
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
धर्म संसार / शौर्यपथ / प्रभु यीशु के जन्म की ख़ुशी में मनाया जाने वाला क्रिसमस का त्योहार पूरी दुनिया में मनाया जाता है। यह त्योहार कई मायनों में बेहद खास है। क्रिसमस को बड़ा दिन, सेंट स्टीफेंस डे या फीस्ट ऑफ़ सेंट स्टीफेंस भी कहा जाता है। प्रभु यीशु ने दुनिया को प्यार और इंसानियत की शिक्षा दी। उन्होंने लोगों को प्रेम और भाईचारे के साथ रहने का संदेश दिया। प्रभु यीशु को ईश्वर का इकलौता प्यारा पुत्र माना जाता है। इस त्योहार से कई रोचक तथ्य जुड़े हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।
क्रिसमस ऐसा त्योहार है जिसे हर धर्म के लोग उत्साह से मनाते हैं। यह एकमात्र ऐसा त्योहार है जिस दिन लगभग पूरे विश्व में अवकाश रहता है। 25 दिसंबर को मनाया जाने वाला यह त्योहार आर्मीनियाई अपोस्टोलिक चर्च में 6 जनवरी को मनाया जाता है। कई देशों में क्रिसमस का अगला दिन 26 दिसंबर बॉक्सिंग डे के रूप मे मनाया जाता है। क्रिसमस पर सांता क्लॉज़ को लेकर मान्यता है कि चौथी शताब्दी में संत निकोलस जो तुर्की के मीरा नामक शहर के बिशप थे, वही सांता थे। वह गरीबों की हमेशा मदद करते थे उनको उपहार देते थे। क्रिसमस के तीन पारंपरिक रंग हैं हरा, लाल और सुनहरा। हरा रंग जीवन का प्रतीक है, जबकि लाल रंग ईसा मसीह के रक्त और सुनहरा रंग रोशनी का प्रतीक है। क्रिसमस की रात को जादुई रात कहा जाता है। माना जाता है कि इस रात सच्चे दिल वाले लोग जानवरों की बोली को समझ सकते हैं। क्रिसमस पर घर के आंगन में क्रिसमस ट्री लगाया जाता है। क्रिसमस ट्री को दक्षिण पूर्व दिशा में लगाना शुभ माना जाता है। फेंगशुई के मुताबिक ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि आती है। पोलैंड में मकड़ी के जालों से क्रिसमस ट्री को सजाने की परंपरा है। मान्यता है कि मकड़ी ने सबसे पहले जीसस के लिए कंबल बुना था।
राजनांदगांव / शौर्यपथ / पुलिस अधीक्षक डी. श्रवण, अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रज्ञा मेश्राम, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अनुविभाग खैरागढ़ जीसी पति के दिये गये निर्देश एवं मार्गदर्शन के तारतम्य में निरीक्षक रामेश्वर देशमुख थाना प्रभारी छुईखदान, उप निरीक्षक विमल कुमार लावनिया, प्रधान आरक्षक आरक्षक व गवाहान के मुखबिर के सूचना पर घटना स्थल ग्राम भेंड्रा बांध के पास पहाडी के ऊपर जाकर घेराबंदी कर 5 जुआरी को पकड़े। जुआरी 52 पत्ती तास में रुपये पैसे में दाव लगाकर हार जीत का जुआ खेल रहे थे। कुछ जुआरी पुलिस को आते देखकर जंगल का आड़ लेकर भाग गये। मौके पर पकड़े गये जुआरियों में नंदकुमार पिता दुखित राम वर्मा उम्र 32 साल साकिन कोर्राय, कुंजलाल पिता रामाधार लोधी उम्र 36 साल साकिन मुरई, रामकुमार पिता मनाराम लोधी उम्र 32 साल साकिन कोर्राय, सहदेव पिता स्व. चंदन सतनामी उम्र 55 साल साकिन कोर्राय एवं चुन्नू राम साहू पिता कलीराम साहू उम्र 33 साल साकिन शाखा थाना छुईखदान को मौके पर समक्ष गवाहान के विधिवत गिरफ्तार किया गया। जुआडियान के कब्जे से 17,950 रुपये, 52 पत्ती तास को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपियों की कृत्य धारा 13 जुआ एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने से से अपराध क्रमांक 159/2021 धारा 13 जुआ एक्ट पंजीबद्ध किया गया।
राजनांदगांव / शौर्यपथ / पेट्रोल व डीजल के बढ़ते दामों के बाद विगत 6 माह से यात्री किराया बढ़ाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर बस ऑपरेटर संघ द्वारा जारी चरणबद्ध आंदोलन अब धीरे&धीरे आग की तरह सुलगता जा रहा है। लगातार पत्र व्यवहार के बाद भी उनकी मांगे पूरी नहीं हो पाई है। अब बस मालिकों के सामने बसों के पहिये थामने व जल समाधि ही आखिरी विकल्प दिखाई दे रहा है। चरणबद्ध आंदोलन के तहत आज बस ऑपरेटर संघ ने बसों की बारात रैली निकालकर कलेक्ट्रारेट पहुंचे, जहां विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण करने की मांग की है। बस रैली में लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक बस मालिक शामिल हुए। हालांकि संघ ने 50 बसों की मांग की थी, लेकिन कम बसों की अनुमति मिलने पर लगभग 20 बसे ही रैली में शामिल हुई।
छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं जिला बस मिनी बस ऑपरेटर संघ के अध्यक्ष रईश अहमद शकील ने बताया कि चरणबद्ध आंदोलन के तहत आज यात्री किराया बढ़ाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर जिले के बस ऑपरेटर बसों की बारात रैली निकालकर कलेक्टोरेट पहुंचे। जहां कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं का निराकरण करने की मांग की गई है।
उन्होंने बताया कि यह आंदोलन प्रदेश भर में चल रहा है। अगर समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया तो पूरे छत्तीसगढ़ में बसों के पहिये अनिश्चितकाल के लिए थम जाएंगे और प्रदेश के सभी बस मालिक खारून नदी में जल समाधि लेंगे। रईश अहमद शकील ने आगे बताया कि पेट्रोल व डीजल के दामों में लगातार वृद्धि हो रही है। साथ ही चेसिस, टॉयर सहित पार्ट्स के सामान भी काफी महंगे हो चुके हैं। ऐसे में बसों का संचालन करने में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि कोरोना कॉल में पहले से ही बस मालिकों की हालत खराब हो चुकी है। कई बसों का संचालन अभी भी नहीं हो पा रहा है। कोरोना कॉल में खड़ी बसों के कारण बस चालक, परिचालक, हेल्फर, मुंशी आदि सभी बेरोजगार हो गए हैं। सभी आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं। उनके सामने परिवार का पालन-पोषण सबसे बड़ी समस्या है।
रईश अहमद शकील ने राज्य सरकार से यह भी मांग की है कि यात्री किराया को लेकर एक स्थायी नीति बनाई जाए। जब डीजल के दाम बढ़े तो किराया बढ़ाये और डीजल के दाम कम होने पर किराया कम किया जाए। उन्होंने यह भी बताया कि छत्तीसगढ़ से सटे कुछ राज्यों में यात्री किराया बढ़ाया जा रहा है, तो फिर भी यहां क्यंू नहीं। केन्द्र सरकार को भी चााहिए कि वे पेट्रोल व डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी न करें। इस पर अंकुश लगाने की जरूरत है।
इस दौरान प्रमुख रूप से रईश अहमद शकील, आशीष पाण्डे, अशोक जैन, भावेश अग्रवाल, अहमद सोलंकी, विनीत लूनिया, ललित लोधी, प्रकाश राठौर, बॉपी गरचा, जसविन्दर सिंह बल, अमित शर्मा, हनीफ सोलंकी, मनीष यादव, कदीर सोलंकी, मंगतू यादव, नब्बू सोलंकी, सैनुद्दीन सोलंकी व हफीज वारशी सहित सभी बस मालिक उपस्थित थे।
रिसाली / शौर्यपथ / मच्छर के स्त्रोत माने जाने वाले अण्डा और लार्वा को समाप्त करने नगर पालिक निगम रिसाली के आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे व जिला मलेरिया अधिकारी डाॅ. सी. बी. सी. बंजारे के नेतृत्व में अभियान शुरू किया गया। मच्छर का लार्वा मिलने पर पांच घरों से एक-एक हजार जुर्माना किया। वही आयुक्त ने ऐसे आठ व्यक्तियों को नोटिस जारी करने निर्देश दिए जिन्होंने मौके पर अर्थदण्ड की राशि जमा नही की।
मच्छर से होने वाले जानलेवा बीमारी मलेरिया, डेंगू और फाइलेरियां से आम लोगों को बचाने रिसाली निगम क्षेत्र में महाअभियान शुरू किया गया। आजाद मार्केट चैक से रैली की शक्ल मंे टीम में शामिल 50 से भी अधिक सदस्य रिसाली निगम क्षेत्र में भ्रमण की। पहले गुमटी नुमा टायर, फल व खाने पीने लगाए जाने वाले स्टाल के आस पास जांच की। इसके बाद रिसाली सेक्टर के बीएसपी आवास और पाॅश कालोनी मैत्री नगर के घरों में जांच की। इस दौरान मच्छर का लार्वा कूलर, गमले व डस्टबीन में मिलने पर रिसाली सेक्टर निवासी उपेन्द्र सिंह, हरिराज चिकन सेंटर, सुरेश जोशी, पंकज साहू, संजय साहू, मैत्री नगर निवासी समीर साहू से एक-एक हजार जुर्माना लिया। टीम में निगम के नोडल अधिकारी रमाकांत साहू, स्वास्थ्य विभाग के निरीक्षक बृजेन्द्र परिहार, प्रभारी उपअभियंता, गोपाल सिन्हा, जिला मलेरिया विभाग के कर्मचारी समेत भिलाई इस्पात संयंत्र के अधिकारी शामिल थे।
इन्हे मिला नोटिस
पहले दिन रिसाली सेक्टर और मैत्री नगर के 50 घरों में दी गई दबिश में छत व खिड़की में लगे कूलरों में मच्छर का लार्वा मिला। मौके पर जुर्माना नही देने पर के के वर्मा, अजय शर्मा, एल एच भूतड़ा, आर आई रेडे, एस के जैन, एस बी भट्टाचार्य, जी आर देवांगन, संगम स्टूडियों, विकास प्रोहिजन स्टोर्स को नोटिस जारी किया गया।
चिकन सेंटर में मख्खी
जांच के दौरान अधिकारियों की टीम आजाद मार्केट चैक स्थित हरिराज चिकन सेंटर पहुंची। यहां चिकन पर मख्खी मंडराते देख अधिकारियों ने दुकान संचालक को जमकर फटकार लगाया। साथ ही स्वच्छता नियमों की अनदेखी करने पर एक हजार जुर्माना वसूला।
आप रहे सावधान: एक बार में 200 अंडे देती है मच्छर
जिला मलेरिया अधिकारी सी. बी. सी. बंजारे ने बताया कि मच्छर के अण्डे से लार्वा और मच्छर पनपने में 7 दिन का समय लगता है। ऐसे में सावधानी ही बचाव है। कूलर की नियमित सफाई नहीं करने से अंडा कोने में रह जाता है। यह अंडा 6 माह बाद भी सक्रिय हो जाता है जो बेहद खतरनाक है। मच्छर एक बार में 200 अंडा देती है। अंडा से लार्वा व मच्छर पनपकर जानलेवा बीमारी फैलाती है।
राज्यसभा सांसद के निवास में फागिंग
निगम व जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डेय के मैत्री नगर स्थित आवास पहुंची। यहां अधिकारियों ने फागिंग मशीन से पहले धुंआ किया फिर संभावना को देखते हुए अंडा व लार्वा नष्ट करने स्प्रे भी किया। मार्केट व रिहायशी क्षेत्र के नाली व खुली जगह ठहरे हुए पानी में स्प्रेकर नागरिकों को टेमीफाॅस की शीशी दी गई।
जाने लक्षण को
मलेरिया के लक्षण: बुखार, ठण्ड लगना, कपकपी, सिरदर्द, उल्टियां आना, जी मिचलाना एवं गंभीर मलेरिया में बेहोशी अथवा झटके आना।
डेंगू के लक्षण: अचानक तेज बुखार, तेज सिर दर्द, मांसपेशियों तथा जोड़ों में दर्द, आंखों के पीछे दर्द, जी मिचलाना, आंतरिक रक्त स्त्राव, त्वचा में चकत्ते नाक, मंुह मसूड़ों से खूना आना व उल्टियां की शिकायत होती है।
वर्जन:
मच्छर जनित रोग के लिए जुलाई- अगस्त का माह अनुकूल रहता है। पूरे जिले में अभियान चलाया जा रहा है। लोगों को समझाईश दी जा रही है। इसके बाद भी लापरवाही बरतने और घर पर लार्वा मिलने पर पहली बार में एक और दूसरी बार 5 हजार जुर्माना वसूलने का प्रवधान है।
सीबीएस बंजारे, जिला मलेरिया अधिकारी
वर्जन:
निगम क्षेत्र में लगभग 26 हजार से अधिक घर हैं हमारे कर्मचारी घर-घर पहुंचकर कूलर की जांच कर टेमीफास का वितरण कर रहे हे। जहां पानी जमा है वहां पर ट्रीटमंेट कर रहे है। लोगों में जागरूकता आए इसके लिए प्रचार रथ के साथ ही पाम्पलेट वितरण किया जा रहा है।
प्रकाश कुमार सर्वे, रिसाली निगम आयुक्त
बेमेतरा/ शौर्यपथ / बीते दिनों नवागढ़ हाउसिंग बोर्ड कालोनी में दहेज प्रताड़ना के चलते पत्नी की आत्महत्या मामले में आरोपी नवागढ़ जनपद पंचायत में पदस्थ सब इंजीनियर जय राम शर्मा को गुरुवार को जिला पंचायत बेमेतरा मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने आदेश जारी कर निलंबित कर दिया है। इस कार्यवाही के लिए आरोपी के विरुद्ध धारा 306, 498 ए, 304 बी, 4 देहज अधिनियम अतंर्गत 48 घण्टे से अधिक हिरासत में रखे जाने का हवाला दिया गया है। इस कार्यवाही को लेकर स्थानीय लोगो ने दहेज लोभियों के खिलाफ कड़ा सबक देने वाला बताया है।
ज्ञात हो कि 27 जून की शाम हाउसिंग बोर्ड कालोनी स्थित क्वार्टर में सब इंजीनियर शर्मा की पत्नी शालिनी शर्मा ने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी, तब जांच के दौरान पुलिस को घटना स्थल से मृतिका द्वारा लिखा गया सुसाइड नोट मिला था। जिसमें पति जयराम शर्मा द्वारा दहेज एवं रुपये पैसों की मांग कर प्रताड़ित करने का उल्लेख किया गया था। सुसाइड नोट एवं मृतिका के मायके पक्ष की गवाही के आधार पर पुलिस ने सब इंजीनियर शर्मा के ऊपर दहेज प्रताड़ना सहित गम्भीर धाराओं के तहत अपराध दर्ज लर जेल भेज दिया था। जिसके बाद शुक्रवार को जिला पंचायत प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियम 1965 के नियम 3 के विपरीत गम्भीर कदाचार का दोषी करार देते हुए सिविल सेवा अधिनियम 1966 के नियम 9 (1) ख के अंतर्गत दहेज लोभी इंजीनियर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
रायपुर / शौर्यपथ / प्रदेश मुख्यालय में प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम की उपस्थिति में कार्यकारिणी बैठक आहूत की गयी थी। सर्वप्रथम महात्मा गांधी के फोटो पर दीप प्रज्जवलित कर बैठक की शुरूआत की।
प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम ने कहा कि महिला कांग्रेस कोरोना वैश्विक महामारी में भी लगातार जनकल्याणकारी में लगी रही। जब-जब राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री सुष्मिता देव बैठक लेती है तब-तब छत्तीसगढ़ महिला कांग्रेस का उदाहरण दिया जाता है और छत्तीसगढ़ का नाम सबसे ऊपर है। महिला कांग्रेस 80 प्रतिशत बूथ लेवल पर काम की है। इसी काम के कारण महिला पदाधिकारी कही पर महापौर बनी है तो कही पर सभापति, कई स्थानों पर जिला पंचायत के अध्यक्ष पद पर आसीन हुई है। केन्द्र सरकार के छत्तीसगढ़ राज्य के प्रति सौतेला व्यवहार करने के बाद भी छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल ने अनेक जनकल्याणकारी योजना लागू की है। भूपेश बघेल की लोकप्रियता छत्तीसगढ़ में ही नहीं बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी है। कमरतोड़ महंगाई से महिलायें परेशान है लेकिन नरेन्द्र मोदी चुप चाप बैठ तमाशा देख रही है। अब महिला कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी, महंगाई के विरोध में 15 जुलाई को जिला स्तर पर उग्र प्रदर्शन करने जा रही है। कार्यकारिणी बैठक में जिला अध्यक्षों से काम का ब्योरा भी मांगा गया।
राजनांदगांव महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि विपक्ष के लोग झूठ को 100 बार बोलकर सच बनाने की कोशिश में लगी रहती है। जब हमारे छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री इतने कम समय में ऐतिहासिक जनकल्याणकारी कार्य किये है उसे जन-जन तक पहुंचाना होगा। बढ़ती महंगाई पर महापौर ने कहा कि नरेन्द्र मोदी की असली चेहरा गांव-गांव में दिखाना होगा कि उसकी कथनी और करनी में कितना अंतर है। महंगाई के विरोध में गांव-गांव में जाकर हस्ताक्षर अभियान चलानी होगी।
राज्यमंत्री नीता लोधी ने कहा कि महंगाई बहुत बड़ा मुद्दा है लेकिन अब भाजपाईयों को दिखाई नहीं देता। केन्द्र सरकार के असफल नीति के कारण महंगाई ने हाहाकार मचा रखी है। कल ही नरेन्द्र मोदी ने माना कि उनकी गलत नीति के कारण ही अर्थव्यवस्था चरमरा गयी है। इसीलिये मंत्रिमंडल में फेरबदल किये।
मुंगेली के जिला पंचायत अध्यक्ष लेखनी चंद्राकर ने बताया कि गांव-गांव में नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी के माध्यम से महिलायें समूह में जुड़कर आर्थिक सशक्त हो रही है। गांव में पहले महिलाओं के पास रोजगार प्राप्त करने के साधन नहीं थी लेकिन भूपेश बघेल के कुशल नेतृत्व के कारण आज महिलायें आत्मनिर्भर बन रही है।
प्रदेश महिला कांग्रेस प्रवक्ता वंदना राजपूत ने बताया कि प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम ने नवनियुक्त राज्यमंत्री नीता लोधी का स्वागत किया। कांग्रेस की नीति से प्रभावित होकर प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम की उपस्थिति में अनु टंडन के नेतृत्व में 25 महिलाओं ने महिला कांग्रेस में प्रवेश किया। प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम ने प्रवेश करने वाली महिलाओं को गमछा बांध कर स्वागत किया। महिला कांग्रेस प्रवेश करने वालों में रिचा सहाय, अंजु रात्रे, संध्या महिलांग, दुलारी महिलांग, सिंधु बंधे, मंजु देवी, विद्या विश्वकर्मा, मैत्री सिंह, संध्या सेन, शकुंतला, कनक हलधर, इला दास, सविता बंधे, नीलिमा बाजपेयी, विनोदनी, रीना प्रजापति, मोनिका साहू, संगीता नायक, पारूल जोशी सहित 25 लोग शामिल हुयी।
मंच का संचालन वरिष्ठ उपाध्यक्ष उषा रज्जन श्रीवास्तव ने किया। रायपुर शहर अध्यक्ष आशा चौहान ने आभार व्यक्त किया।
शहर महिला कांग्रेस के नेतृत्व में महंगाई के विरोध में सायकल रैली को प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष फूलोदेवी नेताम ने महिला कांग्रेस का झंडा दिखाकर रवाना किया। सायकल रैली राजीव गांधी चौक से प्रारंभ होकर राजीव भवन पहुंच कर समापन की। सायकल रैली के दौरान नरेन्द्र मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सायकल रैली में आशा चौहान, सुधा सरोज, शीतल कुलदीप, नीलम जगत, अनीता गुरूपंच, हाजरून बानो, अपर्णा फ्रांसिस, संगीता तिवारी, सुषमा ध्रुव, शशि वर्मा, सुषमा यादव, डिम्पल गोस्वामी, पूनम पांडेय, मलिका प्रजापति, चमेली रात्रे, तेजवानी वर्मा, तनवीर बानो, पिंकी बाघ, सुधा सिन्हा, अर्चना दुबे, पुष्पलता वैष्णव, हेमलता सेन, संतोषी निर्मलकर, कृष्णा सिंह, खुशप्रीत कौर, नौसीन बानो शामिल हुये।
रायपुर / / शौर्यपथ / प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता मोहम्मद असलम ने कहा है कि केंद्र सरकार द्वारा किए गए मंत्रिमंडल विस्तार से स्पष्ट हो गया है कि इस तानाशाह सरकार की बिदाई सुनिश्चित है। इसकी शुरुआत उत्तरप्रदेश के योगी सरकार से प्रारंभ हो जाएगी, जो देश की मोदी सरकार में जाकर समाप्त होगी। केवल हुक्म बरदारों को सरकार का चेहरा बना देने से और सब कुछ बदल डालने की प्रवृत्ति से सरकार की छवि पर कोई अंतर पड़ने वाला नहीं है। मोदी सरकार का जो चेहरा पर्दाफाश हो चुका है, उसे तानाशाह केंद्र सरकार नहीं धो पाएगी। साफ सुथरा कपड़ा पहन लेने से दाग धुलने वाला नहीं है। कथनी और करनी का अंतर देश भोग चुका है, चुनाव जीतने तथा सत्ता में बने रहने के लिए अपनाए जाने वाले हथकंडा को लोग समझ चुके हैं। लालच, दबाव देकर तथा पार्टियों में तोड़फोड़ करके शासन हथियाने की प्रवृत्ति भी उजागर हो गई है। केंद्र सरकार के कारनामों को ढाक पाना अब नामुमकिन है, चाहे इसके लिए कितना ही प्रयास क्यों न कर लिया जाए।
इतिहास गवाह है कि तानाशाह सरकार ज्यादातर नौकरशाहों के जरिए अपनी तानाशाही थोपने का प्रयास करती है परंतु यह भी कटु सत्य है कि राजनीतिक योग्यता और नौकरशाही की योग्यता में काफी अंतर होता है उनकी सोच विचार कार्यशैली में फर्क होता है। सरकार की नीतियों से जाहिर है देश की जनता कंगाल हो रही है और उन्हें निरंतर लूटने का क्रम जारी है, अच्छे दिनों के इंतजार में बुरे से बुरा दिन देख चुके लोगों के बर्दाश्त की सीमा खत्म हो चुकी है।
प्रवक्ता मोहम्मद असलम ने कहा की सच्चाई तो यह है कि देश में सत्ता का फेरबदल होना चाहिए किंतु लोकतंत्र का तकाजा है और मतदाताओं की विवशता कि केंद्र सरकार को अभी 3 वर्षों तक भोगना ही पड़ेगा? छत्तीसगढ़ देश का इकलौता राज्य है जो किसानों के साथ-साथ अन्य वर्गों की भलाई के लिए सतत काम कर रही है। क्या देश में इस तरह के कार्यों के लिए कदम नहीं उठाए जाने चाहिए? आज किसानों, महिलाओं, बेरोजगारों, गरीबों, छोटे व्यवसायियों, लघु व्यापारियों को सड़क पर खड़े होने के लिए मजबूर कर दिया गया है। कमरतोड़ महंगाई ने जीना दुश्वार कर दिया है और तानाशाह केंद्र सरकार केवल अपने उद्योगपति मित्रों की भलाई करने और उनके विकास को लेकर चिंतित है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मोहम्मद असलम ने कहा है कि ना देश की सीमाएं सुरक्षित है और ना ही देश की संपत्तियों और धरोहरों की सुरक्षा की जा रही है। सामाजिक मान्यताएं तार-तार हो रही है, महंगाई आसमान छू रही है, रोजगार के अवसर को समाप्त कर दिया गया है। भाई-चारा खत्म हो रहा है और वैमनस्यता चरम पर है। क्या महात्मा गांधी और हमारी पीढ़ियों के सपनों का यही भारत है? क्या आजादी के लिए लाखों लोगों ने इसी दिन के लिए कुर्बानियां दी थी, यह बार-बार समझने की जरूरत है?
मुंगेली / शौर्यपथ / नगर पंचायत सरगांव बीते कुछ दिन पहले राज्य शासन के द्वारा मनोनीत पार्षद एल्डरमैन की नियुक्ति किया गया था जिसमें नगर पंचायत सरगांव दो एल्डरमैन की नियुक्ति पहले ही हो चुका था तीसरे एल्डरमैन की नियुक्ति राज्य शासन के द्वारा 1 वर्ष पश्चात किया गया जिसमें नगर पंचायत सरगांव मैं मुकेश साहू को नामांकित किया गया जिन्होंने अनुभाग अधिकारी पथरिया के द्वारा आज शाम 4:00 बजे कार्यालय नगर पंचायत सरगांव सभाकक्ष एल्डरमैन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुकेश साहू ने पदभार ग्रहण किए और राज्य शासन को धन्यवाद देते हुए कहा कि मुझे शासन ने मुझे मनोनीत जनप्रतिनिधि नियुक्त किया है इसका मैं पूर्ण निष्ठा से निर्वाहन करूंगा तथा हर नागरिकों तक शासन की योजनाओं को पहुंचाने का प्रयत्न करूंगा तथा साथ ही साथ नगर विकास पर जोर किया जाएगा यह शपथ समारोह का आयोजन अनुभाग अधिकारी पथरिया के द्वारा कार्यालय नगर पंचायत सरगांव सभा का मैं आयोजित किया गया था जिसमें हर्ष उल्लास के साथ सभी सहयोगी जन उपस्थित रहे अथिति छाया विधायक राजेंद्र शुक्ला एवम् केबिनेट दर्जा प्राप्त मंत्री थानेश्वर साहू जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सागर सिंह बैस नगर पंचायत अध्यक्ष राजीव तिवारी पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष नेतराम साहू पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष घनश्याम वर्मा पूर्व नगर पंचायत अध्यक्षा श्रीमती इंदिरा साहू रामखिलावन साहू सरगांव परिक्षेत्र साहू समाज अध्यक्ष एजाज अहमद पार्षद भविंदर पाल हूरा पूर्व पार्षद परविंदर खालसा पार्षद उमेश सोनी जिला उपाध्यक्ष राकेश साहू पार्षद राजा ठाकुर ब्लॉक अध्यक्ष गौरव ठाकुर मनदीप खालसा संजय साहू कृष्णा साहू दबेश साहू हरी विषकर्म दिलेश्वर साहू कामदेव साहू
मुंगेली / शौर्यपथ / डॉ ० सागर ने कहा की मुंगेली जिले की हर तरह की जो समस्या है उसको गंभीरता से वर्तमान सरकार के सामने रखेंगे , चाहे वो बिजली की समस्या हो , किसानों के लिए बीज की समस्या हो , गाँवों में सड़कों की हालत खराब हो , विभागों में भ्रष्टाचार की समस्या हो , गाँवों क़स्बों में शिक्षा व्यवस्था की समस्या हो , गोठान की समस्या , मुंगेली नगर में किसी भी शहर वाशियों को किसी भी प्रकार की असुविधा हो उस मुद्दे को वर्तमान सरकार के सामने रखने का काम करेंगे .
वर्तमान सरकार ने जो वादे जनता के सामने रखे वो पूरा नहीं हुआ है ढाई साल हो गए सरकार को सत्ता में बने हुए . मुख्यमंत्री बघेल ने अपने किये गए वादे को जनता के साथ पूरा नहीं किया है , सिर्फ उनकी योजनाएं पेपर में ही चल रही हैं ! एनसीपी के जिलाध्यक्ष बनने पर एनसीपी के कार्यकर्ताओं में खुशियों का माहौल है, वर्तमान में डॉ ० शैलेश कुमार सागर , भारतीय रजवार विकास परिसंघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रभारी भी हैं !
बस्तर / शौर्यपथ / बस्तर सांसद दीपक बैज व विधायक राजमन बेंजांम ने आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विकासखंड लोहंडीगुड़ा में कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन करते हुए निःशुल्क सरस्वती साइकिल योजना के अंतर्गत हाई स्कूल धाराउर में 33,हाई स्कूल कुम्हली में 16,हाई स्कूल चित्रकोट में 57,उ०मा०वि० बड़ांजी में 35,कन्या उ०मा०वि० लोहहण्डीगुड़ा में 41,बालक उ०मा०वि० लोहण्डीगुड़ा में 25 कुल मिलाकर 207 नग साईकिल वितरण किया गया।साइकिल मिलते ही बच्चियों के चेहर खिल उठे.बेटियों की खुशी फूली नही समा रही थी।
सांसद ने सरस्वती साइकिल वितरण के पहले अपने उद्बोधन दिया और बच्चों को अच्छी पढ़ाई करने के लिए प्रेरित भी किया. साथ ही बच्चों को साइकिल नहीं होने के कारण आने वाली परेशानियों और इस योजना के लाभ के बारे में जानकारी दी,सांसद ने कहा अब बच्चियां साइकिल चलाकर स्कूल पहुंचेंगी ,ये समाज और बेटियों की शिक्षा में एक महत्वपूर्ण योगदान देने वाली योजना है.और साथ ही सभी छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी...
इस दौरान साँसद दीपक बैज,विधायक राजमन बेंजांम,जिलाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी बलराम मौर्य,लोहंडीगुड़ा ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष लक्ष्मण पटेल,जनपद अध्यक्ष महेश कश्यप,उपाध्यक्ष योगेश बैज,जनपद सदस्य गोमती ठाकुर,जगबंधु ठाकुर,सरपंच बडॉजी,उसरिबेडा, कुम्हली, बी.ई.ओ चंद्रशेखर यादव,बी.आर.सी इंदर सिंह कश्यप, श्रीमती पूनम बैज,समस्त प्राचार्य,अमित अवस्थी मौजूद रहे।
◼️किसानों के हित में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी का बड़ा निर्णय अब सभी समितियां समर्थन मूल्य पर ही मक्के की खरीदी करेंगी.
◼️राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के सफल क्रियान्वयन की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की समीक्षा, यूरिया के आवंटन में छत्तीसगढ़ पूरे देश में 19 वां और डीएपी में 15 वें स्थान पर.
◼️किसानों को खाद के लिए समस्या का सामना ना करना पड़े इसलिए गोठानों में उत्पादित वर्मी कंपोस्ट, सुपर कंपोस्ट का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करने के लिए कांग्रेस की भूपेश सरकार ने किया किसानों को प्रोत्साहित.
जगदलपुर / शौर्यपथ / बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि राज्य के संवेदनशील मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी ने मक्का किसानों के हित में एक बड़ा फैसला लिया है अब सभी समितियों में खरीफ और रबी सीजन के मक्का की समर्थन मूल्य पर खरीदी होगी मुख्यमंत्री की सोच व मंशानुरूप प्रदेश के ज्यादा मक्का उत्पादन वाले क्षेत्रों में मक्के से एथेनॉल उत्पादन के संयंत्रों की स्थापना को प्रोत्साहित किया जाएगा जिससे मक्का किसानों को उनकी उपज का अच्छा मूल्य मिल सकेगा तथा रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे वर्तमान में चिन्हित समितियों में ही मक्के की समर्थन मूल्य पर खरीदी की जा रही है, श्री शर्मा ने कहा कि बीते धान खरीदी सीजन में कोविड-19 और केंद्र से पर्याप्त संख्या में बारदानों की आपूर्ति नहीं होने के कारण धान उपार्जन में दिक्कतें जरूर आई थी मगर स्थानीय स्तर पर धान उपार्जन के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं एवं बारदानों का इंतजाम सुनिश्चित करने के शासन स्तर पर निर्देश जारी किए गए हैं इस वर्ष राजीव गांधी किसान न्याय योजना में नए प्रावधान शामिल किए गए हैं इस योजना का लाभ अधिक से अधिक किसान उठा सके इसके लिए धान खरीदी केंद्रों में इस योजना के बैनर पोस्टर लगाए जाने के निर्देश भी जारी किए गए हैं .
राजीव गांधी किसान न्याय योजना में धान के साथ-साथ मक्का, गन्ना, कोदो, कुटकी, सोयाबीन, दलहन, तिलहन की फसलों को शामिल किया गया है धान के स्थान पर अन्य चिन्हित फसल लेने वाले किसानों को ₹10 हजार रुपये प्रति एकड़ के मान से तथा वृक्षारोपण करने वाले किसानों को भी 3 वर्ष तक प्रति वर्ष ₹10 हजार रुपये एकड़ इनपुट सब्सिडी देने का प्रावधान लागू किया गया है केंद्र से मांग की तुलना में रसायनिक उर्वरकों की काफी कम आपूर्ति की गई है हमारे किसानों को खाद के लिए समस्या का सामना ना करना पड़े इसलिए गोठानों में उत्पादित वर्मी कंपोस्ट, सुपर कंपोस्ट का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करने के लिए राज्य सरकार द्वारा किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है समर्थन मूल्य पर धान बेचने वाले किसानों के पंजीयन के दौरान पंजीकृत किसानों की संख्या, पंजीकृत रकबा, धान बेचने वाले किसानों की संख्या, बेचे गए धान के रकबे, धान की जगह चिन्हित फसल लेने के लिए किसान द्वारा तय किए गए रकबा तथा वृक्षारोपण करने के लिए तय रकबे की जानकारी एक ही पोर्टल पर पंजीकृत करने के निर्देश दिए गए हैं .
शर्मा ने कहा कि इससे धान के स्थान पर किसान द्वारा चिन्हित फसल लेने के लिए रकबे और वृक्षारोपण के लिए तय किए गए रकबे की जानकारी एक क्लिक पर उपलब्ध हो सकेगी, इससे योजना की मॉनिटरिंग के साथ-साथ किसानों को तय प्रावधानों के तहत इनपुट सब्सिडी की राशि के भुगतान में आसानी होगी।