ड नंबर 45 में निवास नहीं करते परंतु टिकट के लिए जिस तरह से पूर्व महापौर गुट और पूर्व विधायक गुट की जंग चली वह सभी के सामने है और कांग्रेस की नियति भी साफ नजर आने लगी है दुर्ग कांग्रेस को अपनी जागीर समझने वाले नेताओं ने वार्ड नंबर 45 के उसे दावेदार को दरकिनार कर दिया जो शिक्षा सामाजिक स्तर और राजनीतिक स्तर में तो एक अलग पहचान बनाए हुए हैं वहीं कम उम्र में हाई कोर्ट के अधिवक्ता होने का भी सम्मान प्राप्त कर चुका है साथ ही राजनीतिक पृष्ठभूमि भी ऐसी है जो बेदाग है.

    बात करें तो वार्ड नंबर 45 में निवास रत सौरभ ताम्रकार की सौरभ ताम्रकार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व महापौर शंकर लाल ताम्रकार के पोते हैं 2008 से वह कांग्रेस में सक्रियता से कार्य कर रहे हैं कांग्रेस परिपाटी का पूरी तरह पालन करते हुए सदैव कांग्रेस हित की बात करते हैं कम उम्र में जिस तरह से उन्होंने उपलब्धि हासिल की वार्ड नंबर 45 से वह एक बेहतरीन प्रत्याशी हो सकते थे परंतु कांग्रेस को इस्तेमाल करने वाले नेता कांग्रेस टिकट को बांटने या दान देने का खेल ऐसा खेले की कई वार्डों में प्रत्याशियों की निष्क्री छवि के बाद भी वह चुनावी मैदान में है वहीं राजनीतिक जानकारों का मानना है कि विधायक बांग्ला जो दुर्ग में कांग्रेस का सर्वे सर्वा है कहीं से यह नहीं चाहता कि पूर्व महापौर शंकर लाल ताम्रकार के परिवार से किसी को आगे बढ़ने दिया जाए. 

 ऐसे में काबिल कांग्रेसी अपनी अवहेलना से लगातार कांग्रेस का दामन छोड़ रहे हैं आने वाले समय में देखने वाली बात यह होगी कि कांग्रेस संगठन दुर्ग कांग्रेस की बदहाल स्थिति पर गंभीरता से विचार करता है या फिर प्रदेश संगठन दुर्ग कांग्रेस को लीज पद्धति के माफिक अरुण वोरा की झोली में समर्पित करता रहेगा.

दुर्ग। शौर्यपथ। दुर्ग नगर निगम चुनाव में अब मतदाताओं की स्थिति और रुख धीरे-धीरे स्पष्ट होने लग रही है कि मतदाता किस ओर रुख करेंगे और अपने पार्षद के कार्यों का आकलन कैसे करेंगे? 

  भाजपा संगठन जिस तरह से मजबूत स्थिति में है उसे यह तो लगता है कि वह पुरे दमदारी से चुनाव लड़ेगी परंतु स्थानीय चुनाव में पार्टी ज्यादा अहमियत नहीं रखती बल्कि उससे ज्यादा अहमियत प्रत्याशी की छवि होती है वार्ड नंबर 39 की बात करें तो दुर्ग के वार्ड नंबर 39 में गुलाब वर्मा जो भारतीय जनता पार्टी से प्रत्याशी हैं की स्थिति काफी खराब है वार्ड वासियों की माने तो 5 साल में वार्ड में सड़कों का निर्माण की उंगलियों में गिना जा सकता है एक दो सड़क का ही निर्माण हुआ स्थिति यहां तक है कि पार्षद के निवास के सामने की सड़क भी आज टूट-फूटी स्थिति में है वार्ड में स्थित सामुदायिक वहां जर्जर अवस्था में है परंतु उसे पर संधारण कार्य नहीं हो सका. डबरी में प्लाटिंग हो चुकी है डबरी में प्लाटिंग की आड़ में तालाब के हिस्से को भी पाटने की खबर आ रही है प्लांट दलाली का काम करने वाले गुलाब वर्मा के ऊपर वार्ड वासी आरोप लगा रहे हैं कि तालाब के हिस्से को भी अतिक्रमण का लिया गया है स्थिति की असली समीक्षा तो जांच के बाद ही सामने आ सकती है परंतु वार्ड में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है वार्ड वासी अब एक बार फिर 11 फरवरी का इंतजार कर रहे हैं.11 फरवरी को वार्ड की जनता अपना रोष पूर्व पार्षद के ऊपर लगाकर नए पार्षद के चुनाव के लिए तैयार है वार्ड वासियों की माने तो पिछले 5 सालों में वार्ड की जनता की मूलभूत सुविधाओं के लिए जनता परेशान होती रही सड़क नाली पानी बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए वार्ड में कोई ऐसा सराहनी कार्य नहीं हुआ जो वार्ड की जनता को भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के हक में पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरित करें.

    मध्य वर्गी जनता अगर वार्ड में पार्षद के रूप में भारतीय जनता पार्टी को नकारती है तो प्रत्यक्ष प्रणाली के चुनाव में कहीं ना कहीं भारतीय जनता पार्टी के महापौर प्रत्याशी अलका वाघमारे के वोट बैंक में भी कटौती होगी ऐसे में अब देखना यह है कि आने वाले 10 दिनों में वर्मा किस तरह वार्ड वासियो को अपने पक्ष में करते हैं और भाजपा को जीत दिलाते हैं या फिर अपने साथ-साथ भाजपा प्रत्याशी को भी नुकसान पहुंचाते हैं।

मौके पर अनुपस्थित कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी
  मुंगेली/शौर्यपथ / खाद्य सुरक्षा और भंडारण व्यवस्था की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री राहुल देव ने पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल के साथ राज्य भंडार गृह निगम धपई गोदाम का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर और एसपी ने गोदाम में संग्रहित चावल की गुणवत्ता, स्टॉक की उपलब्धता और रखरखाव की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने मौके पर कनिष्ठ तकनीकी सहायक और डिपो इंचार्ज की अनुपस्थिति पाए जाने पर कड़ी नाराजगी जाहिर की और कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि गोदाम में नान एवं वेयरहाउस के जिन अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगी है और यदि वे समय पर अनुपस्थित पाए जाते हैं, तो यह अनुशासनहीनता को दर्शाता है।
           कलेक्टर ने कहा कि खाद्यान्न की गुणवत्ता सरकारी मानकों के अनुरूप होनी चाहिए। साथ ही मिलर्स को शासन के निर्देशों के अनुसार चावल जमा करना सुनिश्चित कराएं। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि गोदाम में यदि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पाई जाती है, तो संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि खाद्य भंडारण व्यवस्था की नियमित निगरानी जारी रहेगी, ताकि जनता को गुणवत्तापूर्ण खाद्यान्न उपलब्ध हो सके। जिला प्रबंधक श्री प्रमोद कुमार जांगड़े ने बताया कि माह फरवरी 2025 का पीडीएस भंडारण निर्धारित समयावधि में पूर्ण किया जा चुका है, जिस पर कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों के कार्य की सराहना की। इस अवसर पर संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

राजनांदगांव/शौर्यपथ /उच्च स्तरीय औषधि निपटान समिति द्वारा क्षेत्रीय पर्यावरण अधिकारी छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मण्डल, भिलाई एवं पंचानों की उपस्थिति में समुचित सुरक्षा व्यवस्था के साथ राजनांदगांव रेंज अंतर्गत आने वाले राजनांदगांव, कबीरधाम, खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई, मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी जिले के कुल 110 प्रकरणों में लगभग 1 करोड़ 74 लाख 70 हजार रूपए के गांजा 1458.518 किलोग्राम, कैप्सूल 4032 नग, ब्राउन शुगर 2548.8 मिलीग्राम, टेबलेट 60 नग को भिलाई इस्पात संयंत्र के एसएमएस-03 भस्मीकरण यंत्र भिलाई जिला दुर्ग में मादक पदार्थ (गांजा) को जलाकर तथा अन्य नशीली दवाईयों सीरप 235 नग एवं इंजेक्शन 60 नग को प्लांट के पास सुरक्षित स्थान पर खुले स्थान में सेसीबी से गड्डा खुदवाकर दबाकर व पाटकर विधिवत नष्टीकरण की कार्रवाई सम्पन्न की गई। नष्टीकरण कार्रवाई के दौरान पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव रेंज श्री दीपक कुमार झा, पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री मोहित गर्ग, पुलिस अधीक्षक कबीरधाम श्री धर्मेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी श्री वायपी सिंह, पुलिस अधीक्षक खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई श्री त्रिलोक बंसल सहित संभागीय उपायुक्त आबकारी दुर्ग क्षेत्र, क्षेत्रीय पर्यावरण अधिकारी कार्यालय छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल भिलाई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव रेंज, उप पुलिस अधीक्षक अजाक राजनादगांव, उप पुलिस अधीक्षक कबीरधाम एवं राजनांदगांव, कबीरधाम, खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई, मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी जिले के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

  बालोद/शौर्यपथ /जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे ने बालोद विकासखण्ड के विभिन्न ग्रामों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सीईओ डाॅ. कन्नौजे ने ग्रामों में चल रहे निर्माणाधीन विकास कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने जिले के बालोद विकासखण्ड के ग्राम जगतरा के शासकीय प्राथमिक शाला का आकस्मिक निरीक्षण कर स्कूल में छात्र-छात्राओं से पढ़ाई के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने छात्र हिमांचल, जीविका एवं नेहूल से 12 एवं 13 का पहाड़ा भी पूछा। बच्चों द्वारा निःसंकोच पहाड़ा सुनाए जाने पर सीईओ डाॅ. कन्नौजे प्रसन्नचित हुए। इस दौरान सीईओ ने बच्चों को पेड़ के महत्व की जानकारी दी तथा स्कूल परिसर में आम के पौधे का रोपण भी किया गया। सीईओ डाॅ. कन्नौजे ने स्कूल के मध्यान्ह कक्ष में  मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता का जायजा लिया। उन्होंने स्कूल परिसर स्थित पुष्प वाटिका में सेमी, गोभी, बैंगन एवं भिण्डी सब्जी के रोपे गए पौधे का अवलोकन भी किया।
जिला पंचायत के सीईओ डाॅ. कन्नौजे ने ग्राम जगतरा में कुंआ निर्माण कार्य का जायजा लिया। उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत जगतरा में कुल 44 कुंआ निर्माण का कार्य स्वीकृत है। जिसमें से 34 कुआं निर्माण का कार्य पूर्ण किया जा चूका है। सीईओ ने ग्राम जगतरा में निर्माणाधीन आवास कार्यों का भी जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने आवास के हितग्राहियों से चर्चा करते हुए आवास निर्माण में आ रही समस्याओं के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने संबंधित जिला एंव जनपद अधिकारियों को आवास निर्माण में मटेरियल, राजमिस्त्री सहित अन्य समस्याओं के जल्द से जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए। सीईओ ने ग्राम पंचायत उमरादाह के आश्रित ग्राम चरोटा में निर्मित स्टाॅप डेम का भी निरीक्षण किया। इस दौरान सहायक परियोजना अधिकारी श्री ओपी साहू, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, एसडीओ आरईएस सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

   रिसाली/शौर्यपथ/नगर पालिक निगम के सभागार में शुक्रवार शाम 4 बजे कार्यशाला का आयोजन किया गया है। कार्यशाला में महापौर, सभापति, नेता प्रतिपक्ष, महापौर परिषद के सद्स्य समेत पार्षद उपस्थित रहेंगे। निगम आयुक्त मोनिका वर्मा ने बताया कि कार्यशाला में वार्ड सफाई और
 व्यापारिक क्षेत्र में होने वाले सफाई को लेकर तैयार की गई रूप रेखा पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर किसी जनप्रतिनिधि का सुझाव बेहतर आया तो उसे रूपरेखा में शामिल किया जाएगा।

  दुर्ग/शौर्यपथ /नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत शहर क्षेत्र में स्वच्छ भारत मिशन के प्रभावी क्रियान्वयन के लिये स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 पर केन्द्रित करते कलेक्टर/निगम प्रशासक सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देश पर में कार्यशाला आयोजित की गई।स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की फील्ड की तैयारियों के लिए कार्यशाला का आयोजन में आयुक्त सुमित अग्रवाल द्वारा कार्यशाला में स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 की तैयारियों एवं उनके क्रियान्वयन के लिये स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी/कर्मचारियों स्वच्छता कर्मियों ने आपसी अनुभव को साझा किये। इन कार्यशालाओं के माध्यम से विभागीय अमले को क्षेत्र में स्वच्छ सर्वेक्षण, ठोस अपशिष्ठ प्रबंधन, जल प्रबंधन आदि विषयों पर जानकारी दी गई।स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की फील्ड की तैयारियों हेतु वार्ड सुपरवाइजरों का होगा वार्डों पर पूरा नियंत्रण।
स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की फील्ड में तैयारियों हेतु मोतीलाल वोरा सभागार में कार्यशाला का आयोजन में आयुक्त सुमित अग्रवाल द्वारा सर्वेक्षण के समस्त मापदंडों जैसे डोर टू डोर कलेक्शन, स्त्रोत पृथकीकरण, रोड सफाई, जी.वी.पी. विलोपन, बैकलेन सफाई आदि विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया।इस अवसर पर स्वास्थ अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा समस्त स्वच्छता निरीक्षक/सफाई दरोगा, वार्ड सुपरवाइजर एवं एस.एल.आर.एम. सेंटर सुपरवाइजर उपस्थित रहे।
स्वच्छ भारत मिशन के बेहतर क्रियान्वयन के लिये जनभागीदारी बेहद जरूरी है।
प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को बताया गया कि स्वच्छता कार्यक्रम को जन-आंदोलन का रूप दिया जाये। इसमें महिला-पुरूषों, युवाओं, छात्र-छात्राओं की जनभागीदारी भी सुनिश्चित की जाये।

जिला पंचायत सदस्य के लिए 06 एवं पंच, सरपंच एवं जनपद सदस्य के 3198 उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन पत्र
बलरामपुर/शौर्यपथ /रामानुजगंज जिले त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के अंतर्गत जिला पंचायत सदस्य, पंच, सरपंच एवं जनपद सदस्य के पद के लिए 27 जनवरी से नामांकन की प्रक्रिया जारी है। जिसके तहत 29 जनवरी तक जिला पंचायत सदस्य के लिए 06, पंच के लिए 2763, सरपंच के लिए 339 तथा सदस्य जनपद पंचायत के लिए 96 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
जिसके तहत जिला पंचायत सदस्य के लिए नामांकन 06 है। इसी प्रकार बलरामपुर जनपद के अंतर्गत पंच के लिए 362, सरपंच 56 तथा जनपद सदस्य के लिए 15 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। इसी प्रकार जनपद पंचायत राजपुर के अंतर्गत पंच के लिए 364, सरपंच के 67, जनपद पंचायत सदस्य के लिए 19 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। जनपद पंचायत शंकरगढ़ के अंतर्गत पंच के 380, सरपंच के 66, जनपद पंचायत सदस्य के लिए 08, जनपद पंचायत कुसमी के अंतर्गत पंच के 454, सरपंच के 64, जनपद पंचायत सदस्य के लिए 11, जनपद पंचायत रामचन्द्रपुर केे अंतर्गत पंच के 515, सरपंच के 27 तथा जनपद पंचायत सदस्य के लिए 11 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। जनपद पंचायत वाड्रफनगर के अंतर्गत के अंतर्गत पंच के 688, सरपंच के 59 तथा जनपद सदस्य के 32 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किये है।

ई.व्ही.एम. मशीनों का किया गया प्रथम रेंडमाइजेशन
राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों को दी गई तकनीकी जानकारी
बलरामपुर/शौर्यपथ /छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेंद्र कटारा की अध्यक्षता में नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2024-25 के लिए ईवीएम का प्रथम रेंडमाइजेशन संयुक्त जिला कार्यालय के एनआईसी कक्ष में किया गया। आगामी नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2024-25 हेतु मतदान केन्द्रों में उपयोग किये जाने वाले ईव्हीएम मशीनों का प्रथम रेंडमाइजेशन अपर कलेक्टर श्री आर.एस. लाल, संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय) श्री प्रमोद गुप्ता, ईव्हीएम नोडल अधिकारी सुश्री पूनम रश्मि तिग्गा तथा विभिन्न राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कटारा ने उपस्थित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को ईवीएम रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया के बारे में बारीकी से अवगत कराया।

Page 6 of 2309

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)