January 08, 2026
Hindi Hindi
Uncategorised

Uncategorised (34842)

अन्य ख़बर

अन्य ख़बर (5898)

धर्म संसार / शौर्यपथ / प्रभु यीशु के जन्म की ख़ुशी में मनाया जाने वाला क्रिसमस का त्योहार पूरी दुनिया में मनाया जाता है। यह त्योहार कई मायनों में बेहद खास है। क्रिसमस को बड़ा दिन, सेंट स्टीफेंस डे या फीस्ट ऑफ़ सेंट स्टीफेंस भी कहा जाता है। प्रभु यीशु ने दुनिया को प्यार और इंसानियत की शिक्षा दी। उन्होंने लोगों को प्रेम और भाईचारे के साथ रहने का संदेश दिया। प्रभु यीशु को ईश्वर का इकलौता प्यारा पुत्र माना जाता है। इस त्योहार से कई रोचक तथ्य जुड़े हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।
क्रिसमस ऐसा त्योहार है जिसे हर धर्म के लोग उत्साह से मनाते हैं। यह एकमात्र ऐसा त्योहार है जिस दिन लगभग पूरे विश्व में अवकाश रहता है। 25 दिसंबर को मनाया जाने वाला यह त्योहार आर्मीनियाई अपोस्टोलिक चर्च में 6 जनवरी को मनाया जाता है। कई देशों में क्रिसमस का अगला दिन 26 दिसंबर बॉक्सिंग डे के रूप मे मनाया जाता है। क्रिसमस पर सांता क्लॉज़ को लेकर मान्यता है कि चौथी शताब्दी में संत निकोलस जो तुर्की के मीरा नामक शहर के बिशप थे, वही सांता थे। वह गरीबों की हमेशा मदद करते थे उनको उपहार देते थे। क्रिसमस के तीन पारंपरिक रंग हैं हरा, लाल और सुनहरा। हरा रंग जीवन का प्रतीक है, जबकि लाल रंग ईसा मसीह के रक्त और सुनहरा रंग रोशनी का प्रतीक है। क्रिसमस की रात को जादुई रात कहा जाता है। माना जाता है कि इस रात सच्चे दिल वाले लोग जानवरों की बोली को समझ सकते हैं। क्रिसमस पर घर के आंगन में क्रिसमस ट्री लगाया जाता है। क्रिसमस ट्री को दक्षिण पूर्व दिशा में लगाना शुभ माना जाता है। फेंगशुई के मुताबिक ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि आती है। पोलैंड में मकड़ी के जालों से क्रिसमस ट्री को सजाने की परंपरा है। मान्यता है कि मकड़ी ने सबसे पहले जीसस के लिए कंबल बुना था।

भिलाई / शौर्यपथ / माता पिता के किसी भी पैतृक संपत्ति पर जितने भी पुत्र होते हैं,उसमें सभी का बराबर बराबर हिस्सा होता है इसी आधार पर पिता स्व. बंशी साहनी एवं माता स्व.श्रीमती गंगादेवी एवं पंचायत के माध्यम से परिवारिक व्यवस्था पत्र और आपसी इकरारनामा संपादित कराया गया था जिसके आधार पर हमारे तीन भाईयों शंकर साहनी, बलिराम साहनी एवं कन्हाई साहनी का पैतृक संपत्ति पर बराबर अधिकार है। हमारे पिता स्व. बंशी साहनी के जीवन काल सें ही दक्षिण गंगोत्री में दुकानं क्रमांक बी-34 बंशी साहनी के नाम पर पंजीकृत है तथा बी-35 कारी साहनी (मामा) के नाम पर पंजीकृत है। जिसका बिक्रीनामा व आम मुख्तियारनामा निष्पादित है लेकिन कन्हाई साहनी और बलिराम साहनी द्वारा बी-35 पर पुन: नया मुख्तियारनामा बनाकर बी-35 की दुकान पर कब्जा कर उसका किराया वसूली किया जा रहा है साथ ही उत्तर गंगोत्री में स्थित दुकान क्रमंाक डी-10 मेरे यानि शंकर साहनी के नाम से पंजीकृत है जो कि मेरे स्वयं द्वारा किये गये आय से उसे अर्जित है जिस पर जबरन कन्हाई साहनी द्वारा जबरन कब्जा कर उनके द्वारा कम्प्यूटर का कार्य करने का काम जा रहा है और मेरे द्वारा दुकान का किराया कन्हाई साहनी से मांगने और नही देने पर दुकान खाली करने के लिए कहने पर गाली गलौच करते हुए मारपीट करने पर उतारू हो जाता है। मैं इसकी शिकायत सुपेला थाना और न्यायालय में किया हूं। इस मामला अभी भी न्यायालय में प्रक्रिया में है जिसका केस चल रहा है।
चूंकि मैं तीन भाईयों में सबसे बड़ा हूं और शासकीय कर्मचारी हूं, इसलिए मैं इस मामले को लेकर मीडिया के सामने नही जाना चाह रहा था और आपसी बैँठक कर मामले को पटाक्षेप करना चाह रहा था, इसलिए मैं चुपचाप रहता था, जिसका फायदा उठाकर कन्हाई साहनी द्वारा मुझपर तरह तरह के आरोप लगाकर मुझे मानसिक रूप से प्रताडि़त और परेशान कुछ सालों से लगातार कर रहा है, जिसके कारण मेैं मानसिक रूप से इतना परेशान रहता हूं जिससे मुझे ब्रेन टयूमर की शिकायत हो गई है इसके अलावा अब तक दो बार ब्रेन अटैक (फिट) हो चुका हैँ, जिसके कारण मुझे उपचार के लिए दो तीन बार अस्पताल में भर्ती होना पड़ चुका है। मेरे छोटे भाई बलिराम साहनी और कन्हाई साहनी द्वारा चार दुकानों दक्षिण गंगोत्री के बी-35, बी-11,बी-12 एवं उत्तर गंगोत्री की डी-10 और बी-35 के प्रथम फ्लोर पर स्थित दुकान को कब्जा कर जबरिया किराया वसूली किया जा रहा है, और इनके द्वारा मेरे हक और हिस्से का किराया नही दिया जा रहा हैँ।जबकि उत्तर गंगोत्री की दुकान डी-10 मेरे स्वयं के नाम की स्वयं के आय से अर्जित दुकान है, उसपर पर इन्ही का कब्जा है। मैं अपने छोटे भाई के उक्त कृत्यों से बहुत ही हताश और परेशान हूं, और न्याय से अब तक वंचित हूं। हाल ही में दक्षिण गंगोत्री की दुकान बी-34 जिसका किराया मैं लेता हूं, उक्त दुकान के प्रथम तल पर जबरन कन्हाई द्वारा ताला तोड़कर पूरे परिवार के साथ गत 5 दिसंबर 2020 को जबरन कब्जा करने की नियत से घुस गया है। कन्हाई द्वारा महिलाओं को आगे कर मुझे ना ना प्रकार के अपराधों में फंसाने की भी धमकिया देने लगा जिसकी शिकायत भी मेरे द्वारा सुपेला थाना में दर्ज कराया गया है, जिस पर कन्हाई साहनी, संजय साहनी उर्फ सूर्यशेखर साहनी, पप्पू साहनी, पर धारा 294,506 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है। उसके पश्चात आपसी सहमति के लिए बैठक भी गत दिवस हुई जिसमें कहा गया कि दक्षिण गंगोत्री के सामने की दुकान बी-35 और बी-34 एवं पीछे की दुकान बी-11 एवं बी-12 को बेंचकर जो भी राशि आयेगी उसे तीनों भाईयों में बराबर बराबर वितरित कर लिया जायेगा। लेकिन कन्हाई साहनी द्वारा हमें गुमराह करते हुए बी-34 की दुकान के प्रथम तल को किसी और को किराये से दे दिया गया। हम किरायेदार को हटाने पहुंचे तो कन्हाई साहनी एवं उनकी पत्नी कविता देवी और फूलोदेवी, तथा कन्हाई का साला संजय साहनी एवं पप्पू साहनी द्वारा हमलोगों के साथ गाली गलौच किया गया एवं उल्टा हमारे विरूद्ध मीडिया में गलत जानकारी देकर हमें बदनाम करने का कार्य किया गया, उसके बाद आज मैँ अपना पक्ष मीडिया के सामने पत्रकारवार्ता के माध्यम से रख रहा हूं कि किस प्रकार कन्हाई साहनी, कविता साहनी और बलराम साहनी की पत्नी फूलोदेवी तथा उनका पुत्र पप्पू साहनी द्वारा हमारे पैतृक दुकानों पर जबरन कब्जा कर उल्टा चोर कोतवाल को डांटे वाली कहावत चरितार्थ करते हुए हमें मीडिया से लेकर मैं जहां शासकीय कार्य में पदस्थ हूं वहां तक बार बार पत्राचार कर मुझे बदनाम और परेशान किया जा रहा है।
हमारी माताजी के देहांत के बाद पंचायत बुलाया गया था उसमें यह निर्णय लिया गया था कि माता गंगादेवी के दशगात्र कार्यक्रम का खर्च हम तीनों भाई मिलकर उठायेंगे उस पर भी कन्हाई साहनी कायम नही रहा और कन्हाई साहनी तथा बलराम साहनी द्वारा दशगात्र में कोई खर्च वहन नही किया गया, लोकलाज और सामाजिक स्थितियो को देखते हुए पूरा खर्च मुझे ही उठाना पड़ा। जबकि माता गंगादेवी का पूरा जेवर भी कन्हाई साहनी के पास ही है।

दुर्ग . शौर्यपथ . अपेक्स बैंक के प्राधिकृत अधिकारी माननीय बैजनाथ चन्द्राकर जी दिनांक 15.12.2020 को जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित दुर्ग के अंतर्गत धान उपार्जन केन्द्र जामगांव-एम एवं तर्रा का औचक निरीक्षण किया। धान विक्रय करने वाले कृषकों से धान खरीदी कार्य के संबंध में चर्चा की एवं उनके ऋण पुस्तिका को देखा। धान खरीदी केन्द्र जामगांव-एम में 10985 क्विंटल की धान खरीदी की जा चुकी है एवं 480 क्विंटल धान का परिवहन हो चुका है तथा 300 क्विंटल धान का डी.ओ. जारी हुआ है की जानकारी उपार्जन केन्द्र प्रभारी द्वारा दी गई। इसी प्रकार धान खरीदी केन्द्र तर्रा में 13152 क्विंटल धान खरीदी हुई है जिसमें 720 क्विंटल धान का परिवहन हो चुका है। धान उपार्जन केन्द्र के प्रभारियों को सुचारु रुप से धान खरीदी कार्य कराने एवं कृषकों को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो इसका ध्यान रखने निर्देशित किया गया गया।
इस दौरान श्री पंकज सोढ़ी मुख्य कार्यपालन अधिकारी, श्री हृदेश शर्मा विपणन अधिकारी, श्रीमती अपेक्षा व्यास संवर्ग अधिकारी अपेक्स बैंक एवं श्री यादव पी.आर.ओ उपस्थित रहें।

दुर्ग / शौर्यपथ / दुर्ग परिवहन विभाग की भरासही, मनमानी पर रोक लगाने को लेकर आज दुर्ग जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष सोनू साहू के निर्देश में दुर्ग शहर  एनएसयूआई के सयुक्त तत्वधान में सदस्यों द्वारा जिले के प्रवास में आए दुर्ग कलेक्टर कार्यलय आगम एवम कांग्रेस सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के सम्बन्ध में प्रेसवर्ता में आए छग शासन परिवहन विभाग मंत्री एवम दुर्ग जिले के प्रभारी मंत्री श्री मोहम्मद अकबर जी को ज्ञापन सौंपा कर आरटीओ दफ्तर में विगत कुछ दिनों से दुर्ग क्षेत्रीय परिवहन विभाग  कार्यालय के घटना क्रम संबन्धित जो भी अधिकारी कर्मचारी के साथ और भी बाहर के अन्य लोग शामिल है उनके ऊपर भी उच्चस्तरीय जांच कमेटी बनाकर बाकी बचे हुए दोषी व्यक्तियों के अपर भी कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने कि मांग किए इसमें आरटीओ कार्यालय में भ्रष्टाचार,घोर लापरवाही जैसे मामले की खबरें सामने आ रही हैं,आप इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत परिवहन आयुक्त इंद्रावती भवन और दुर्ग जिला कलेक्टर को जांच का आदेश दिया, जिसमें यह खुलासा हुआ कि दुर्ग परिवहन उच्च विभाग के अधिकारी और एक निजी व्यक्ति का इस काम में शामिल होना पाया गया जिसके बाद आनंद शर्मा परिवहन निरीक्षक को तत्काल निलंबित करने का आदेश दिया गया जिसमें आप की दूरदृष्टि पारदर्शिता और ऐसे गैर लापरवाह अधिकारी कर्मचारी के खिलाफ कार्यवाही होने से जनमानस में भी जागरूकता का संदेश पहुंचा जिसके लिए सभी बधाई के पात्र है अवैध गतिविधियों के संचालन और अवैध वसूली संबंधित समाचार पत्रों में खबर प्रकाशित होने से छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार की छवि धूमिल करने कर बदनाम करने की कोशिश किया गया किंतु आपके कठोर प्रशासनिक कार्यों के कारण उत्कृष्ट सेवा आचरण नियम के विपरीत पाया गया जिसके परिणामस्वरूप, छत्तीसगढ़ सिविल सेवा वर्गीकरण और अपील नियम 1966 के तहत, परिवहन आयुक्त नवा रायपुर के कार्यालय ने आंनद शर्मा को परिवहन निरीक्षक के पद से तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है पर भी इस कार्य में जो भी कोई अन्य बाहरी व्यक्ति है जिसका मोबाइल नंबर आरटीओ कार्यालय के दरवाजे में चिपका हुआ था जिनका इस तरह का गलत तरह के गतिविधियों में शामिल होकर दुर्ग परिवहन विभाग के गैर जिम्मेदार अधिकारी के साथ मिली भगत से कार्य करते आ रहे थे जिससे छग की कांग्रेस सरकार की छवि को धूमिल करने में दोषी व्यक्तिय ही जिम्मेदार है छात्र नेताओं ने मांग किया कि जितनी जल्दी हो सके उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर हर पहलू से जांच कर दोषियो के उपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही किया जावे जिससे आम जनता के मन में हमारी सरकार की छवि एक अच्छे प्रशासक के रूप में जाना जा सके ज्ञापन सौंपा के दौरान NSUI के ब्लॉक अध्यक्ष अमोल जैन, सूरिया ,विनिस ,राहुल सहित अन्य लोग मौजूद थे

नवागढ़ / शौर्यपथ / अखिल भारतीय मण्डल स्तरीय प्रशिक्षण योजना के तहत नवागढ़ मण्डल में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 15 से 16 दिसंबर तक जायसवाल धर्मशाला नवागढ़ में किया गया है। जिसके उद्घाटन सत्र में अतिथि के रूप में वरिष्ठ भाजपा नेता राकेश पांडेय, भिलाई जिलाध्यक्ष सांवला राम डहरे एवं बेमेतरा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी शामिल हुए। साथ ही प्रशिक्षण के प्रमुख वक्ता के रूप में प्रदेश मंत्री संध्या परगिनहा, जिला महामंत्री विकास धर दीवान, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अजय तिवारी, जिला उपाध्यक्ष टार्जन साहू भी उपस्थित रहें।
इस दौरान सैकड़ो की संख्या में नवागढ़ मण्डल के प्रत्येक बूथ से लगभग 300 कार्यकर्ताओं ने पंजीयन करा कर प्रशिक्षण लिया। प्रशिक्षण का आरम्भ दीपप्रज्वलन एवं ध्वजारोहण के साथ हुआ। जिसके पश्चात मण्डल अध्यक्ष चन्द्रपाल साहू ने स्वागत भाषण में मण्डल की संक्षिप्त परिचय एवं प्रशिक्षण के रूपरेखा सम्बन्ध में जानकारी दी।
राकेश पांडेय ने कहा कि प्रशिक्षण में उन्होंने अलग अलग मंडलो का दौरा किया लेकिन जो संगठन एवं अनुशासन नवागढ़ में नजर आया वह कही नही मिला। नवागढ़ की भूमि वास्तव में पवित्र है,यहाँ से जिस नेता को चुना गया वह प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचे हैं। जिलाध्यक्ष डहरे ने कहा कि संगठन में प्रशिक्षण का विशेष महत्व है, यह उसकी कार्य क्षमता का विस्तार करता है। भाजपा ने हमेशा से हर वर्ग को साथ लेकर विकास के लिये काम किया है
ओमप्रकाश जोशी ने कहा कि भाजपा किसी व्यक्ति विशेष को न मानकर संगठन पर आधारित है। भाजपा ने 2 सीटो से लेकर आज पूर्ण बहुमत का सफर अपने कार्यकर्ताओं के बल बुते तट किया है, आज संगठन में नरेन्द्र मोदी से लेकर अमित शाह एवं योगी आदित्यनाथ जिससे दिग्गज नेताओं की कतार है। वही विपक्ष सिमटता जा रहा है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से राम मंदिर निर्माण में सहयोग के लिए भी अपील किया।
विकास दीवान ने कहा कि नवागढ़ मण्डल जिले एवं प्रदेश में सन्गठन के दृष्टिकोण से हमेशा आगे रहा है।सत्ता जाने के बाद भी प्रदेश नेतृत्व द्वारा दिये गए प्रत्येक कार्य को सबसे आगे रहकर पूरा किया है।नवागढ़ मण्डल के प्रत्येक बूथ में सशक्त कार्यकर्ताओं की फौज तैयार है, जिनके चलते निश्चित रूप से 2023 में भाजपा का विधायक बनेगा।
इस दौरान पूर्व मंडी अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा, जिलाध्यक्ष भाजयुमो विकास घरडे,प्रदेश मंत्री अनुसूचित जाति मोर्चा दयावन्त धर बान्धे,पूर्व महामंत्री वल्ल्भ ठाकुर,धनश्याम साहू, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष देवादास चतुर्वेदी, मण्डल महामंत्री मिन्टू बिसेन, महामंत्री सुरेश साहू, पुर्व नप अध्यक्ष गिरेन्द्र महिलांग, पूर्व जिला मंत्री मधु रॉय, जिला कन्या शक्ति संयोजिका निशा चौबे,भाजयुमो जिला महामंत्री बबलू राजपूत,बब्बू शुक्ला, होरिलाल सिन्हा,कृपाशंकर त्रिपाठी,युवराज ठाकुर,चैन साहू, दिलीप नवरंग, रोहित साहू,उमेश ध्रुव, मीना साहू, कांति सोनकर,सुशीला ध्रुव,सरिता कुंभकार,ललिता देवांगन, परमेश्वर वर्मा, टीकम पूरी गोस्वामी, रुम्पल टुटेजा,राधा गोलू सिन्हा, रमेश निषाद, मनीष श्रीवास, अवतार यादव,तनु दीवान, श्रीकांत ठाकुर,बहोरन ठाकुर,योगेश सेन,अजय भोई, सहित भाजपा नेता उपस्थित रहे।

जांजगीर-चांपा / शौर्यपथ / मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कुशल नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार के 2 वर्ष का सफल कार्यकाल पूर्ण होने पर जांजगीर जिले के शिवरीनारायण के राम वन गमन पथ में 16 दिसंबर को मोटरसाइकिल रैली आयोजित की जा रही है। जांजगीर-चांपा जिले में 3 किलोमीटर बाइक रैली का आयोजन 16 दिसंबर को अपराहन 3 बजे गिधौरी से शिवरीनारायण तक किया जाएगा। 16 दिसंबर को शिवरीनारायण में राम पाठ का भी आयोजन किया जा रहा है।
राम वन गमन पर्यटन पथ और बाइक रैली 14 दिसंबर से प्रदेश की उत्तर व दक्षिण के दोनों छोरों से शुरू की गई है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली सरकार के 2 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर इस रैली का आयोजन किया जा रहा है। यह 4 दिनों तक चलने वाली पर्यटन रथ यात्रा द्वारा 1575 किलोमीटर की दूरी तक की जाएगी। यह रैली 14 दिसंबर को राम गमन पथ के दोनों सिरों से क्रमशः उत्तर दिशा स्थित कोरिया जिले के सीतामढ़ी हर चौरा तथा दक्षिण स्थित सुकमा जिले के राम-राम से शुरू की गई है।
रैली के दोनों सिरों का मिलन 17 सितंबर को दोपहर रायपुर के निकट माता कौशल्या की जन्मभूमि चंद्रखुरी में होगी। उक्त पर्यटन यात्रा और बाइक रैली में रामायण पुस्तक प्रतीक चिन्ह लेकर न्यूनतम 30 वाहन के साथ होल्डिंग्स और वाहन साउण्ड सिस्टम सहित निकाली गई है। यह रैली रिले रेस की तरह है। रथ यात्रा के प्रतीक चिन्हों को संबंधित जिला बाइकिंग समूह दूसरे जिले के बाइकिंग समूह को जिला प्रशासन की मौजूदगी में सौंप देगा। प्रशासन की मदद से जिले की मिट्टी रथ में रखी जाएगी। अंतिम दिन चंदखुरी में भव्य कार्यक्रम के दौरान पर्यटन स्थलों से लाई गई मिट्टी से वृक्षारोपण किया जाएगा। एकत्रित किए गए प्रतीक चिन्हों को मुख्य अतिथियों को सौंपा जाएगा। बाइक रैली जहां पहुंचेगी वहां राम पाठ का आयोजन भी किया जाएगा।

शौर्यपथ न्यूज

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रायपुर डॉ.मीरा बघेल ने मैट्स यूनिवर्सिटी के मनोविज्ञान संकाय के छात्रों के साथ वर्चुअल बैठक करके उनका मनोबल बढ़ाया है । इस बैठक में यूनिवर्सिटी के मनोविज्ञान संकाय के 37 छात्रों ने भाग लिया ।
वर्चुअल बैठक की जानकारी देते हुए मनोविज्ञान संकाय की विभाग प्रमुख डॉ. शाइस्ता अंसारी ने बताया,“कोविड-19 सक्रमंण काल में हमें सहयोग करने हेतु स्वास्थ्य विभाग ने एक अच्छा अवसर प्रदान किया है और इसके लिए हम स्वास्थ्य विभाग के आभारी हैं । वर्चुअल बैठक के दौरान डॉ. बघेल द्वारा मनोविज्ञान विषय पर छात्रों से चर्चा भी की गयी ।“
एचओडी डॉ. अंसारी ने कहा,“बीते एक माह में यूनिवर्सिटी के मनोविज्ञान संकाय के छात्रों द्वारा कोविड-19 सक्रमंण काल में होम क्वॉरेंटाइन में रहने वाले 1,255 लोगों की टेलीफोनिक माध्यम से काउंसलिंग की गई है ।“
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा है “ऐसे समय में आपका साथ और स्वास्थ्य विभाग ने मिलकर लोगों की सेवा की है । साथ मिलने से एक दूसरे का मनोबल बढ़ता है और तकलीफों को दूर किया जा सकता है ।लोगों को परामर्श देने में निश्चित रूप से मैट्स यूनिवर्सिटी के पीएचडी स्कॉलर और पीजी छात्रों का विशेष योगदान रहा है ।“
मनोवैज्ञानिक छात्र जलक ठाकुर ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा,“परामर्श के दौरान देखा गया है जब लोग होम आइसोलेशन में होते हैं तो उनके ऊपर एक दबाव सा होता है उस दबाव पर चर्चा करके हमने उनके मन में पैदा होने वाले भ्रम को दूर किया है । इससे मरीज को स्वस्थ होने में मदद होती है । मन चंगा तो कठौती में गंगा वाली कहावत तभी चरितार्थ होती है जब मानसिक रूप से मरीज स्वस्थ होता है ।“
छात्र अदिति रावत ने बताया,“इस दौरान कई ऐसे लोगों से भी चर्चा हुई जो भ्रामक जानकारियों से ग्रसित थे । काउंसिलिंग के माध्यम से उनकी सभी समस्याओं का निराकरण किया गया । मरीजों द्वारा धन्यवाद भी दिया गया कि अभी तक हम कितने अंधेरे में थे ।“
वर्चुअल बैठक में प्रो वाइस चांसलर श्रीमती दीपिका ढाड, रजिस्ट्रार श्री गोकुलानंदा पंडा एवं मनोविज्ञानी विद्यार्थियों के साथ-साथ जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम जिला रायपुर के मनोवैज्ञानिक एवं सहायक चिकित्सा अधिकारी श्री डीएस परिहार भी उपस्थित रहे ।

कांग्रेस सरकार की महत्वकांक्षी योजना राम वन गमन पथ प्रारम्भ हो चुकी है राज्य मे उत्तर(सीतामणी हरचौका)एवं दक्षिण(रामाराम) के दोनों छोरो से पर्यटन रथ यात्रा एवं विराट बाईक रैली का आयोजन किया जा रहा है चूंकि भगवान श्री राम का आगमन सिहावा क्षेत्र मे हुआ था जहाँ सप्तऋषियों की तपोभूमि है
रामवनगमन पथ परिपथ पर्यटन रथ एवं बाइक रैली दिनांक 14/12/20 को सुकमा के रामाराम से प्रारम्भ होकर दिनांक 16/12/20 को प्रातः 10:30 बजे सिहावा विधानसभा के ग्राम बाँसपानी पहुचेगी जंहा से यह यात्रा कर्क ऋषि आश्रम ठेमली पारा मोड़,बिरगुड़ी,सेमरा,श्रृंगी ऋषि आश्रम,देवपुर,नगरी बस स्टैंड,दुगली,केरेगांव,कुकरेल, रुद्री,भोयना,सलोनी, छुही,पाहणदा, सोनेवारा,राजपुर,मोहन्दी,भरदा,पर्सवान,मधुबन,बड़ी करेली,भेंडरी, हसदा, लोमस ऋषि आश्रम से आगे राजिम की ओर प्रस्थान करेगी।
सिहावा विधायक डॉ लक्ष्मी ध्रुव ने क्षेत्र की जनता से भारी संख्या मे इस कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।

दुर्ग । शौर्यपथ । दुर्ग जिले के प्रभारी मंत्री द्वारा आज छत्तीसगढ़ सरकार के दो वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धि बताते हुए कहा कि 27 लाख परिवारों को मनरेगा के तहत कार्य दिया गया एवम मनरेगा के तहत धान खरीदी केंद्र में मंच बनाया गया । स्वक्षता अभियान में छत्तीसगढ़ का स्तर बढ़ा । यूनिवर्सल सिस्टम के तहत सभी नागरिकों को राशनकार्ड उपलब्ध कराने का कार्य किया । 56 लाख परिवारों को 5 लाख व 9 लाख परिवारों को 50 रुपये की खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना के तहत इलाज की सुविधा दी गई । 541 नए चिकित्सको की भर्ती कर स्वास्थ्य सेवाएं सुधारने में सार्थक पहल की गई । कोरोना काल मे छत्तीसगढ़ के हर ब्लॉक स्तर पर क्वारेंटाईन सेंटर बनाया गया । गोधन योजना के तहत एक असंभव कार्य को जमीनी स्तर पर सफल करने में छत्तीसगढ़ शासन सफल रहा व इन योजना से अनेकों परिवारों की आय में वृद्धि हुई । शिक्षा के क्षेत्र में भी सरकार ने नए शिक्षकों की भर्ती के साथ हज़ारों शिक्षकों के संविलयन का कार्य किया गया। आदिवासियों की भूमि को अधिग्रहण मुक्त करते हुए बस्तर के किसानों की 1764.61 हेक्टयर भूमि को किसानों को वापस की गई । राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत 19 लाख से अधिक किसानों को 4500 करोड़ का भुगतान तीन क़िस्त में किया गया शेष चौथे क़िस्त 1250 करोड़ का भुगतान शीघ्र किया जाएगा । चिटफंड कंपनी में डूबे पैसे को वापस दिलाने का कार्य छत्तीसगढ़ सरकार ने किया । सिंचाई के क्षेत्र में सरकार ने सभी छोटे बड़े नालों को पुनर्जीवित करने एवम जल संरक्षण व भूजल संवर्धन के लिए विकास कार्यक्रम चलाया । किसानों के लिए 6000 यूनिट से 7500 यूनिट तक बिजली की छूट दी गई । वही अनुसूचित जाति जनजाति को पूरी बिजली निशुल्क दी गई । जिन ग्रामो में बिजली नही पहुंचा वह सोलर पम्पो की स्थापना की गई जिनकी संख्या 25000 से अधिक है । 57 नए पशु औषधालय की स्थापना की गई व मछली पसलन को खेती का दर्जा दिया गया ।
मुंबई / शौर्यपथ / बॉलीवुड में ड्रग्स कनेक्शन मामले की जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो अपनी जांच का दायरा लगातार बढ़ा रही है. एनसीबी ने बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल…
नई दिल्ली/ शौर्यपथ / दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को एक बड़ी घोषणा में कहा कि उनकी आम आदमी पार्टी 2022 में उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा…

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)