August 04, 2025
Hindi Hindi
Uncategorised

Uncategorised (33944)

अन्य ख़बर

अन्य ख़बर (5874)

धर्म संसार / शौर्यपथ / प्रभु यीशु के जन्म की ख़ुशी में मनाया जाने वाला क्रिसमस का त्योहार पूरी दुनिया में मनाया जाता है। यह त्योहार कई मायनों में बेहद खास है। क्रिसमस को बड़ा दिन, सेंट स्टीफेंस डे या फीस्ट ऑफ़ सेंट स्टीफेंस भी कहा जाता है। प्रभु यीशु ने दुनिया को प्यार और इंसानियत की शिक्षा दी। उन्होंने लोगों को प्रेम और भाईचारे के साथ रहने का संदेश दिया। प्रभु यीशु को ईश्वर का इकलौता प्यारा पुत्र माना जाता है। इस त्योहार से कई रोचक तथ्य जुड़े हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।
क्रिसमस ऐसा त्योहार है जिसे हर धर्म के लोग उत्साह से मनाते हैं। यह एकमात्र ऐसा त्योहार है जिस दिन लगभग पूरे विश्व में अवकाश रहता है। 25 दिसंबर को मनाया जाने वाला यह त्योहार आर्मीनियाई अपोस्टोलिक चर्च में 6 जनवरी को मनाया जाता है। कई देशों में क्रिसमस का अगला दिन 26 दिसंबर बॉक्सिंग डे के रूप मे मनाया जाता है। क्रिसमस पर सांता क्लॉज़ को लेकर मान्यता है कि चौथी शताब्दी में संत निकोलस जो तुर्की के मीरा नामक शहर के बिशप थे, वही सांता थे। वह गरीबों की हमेशा मदद करते थे उनको उपहार देते थे। क्रिसमस के तीन पारंपरिक रंग हैं हरा, लाल और सुनहरा। हरा रंग जीवन का प्रतीक है, जबकि लाल रंग ईसा मसीह के रक्त और सुनहरा रंग रोशनी का प्रतीक है। क्रिसमस की रात को जादुई रात कहा जाता है। माना जाता है कि इस रात सच्चे दिल वाले लोग जानवरों की बोली को समझ सकते हैं। क्रिसमस पर घर के आंगन में क्रिसमस ट्री लगाया जाता है। क्रिसमस ट्री को दक्षिण पूर्व दिशा में लगाना शुभ माना जाता है। फेंगशुई के मुताबिक ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि आती है। पोलैंड में मकड़ी के जालों से क्रिसमस ट्री को सजाने की परंपरा है। मान्यता है कि मकड़ी ने सबसे पहले जीसस के लिए कंबल बुना था।

वैशाली नगर भिलाई । शौर्यपथ । मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने अपने भेंट-मुलाकात अभियान के दौरान आज दुर्ग जिले के वैशाली नगर विधानसभा पहुंचे। यहां उन्होंने मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत 04 मोबाइल मेडिकल यूनिट का उद्घाटन किया। इससे शहरी क्षेत्र की स्लम बस्तियों मंे रहने वाले लोगों को स्वास्थ्य जांच में आसानी होगी। मोबाइल मेडिकल यूनिट में 5 लैब टेस्ट और जोड़े गए हैं। इनमें सिकलिंग टेस्ट, विडाल टेस्ट, ब्लड ग्रुप टेस्ट, यूपीटी प्रेगनेंसी टेस्ट और मलेरिया टेस्ट शामिल हैं, इससे आम नागरिकों की चिकित्सा सुविधा में और विस्तार होगा।

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की पहल पर शुरू की गई मोबाइल मेडिकल यूनिट से नगर निगम क्षेत्रों के गरीब परिवारों को स्वास्थ्य जांच के लिए अब भटकना नहीं पड़ता। उनके घर के पास ही मेडिकल यूनिट पहुंचने और उसमें निःशुल्क इलाज और जांच से स्लम बस्तियों के लोगों को बड़ी राहत पहुंची है। भेंट मुलाकात कार्यक्रम में पहुंची शोभा देवी ने मेडिकल मोबाइल यूनिट के बारे में मुख्यमंत्री श्री बघेल को बताते हुए बताया कि तीन देवी मंदिर के पास मेडिकल यूनिट की गाड़ी लगती है। वे हमेशा मेडिकल मोबाइल यूनिट से इलाज कराती हैं, जिसमें एक भी पैसा नहीं लगता।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में शहरी क्षेत्र के स्लम बस्तियों में रहने वाले गरीब परिवारों को मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से निःशुल्क उपचार की सुविधा दी जा रही है। दुर्ग जिले में कुल 13 मोबाइल मेडिकल यूनिट के जरिए निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। पूरे जिले में 8 हजार 335 शिविर लगाकर 6 लाख 88 हजार 258 लोगों को लाभान्वित किया जा चुका है।

दुर्ग । शौर्यपथ । दुर्ग विधान सभा क्षेत्र में भेंट मुलाकात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने दुर्ग शहर के लिए कई बड़ी घोषणाएं नगर निगम क्षेत्र के विकास कार्यो के लिए की है है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने सहजता से विधायक अरुण वोरा की मांग को स्वीकार किये।मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने दुर्ग शहरी विधानसभा के क्षेत्र गंजमंडी में आम जनता को कई विकास कार्यो की दी सौगात, उन्होंने गंजमंडी में क्षेत्र के विकास के लिए कई विकास कार्यो की सौगात दी। विधायक अरुण वोरा और महापौर धीरज बाकलीवाल ने कहा भेंट मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी ने घोषणा की कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए बोरसी और पटरीपार में आत्मानंद स्कूल खोला जाएगा।दुर्ग नगर निगम के कार्यालय भवन का निर्माण और विधानसभा के विभिन्न वार्डाे में बेडमिन्टन कोर्ट व खेल मैदानों का उन्नयन कराने की भी घोषणा की। जेल तिराहा से मिनी माता चौक तक फोरलेन सड़क और बघेरा में ब्रह्मकुमारी आश्रम के सामने सड़क निर्माण कराया जाएगा। इसके साथ उन्होंने मुक्तिधाम का उन्नयन व निर्माण कराने, इंदिरा मार्केट का संधारण कार्य कराने, मटन-मछली मार्केट का पुनर्निर्माण, लाल बहादुर शास्त्री शाला भवन का निर्माण, शहर के बाह्य क्षेत्र में पाईप लाइन का विस्तार कराने, शहरी क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों का संधारण सहित बाह्य विकास क्षेत्र में सड़क, नाली और विद्युत सुविधा का विस्तार कराने की भी घोषणा की है इसके लिए विधायक अरुण वोरा व धीरज बाकलीवाल ने बोरसी और पटरीपार में खुलेगा आत्मानंद स्कूल,जेल तिराहा से मिनी माता चौक तक बनेगी फोरलेन सड़क और नगर निगम दुर्ग के कार्यालय भवन का होगा निर्माण, बेडमिन्टन कोर्ट एवं खेल मैदानों का होगा उन्नयन सहित अन्य विकास कार्यो की घोषणा पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी का आभार व्यक्त किया। 

भिलाई नगर। शौर्यपथ । मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज भिलाई नगर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित भेंट-मुलाकात में क्षेत्रवासियों को 33 करोड़ 83 लाख रुपए के विकास कार्याे की सौगात दी। इनमें तीन करोड़ 82 लाख रूपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और 30 करोड़ रुपए से अधिक के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन शामिल हैं। 

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने खुर्सीपार के मोहन लाल जैन शासकीय महाविद्यालय परिसर में आयोजित भेंट-मुलाकात में भिलाई नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत 40 लाख रुपए के शेड निर्माण, 14 लाख 25 हजार रुपए के मंच निर्माण व लाइटिंग कार्य, 54 लाख रुपए के भवन निर्माण, दो करोड़ 20 लाख रुपए के सौंदर्यीकरण, 30 लाख रुपए के सड़क निर्माण तथा 24 लाख रुपए के गार्डन व बैडमिंटन कोर्ट्स का लोकार्पण किया।

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कार्यक्रम में 80 लाख रुपए के जीर्णोद्धार कार्यों, 97 लाख रुपए के सौंदर्यीकरण, सात करोड़ रुपए के रेडीमेड गारमेण्ट फैक्ट्री, 24 लाख रुपए के तीन महिला पिंक टायलेट निर्माण, दस करोड़ रुपए के आधुनिक हार्डवेयर व साफ्टवेयर सुविधाओं सहित बीपीओ निर्माण कार्य, विभिन्न वार्डों में एक करोड़ चार लाख रुपए के फुटपाथ निर्माण, दो करोड़ 96 लाख रुपए की लागत से डामरीकृत सड़कों के नवीनीकरण कार्य, 25 लाख रुपए के अतिरिक्त कक्ष, प्रकाश व्यवस्था एवं पेवर ब्लॉक कार्य, 25 लाख रुपए की लागत से स्वामी आत्मानंद स्कूल में शौचालय एवं अतिरिक्त कमरा निर्माण कार्य, 83 लाख रुपए के हुडको शहीद स्मारक से उतई रोड एवं शहीद चौक से रेलवे ट्रैक तक डामरीकरण व नवीनीकरण कार्य, वार्ड क्रमांक 58, 64, 68 व 69 में दो करोड़ 70 लाख रुपए के सौंदर्यीकरण कार्य तथा वार्ड 64 में डेढ़ करोड़ रुपए के पेवर ब्लॉक एवं एक करोड़ 47 लाख रुपए के तीन गेट व पार्किंग शेड निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया।

  रायपुर । शौर्यपथ । मुख्यमंत्री आज दो विधानसभा क्षेत्रों वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र के शांति नगर मैदान और भिलाई नगर विधानसभा क्षेत्र के नवीन कॉलेज ग्राउंड में आयोजित भेंट-मुलाकात में शामिल होंगे ।*

*श्री बघेल दुर्ग के नेहरू नगर में नवनिर्मित मिलेट्स कैफे के लोकार्पण के उपरांत श्री राधा कृष्ण मंदिर में दर्शन करेंगे*

*श्री बघेल तिरंगा चौक में शहीद चुम्मन यादव जी की प्रतिमा का अनावरण, खुर्सीपार में श्री बालकनाथ मन्दिर दर्शन, बालाजी नगर में स्वामी आत्मानंद स्कूल का लोकार्पण और सुपेला चौक में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं अवलोकन भी करेंगे ।*

*मुख्यमंत्री अपने दुर्ग स्थित भिलाई निवास में शाम 5.30 बजे विभिन्न प्रतिनिधि मण्डलों से भेंट करेंगे और शाम 07.30 बजे समीक्षा बैठक में शामिल होंगे ।*

राजनांदगांव । शौर्यपथ । कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम रानीतराई में चल रहे छत्तीसगढ़ सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण 2023 कार्य का अवलोकन किया। कलेक्टर श्री सिंह ने प्रगणक दल के साथ ग्रामीणों से चर्चा की। उन्होंने ग्रामवासियों को सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण दल को सहयोग करने तथा आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराने की अपील की। उन्होंने इस सर्वेक्षण के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि शासन की योजनाओं का आकलन किया जाएगा तथा योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए सर्वेक्षण से प्राप्त डाटा का उपयोग किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी प्रगणक एवं पर्यवेक्षक तेजी के साथ इस दिशा में कार्य करें तथा निश्चित समयावधि में कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सर्वेक्षण दल से फील्ड में आ रही दिक्कतों के बारे में जानकारी ली तथा समाधान के संबंध में चर्चा की। इस अवसर पर एसडीएम श्री अरूण वर्मा उपस्थित रहे।

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण 2023 के लिए जिला पंचायत में जिला कंट्रोल रूम बनाया गया है। जहां सर्वेक्षण कार्य की मानिटरिंग की जा रही है। कंट्रोल रूम का नंबर 07744-226577 है। जिले में 553 प्रगणक दल एवं 77 पर्यवेक्षक नियुक्ति किये गये हैं। रिजर्व के रूप में 10 प्रतिशत प्रगणक दल 51 एवं 10 प्रतिशत पर्यवेक्षक 13 नियुक्त किये गये हैं। जिला एवं जनपद स्तर पर कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गई है। प्रभारी अधिकारी तथा सहायक एवं तकनीकी टीम की नियुक्ति की जा चुकी है। जिला स्तरीय नामांकित 8 मास्टर ट्रेनर्स द्वारा राज्य स्तर पर प्रशिक्षण के पश्चात जिला स्तर पर पर्यवेक्षकों तथा जनपद स्तर पर प्रगणक दलों का प्रशिक्षण पूर्ण करा लिया गया है। विभिन्न ग्राम पंचायतों में प्रगणक दलों द्वारा सर्वेक्षण का कार्य शुरू किया गया। सर्वेक्षण के लिए जारी निर्देशानुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत, सांख्यिकी विभाग, खाद्य विभाग, सहकारी बैंक, मनरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सहित अन्य संबंधित विभाग को जानकारी दलों को उपलब्ध कराई गई है। जिले के लिए पर्याप्त संख्या में सर्वे प्रपत्र वितरित की जा चुकी है। पूरी सर्वेक्षण प्रक्रिया के सुचारू मानिटरिंग के लिए सभी 77 पर्यवेक्षक सेक्टर में जिला व जनपद स्तरीय वरिष्ठ अधिकारियों को निरीक्षण अधिकारी नियुक्त किया गया है। मानिटरिंग के लिए नियुक्त जिला व जनपद स्तरीय वरिष्ठ अधिकारियों ने सर्वेक्षण प्रक्रिया का निरीक्षण किया गया।

- किसान श्री गिरीश देवांगन को फूलों की खेती से लगभग 10 लाख रूपए की सालाना हो रही आमदनी

- राजनांदगांव जिले के फूल जा रहे हैदराबाद, अमरावती, नागपुर, भुनेश्वर शहर

- राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत पॉली हाऊस निर्माण के लिए 16 लाख 88 हजार रूपए तथा संरक्षित खेती के लिए 14 लाख रूपए का मिला अनुदान

- शेडनेट हाऊस के लिए मिली 7 लाख 10 हजार रूपए की अनुदान राशि

- डेकोरेशन फ्लावर की मार्केट में बढ़ी डिमांड

राजनांदगांव । शौर्यपथ। गुलाब, जरबेरा, रजनीगंधा के महकते उपवन का खुबसूरत मंजर मनोहारी है। किस्म-किस्म के रंग-बिरंगे सुंदर फूलों से गुलजार यह बाग डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम कोलिहापुरी के प्रगतिशील किसान श्री गिरीश देवांगन का है। फूलों की खेती से उनकी जिंदगी बदली है और उन्होंने उन्नति तथा समृद्धि की दिशा में कदम बढ़ाए हंै। किसान श्री गिरीश देवांगन ने बताया कि उन्हें शासन की योजना के तहत राष्ट्रीय बागवानी मिशन अंतर्गत पॉली हाऊस निर्माण के लिए 16 लाख 88 हजार रूपए का अनुदान मिला है तथा संरक्षित खेती के लिए 14 लाख रूपए का अनुदान मिला है। उन्होंने अपने खेतों में शानदार शिरडी गुलाब की वेरायटी लगाई है। वहीं पॉली हाऊस में जरबेरा की वेरायटी अंकुर, सिल्वेस्टर, दून, दानाएलन, व्हाइट हाऊस एवं फोब्र्स लगाई है। राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत उन्हें शेडनेट हाऊस के लिए 7 लाख 10 हजार रूपए की अनुदान राशि मिली है। जहां उन्होंने ड्रिप एवं मल्चिंग विधि से गेंदा लगाया है। उन्होंने बताया कि शेडनेट पद्धति से खेती करने में पौधों को 50 प्रतिशत धूप मिलती है और उनके लिए यह अनुकूल होता है। उन्होंने अपने खेतों में व्यापक पैमाने पर रजनीगंधा के फूल लगाए हैं।

किसान श्री गिरीश देवांगन ने बताया कि उन्हें फूलों की खेती से लगभग 10 लाख रूपए की वार्षिक आमदनी हो रही है। प्रति फूल 2 रूपए के हिसाब से बिक्री हो रही है। फ्लावर डेकोरेशन के लिए इन फूलों की मार्केट में बहुत डिमांड है। यहां के फूल स्थानीय स्तर पर भेजने के साथ ही हैदराबाद, अमरावती, नागपुर, भुनेश्वर शहर भेज रहे हंै। उद्यानिकी विभाग से किसानों को मदद एवं तकनीकी मार्गदर्शन निरंतर मिल रहा है। कलेक्टर श्री डोमन सिंह के निर्देशन में जिले में उद्यानिकी विभाग द्वारा शासन की योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए लगातार कार्य किए जा रहे हैं। सहायक संचालक उद्यानिकी श्री राजेश शर्मा ने बताया कि शासन की शेडनेट योजना के बहुत फायदे हैं। जिले के लगभग 25 किसान अब तक इस योजना से लाभान्वित हो चुके हैं। खेती किसानी के लिए शेड नेट पद्धति बहुत कारगर है। इससे फसल कीड़े एवं बीमारी से सुरक्षित रहती है। लंबे समय तक फसल के लगे रहने से किसानों को दुगुना मुनाफा हो रहा है। ऐसी फसल जो गर्मी के मौसम में नहीं ले सकते उसके लिए यह पद्धति उपयोगी है। रबी एवं जायद की फसल के लिए बहुत अच्छी है। वहीं बरसात में मौसम में थरहा सुरक्षित रहता है और नुकसान नहीं होगा। राष्ट्रीय बागवानी मिशन के अंतर्गत संरक्षित खेती के लिए 50 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है। जिसके अंतर्गत 710 प्रति वर्ग मीटर पर 355 वर्ग मीटर में अनुदान का प्रावधान है। किसान अधिकतम 4000 वर्गमीटर में शेडनेट लगा सकते हैं।

रायपुर । शौर्यपथ । प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय सचिव एवं छत्तीसगढ़ के सहप्रभारी नितिन नवीन के खुलासे के बाद की देश भर के मदरसों में बम बनाया जाता है। बारूद बनाया जाता है। असलहे बनाने की शिक्षा दी जाती है। देश के गृहमंत्री अमित शाह को तत्काल अपने पद से इस्तीफा देना चाहिये। भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारी ने इस बात का खुलासा किया है कि मदरसों में संगीन असंवैधानिक गतिविधिया होती है आतंकी गतिविधियां होती है तो देश के गृहमंत्री को अपने पद में बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नही है। यदि नवीन का बयान में तनिक भी सच्चाई है तो यह बात देश के गृहमंत्री को कैसे नही पता चली? यह केन्द्रीय सूचना तंत्र की नाकामी है। या तो नितिन नवीन झूठ बोल रहे है या भाजपा की केन्द्र सरकार कानून व्यवस्था बनाये रखने में सफल नही है। नितिन नवीन झूठ बोल रहे तो इसके लिये भाजपा माफी मांगे तथा नितिन नवीन को पद से बर्खास्त करें नितिन नवीन सही तो गृहमंत्री अमित शाह को अपने पद से इस्तीफा देना चाहिये।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि चाहे मदरसे हो या संस्कृत विद्यालय हो या फिर दूसरे धर्मो के द्वारा चलाया जा रहा शैक्षणिक संस्थान हो यहां पर बच्चों को शिक्षा दी जाती है। सबके पढ़ाने का माध्यम अलग-अलग हो सकता है। मदरसों में उर्दू में शिक्षा दी जाती है तो संस्कृत विद्यालयों में संस्कृत भाषा में, मदरसों मे इस्लामिक पद्धति का ज्ञान दिया जाता है तो संस्कृति विद्यालयों में वैदिक पद्धति का। किसी भी पद्धति पर पूर्वाग्रह से आरोप नही लगाना चाहिये। मदरसों के बारे में जो सह प्रभारी नितिन नवीन जो टिप्पणी किया है वह बेहद आपत्तिजनक है। मदरसों में इस्लाम की शिक्षा दी जाती है साथ ही अन्य विषयों की शिक्षा दी जाती है। आप कभी वहां गये है देखने? अपनी ओछी मानसिकता के आधार पर धारणा बना लिया टिप्पणी कर दिये यह उचित नही है। यह देश के गंगा जमुनी तहजीब पर प्रहार है। भाजपा के लोग ऐसा बयान देकर देश में विद्वेष पैदा करने का काम करते है। यही भाजपा मूल चरित्र है।

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि नितिन नवीन ने हैट स्पीच देकर एक वर्ग समुदाय के खिलाफ वैमनस्यता फैलाने का षड्यंत्र रचा है अभी न्यायालय ने भी इस प्रकार के हैट स्पीच पर केंद्र सरकार को कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं भाजपा नेताओं की फितरत है जब भी चुनाव नजदीक आते हैं इस प्रकार से नफरत फैलाने वाली बयानबाजी कर जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश करते हैं नरेन्द्र मोदी भी अभी सार्वजनिक कार्यक्रमों में मंच से खुद की सुपारी देने की बात कर जनता का ध्यान केंद्रित करने की कोशिश किए हैं जब प्रधानमंत्री पद पर बैठे व्यक्ति की भाषा शैली इस प्रकार होगी तो उनके नीचे के नेताओं की भाषा तो ऐसी ही रहेगी नितिन नवीन को अपने भाषा के लिए माफी मांगने चाहिए और केंद्र सरकार नितिन नवीन के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करें।

राज्य में चल रही केंद्रीय योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन का मोदी सरकार विज्ञापन में प्रचारित कर रहा

रायपुर। शौर्यपथ। विभिन्न योजनाओं में छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार के बेहतर क्रियान्वयन का लोहा अब मोदी सरकार भी मानने लगी है। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार ने छत्तीसगढ़ में लागू की गयी केंद्रीय योजनाओं की सफल क्रियान्वयन का विज्ञापन भी प्रकाशित करवाया है। केंद्र सरकार द्वारा विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित विज्ञापनों में लिखा गया है-माँ की उचित देखभाल-प्रधानमंत्री मातृ-वंदना योजना से छत्तीसगढ़ में 7 लाख से अधिक माताओं को मिली बेहतर देखभाल,कठिनाईयों को दूर भगाया, महिलाओं का सम्मान वापस दिलाया-छत्तीसगढ़ में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत बने लगभग 34 लाख से अधिक शौचालय, महिलाओं के लिये सरल हुआ जीवन,जीवन को बेहतर बनाया, सुविधा से मन मुस्कुराया- प्रधानमंत्री जल जीवन मिशन से छत्तीसगढ़ में 17 लाख से अधिक घरों में नल से जल हुआ सुलभ।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि इसके पहले पिछले हफ्ते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री सड़क के बेहतर क्रियान्वयन के लिये ट्वीट भी कर चुके है। राज्य में लागू होने वाली हर योजना को केंद्र सरकार की तारीफ मिल चुकी है। राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण में तो छत्तीसगढ़ देश के प्रथम पुरस्कार प्राप्त कर चुका है। स्वतंत्र एजेंसी सीएमआईई (CMIE) की दर्जनों रिपोर्टो के अनुसार छत्तीसगढ़ की बेरोजगारी दर देश में सबसे कम लगभग आधा प्रतिशत के रिकार्ड स्तर पर है।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि यह भूपेश बघेल का छत्तीसगढ़ मॉडल है जिसको विरोधी भी अंगीकार को आतुर है। छत्तीसगढ़ सरकार के गोधन न्याय योजना की तारीफ स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपी चुनाव के समय कर चुके है। मोदी ने अपने बजट में इस योजना का उल्लेख किया है। लोकसभा की कृषि समिति छत्तीसगढ़ आकर गोधन न्याय योजना की तारीफ कर चुके है। भाजपा की यू.पी., म.प्र. की भाजपा सरकार गोधन न्याय योजना को लागू कर चुकी है।

रायपुर । शौर्यपथ । फाफाडीह रमण मंदिर वार्ड कुम्हारपारा स्थित श्री पिपलेश्वर महादेव श्री दक्षिणेश्वर हनुमान मंदिर द्वारा आयोजित 15वें वर्ष हनुमान जन्मोत्सव पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर भव्य शोभायात्रा, पूजन हवन, भंडारा, सुंदरकांड पाठ, माहाआरती एवं भजन कीर्तन में भक्ति और उत्साह दिखा जनमानस, उमड़ा जन सैलाब।

दक्षिण मुखी हनुमान जी का मंदिर प्राचीन है, शोभायात्रा मे झूमते नाचते बच्चों, माता बहनों एवं बुजुर्गों ने भरी धूप में शामिल होकर अपनी आस्था व्यक्त की। हज़ारो की संख्या में क्षेत्रवासियों ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। सफल आयोजन के लिए समिति ने सभी दानदाताओ क्षेत्रवासियों का आभार व्यक्त किया है।

मुख्य बाते:

- स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने 1 करोड़ 11 लाख रूपए की लागत से नवनिर्मित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन आलकन्हार एवं 68 लाख 64 हजार रूपए की लागत से हाई स्कूल भवन करमतरा का किया लोकार्पण

- ग्राम करमतरा में हायर सेकेण्डरी स्कूल उन्नयन और कन्या छात्रावास की घोषणा की

- विद्यालय के खुलने से आसपास के बच्चों को मिलेगी अच्छी शिक्षा

 

मोहला । शौर्यपथ । स्कूल शिक्षा एवं आदिम जाति कल्याण विभाग तथा सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने आज अंबागढ़ चौकी विकासखंड के ग्राम करमतरा में 68 लाख 64 हजार रूपए की लागत से नवनिर्मित नवीन हाई स्कूल भवन तथा मोहला विकासखंड के ग्राम आलकन्हार में 1 करोड़ 11 लाख रूपए की लागत से नवनिर्मित नवीन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने ग्राम करमतरा में हायर सेकेण्डरी स्कूल उन्नयन और कन्या छात्रावास की घोषणा की। स्कूल शिक्षा डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने नये स्कूल भवन बनने पर सभी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि किसी क्षेत्र में स्कूल खोलना सौभाग्य की बात होती है, लेकिन स्कूल भवन बनना परम सौभाग्य की बात होती है। आप सभी वनांचल क्षेत्रों में यहां के बच्चों का भविष्य गढ़ रहे हैं वह सराहनीय कार्य है। यहां के बच्चे ने प्रयास, एकलव्य, नवोदय, नीट जैसे परीक्षाओं में सफलता पाई है। उन्होंने कहा कि इस विद्यालय के खुलने से आसपास के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलेगी। कोरोना काल में सबसे ज्यादा नुकसान पढ़ाई में हुआ। उन्होंने कहा कि हमारे शिक्षकों के प्रयास से ऑनलाइन पढ़ाई और पढ़ई तुँहर द्वार से शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार होता रहा। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने शिक्षा के क्षेत्र में बहुत अच्छा कार्य किया है। प्रदेश में मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत स्कूल, आश्रम, छात्रावास भवन की मरम्मत के लिए प्राक्कलन मांगा गया है। इसे बच्चों को स्कूल में सुविधा होगी।

स्कूल शिक्षा डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा कि स्कूल एवं शिक्षा के क्षेत्र में बहुत अच्छा काम किया है। प्रदेश में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल संचालित किया गया है। प्रदेश में लगभग 280 में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल संचालित है। जिससे हर वर्ग के बच्चों को समान शिक्षा मिल रही है। प्रत्येक विकासखण्ड में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोला गया है। जो अंग्रेजी एवं हिन्दी माध्यम से पढ़ाई हो रही है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 101 नए आत्मानंद खुलेंगे। शिक्षा आज के समय में सबसे बड़ा हथियार है। जो समाज एवं परिवार में जाएगा तभी परिवार आगे बढ़ेगा। उन्होंने अभिभावक से बच्चों को स्कूल जरूर भेजने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ पहला ऐसा राज्य जहां 4 हजार रूपए प्रति मानक बोरा के मान से तेन्दूपत्ता खरीदा जा रहा हैं। राज्य सरकार ने लघु वनोपज बढ़ावा देते हुए महुआ को 17 रूपए से बढ़ाकर 30 रूपए प्रति किलो ग्राम खरीदने का निर्णय लिया। जिससे वनवासियों को आर्थिक लाभ हुआ। इस मौके पर मंत्री श्री टेकाम ने नवोदय, प्रयास, एकलव्य एवं नीट की परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को सम्मान पत्र दिया। साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्राचार्य, प्रधानपाठक एवं शिक्षकों को सम्मानित किया।

संसदीय सचिव एवं मोहला-मानपुर विधायक श्री इंद्रशाह मंडावी ने कहा कि कुछ समय पहले नये जिला की सौगात मिली है और आज हाई स्कूल की सौगात मिली है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हमारे क्षेत्र का विकास हो रहा है। आज राज्य उन्नति के शिखर में पहुंचा है वह काबिले तारीफ है। इस मौके पर अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग श्रीमती तेज कुंवर नेताम, सदस्य जीव जंतु कल्याण बोर्ड श्री संजय जैन, जिला पंचायत सदस्य श्री बिरेन्द्र मसिया, अध्यक्ष जनपद पंचायत श्रीमती कुमारी जुरेशिया, एसडीएम श्री हेमेन्द्र भुआर्य, जिला शिक्षा अधिकारी राजनांदगांव श्री राजेश सिंह, सहायक जिला परियोजना समन्वयक श्री सतीश ब्यौहारे, सरपंच श्री सुमन लाल गांवरे सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी, शिक्षक, स्कूल बच्चे एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री केके बंजारे ने स्वागत भाषण दिया। हायर सकेण्डरी स्कूल आलकन्हार के प्राचार्य और हाई स्कूल कमरतरा के प्राचार्य ने स्कूल का प्रतिवेदन पढ़ा।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)