
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
धर्म संसार / शौर्यपथ / प्रभु यीशु के जन्म की ख़ुशी में मनाया जाने वाला क्रिसमस का त्योहार पूरी दुनिया में मनाया जाता है। यह त्योहार कई मायनों में बेहद खास है। क्रिसमस को बड़ा दिन, सेंट स्टीफेंस डे या फीस्ट ऑफ़ सेंट स्टीफेंस भी कहा जाता है। प्रभु यीशु ने दुनिया को प्यार और इंसानियत की शिक्षा दी। उन्होंने लोगों को प्रेम और भाईचारे के साथ रहने का संदेश दिया। प्रभु यीशु को ईश्वर का इकलौता प्यारा पुत्र माना जाता है। इस त्योहार से कई रोचक तथ्य जुड़े हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।
क्रिसमस ऐसा त्योहार है जिसे हर धर्म के लोग उत्साह से मनाते हैं। यह एकमात्र ऐसा त्योहार है जिस दिन लगभग पूरे विश्व में अवकाश रहता है। 25 दिसंबर को मनाया जाने वाला यह त्योहार आर्मीनियाई अपोस्टोलिक चर्च में 6 जनवरी को मनाया जाता है। कई देशों में क्रिसमस का अगला दिन 26 दिसंबर बॉक्सिंग डे के रूप मे मनाया जाता है। क्रिसमस पर सांता क्लॉज़ को लेकर मान्यता है कि चौथी शताब्दी में संत निकोलस जो तुर्की के मीरा नामक शहर के बिशप थे, वही सांता थे। वह गरीबों की हमेशा मदद करते थे उनको उपहार देते थे। क्रिसमस के तीन पारंपरिक रंग हैं हरा, लाल और सुनहरा। हरा रंग जीवन का प्रतीक है, जबकि लाल रंग ईसा मसीह के रक्त और सुनहरा रंग रोशनी का प्रतीक है। क्रिसमस की रात को जादुई रात कहा जाता है। माना जाता है कि इस रात सच्चे दिल वाले लोग जानवरों की बोली को समझ सकते हैं। क्रिसमस पर घर के आंगन में क्रिसमस ट्री लगाया जाता है। क्रिसमस ट्री को दक्षिण पूर्व दिशा में लगाना शुभ माना जाता है। फेंगशुई के मुताबिक ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि आती है। पोलैंड में मकड़ी के जालों से क्रिसमस ट्री को सजाने की परंपरा है। मान्यता है कि मकड़ी ने सबसे पहले जीसस के लिए कंबल बुना था।
राजनांदगांव / शौर्यपथ / मेडिकल कॉलेज शिफ्टिंग के साथ जिला अस्पताल के भी पेंड्री स्थानांतरण की अफवाह फिर रुकवाने की खबर छपवा कर षड्यंत्र पूर्वक झूठी वाहवाही और श्रेय लेने की कांग्रेसियों में होड़ मच गई है और शिक्षित व्यक्ति आसानी से समझता है कि मेडिकल कॉलेज शैक्षणिक संस्था है, जबकि जिला अस्पताल उपचार करने वाली संस्था है। मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल संचालनालय स्वास्थ्य शिक्षा के अंतर्गत आता है, जबकि जिला हॉस्पिटल संचालनालय स्वास्थ्य सेवा के अंतर्गत आता है। दोनों विभाग ही अलग-अलग है। ऐसी स्थिति में जिला अस्पताल के मेडिकल कॉलेज के साथ पेंड्री शिफ्ट होने का तो सवाल ही नहीं उठता। जिला अस्पताल के पेंड्री जाने की आशंका से भयभीत समीपस्थ व्यवसायी व फुटकर व्यापारी के प्रतिनिधि मंडल ने मुझसे मिलने के उपरांत मेरे द्वारा उन्हें स्पष्ट रूप से तकनीकी बारीकी से अवगत कराने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग के राजधानी स्थित अधिकारियों से बातचीत की गई, जिसमें उन्होंने स्पष्ट किया कि अस्पताल शिफ्टिंग होने की खबर भ्रामक है, पर हां सामग्री को पूर्ववत जिला अस्पताल में रखते हुए मेडिकल कॉलेज में नवीन व आधुनिक सामग्री स्थापित करने की बात उन्होंने अधिकारियों से भी की है। भाजपा सहित यहां के जनप्रतिनिधि जिला अस्पताल और नागरिकों के स्वास्थ्य के प्रति पूरी तरह से संवेदनशील है, जिसका प्रमाण कोरोना की दूसरी लहर में कार्यकर्ताओं का परिश्रम व स्थानीय विधायक व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह सहित मेरे द्वारा खुले हृदय से सामग्रियों की उपलब्धता है। समय-समय पर उनके द्वारा जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चौधरी व अधीक्षक मेडिकल कॉलेज डॉक्टर चंद्राकर के साथ निरंतर बैठक व वार्ता की गई है।
-----------------
दुर्ग / शौर्यपथ / जिले के सिरसा खुर्द में आये बारात में डांस को लेकर बारातियों और गांव के युवकों में जबर्दस्त विवाद हो गया। विवाद इतना बढा कि कुशाभाउ ठाकरे यूनिवर्सिटी के छात्र की चाकू मारकर हत्या कर दिये। बताया जाता है कि गरियाबंद जिला के ग्राम कोपरा से सिरसा खुर्द ग्राम के यादव परिवार में बुधवार की रात बारात आई थी। इस बारात में बराती और गांव के युवक मिलकर डांस कर रहे थे, इसी में गांव के युवकों और बारातियों में विवाद हो गया और बारात मे ंआये युवकों ने डांस कर रहे गांव के एक युवक की पिटाई कर दी।
इससे तैश में आकर गांव के युवक ने अपने कई साथियोंं को कॉल कर बुला लिया और बारात में आये युवकों और गांव के युवकों में मारपीट हो गई जिसमें चाकू भी चला और गांव के युवकों ने बारात में आये कुशाभाउ युनिवर्सिटी के 23 वर्षीय छात्र हेमंचद यादव के सीने पर तीन चार बार चाकू से वार कर फरार हो गये। जिससे रोड पर हेमचंद यादव पड़ा रहा। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस वहां पहुंची वहां कोई नही था और सड़क पर हेमचंद यादव का शव पड़ा मिला। मृतक के सीने में 3-4 चाकू के वार है।
इस मामले में पूछताछ के बाद गुरुवार को पुलिस ने 9 आरोपियों को पकड़ा है। आरोपियों ने छात्र के सीने पर चाकू से 3 से 4 वार किए और फिर वहां से भाग निकले थे। पूछताछ के बाद गुरुवार को पुलिस ने 9 आरोपियों को पकड़ा है। आरोपियों ने छात्र के सीने पर चाकू से 3 से 4 वार किए और फिर वहां से भाग निकले थे।
पुलिस पहुंची तो लावारिस हालत में सड़क पर पड़ा था शव
पिटाई से नाराज युवक गांव से ही अपने कुछ साथियों को लेकर पहुंच गया। इसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। इसी दौरान चाकू भी चल गया। हमले में रायपुर स्थित ्यञ्ज में पत्रकारिता के छात्र हेमचंद यादव (23) की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद सभी वहां से भाग निकले। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो छात्र का शव लावारिस हालत में सड़क पर पड़ा था। पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ परिजनों को सूचना दी।
दोनों पक्षों से पूछताछ कर रही है पुलिस, अभी आरोपियों का पता नहीं
नगर पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला ने बताया कि युवक की लाश सड़क में खून से लथपथ मिली थी। शर्ट फटी हुई थी। आसपास कोई भी मौजूद नहीं था। पूछताछ के बाद गुरुवार को पुलिस ने 9 आरोपियों को पकड़ा है। इसमें संजय यादव, सूरज यादव, रुपेश यादव,उमेश याद, हितेश पांडे, घनश्याम, ओंकार कुहार और कुलदीप यादव शामिल हैं। आरोपियों ने छात्र के सीने पर चाकू से 3 से 4 वार किए और फिर वहां से भाग निकले थे।
-डीएमएफ की बैठक में 52 करोड़ रुपए के कार्य स्वीकृत
-शासी परिषद ने कहा कि कोविड से लडऩा सबसे बड़े चुनौती, जितनी राशि लगे उतनी खर्च करें, यह सर्वोच्च प्राथमिकता
-दो नये इंग्लिश मीडियम स्कूलों के प्रस्तावों पर सहमति भी, फरीद नगर और तकिया पारा में खुलेंगे इंग्लिश मीडियम स्कूल
-विधायक की अनुशंसा पर 54 लाख रुपये की लागत से धमधा नाका स्थित अस्पताल का होगा विस्तार।
-तकियापारा में इंग्लिश मीडियम स्कूल के उनके प्रस्ताव को भी मंजूरीदुर्ग / शौर्यपथ /
डीएमएफ की शासी परिषद की बैठक में आज वार्षिक योजना के लिए 52 करोड़ रुपए राशि के प्रस्ताव स्वीकृत हुए। इसमें कोविड से लडऩे के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता रखी गई। फिलहाल इसके लिए 5 करोड़ रुपए की राशि रखी गई है। शिक्षा और स्वास्थ्य में लगभग साढ़े ग्यारह करोड़ रुपए का बजट रखा गया है जो सबसे ज्यादा है। प्रभारी मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने इस मौके पर कहा कि कोविड से लडऩे के लिए और स्वास्थ्य संरचना को मजबूत करने के लिए डीएमएफ से जितनी राशि चाहिए, उतनी ही लें। अन्य प्रस्तावों से किसी तरह की कटौती करनी पड़े तो वो भी करेंगे लेकिन हमारे लिए कोविड से लडऩा सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। कृषि एवं जलसंसाधन मंत्री रविंद्र चैबे ने कहा कि दुर्ग जिला प्रशासन ने दूसरी लहर के दौरान संक्रमण को थामने के लिए अहम कार्य किया है। जिस तरह से महाराष्ट्र के निकटवर्ती इलाकों से संक्रमण के बढऩे की खबरें आईं हैं वे चिंताजनक हैं हमें अलर्ट रहना चाहिए और अपने हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को सतत रूप से मजबूत करना चाहिए। इसमें इंफ्रास्ट्रक्चर के अलावा प्रशिक्षण का पार्ट भी शामिल है।
गृह एवं पीडब्ल्यूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि लोगों की सुविधाओं के मुतातबिक बेहतरीन कार्य करना हमारा लक्ष्य है। इसके अनुरूप विभाग इसी तरह से नवाचारी प्रस्ताव बनाएं, डीएमएफ के माध्यम से जो कार्य चल रहे हैं। उन्हें तेजी से पूरा करें। उन्होंने कहा कि खेल प्रतिभाओं के लिए डीएमएफ से विशेष कार्य करें। जिन खेलों में ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी संख्या में खिलाड़ी नेशनल तक जा रहे हैं। उनमें अधोसंरचना को विकसित करने विशेष प्लान बनाया जाएगा। विधायक श्री अरुण वोरा ने अपने क्षेत्र में शिक्षा एवं स्वास्थ्य से संबंधित अधोसंरचनाओं के प्रस्ताव रखें। भिलाई विधायक श्री देवेंद्र यादव ने भी इन मुद्दों को उठाया और भिलाई के नागरिकों के सरोकार रखे।
से लडऩे अधोसंरचना को स्वीकृति- बैठक में स्वास्थ्य केंद्रों को मजबूत करने की दिशा में निर्णय लिये गये। साथ ही कोविड के लिए मजबूत ढांचे पर निर्णय लिया गया। इसके लिए 200 आक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता के संबंध में तथा इसके संबंधित अन्य सामग्रियों के बारे में निर्णय लिये गये। पटरीपार में स्वास्थ्य ढांचा मजबूत करने का निर्णय लिया गया। जिन स्वास्थ्य केंद्रों में अधोसंरचना को मजबूत करना है उसके बारे में भी निर्णय लिये गये। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने विस्तार से परिषद के समक्ष प्रस्ताव रखें तथा प्रशासन की नवाचारी पहल की जानकारी दी।
अपडेट होंगे इंग्लिश मीडियम स्कूल, कोचिंग की सुविधा भी-
इंग्लिश मीडियम स्कूलों के लिए भी राशि डीएमएफ के माध्यम से स्वीकृत की गई। इसके साथ ही मेधावी छात्रों के लिए नीट और जेईई की कोचिंग परीक्षा तथा पीएससी-एसएससी जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी राशि स्वीकृत की गई। नंदिनी के बड़े क्षेत्र में पौधरोपण के लिए भी राशि डीएमएफ से स्वीकृत की गई। जिले में स्टापडैम तथा सिंचाई की अन्य अधोसंरचनाएं बेहतर करने निर्णय भी लिये गये।
0 गुब्बारे, फुल और रंगोली से सजाए गए आंगनवाड़ी केंद्र
0 दीपक जलाकर उतारी गई बच्चों की आरती, अब टाफियां भी बंटेगी
राजनांदगांव / शौर्यपथ / बच्चों, गर्भवती महिलाओं व शिशुवती माताओं में सुपोषण के लिए जिले में वजन त्यौहार का प्रभावशाली ढंग से आगाज किया गया है। इस क्रम में शून्य से पांच वर्ष तक की उम्र के बच्चों के पोषण के स्तर की जांच करने के लिए उनका वजन लिया जा रहा है। 11 से 18 वर्ष तक की बालिकाओं का हिमोग्लोबिन टेस्ट किया जा रहा है। कुपोषित बच्चों तथा एनीमिक माताओं का चिन्हांकन किया जा रहा है, ताकि शत-प्रतिशत पीडि़तों को कुपोषण से मुक्त किया जा सके। इसके साथ ही कई अन्य रोचक आयोजन किए जा रहे हैं।
सुपोषण अभियान और वजन त्यौहार के दौरान जिले के गांव-गांव में बच्चे का अनिवार्य रूप से वजन कराने की अपील की जा रही है। विभिन्न माध्यमों से प्रचार भी किया जा रहा हैए वजन मशीन में बच्चे का वजन लेने पर सुपोषण अथवा कुपोषण के स्तर का पता चलता है। इसके आधार पर बच्चे को चिन्हांकित कर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका की देख-रेख में उन्हें विशेष पोषण आहार दिया जाता है। वजन मशीन में वजन लेते समय हरा रंग सुपोषित होने का प्रतीक है, जबकि पीला रंग मध्यम कुपोषण तथा लाल रंग गंभीर कुपोषण का संकेतक है।
स्वास्थ्य बेहतर तो मिलेगा ईनाम
इस संबंध में महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी रेणु प्रकाश ने बताया, सुपोषण अभियान में गर्भवती महिलाओं व शिशुवती माताओं की सेहत का ख्याल रखने के साथ ही विशेषकर बच्चों में सुपोषण के लिए 7 से 16 जुलाई तक जिले में वजन त्यौहार मनाया जा रहा है। इसकी शुरुआत में पहले दिन जन-जन की होगी भागीदारी, वजन त्यौहार की करें तैयारी स्लोगन के साथ आंगनबाड़ी केंद्रों को गुब्बारे, फूल और रंगोली से सजाया गया तथा दीपक जलाकर बच्चों की आरती भी उतारी गई। वजन त्यौहार के दौरान वजन कराने के लिए लाए जाने वाले बच्चों को अब गुड़-चना, चिक्की और टाफियां बांटी जाएगी। इसके साथ ही स्वस्थ शिशु स्पर्धा कराई जाएगी और स्वस्थ शिशु-स्वस्थ माता को पुरस्कृत किया जाएगा। पौष्टिक व्यंजनों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। इन पूरे क्रिया-कलापों की सफलता के लिए जनप्रतिनिधियों को विशेष रूप से आमंत्रित किया जाएगा।
सुपोषण का संदेश देने का एक प्रयास ऐसा भी
सुपोषण की महत्ता के बारे में माताओं और बहनों को पंडवानी गीत के माध्यम से भी जागरूक किया जा रहा है, ताकि वह अपने बच्चों की सेहत और उनके खान-पान का विशेष रूप से ध्यान रखें। खैरागढ़ विकासखंड के जालबांधा सेक्टर अंतर्गत ग्राम बघमर्रा की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती भानबती भारती जिले के आंगनबाड़ी केन्द्रों में जाकर अपने चिर-परिचित अंदाज में पंडवानी गीत के माध्यम से माताओं और बहनों को वजन त्यौहार के दौरान अपने बच्चों का वजन अनिवार्य रूप से कराने का संदेश दे रही हैं। गीत के माध्यम से वह महिलाओं को इस बात के लिए जागरूक कर रही हैं कि वजन कराते समय वजन मशीन का कांटा यदि लाल रंग पर आकर ठहर जाता है तो यह बच्चे के गंभीर रूप से कुपोषित होने का संकेत है। कुपोषण दूर करने के लिए उसके खान-पान पर विशेष रूप से ध्यान दिए जाने की जरूरत है। पंडवानी गायिका श्रीमती भारती अपने गीत के माध्यम से यह भी बताती हैं कि, कुपोषण को कैसे दूर किया जा सकता है।
जगदलपुर / शौर्यपथ / धुरगुडा गोठान मे आज पशुधन विकास विभाग द्बारा जिला स्तरीय पशु मेला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे संसदीय सचिव एवं विधायक रेखचंद जैन उपस्तिथ रहे। इस दौरान विधायक रेखचंद जैन ने क़हा की प्रदेश की सरकार की सोच ग्रामीणो के आर्थिक उन्नयन की दिशा मे काम कर रहीं है़।
प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल एवं कृषि मंत्री रवींद्र चौबे इस लिये कई योजनाए काम कर रहीं है़ जिसके तहत पशुपालन को लेकर अब ग्रामीणो मे पुन: जागरूकता आ रहे है़। पूरे देश मे छत्तीसगढ़ गोबर खरीदने वाला पहला राज्य है़ जिससे लाखो लोगो के आय का साधन बना है़ ।उंहोने मुख्य कार्यपालन अधिकारी वाई. के. पटेल एवं सयुक्त संचालक श्री मति लक्ष्मी अजगलेको निर्देश दिया की सक्रिय स्वसहायता समूहो को शासन मे पशुपालन के लिये दिये जा रहे लाभ इन्हे जल्द से जल्द प्रदान करे ताकि सभीजनों का आर्थिक स्थिति औऱ बेहतर हो सके।
धुरगुडा मे दस लाख की सीसी सड़क की सौगात
अपने प्रवास के दौरान धुरगुडा के ग्रामीणो की माँग पर सोनामनी के घर से जयंती के घर तक तीन सौ मीटर सी सी सड़क की सौगात दी। जिसकी माँग लवे समय से ग्रामीण कर रहे थे इसके अलावा विधायक श्री जैन ने पांच लाख की लागत से बने हाइ स्कूल के अतिरिक्त कक्ष का लोकार्पण किया
राजनांदगांव / शौर्यपथ / पुलिस महानिर्देशक डीएम अवस्थी द्वारा अवैध शराब, जुआ एवं सट्टा के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित करने पर आदेश के परिपालन में पुलिस अधीक्षक डी. श्रवण के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रज्ञा मेश्राम एवं प्रभारी नगर पुलिस अधीक्षक व्हीबी नंद के निर्देशन में थाना प्रभारी विरेन्द्र चतुर्वेदी के कुशल मार्गदर्शन में थाना क्षेत्र अंतर्गत अलग-अलग जगहों पर थाना स्टाफ द्वारा रेड मारकर सट्टेबाजों के विरुद्ध कार्यवाही की गई, जिसमें सट्टेबाज इम्तियाज वारसी पिता अशगर वारसी उम्र 39 साल साकिन तुलसीपुर बख्तावर चाल थाना कोतवाली जिला राजनांदगाव के कब्जे से भदौरिया चौक के पास स्थित उसके पान ठेले से नगदी 1650 रूपये व 1650 रूपये का सट्टा पट्टी, राजू देवांगन पिता दिनेश देवांगन उम्र 24 साल साकिन शंकरपुर चिखली थाना कोतवाली जिला राजनांदगाव के कब्जे से गोलबाजार से नगदी 2020 रूपये एवं 2020 रूपये का सट्टा पट्टी, राजकुमार वर्मा स्व. गोविंद वर्मा उम्र 30 साल साकिन शंकरपुर थाना कोतवाली जिला राजनांदगाव के कब्जे से ईमाम चौक से नगदी रकम 1980 रूपये एवं 1980 रूपये का सट्टा-पट्टी बरामद कर मौके पर विधिवत कार्यवाही की गई। बाद आरोपीगणों द्वारा गवाहों से वाद-विवाद करने पर शांति व्यवस्था कायम करने हेतु आरोपीगणों के विरुद्ध पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है। भविष्य में भी थाना कोतवाली द्वारा कार्यवही जारी रहेगा।
कोविड-19 के दौरान सेवा देने वाले नर्सिंग स्टाफ के आंदोलन का भाजयुमो ने किया समर्थन
दुर्ग / शौर्यपथ / कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर जब अपने पूरे शबाब पर थी ऐसे समय पर अपनी जान की परवाह ना कर अपनी सेवा देने वाले नर्सिंग स्टाफ को नौकरी से कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने पर सरकार के द्वारा नौकरी से निकाल दिया गया है जिससे अपनी रोजगार की समस्या को लेकर नर्सिंग स्टाफ के द्वारा छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिलों पर धरना देकर अपनी मांग रखी जा रही है आज इसी कड़ी में दुर्ग शहर में गवर्नमेंट स्कूल के सामने धरनारत नर्सिंग स्टाफ के समर्थन में भाजयुमो के पदाधिकारी कार्यकर्ता जिला अध्यक्ष नितेश साहू के साथ पहुंचे और उन्हें अपनी समर्थन की बात कही इस दौरान उनके साथ प्रमुख रूप से आईटी सेल के जिला संयोजक राजा महोबिया पीयूष मालवीय राहुल पाटिल उपस्थित रहे
इस अवसर पर भाजयुमो जिला अध्यक्ष नितेश साहू ने कहा कि कोविड-19 के दौरान जब प्रत्येक व्यक्ति अपने अपने घरों पर छूपकर रहता था यहां तक की परिवार जनों को भी अगर कोविड- होता था तो घर वाले भी अपने ही परिवार जनों को छोड़ देते थे ऐसी विषम परिस्थितियों में राज्य सरकार के द्वारा कोरोना के प्रथम लहर एवं द्वितीय लहर में अपनी प्राणों की परवाह न करने वाले नर्सिंग स्टाफ राज्य सरकार के द्वारा जब जरूरत थी नौकरी पर रखा गया और अब पूरी तरह से उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया जबकि वे प्रशिक्षित एवं नर्सिंग कोर्स करने वाले युवक युवतियां हैं और अभी जब कोरोना का संक्रमण कम है उन्हें सरकार के द्वारा नौकरी से निकाल दिया गया उनके द्वारा नौकरी में बहाली की मांग को लेकर विगत कुछ दिनों से उन्होंने विभिन्न मंत्रियों से मिलकर अपनी समस्याओं को अवगत कराते हुए नौकरी पर रखने की मांग की गई है इसके बावजूद प्रदेश की असंवेदनशील सरकार के मंत्रियों के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है भारतीय जनता युवा मोर्चा आंदोलनरत नर्सिंग स्टाफ के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा है
दुर्ग / शौर्यपथ /आज आम आदमी पार्टी की दुर्ग टीम ने झाड़ू राम देवांगन गवर्मेंट स्कूल के सामने अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे कोरोना योद्धाओं का धरना स्थल पर जाकर जिला अध्यक्ष ने उनकी मांगों का समर्थन किया . जब शासन स्तर पर निरंतर स्टाफ नर्स के लिए ज्ञापन दिए जा रहे है तब ये आंदोलन क्यों क्या विज्ञापन मात्र एक विज्ञापन ही है? जबकी आई सी यू नर्स स्टाफ को आशवासन दिया गया था कि महामारी समस्या निवारण होने पर स्टाफ नर्स पद नियुक्त किया जाएगा
कितने दुर्भगय की बात है कि भूपेश सरकार कह रही है कि भर्ती में नर्सिंग स्टाफ की तुलना मितानिन से कर भर्ती में मितानिन को प्राथमिकता दिया जाएगा है . कोरोना की दूसरी लहर में जब कोरोना पिक पर था तब 3 महीने के अनुबंध पर रखे गए नर्सिंग स्टाफ को एक माह में ही निकाल दिया सरकार है या व्यापार है?
मेहरबान सिंह ने भूपेश सरकार से सवाल किया है कि क्या भूपेश सरकार कोरोना योद्धाओं का दो माह का पैसा भी कहा गई दो माह का पैसा क्यों रोका गया है क्या कोरोना योद्धा दिहाड़ी मजदूर है कि जब जरूरत हुई बुला लिया और कोरोना कम हुआ तो बोल दिया कल से काम पर मत आना जिन कोरोना योद्धाओं का सम्मान होना चाहिए उन्हें आंदोलन करना पड़ रहा है .अगर जल्द से जल्द कोरोना योद्धाओं की समस्या निराकरण नही किया गया तो यह आंदोलन पूरे प्रदेश स्तर पर किया जाएगा
दुर्ग / शौर्यपथ /
कोविड-19 के संक्रमण से ग्रसित मरीजों के इलाज के लिए कठिन समय में सामाजिक संस्थाएं लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे है। इसी क्रम में आज पंजाब के खालसा एड फांउडेशन ने जिला प्रशासन को 15 नग कंसट्रेटर मशीन उपलब्ध कराई है। यह मशीन भिलाई निगम कार्यालय में भिलाईनगर विधायक देवेन्द्र यादव, कलेक्टर एवं भिलाई निगम के प्रशासक डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे एवं पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल को संस्था के प्रतिनिधियों ने सौंपा।
कलेक्टर ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि इस कठिन परिस्थिति में सामाजिक संगठन द्वारा लोगों के लिए किये जाने वाले कार्यों से सकारात्मक माहौल बनता है और कोविड संक्रमण को रोकने चल रहा कार्य मजबूत होता है। इस दौरान निगम के अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी, अमरप्रीत सिंह मैनेजिंग डायरेक्टर एशिया, एडवोकेट भूपिंदर सिंह भट भी मौजूद थे।
वैश्विक महामारी कोरोना काल के इस कठिन समय में सकारात्मक बात यह है कि सेवाभावी संस्थाएं आगे बढ़कर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए अपना योगदान करने में आगे आ रहे हैं। नगर पालिक निगम, भिलाई के मुख्य कार्यालय में समाजसेवी संस्था द्वारा कंसट्रेटर मशीन उपलब्ध कराई। भिलाईनगर विधायक देवेन्द्र यादव ने कहा कि खालसा एड फांउडेशन संस्था जो मशीन उपलब्ध कराई गई है, इससे कोविड-19 के मरीजों के इलाज में काफी कारगर साबित होगा, उन्होंने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान फांडेशन द्वारा देश के विभिन्न राज्यों में मरीजों को मदद के लिए हाथ बढ़ाए थे, इसी कड़ी में आज इन्होंने दुर्ग जिले के लिए भी मशीने उपलब्ध कराई है। संक्रमण से ग्रसित मरीजों को जल्द ही रिकवरी मिलेगी।
सिटी कोतवाली दुर्ग पुलिस द्वारा 28 वर्ष एवं 19 वर्ष पुराने बेम्यादी वारंट को तामिल किया गया।
अपराधिक मामलों के फरार जमानती एवं अजमानतीय मामलों के अपराधियों की हुई गिरफ्तारी
दुर्ग / शौर्यपथ / पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देशन में एवं अति.पुलिस अधीक्षक ( शहर ) संजय ध्रुव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनंत कुमार के मार्गदर्शन में दिनांक 08/07/2021को समस्त थाना/चौकी के माध्यम से वारंटियो के विरुद्ध एक विशेष अभियान चलाकर 27 स्थाई वारंटी तामिली की गई। जिसमें सिटी कोतवाली दुर्ग पुलिस द्वारा पुराने बेम्यादी वारंट 28 वर्ष एवं 19 वर्ष पुराना तामिल किया गया । बेमियादी वारंटी जेपी देवांगन उम्र 58 साल एवं भगवती प्रसाद शर्मा उम्र 65 साल अपना नाम पता बदल कर रह रहे थे। थाना पुलगांव से 1, दुर्ग से 2, जामुल से 5, छावनी से 5, खुर्सीपार से 5, पुरानी भिलाई से 5, उतई से 1 एवं अंडा से 01 कुल 27 स्थाई वारंटो की तामिली की गई। गिरफ्तारी वारंट के तामिली में थाना जामुल 1, छावनी से 02, खुर्सीपार से 1, पुरानी भिलाई से 1, कुल पांच गिरफ्तारी वारंट की तामिली की गई।
जिले के थानों के पेंडिंग अजमानती एवं जमानती मामलों के कुल 60 फरार अपराधियों पर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया गया। जिसमें 52 जमानती एवं 08 अजमानती प्रकरणों के अपराधी है। जिसमें चौकी अंजोरा से 01, थाना दुर्ग से 4, थाना मोहन नगर से 2, थाना भिलाई नगर से 10, थाना नेवई से 4, थाना सुपेला से 2, वैशाली नगर से 2, जामुल से 5, छावनी से 2, खुर्सीपार से 3, पुरानी भिलाई से 9, उतई से 1, अमलेश्वर से 2, नंदनी से 5 इस प्रकार कुल 52 फरार जमानती प्रकरणों के आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
फरार अजमानतीय अपराधिक मामलों में थाना दुर्ग 2, थाना सुपेला से 02 एवं थाना जामुल से 4 कुल 8 फरार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।
रायपुर / शौर्यपथ / राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से आज यहां राजभवन में सामजिक कार्यकर्ता पद्मश्री श्रीमती फुलबासन बाई यादव के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। श्रीमती यादव ने उन्हें महिला समूहों का कार्य का अवलोकन के लिए राजनांदगांव आने का निमंत्रण दिया। राज्यपाल ने श्रीमती यादव के कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि उनके द्वारा जो महिला समूहों को जोडऩे तथा सशक्तिकरण का कार्य किया जा रहा है वह प्रेरणादायी है। ऐसे कार्यो से महिलाओं को आगे बढऩे का मार्ग प्रशस्त होता है। उन्होंने श्रीमती यादव की हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया।
श्रीमती यादव ने बताया कि उनके द्वारा मां बम्लेश्वरी महिला फाउंडेशन नाम से एक कंपनी बनाई गई है। उसमें महिला समूहों को जोड़ा गया है। इस कंपनी में करीब 1400 महिलाएं शामिल है जो करीब कई महिला समूहों से जुड़ी हुई है। कई महिला समूहों द्वारा जैविक खाद बनाने का कार्य किया जा रहा है। साथ ही डेयरी भी चलाई जा रही है। इस डेयरी को अमूल जैसा ब्रांड बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके अवलोकन तथा प्रशिक्षण के लिए एक अमेरिकी संस्था जल्द ही राजनांदगांव आएगी। श्रीमती यादव ने बताया कि उनके द्वारा बनाए जैविक खादों को देश एवं प्रदेश में भेजा जा रहा है। इससे महिलाओं को अच्छी आय हो रही है और आत्मनिर्भर हो रही है। इस अवसर पर श्रीमती अनुपमा त्रिपाठी और सुश्री जितेश्वरी साहू उपस्थित थे।
संसदीय सचिव श्रीमती रश्मि सिंह गनियारी में वजन त्यौहार में हुईं शामिल
रायपुर / शौर्यपथ /
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रदेश में 7 से 16 जुलाई तक वजन त्यौहार का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज विभागीय संसदीय सचिव श्रीमती रश्मि आशीष सिंह आज बिलासपुर के तखतपुर विकासखंड स्थित गांव गनियारी के आंगनबाड़ी केन्द्र में आयोजित वजन त्यौहार में शामिल हुईं। इस अवसर पर पांच वर्ष तक के बच्चों का वजन और ऊंचाई का माप लेकर उनका सुपोषण स्तर ज्ञात किया गया। श्रीमती सिंह ने कहा कि स्वस्थ बच्चा उज्ज्वल भविष्य की निशानी है, वे स्वस्थ होंगे तो देश का भविष्य भी सुनहरा होगा।
श्रीमती सिंह ने कहा कि पिछले डेढ़ साल में कोरोना महामारी के दौरान स्वास्थगत समस्या बहुत आई, सरकार का बहुत सारा बजट कोरोना की बीमारी से निपटने के लिये खर्च हुआ लेकिन छत्तीसगढ़ सरकार ने एक भी दिन सुपोषण कार्यक्रम को स्थगित नहीं रखा। उन्होंने कहा कि वजन त्यौहार का यह अभियान सरकार का बहुत महत्वपूर्ण कार्यक्रम है क्योंकि अभी कोरोना की तीसरी लहर आने की आशंका है, जिससे बच्चों को बचाना है। सुरक्षा के लिये बच्चों का सुपोषित होना जरूरी है। बच्चे स्वस्थ रहें इसके लिये गर्भावस्था में तथा जचकी से लेकर स्तनपान कराने तक महिलाओं का ध्यान रखा जाना चाहिये। पोषक आहार वितरण, मनरेगा व पीडीएस की योजनाओं से कुपोषण में कमी आई है।
इस अवसर पर श्रीमती सिंह ने माताओं को उनके बच्चों के पोषण स्तर का रिपोर्ट कार्ड प्रदान किया। वजन कराने वाले बच्चों की सेल्फी भी ली गई। कार्यक्रम के बाद श्रीमती सिंह ने हरी झंडी दिखाकर कोविड और बाल संरक्षण के प्रति जागरूकता के लिए रथ रवाना किया। इस अवसर पर जनपद सदस्य सुश्री जया खांडे, ग्राम सरपंच श्री जितेन्द्र राज, महिला एवं बाल विकास के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
दुर्ग / शौर्यपथ / केंद्रीय मंत्रिमंडल के पुनर्गठन पश्चात लोकसभा सांसद विजय बघेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अपने मंत्रिमंडल में किया गया पुनर्गठन प्रत्येक दृष्टि से संतुलित और सधा हुआ है। नवगठित मंत्रिमंडल में अनुभव और योग्यता का अति उत्तम संतुलन है साथ ही इसमें सामाजिक दृष्टिकोण से समुचित प्रतिनिधित्व प्रदान करने के साथ-साथ युवाओं और महिलाओं को भी पर्याप्त महत्व दिया गया है। नवीन मंत्रिमंडल के गठन से मोदी सरकार के कार्यों की गति और भी अधिक तीव्र होगी साथ ही देश द्रुतगति से विकास के पथ पर आगे बढ़ेगा।
सांसद विजय बघेल ने कहा कि आजादी के बाद से अब तक कभी भी सहकारिता क्षेत्र को इतना बड़ा महत्व नहीं मिला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सहकारिता आंदोलन के महत्ता को समझते हुए सहकारिता के लिए पृथक से मंत्रालय गठित कर उसका प्रभार अमित शाह जैसे ऊर्जावान नेता को सौंपा है। यह निश्चित है कि पूरे देश में सहकारिता क्षेत्र को लेकर योजनाबद्ध रूप से काम करते हुए अलग-अलग कार्यक्षेत्र में सहकारिता आंदोलन को मजबूती प्रदान कर निम्न और मध्यम वर्ग के लोगों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य होगा।
विजय बघेल ने कहा कि नवीन केंद्रीय मंत्रिमंडल के पुनर्गठन से निराश कुछ कांग्रेस नेता बौखलाहट में आकर अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं, उन्हें यह जानने की आवश्यकता है कि मोदी सरकार में प्रत्येक सांसद एक मंत्री के बराबर ही अहमियत रखता है, केंद्र सरकार और उसके मंत्रालयों द्वारा सांसदों के प्रस्तावित और अनुशंसित प्रत्येक कार्य को प्राथमिकता के आधार पर स्वीकृत किया जाता है। इसके विपरीत छत्तीसगढ़ के सत्ताधारी दल के विधायकों की दुर्गति ऐसी है कि छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री उनसे मिलने तक से इंकार कर देते हैं।