
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
धर्म संसार / शौर्यपथ / प्रभु यीशु के जन्म की ख़ुशी में मनाया जाने वाला क्रिसमस का त्योहार पूरी दुनिया में मनाया जाता है। यह त्योहार कई मायनों में बेहद खास है। क्रिसमस को बड़ा दिन, सेंट स्टीफेंस डे या फीस्ट ऑफ़ सेंट स्टीफेंस भी कहा जाता है। प्रभु यीशु ने दुनिया को प्यार और इंसानियत की शिक्षा दी। उन्होंने लोगों को प्रेम और भाईचारे के साथ रहने का संदेश दिया। प्रभु यीशु को ईश्वर का इकलौता प्यारा पुत्र माना जाता है। इस त्योहार से कई रोचक तथ्य जुड़े हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।
क्रिसमस ऐसा त्योहार है जिसे हर धर्म के लोग उत्साह से मनाते हैं। यह एकमात्र ऐसा त्योहार है जिस दिन लगभग पूरे विश्व में अवकाश रहता है। 25 दिसंबर को मनाया जाने वाला यह त्योहार आर्मीनियाई अपोस्टोलिक चर्च में 6 जनवरी को मनाया जाता है। कई देशों में क्रिसमस का अगला दिन 26 दिसंबर बॉक्सिंग डे के रूप मे मनाया जाता है। क्रिसमस पर सांता क्लॉज़ को लेकर मान्यता है कि चौथी शताब्दी में संत निकोलस जो तुर्की के मीरा नामक शहर के बिशप थे, वही सांता थे। वह गरीबों की हमेशा मदद करते थे उनको उपहार देते थे। क्रिसमस के तीन पारंपरिक रंग हैं हरा, लाल और सुनहरा। हरा रंग जीवन का प्रतीक है, जबकि लाल रंग ईसा मसीह के रक्त और सुनहरा रंग रोशनी का प्रतीक है। क्रिसमस की रात को जादुई रात कहा जाता है। माना जाता है कि इस रात सच्चे दिल वाले लोग जानवरों की बोली को समझ सकते हैं। क्रिसमस पर घर के आंगन में क्रिसमस ट्री लगाया जाता है। क्रिसमस ट्री को दक्षिण पूर्व दिशा में लगाना शुभ माना जाता है। फेंगशुई के मुताबिक ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि आती है। पोलैंड में मकड़ी के जालों से क्रिसमस ट्री को सजाने की परंपरा है। मान्यता है कि मकड़ी ने सबसे पहले जीसस के लिए कंबल बुना था।
मनोरंजन / शौर्यपथ /बॉलीवुड के अमिताभ बच्चन के बारे में हर कोई जानता है कि वो एक सोशल मीडिया लवर हैं और फैंस संग अपनी डेली रूटीन से जुड़े अपडेट्स शेयर करते हैं। इसके अवाला वह अपने काम को लेकर भी काफीं गंभीर हैं। सेट पर टाइम से जाना, एक फिक्स्ड रूटीन और डिसिप्लिन फॉलो करना उनकी आदतों में शुमार है। हालांकि इस व्यस्त लाइफ में वह थोड़ी मस्ती कर ही लेते हैं। कुछ ऐसा ही उनके साथ ‘गुडबाय’ के सेट पर हुआ जब वह सेट पर गोल्डन रिट्रीवर के एक पप्पी को देखकर उसके साथ मस्ती करने के खुद को रोक नहीं पाए।
हालांकि अमिताभ बच्चन इस क्यूट पप्पी के संग फोटो शेयर करते हुए कुछ ऐसा लिखा है , जिसे देखने के बाद उनकी बेटी श्वेता बच्चन नंदा ने कॉमेंट उनसे कारण पूछा है और नातिन नव्या नवेली नंदा ने इसे घर लेकर आने की रिक्वेस्ट की है।
गोल्डन रिट्रीवर पप्पी के संग मस्ती करते दिखे अमिताभ
अमिताभ ने यह तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर शेयर की है पिक्चर में देखा जा सकता है अमिताभ गोल्डन रिट्रीवर पप्पी कितने प्यार से दुलार करते नजर आ रहे हैं। फोटो को देख अंदाजा लगाया जा सकता है को-स्टार डॉग के साथ काम कर के वे खुद काफी अच्छा फील कर रहे हैं और उनका खूब मन लग रहा है। अमिताभ इस क्यूट पप्पी को अपना को-स्टार कहा है। अमिताभ की यह पिक्चर सभी को बेहद पसंद आ रही है उनके फैंस अपने लाइक्स और कमेंटस द्वारा बेहद प्यार बरसा रहे हैं ।
श्वेता और नव्या ने किया कॉमेंट
क्यूट पप्पी के संग फोटो शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन कैप्शन में लिखते हैं , ‘सेट पर मेरा नया साथी...मेरे हाथों में बहुत कोज़ी और बहुत कम्फर्टेबल फील कर रहा है। इसे घर ले जाने का बहुत मन है लेकिन....’। अमिताभ के इस फोटो पर उनकी बेटी श्वेता ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘लेकिन...?’ वहीं नातिन नव्या ने अपने नाना से इसे घर ले आने की रिक्वेस्ट की है। नव्या अमिताभ के पोस्ट पर लिखती हैं, ‘आपको इसे घर लाना चाहिए’।
अमिताभ की आने वाली फिल्मों की लिस्ट
अभिनेता को आखिरी बार फिल्म 'गुलाबो सिताबो' में देखा गया था। इस फिल्म में अमिताभ के साथ आयुष्मान खुराना भी अहम किरदार में नजर आए थे। अमिताभ की अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो वह फिल्म 'चेहरे', 'झुंड', 'ब्रह्मास्त्र', 'बटरफ्लाई', 'शांक्य', 'मेयडे' और 'गुड बाय' में भी दिखने वाले हैं।
*आरोपियों के कब्जे से कुल 44 पौवा देसी मदिरा एवं नगदी ₹400/- बिक्री रकम बरामद*
▫️ *आबकारी एक्ट के तहत चौकी बीरेझर पुलिस की कार्यवाही*
पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के सख्त निर्देश पर धमतरी पुलिस एक्शन मोड पर आ चुकी है और असामाजिक तत्वों को चिन्हांकित कर उनके विरुद्ध लगातार ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुरूद अभिषेक केसरी के मार्गदर्शन व चौकी प्रभारी सुश्री शांता लकड़ा के नेतृत्व में बीरेझर पुलिस के द्वारा असामाजिक गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों को चिन्हित कर वैधानिक कार्यवाही हेतु पृथक-पृथक टीम गठित कर रवाना किया गया।
मुखबिर सूचना पर चौकी बीरेझर पुलिस टीम के द्वारा गवाहों के साथ ग्राम दरबा स्थित अपना ढाबा में दबिश दी गई। *आरोपी संजय कुमार साहू पिता गोपाल राम साहू उम्र 36 वर्ष साकिन मुरा चौकी बीरेझर थाना कुरूद जिला धमतरी* के कब्जे से 19 पौवा देसी मदिरा मसाला एवं बिक्री रकम ₹200/- बरामद कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(ए) के तहत वैधानिक कार्यवाही की गई।
चौकी बीरेझर पुलिस की दूसरी टीम के द्वारा ग्राम दर्रा पटेवा रोड के पास *आरोपी धर्मेंद्र सिंह पिता विजय सिंह उम्र 38 वर्ष साकिन नवापारा ओम शांति कॉलोनी थाना नवापारा जिला रायपुर* को अवैध रूप से शराब बिक्री करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया जिसके कब्जे से 25 पव्वा देसी मदिरा प्लेन एवं ₹200/- बिक्री रकम जप्त किया गया। उक्त आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(ए) के तहत वैधानिक कार्यवाही की गई।
धमतरी पुलिस द्वारा असामाजिक गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 73 वाँ स्थापना दिवस राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के रूप में मनाया गया। नगर पंचायत नगर के वार्ड नंबर 7 स्थित स्वामी विवेकानंद जी के मूर्ति पर माल्यार्पण तत्पश्चात वही साथ में नगर पंचायत नगरी के आंगनबाड़ी के साथ वार्डों में पहुंचकर छोटे-छोटे बच्चों को कॉपी और पेन वितरण किया गया
छोटे-छोटे बच्चों के हाथों में काफी पेन आते ही उनके चेहरों में मुस्कान झलक रही थी सभी बच्चों ने अच्छे से पढ़ाई करने की बात कहीं वही कोरोना काल में अपनी जान की परवाह किए बगैर लोगों की जान की सुरक्षा करने वाले कोरोना वॉरियर्स का सम्मान किया गया जिसमें नगरी पुलिस विभाग के कर्मचारियों के साथ ही शासकीय अस्पताल नगरी में सभी डॉक्टरों एवं सहयोगियों का सम्मान किया गयाइस समय उपस्थित थे
चंद्राराम साहू विभाग संगठन मंत्री, राहुल डागाअध्यक्ष, यश जैन सह मंत्री, दीपांशु दुबे,यश नाग, जगदीश सिंह, विकाश सांडिल्य,सौरभ नाग, तरुण साहू, विकाश सोनी, निखिल नेताम ,यमन देवांगन, शांतनु नेताम, मोंटू साहू ,राजा पवार ,गज्जू शर्मा, नीरज साहू ,पूजा राजपूत,महिमा सागर, मुस्कान लाहौरिया मौजूद थे।
*आरोपियों के कब्जे से बड़ी मात्रा में देसी एवं अंग्रेजी मदिरा बरामद*
▫️ *आबकारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत की गई कार्यवाही, 4 पृथक-पृथक प्रकरण में 4 आरोपी गिरफ्तार*
▫️ *थाना अर्जुनी पुलिस की त्वरित कार्यवाही*
पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने सभी थाना प्रभारियों को शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने, लंबित अपराधों के त्वरित निराकरण करने, किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर त्वरित कार्यवाही करने एवं अपराधों के प्रभावी रोकथाम हेतु संदिग्ध व्यक्तियों पर सतत निगाह रखते हुए असमाजिक तत्वों एवं जुआ, सट्टा, अवैध शराब बिक्री करने व रखने वालों के विरुद्ध प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करने सख्त निर्देश दिया गया है।
उक्त आदेश के परिपालन में धमतरी पुलिस एक्शन मोड में आ गई है और लगातार संदिग्ध व्यक्तियों एवं उनकी गतिविधियों पर सतत निगाह हुए रंगे हाथ पकड़कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री करने हेतु रखने व बिक्री करने की सूचना पर अर्जुनी पुलिस द्वारा त्वरित सूचना की तस्दीक कर ताबड़तोड़ वैधानिक कार्यवाही करते हुए अलग-अलग स्थानों से 04 आरोपियों को रंगे हाथ पकड़कर उनके विरुद्ध पृथक-पृथक आबकारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं में कार्यवाही की गई है।
*1. अपराध क्रमांक*- 185/21 धारा 34(ए) आबकारी अधिनियम
*नाम आरोपी* - लू कुमार साहू पिता भगवानी राम साहू उम्र 49 वर्ष साकिन पिकरीपारा चौकी कंवर थाना गुरुर जिला बालोद
*जप्त सामग्री -* 5 पौवा देसी मदिरा मसाला एवं बिक्री रकम 380/-रुपये जुमला कीमती 830/-रुपये
*2. अपराध क्रमांक*- 186/21 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम
*नाम आरोपी* - करण सिंह राजपूत पिता स्वर्गीय घनश्याम सिंह राजपूत उम्र 27 वर्ष साकिन मराठा पारा धमतरी थाना सिटी कोतवाली जिला धमतरी
*जप्त सामग्री -* 105 पौवा देसी मदिरा शराब कीमती 8400/-रुपए, 46 पौवा देसी मदिरा मसाला कीमती 4140/-रुपए, सिंबा कंपनी का 29 नग बीयर बॉटल कीमती 5800/-रुपए, 44 पौवा अंग्रेजी मदिरा आर.एस. कंपनी का कीमती 9600/-रुपए जुमला कीमती 27940/-रुपये
*3. अपराध क्रमांक*- 187/21 धारा 34(ए) आबकारी अधिनियम
*नाम आरोपी* - दिवस कुमार साहू पिता सोनराज साहू उम्र 24 वर्ष साकिन बनरौद थाना केरेगांव जिला धमतरी
*जप्त सामग्री -* 05 पौवा देसी मदिरा प्लेन एवं बिक्री रकम 500/-रुपये जुमला कीमती 900/-रुपये
*4. अपराध क्रमांक*- 188/21 धारा 34(सी) आबकारी अधिनियम
*नाम आरोपी* - नंदकुमार साहू पिता स्वर्गीय जगदीश साहू उम्र 55 वर्ष साकिन आमदी हाईस्कूल पारा थाना अर्जुनी जिला धमतरी
*जप्त सामग्री -* एक नग डिस्पोजल गिलास शराब की गंध आती हुई एवं एक खुला पौवा देसी मदिरा मसाला 100ml भरा हुआ।
धमतरी पुलिस द्वारा असामाजिक गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।
नगरी। शासकीय उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय फरसियाँ मे 8 जुलाई को प्राचार्य एम .एल. नेताम के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा पौधे किया गया ।
सहजन,गुलमोहर,अशोक,आम व अन्य प्रजाति के पौधे रोपे गये।
क्रियान्वयन नीरज सोन कार्यक्रम अधिकारी, यश पाल साहू सहायक कार्यक्रम अधिकारी रा. से. यों. व स्वम सेवकों द्वारा किया गया l
*प्रतिबंधित नशीली दवाइयां एवं बिक्री रकम 1600/-रुपये बरामद*
*आरोपी के विरुद्ध थाना कोतवाली में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज*
*थाना कोतवाली पुलिस की त्वरित कार्यवाही*
नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक शश्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने नशीले पदार्थों के क्रय-विक्रय पर प्रभावी अंकुश लगाने एवं इस प्रकार के अवैध कारोबार में संलिप्त लोगों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश सभी थाना-चौकी प्रभारियों को दिए।
इसी क्रम में दिनांक 08/07/2021 को मुखबिर से थाना कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि आमातालाब रोड इंदिरा नगर धमतरी के पास गौतम उर्फ गोलू राजपूत अवैध रूप से प्रतिबंधित दवाइयों की बिक्री कर रहा है। उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे के दिशा निर्देश पर कोतवाली पुलिस स्टाफ सूचना की तस्दीक कर वैधानिक कार्यवाही करने रवाना हुए।
कोतवाली पुलिस टीम के द्वारा मुखबिर के बताए अनुसार मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की गई। संदेही गौतम उर्फ गोलू राजपूत अपने घर के सामने मिलने पर गवाहों के समक्ष रेड कार्यवाही की गई। संदेही के घर क विधिवत तलाशी लेने पर एक हॉर्लिक्स के डिब्बे के अंदर 115 नग नीले रंग का कैप्सूल 44.375 ग्राम, प्रतिबंधित नशीली दवाई का डिब्बा जिसके अंदर SPAS TRAMCAN Plus की 6 खाली पत्ती 24 नग साया बना हुआ एवं बिक्री रकम 1600/- रुपए मिला। उक्त प्रतिबंधित दवाइयों व उसके खाली डिब्बा के संबंध में पूछताछ करने पर गोलू उर्फ गौतम राजपूत ने लाभ अर्जित करने के उद्देश्य से लुक छिपकर प्रतिबंधित दवाइयां बिक्री करना स्वीकार किया। जिस पर गवाहों के समक्ष बरामद किए गए सभी प्रतिबंधित दवाइयों को जप्त कर मौके पर विधिवत कार्यवाही की गई। आरोपी गौतम उर्फ गोलू राजपूत के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 21(ए) के तहत वैधानिक कार्यवाही की गई है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक रिमांड हेतु आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
*गिरफ्तार आरोपी का नाम*- गौतम उर्फ गोलू राजपूत पिता जय सिंह राजपूत साकेत आमा तलाब रोड इंदिरा नगर के पास धमतरी थाना कोतवाली जिला धमतरी
*मौके पर आरोपी से बरामद प्रतिबंधित नशीली दवाइयां* - 1. हॉर्लिक्स के डिब्बे के अंदर 115 नग नीले रंग का कैप्सूल 44.375 ग्राम
2. प्रतिबंधित नशीली दवाई का डिब्बा जिसके अंदर SPAS TRAMCAN Plus की 6 खाली पत्ती 24 नग साया बना हुआ
3. बिक्री रकम नगदी 1600/-रुपये नगद
संपूर्ण कार्यवाही थाना प्रभारी कोतवाली श्री नवनीत पाटिल के नेतृत्व में उप निरीक्षक रमेश साहू, प्रधान आरक्षक राकेश मिश्रा, अमित सिंह, आरक्षक दिनेश तुरकाने, नितिन पांडेय, अंकुश नंदा, विकास द्विवेदी एवं महिला आरक्षक माधुरी सोनवानी शामिल रहे।
*स्वच्छ वेशभूषा एवं निर्धारित गणवेश धारण करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को किया पुरस्कृत*
*रक्षित केंद्र, मल्टीस्टोरी बैरक, जिम, हॉल, लॉन व स्टोर शाखा का भी किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश*
पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने दिनांक 05/07/2021, सोमवार को पदभार ग्रहण करने के पश्चात आज प्रथम शुक्रवार को रक्षित केंद्र धमतरी पहुंचकर सर्वप्रथम जनरल परेड की सलामी ली, तत्पश्चात परेड का निरीक्षण किया। परेड निरीक्षण के दौरान अच्छी वेशभूषा धारण करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को उन्होंने पुरस्कृत किया, साथ ही निर्धारित गणवेश में नहीं पाए जाने वाले जवानों को चेतावनी भी दी। उन्होंने कहा कि परेड हमें अनुशासन सिखाता है, शरीर में चुस्ती-फुर्ती लाता है। साथ ही हमारे दैनिक जीवन में ऊर्जा का संचार करता है।
तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक महोदय रक्षित केंद्र के वाहन शाखा पहुंचकर बारी-बारी से सभी वाहनों का बारीकी से निरीक्षण किये एवं वाहन चालकों को वाहनों के रख-रखाव के संबंध में आवश्यक निर्देश भी दिए। इसके बाद उन्होंने मल्टीस्टोरी बैरक, जिम, हॉल, लॉन व स्टोर शाखा का भी निरीक्षण किया एवं अद्यतन किए जा रहे रिकॉर्ड पंजी का अवलोकन कर प्रभारी को आवश्यक निर्देश दिए।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अरुण जोशी, उप पुलिस अधीक्षक अजाक/क्राइम श्रीमती सारिका वैद्य, रक्षित निरीक्षक श्री के देव राजू, सूबेदार श्रीमती रेवती वर्मा, 7 निरीक्षक, 6 उप निरीक्षक, 10 सहायक उप निरीक्षक सहित 196 की संख्या में अधिकारी-कर्मचारी गण उपस्थित रहे।