August 03, 2025
Hindi Hindi
Uncategorised

Uncategorised (33933)

अन्य ख़बर

अन्य ख़बर (5874)

धर्म संसार / शौर्यपथ / प्रभु यीशु के जन्म की ख़ुशी में मनाया जाने वाला क्रिसमस का त्योहार पूरी दुनिया में मनाया जाता है। यह त्योहार कई मायनों में बेहद खास है। क्रिसमस को बड़ा दिन, सेंट स्टीफेंस डे या फीस्ट ऑफ़ सेंट स्टीफेंस भी कहा जाता है। प्रभु यीशु ने दुनिया को प्यार और इंसानियत की शिक्षा दी। उन्होंने लोगों को प्रेम और भाईचारे के साथ रहने का संदेश दिया। प्रभु यीशु को ईश्वर का इकलौता प्यारा पुत्र माना जाता है। इस त्योहार से कई रोचक तथ्य जुड़े हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।
क्रिसमस ऐसा त्योहार है जिसे हर धर्म के लोग उत्साह से मनाते हैं। यह एकमात्र ऐसा त्योहार है जिस दिन लगभग पूरे विश्व में अवकाश रहता है। 25 दिसंबर को मनाया जाने वाला यह त्योहार आर्मीनियाई अपोस्टोलिक चर्च में 6 जनवरी को मनाया जाता है। कई देशों में क्रिसमस का अगला दिन 26 दिसंबर बॉक्सिंग डे के रूप मे मनाया जाता है। क्रिसमस पर सांता क्लॉज़ को लेकर मान्यता है कि चौथी शताब्दी में संत निकोलस जो तुर्की के मीरा नामक शहर के बिशप थे, वही सांता थे। वह गरीबों की हमेशा मदद करते थे उनको उपहार देते थे। क्रिसमस के तीन पारंपरिक रंग हैं हरा, लाल और सुनहरा। हरा रंग जीवन का प्रतीक है, जबकि लाल रंग ईसा मसीह के रक्त और सुनहरा रंग रोशनी का प्रतीक है। क्रिसमस की रात को जादुई रात कहा जाता है। माना जाता है कि इस रात सच्चे दिल वाले लोग जानवरों की बोली को समझ सकते हैं। क्रिसमस पर घर के आंगन में क्रिसमस ट्री लगाया जाता है। क्रिसमस ट्री को दक्षिण पूर्व दिशा में लगाना शुभ माना जाता है। फेंगशुई के मुताबिक ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि आती है। पोलैंड में मकड़ी के जालों से क्रिसमस ट्री को सजाने की परंपरा है। मान्यता है कि मकड़ी ने सबसे पहले जीसस के लिए कंबल बुना था।

रायपुर / शौर्यपथ / राज्य के कक्षा पहली से आठवीं तक के सभी स्कूलों में ट्विनिंग ऑफ स्कूल कार्यक्रम संचालित किया जाएगा। इस कार्यक्रम के…

रायपुर / शौर्यपथ / राजधानी रायपुर स्थित संस्कृति संचालनालय जल्द ही नवा रायपुर में शिफ्ट हो जाएगा। संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने आज नवा रायपुर सेक्टर 27 में बने छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के भवन जो संस्कृति परिषद कार्यालय के लिए प्रस्तावित है का निरीक्षण किया। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ की संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन के साथ-साथ इस विधा के प्रति लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए छत्तीसगढ़ संस्कृति परिष्द का गठन किया गया है। संस्कृति परिष्द के अंतर्गत साहित्य अकादमी, कला अकादमी, आदिवासी लोक कला अकादमी, छत्तीसगढ़ फिल्म विकास निगम, छत्तीसगढ़ सिंधी अकादमी और छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग संचालित होगा। संस्कृति विभाग के अधीन संचालित सभी प्रभागों को एक अम्ब्रेला के नीचे कार्य करने की अवधारणा को लेकर जल्द ही अमल में लाते हुए संस्कृति संचालनालय को पुराना रायपुर से नवा रायपुर में शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है।
मंत्री भगत ने भवन निरीक्षण के दौरान कहा कि छत्तीसगढ़ी संस्कृति के अनुरूप कार्यालय का सुसज्जित स्वरूप हो। कार्यालय भवन में रिसेप्शन के कर्मचारी और गाइड अपडेटेड हों ताकि अन्य राज्यों व विदेशों से आने वाले पर्यटकों, कलाकारों एवं नागरिकों को छत्तीसगढ़ी, हिन्दी एवं अंग्रेजी में विस्तार से छत्तीसगढ़ी संस्कृति के बारे में जानकारी दे सकें। मंत्री भगत ने कार्यालय भवन में सभी अकादमियों, फिल्म विकास निगम मंडलों के अध्यक्षों एवं सदस्यों के लिए भी बैठक व्यवस्था करने के निर्देश अधिकारियों को दिये।
उन्होेंने कहा कि एक अम्ब्रेला के नीचे सभी प्रभागों को लाने की अवधारणा पूर्ण होना चाहिए, जिससे कार्यालय अने वाले नागरिकों, कलाकारों, बुद्धजीवियों को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने आगंतुकों के चाय-नाश्ता, भोजन आदि के लिए गढ़कलेवा अथवा कैंटिन संचालित करने पर भी जोर दिया।
मंत्री श्री भगत ने संस्कृति परिषद् के लिए प्रस्तावित कार्यालय भवन के निरीक्षण के बाद कर्मचारियों, अधिकारियों, अध्यक्षों, उपाध्यक्षों और सदस्यों के लिए टेबल-कुर्सी की व्यवस्था सहित बिजली, पंखा तथा साफ-सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने के भी निर्देश दिये। इस अवसर पर संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग के सचिव अन्बलगन पी., संस्कृति विभाग के संचालक विवेक आचार्य सहित छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल व संस्कृति विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

रायपुर / शौर्यपथ / नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री तथा आरंग विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ शिवकुमार डहरिया ने आरंग विकासखंड के ग्राम पंचायत उमरिया और देवदा-सोनपैरी में सड़क निर्माण, आंगनबाड़ी भवन निर्माण, नाली, सामुदायिक भवन, सीसी रोड़, शौचालय सहित अन्य विकास कार्यों का कोविड 19 के नियमों का पालन करते हुए भूमिपूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार किसान हितैषी गाँव, गरीब और मजदूरों की सरकार है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में किसानों का धान अधिक समर्थन मूल्य में खरीदने के साथ राजीव गाँधी किसान न्याय योजना के माध्यम से लाभान्वित कर रही है। उन्होंने कहा कि किसान समृद्ध होगा तो प्रदेश खुशहाल और समृद्ध बनेगा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मंत्री डॉ. डहरिया ने कहा कि जनता की आकांक्षाओं और उम्मीदों को छत्तीसगढ़ की सरकार पूरा कर रही है। प्रदेश के लोगों ने छत्तीसगढ़ राज्य के विकास का जो सपना देखा था वह मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में पूरा हो रहा है। प्रदेश की नई तस्वीर गढ़ी जा रही है। आरंग क्षेत्र में भी विकास कार्यों की सौगात लगातार दी जा रही है।
मंत्री डॉ डहरिया ने आगे कहा कि विकास कार्य जारी रहने और मजदूरों, किसानों के हाथों में काम के साथ न्याय योजना से राशि देने से राज्य में आर्थिक मंदी का असर देखने को नहीं मिला। कोविडकाल में भी राज्य की आर्थिक स्थिति मजबूत बनी रहीं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार प्रदेश के लोगों के साथ मिलकर विकास के कार्यों को पूरा कर रही है।
मंत्री डॉ डहरिया ने आदर्श ग्राम उमरिया में लोक निर्माण अंतर्गत 2 करोड़ 4 लाख रुपए की लागत से बनने वाले सड़क का भूमिपूजन किया। आदर्श ग्राम देवदा सोनपैरी में उन्होंने पौने दो करोड़ रुपए के कार्यों का भूमिपूजन कर कहा कि इन कार्यों से क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष श्री खिलेश्वर देवांगन, नगर पंचायत मंदिर हसौद अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश यादव, जिला पंचायत सदस्य श्री माखन कुर्रे,उपाध्यक्ष श्रीमती हेमलता साहू, जनपद सदस्य श्री हृदय लाल जांगड़े, श्री देवराज जांगड़े, सरपंच श्री राजकुमार हिरवानी,श्रीमती आशा यशवंत कोशले, श्रीमती टिकेश्वरी साहू, श्री कोमल साहू सहित जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी कर्मचारी और नागरिकगण उपस्थित थे ।

दुर्ग / शौर्यपथ / नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल को आमजन के द्वारा स्पीड बाईकर्स द्वारा तेज आवाज़ करते हुए गाड़ी चलाने की शिकायत के मद्देनजऱ यातायात के अधिकारियों को दिये गये निर्देश के परिपालन में एवं कविलाश टंडन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) के मार्गदर्शन में तथ गुरजीत सिंह, उप पुलिस अधीक्षक, (यातायात) के नेतृत्व में यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा 6 जुलाई से मोडीफाईड बाईक्स/ सैलेन्सर, स्टंट बाइकर्स, तेज रफ्तार बाईकर्स, बिना नंबर एवं शराब के नशे में वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध अभियान कार्यवाही प्रारम्भ की गई।
पुलिस अधीक्षक, दुर्ग द्वारा 01 दिन पूर्व यातायात के समस्त अधिकारियों की मीटिंग लेकर ऐसे वाहन चालक जो सड़क दुर्घटना एवं आम नागरिकों के समस्याओं का कारण बनते है उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। इसी के परिपालन में उप पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा स्वयं एवं यातायात के सभी जोन प्रभारियो के द्वारा अपने-अपने जोन क्षेत्र में विगत दो दिन के अभियान में शराब के नशे में 23, मोडीफाई/अमानक सायलेंसर में 29, ओव्हर स्पीड में 11 एवं बिना नंबर में 58 कुल-121 वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही की गई।यह कार्यवाही आगे निरंतर जारी रहेगा।
अपील और चेतावनी-शराब के नशे में वाहन ना चलाये एवं सभी पालकों से निवेदन है कि वे अपने बच्चों को वाहन मोडीफाईड करके वाहन चालन करने ना दे, तेज रफ्तार वाहन चलाने से मना करें अन्यथा यातायात पुलिस द्वारा ऐसे वाहनों की जप्ती की कार्यवाही की जा रही है और नये मोटर व्हीकल एक्ट के तहत अर्थदण्ड वसूल किया जा रहा है, जिसके जवाबदार स्वयं होगें। यदि आपके क्षेत्र में इस प्रकार के वाहन हो तो यातायात वाट्सअप नंबर 9479192029 पर भेजे। जिस पर पुलिस द्वारा कार्यवाही की जावेगी।

दुर्ग / शौर्यपथ / आम आदमी पार्टी ने भिलाई नगर निगम के आगे बढ़ जाने ने विषय को लेकर बैठक की . भिलाई नगर निगम का चुनाव दिसम्बर तक आगर बढ़ जाने के  पर अपनी रणनीति को लेकर चर्चा हुई  कुछ वार्ड के कार्यकर्ताओं ने भिलाई नगर निगम क्षेत्र  के रहवसियो को मिले रहे गंदे पीने के पानी के ऊपर आंदोलन छेड़ने की मांग कुछ सदस्यो ने बचे हुए खराब वाटर एटीएम को जल्द सुधरवाने का आग्रह किया . विभिन्न जगहों पर लगे 5 वाटर एटीएम में से 2 वाटर एटीएम को आप ने चालू करवाया साथ समाचार पत्रों के माध्यम से आई खबर की पूर्व युवा महा पौर,भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव द्वारा की गई घोषणा  कि अब हर सेक्टर में वाटर एटीएम लगेगा जिसपर आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष मेहरबान सिंह ने स्वागत किया
 लेकिन साथ मे  कहा कि वाटर एटीएम लगाना बड़ी बात नही है उन वाटर एटीएम को लगातार चालू रखना बड़ी बात है साथ ही सवाल किया कि पटरी के इस तरफ के लोगों ने क्या गुनाह किया था ? क्योंकि ये पानी माफिया का ही काम है जो वाटर एटीएम लगे हुए थे उन्हें खराब किया या हुआ लेकिन उसके बाद उन वाटर एटीएम को सुधरने नही दिया

महापौर के 5 वर्षों के कार्यकाल में वर्षों तक वो वाटर एटीएम बन्द रहे उन वाटर एटीएम को महापौर ,विधायक जी ने चालू करने की पहल नही की क्योंकि पानी माफिया में उन्हीं के पार्टी के लोग जुड़े है पानी का व्यापार करते है वो उनके कारण ये वाटर एटीएम बन्द रहे जबकि उन वाटर एटीएम का वार्षिक सर्विस देने का कॉन्ट्रैक्ट दिया गया था उसके बावजूद वाटर एटीएम बन्द रहे इसलिए आम आदमी पार्टी ने कहा कि वाटर लगाने के साथ उसे लगातार चालू रखना बड़ी बात है जिससे नागरिकों को इसकी सुविधा मिल सके

उपस्थित सदस्य-मेहरबान सिंह,हरचरण सिंग ,बलविंदर सिंग,संतोष ,सतीश दाहते,कुलबीर,के ज्योति,जसप्रीत,वसी अहमद चंद्र शेखर ,राजकुमार वर्मा,अजित वर्मा,पुरषोत्तम ,

दुर्ग / शौर्यपथ / किन्नरों का गैंग लंबी दूरी की ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों से आतंक फैलाकर अवैध उगाती कर रहा है। किन्नरों का मुंह मांगी रकम की…

भिलाई तीन / शौर्यपथ / प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत महापौर श्रीमती चंद्रकांता माण्डले द्वारा, नगर पालिक निगम भिलाई-चरौदा के सभाकक्ष में नहर पारा के रहवासियों की उपस्थिति में लॉटरी पद्धती से उमदा ग्रीन में निर्मित आवासों का आबंटन किया गया।
महापौर मांडले ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ निकाय के सभी पात्र हितग्राहियों को मिले, इस उद्देश्य से हमारे निकाय द्वारा 252 भवनों का निर्माण किये हैं। नहर पारा के निवासी सौभाग्यशाली हैं। जिन्हें इस निकाय क्षेत्र में सर्वप्रथम आवास भवनों के आबंटन का लाभ 88 हितग्राहियों को मिले हैं। इन आबंटियों को स्वयं महापौर द्वारा लॉटरी पद्धति लॉटरी निकालकर आबंटन की शुरूआत की, जिसमें ब्लॉक क्रमांक एवं भवन क्रमांक का उल्लेख था।
नहर पारा के निवासियों को बहुत दिनों से भवन आबंटन की प्रक्रिया आज-कल टलता रहा जो कि आज नया आशियाना मिलके साकार हुआ है। सर्वसुविधायुक्त एवं शांति प्रिय क्षेत्र में निर्मित है। नये मकान में जाने से छोटी-छोटी समस्यायें आती ही रहती है, जिसे निगम प्रशासन द्वारा जनप्रतिनिधियों के माध्यम से अधिकारियों से मिलकर दूर की जावेगी। इस हेतु प्रधानमंत्री को श्रीमती चंद्रकांता माण्डले ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
वार्ड पार्षद राजेश दाण्डेकर ने उद्बोधन में कहा कि प्रधानमंत्री आवास आप लोगों को मिले यह प्रयास लगातार मेरे द्वारा किया जाता रहा है और आप लोग भी निगम प्रशासन को सहयोग कर नये भवन में प्रवेश
करेंगे इसके लिए आप सभी बधाई के पात्र हैं।
नेता प्रतिपक्ष संतोष तिवारी ने भी अपने उद्बोधन में सभी पात्र हितग्राहियों को बधाई दी और निगम प्रशासन के सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान एमआईसी सदस्य तुलसी मरकाम, किशोर साहू, एल्डरमेन बिटावन वर्मा एवं सहायक अभियंता डीके पाण्डेय के साथ-साथ आवास प्रेरक अंकित साहू, टीकेन्द्र शर्मा, जया पामनानी एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के सभी कर्मचारी उपस्थित थे।

भिलाई / शौर्यपथ / भारतीय जनता पार्टी पश्चिम मंडल द्वारा डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 120 वी जयंती सेक्टर 10 स्थित दुर्गा मंदिर परिसर जोनल मार्केट में आयोजित की गई। मुख्य अतिथि जिला के उपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम प्रभारी पुरुषोत्तम देवांगन ने इस अवसर पर कहा कि जम्मू कश्मीर में एक निशान, एक विधान, एक प्रधान का सपना जो डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देखा था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में पूर्ण हुआ है। मंडल अध्यक्ष एएन पाढ़ी ने कहा कि डॉ मुखर्जी कुशल संगठन शिल्पी, शिक्षाविद, राजनेता थे। पार्टी उनके द्वारा बताए गए मार्ग का अनुसरण कर आज इस मुकाम पर पहुंची है। व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश सदस्य राम कुमार गुप्ता ने डॉ मुखर्जी के जीवन वृत्त पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है। पूर्व जिला अध्यक्ष चंदन सिंह भदोरिया, पूर्व नेता प्रतिपक्ष संजय दानी, आर्थिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक एस मोहन, महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष कांति वर्मा, जिला कार्यकारिणी सदस्य किरण भोसले, महामंत्री रोहित सिंह ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम का प्रारंभ डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया।
डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी अमर रहे के नारे लगे। कार्यक्रम का संचालन मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष केशव पटेल ने किया। आभार प्रदर्शन महामंत्री महेंद्र प्रताप सिंह बबलू ने व्यक्त किया। इस दौरान उपाध्यक्ष गण संतोष निर्मलकर, पी राजुलू, सरोज टहनगुनिया, कोषाध्यक्ष सुमित कनौजिया, जिला कार्यकारिणी सदस्य अमरजीत सिंह चहल, विजय शुक्ला, वीवी मोहनदास, उपासना साहू, विनोद देवांगन पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला कार्यकारिणी सदस्य दमन लाल साहू, मंडल मंत्री गण सविता नाहक, पुष्पा सिंह, महेंद्र प्रसाद यादव मुन्ना, सूर्यनाथ गौतम दीपक, मीडिया प्रभारी वाल्मीकि सिंह, सह मीडिया प्रभारी प्रमोद कुमार साहू, योजना डहाके, सुनीता भोसले, रवि कश्यप, राहुल पनेकर, सोमेश कुमार त्रिवेदी, रामेश्वरी निर्मलकर, सीमा तिवारी, मनीषा सिंह, नीलम यादव, रमेश सिंह, शिवाली भोसले आदि उपस्थित थे।

दुर्ग / शौर्यपथ / अमृत मिशन के तहत पेयजल व्यवस्था को लेकर किए जा रहे कार्यों निरीक्षण करने पहुंची ईरमा की टीम ने भिलाई निगम के जलकार्य विभाग के कार्यों की प्रशंसा किए। हर घर तक पानी पहुंचाने डिस्ट्रीब्यूशन पाईपलाइन, पानी, टंकी, उद्यान और शुद्ध पेयजल के लिए तैयार किए ट्रीटमेंट प्लांट निरीक्षण करने दिल्ली से टीम भिलाई पहुंची जिन्होंने हर कार्य का मौके पर पहुंचकर अलवलोकन किया और जांच में सभी कार्य गाईडलाइन के मुताबिक करना पाया गया। टीम ने योजना के तहत बनाए गए उद्यानों का भी निरीक्षण किया और फिल्टर प्लांट में पौधारोपण भी किए। निगम आयुक्त रघुवंशी द्वारा अमृत मिशन के तहत पेयजल व्यवस्था को बेहतर बनाने पाइपलाइन, पानी टंकीयों के निर्माण को लेकर लगातार मॉनिटरिंग करते हुए शीघ्र ही निर्माण कार्यों को पूरा करने निर्देश देते हुए फीडबैक लेते रहते है।
नगर पालिक निगम, भिलाई क्षेत्र में अमृत मिशन योजना अंतर्गत नागरिकों के जनसुविधा के लिए विभिन्न कार्य किए जा रहे है, प्रगतिरत कार्य और पूर्ण हो चुके कार्यों का निरीक्षण करने के लिए दिल्ली से ईरमा की टीम आज भिलाई निगम पहुंची थी। निरीक्षण के दौरान टीम के साथ रहे जलकार्य विभाग के कार्यपालन अभियंता संजय शर्मा ने बताया कि अमृत मिशन के तहत कार्य मापदंडों के अनुरूप हो रहा है कि नहीं उसका टीम ने अवलोकन किया। निगम की टीम के साथ उन्होंने विभिन्न स्थल पहुंचे और अवलोकन पश्चात किए जा रहे कार्यों से संतुष्टी जाहिर करते हुए भिलाई निगम द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा किए। टीम ने आज मोरिद में नवनिर्मित 6 एमएलडी जल शोधन संयंत्र में पानी की फिल्टर पद्धति, मोटर पंपों की तकनीकी गुणवत्ता, मापदंड के अनुरूप पंप हाउस का निर्माण को देखे। निगम क्षेत्र में नागरिकों को शुद्ध जल प्रदाय किया जाना है इसके लिए आए उन्होंने लैबोरेटरी में मानक अनुरूप जल की शुद्धता के लिए जांच के लिए अपनाई जाने वाली प्रक्रिया का फीडबैक लेते हुए प्लांट के भीतर लगे हुए मोटर पैनल की जांच, प्लांट में सफाई सफाई व्यवस्था, पेयजल होने वाले पानी में टर्बिडीटी की जांच करते हुए कर्मचारियों की उपस्थिति पंजी का भी अवलोकन किए।
टाटा लाईन पहुंचे पाइपलाईन देखने
ईरमा की टीम के अजीत कुमार, बिरेन्द्र कुमार ओझा ने भिलाई निगम क्षेत्र में अमृत मिशन के तहत बने हुए उद्यानों का निरीक्षण किए और उद्यानों में स्वच्छता और हरियाली को बनाए रखने के निर्देश दिए ताकि क्षेत्र के रहवासियों को उद्यान का लाभ मिल सके। इसके बाद टीम टाटा लाईन और फरीद नगर पहुंचे जहां पर अमृत मिशन के तहत बिछाए जा रहे पाईपलाइन व्यवस्था, पाईप की गुणवत्ता को देखे जहां मापदंड के अनुरूप कार्य करना पाया गया। उन्होंने पेयजल व्यवस्था के लिए चल रहे कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए ताकि नागरिकों को शीघ्रता से योजना का लाभ मिल सके। निरीक्षण के दौरान उनके साथ निगम से अभियंता ब्रजेश श्रीवास्तव, अर्पित बंजारे, पीडीएमसी से राजेश कुमार, मनोज पात्रा, पियूश सिन्हा, नितेश वर्मा उपस्थित थे।

दुर्ग / शौर्यपथ / भाजयुमो नेता अतुल पर्वत ने शुक्रवार को नई दिल्ली पहुंच असम के पूर्व मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्रिमंडल में भारत सरकार में बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग और आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान उन्होंने केन्द्रीय मंत्री बनाए जाने पर उन्हें बधाई दी। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ भाजपा के संगठनात्मक विषय पर भी चर्चा की।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)