February 06, 2025
Hindi Hindi
Uncategorised

Uncategorised (32324)

अन्य ख़बर

अन्य ख़बर (5835)

धर्म संसार / शौर्यपथ / प्रभु यीशु के जन्म की ख़ुशी में मनाया जाने वाला क्रिसमस का त्योहार पूरी दुनिया में मनाया जाता है। यह त्योहार कई मायनों में बेहद खास है। क्रिसमस को बड़ा दिन, सेंट स्टीफेंस डे या फीस्ट ऑफ़ सेंट स्टीफेंस भी कहा जाता है। प्रभु यीशु ने दुनिया को प्यार और इंसानियत की शिक्षा दी। उन्होंने लोगों को प्रेम और भाईचारे के साथ रहने का संदेश दिया। प्रभु यीशु को ईश्वर का इकलौता प्यारा पुत्र माना जाता है। इस त्योहार से कई रोचक तथ्य जुड़े हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।
क्रिसमस ऐसा त्योहार है जिसे हर धर्म के लोग उत्साह से मनाते हैं। यह एकमात्र ऐसा त्योहार है जिस दिन लगभग पूरे विश्व में अवकाश रहता है। 25 दिसंबर को मनाया जाने वाला यह त्योहार आर्मीनियाई अपोस्टोलिक चर्च में 6 जनवरी को मनाया जाता है। कई देशों में क्रिसमस का अगला दिन 26 दिसंबर बॉक्सिंग डे के रूप मे मनाया जाता है। क्रिसमस पर सांता क्लॉज़ को लेकर मान्यता है कि चौथी शताब्दी में संत निकोलस जो तुर्की के मीरा नामक शहर के बिशप थे, वही सांता थे। वह गरीबों की हमेशा मदद करते थे उनको उपहार देते थे। क्रिसमस के तीन पारंपरिक रंग हैं हरा, लाल और सुनहरा। हरा रंग जीवन का प्रतीक है, जबकि लाल रंग ईसा मसीह के रक्त और सुनहरा रंग रोशनी का प्रतीक है। क्रिसमस की रात को जादुई रात कहा जाता है। माना जाता है कि इस रात सच्चे दिल वाले लोग जानवरों की बोली को समझ सकते हैं। क्रिसमस पर घर के आंगन में क्रिसमस ट्री लगाया जाता है। क्रिसमस ट्री को दक्षिण पूर्व दिशा में लगाना शुभ माना जाता है। फेंगशुई के मुताबिक ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि आती है। पोलैंड में मकड़ी के जालों से क्रिसमस ट्री को सजाने की परंपरा है। मान्यता है कि मकड़ी ने सबसे पहले जीसस के लिए कंबल बुना था।

   दुर्ग / शौर्यपथ / चार साहिबज़ादे और माता गुजरी जी की शहादत को नमन करते हुए यूथ सिख सेवा समिति भिलाई और सभी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के द्वारा दिनांक 21 दिसंबर 2024 से 30 दिसंबर 2024 तक भिलाई के सभी गुरुद्वारों मे “ चार साहिबज़ादे - 2 “फ़िल्म दिखाई जानी है । अतः आप समूह साध संगत से अनुरोध है इस  ऐतिहासिक फ़िल्म को अपने पूरे परिवार के साथ देखें और अपने बच्चों को भी सिखी इतिहास और साहिबज़ादों के क़ुर्बानी को बताएं।
चार साहिबज़ादे
  चार साहिबज़ादे शब्द का प्रयोग सिखों के दशम गुरु श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी के चार सुपुत्रों - साहिबज़ादा अजीत सिंह, जुझार सिंह, ज़ोरावर सिंह, व फतेह सिंह को सामूहिक रूप से संबोधित करने हेतु किया जाता है।
  गुरु गोबिंद सिंह जी के छोटे साहिबजादों की शहादत को जब भी याद किया जाता है तो सिख संगत के मुख से यह लफ्ज़ ही बयां होते हैं। सरसा नदी पर जब गुरु गोबिंद सिंह जी परिवार जुदा हो रहे थे, तो एक ओर जहां बड़े साहिबजादे गुरु जी के साथ चले गए, वहीं दूसरी ओर छोटे साहिबजादे जोरावर सिंह और फतेह सिंह, माता गुजरी जी के साथ रह गए थे।
9 जनवरी 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व पर घोषणा की थी कि वीर बाल दिवस हर साल 26 दिसंबर को गुरु गोबिंद सिंह के चार साहिबजादों की याद में पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा.
( फिल्म के बाद गरुद्वारा कमेटी द्वारा लंगर की सेवा की जाएगी और गुरु का लंगर अटूट बरतेगा )

   रायपुर / शौर्यपथ / मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से आज उनके निवास कार्यालय में प्रख्यात अभिनेता पद्मश्री मनोज जोशी ने सौजन्य भेंट की। मुख्यमंत्री साय ने शॉल और स्मृति चिन्ह भेंट कर छत्तीसगढ़ की माटी में उनका स्वागत और अभिनंदन किया।
    इस दौरान मुख्यमंत्री और अभिनेता श्री जोशी के मध्य छत्तीसगढ़ में फिल्म निर्माण की  संभावनाओं सहित निर्माताओं और फिल्म कलाकारों में छत्तीसगढ़ को लेकर बढ़ती रुचि के संबंध में चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने श्री जोशी के अभिनेता के रूप में निभाए चर्चित किरदारों की प्रशंसा भी की।

   दुर्ग//शौर्यपथ /नगर पालिक निगम  के मुख्य कार्यालय गेट के निकट टैक्स जमा करने आने वाले लोगों के लिए काउंटर स्थापित किया गया है।कमिश्नर सुमित अग्रवाल ने टैक्स काउंटर का निरीक्षण कर मौजूद राजस्व अधिकारी मनीष कुमार गायकवाड़,उपराजस्व निरीक्षक निशांत यादव  को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।कमिश्नर ने कहा कि नगर निगम द्वारा ऑनलाइन टैक्स का काउंटर खोला गया।जिसमें करदाता आकर अपना टैक्स कैश में या UPI, RTGS,NEFT एवं चेक दौरा टैक्स का भुगतान कर सकते है।लेकिन चेक क्लियर होने के बाद टैक्स राशि जमा किया जायेगा।उन्होंने टैक्स से संबंधित जैसे ऑनलाइन टैक्स सहित आदि की जानकारी ली।उन्होंने ने टैक्स के लिए सभी का टैक्स ऑनलाइन करने की बात कही।निगम में विभिन्न प्रकार के टैक्स जमा करने आने वाले लोगों के लिए सुविधा मिलेगी।
   निगम मुख्यालय के अलावा नजदीकी जोन व वार्डो में फील्ड में रहकर निगम कर्मचारियो में भी संपत्तिकर जमा किए जा सकते हैं।घर बैठे ऐसे कर सकते हैं ऑनलाइन जमा कई करदाता घर बैठे ऑनलाइन भी टैक्स जमा कर सकते है।मुख्य कार्यालय गेट के पास में टैक्स जमा करने आने वाले लोगों के लिए काउंटर बनाया गया है। निगम में विभिन्ना प्रकार के टैक्स जमा करने आने वाले लोगों के लिए सुविधा को ध्यान में रखते हुए खोला गया है।

     मोहला /शौर्यपथ / विकासखंड मानपुर जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत ढब्बा निवासी श्री कमलेश साहू को अब खुले में शौच करने की बाध्यता से आजादी मिल गई है। अब वह बिना किसी शर्म लज्जा के अपने घर में बने शौचालय का उपयोग कर रहा है। श्री कमलेश से बात करने पर बताया कि वह गरीब परिवार से ताल्लुक रखता है। पहले उनके घर में शौचालय नहीं होने के कारण वह बाहर शौच करने के लिए बाध्य होता था। उन्होंने बताया कि बारिश के दिनों में खुले में शौच करने से बहुत ही अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता था। खास करके घर की महिलाओं को अत्याधिक तकलीफ के साथ ही एक सामाजिक लज्जा से गुजरना पड़ता था। उन्होंने बताया कि एक दिन ग्राम सभा के दौरान व्यक्तिगत शौचालय के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई। उन्होंने शौचालय स्वीकृति हेतु विधिवत आवेदन दिया और उसके घर में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत शौचालय स्वीकृत किया गया। उनके घर में बनाने के लिए 12000  रूपये की राशि उनके खाते में जमा किया गया। उन्होंने बताया कि प्राप्त राशि से उन्होंने शौचालय बनाकर अब बिना किसी परेशानी के अपने घर में दैनिक दिनचर्या के काम को कर प्रसन्न है। इसके लिए उन्होंने शासन प्रशासन के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है।

सुशासन का सूर्योदय पर आयोजित कार्यक्रम का समापन
   रिसाली/शौर्यपथ /नगर पालिक निगम रिसाली के श्रेष्ठ कार्य करने वाले कर्मचारियों का सम्मान नेता प्रतिपक्ष शैलेन्द्र साहू ने किया। आयुक्त मोनिका वर्मा के मार्गदर्शन में स्वच्छता दूत को प्रमाण पत्र और उपहार दिया। स्वच्छता कमाण्डों को किट प्रदान किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शैलेन्द्र साहू ने नगरीय निकाय रिसाली में होने वाले विकास कार्य को विस्तार से बताया। योजनाओं को शहर के अंतिम छोर तक पहुंचाने के लिए कर्मचारियों को एक माध्यम बताया। कार्यक्रम में स्वच्छता दूत के अलावा उन प्रतिभागियों का भी सम्मान किया गया जिन्होंने इस पखवाड़ा में बेहतर प्रदर्शन किया है। इस अवसर पर कार्यपालन अभियंता एम.पी. देवांगन, जनस्वास्थ्य विभाग के प्रभारी अधिकारी बृजेन्द्र परिहार, प्रभारी उपअभियंता गोपाल सिन्हा, अमित चंद्राकर आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन चन्द्रपाल हरमुख ने किया।
इन्हे मिला पुरस्कार
उत्कृष्ट रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम आए संध्या कोठारी, सविता साहू, नेम कुमारी साहू, सुनीता विश्वकर्मा, रीना रात्रे, समुद यादव, नेमीन कुर्रे, कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता में भगवन्तीन चतुर्वेदी, स्वच्छता नुक्कड़ नाटक के संयोजक सतीश देवांगन, कबाड़ से जुगाड़ में उत्कृष्ट योगदान के लिए लोकेश साहू, स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए बिरेन्द्र देशमुख, गजानंद चंदेल, डेमन बंजारे, मीनू साहू, राधा यादव शामिल है।
इन्हे मिला किट
अश्वनी कुमार, टोमन कुर्रे, रोशन कुमार, महेन्द्र कुमार, मनोज कुमार को कार्यक्रम में स्वच्छता किट प्रदान किया गया।

कौशल विकास और महतारी वंदन योजना से मिली आत्मनिर्भरता की नई राह
     मोहला /शौर्यपथ / मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना और महतारी वंदन योजना ने श्रीमती कविता बढ़ाई के जीवन में एक नई रोशनी लाई है। जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे इन योजनाओं से लाभान्वित होकर उन्होंने न केवल अपने कौशल को विकसित किया बल्कि आर्थिक रूप से सशक्त भी बनीं। श्रीमती कविता ने बताया कि पहले वे अपनी रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए केवल छोटी-मोटी घरेलू कामकाज करती थीं। लेकिन जब उन्होंने मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत सिलाई कार्य का प्रशिक्षण लिया तब से उनके जीवन में बड़े बदलाव आए। अब वे सिलाई के माध्यम से अतिरिक्त आय अर्जित कर रही हैं जिससे उनके परिवार की आर्थिक स्थिति बेहतर हो रही है। इसके अलावा उन्हें महतारी वंदन योजना के तहत हर महीने एक हजार रुपये की राशि प्राप्त हो रही है। इस राशि का उपयोग वे घर के खर्चों को पूरा करने में करती हैं। इन योजनाओं ने उनके जीवन को न केवल आसान बनाया है बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनने की दिशा में भी प्रेरित किया है। श्रीमती कविता ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय और जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा इन योजनाओं ने मेरे जैसे लोगों का जीवन बदल दिया है। अब मैं अपने परिवार को बेहतर जीवन देने के लिए प्रयासरत हूं। श्रीमती कविता जैसी महिलाएं जो पहले सीमित साधनों के कारण संघर्ष करती थीं अब सुशासन की इन योजनाओं के माध्यम से अपने जीवन को सफल और आत्मनिर्भर बना रही हैं।

   भिलाईनगर/शौर्यपथ / नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र के जोन क्रमांक 01 अंतर्गत सिंगलयूज प्लास्टिक पर सामग्री बेचने एवं खरीदने को रोकने पर कार्यवाही लगातार जारी है। वार्ड क्रं. 02 स्मृति नगर में विभिन्न व्यवसासियों द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक पर सामग्री बेचने एवं व्यवसाय परिसर, फल ठेला में गंदगी पाए जाने एवं गीला एवं सूखा कचरा पृथक कर नहीं देने वाले व्यापारियो पर चालानी कार्यवाही की गई। प्रमुख रूप से जैकी गारमेंटस 1000, साथी फटका शांप 500, गुरू कलेक्शन शांप 500, एच कुओ सोल्यूशन 1000, एस.एस.रायल ब्यूटी पार्लर 4000, क्यू वर्मा साड़ी  सेंटर 500, भारतीय जन औषधि केन्द्र 1000, दिलीप चतुर्वेदी 1000, मां बमलेश्वरी आटो सेंटर 500 एवं महेश सोनकर फल सेंटर से 50 रूपये की चालानी कार्यवाही करते हुए कुल 10050 रूपये की अर्थदण्ड वसूला गया।
        आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय ने अधिकारियो को निर्देश दिए है, कि जो भी व्यापारी सिंगलयूज प्लास्टिक में खादय सामग्री विक्रय कर रहे है या व्यवसाय परिसर, फल ठेला के आस-पास गंदगी फैला रहे है या फिर गीला एवं सूखा कचरे को अलग-अलग डस्ट बिन में नही डाल रहे है। उनके पास जाकर उनसे चालानी कार्यवाही कर अर्थदण्ड वसूला जाए। साथ ही उन्हे समझाया जाए कि सिंगलयूज प्लास्टिक स्वास्थ्य एवं पर्यावरण के लिए बहुत ही हानिकारक है। शहर की साफ-सफाई में जो व्यापारी सहयोग नही कर रहे है। उन पर अर्थदण्ड की कार्यवाही कर उन्हे समझाईस दी जाए।  अगले बार से गंदगी न फैलाये नहीं तो निगम कचरा साफ नहीं करेगा। गुमास्ता लाइसेंस एवं ट्रेड लाइसेंस निरस्त भी कर दी जाएगी। इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी व्यापारी की होगी।
कार्यवाही के दौरान जोन स्वास्थ्य अधिकारी, अंकित सक्सेना, स्वच्छता निरीक्षक  कमलेश द्विवेदी, संतोष हरमुख , अंजनी सिंह,  आदि उपस्थित रहे।

 दुर्ग/शौर्यपथ /नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत सुशासन के एक वर्ष पूर्ण होने पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित किया जा रहा,सुशासन का सूर्योदय एक वर्ष गौरवपूर्ण वर्ष अंतर्गत स्वच्छता के स्वच्छता दीदियों का खेल कूद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय सरकार के कार्यकाल के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर दुर्ग शहर में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसी कड़ी में सुशासन के एक वर्ष पूर्ण होने पर आमजनों में राज्य सरकार के स्वच्छता मिशन को बढ़ावा देने एवं जन जागरूकता लोगो को जागरूक भी किया।स्वच्छता दीदियों के लिए विभिन्न प्रकार खेल आयोजित किया गया था जैसे कि खो -खो,कबड्डी,कुर्सी दौड़ के अलावा बैटमिंटन खेल खेला गया।
 अवसर पर आयोजित स्वच्छता अभियान में कमिश्नर सुमित अग्रवाल,स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा,प्रतापसोनी,कुणाल,राहुल,ब्रांड एम्बेसडर विश्वनाथ पाणिग्रही सहित लोगो ने भी सक्रिय रूप से हिस्सा लिया। इस अवसर पर कमिश्नर सुमित अग्रवाल ने स्वच्छता दीदीयों  के साथ बैटमिंटन खेलकर मौजूद प्रतियोगिता में भाग लिए. स्वच्छता दीदियों का हौसला बढ़ाया।कार्यक्रम के अवसर पर कमिशनर ने कहा कि सभी स्वच्छता दीदी इसमें बढ़चढ़ कर हिस्सा ले।उन्होंने खेल में प्रतिभागियों जीते व हारे सही को बधाई व शुभकामनाएं दी।साथ ही निगम द्वारा स्वच्छता के महत्व को समझाते हुए लोगों को अपने आस-पास सफाई रखने की प्रेरणा दी। राज्य सरकार की सुशासन अंतर्गत सामूहिक जिम्मेदारी और स्वच्छता के महत्व को बढ़ावा देने स्वच्छता अभियान में संयुक्त भाग लेकर संदेश दिया है।
सुशासन का सूर्योदय छत्तीसगढ़ सरकार गठन के एक वर्ष गौरवपूर्ण वर्ष अंतर्गत स्वच्छता पखवाड़ा के अवसर में नगर निगम दुर्ग शहर के विभिन्न वार्डो में श्रीमती उर्वशी साहू छत्तीसगढ़ी फिल्म कलाकार के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ी रंगमंच के कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया गया।
कार्यक्रम के दौरान कमिश्नर ने कहा कि जनभागीदारी को बढ़ावा देने और सार्वजनिक स्वास्थ्य, स्वच्छता जैसे मुद्दों पर जनता को जागरूक करने के लिए पूरी तरह संकल्पित हैं। ऐसे आयोजन से समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और सभी मिलकर अपने आस-पास का वातावरण स्वच्छ और स्वस्थ बनाने में योगदान देंगे।

वर्ष 2024-25 के लिए 805 करोड़ 71 लाख 74 हजार 286 रूपए का द्वितीय अनुपूरक बजट पारित
छत्तीसगढ़ के बजट का आकार बढ़कर हुआ 1 लाख 55 हजार 580 करोड़ रूपए
राज्य में 30 हजार करोड़ रूपए के सड़क निर्माण का कार्य आगे बढ़ रहा
  रायपुर /शौर्यपथ  /मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की सरकार का द्वितीय अनुपूरक बजट विधानसभा में पारित हुआ। वित्त मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी द्वारा वर्ष 2024-25 के लिए प्रस्तुत किए गए 805 करोड़ 71 लाख 74 हजार 286 रूपए का द्वितीय अनुपूरक बजट आज विधानसभा में पारित किया गया। आज पारित हुए अनुपूरक बजट को मिलाकर चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 में राज्य के बजट का आकार कुल 01 लाख 55 हजार 580 करोड़ रूपए का हो गया है। इसमें मुख्य बजट के रूप में पारित 1 लाख 47 हजार 446 करोड़, प्रथम अनुपूरक बजट में 7 हजार 329 करोड़ रूपए और द्वितीय अनुपूरक बजट का 805 करोड़ 71 लाख 74 हजार 286 रूपए शामिल है।
    वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी ने अनुपूरक बजट पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता मोदी की गारंटी पर भरोसा करती है। सरकार बनने के 12 दिनों बाद ही मोदी की गारंटी के अनुरूप सरकार ने 12 लाख से अधिक किसानों को दो साल के बकाया बोनस राशि 3716 करोड़ रूपए का भुगतान किया। शपथ ग्रहण के अगले ही दिन कैबिनेट की बैठक में राज्य के 18 लाख गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत आवास देने का निर्णय लिया गया। इस निर्णय को अमल में लाते हुए 8 लाख हितग्राहियों को आवास निर्माण के लिए पहली किस्त जारी की जा चुकी है। श्री चौधरी ने कहा कि वर्ष 2003 में छत्तीसगढ़ में 5 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी होती थी। हमारी सरकार ने खरीफ वर्ष 2023 में रिकार्ड 145 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी की है। कृषक उन्नति योजना के माध्यम से किसानों को 13 हजार 320 करोड़ रूपए भुगतान किया गया है। उन्होंने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषक मजदूर योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को राशि का भुगतान सरकार जल्द करेगी।
    वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी ने अनुपूरक बजट पर चर्चा के जवाब में कहा कि हम लोग सरकार बनने के तीसरे महीने से ही महिलाओं को महतारी वंदन योजना का लाभ दे रहे हैं। यह योजना राज्य की महिलाओं के सामाजिक सशक्तिकरण का नया अध्याय लिखेगी। इस योजना की लाभार्थी महिलाओं को ग्रामीण विकास बैंक द्वारा महतारी सशक्तीकरण योजना के माध्यम से 9 प्रतिशत ब्याज पर 25 हजार रूपए का लोन दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वनांचलों में तेन्दूपत्ता संग्राहकों का मानदेय 4000 रूपए प्रति मानक बोरा से बढ़ाकर 5500 रूपए किया गया है। राज्य के साढ़े 12 लाख परिवारों को इसका लाभ मिल रहा है। तेन्दूपत्ता संग्राहकों को राजमोहिनी देवी तेन्दूपत्ता सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत बीमा का लाभ मिल रहा है। उनके लिए चरण पादुका योजना दोबारा शुरू कर रहे हैं।
    मंत्री श्री चौधरी ने कहा कि राज्य शासन तेज आर्थिक और सुधारवादी विकास के लिए प्रतिबद्ध है। छत्तीसगढ़ स्थापना के 25वें वर्ष को अटल निर्माण वर्ष के रूप मनाया जाएगा। इसके तहत अधोसंरचना विकास के कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी। सड़क, पुल, अस्पतालों और रेल लाईनों में पूंजीगत व्यय के लिए पर्याप्त राशि प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य में 30 हजार करोड़ रूपए के सड़कों का काम आगे बढ़ रहा है। इनमें 4 राष्ट्रीय राजमार्गों को फोरलेन करने के साथ ही रायपुर के सरोना चौक, तेलीबांधा चौक और धनेली में फ्लाई ओवर के निर्माण शामिल है। श्री चौधरी ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं के अधोसंरचना की मजबूती के लिए भी हम पर्याप्त राशि दे रहे हैं। गीदम, कबीरधाम, जांजगीर-चांपा और मनेन्द्रगढ़ में 4 नए मेडिकल कॉलेजों के लिए 1280 करोड़ रूपए की स्वीकृति दी गई है। रायपुर मेडिकल कॉलेज के लिए 232 करोड़, सिम्स बिलासपुर के लिए 700 करोड़ और अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज के लिए 109 करोड़ रूपए मंजूर किए गए हैं।
    अनुपूरक बजट पर चर्चा का उत्तर देते हुए वित्त मंत्री श्री चौधरी ने कहा कि हम वित्तीय अनुशासन के साथ सुधारवादी बजट लेकर आए हैं। तीसरे अनुपूरक बजट में प्रावधानित 806 करोड़ रूपए में से 508 करोड़ रूपए पूंजीगत व्यय के लिए और 298 करोड़ रूपए राजस्व व्यय के लिए है। इसमें राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के लिए 250 करोड़ रूपए, नगरीय निकायों में अधोसंरचना विकास के लिए 200 करोड़ रूपए और मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजना के लिए 100 करोड़ रूपए का अतिरिक्त प्रावधान किया गया है।
    वित्त मंत्री श्री चौधरी ने बताया कि द्वितीय अनुपूरक बजट मेें घरेलू विमान सेवा (उड़ान योजना) के लिए 25 करोड़ रूपए, हस्तशिल्प उत्पादों को राजधानी रायपुर में एक जगह उपलब्ध कराने के लिए बनाए जा रहे यूनिटी मॉल के 19 करोड़ 50 लाख रूपए का प्रावधान किया गया है। बजट में चित्रोत्पला फिल्म सिटी, बस्तर ओलंपिक, नियद नेल्लानार, धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान, पीएम जनमन योजना और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन जैसी योजनाओं के लिए भी प्रमुखता से प्रावधान किए गए हैं। उन्होंने बताया कि राज्य के युवाओं को जॉब-सीकर्स  से जॉब-क्रिएटर्स बनाने और सिंगल विंडो क्लियरेंस सिस्टम के लिए नई औद्योगिक नीति में जोर दिया गया है।

छत्तीसगढ़ में आवासहीन परिवारों के लिए बड़ी पहल: 18 लाख परिवारों को पक्के मकान उपलब्ध कराने की प्रक्रिया तेज
प्रधानमंत्री आवास योजना: वित्त विभाग ने जारी की 2560 करोड़ की राशि
रायपुर/शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ सरकार ने अपने संकल्प पत्र में ‘मोदी की गारंटी‘ के अंतर्गत राज्य के 18 लाख आवासहीन परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत पक्के आवास प्रदान करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की थी।
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में पहली मंत्रिपरिषद की बैठक में इस महत्वपूर्ण निर्णय पर मुहर लगी। छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत राज्य के 18 लाख आवासहीन परिवारों को पक्के मकान देने के अपने वादे को निभाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है। वित्त विभाग ने केंद्र और राज्यांश मिलाकर 2,560 करोड़ रुपये की राशि हितग्राहियों को अंतरित करने के लिए जारी कर दी है।
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने कहा है कि हमारा लक्ष्य राज्य के सभी आवासहीन परिवारों को इस योजना के तहत पक्के मकान उपलब्ध कराना है। यह पहल केवल आवासीय सुविधा ही नहीं, बल्कि सामाजिक और आर्थिक उत्थान का भी एक साधन है।
अब तक 5,144 करोड़ रुपये की राशि जारी
वित्त विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इस वित्तीय वर्ष में अब तक कुल 5,144 करोड़ रुपये की राशि जारी की जा चुकी है। पहली किश्त केंद्रांश 1,550.30 करोड़ रुपये, राज्यांश 1,033.70 करोड़ रुपये कुल 2,584 करोड़ रुपये और दूसरी किश्त केंद्रांश 1,535.40 करोड़ रुपये, राज्यांश 1,024.60 करोड़ रुपये कुल 2,560 करोड़ रुपये जारी की जा चुकी है। लाभार्थियों को राशि सीधे उनके खाते में शीघ्र पहुंचाई जाएगी, जिससे निर्माण कार्य में तेजी आएगी।
वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में योजना के तहत तीसरी किश्त की राशि भारत सरकार से प्राप्त करने के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि उनके आवास का निर्माण शीघ्र पूर्ण हो सके।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)