August 03, 2025
Hindi Hindi
Uncategorised

Uncategorised (33944)

अन्य ख़बर

अन्य ख़बर (5874)

धर्म संसार / शौर्यपथ / प्रभु यीशु के जन्म की ख़ुशी में मनाया जाने वाला क्रिसमस का त्योहार पूरी दुनिया में मनाया जाता है। यह त्योहार कई मायनों में बेहद खास है। क्रिसमस को बड़ा दिन, सेंट स्टीफेंस डे या फीस्ट ऑफ़ सेंट स्टीफेंस भी कहा जाता है। प्रभु यीशु ने दुनिया को प्यार और इंसानियत की शिक्षा दी। उन्होंने लोगों को प्रेम और भाईचारे के साथ रहने का संदेश दिया। प्रभु यीशु को ईश्वर का इकलौता प्यारा पुत्र माना जाता है। इस त्योहार से कई रोचक तथ्य जुड़े हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।
क्रिसमस ऐसा त्योहार है जिसे हर धर्म के लोग उत्साह से मनाते हैं। यह एकमात्र ऐसा त्योहार है जिस दिन लगभग पूरे विश्व में अवकाश रहता है। 25 दिसंबर को मनाया जाने वाला यह त्योहार आर्मीनियाई अपोस्टोलिक चर्च में 6 जनवरी को मनाया जाता है। कई देशों में क्रिसमस का अगला दिन 26 दिसंबर बॉक्सिंग डे के रूप मे मनाया जाता है। क्रिसमस पर सांता क्लॉज़ को लेकर मान्यता है कि चौथी शताब्दी में संत निकोलस जो तुर्की के मीरा नामक शहर के बिशप थे, वही सांता थे। वह गरीबों की हमेशा मदद करते थे उनको उपहार देते थे। क्रिसमस के तीन पारंपरिक रंग हैं हरा, लाल और सुनहरा। हरा रंग जीवन का प्रतीक है, जबकि लाल रंग ईसा मसीह के रक्त और सुनहरा रंग रोशनी का प्रतीक है। क्रिसमस की रात को जादुई रात कहा जाता है। माना जाता है कि इस रात सच्चे दिल वाले लोग जानवरों की बोली को समझ सकते हैं। क्रिसमस पर घर के आंगन में क्रिसमस ट्री लगाया जाता है। क्रिसमस ट्री को दक्षिण पूर्व दिशा में लगाना शुभ माना जाता है। फेंगशुई के मुताबिक ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि आती है। पोलैंड में मकड़ी के जालों से क्रिसमस ट्री को सजाने की परंपरा है। मान्यता है कि मकड़ी ने सबसे पहले जीसस के लिए कंबल बुना था।

नगरी। 08 जुलाई, को सेक्टर 2,आंगनबाड़ी केंद्र गोरेगांव में वजन त्यौहार मनाया गया ।
यहां 45 बच्चों का ऊंचाई एवं वजन का जांच किया गया।
इस अवसर पर सुपरवाइजर श साधना बोदेले व नोडल अधिकारी के .पी .साहू उपस्थित थे।

दूरस्थ अंचल बीजापुर के बाद अब जशपुर और अंबिकापुर के किडनी रोगियों के लिए भी स्थानीय स्तर पर डायलिसिस की सुविधा रायपुर / शौर्यपथ / राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत…

खेल मंत्री उमेश पटेल ने अधिक से अधिक पदक जीतने के लिए खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्द्धन
खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा शहर के बूढ़ातालाब, तेलीबांधा तालाब में बनाए गए सेल्फी जोन
खेल प्रेमी अपनी सेल्फी I#Cheer4India Tokyo 2020 Olympic और खेल विभाग के फेसबुक पेज पर टैग कर खिलाड़ियों का करेंगे उत्साहवर्द्धन

रायपुर / शौर्यपथ / टोक्यो ओलम्पिक में भारत देश का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों को छत्तीसगढ़ राज्य के सभी खिलाड़ियों, खेल प्रेमियों एवं आम जनता की तरफ से आज खेल मंत्री श्री उमेश पटेल ने शुभकामनाएं दीं तथा अधिक से अधिक पदक जीतने के लिए खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन किया। इस अवसर पर खेल सचिव अविनाश चम्पावत एवं खेल संचालक श्रीमती श्वेता श्रीवास्तव सिन्हा सहित खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा रायपुर शहर के बूढ़ातालाब पर्यटन क्षेत्र एवं तेलीबांधा तालाब - मरीन ड्राइव में फोटो/सेल्फी जोन स्थापित किए गए हैं। साथ ही पं. रविशंकर विश्वविद्यालय के प्रवेश द्वार तथा सरदार वल्लभ भाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम के प्रवेश द्वार में भी सेल्फी जोन स्थापित किए जा रहे हैं। सभी खिलाड़ी, युवा, खेल प्रेमी एवं आम जनता फोटो/सेल्फी प्वाइंट पर अपना फोटो लेकर I#Cheer4India Tokyo 2020 Olympic एवं खेल विभाग के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/CGSportsYW/पर टैग करते हुए टोक्यो ओलम्पिक में भाग लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन कर सकते हैं।
इसके साथ ही भारतीय ओलम्पिक संघ एवं भारतीय खेल प्राधिकरण के द्वारा Road TO TOKYO 2020 Quiz का ऑनलाईन आयोजन भी किया जा रहा है। क्वीज में भाग लेने के लिए सभी आयुवर्ग के प्रतिभागी लिंक https://fitindia.gov.in/road-to-tokyo-2020/Ngwjw1F8RQ+K9gjvFTXYqg अथवा https://shorturl.at/qCOTX के माध्यम से शामिल होकर क्विज में भाग ले सकते हैं। विजेता प्रतिभागी को इंडियन टीम की जर्सी तथा भारतीय ओलम्पियन खिलाड़ियों से मिलने का मौका भी मिलेगा।

रायपुर / शौर्यपथ/ खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री अमरजीत भगत ने आज सरगुजा जिले को उर्वरक प्रदायक कंपनी द्वारा 108 मीटरिक टन यूरिया की आपूर्ति के बाद सोसायटियों के माध्यम से किसानों को इसका तत्परता से वितरण सुनिश्चित करने की निर्देश दिए है। मंत्री भगत ने इस संबंध में सरगुजा कलेक्टर से दूरभाष पर चर्चा की और कहा कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा उर्वरक प्रदायक कंपनियों को आंबटन के अनुसार शेष मात्रा की आपूर्ति तेजी से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।
मंत्री भगत ने बताया कि 10 जुलाई को अम्बिकापुर में यूरिया की एक रैक और पहुंचेंगी। सरगुजा जिले को इस रैक के माध्यम से 400 मीटरिक टन यूरिया की आपूर्ति चंबल फर्टिलाईजर कंपनी द्वारा की जाएगी। उन्होंने कलेक्टर सरगुजा को इसके लिए भी मार्कफेड, कृषि, सहकारिता के अधिकारियों एवं मैदानी अमले को अलर्ट करने तथा रैक पहुंचने के बाद तत्काल सोसायटियों में भण्डारण एवं किसानों को इसका वितरण सुनिश्चित कराने को कहा है।

रायपुर / शौर्यपथ / राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से आज यहां राजभवन में छत्तीसगढ़ ओलम्पिक संघ के महासचिव गुरूचरण सिंह होरा ने मुलाकात की। राज्यपाल ने उनका टोकियो ओलम्पिक में शामिल होने के लिए निमंत्रण मिलने पर शुभकामनाएं दी। साथ ही उनका सम्मान किया। सुश्री उइके ने कहा कि वहां पर जाकर भारतीय खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करें और उन्होंने कामना की कि भारतीय खिलाड़ी ओलम्पिक में अधिक से अधिक पदक जीते और देश का नाम रोशन करें। होरा ने बताया कि उन्हें टोकियो में होने वाले ओलम्पिक में शामिल होने के लिए निमंत्रण मिला है। वे छत्तीसगढ़ ओलम्पिक संघ के पदाधिकारी होने के नाते शामिल होंगे। होरा ने राज्यपाल को ओलम्पिक संघ की गतिविधियों से भी अवगत कराया। इस अवसर पर गिरीश अग्रवाल एवं बसीर अहमद खान उपस्थित थे।

 

रायपुर / शौर्यपथ/ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना की मार्गदर्शिका और वाणिज्यिक टिम्बर एवं औषधीय पौधों के रोपण हेतु ब्रोशर का विमोचन किया। उन्होंने इसके प्रकाशन पर वन विभाग को बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर तथा संसदीय सचिव श्री शिशुपाल सोरी सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि पर्यावरण सुधार सहित आय में वृद्धि के लिए मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना महत्वपूर्ण साबित होगी। यह योजना छत्तीसगढ़ में एक जून 2021 से लागू की गई है। योजना के अंतर्गत गैर वनीय क्षेत्रों में ईमारती, गैर इमारती, फलदार वृक्ष, बांस अन्य लघु वनोपज तथा औषधीय पौधों का वृहद पैमाने पर रोपण का महत्वपूर्ण प्रावधान है। इससे निजी क्षेत्र, कृषकों, शासकीय विभागों तथा ग्राम पंचायतों की भूमि पर ईमारती, गैर ईमारती प्रजातियों के वाणिज्यिक और औद्योगिकी वृक्षारोपण सहित कृषि वानिकी को प्रोत्साहन मिलेगा। इस तरह निजी तथा सामुदायिक भूमि पर वृक्षारोपण को बढ़ावा देकर काष्ठ का उत्पादन बढ़ाना है। साथ ही वनों में उपलब्ध काष्ठ पर जैविक दबाव कम करते हुए वनों को सुरक्षित रखा जाना भी है। योजना का लाभ लेने के लिए राज्य के सभी नागरिक, निजी भूमि उपलब्धता अनुसार तथा सभी ग्राम पंचायतों और संयुक्त वन प्रबंधन समितियां पात्र होंगे।
मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत जिन किसानों ने खरीफ वर्ष 2020 में धान की फसल ली हैे, यदि वे धान फसल के बदले अपने खेतों में वृक्षारोपण करते हैं, तो उन्हें आगामी 3 वर्षों तक प्रतिवर्ष 10 हजार रूपए प्रति एकड़ की दर से प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इसी तरह ग्राम पंचायतों के पास उपलब्ध राशि से यदि वाणिज्यिक वृक्षारोपण किया जाएगा, तो एक वर्ष बाद सफल वृक्षारोपण की दशा में संबंधित ग्राम पंचायतों को शासन की ओर से 10 हजार रूपए प्रति एकड़ की दर से प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इससे भविष्य में पंचायतों की आय में वृद्धि हो सकेगी। इसके अलावा संयुक्त वन प्रबंधन समितियों के पास उपलब्ध राशि से यदि वाणिज्यिक आधार पर राजस्व भूमि पर वृक्षारोपण किया जाता है, तो पंचायत की तरह ही संबंधित समिति को एक वर्ष बाद 10 हजार रूपए प्रति एकड़ की दर से प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। वृक्षों को काटने व विक्रय का अधिकार संबंधित समिति का होगा।
बैठक में मुख्य सचिव अमिताभ जैन, आवास एवं पर्यावरण विभाग के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, प्रमुख सचिव वन मनोज कुमार पिंगुआ, मुख्यमंत्री के सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी, प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख राकेश चतुर्वेदी, प्रबंध संचालक, छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ संजय शुक्ला, पीसीसीएफ (वन्यप्राणी) पी.व्ही. नरसिंहराव, पीसीसीएफ वन विकास निगम पी. सी. पाण्डेय, पीसीसीएफ वन अनुसन्धान अतुल शुक्ला, कैम्पा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी व्ही. श्रीनिवास राव उपस्थित थे।

कहा-क्षेत्र का विकास में नहीं होगी कोई कमी, क्षेत्र का विकास ही पहली प्राथमिकता

राजनांदगांव / शौर्यपथ / जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक-8 के सदस्य एवं सभापति ओमप्रकाश साहू ने अपने क्षेत्र के के विकास के लिए लाखों की स्वीकृति करवाई है। गौण खनिज मद, 15वें वित्त व अन्य मद से अपने जनपद क्षेत्र के सभी गांव में लाखों रुपये के विकास कार्य हेतु कार्य स्वीकृति दिलाई है।
ओमप्रकाश साहू द्वारा अपने जनपद क्षेत्र के डुमरडीहकला में पटेल समाज हेतु सामुदायिक भवन हेतु 6.50 लाख, धौराभाठा सीसी रोड निर्माण हेतु 5 लाख, हैंडपंप 0.78 लाख, बुंदेलीखुर्द में सीसी रोड हेतु 3.00 लाख, डोम्हाटोला स्कूल में अहाता निर्माण हेतु 5.00 लाख, स्कूल पहुंच मार्ग सीसी रोड निर्माण हेतु 05.00 लाख, बुंदेलीकला मंच निर्माण हेतु 2.00 लाख, वार्ड क्रमांक 10 में कांक्रीटीकरण हेतु 3 लाख, सीसी रोड निर्माण हेतु 6 लाख, पदुमतरा में वार्ड नंबर 15 में अहाता निर्माण हेतु 7 लाख, वार्ड नंबर 1 में महिला घाट 2.69 लाख, नवीन धान खरीदी हेतु 5 लाख, चपलाखार हेतु 5 लाख, मुक्तिधाम प्रतीक्षालय हेतु 2.50 लाख, सतनाम सामुदायिक भवन हेतु 5 लाख, हैंडपंप हेतु 1 लाख, हाईस्कूल में टंकी निर्माण हेतु 10 लाख, सार्वजनिक शौचालय के पास हैंडपंप खनन एवं पंप निर्माण 1.40 लाख, नाली निर्माण, तिलई वार्ड नंबर 6 में सीसी रोड हेतु 5.20 लाख, वार्ड नंबर 6 में कांक्रीटीकरण हेतु 3 लाख, वार्ड नंबर 11 में 2 लाख एवं 0.60 लाख व्यावसायिक परिसर हेतु 08.50 लाख, डंगनिया वार्ड नंबर 17 में कांक्रीटीकरण 4 लाख खपरीखुर्द सीसी रोड निर्माण हेतु 02100 लाख, जिम सामग्री हेतु 1.78 लाख, चौक से स्कूल पहुंच मार्ग पर सीसी रोड निर्माण हेतु 4 लाख का कार्य स्वीकृत कराया गया है।
कार्यों की स्वीकृति होने पर डुमरडीहकला के सरपंच दिनेश ठाकुर, पदुमतरा सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष कुलेश्वर वर्मा, धौराभाठा सरपंच नोमेश वर्मा, डोम्हाटोला सरपंच खिलेश्वरी साहू, पदुमतरा सरपंच ललिता साहू, तिलई सरपंच मथुरा नेताम, खपरीखुर्द सरपंच विनीता वर्मा, अजीत साहू, वीरेंद्र मुक्ति, अजय वर्मा, वासुदेव लहरे, शफील खान, गुलाल साहू, संतोष देवांगन, बंटू ठाकुर, मंगलू देवांगन, मंगल सिंह, खिलावन पाल, खिलेश वर्मा, सेवक वर्मा, महावीर महोबिया, प्रेमलाल महोबिया, शिशुपाल कुर्रे, मनराखन निर्मलकर, नीलकंठ वर्मा, कालू साहू, रिखी साहू, राकेश साहू, सोनू महोबिया, जय महोबिया, कमलेश कुर्रे, रितेश सिन्हा, मिथलेश चंद्रवंशी, जीवन साहू, दिलेश पारधी, राजू, दानेश्वर खरे, अर्जुन वर्मा, इंदल वर्मा, किसन पाल, गणपत वर्मा, पांचू वर्मा, सहदेव वर्मा, केजू वर्मा, अमजद खान, टेकराम साहू सहित क्षेत्रवासियों ने जनपद सदस्य ओमप्रकाश साहू का धन्यवाद ज्ञापित किया है।
जनपद सभापति ओमप्रकाश साहू ने कहा कि क्षेत्र की जनता ने जिस विश्वास से उन्हें जिताया है, वे उस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं होगी। सभी कार्य प्राथमिकता के आधार पर किये जायेंगे। कोरोना संक्रमण के कारण क्षेत्र की जनता से मिलना-जुलना कम हो हो रहा था और विकास कार्यों में देरी हो रही थी, लेकिन अब सभी कार्य तेजी से किये जायेंगे। ओमप्रकाश साहू ने सभी से कोरोना का टीका लगाने और शासन की गाइड लाइन का पालन करने की अपील की है।

राजनांदगांव / शौर्यपथ / विगत दिवस शासकीय क्षेत्रीय मुद्रणालय कर्मचारियों के द्वारा सेवानिवृत्त हुए कर्मचारी श्रीमती रेखा लाला (लिपिक) एवं माईकल मसीह (चतुर्थ वर्ग) को विदाई दी गई।
छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के जिला उपाध्यक्ष व विभागीय उप समिति के जिला संयोजक आनंद कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि वित्तीय अधिकारी सनत कुमार बंजारे की गरिमामयी उपस्थिति में हुए विदाई कार्यक्रम में शाल, श्रीफल, गुलाल व पुष्प हार तथा पुष्प गुच्छ से सेवानिवृत्त हुए साथियों का आत्मीय स्वागत करते हुए यात्रा-बैग, पानी का ड्रम, मोमेन्टो व अभिनंदन पत्र आदि समस्त कर्मचारियों की ओर से स्नेह भेंट किया गया। सभी साथियों ने सेवानिवृत्त हुए अपने साथियों को शुभकामनाएं प्रदान की।
इस अवसर पर आनंद कुमार श्रीवास्तव, शंकर लाल सिन्हा, कमल कुलदीप, देवेन्द्र राव, यशवंत गिरी गोस्वामी, चंदन देवांगन, अनिता राऊत, विजय देवंागन, मदन कोल, सुरेश कुलदीप, हरिलाल साहू, भाग्यवती नायक, मानसिंग, खिलेन्द्र राकेश, त्रिलोचन, हरिशंकर, शेख अमीर सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

राजनांदगांव / शौर्यपथ / राजनांदगांव में युवक कांग्रेस के राजनांदगांव प्रभारी गुलजेब अहमद व सह प्रभारी दीक्षा पांडेय का प्रथम आगमन पर प्रदेश सचिव कादिर सोलंकी व जिला उपाध्यक्ष हफीज वारसी के नेतृत्व में एवं अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव शकील रिजवी, अल्पसंख्यक प्रदेश सचिव पिंकू खान के साथ मिलकर पार्रीनाला दरगाह में स्वागत किया गया व दरगाह में चादर चढ़ाई गयी, जिसमें युथ कांग्रेस प्रदेश सह सचिव निकहत परवीन, बादशाह खान, आफताब अहमद, अन्नू खान, उमर सिद्दीक (शानू), मनीष तराने, अजहर बेग, जीशान, दानिश खान, प्रदीप कोर्राम, रौशन, मोहसिन कुरैशी, इरफान हन्फी, पीके पवन, ईश्वर साहू, रवि यादव उपस्थित थे।
युकां प्रभारी गुलजेब अहमद ने शहीद उदय मुदलियार की मूर्ति में माल्यार्पण कर राजनांदगांव के विकास में उनके योगदान को याद किया। इसके पश्चात प्रभारियों ने विश्राम ग्रह में जिले के सभी ब्लॉक एवं विधानसभा पदाधिकारियों से मुलाकात कर कार्यकारिणी विस्तार में चर्चा की एवं संगठन के आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैय्यार की।
राजनांदगांव आगमन पर युकां प्रभारियों ने पत्रकारों से चर्चा भी की। प्रदेश महासचिव एवं जिला प्रभारी गुलजेब अहमद ने मीडिया के साथियों से चर्चा करते हुए कहा कि 15 साल तक छत्तीसगढ़ की जनता को लूटने वाली भ्रष्ट भाजपा सरकार के नेता डा. रमन सिंह को राजनांदगांव की जनता नहीं चाहती की वह उनका विधानसभा में प्रतिनिधित्व करें और शहर की जनता के इस सपने को पूरा करने की जिम्मेदारी युवा कांग्रेस के साथियों ने अपने कंधो पर ले ली हैं और 2023 में रमन सिंह को पुर्व विधायक बना के राजनांदगांव जिले को भाजपा मुक्त करने का बिगुल फूंक दिया हैं। गुलजेब अहमद ने राजनांदगांव विधायक डा. रमन सिंह पर निष्कि्रयता का आरोप लगाते हुए कहा कि इस वैश्विक महामारी में भी अपने वोटरों से दूरी बना के रखना और इस कठिन समय में अपने विधानसभा क्षेत्र में ना होना निष्कि्रयता का सबसे बड़ा प्रमाण है। डा. रमन सिंह की निष्कि्रयता का सबक जनता 2023 में उन्हें जरूर सिखाएगी।

राजनांदगांव / शौर्यपथ / पुलिस अधीक्षक डी. श्रवण, अति. पुलिस अधीक्षक प्रज्ञा मेश्राम, नगर पुलिस अधीक्षक (प्रभारी) व्हीबी नंद के मार्गदर्शन एवं दिशा-निर्देश पर थाना प्रभारी सोमनी निरीक्षक शिवेन्द्र राजपूत एवं थाना स्टॉफ के द्वारा जिले में चलाये जा रहें चोरी के मामलों के निराकरण करने अभियान के दौरान वर्ष 2011 में दर्ज अपराध क्रमांक-41/11 धारा 379, 34 भादंवि में लंबे समय से फरार आरोपी मोबिन खान पिता मो. यूसुफ खान उर्फ शहजादे उम्र 39 वर्ष निवासी ग्राम चंदैनी थाना धनोरा जिला सिवनी (मप्र) को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई हैं। मामले में प्रार्थी आदित्य श्रीवास्तव पिता डीके श्रीवास्तव उम्र 22 वर्ष साकिन सेक्टर-1 भिलाई जिला दुर्ग के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि दिनांक 27-28 फरवरी 2011 को केस्ट स्टील कंपनी के गेट के सामने से अज्ञात चोर ट्रक क्रमांक सीजी-04 जे-4084 को चोरी कर ले गया है। प्रार्थी के रिपोर्ट पर उपरोक्त मामला थाना सोमनी में दर्ज किया जाकर आरोपीगण की पतासाजी की जा रही थी, पूर्व में आरोपी फिरोज खान, आसिफ खान की गिरफ्तारी प्रकरण में की गई हैं। लंबे समय से फरार आरोपी मोबिन खान की पतासाजी हेतु थाना सोमनी की टीम जिला सिवनी मध्यप्रदेश रवाना कर अलग-अलग ठिकानों पर दबिश दिया जाकर आरोपी की गिरफ्तारी की गई हैं। आरोपी मोबिन खान की गिरफ्तारी में उप निरीक्षक हरिप्रसाद देवता, आरक्षक मिलकन वाल्टर की सराहनीय भूमिका रही।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)