
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
धर्म संसार / शौर्यपथ / प्रभु यीशु के जन्म की ख़ुशी में मनाया जाने वाला क्रिसमस का त्योहार पूरी दुनिया में मनाया जाता है। यह त्योहार कई मायनों में बेहद खास है। क्रिसमस को बड़ा दिन, सेंट स्टीफेंस डे या फीस्ट ऑफ़ सेंट स्टीफेंस भी कहा जाता है। प्रभु यीशु ने दुनिया को प्यार और इंसानियत की शिक्षा दी। उन्होंने लोगों को प्रेम और भाईचारे के साथ रहने का संदेश दिया। प्रभु यीशु को ईश्वर का इकलौता प्यारा पुत्र माना जाता है। इस त्योहार से कई रोचक तथ्य जुड़े हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।
क्रिसमस ऐसा त्योहार है जिसे हर धर्म के लोग उत्साह से मनाते हैं। यह एकमात्र ऐसा त्योहार है जिस दिन लगभग पूरे विश्व में अवकाश रहता है। 25 दिसंबर को मनाया जाने वाला यह त्योहार आर्मीनियाई अपोस्टोलिक चर्च में 6 जनवरी को मनाया जाता है। कई देशों में क्रिसमस का अगला दिन 26 दिसंबर बॉक्सिंग डे के रूप मे मनाया जाता है। क्रिसमस पर सांता क्लॉज़ को लेकर मान्यता है कि चौथी शताब्दी में संत निकोलस जो तुर्की के मीरा नामक शहर के बिशप थे, वही सांता थे। वह गरीबों की हमेशा मदद करते थे उनको उपहार देते थे। क्रिसमस के तीन पारंपरिक रंग हैं हरा, लाल और सुनहरा। हरा रंग जीवन का प्रतीक है, जबकि लाल रंग ईसा मसीह के रक्त और सुनहरा रंग रोशनी का प्रतीक है। क्रिसमस की रात को जादुई रात कहा जाता है। माना जाता है कि इस रात सच्चे दिल वाले लोग जानवरों की बोली को समझ सकते हैं। क्रिसमस पर घर के आंगन में क्रिसमस ट्री लगाया जाता है। क्रिसमस ट्री को दक्षिण पूर्व दिशा में लगाना शुभ माना जाता है। फेंगशुई के मुताबिक ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि आती है। पोलैंड में मकड़ी के जालों से क्रिसमस ट्री को सजाने की परंपरा है। मान्यता है कि मकड़ी ने सबसे पहले जीसस के लिए कंबल बुना था।
रायपुर । शौर्यपथ ।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल राजधानी रायपुर स्थित बलबीर सिंह जुनेजा इण्डोर स्टेडियम में अयोजित 108 पोथी श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह में शामिल हुए । मुख्यमंत्री ने व्यासपीठ पर विराजमान पूज्य भाई श्री रमेशभाई ओझा जी को शाल और श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया । इस अवसर पर छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल के अध्यक्ष श्री कुलदीप जुनेजा, महापौर श्री एजाज ढेबर, गुजराती समाज के लोग तथा श्रद्धालुगण उपस्थित हैं ।
रायपुर। शौर्यपथ ।
छत्तीसगढ़ के स्कूली बच्चों के लिए भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा वित्तीय साक्षरता विषय पर अखिल भारतीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन अप्रैल माह के तीसरे सप्ताह से किया जा रहा है। इस क्विज में शासकीय और म्यूनिसपल स्कूलों के 8वीं, 9वीं और 10वीं कक्षा के विद्यार्थी हिस्सा लेंगे। क्विज प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालय, संकुल, विकासखण्ड, जिला और राज्य स्तर तथा राष्ट्रीय स्तर पर होगा। प्रथम चरण में विद्यालय, संकुल तथा विकासखण्ड स्तर पर तथा द्वितीय चरण में जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। क्विज प्रतियोगिता का विषय वित्तीय साक्षरता (फायनेंसियल लिटरेसी) है। प्रतियोगिता के लिए पाठ्य सामग्री आरबीआई और नेशनल सेंटर फॉर फायनेंसियल एजुकेशन (एनसीएफई) की वेबसाईट पर उपलब्ध है ।
संचालक, लोक शिक्षण श्री सुनील कुमार जैन ने इस क्विज प्रतियोगिता का आयोजन भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा निर्धारित समय-सारिणी के अनुसार सुनिश्चित करने के संबंध में शिक्षा विभाग के समस्त संभागीय संयुक्त संचालक, समस्त जिला शिक्षा अधिकारी और समस्त डीएमसी (समग्र शिक्षा) को निर्देश जारी किए हैं। संचालक, लोक शिक्षण ने विद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन माह अप्रैल माह के तृतीय सप्ताह में करने के निर्देश दिए हैं। विद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता में दो-दो चयनित छात्र-छात्रायें विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। संचालक, लोक शिक्षण ने विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह में करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जानकारी दी है कि जिला स्तरीय तथा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता की जानकारी रिजर्व बैंक के नोडल अधिकारी, जिले के लीड बैंक के अधिकारी द्वारा जिला शिक्षा अधिकारियों को दी जायेगी।
इस क्विज प्रतियोगिता की पूरी प्रक्रिया के संचालन का नेतृत्व भारतीय रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा किया जायेगा। प्रतियोगिता के आयोजन, प्रतिभागियों के भोजन एवं यात्रा व्यय का वहन भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा किया जायेगा, जिसकी जानकारी संबंधित नोडल अधिकारी द्वारा सीधे जिला शिक्षा अधिकारियों को पृथक से दी जायेगी।
संचालक लोक शिक्षण ने संबंधित अधिकारियों को यह जानकारी भी दी है कि क्विज प्रतियोगिता के संबंध में विस्तृत जानकारी 11 अप्रैल 2023 को आयोजित वीडियो कांफ्रेंसिंग में भारतीय रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय निदेशक, नोडिल अधिकारी (रायपुर) द्वारा दी जायेगी, जिसमें स्थानीय, जिले के लीड बैंक के अधिकारी को सम्मिलित होने के लिए संबंधित अधिकारी अपने स्तर से अनिवार्यतः सूचित करें।
रायपुर। शौर्यपथ ।
अर्थव्यवस्था के मानकों के हिसाब से देखें तो किसी राज्य के विकास में उद्योगों की भूमिका अहम मानी जाती है। उद्योग रोजगार सृजन करने के साथ ही राज्य की विकास दर में भी वृद्धि करता है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य में लागू नवीन औद्योगिक नीति से राज्य में निवेश बढ़ा है। राज्य सरकार ने उद्योगों के विकास के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए छत्तीसगढ़ में बंद एवं बीमार उद्योग के लिए नई नीति लागू की है। इससे बंद एवं बीमार उद्योग को प्रोत्साहन मिलेगा और वे बेहतर तरीके से संचालित हो पायेंगे। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा लागू लॉजिस्टिक्स नीति की मदद से निर्यात में बढ़ोतरी के साथ ही कृषि सहित अन्य उत्पादों के प्रसंस्करण व भंडारण को प्रोत्साहन मिलेगा।
राज्य में औद्योगिक विकास के साथ-साथ वाणिज्यिक विकास को बढ़ावा देने, देश के कुल निर्यात में राज्य का योगदान बढ़ाने, राज्य में उपलब्ध खनिज सम्पदा का समुचित दोहन, सुदूर अंचलों में कृषि को प्रोत्साहित करने एवं अनाज तथा अन्य उत्पादों के प्रसंस्करण व भण्डारण को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ राज्य लॉजिस्टिक्स नीति-2022 (01 नवम्बर 2019 से 31 अक्टूबर 2024) लागू की गई है। इस नीति के तहत लॉजिस्टिक, वेयर हाउस, कोल्ड स्टोरेज की स्थापना, एकल स्वामित्व, साझेदारी, कंपनी, सीमित दायित्व साझेदारी, सहकारी समिति, हिन्दू अविभाजित परिवार, स्वयं सहायता समूह तथा कृषक उत्पादक संगठन द्वारा किए जाने पर औद्यौगिक निवेश प्रोत्साहन की पात्रता है। इस नीति के अंतर्गत उद्यमों में किये गये स्थायी पूंजी निवेश का 35-55 प्रतिशत तक अधिकतम राशि रूपये 35-350 लाख तक स्थायी पूंजी निवेश अनुदान, 50-60 प्रतिशत अधिकतम राशि रूपये 10-55 लाख तक ब्याज अनुदान, वाणिज्यिक उत्पादन प्रारम्भ करने के दिनांक से 5-8 वर्ष तक विद्युत शुल्क से पूर्ण छूट, स्टॉम्प शुल्क से छूट तथा परिवहन वाहन अनुदान दिए जाने का प्रावधान है।
वर्तमान में राज्य में औद्योगिक क्षेत्रों एवं औद्योगिक क्षेत्रों के बाहर भी उद्योग स्थापित हुए हैं। प्रदेश में जितनी तीव्र गति से उद्योगों की स्थापना हो रही है उनसे जुड़ी हुई विभिन्न प्रकार की समस्याओं के कारण इन स्थापित उद्योगों में से कुछ उद्योग बीमार एवं बंद भी हुए हैं। इन बीमार व बंद उद्योगों को पुनः संचालित किये जाने, पुनः रोजगार के अवसर सृजित करने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ बंद एवं बीमार उद्योगों हेतु विशेष निवेश प्रोत्साहन नीति 2019 लागू की गई है। इसके तहत् बीमार एवं बंद उद्योगों के पुर्नवास और पुर्नसंचालन पैकेज अंतर्गत स्टाम्प शुल्क से छूट, पंजीयन शुल्क से पूर्ण छूट, ब्याज अनुदान, स्थायी पूंजी निवेश अनुदान, परियोजना प्रतिवेदन अनुदान, गुणवत्ता प्रमाणीकरण अनुदान, तकनीकी पेटेंट अनुदान, प्रौद्योगिकी क्रय अनुदान, निःशक्त अनुदान, विद्युत शुल्क से छूट, प्रवेश कर भुगतान से छूट एवं मण्डी शुल्क छूट प्रदान करने का प्रावधान है।
रायपुर। शौर्यपथ । मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने समाज सुधारक, विचारक, लेखक और दार्शनिक महात्मा ज्योतिबा फुले की 11 अप्रैल को जयंती पर उन्हें नमन किया है। श्री बघेल ने कहा है की ज्योतिबा फुले जी ने महिलाओं व दलितों के उत्थान के लिए कई कार्य किए। दलितों के प्रति भेद-भाव समाप्त कर उन्हें समाज में स्थान दिलाने के लिए महात्मा फुले ने सत्यशोधक समाज की स्थापना की। उन्होंने न सिर्फ महिला शिक्षा को बढ़ावा दिया, बल्कि अपनी धर्मपत्नी श्रीमती सावित्रीबाई फुले को भी शिक्षा दिलाई जिससे वे भारत की पहली अध्यापिका बनीं।
श्री बघेल ने कहा कि महात्मा फुले समाज को अंधविश्वास और कुप्रथाओं से मुक्त करना चाहते थे। वे भारतीय समाज में प्रचलित जाति व्यवस्था और उस पर आधारित भेदभाव के प्रबल विरोधी थे। उन्होंने समाज को कुरीतियों से मुक्ति दिलाने के लिए सभी वर्गों की शिक्षा पर बल दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले के जीवन और विचार मूल्य हमें मानवता की सेवा के लिए प्रेरित करते रहेंगे।
रायपुर। शौर्यपथ । मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने सिख धर्म के नवें गुरू श्री तेग बहादुर साहब की 11 अप्रैल को जयंती पर उन्हें नमन किया है। श्री बघेल ने कहा है कि सत्य और धर्म के लिए तेग बहादुर साहब ने अपना सर्वाेच्च बलिदान दिया। उन्होंने समाज में फैले अंधविश्वास और कुरीतियों की घोर आलोचना की और सामाजिक हित के कई काम किए। मानवीय मूल्यों के लिए उनके द्वारा स्थापित सिद्धांत और आदर्श हमें सदा राह दिखाते रहेंगे।
नवागढ़। शौर्यपथ । वार्ड 09 नवागढ़ निवासी नागेश उर्फ लल्लू तंबोली पिता शत्रुहन तम्बोली उम्र 43 वर्ष का आकस्मिक निधन हो गया। जिनका अंतिम संस्कार स्थानीय मुक्तिधाम में किया गया। वे विगत दिनों से अस्वस्थ्य चल रहे थे। वे विजय तंबोली एवं पूर्व एल्डरमैन मुकेश तंबोली के भाई थे।
नवागढ़। शौर्यपथ । झेरिया यादव समाज नव निर्वाचित पदाधिकारियों का नवागढ़ नगर में जिला इकाई द्वारा अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का बाजे गाजे के साथ स्वागत सत्कार करते हुये, सामाजिक बंधुओं के साथ नगर भ्रमण कराते हुए सभा आयोजित की गई। जिला अध्यक्ष हेमकांत यादव एवं सामाजिक जनों के द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया।
नव निर्वाचित प्रांताअध्यक्ष जगनीक यादव ने समाज को नई ऊंचाई देने एवं समाज को विकसित करने की बात कही। उन्होंने समाज के निर्धन परिवार के लडकियो का विवाह कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने समाज से कहा कि जो गरीब परिवार अगर अपने लडकियो का विवाह कराने में सक्षम नहीं है वो हमे अवगत कराए हम अपने समाज के बेटियो का विवाह कराएंगे।
प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य आरडी यादव ने कहा कि समाज के प्रबुद्ध सियान जवान और सामाजिक लोगों के अथक प्रयास से ही आज समाज इस शिखर पर पहुंचा है। संयुक्त सचिव प्रदेश मनोज यादव ने समाज को जगनिक यादव के नेतृत्व में चहुमुखी विकास की ओर अग्रेषित बताया। ओंकार यादव बिलासपुर महानगर इकाई के अध्यक्ष, कवर्धा जिला अध्यक्ष धनीराम यादव, मुंगेली अध्यक्ष पीताम्बर यादव ने भी संबोधित किया।
संचालन करते हुए जिला अध्यक्ष हेमकांत यादव ने बताया कि क्षेत्रीय विधायक व संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे के द्वारा यादव समाज को हर संभव सहयोग दिया जा रहा है। संसदीय सचिव ने समाज के मांग पर नवागढ़, संबलपुर, पेंड्रीतराई, सेमरिया जैसे बड़े बड़े गांवों में सामुदायिक भवन दिया है। हेमकांत ने प्रांताआध्यक्ष को अस्वस्थ किया कि हम सब मिलकर झेरिया यादव समाज को मजबूती प्रदान करेंगे। आभार प्रकट नवागढ़ ब्लाक अध्यक्ष सेवा राम यादव ने किया।
कार्यक्रम में प्रकाश यादव, जुठेल यादव, पंचू यादव, परमेश्वर यादव, रामजी यादव, विजय यादव, रोहित यादव, रमेश यादव, अजय यादव, भगवानी यादव, पुनीत यादव, उमेंदा यादव, बिसाहू यादव, दामोदर यादव, गोलू यादव सहित सामाज वरिष्ठ युवा व महिला बड़ी संख्या में उपस्थित थे। इस अवसर पर प्रांतीय अध्यक्ष जगनीक यादव नेअमित यादव को युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष व बेमेतरा के नंदू यादव को संरक्षक के पद पर नियुक्ति प्रदान की तथा समाज हित में अच्छे कार्य करने को कहा ।
मुंगेली । शौर्यपथ । कलेक्टर श्री राहुल देव आज पुलिस अधीक्षक श्री चन्द्रमोहन सिंह के साथ लोरमी विकासखण्ड के ग्राम डोंगरिया पहुंचे। उन्होंने वहां शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बेरोजगारी भत्ता हेतु प्राप्त आनलाईन आवेदन के सत्यापन के लिए बनाए गए क्लस्टर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्राप्त कुल आवेदन तथा सत्यापन के संबंध में जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। ग्राम डोंगरिया के क्लस्टर में 47 लोगों को सत्यापन हेतु बुलाया गया था। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को बेरोजगारी भत्ता हेतु प्राप्त आवेदनों का गंभीरतापूर्वक सत्यापन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र हितग्राही बेरोजगारी भत्ता योजना से वंचित नहीं होना चाहिए। कलेक्टर ने शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु जिला प्रशासन द्वारा संचालित आकांक्षा प्लेटफार्म के संबंध में भी जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर एसडीएम लोरमी श्रीमती पार्वती पटेल, तहसीलदार लोरमी, जनपद पंचायत सीईओ लोरमी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
बता दें कि राज्य शासन की महत्वाकांक्षी बेरोजगारी भत्ता योजना की शुरूआत 01 अप्रैल से हो गई है। जिसे लेकर जिले के जिले के शिक्षित बेरोजगार युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। योजना का लाभ लेने आज की स्थिति में 2323 युवाओं ने आनलाईन आवेदन किया है, जो की पूरे राज्य में प्राप्त आवेदनों की स्थिति में 07वें स्थान पर है। कुल प्राप्त आवेदनों में से 1566 आवेदकों को उनके दस्तावेजों के भौतिक सत्यापन हेतु क्लस्टर लेवल पर आमंत्रित किया गया है। कलेक्टर के निर्देशानुसार जिले में बेरोजगारी भत्ता हेतु आनलाईन आवेदन के भौतिक सत्यापन के लिए 60 क्लस्टर बनाए गए हैं, जिनमें मुंगेली जनपद में 20, लोरमी जनपद में 21, पथरिया जनपद में 10, मुंगेली नगर में 04, लोरमी में 02, पथरिया में 01 एवं सरगांव में 02 क्लस्टर शामिल हैं। बेरोजगारी भत्ता योजना का लाभ लेने के लिए वेबसाईट डब्ल्यू.डब्ल्यू.डब्ल्यू.बेरोजगारीभत्ता.सीजी.एनआईसी.इन के जरिये बेरोजगारी भत्ता लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
मुंगेली । शौर्यपथ । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुंगेली के अध्यक्ष तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अरविंद कुमार सिन्हा के निर्देशानुसार तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुंगेली के सचिव श्री मयंक सोनी के मार्गदर्शन में लिगल एंड डिफेंस काउंसिल सिस्टम एवं जिला चिकित्सालय के संयुक्त तत्वाधान में 07 अप्रैल विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर जिले के रामगढ़ स्थित बालगृह में बालकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। साथ ही बच्चों को बालअधिकार पोषण, शिक्षा कौशल विकास के साथ स्वस्थ रहने के संबंध में आवश्यक मार्गदर्शन दिया गया। इसके पश्चात् वृद्धाश्रम में निवासरत बुजुर्गों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उन्हें स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर डिफेंस काउंसिल सिस्टम के चीफ टीकम चंद्राकर, डिप्टी चीफ सुरेश खुसरो, पैरालीगल वालंटियर, डॉ ज्ञानेन्द्र भारद्वाज, डॉ संजय ओबेराय, डॉ प्रदीप जायसवाल एवं स्टाफ नर्स, बाल गृह तथा वृद्धाश्रम के अधीक्षक उपस्थित थे।
मुंगेली । शौर्यपथ । कलेक्टर श्री राहुल देव के निर्देश पर मुंगेली अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुश्री आकांक्षा शिक्षा खलखो ने एसडीएम कार्यालय में आज पर्यवेक्षकों की बैठक लेकर सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण कार्य की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने पर्यवेक्षकों को निर्धारित समय-सीमा में सर्वेक्षण कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी पर्यवेक्षक अपने अधीनस्थ प्रगणकों को लक्ष्य निर्धारित कर सर्वेक्षण कार्य में तेजी लाएं। सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण कार्य में लक्ष्य अनुसार प्रगति नहीं आने पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर जनपद पंचायत मुंगेली के सीईओ, ब्लॉक नोडल-टेक्निकल नोडल अधिकारी उपस्थित थे।
मुंगेली । शौर्यपथ । कलेक्टर श्री राहुल देव ने आज पुलिस अधीक्षक श्री चन्द्रमोहन सिंह के साथ विकासखण्ड लोरमी के ग्राम दरवाजा में सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां सर्वे दलों से सर्वेक्षण की प्रगति की जानकारी ली और निर्धारित समय-सीमा में सर्वेक्षण का कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण में सभी की सहभागिता जरूरी है। उन्होंने सर्वे दलों को सर्वेक्षण हेतु चाही गई सभी आवश्यक जानकारी प्रपत्र में त्रुटिरहित भरने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीणों को सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इसका उद्देश्य भविष्य में योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन तथा नयी योजनाओं के निर्माण के लिए उपयोग किया जाना है। पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने ग्रामीणों से कहा कि सभी की सहभागिता से जिले में सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण कार्य निर्धारित समय-सीमा में पूरा किया जा सकता है। इस हेतु सर्वेक्षण प्रपत्र में चाही गई जानकारी सही-सही उपलब्ध कराएं।
कलेक्टर ने ग्राम दरवाजा में ग्रामीणों से चर्चा कर मूलभूत सुविधाएं राशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, पेयजल, बिजली, शौचालय, पटवारी की उपस्थिति आदि के संबंध में जानकारी ली तथा उनकी समस्याएं भी सुनी। इस दौरान ग्रामीणों ने कलेक्टर से आबादी पट्टा की मांग की। जिस पर कलेक्टर ने आवश्यक कार्यवाही की बात कही तथा विभिन्न योजनाओं के तहत ग्रामीणों को पात्रतानुसार लाभांवित करने हेतु शिविर लगाने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। इस अवसर पर एसडीएम लोरमी श्रीमती पार्वती पटेल, तहसीलदार लोरमी, जनपद पंचायत सीईओ लोरमी सहित संबंधित विभाग के अधिकारी, ग्राम के सरपंच और ग्रामीणजन उपस्थित थे।
रायपुर । शौर्यपथ । पहाड़ी कोरवा राजू और उनके परिवार की मौत पर भाजपा स्तरहीन और झूठ की राजनीति कर रही है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि भाजपा नेता राजभवन जाकर आरोप लगा रहे कि मृतक ने आर्थिक तंगी और भूख के कारण आत्महत्या किया। जबकि हकीकत यह है कि मृतक के पास पर्याप्त राशन आदि की व्यवस्था थी। भाजपा उनकी मौत पर राजनीति कर रही है। मृतक परिवार को सारी शासकीय योजनाओं का लाभ मिल रहा था। उनके पास राशन कार्ड भी था। आपसी विवाद और पारिवारिक क्लेश के कारण हुई घटना पर भाजपा घृणित राजनीति कर रही है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि मृतक के परिवार का अंत्योदय राशन कार्ड बना था। जिसमें 19.03.2023 को अंतिम बार 35 किलो चावल निःशुल्क, 2 किलो नमक निःशुल्क, 2 किलो चना 10 रू. में मिला था। दोनों बच्चों का नाम आंगनबाड़ी केन्द्र में दर्ज था। दोनों रेडी टू ईट मिल रहा था। उनके परिवार का आयुष्मान कार्ड बना है। मनरेगा जाब कार्ड था जिसमें 6 मजदूरी कार्य दिवस की मजदूरी 23.03.2023 को खाता जमा हुई है। उसके नाम का 2018 में आवास तैयार था जिसमें वह निवासरत था। मनरेगा जाब कार्ड, आयुष्मान कार्ड, आंगन बाड़ी में दर्ज रिकार्ड के अनुसार मॉ और बच्चे कुपोषित श्रेणी के बाहर थे।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि पहाड़ी कोरवा आत्महत्या की घटना पर भाजपा औछी राजनीति कर रही है। जांच के नाम से दुखी परिवार का मजाक उड़ा रही है एक ओर नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल कहते हैं की पहाड़ी कोरवा की आर्थिक माली हालत ठीक नहीं थी। दूसरी ओर भाजपा के ही वरिष्ठ आदिवासी नेता नंदकुमार साय का बयान नारायण चंदेल के बयान के विपरीत आता है। नन्दकुमार साय ने कहा कि मृतक पहाड़ी कोरवा आर्थिक रूप से कमजोर नही था उसको सभी सरकारी योजना का लाभ मिल रहा था।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि घटना के दो दिन पहले मृतक ससुराल गया था। अपनी सास के लिये साड़ी और गिफ्ट लेकर गया था। जो व्यक्ति ससुराल में गिफ्ट लेकर गया था वह दो दिन बाद आर्थिक तंगी और भुखमरी के कारण सपरिवार आत्महत्या कर लेगा यह दावा भाजपा जैसे मानसिकता वाले लोग ही कर सकते है। मौतों पर राजनीति भाजपा का शगल हो गया है। मुद्दा विहीन भाजपा अब झूठ बोलकर भ्रम फैलाकर राजनीति करना चाह रही है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि भाजपा नेता राजभवन गये राज्यपाल से मुलाकात की लेकिन उसी आदिवासियों के लिए भूपेश बघेल सरकार ने जो 32 प्रतिशत आरक्षण का विधेयक पास किया है जो बीते 5 महीने से राज्यपाल के हस्ताक्षर नहीं होने के चलते अटका हुआ उस संदर्भ में चर्चा नही की राज्यपाल से हस्ताक्षर करने की मांग भी नही किये। इससे समझ में आता है कि आदिवासी वर्ग की भविष्य की चिंता है। भाजपा को अपने राजनीतिक की चिंता नहीं है। भाजपा नेताओं में नैतिकता होती तो राजभवन में 76 प्रतिशत आरक्षण विधेयक के संदर्भ में भी चर्चा करते और राज्यपाल पर बिल में हस्ताक्षर करने दबाव बनाते।
रायपुर । शौर्यपथ । प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि यह दुर्भाग्यजनक है अपने मूल चरित्र के अनुसार भाजपा एक बार फिर से प्रदेश में सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने में लगी है। कांग्रेस पार्टी प्रदेश की जनता से अपील करती है कि वह भाजपा के बहकावे में न आये प्रदेश की शांति व्यवस्था भाईचारे की पंरपरा को बनाये रखें।
प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि छत्तीसगढ़ बंद के दौरान आरएसएस भाजपा और उनसे जुड़े संगठनों का आतंकी चरित्र प्रदेश की जनता ने देखा। यात्री बसो में तोड़फोड़ पथराव किया। ठेला और छोटी-छोटी गुमटी चलाकर अपना और अपने परिवार की भरण पोषण करने वाले गरीबो के ठेलो को भाजपाईयो ने तोड़ा, सब्जियों को पैरो से रौंदा, चाय वाले की भट्ठी में पानी डालकर उसके शक्कर, चायपत्ती को लूट ले गये, एक गरीब होटल वाले की आधी बनी सामाग्री आलू आदि को भी बंद करने निकले भाजपाई लूट कर ले गये। यह भाजपा का असली चरित्र है। हिन्दू के नाम पर दंगा फैलाने को कोशिश में लगे भाजपाईयों ने गरीब हिन्दूओं को प्रताड़ित किया।
प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भाजपा पूरे प्रदेश का माहौल खराब कराना चाहती। एक गांव में घटित घटना के आधार पर पूरे प्रदेश में बंद का आह्वान किया जाना इस बात का प्रमाण है। भाजपा और आरएसएस लाश पर राजनीति करने के घृणित प्रयास में लगी है। भाजपा के नेता पूरे घटना पर बेहद आपत्तिजनक और स्तरहीन बयान बाजी कर रहे है। कांग्रेस सरकार की मंशा स्पष्ट है प्रदेश में कानून हाथ में लेने की कोई भी कोशिश बर्दास्त नहीं किया जायेगा।
प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भाजपा धूर्तता पूर्वक झूठ आरोप लगा रही है कि कांग्रेस मुस्लिम तुष्टीकरण कर रही है। छत्तीसगढ़ में मुस्लिमों की आबादी बमुश्किल से 2 प्रतिशत है। दो तिहाई बहुमत से चुनी सरकार 2 प्रतिशत की तुष्टीकरण के लिये 98 प्रतिशत की नाराजगी लेगी यह धूर्तता पूर्वक आरोप भाजपा की स्तरहीनता की पराकाष्ठा है।
प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भाजपा के अधिकृत ट्यूटर हैंडल में डाले गये पोस्ट बेहद आपत्तिजनक और जानबूझकर हालात को बिगाड़ने का स्पष्ट प्रयास लग रहा है। भाजपा के किसी भी बड़े नेता ने शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की औपचारिकता भी नहीं निभाई। भाजपा चाहती है प्रदेश के सांप्रदायिकता की आग भड़के और वह उसके आधार पर बहुसंख्यको का ध्रुवीकरण कर सके।