CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
धर्म संसार / शौर्यपथ / प्रभु यीशु के जन्म की ख़ुशी में मनाया जाने वाला क्रिसमस का त्योहार पूरी दुनिया में मनाया जाता है। यह त्योहार कई मायनों में बेहद खास है। क्रिसमस को बड़ा दिन, सेंट स्टीफेंस डे या फीस्ट ऑफ़ सेंट स्टीफेंस भी कहा जाता है। प्रभु यीशु ने दुनिया को प्यार और इंसानियत की शिक्षा दी। उन्होंने लोगों को प्रेम और भाईचारे के साथ रहने का संदेश दिया। प्रभु यीशु को ईश्वर का इकलौता प्यारा पुत्र माना जाता है। इस त्योहार से कई रोचक तथ्य जुड़े हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।
क्रिसमस ऐसा त्योहार है जिसे हर धर्म के लोग उत्साह से मनाते हैं। यह एकमात्र ऐसा त्योहार है जिस दिन लगभग पूरे विश्व में अवकाश रहता है। 25 दिसंबर को मनाया जाने वाला यह त्योहार आर्मीनियाई अपोस्टोलिक चर्च में 6 जनवरी को मनाया जाता है। कई देशों में क्रिसमस का अगला दिन 26 दिसंबर बॉक्सिंग डे के रूप मे मनाया जाता है। क्रिसमस पर सांता क्लॉज़ को लेकर मान्यता है कि चौथी शताब्दी में संत निकोलस जो तुर्की के मीरा नामक शहर के बिशप थे, वही सांता थे। वह गरीबों की हमेशा मदद करते थे उनको उपहार देते थे। क्रिसमस के तीन पारंपरिक रंग हैं हरा, लाल और सुनहरा। हरा रंग जीवन का प्रतीक है, जबकि लाल रंग ईसा मसीह के रक्त और सुनहरा रंग रोशनी का प्रतीक है। क्रिसमस की रात को जादुई रात कहा जाता है। माना जाता है कि इस रात सच्चे दिल वाले लोग जानवरों की बोली को समझ सकते हैं। क्रिसमस पर घर के आंगन में क्रिसमस ट्री लगाया जाता है। क्रिसमस ट्री को दक्षिण पूर्व दिशा में लगाना शुभ माना जाता है। फेंगशुई के मुताबिक ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि आती है। पोलैंड में मकड़ी के जालों से क्रिसमस ट्री को सजाने की परंपरा है। मान्यता है कि मकड़ी ने सबसे पहले जीसस के लिए कंबल बुना था।
’’खेलेगा बस्तर, बढ़ेगा बस्तर’’
विकासखंड स्तर पर एक नवंबर से जिला स्तर पर 21 नवंबर से और संभाग स्तर पर प्रतियोगिताएं 26 नवंबर से प्रारंभ
रायपुर/शौर्यपथ /छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग अनुसूचित जनजाति बाहुल्य क्षेत्र है। यहां खेलों के क्षेत्र में अपार नैसर्गिक क्षमता विद्यमान है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के निर्देशन में बस्तर संभाग के लोगों के लिए विभिन्न क्षेत्रों में अवसर प्रदान किए जा रहें है। बस्तर ओलंपिक में विकासखंड स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन एक नवंबर से 20 नवंबर 2024, जिला स्तर पर 21 नवंबर से 25 नवंबर और संभाग स्तर पर प्रतियोगिताएं 26 नवंबर से 30 नवंबर के मध्य होंगी। बस्तर ओलंपिक में एथेलेटिक्स, तीरंदाजी, बैडमिंटन, फुटबॉल, हॉकी, वेटलिफ्टिंग, कराटे, कबड्डी, खो-खो, वालीवाल और रस्साकसी जैसे खेलों को शामिल किया गया है। मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन की अध्यक्षता में आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में बस्तर ओलंपिक 2024 के आयोजन हेतु उच्च स्तरीय राज्य आयोजन समिति की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से संपन्न हुई।
मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि खेलों में बस्तर संभाग के सभी जिलों से ज्यादा से ज्यादा लोगों की भागीदारी सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने क्षेत्रीय भाषा में विभिन्न प्रचार माध्यमों से प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए हैं। खेलों के आयोजन स्थलों पर व्यापक-व्यवस्थाएं करने एवं खिलाड़ियों को सभी आवश्यक सुविधा प्रदान करने निर्देश दिए हैं। आयोजन स्थल के आस-पास शासन की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करने प्रदर्शनी इत्यादि लगाने के लिए अधिकारियों को कहा गया है। बस्तर संभाग के सभी गांव के युवाओं की अधिक से अधिक संख्या में भागीदारी कराए जाने हेतु प्रयास करने एवं अधिक संख्या में खिलाड़ियों का पंजीयन कराना सुनिश्चित करने कहा गया है।
मुख्य सचिव ने कहा कि विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से छत्तीसगढ़ के लोगों को लाभांवित किया जा रहा है। बस्तर क्षेत्र में शासन एवं जनता के मध्य मजबूत एवं प्रत्यक्ष संबंध स्थापित कर यहां के युवाओं को मुख्य धारा में जोड़ने, उनकी रचनात्मक एवं खेल प्रतिभा को पहचानकर खिलाड़ी के रूप में तैयार करने और यहां के लोगों को खेल गतिविधियों से जोड़ने और प्रोत्साहित करने हेतु बस्तर ओलंपिक 2024 का आयोजन किया जा रहा है। मुख्य सचिव श्री जैन ने संभाग आयुक्त बस्तर को बस्तर ओलंपिक 2024 के आयोजन की गतिविधियों की लगातार मॉनिटरिंग करने कहा है। आयोजन हेतु खेल मैदान आयोजन स्थल पर आवश्यक खेल सामग्री, प्राथमिक उपचार, पेयजल, साफ सफाई इत्यादि व्यवस्थाओं के लिए व्यापक निर्देश दिए गए है। बैठक में अधिकारियों ने बताया कि बस्तर ओलंपिक आयोजन हेतु शुभंकर एवं लोगो का निर्धारण किया गया है। खेल प्रतियोगिताओं में वेटलिफ्टिंग एवं हॉकी खेल विधा में सीधा जिला स्तर से संभाग स्तर पर दल की भागीदारी होगी। अधिकारियों ने बताया कि खेल प्रतियोगिताओं के लिए खिलाड़ियों के पंजीयन की प्रक्रिया जारी है। खेलों के सफल आयोजन हेतु विकासखंड, जिला एवं संभाग स्तरीय समितियों का गठन कर विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है।
बस्तर ओलंपिक आयोजन के लिए आयोजित उच्च स्तरीय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की प्रमुख सचिव श्रीमती निहारिका बारिक, प्रमुख सचिव अनुसूचित जाति जनजाति विकास श्री सोनमणि बोरा, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सचिव श्री हिमशिखर गुप्ता, लोक निर्माण विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह, शिक्षा विभाग के सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल परदेशी, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के सचिव श्री रजत कुमार, परिवहन विभाग के सचिव श्री एस.प्रकाश, महिला एवं बाल विकास विभाग की सचिव श्रीमती शम्मी आबिदी, संभागायुक्त बस्तर सहित कलेक्टर बस्तर, कोण्डागांव, कांकेर, सुकमा, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और पुलिस विभाग, खेल एवं युवा कल्याण विभाग सहित अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।
भिलाईनगर/शौर्यपथ / महामहिम राष्ट्रपति महोदया का प्रवास आई.टी. भिलाई दिक्षांत समारोह के लिए हो रहा है। जिसको देखते हुए नगर निगम भिलाई के आयुक्त बजरंग दुबे के नेतृत्व में कार्यो का संपादन निरंतर किया जा रहा है। जिसमें प्रमुख रूप से सभी जोन कमिश्नर, अधीक्षण अभियंता, कार्यपालन अभियंता, राजस्व अधिकारी, स्वास्थ्य अधिकारी, जोन स्वास्थ्य अधिकारी, सड़को पर आवारा मवेशियो को पकड़ने वाले दल, राजस्व का अमला आदि की डयूटी लगाई गई है। सभी जोन कमिश्नर अपने-अपने क्षेत्र में महामहिम के आमगन रूट से सड़क बाधा एवं अवैध बेनर पोस्टर हटवाने का कार्य कर रहे है। जोन कमिश्नर अपने-अपने रूट पर टीम के साथ लगातार गस्त भी कर रहे है।
कुम्हारी टोल प्लाजा से राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अभियंताओ द्वारा सड़क के गडडे भराई का कार्य संपादित करवाया जा रहा है। निगम भिलाई के अधीक्षण अभियंता स्वयं अपने देखरेख में संबंधित कार्यो का अवलोकन कर रहे है। जिससे महामहिम के आमगन में किसी प्रकार की असुविधा न हो। इसके साथ ही हेलिपेड के निर्माण कार्य के दौरान जल की व्यवस्था, सड़क मार्ग से आवारा पशुओ इत्यादि को हटाने का भी कार्य किया जा रहा है। नगर निगम भिलाई के सभी अधिकारी कर्मचारी, नागरिकगण महामहिम राष्ट्रपति महोदया के प्रथम भिलाई आगमन का हर्षोल्लास के साथ स्वागत करने के लिए उत्सुक है।
कवर्धा/शौर्यपथ /पंडरिया छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड पंडरिया में लाइनकर्मियों के लिए एकदिवसीय कार्यशाला आयोजित कर सुरक्षा उपकरणों एवं उपायों के पालन सुनिश्चित करने के दिशा-निर्देश दिये। पंडरिया के कार्यपालन अभियंता श्री केे.के. झा ने पंडरिया उपसंभाग के सभी मैदानी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को फील्ड में कार्य करने के दौरान सुरक्षा उपायों को मूलमंत्र बनाकर सुरक्षित ढ़ंग से कार्य करने की शपथ दिलाई। इस कार्यशाला को संबोधित करते हुए कार्यपालन अभियंता श्री केे.के. झा ने कहा कि लाइन में कार्य करते समय कर्मियों को हमेशा अपनी सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए। थोड़ी सी चूक या लापरवाही खतरनाक हो सकती है। कार्य करते समय सुरक्षा उपकरणों का उपयोग अवश्य करें। कंपनी के लिए आपकी सुरक्षा सर्वोपरि है, इसलिए स्वयं तथा अपने साथी कर्मचारियों की सुरक्षा आपकी पहली प्राथमिकता होनी चाहिये। सुरक्षा का मूलमंत्र है, कि एक सेफ्टी जोन बनाकर कार्य करें। विद्युत लाइनों पर कार्य करने के पूर्व विधिवत परमिट लेकर सुरक्षा उपकरणों का प्रयोग करते हुए एबी स्वीच को ओपन कर लाइन को डिस्चार्ज कर लेवें, और यह भी सुनिश्चित कर लेवें कि किसी अन्य उपकेन्द्र से इस लाइन पर विद्युत प्रदाय तो नहीं किया जा रहा है यदि ऐसा है तो उसे दूसरे छोर से भी नो बैकफीड परमिट अवश्य ले तथा लाइन को बंद करावें। मोबाइल के माध्यम से कदापि परमिट ना लें। उन्होनें समस्त तकनीकी कर्मचारियों को सुरक्षा उपकरणों एवं उपायों का कड़ाई से पालन करने के निर्देष दिये।
पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के अधिकारियों द्वारा सुरक्षा उपायो को लेकर लाइनकर्मियों को सतत् विद्युत व्यवस्था के मदद्ेनजर अपने-अपने फील्ड में सुरक्षित ढंग से कार्य करने के टिप्स दिए गए। इस बैठक में विद्युत कर्मियों को विद्युत सुरक्षा एवं दुर्घटना से बचाव के विभिन्न उपायों को सुझाया गया। उन्होंने कहा कि विद्युत सुरक्षा के बुनियादी सिद्धांतों को समझकर और पालन करके ही विद्युतीय दुर्घटनाएं रोकी जा सकती हैं। विद्युत कनेक्शन में सही अर्थिंग बहुत महत्वपूर्ण है, ये बात सभी उपभोक्ताओं को बताएं और स्वयं भी इसकी जांच करें। सुरक्षा उपकरणों की नियमित तौर से जांच करें और खराब होने पर तत्काल बदलें।
पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के अधिकारियों ने सुरक्षा उपकरण जैसे डिस्चार्ज रॉड, सेफ्टी बेल्ट, हेलमेट, टेस्टर, दस्तानों आदि के सुरक्षात्मक उपयोग के बारे में विस्तार से बताते हुए कर्मचारियों के द्वारा किस प्रकार इनका उपयोग करना है इनको प्रायोगिक तौर से दिखाया गया। इस दौरान तकनीकी कर्मचारियों द्वारा भी अपने सुरक्षा संबंधित अनुभव एवं कार्य दौरान आने वाले परेशानियों को भी साझा किया गया।
आवास पूर्ण होने पर घर की चाबी भेंट कर किया गया सम्मानित
मोहला /शौर्यपथ / हर व्यक्ति और परिवार की जीवन की सबसे बड़ी आवश्यकता और सपना अपना खुद का मकान होने का होता है। ऐसे परिवार जो आर्थिक समस्या के चलते अपना खुद का मकान बनाने में सक्षम नहीं होते हैं। उनके लिए प्रधानमंत्री आवास योजना अपने अरमानों को पूरा कर रहा है। आज स्थानीय दशहरा मैदान मोहला में जिला स्तरीय प्रधानमंत्री आवास मेला का आयोजन किया गया। आवास मेला में अनेक परिवारों को मकान स्वीकृत एवं मकान पूर्ण हो जाने पर चाबी भेंट कर शुभकामनाएं देकर सम्मानित किया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना आवास योजना अनेकों परिवारों के अरमानों को साकार करने का अविस्मरणीय मौका साबित हो रहा है।
जिला स्तरीय आवास मेला कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती गीता घासी साहू ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है कि देश के हर एक परिवार का अपना खुद का मकान हो, सभी परिवार खुशहाल रहे। प्रधानमंत्री का यह संकल्पना आज पूरे देश के आवासहीन परिवारों के लिए कारगार साबित हो रहा है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रधानमंत्री के संकल्प को पूरा किया जा रहा है। शासन द्वारा जनहितकारी कार्यों को प्राथमिकता दिया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि जिन परिवारों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना स्वीकृत हुआ है वे शीघ्र ही आवास निर्माण कार्य को प्रारंभ कर पूर्ण कराएं। उन्होंने ग्राम पंचायतों के सरपंच सचिव से कहा कि बिना किसी वजह के प्रधानमंत्री आवास योजना में शामिल परिवारों का नाम सर्वे सूची से ना काटे। उन्होंने आगे कहा कि शासन द्वारा युवाओं, महिलाओं, किसानों के साथ ही सभी क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य किया जा रहा है। इसके परिणाम स्वरुप देश का स्वरूप बदल रहा है और विश्व स्तर पर भारत का नाम रोशन हो रहा है।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत स्वीकृत परिवारों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि योजना अंतर्गत आवास निर्माण कार्य को समय पर गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराएं। उन्होंने कहा कि योजना अंतर्गत दिए जाने वाले राशि का सदुपयोग करते हुए आवास निर्माण कार्य को प्रारंभ कर शीघ्र पूर्ण कराएं। ग्रामीण स्तर पर प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्य में आने वाली समस्या को सरपंच सचिव एवं ग्रामवासी मिलकर सुलझाएं।
इस अवसर पर पूर्व विधायक एवं संसदीय सचिव श्री संजीव शाह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना भारत शासन की महत्वपूर्ण योजना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि हर परिवार का अपना आवास हो। प्राथमिकता के आधार पर आवासहीन परिवारों के लिए आवास स्वीकृत किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के सुशासन छत्तीसगढ़ के हर परिवार जिनका अपना मकान नहीं है उनके लिए प्रधानमंत्री आवास योजना स्वीकृत किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में निर्धारित लक्ष्य के 85 प्रतिशत आवास स्वीकृती का कार्य पुरा कर लिया गया है। जिले में कुल 33844 आवास स्वीकृत किया गया है। आने वाले समय में प्राथमिकता के साथ अन्य पात्र हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाया जाएगा। इस अवसर पर जिला परियोजना निदेशक श्री हेमंत ठाकुर, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यालय अधिकारी श्रीमती केशवरी देवांगन, श्री मदन साहू, श्री खोरबाहरा राम यादव सहित विभिन्न विभाग के अधिकारी, गणमान्य नागरिकगण उपस्थित थे।
मुक्तिधाम जीर्णोद्धार भूमिपूजन के अवसर पर विधायक व महापौर का पार्षद समेत स्थानीय लोगो ने किया आभार व्यक्त:
दुर्ग/शौर्यपथ /नगर पालिक निगम, दुर्ग वार्ड क्र.56 बघेरा में अधोसंरचना से मुक्तिधाम के जीर्णोद्धार कार्य का लागत राशि रू. 46.84 लाख भूमि पूजन का विधायक गजेन्द्र यादव एवं महापौर धीरज बाकलीवाल ने सभापति राजेश यादव,पार्षद वार्ड 56 बघेरा,श्रीमती कुमारी राकेश भारती साहू,पार्षद मनीष साहू संग मुक्तिधाम के जीर्णोद्धार भूमिपूजन किया।
शहर के बघेरा अधोसंरचना मद से बनाने वाले मुक्तिधाम का जीर्णोद्धार किया जाएगा। मुक्तिधाम परिसर में शेड निर्माण,पेयजल तथा बैठक व्यवस्था दुरुस्त किया जायेगा।शोक सांत्वना देने हॉल बनाया जाएगा।गुरुवार को विधायक गजेंद्र यादव,महापौर धीरज बाकलीवाल द्वारा भूमिपूजन के तहत वार्ड 56 के मुक्तिधाम का मुक्तिधाम में बाउंड्रीवॉल, बारिश के सीजन में किचड़ से बचने पेवर ब्लॉक, शवदाह गृह शेड रिपेयरिंग, शवदाह गृह के नए शेड निर्माण, शोक सभा के लिए सभागृह, शौचालय, बैठने के लिए चबूतरा, पेयजल व्यवस्था, सहित अन्य निर्माण कार्य होंगे।इस दौरान सहायक अभियंता संजय ठाकुर,उपअभियंता विकास दमाहे,पूर्व पार्षद अरुण यादव, क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक, युवा एवं महिला बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
बघेरा मुक्तिधाम के कायाकल्प के लिए विधायक गजेंद्र यादव एवं महापौर धीरज बाकलीवाल ने किया भूमिपूजन इस अवसर पर मुक्तिधाम जीर्णोद्धार भूमिपूजन के दौरान विधायक एवं महापौर का पार्षद स्थानीय लोगो ने आभार व्यक्त किया।विधायक गजेंद्र यादव व महापौर धीरज बाकलीवाल के प्रयासों से शहर के मुक्तिधाम के जीर्णोद्धार किया जा रहा है।