January 09, 2026
Hindi Hindi
Uncategorised

Uncategorised (34871)

अन्य ख़बर

अन्य ख़बर (5901)

धर्म संसार / शौर्यपथ / प्रभु यीशु के जन्म की ख़ुशी में मनाया जाने वाला क्रिसमस का त्योहार पूरी दुनिया में मनाया जाता है। यह त्योहार कई मायनों में बेहद खास है। क्रिसमस को बड़ा दिन, सेंट स्टीफेंस डे या फीस्ट ऑफ़ सेंट स्टीफेंस भी कहा जाता है। प्रभु यीशु ने दुनिया को प्यार और इंसानियत की शिक्षा दी। उन्होंने लोगों को प्रेम और भाईचारे के साथ रहने का संदेश दिया। प्रभु यीशु को ईश्वर का इकलौता प्यारा पुत्र माना जाता है। इस त्योहार से कई रोचक तथ्य जुड़े हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।
क्रिसमस ऐसा त्योहार है जिसे हर धर्म के लोग उत्साह से मनाते हैं। यह एकमात्र ऐसा त्योहार है जिस दिन लगभग पूरे विश्व में अवकाश रहता है। 25 दिसंबर को मनाया जाने वाला यह त्योहार आर्मीनियाई अपोस्टोलिक चर्च में 6 जनवरी को मनाया जाता है। कई देशों में क्रिसमस का अगला दिन 26 दिसंबर बॉक्सिंग डे के रूप मे मनाया जाता है। क्रिसमस पर सांता क्लॉज़ को लेकर मान्यता है कि चौथी शताब्दी में संत निकोलस जो तुर्की के मीरा नामक शहर के बिशप थे, वही सांता थे। वह गरीबों की हमेशा मदद करते थे उनको उपहार देते थे। क्रिसमस के तीन पारंपरिक रंग हैं हरा, लाल और सुनहरा। हरा रंग जीवन का प्रतीक है, जबकि लाल रंग ईसा मसीह के रक्त और सुनहरा रंग रोशनी का प्रतीक है। क्रिसमस की रात को जादुई रात कहा जाता है। माना जाता है कि इस रात सच्चे दिल वाले लोग जानवरों की बोली को समझ सकते हैं। क्रिसमस पर घर के आंगन में क्रिसमस ट्री लगाया जाता है। क्रिसमस ट्री को दक्षिण पूर्व दिशा में लगाना शुभ माना जाता है। फेंगशुई के मुताबिक ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि आती है। पोलैंड में मकड़ी के जालों से क्रिसमस ट्री को सजाने की परंपरा है। मान्यता है कि मकड़ी ने सबसे पहले जीसस के लिए कंबल बुना था।

धमधा के ग्राम पाहरा में आयोजित छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के अधिवेशन में शामिल हुए मुख्यमंत्री

रायपुर / शौर्यपथ / मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि समाज में सबकी भागीदारी से समाज का विकास होता है। समाज में समाजिक समरसता आती है। समाज एक गंगा की तरह है जो सबको साथ लेकर चलती है और सबके कल्याण का रास्ता निकालती है। यह बात उन्होंने विकासखंड धमधा के ग्राम पाहरा में आयोजित छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के 75 वां अधिवेशन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर कही। उन्होंने कहा कि राज्य स्थापना के स्वप्न देखने वाले पुरखे छत्तीसगढ़ के विकास की कल्पना संजोए थे। सरकार उन सपनों को साकार करने का काम कर रही है। राज्य की सांस्कृतिक विरासत को सहेज रही है। गांव से लेकर विधानसभा और मंत्रालय में आज छत्तीसगढ़ी में बात करने में कोई भी संकोच नहीं करता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में गोधन योजना से रोजगार और आय के नए स्त्रोत निकले है। वे लोग जिसके पास कोई रोजगार नहीं होता था, वे भी गोबर बेचकर रोजगार के साथ लाभ कमा रहे हैं। महिला समूह आत्मनिर्भर बन रही है। प्रदेश में धान से एथेनॉल बनाने की दिशा में प्रोजेक्ट तैयार हो रहा है। जिससे प्रदेश के लोगों के लिए नए रोजगार का सृजन होगा। लोगों के लिए आमदनी का जरिया बढ़ेगा और आत्मनिर्भर प्रदेश का निर्माण होेगा।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर ग्राम पाहरा में सामाजिक भवन निर्माण के लिए 30 लाख रुपए की घोषणा की। साथ ही लिमाही चौक ग्राम बहेरा में सर्व समाज के लिए सामाजिक भवन के लिए 50 लाख रूपये की घोषणा की। इसके साथ ग्राम पाहरा में स्कूल भवन की मरम्मत के लिए जो भी प्रस्ताव बनाया जाएगा, वह स्वीकृत होगा।
इस अवसर पर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि समाज में अनेक काम होते हैं जो समाज को एक दिशा देते हैं। इन सबके बीच समाज और परिवार में संस्कारों के लिए भी प्रयास और काम होना चाहिए। इससे आने वाली पीढ़ी न केवल अपनी सामाजिक, सांस्कृतिक विरासत को समझेगी, साथ ही साथ सामाजिक कुरीतियों से भी छुटकारा मिलेगा। समाज के संस्कारवान होने से समाज का सही मायने में विकास होगा। इस अवसर पर मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।

दुर्ग / शौर्यपथ /  महापौर धीरज बाकलीवाल ने आज दुर्ग निगम के एमआईसी प्रभारियों के साथ छत्तीसगढ़ शासन के नगरी निकाय मंत्री माननीय शिव कुमार डहरिया को उनके निवास में जाकर उनकी जन्मदिन की बधाई दिए और शुभकामनाएं प्रेषित की इस अवसर पर महापौर बाकलीवाल ने नगरी निकाय मंत्री से नगर पालिक निगम दुर्ग में मूलभूत विकास और निर्माण कार्य तथा सौंदर्यीकरण कार्य की जानकारी देकर उनसे विकास कार्यों के लिए राशि की मांग की ।  इस संबंध में महापौर ने बताया शहर विकास और नागरिक सुविधाओं के लिए छत्तीसगढ़ शासन के  गृह निर्माण मंत्री  माननीय  ताम्रध्वज साहू  से भी राशि की मांग किया गया है । इस अवसर पर  राजस्व प्रभारी ऋषभ जैन,  वित्त विभाग प्रभारी दीपक साहू,  जलगृह प्रभारी संजय कोहले, गरीबी उपशमन विभाग प्रभारी शंकर सिंह ठाकुर,लोक कर्म प्रभारी अब्दुल गनी, आयुश शर्मा व अन्य उपस्थित थे।   

नवागढ़ / शौर्यपथ / अखिल विश्व गायत्री परिवार के मार्गदर्शन में ब्लाक स्तरीय युवा संगठन सशक्तिकरण गोष्ठी का आयोजन योगीद्वीप केशला ब्लाक नवागढ में सम्पन्न हुआ। जिसमें शान्तिकुन्ज प्रतिनिधि इन्द्रजीत ध्रुव व गोकुल ध्रुव, बेमेतरा जिला समन्वयक खोमराम साहू, ब्लाक समन्वयक बी के वर्मा ने युवाओ को सक्रियता पुर्वक संगठन में रहकर कार्य करने के लिए प्रेरित किया । बैठक के दौरान ब्लाक के 192 गाँवो को 18 ईकाई में बाँट कर और उन ईकाईयो में एक ईकाई समन्वयक और एक सह समन्वयक बनाकर उन्हें कार्य भार सौपा। जिससे युवाओ में नेतृत्व गुणो का विकास, बोलने की कला का विकास के साथ उनका सर्वांगीण विकास सम्भव हो सकेगा।
इस बैठक में बुधेलाल निषाद, गेन्दूराम निषाद, कमोद ठाकुर, भवमोचन वर्मा, अखिलेश यदु, श्याम साहु, गिरधारी, अन्गद, बिसहत, सन्तोष, ओमप्रकाश ठाकुर, मिलन वर्मा, मनोज वर्मा, रामदिल, ललित साहु, यशोदा साहु, भारती निषाद, मोनिका साहु, दिलेश्वर, इन्द्र वर्मा, अनिल वर्मा, सोनु निषाद, परदेशी निषाद विरेन्द्र जायसवाल उपस्थित रहे।

धमतरी / शौर्यपथ / प्रदेश सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जनसम्पर्क विभाग द्वारा विकासखण्ड स्तरीय छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। कुरूद विकासखण्ड की ग्राम पंचायत नारी में आगामी सोमवार 21 दिसम्बर को छायाचित्र प्रदर्शनी विभाग द्वारा लगाई जाएगी। इसके उपरांत मगरलोड विकासखण्ड की ग्राम पंचायत बिरझुली में बुधवार 23 दिसम्बर को तथा नगरी विकासखण्ड की ग्राम पंचायत केरेगांव में 26 दिसम्बर को विकासखण्ड स्तरीय छायाचित्र प्रदर्शनी लगाई जाएगी, जिसमें प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं, उपलब्धियों व उल्लेखनीय कार्यों पर आधारित होगी।

भटगांव, खाड़ादाह और दुगली वन प्रसंस्करण के कार्यों की अधिकारियों ने की सराहना

धमतरी / शौर्यपथ / प्रदेश की महत्वाकांक्षी सुराजी गांव योजना (नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी प्रोजेक्ट) के तहत जिले में चल रहे कार्यों व उपलब्धियों की जमीनी हकीकत जानने के लिए मुख्यमंत्री के सलाहकार (राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त) श्री प्रदीप शर्मा एवं एनजीजीबी की राज्य नोडल अधिकारी तथा कृषि उत्पादन आयुक्त एम. गीता ने आज ग्राम भटगांव, खाड़ादाह तथा दुगली का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए कलेक्टर श्री जयप्रकाश मौर्य को टिप्स दिए, साथ ही समूहों की आय में वृद्धि के लिए कारगर उपाय करने के लिए निर्देशित किया।
आज अपराह्न एक बजे रायपुर से आई टीम ने सर्वप्रथम जिला मुख्यालय से लगे ग्राम भटगांव में बाड़ी प्रोजेक्ट के तहत महिला स्वसहायता समूहों के द्वारा संचालित कार्यों को देखा। यहां पर तीन एकड़ भूमि में समूह के द्वारा लेमनग्रास, एलोवेरा, गैंदा फूल के अलावा विभिन्न प्रकार की हरी सब्जियां उगाई गई थीं। समूह के कार्यों को देखकर अधिकारीगण काफी खुश हुए। सलाहकार श्री शर्मा ने समूह की महिलाओं से रू-ब-रू होकर उनके द्वारा किए जा रहे उत्पादन कार्यों की जानकारी ली, साथ ही लागत एवं बचत के बारे में पूछा। जय मां भवानी महिला स्वसहायता समूह की अध्यक्ष श्रीमती किरणलता ने बताया कि यहां उत्पादित लेमनग्रास को छाती स्थित मल्टी युटिलिटी सेंटर में प्रसंस्करण किया जाता है, जिसके बाद इससे निर्मित उत्पादों को बेचा जाता है।
उन्होंने बताया कि लेमनग्रास से निर्मित चाय, माॅस्किटो लिक्विड सहित विभिन्न प्रकार के उत्पाद तैयार किए जाते हैं। इसी तरह गैंदा फूल, एलोवेरा के अतिरिक्त कुंदरू, भिण्डी, पुदीना, धनिया जैसी सब्जियांे की भी खेती समूह के द्वारा सफलतापूर्वक की जा रही है। कृषि उत्पादन आयुक्त ने समूह के कार्यों की सराहना की तथा इसे और बेहतर बनाने के लिए कलेक्टर को कहा। यहां पर लगाए गए आंवले के पेड़ों से भी फल की उत्पादकता बढ़ाने के लिए प्रयास करने की भी बात उन्होंने कही।
तत्पश्चात् नगरी विकासखण्ड के ग्राम खाड़ादाह में स्थित गौठान का अधिकारियों ने निरीक्षण किया। सलाहकार श्री शर्मा एवं ए.पी.सी. ने पेड़ के नीचे जमीन पर बैठकर चैपाल लगाई तथा गौठान के आय-व्यय की जानकारी ली। उन्होंने कोटना के स्थान पर डबरी बनाए जाने के निर्देश दिए। गौठान समिति के सदस्यों ने बताया कि ग्राम के तीन स्वसहायता समूहों के द्वारा यहां चार वर्मी कम्पोस्ट टांके तैयार किए गए हैं, जहां पर वर्मी खाद का उत्पादन हो रहा है। अब तक 235 क्विंटल गोबर की खरीदी की जा चुकी है।
जागृति स्वसहायता समूह की महिला ने बताया कि यहां पैरादान की स्थिति बेहतर है। अब तक 11 ट्राॅली पैरादान किसानों के द्वारा किया जा चुका है। श्री शर्मा ने गौठान के चारों ओर मिट्टी की बाउण्ड्री वाॅल तैयार करने तथा अधिक से अधिक पशपालकांे को इससे जोड़ने के लिए निर्देशित किया। इसके बाद अधिकारियों की टीम ने दुगली स्थित लघु वनोपज प्रसंस्करण केन्द्र का निरीक्षण किया, जहां पर आंवला, माहुल पत्ता, शहद, तिखुर, बैचांदी, हर्रा, बेहड़ा जैसे वनोत्पादों की प्रोसेसिंग समूहों के द्वारा की जा रही थी। साथ ही उत्पादों की आवक, विपणन तथा समूहों की आय के बारे में भी सविस्तार जानकारी ली। इस अवसर पर डीएफओ श्रीमती सतोविशा, जिला पंचायत की सी.ई.ओ. श्रीमती नम्रता गांधी, कृषि विभाग के राज्य स्तर के अधिकारी, संचालक उद्यानिकी बी. माथेशरण सहित संबंधित विभाग के राज्य एवं जिला स्तर के अधिकारीगण मौजूद थे।

धमतरी / शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार ने सफलता पूर्वक 2 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने कर लिया है राज्य की कांग्रेस सरकार विगत 2 वर्षों में प्रदेश के गरीब किसान मजदूर सहित आम जनों के आर्थिक उत्थान हेतु कई महत्वकांक्षी योजनाओं का शुभारंभ एवं क्रियान्वयन किया है। कांग्रेस की सरकार ने इन 2 वर्षों में राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, नरवा-गरवा-घुरवा-बाड़ी, किसानों का कर्जा माफ, बिजली बिल हाफ, वन अधिकार पट्टा, तेंदूपत्ता संग्राहक सामाजिक सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लिनिक योजना, गढ़ कलेवा योजना, शहरी क्षेत्रों में - मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना, दाई दीदी क्लीनिक योजना, पौनी पसारी योजना, राजीव गांधी स्वावलंबन योजना, गोकुल नगर योजना, मुख्यमंत्री पालिका बाजार योजना, मोर जमीन मोर मकान योजना, भूस्वामी अधिकार (पट्टा वितरण), छोटे-भूखंडों की खरीदी-बिक्री सहित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का शुभारंभ एवं क्रियान्वयन किया जा रहा है।
कांग्रेस सरकार के इस सफलता पूर्वक 2 वर्ष पूरा करने के अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी धमतरी द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमे धमतरी विधानसभा अंतर्गत सम्मानीय वरिष्ठ कांग्रेसजनो का सम्मान कर संगठन में दिए गए उनके अविस्मरणीय योगदान को याद कर उनके सतत मार्गदर्शन प्राप्त करने आशीर्वाद लिया गया कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के छाया चित्र में दिप प्रज्वलित व माल्यर्पण कर किया गया जिसमे विजय प्रकाश जैन, मदन मोहन खंडेलवाल विनोद जैन, रिजनाल्ड पीटर, फूलचंद गोलछा, गोपाल शर्मा, हर्षद मेहता, चंदूलाल साहू, डॉ एल.एन. महावर, सारंगपान खालसा, एच.आर. लोनहारे, जानकी प्रशाद शर्मा, आसुदामल जसूजा, सुल्तान राव पवार, जाफर भाई हासमी, हबीबुनिशा हासमी, अरविंद दोषी, असरफ रोकड़िया, रामनाथ यादव, मोहम्मद मुनाफ, सूर्याराव पवार, चंद्रकांत त्रिवेदी, रामकुमार कौशल, रामस्वरूप साहू (देवपुर), धनीराम साहू (आमदी), संतुराम चन्द्राकर (सम्बलपुर), रामभगत साहू (मुजगहन), तीरथ देवांगन (आमदी), सुभाष राव रणसिंह, देवेन्द्र अजमानी, कामिनी कौशिक, भीमराव पवार, नज़ीर अहमद सिद्दिकी, ईष्वरी पटवा, सोहद्रा साहू, एम.ए. फहीम, शांति लाल जैन, सुल्तान पवार, भुवन लाल ध्रुव, सुराज ध्रुव (भानपुरी), हलालखोर निषाद (अछोटा), जीवराखन साहू, अनिल सागर, मंगल बंजारे, लक्ष्मीचंद बाहेती, प्रभुराम साहू, पुनितराम साहू (भानपुरी), आशा श्रोती, मनोहर पटेल, तुकाराम साहू (अछोटा), पालूराम देवांगन (देवांगन), नंदकुमार साहू (परसतराई), लीलाराम साहू (बोडरा), भुवनलाल साहू (मुजगहन), मोहित नाथन, अशोक यादव, जगदीश राम साहू, गणेश सिन्हा, शिला ठाकुर, दौलत राम ठाकुर, सलीम गौस, अरविंद हिराधर, पुनितराम साहू (डोडाकि), कुशल देवांगन, आइजक मसीह, सुशिला साहू, देवेंद्र जैन, अरुण चौधरी, शब्बीर भाई (तिर्रा), सीताराम साहू (कंडेल), डीहुराम पटेल (सिवनिखुर्द), माखन साहू (बारना), केजुराम साहू (भोथली), चिंता राम साहू (कुर्रा), एस. आर. पाल, इब्राहिम भाई का सम्मान साल, श्रीफल, कांगेस का साफ़ा व तिलक लगाकर सम्मान किया गया। इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसीयो ने अपने उद्बोधन में पुराने दिनों को याद करते हुए अपने अनुभवो को युवाओं के बीच रखें और कहा कि कांग्रेस एक बलिदानों की पार्टी है संगठन के लिए हमारी मार्गदर्शन हमेशा से बना रहा है और बना रहेगा हमारी आशीर्वाद आप सभी के साथ है।
महापौर विजय देवांगन ने कहा कि आप सभी के आशीर्वाद से ही आज हम पहली बार निगम में चुनकर आये है। मैं निगम के सभी पार्षदों की ओर से आपका चरण छूकर प्रणाम करता हु। जिला अध्यक्ष शरद लोहाना ने कहा कि मैं सौभाग्यशाली हो की मुझे आपका सम्मान करने का अवसर प्राप्त हुआ आज आप सभी के आशीर्वाद से मन मे एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है। हमारा कांग्रेस परिवार एक बहुत बड़ी परिवार है। जिनमे युवा साथियों का जोश व आप वरिष्ट के मार्गदर्शन से आने वाले विधानसभा चुनाव में हम धमतरी के तीनों सीट पर विजय प्राप्त करंगे। मंच संचालन जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशू चंद्राकर ने किया। इस दौरान पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहन लालवानी, जनपद अध्यक्ष गुंजा साहु, सलीम रोकडिया, आलोक जाधव, विजय गोलछा, आनंद पवार, अमरदीप साहू, योगेश लाल, सूर्यप्रभा चेटियार, प्रभा श्रीवास्तव, विक्रांत शर्मा, घनश्याम साहू, तनवीर कुरेशी, कृष्णा मरकाम, ईश्वर देवांगन, आकाश गोलछा, राकेश मौर्य, रजत जसूजा, अवैस हाशमी, शरीफ रोकड़िया, ज्ञानचंद सिन्हा, शिवम राय, गीतराम सिन्हा, रमेश देवांगन, तारीख रजा कादरी, घासीराम साहू, जितेंद्र देवांगन, संदीप ध्रुव, जीवन सिन्हा, चितेंद्र साहू, खेमराज चंद्राकर, भागी निषाद, योगेश शर्मा, तारिक रजा कादरी, तोमेश साहू, अम्बर चन्द्राकर, ललित यादव, राजेन्द्र यादव, आकश यादव सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

धमतरी / शौर्यपथ / इंडियन रेडक्राॅस सोसायटी राज्य शाखा रायपुर माननीया राज्यपाल एवं रेडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष सुश्री अनुसुईया उइके एवं रेडक्रास के चेयरमैन सोनमणि बोरा द्वारा पहल करते हुए जुलाई 2019 से जुलाई 2020 तक सत्रभर की जाने वाली संपूर्ण गतिविधियों के लिए एवं विश्वव्यापी आपदा नोवेल कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण के रोकथाम हेतु किये गये प्रयासों एव लाॅकडाउन के दौरान प्रभावित लोगों के लिए किये गये मानवता एवं निःस्वार्थ सहायता के लिए किये गये कार्यों का मूल्यांकन राजभवन रायपुर द्वारा किया गया एवं विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले श्रेष्ठ जिला, श्रेष्ठ अधिकारी, श्रेष्ठ वोलेंटियर्स को राज्यपाल पुरस्कार देने की घोषणा के फलस्वरूप 17 दिसम्बर को राजभवन छत्तीसगढ़ रायपुर में राज्यपाल पुरस्कार श्रेष्ठ राज्य स्तर अधिकारी श्रेणी में इंडियन रेडक्राॅस सोसायटी जिला धमतरी के तत्कालिन जिला सँगठक एवं वर्तमान राज्य सचिव प्रदीप कुमार साहू को माननीया राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उईके द्वारा नगद राशि स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र भेंट कर पुरस्कृत किया गया ।
इस उपलब्धि के लिए विधायक श्रीमती रंजना साहू पूर्व मंत्री अजय चन्द्राकर डॉ लक्ष्मी ध्रुव नगरनिगम महापौर विजय देवांगन आलोक जाधव कलेक्टर जय प्रकाश मौर्य तात्कालिक कलेक्टर रजत बन्सल सीईओ जिला पंचायत नम्रता गांधी डीईओ डॉ रजनीनेल्सन मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. डी.के. तुर्रे डॉ एमएम एन मूर्ति श्रम पदाधिकारी अजय हेमन्त देशमुख उप संचालक एम एल पाल पीजी कॉलेज प्राचार्य डॉ श्रीदेवी चौबे सीएस चौबे सुधा कुमार डॉ रेश्मा खान सीईओ जनपद धमतरी अमित दुबे एडीपीओ जिला पंचायत धरम सिंह तारा सिन्हा जिला संगठक डॉ शैलेंद्र गुप्ता गायत्री परिवार हर्षद भाई मेहता खिलेश्वरी किरण राजकुमार यशोदा साहू डिप्टी रेंजर तीर्थराज साहू शिक्षक संगठन अध्यक्ष डॉ भूषण चन्द्राकर देवनाथ साहू सत्य प्रकाश प्रधान मनोज साहू आकाश गिरी गोस्वामी खोमन साहू चंद्रकांत उषा गजपाल नेत्र सहायक अधिकारी गुरुशरण प्रेमनारायण साहू होमेस्वर चन्द्राकर जनपद सदस्य अनिल तिवारी पोटियाडीह हाई स्कूल के समस्त शिक्षक स्टाफ शाला प्रबंधनसमिति इष्टमित्र सहित हजारों की कतार में बधाई व शुभकामनाएं दी ।

गौठानों में गोबर से वर्मी कम्पोस्ट के अलावा अन्य उत्पादों का करें निर्माण
महिला स्वसहायता समूह बाड़ी में व्यवसायिक दृष्टि से सब्जियों का करें उत्पादन

राजनांदगांव / शौर्यपथ / कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में शासन की महत्वाकांक्षी योजनाएं गोधन न्याय योजना, नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी तथा मनरेगा अंतर्गत कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने कहा कि गोधन न्याय योजना शासन की प्राथमिकता वाली योजना है जिन गौठानों में गोबर की खरीदी की जा रही है वहां शत प्रतिशत वर्मी कम्पोस्ट का उत्पादन कर विक्रय प्रारंभ होना चाहिए। शासन के जारी निर्देश के अनुसार सभी गौठानों में कार्य करें। कृषि विभाग द्वारा वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन के लिए लगातार प्रशिक्षण दिया जाए। गौठान में वर्मी कम्पोस्ट के निर्माण में तेजी लाए।
उन्होंने कहा कि सभी गौठानों में गोबर खरीदी लगातार होनी चाहिए। इसमें लापरवाही नहीं होनी चाहिए। प्रत्येक ग्राम सचिव को जिम्मेदारी पूर्वक कार्य करनी होगी। उन्होंने लापरवाही बरतने वाले सचिव पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिन गौठानों में वर्मी उत्पादन हो रहा है उनका लगातार विक्रय करें। बड़े किसान, उन्नत किसान तथा द्विफसल लेने वाले किसान को वर्मी कम्पोस्ट की खरीदी के लिए प्रेरित करें। शासकीय विभाग जिनकों वर्मी कम्पोस्ट की आवश्यकता है वे समूहों द्वारा निर्मित कम्पोस्ट का खरीदी करें। उन्होंने कहा कि गोबर का उपयोग वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन के अलावा अन्य ऐसे उत्पाद बनाने में किया जाए जिसकी विक्रय आसानी से हो सके। जिन गांवों में गौठान नहीं है वहां स्थान का चिन्हांकन करें और इन स्थानों को मल्टीएक्टीविटी सेंटर के रूप में तैयार किया जाए। जहां पर महिला स्वसहायता समूह विभिन्न आर्थिक गतिविधियों से जुड़े कार्य कर सके।
कलेक्टर वर्मा ने कहा कि जिन गांवों में गौठान बने है वहां रबी के रकबे में वृद्धि होना चाहिए। मवेशी गौठान में रहे ताकि फसलों को चराई से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि सभी गौठानों में स्वसहायता समूह को आर्थिक गतिविधियों से जोडऩा है। गौठानों को मल्टीएक्टीविटी सेंटर के रूप में विकसित करना है। इसके लिए गौठानों में शेड तैयार करें जहां महिला स्वसहायता समूह गौठान में रहकर ही कार्य करें। गौठानों में कार्य करने वाले समूह अपने आमदनी का कुछ हिस्सा रिवाल्विंग फंड में जमा करें। जिससे वे आगे के कार्यों के लिए सामग्री क्रय कर सके। जिससे उनकी गतिविधियां लगातार चलती रहे। कलेक्टर श्री वर्मा ने बाड़ी योजना के अंतर्गत इसके कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि बाड़ी में व्यवसायिक दृष्टि से सब्जियों का उत्पादन किया जाना चाहिए। जिससे महिला समूह की आमदनी में वृद्धि होगी। महिलाएं बाड़ी में सब्जियों का उत्पादन कर स्थानीय बाजार में विक्रय करें। उन्होंने स्वीकृत किए गए वनधन केन्द्र के निर्माण कार्यों के प्रगति की जानकारी लेकर जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि इसका निर्माण हाट बाजार में हो जहां स्वसहायता समूह के माध्यम से वनोपज खरीदा जाए। इन केन्द्रों में वनोपज को शासन द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य में खरीदी की जाए। उन्होंने मनरेगा के कार्यों की समीक्षा कर लक्ष्य के अनुरूप मजदूर बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मनरेगा के अंतर्गत पंचायतों में स्वीकृत कार्य किए जाए। 100 दिन पूरा करने वाले मजदूरों की संख्या में वृद्धि करें। उन्होंने नरवा के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि इसके अंतर्गत स्वीकृत हुए कार्य पूरे किए जाए। मनरेगा के अंतगत कुओ का निर्माण भी किया जाना चाहिए।
कलेक्टर वर्मा ने एनआरएलएम के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि महिला समूहों को आजीविका गतिविधियों से जोड़कर उनके आर्थिक विकास का कार्य करें। विभिन्न पंचायतों में व्यवसायिक परिसरों का निर्माण किया गया है, उनका उपयोग होना चाहिए। व्यवसायिक परिसर में स्थित खाली दुकानों का आबंटन किया जाए। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा अनेक बीमा योजना चलाई जा रही हैं। जिसका लाभ हितग्राहियों को मिलना चाहिए। किसी व्यक्ति की मृत्यु या दुर्घटना होने पर बीमित राशि उन्हें प्राप्त होनी चाहिए। इसके लिए सभी अधिकारी प्रारूप तैयार कर जानकारी रखें और हितग्राहियों को लाभ पहुंचाए। जिन गांवों में बैंक नहीं है वहां बैंक सखी के माध्यम से राशि अंतरण का कार्य किया जाए। इसके लिए लोगों को जागरूक करें जिससे बैंक में भीड़ नहीं होगी। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्रीमती तनुजा सलाम, अतिरिक्त सीईओ दिलीप कुर्रे, उप संचालक कृषि बीएस धु्रर्वे, सभी जनपद पंचायत के सीईओ, मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

क्रेडा विभाग के प्रयासों से ग्रामवासियों को मिली बिजली की रोशनी, सोलर ड्यूल पंप से शुद्ध पेयजलपंखा एवं मोबाईल चार्जर की सुविधा पहुंची राजनांदगांव /…

रायपुर / शौर्यपथ / कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता विकास सचिव विकास तिवारी ने भाजपा के पूर्व मंत्री एवं वर्तमान भाजपा प्रवक्ता अजय चंद्राकर के बयान पर हमलावर होते हुए कहा कि भाजपा के कमीशनखोर नेता गण मर्यादा पुरषोत्तम भगवान राम की माँ देवी कौशल्या के जन्म स्थली पर विवादित बयान देकर सनातन धर्म और राम भक्तों का घोर अपमान कर रही ह।ै भगवान राम के नाम से चंदा सकेलने वाले भाजपा नेता हिंदू धर्म और सनातन धर्म को अपनी जागीरदारी समझने लगे हैं और अहंकार में उलजुलूल बयान बाजी कर हिंदू धर्म का खुला अपमान कर रहे हैं।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने कहा कि इतिहासकारों के अनुसार सागर विश्वविद्यालय के प्रो. केडी वाजपेयी ने बिलासपुर के पास कोसला में सिक्के मिलने पर उसे कोसल की राजधानी बताया है। साथ ही वर्ष 1975 में प्रो. रमेन्द्र नाथ मिश्र ने चंद्रखुरी में कौशल्या मंदिर की खोज की। उसके बाद कथाओं और किवदंतियों के आधार पर चंद्रखुरी को माता कौशल्या की जन्मस्थली माना जाने लगा है। इसके बावजूद भी भाजपा के द्वारा पूर्व मंत्री द्वारा मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की माता देवी कौशल्या के बन रहे भव्य मंदिर और जन्म स्थल को विवादित करने का काम किया जा रहा है जिससे स्पष्ट है कि भारतीय जनता पार्टी के नेता पंद्रह सालों की सत्ता जाने के बाद दिमागी दिवालियापन के शिकार हो चुके हैं एवं कमीशनखोरी बंद होने के कारण उनकी स्थिति विक्षिप्त जैसी हो चुकी है जिसके कारण वह सनातन धर्म और हिंदू धर्म विरोधी बयान बाजी कर रहे हैं कांग्रेस पार्टी यह मांग करती है कि पूर्व मंत्री एवं भाजपा प्रवक्ता अजय चंद्राकर को अपने बयान पर माफी मांगनी चाहिए एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भारतीय जनता पार्टी को स्पष्ट करना चाहिए कि क्या वह पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर के बयान से सहमत हैं और क्या यह माना जाए कि कौशल्या माता की जन्म स्थली को विवादित करने वाला बयान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भाजपा सहमति के बाद दिया गया है।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)