March 25, 2025
Hindi Hindi
Uncategorised

Uncategorised (32743)

अन्य ख़बर

अन्य ख़बर (5860)

धर्म संसार / शौर्यपथ / प्रभु यीशु के जन्म की ख़ुशी में मनाया जाने वाला क्रिसमस का त्योहार पूरी दुनिया में मनाया जाता है। यह त्योहार कई मायनों में बेहद खास है। क्रिसमस को बड़ा दिन, सेंट स्टीफेंस डे या फीस्ट ऑफ़ सेंट स्टीफेंस भी कहा जाता है। प्रभु यीशु ने दुनिया को प्यार और इंसानियत की शिक्षा दी। उन्होंने लोगों को प्रेम और भाईचारे के साथ रहने का संदेश दिया। प्रभु यीशु को ईश्वर का इकलौता प्यारा पुत्र माना जाता है। इस त्योहार से कई रोचक तथ्य जुड़े हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।
क्रिसमस ऐसा त्योहार है जिसे हर धर्म के लोग उत्साह से मनाते हैं। यह एकमात्र ऐसा त्योहार है जिस दिन लगभग पूरे विश्व में अवकाश रहता है। 25 दिसंबर को मनाया जाने वाला यह त्योहार आर्मीनियाई अपोस्टोलिक चर्च में 6 जनवरी को मनाया जाता है। कई देशों में क्रिसमस का अगला दिन 26 दिसंबर बॉक्सिंग डे के रूप मे मनाया जाता है। क्रिसमस पर सांता क्लॉज़ को लेकर मान्यता है कि चौथी शताब्दी में संत निकोलस जो तुर्की के मीरा नामक शहर के बिशप थे, वही सांता थे। वह गरीबों की हमेशा मदद करते थे उनको उपहार देते थे। क्रिसमस के तीन पारंपरिक रंग हैं हरा, लाल और सुनहरा। हरा रंग जीवन का प्रतीक है, जबकि लाल रंग ईसा मसीह के रक्त और सुनहरा रंग रोशनी का प्रतीक है। क्रिसमस की रात को जादुई रात कहा जाता है। माना जाता है कि इस रात सच्चे दिल वाले लोग जानवरों की बोली को समझ सकते हैं। क्रिसमस पर घर के आंगन में क्रिसमस ट्री लगाया जाता है। क्रिसमस ट्री को दक्षिण पूर्व दिशा में लगाना शुभ माना जाता है। फेंगशुई के मुताबिक ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि आती है। पोलैंड में मकड़ी के जालों से क्रिसमस ट्री को सजाने की परंपरा है। मान्यता है कि मकड़ी ने सबसे पहले जीसस के लिए कंबल बुना था।

 निर्धारित समय-सीमा में कार्य पूर्ण कराने के दिए निर्देश
   बालोद/शौर्यपथ /जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे ने जनपद पंचायत गुण्डरदेही के सभाकक्ष में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा की। डाॅ. कन्नौजे ने मनरेगा योजना अंतर्गत आंगनबाड़ी भवन निर्माण कार्य तथा स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत निर्माणाधीन कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि ग्राम पंचायत रूदा में फीकल स्लज मैनेजमेंट यूनिट निर्मित है। जिसमें राज्य स्तर से डिस्लजिंग वाहन प्रदान किया गया है। उन्होंने इसका समुचित प्रचार-प्रसार के माध्यम से लोगों को जागरूक कर मल-कीचड़ प्रबंधन के बारे में जानकारी देने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी निर्मित कचरा संग्रहण शेड में कचरे का परिवहन व निरन्तर कचरा संग्रहण कार्य जारी रखने को कहा। इसके साथ ही सभी निर्मित सामुदायिक शौचालयों का उपयोग करने तथा इनका संचालन व संधारण सुचारू रूप से करने के निर्देश दिए। बैठक में सीईओ डाॅ. कन्नौजे ने जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को आंगनबाड़ी भवन निर्माण कार्य में संतोषजनक प्रगति नहीं होने पर ग्राम पंचायत कसौंदा, गब्दी, जेवरतला, राहुद के पंचायत सचिव को उक्त संबंध में कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने को कहा।
इसी क्रम में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत चल रहे कार्यों की समीक्षा की। बैठक में बताया गया कि योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में फेस-01 के तहत आबंटित लक्ष्य के विरूद्ध में शासन के मंशानुसार माह मार्च में वृहद स्तर पर गृह प्रवेश कार्यक्रम का भव्य आयोजन कराया जाएगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आबंटित लक्ष्य अनुरूप समस्त निर्माणाधीन आवासो को निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही वित्तीय वर्ष 2024-25 के जनपद पंचायत गुण्डरदेही को फेस-02 में आबंटित अतिरिक्त लक्ष्य 2785 के विरूद्ध में पंजीयन एवं  स्वीकृति की कार्यवाही 30 मार्च 2025 तक पूर्ण कर यथाशीघ्र प्रथम किश्त की राशि संबंधितों के खातो में अंतरित करने को कहा। उन्होंने योजनान्तर्गत अप्रारंभ आवास के लाभार्थियो से समन्वय स्थापित कर उन्हंे हर संभव मदद उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा मनरेगा के तहत 90 मानव दिवस की मजदूरी राशि जारी करने निर्देश दिए। सीईओ डाॅ. कन्नौजे ने समस्त नोडल अधिकारियो को अपने आबंटित क्षेत्र में लगातार भ्रमण कर शासन की अत्यंत महत्वकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना का बेहतर क्रियान्वयन करने तथा लाभार्थियो से संपर्क स्थापित कर उनके मांग, आवेदन, शिकायतो पर यथासंभव प्रयास कर निराकृत करने को कहा। इसके साथ ही लोकसेवा गारंटी के तहत प्रदाय किए जाने वाले 09 सेवाओं का जमीन स्तर पर बेहतर क्रियान्वयन करने व जेम-पोर्टल तथा भण्डार क्रय नियम का पालन करने को कहा। बैठक में उप संचालक पंचायत श्री आकाश सोनी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।

बेमेतरा /शौर्यपथ /वर्ष 8 मार्च को मनाया जाने वाला अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस केवल एक तारीख नहीं, बल्कि महिलाओं के संघर्ष, सशक्तिकरण और उपलब्धियों का प्रतीक है। इस वर्ष बेमेतरा जिले में यह आयोजन और भी भव्य रूप से मनाया जा रहा है, जहाँ समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा।
बेमेतरा की महिलाओं की अनूठी पहचान
बेमेतरा की महिलाएँ न केवल परिवार की धुरी हैं, बल्कि वे शिक्षा, स्वास्थ्य, प्रशासन, स्वच्छता, समाजसेवा और आर्थिक विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। चाहे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हों या मितानिन, महिला स्वच्छग्राही हों या नगर निकाय की सफाई कर्मचारी—इन सभी ने जिले को स्वच्छ, स्वस्थ और समृद्ध बनाने में अपनी मेहनत और समर्पण का परिचय दिया है।
महिला दिवस पर विशेष आयोजन
इस वर्ष टाउन हॉल, बेमेतरा में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस समारोह में इन सभी प्रेरणादायी महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा। महिला एवं बाल विकास विभाग, नगरीय निकाय और ग्राम पंचायत स्तर की उन कर्मठ महिलाओं को पहचान दी जाएगी, जिन्होंने अपने कार्यों से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाया है।
बेमेतरा जिले में महिलाओं की भूमिका केवल परिवार और समाज तक सीमित नहीं है, बल्कि वे प्रशासनिक, सामाजिक और स्वच्छता अभियानों में भी महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं। आगामी 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बेमेतरा जिले में एक भव्य आयोजन किया जा रहा है, जिसमें महिलाओं की उपलब्धियों को सम्मानित किया जाएगा। यह आयोजन न केवल महिला सशक्तिकरण का प्रतीक बनेगा, बल्कि जिले की महिलाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा भी देगा।
महिलाओं की भागीदारी और उपलब्धियाँ
बेमेतरा जिले में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत महिलाओं की भागीदारी उल्लेखनीय रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान को सफल बनाने में महिला स्वच्छग्राही समूह, प्रेरक, सफाई कर्मचारी और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मेहनत सराहनीय रही है। इन महिलाओं ने गांवों को स्वच्छ और खुले में शौच मुक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
इसके अलावा, महिला बाल विकास विभाग में कार्यरत महिला अधिकारी और कर्मचारी अपनी सेवाओं के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव ला रही हैं। बच्चों और महिलाओं के पोषण, शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़े कार्यक्रमों में उनका योगदान प्रशंसनीय है। मितानिनों ने स्वास्थ्य सेवाओं को जन-जन तक पहुँचाने में अहम भूमिका निभाई है, जिससे जिले में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ी है।*
राजनीति और प्रशासन में महिलाओं का नेतृत्व
बेमेतरा जिले के प्रशासनिक ढांचे में महिलाओं की भागीदारी लगातार बढ़ रही है। जिला पंचायत की अध्यक्ष और उपाध्यक्ष दोनों पदों पर महिलाओं का नेतृत्व यह दर्शाता है कि महिलाएँ अब नीति-निर्माण की प्रक्रिया का सक्रिय हिस्सा बन रही हैं। इसके अलावा, जिले की कई पंचायतों में महिलाएँ सरपंच और पार्षद के रूप में अपनी सेवाएँ दे रही हैं, जिससे स्थानीय शासन व्यवस्था में उनका प्रभाव बढ़ा है।
महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक और कदम
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित महिला सम्मान समारोह के माध्यम से उन महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने समाज में अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण से महत्वपूर्ण बदलाव लाए हैं। यह सम्मान समारोह न केवल उनकी उपलब्धियों को मान्यता देगा, बल्कि अन्य महिलाओं को भी प्रेरित करेगा कि वे अपने हक और अधिकारों के लिए आगे बढ़ें।
समाज में बदलाव की नई लहर
बेमेतरा जिले में महिलाओं के प्रति सोच में तेजी से बदलाव आ रहा है। महिलाएँ केवल घरेलू कार्यों तक सीमित नहीं हैं, बल्कि वे शिक्षा, स्वास्थ्य, प्रशासन, और स्वच्छता अभियानों में भी अपनी भागीदारी निभा रही हैं। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, स्वच्छ भारत मिशन, और महिला सशक्तिकरण योजनाओं का प्रभाव जिले में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है।
समाज के लिए प्रेरणा
महिला दिवस का यह आयोजन न केवल सम्मान और गौरव का अवसर है, बल्कि यह हमें यह भी याद दिलाता है कि जब महिलाओं को समान अवसर और सम्मान मिलता है, तो वे समाज में क्रांतिकारी बदलाव ला सकती हैं। बेमेतरा की महिलाएँ इस बदलाव की जिंदा मिसाल हैं, जो अपने श्रम, संघर्ष और समर्पण से जिले को आगे बढ़ा रही हैं।
छत्तीसगढ़ सरकार की महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में पहल
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (8 मार्च) के अवसर पर, यह गर्व की बात है कि छत्तीसगढ़ सरकार महिलाओं के उत्थान और सशक्तिकरण के लिए निरंतर प्रयासरत है। राज्य सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से महिलाओं को आर्थिक, सामाजिक और शैक्षिक रूप से सक्षम बना रही है।
महतारी वंदन योजना :
छत्तीसगढ़ सरकार ने महिलाओं की आर्थिक स्वतंत्रता को सुनिश्चित करने के लिए महतारी वंदन योजना शुरू की है, जिसके तहत राज्य की पात्र महिलाओं को प्रतिमाह ₹1000 की सहायता राशि प्रदान की जा रही है। यह योजना न केवल महिलाओं को आत्मनिर्भर बना रही है, बल्कि उनके परिवार की आर्थिक स्थिति को भी मजबूत कर रही है।
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना :
इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की बेटियों के विवाह के लिए सहायता राशि दी जाती है, जिससे उनके परिवारों पर वित्तीय बोझ कम होता है और वे सम्मानजनक जीवन जी सकती हैं।
सखी वन स्टॉप सेंटर :
महिलाओं की सुरक्षा और सहायता के लिए सरकार सखी वन स्टॉप सेंटर चला रही है, जहां उन्हें कानूनी, सामाजिक और मानसिक सहयोग मिलता है।
स्वयं सहायता समूह योजनाएँ :
राज्य सरकार महिलाओं के लिए स्वयं सहायता समूहों को बढ़ावा दे रही है, जिससे वे छोटे-छोटे उद्योगों और स्वरोजगार से जुड़कर आर्थिक रूप से सशक्त हो रही हैं।
छत्तीसगढ़ सरकार महिलाओं की सामाजिक और आर्थिक स्थिति को सशक्त बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। इन योजनाओं से महिलाओं को आत्मनिर्भरता और सम्मानजनक जीवन जीने का अवसर मिल रहा है। महिला सशक्तिकरण की इस दिशा में उठाए गए ये कदम न केवल वर्तमान बल्कि भविष्य की पीढ़ियों के लिए भी प्रेरणादायक हैं।
निष्कर्ष
बेमेतरा जिले की महिलाएँ आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। वे समाज, राजनीति, स्वच्छता और प्रशासन में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करा रही हैं। आगामी अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर यह आयोजन न केवल उनके योगदान को पहचान दिलाएगा, बल्कि अन्य महिलाओं को भी प्रेरित करेगा कि वे आत्मनिर्भर बनें और अपने सपनों को पूरा करने के लिए आगे बढ़ें। बेमेतरा की महिलाएँ न केवल अपने जिले, बल्कि पूरे प्रदेश और देश के लिए एक मिसाल बन रही हैं।
   इस अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर हम सभी को यह संकल्प लेना चाहिए कि महिलाओं के अधिकार, समानता और सशक्तिकरण के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे। बेमेतरा की इन नायिकाओं को हमारा नमन।

भिलाई/शौर्यपथ / स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय हुडको भिलाई में एआईसीटीई ट्रेनिंग एण्ड लर्निंग (अटल) अकादमी के सहयोग से उद्यमिता और स्टार्टअप इकोसिस्टम विषय पर आयोजित फैकल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम का समापन सत्र डॉ. सुमित गुप्ता प्राध्यापक आईआईएम रायपुर के व्याख्यान और
औद्योगिक भ्रमण से हुआ। महाविद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. दीपक शर्मा एवं श्री शंकराचार्य नर्सिंग महाविद्यालय की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. मोनिशा शर्मा ने कार्यक्रम आयोजन के लिए बधाई दी एवं कहा सरकारी संस्थाए एवं व्यावसायिक संगठन के साथ मिलकर हम विद्यार्थियों को स्टार्टअप शुरू करने के लिए प्रेरित कर सकते है जिससे वे रोजगार ना ढूंढ कर रोजगार देने वाले बने और देश के आर्थिक विकास में अपना योगदान दे।
     डॉ. सुमित गुप्ता प्राध्यापक आईआईएम रायपुर ने उद्यमिता चर्चा डेटा विश्लेषण दृष्टिकोण विषय पर अपने व्याख्यान में बताया उद्यमिता में डेटा विश्लेषण महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है विभिन्न स्त्रोतों से डेटा संग्रहण करना ग्राहकों की जानकारी के आँकड़े को एकत्रित कर के उसका विश्लेषण करना, उसके आधार पर निर्णय ले हम अपने व्यवसाय को बढ़ा सकते है उन्होंने अमेजान, ओला, जीवनसाथी डॉटकाम, जोमैटो आदि उदाहरण के माध्यम से बताया कि ऑनलाइन प्लेटफार्म में निर्माता और उपभोक्ता के बीच की दूरी को कम करने के लिए नये विचार से स्टार्ट-अप शुरू किया जा सकता है। ऐसे स्टार्ट-अप में उद्यमी को व्यवसाय शुरू करने के पश्चात् बाजार में बने रहने के लिए नितनए अनुसन्धान और  ्रोद्योगिकी का प्रयोग करना होता है।
  प्रतिभागियों को औद्योगिक भ्रमण हेतु एमएसएमई टेक्नालॉजी सेंटर रसमड़ा दुर्ग ले जाया गया यह एफडीपी का ही हिस्सा था। कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञों ने अपने विचारों से स्टार्ट-अप प्रारंभ करने के लिये नई दिशा दी। पूर्व सत्रों के वक्ता एवम व्यक्तव्य के मुख्य बिंदु अग्रनुसार है-दूसरे दिन के प्रथम सत्र के वक्ता विष्णु वैभव द्विवेदी, मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी आईआईटी भिलाई ने प्रौद्योगिकी उद्यमियों के लिये बाजार की रणनीतियॉं विषय पर अपने विचार व्यक्त करते हुये कहा उद्यमिता छोटी बजट से प्रारंभ होती है सीमित संसाधनों से आरंभ कर धीरे-धीरे बड़े पैमाने पर बढ़ाना चाहिये यह तरीका वर्तमान की चुनौतियों का सामना करने के साथ भविष्य में भारत को वैश्विक पटल पर लाने में महत्वपूर्ण भूमिका
निभाएगा। उन्होंने बताया जब तकनीकी मेडिकल साईंस, शिक्षा या इंजीनियरिंग से मिलती है तो क्रंातिकारी परिवर्तन होता है। हमें बाजार की मांग को ध्यान में रखते हुये अपना स्टार्ट-अप करना होगा। उन्होंने बताया आईआईटी भिलाई ने कम समय में ही 50 से अधिक पेटेंट और 300 से अधिक राष्ट्रीय स्तर पर नौकरी सृजित किया है।
द्वितीय सत्र की वक्ता डॉं. हंसा शुक्ला प्राचार्य स्वामी  स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय ने उद्यमशीलता: प्रेरणा और चुनौतियॉं विषय पर अपने व्याख्यान में बताया अगर आप बिजनेस प्रारंभ कर रहे है तो आप कभी न सोचे की मैं मार्केट में बना रहूगा बल्कि हमेशा यह सोच होनी चाहिए कि मैं मार्केट से बाहर हो सकता हू यह सोच आपको नवीन आईडिया के लिये प्रेरित करेगा। आज का स्टार्ट-अप कल का बिजनेसमैन बनेगा। बाबा रामदेव जिन्होंने सम्पूर्ण विश्व में हमारे आयुर्वेद को पहुचाया पदमश्री फूलवासन ने महिला स्व सहायता समूह से कार्य की शुरुआत की आज उनका लाखो का टर्नओवर
है । छत्तीसगढ़ में पर्यटन, कला व संस्कृति प्रत्येक क्षेत्र में स्टार्ट-अप की असीम सम्भावनाये है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजन समिति सदस्य डॉ. रजनी मुदलियार, डॉ. सुनीता वर्मा, डॉ. मीना मिश्रा, श्रीमती खुशबू पाठक, श्रीमती रुपाली खर्चे, श्रीमती एन. बबीता, डॉ. शर्मिला सामल, श्रीमती कामिनी वर्मा, हितेश सोनवानी,  जमुना प्रसाद, योगिता लोखण्डे, श्रीमती श्रीलथा नायर, श्रीमती मोनिका मेश्राम, संजना सोलोमन, समीक्षा मिश्रा, विजय मिश्रा, निकिता देवांगन, रश्मि बनाज, मोहिनी शर्मा ने विशेष योगदान दिया।
  फैकल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम में अंजनेय विश्वविद्यालय, भिलाई इंस्टीटयूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दुर्ग, श्री शंकराचार्य इंस्टीटयूट ऑफ प्रोफेशनल मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, रायपुर, भिलाई प्रौद्योगिकी संस्थान, दुर्ग, सेठ आरसीएस आर्टस एवं कामर्स महाविद्यालय दुर्ग, देव संस्कृति कॉलेज ऑफ एजुकेशन एण्ड टेक्नोलॉजी खपरी दुर्ग, श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्ससिटी, भिलाई, सेंट थॉमस महाविद्यालय, भिलाई, कल्याण पीजी महाविद्यालय, दुर्ग, कृष्णा इंस्टीटयूट ऑफ साइंस एण्ड कामर्स महाविद्यालय, खम्हरिया,  आईआईटी भिलाई श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी भिलाई, भिलाई महिला महाविद्यालय, भिलाई के प्राध्यापक एवं शोधार्थी शामिल हुये।

नाबार्ड ने ग्राम बोरीगारका में मनाया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस
भिलाई/शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ में गर्भवती माताओं में एनिमिया तथा बच्चों में कुपोषण की स्थितियां गंभीर है। अगली पीढ़ी को कुपोषण के चक्र से मुक्त कराने के लिए महिलाओं को ही जंग लडऩी होगी। उक्त विचार नाबार्ड दुर्ग के द्वारा ग्राम बोरीगारका मे अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय आयोजन में शिक्षाविद व समाजसेवी डॉ. डी एन शर्मा ने मुख्य अतिथि की आसंदी से व्यक्त किए।
    सोसाइटी फॉर इंटीग्रेटेड रुरल डेवेलपमेंट द्वारा संयोजित इस कार्यक्रम में डॉ शर्मा ने आव्हान किया कि महिलाएं एकजुट होकर अपना कौशल विकास करते हुए अपने सामाजिक व आर्थिक संबलीकरण को एक यथार्थ बनावें। आरम्भ में नाबार्ड की जिला विकास प्रबन्धक श्रीमति अंशू गोयल ने उपस्थित महिलाओं को महिला दिवस की बधाई देते हुये उन्हें  व्यवसाय अपना कर आर्थिक रूप से समृद्ध बनने के लिए प्रेरित किया । अतिथि समाजसेवी श्रीमति  बी.पोलम्मा ने कहा कि महिला स्व सहायता समूहों के लिए व्यावसायिक रूप से आगे बढ़ कर आर्थिक रूप से भी आत्म निर्भर होने का उपयुक्त समय है। सोसाइटी फॉर इंटीग्रेटेड रुरल डेवेलपमेंट की अध्यक्ष श्रीमति वीणापाणि खरे ने महिलाओं के लिए डिजिटल लिट्रेसी पर कार्यकम बनाने पर बल दिया ताकि महिलाएं अपने उत्पादों एवं व्यापार को स्वयं से दुनिया भर मे प्रसारित कर सकें। संस्था के सचिव एस. के. खरे ने महिलाओं को पर्यावरण संरक्षण मे महती भूमिका के लिए प्रेरित किया एवं समूहों से सीड बॉल बना कर वृक्षारोपण को बढ़ावा देने का आग्रह किया । कार्यक्रम मे
ग्राम पौवारा की नव निर्वाचित महिला सरपंच श्रीमति मीना यादव एवं ग्राम बोरीगारका के नव निर्वाचित सरपंच  चुम्मन लाल यादव ने भी अपने विचार व्यक्त लिए।
   कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों एवं महिलाओं ने मनमोहन लोकनृत्य प्रस्तुत किये। अंत में सफल व्यवसायी महिलाओं श्रीमति लीलेश्वरी साहू , श्रीमति ओम बाई यादव , श्रीमति डोमिन साहू एवं श्रीमति पुष्पा साहू को नाबार्ड द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की समन्वयक श्रीमति पुष्पा साहू ने आभार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में विभिन्न ग्रामों के स्व सहायता के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में शामिल हुए। इस अवसर पर महिला स्व सहायता समूहों के उत्पादों की एक प्रदर्शनी भी लगायी गई    

भिलाई/शौर्यपथ /निगम आयुक्त मोनिका वर्मा घनी आबादी वाले क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों को मिलने वाली सुविधाओं की लगातार समीक्षा कर रही है। स्वच्छता श्रृंगार के तहत कार्य करने वाली एजेंसी को सख्त लहजे में चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराने या कोताही बरतने पर
अनुबंध निरस्त किया जाएगा।
  स्लम और घनी आबादी वाले क्षेत्र में कुल 29 सार्वजनिक शौचालय है। संचालन के लिए निगम से कुल 7 एजेंसी ने अनुबंध किया है। सार्वजनिक शौचालायों का उपयोग करने वालों को सुविधाएं देने का कार्य भी एजेंसी को ही करना है। शौचालय चलाने अधिकृत एजेंसी को आयुक्त मोनिका वर्मा ने स्पष्ट कहा कि सुविधाओं में कटौती करने पर एक पक्षयी कार्यवाही करते अनुबंध निरस्त कर दी जाएगी।
रखना होगा रजिस्टर:-
  आयुक्त ने निर्देश दिए है कि गेट में 3 तरह का रजिस्टर रखना अनिवार्य है। शिकायत, स्टॉक और फीड बैक रजिस्टर पूरे समय नागरिकों को उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने कहा कि मरम्मत कार्य के बाद सभी एजेंसी चेक लिस्ट का मिलान कर शौचालय हैंड ओवर ले।
सर्वेक्षण की करे तैयारी:-
आयुक्त ने निर्देश दिए है कि मार्च में ओडीएफ डबल प्लस और वाटर प्लस योजना के तहत निगम क्षेत्र में सर्वे के लिए टीम आएगी। इसे ध्यान में रख एजेंसी कार्य करे।

महंगाई भत्ता 53 प्रतिशत किए जाने का आदेश जारी
रायपुर/शौर्यपथ /मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सरकार ने राज्य के शासकीय सेवकों के महंगाई भत्ते को 53 प्रतिशत किए जाने की अपनी घोषणा को पूरा करके राज्य के लाखों शासकीय सेवकों को होली पर्व से पूर्व सौगात दी है। यह उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व वाली छत्तीसगढ़ सरकार में कैबिनेट मंत्री श्री ओपी चौधरी ने 3 मार्च को विधानसभा में वर्ष 2025-26 के वार्षिक बजट में शासकीय सेवकों को 53 प्रतिशत डीए किए जाने की घोषणा की थी। उक्त घोषणा के परिपालन में शासकीय सेवकों के महंगाई भत्ते में वृद्धि किए जाने का आदेश वित्त विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है।
जारी आदेश के अनुसार राज्य के शासकीय सेवकों के महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी करके 53 प्रतिशत किए जाने का आदेश जारी कर दिया गया है। सातवें वेतनमान में कार्यरत कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत की वृद्धि की गई है, अब उन्हें 53 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा, जबकि छठवें वेतनमान के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 7 प्रतिशत की वृद्धि की गई है, अब उन्हें 246 प्रतिशत महंगाई भत्ता प्राप्त होगा। यह वृद्धि 1 मार्च 2025 से प्रभावी होगी और इसका भुगतान मार्च 2025 के वेतन के साथ अप्रैल माह में किया जाएगा।

जगदलपुर, शौर्यपथ। कलेक्टर हरिस एस के द्वारा जिले के अन्तर्गत कक्षा 12 वीं में अध्ययनरत सभी छात्र-छात्राओं को व्यापमं द्वारा ली जाने वाली प्रवेश परीक्षाओं का फार्म आनलाईन माध्यम से प्रतिपूरित करवाने के निर्देश दिए गए हैं। इस बारे में जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा प्राचार्यों एवं खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित कर आवश्यक पहल सुनिश्चित करने कहा गया है। व्यापमं की परीक्षाओं के लिए आधार कार्ड, अभ्यर्थियों का फोटो, 10 वीं एवं 11 वीं की अंकसूची एवं हस्ताक्षर अपलोड किया जाना है। इसकी पूर्व तैयारी कर सभी छात्र-छात्राओं से छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा पीईटी, पीएटी, पीपीटी, पीपीएचटी, पीव्हीपीटी, डीएलएड एवं नर्सिंग हेतु ली जाने वाली प्रवेश परीक्षाओं का विज्ञापन जारी होते ही फार्म भरवाया जाए। साथ ही राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा नीट परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है जिसकी अंतिम तिथि 07 मार्च 2025 निर्धारित है। इसका भी फार्म भरवाकर सूची ज्ञानगुड़ी के प्रभारी श्री अलेक्जेंडर चेरियन मोबाईल नम्बर 94064-80100 को उपलब्ध कराया जाए। व्यापमं की परीक्षा के लिए आवेदित छात्र-छात्राओं को ब्लाक मुख्यालय एवं ज्ञानगुड़ी में कोचिंग देने की व्यवस्था किया जाएगा।

जगदलपुर, शौर्यपथ। त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन में निर्वाचित होने के उपरांत बुधवार को जिला पंचायत कार्यालय के सभाकक्ष में जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के निर्वाचन की प्रक्रिया किया गया। दोनों पदों के लिए नाम निर्देशन पत्र भरा गया जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए एक नामांकन दाखिल होने पर निर्धारित समय अवधि के उपरांत श्रीमती वेदवती कश्यप को जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध निर्वाचित किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष पद का प्रमाण पत्र पीठासीन अधिकारी एवं जिला पंचायत सीईओ प्रतीक जैन ने प्रदान किया।

      इसके उपरांत उपाध्यक्ष पद के लिए के लिए निर्वाचन किया गया, जिसमें बलदेव मंडावी विजयी घोषित किए गए। इस अवसर पर निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य गण, उप संचालक पंचायत बीरेन्द्र बहादुर, मास्टर ट्रेनर जीवन शर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे।

जगदलपुर, शौर्यपथ। कलेक्टर हरिस एस के मार्गदर्शन में जिले के अंतर्गत फाइलेरिया उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत 27 फरवरी से 13 मार्च 2025 तक विकासखण्ड बकावण्ड, बस्तर एवं तोकापाल में सामूहिक दवा सेवन कार्यक्रम करवाया जा रहा है, जिसमें 04 मार्च तक 170651 लोगों ने दवा का सेवन किया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार जिले में कुल 445207 लोगों को दवा सेवन करवाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। फाईलेरिया मच्छर के काटने से होने वाला एक संक्रामक रोग है जिसे हाथी पांव के नाम से जाना जाता है। फाईलेरिया शरीर को दुर्बल, अपंग एवं कुरूप करने वाली एक बीमारी है। फाईलेरिया परजीवी संक्रमित क्यूलेक्स मच्छर के काटने से एक मनुष्य से दूसरे मनुष्य में फैलता है। संक्रमण के बाद 05 से 15 वर्ष में हाथीपांव, हाईड्रोसील सहित स्तन, हाथ में सूजन के रूप में दिखाई देता है। जिले के उक्त तीनों विकासखण्डों में कुल 857 टीम के द्वारा 03 मार्च से समुदाय स्तर पर घर-घर भ्रमण कर सामने दवा सेवन करवाया जा रहा है जो कि 10 मार्च तक किया जाएगा। साथ ही उक्त विकासखण्ड के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, सिविल अस्पताल सहित मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में हाथी पांव से बचाव के लिए दवा का सेवन करवाया जा रहा है। सीएमएचओ द्वारा इन विकासखण्डों के सभी लोगों से अपील किया गया है कि हाथीपांव से बचने की दवा का अवश्य सेवन करें।

ग्रीष्म ऋतु के दौरान ट्यूबवेल से पानी लेकर सिंचाई करने से भू-जल स्तर में आ रही कमी
अत्यधिक बोरवेल चलाने के कारण शिवनाथ नदी के भू-जल स्तर में आयी कमी
जनसामान्य में जल संरक्षण के प्रति जागरूकता लाने की जरूरत
ग्रीष्म ऋतु में धान की फसल नहीं ले किसान
धान उपार्जन केन्द्रों से धान संग्रहण केन्द्र में धान सुरक्षित रखने के दिए निर्देश
हितग्राहीमूलक योजनाओं में सभी विभागों की शत-प्रतिशत होनी चाहिए उपलब्धि
कार्य होने के बाद संबंधित फर्म को समय पर भुगतान करें सुनिश्चित
 साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक संपन्न
 राजनांदगांव /शौर्यपथ /कलेक्टर संजय अग्रवाल ने कहा कि ग्रीष्म ऋतु को ध्यान में रखते हुए जल संरक्षण पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि 195 ग्रामों में भू-जल स्तर नीचे चला गया है, जिससे पानी की समस्या हो सकती है। उन्होंने कहा कि जनसामान्य में जल संरक्षण के प्रति जागरूकता लाने की जरूरत है तथा किसानों को कम पानी की आवश्यकता वाली फसल लेने के लिए प्रोत्साहित करें तथा अधिक से अधिक पौधरोपण करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि ग्रीष्म ऋतु के दौरान ट्यूबवेल से पानी लेकर सिंचाई करने से भू-जल स्तर में बहुत कमी आ सकती है, इसके लिए किसानों को जागरूक करें। उन्होंने कहा कि जल संरक्षण के लिए कुंआ, तालाब, रेन वाटर हार्वेस्टिंग सहित वाटर स्ट्रक्चर बनाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि शिवनाथ नदी के तटवर्ती एवं समीपवर्ती ग्रामों में ग्रीष्म ऋतु के दौरान अधिक मात्रा में धान की फसल लेने के कारण तथा अत्यधिक बोरवेल चलाने के कारण भू-जल स्तर में कमी आयी है। उन्होंने कहा कि नदी के 60 प्रतिशत पट जाने के कारण साफ-सफाई कराने की जरूरत है। शिवनाथ नदी के गहरीकरण, सफाई एवं वहां पौधरोपण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जल संरक्षण का कार्य आगामी 10 वर्षों तक अभियान की तरह करना होगा, तभी आने वाली पीढ़ी को पानी की समस्या नहीं होगी। उन्होंने ग्रीष्म ऋतु को ध्यान में रखते हुए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल के संबंध में जानकारी ली तथा पेयजल की सतत आपूर्ति के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नगरीय क्षेत्रों में पेयजल के लिए स्थायी कार्य करने की पहल करें, ताकि पानी की समस्या हमेशा के लिए दूर हो सके। उक्त बातें कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में कही।
    कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने धान उपार्जन केन्द्रों से धान संग्रहण केन्द्र में धान सुरक्षित रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्राथमिकता देते हुए यह कार्य यथाशीघ्र पूर्ण करें। उन्होंने लोक निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा एवं निर्माण से जुड़े अन्य विभागों को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने तथा समय पर ठेकेदार को भुगतान करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि सभी विभाग अपने भौतिक एवं वित्तीय उपलब्धियों की जानकारी समय पर भेजना सुनिश्चित करें। हितग्राही मूलक योजनाओं में सभी विभागों की शत-प्रतिशत उपलब्धि होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि डीएमएफ अंतर्गत सभी विभाग जनहित से जुड़े प्रस्ताव भेजे। कलेक्टर ने दिव्यांगजनों के लिए शिविरों का आयोजन, जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर तथा राजस्व शिविर लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विभाग गुणवत्तापूर्ण कार्य कराएं तथा संबंधित फर्म को समय पर भुगतान सुनिश्चित करें। आबंटन होने पर तत्काल भुगतान करें। उन्होंने कहा कि अप्रैल माह में साल भर के लिए योजना बनाकर लक्ष्य के अनुरूप कार्य करें। विकासखंड स्तर पर तथा फिल्ड के लिए कार्यों को विकेन्द्रित कर दें। उन्होंने कहा कि ऐसे अधिकारी कर्मचारी जो सेवानिवृत्त हो गये हैं, उनके प्रकरणों को संवेदनशीलतापूर्वक निराकरण करें तथा उनके देयकों का समय पर भुगतान करना सुनिश्चित करें।
    जिला पंचायत सीईओ सुश्री सुरूचि सिंह ने कहा कि बड़े तालाबों में जल संरक्षण अच्छे से किया जा सकता है तथा खेतों के मेड़ों पर पौधरोपण किया जाएगा। किसान ग्रीष्म ऋतु में धान की फसल नहीं ले, इसके लिए किसानों को जागरूक करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि 6 मार्च को प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए अधिकारी फिल्ड में भ्रमण करेंगे तथा हितग्राहियों के संबंध में जानकारी लेंगे। इसके लिए ग्रामों में मुनादी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 8 मार्च को महिला दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाली स्वच्छता दीदी तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय, अपर कलेक्टर श्रीमती शीतल बंसल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। ग्रीष्म ऋतु को ध्यान रखते हुए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में होनी चाहिए सतत पेयजल आपूर्ति : कलेक्टर

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)