March 27, 2025
Hindi Hindi
Uncategorised

Uncategorised (32766)

अन्य ख़बर

अन्य ख़बर (5861)

धर्म संसार / शौर्यपथ / प्रभु यीशु के जन्म की ख़ुशी में मनाया जाने वाला क्रिसमस का त्योहार पूरी दुनिया में मनाया जाता है। यह त्योहार कई मायनों में बेहद खास है। क्रिसमस को बड़ा दिन, सेंट स्टीफेंस डे या फीस्ट ऑफ़ सेंट स्टीफेंस भी कहा जाता है। प्रभु यीशु ने दुनिया को प्यार और इंसानियत की शिक्षा दी। उन्होंने लोगों को प्रेम और भाईचारे के साथ रहने का संदेश दिया। प्रभु यीशु को ईश्वर का इकलौता प्यारा पुत्र माना जाता है। इस त्योहार से कई रोचक तथ्य जुड़े हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।
क्रिसमस ऐसा त्योहार है जिसे हर धर्म के लोग उत्साह से मनाते हैं। यह एकमात्र ऐसा त्योहार है जिस दिन लगभग पूरे विश्व में अवकाश रहता है। 25 दिसंबर को मनाया जाने वाला यह त्योहार आर्मीनियाई अपोस्टोलिक चर्च में 6 जनवरी को मनाया जाता है। कई देशों में क्रिसमस का अगला दिन 26 दिसंबर बॉक्सिंग डे के रूप मे मनाया जाता है। क्रिसमस पर सांता क्लॉज़ को लेकर मान्यता है कि चौथी शताब्दी में संत निकोलस जो तुर्की के मीरा नामक शहर के बिशप थे, वही सांता थे। वह गरीबों की हमेशा मदद करते थे उनको उपहार देते थे। क्रिसमस के तीन पारंपरिक रंग हैं हरा, लाल और सुनहरा। हरा रंग जीवन का प्रतीक है, जबकि लाल रंग ईसा मसीह के रक्त और सुनहरा रंग रोशनी का प्रतीक है। क्रिसमस की रात को जादुई रात कहा जाता है। माना जाता है कि इस रात सच्चे दिल वाले लोग जानवरों की बोली को समझ सकते हैं। क्रिसमस पर घर के आंगन में क्रिसमस ट्री लगाया जाता है। क्रिसमस ट्री को दक्षिण पूर्व दिशा में लगाना शुभ माना जाता है। फेंगशुई के मुताबिक ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि आती है। पोलैंड में मकड़ी के जालों से क्रिसमस ट्री को सजाने की परंपरा है। मान्यता है कि मकड़ी ने सबसे पहले जीसस के लिए कंबल बुना था।

महंगाई भत्ता 53 प्रतिशत किए जाने का आदेश जारी
रायपुर/शौर्यपथ /मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सरकार ने राज्य के शासकीय सेवकों के महंगाई भत्ते को 53 प्रतिशत किए जाने की अपनी घोषणा को पूरा करके राज्य के लाखों शासकीय सेवकों को होली पर्व से पूर्व सौगात दी है। यह उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व वाली छत्तीसगढ़ सरकार में कैबिनेट मंत्री श्री ओपी चौधरी ने 3 मार्च को विधानसभा में वर्ष 2025-26 के वार्षिक बजट में शासकीय सेवकों को 53 प्रतिशत डीए किए जाने की घोषणा की थी। उक्त घोषणा के परिपालन में शासकीय सेवकों के महंगाई भत्ते में वृद्धि किए जाने का आदेश वित्त विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है।
जारी आदेश के अनुसार राज्य के शासकीय सेवकों के महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी करके 53 प्रतिशत किए जाने का आदेश जारी कर दिया गया है। सातवें वेतनमान में कार्यरत कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत की वृद्धि की गई है, अब उन्हें 53 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा, जबकि छठवें वेतनमान के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 7 प्रतिशत की वृद्धि की गई है, अब उन्हें 246 प्रतिशत महंगाई भत्ता प्राप्त होगा। यह वृद्धि 1 मार्च 2025 से प्रभावी होगी और इसका भुगतान मार्च 2025 के वेतन के साथ अप्रैल माह में किया जाएगा।

जगदलपुर, शौर्यपथ। कलेक्टर हरिस एस के द्वारा जिले के अन्तर्गत कक्षा 12 वीं में अध्ययनरत सभी छात्र-छात्राओं को व्यापमं द्वारा ली जाने वाली प्रवेश परीक्षाओं का फार्म आनलाईन माध्यम से प्रतिपूरित करवाने के निर्देश दिए गए हैं। इस बारे में जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा प्राचार्यों एवं खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित कर आवश्यक पहल सुनिश्चित करने कहा गया है। व्यापमं की परीक्षाओं के लिए आधार कार्ड, अभ्यर्थियों का फोटो, 10 वीं एवं 11 वीं की अंकसूची एवं हस्ताक्षर अपलोड किया जाना है। इसकी पूर्व तैयारी कर सभी छात्र-छात्राओं से छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा पीईटी, पीएटी, पीपीटी, पीपीएचटी, पीव्हीपीटी, डीएलएड एवं नर्सिंग हेतु ली जाने वाली प्रवेश परीक्षाओं का विज्ञापन जारी होते ही फार्म भरवाया जाए। साथ ही राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा नीट परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है जिसकी अंतिम तिथि 07 मार्च 2025 निर्धारित है। इसका भी फार्म भरवाकर सूची ज्ञानगुड़ी के प्रभारी श्री अलेक्जेंडर चेरियन मोबाईल नम्बर 94064-80100 को उपलब्ध कराया जाए। व्यापमं की परीक्षा के लिए आवेदित छात्र-छात्राओं को ब्लाक मुख्यालय एवं ज्ञानगुड़ी में कोचिंग देने की व्यवस्था किया जाएगा।

जगदलपुर, शौर्यपथ। त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन में निर्वाचित होने के उपरांत बुधवार को जिला पंचायत कार्यालय के सभाकक्ष में जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के निर्वाचन की प्रक्रिया किया गया। दोनों पदों के लिए नाम निर्देशन पत्र भरा गया जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए एक नामांकन दाखिल होने पर निर्धारित समय अवधि के उपरांत श्रीमती वेदवती कश्यप को जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध निर्वाचित किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष पद का प्रमाण पत्र पीठासीन अधिकारी एवं जिला पंचायत सीईओ प्रतीक जैन ने प्रदान किया।

      इसके उपरांत उपाध्यक्ष पद के लिए के लिए निर्वाचन किया गया, जिसमें बलदेव मंडावी विजयी घोषित किए गए। इस अवसर पर निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य गण, उप संचालक पंचायत बीरेन्द्र बहादुर, मास्टर ट्रेनर जीवन शर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे।

जगदलपुर, शौर्यपथ। कलेक्टर हरिस एस के मार्गदर्शन में जिले के अंतर्गत फाइलेरिया उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत 27 फरवरी से 13 मार्च 2025 तक विकासखण्ड बकावण्ड, बस्तर एवं तोकापाल में सामूहिक दवा सेवन कार्यक्रम करवाया जा रहा है, जिसमें 04 मार्च तक 170651 लोगों ने दवा का सेवन किया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार जिले में कुल 445207 लोगों को दवा सेवन करवाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। फाईलेरिया मच्छर के काटने से होने वाला एक संक्रामक रोग है जिसे हाथी पांव के नाम से जाना जाता है। फाईलेरिया शरीर को दुर्बल, अपंग एवं कुरूप करने वाली एक बीमारी है। फाईलेरिया परजीवी संक्रमित क्यूलेक्स मच्छर के काटने से एक मनुष्य से दूसरे मनुष्य में फैलता है। संक्रमण के बाद 05 से 15 वर्ष में हाथीपांव, हाईड्रोसील सहित स्तन, हाथ में सूजन के रूप में दिखाई देता है। जिले के उक्त तीनों विकासखण्डों में कुल 857 टीम के द्वारा 03 मार्च से समुदाय स्तर पर घर-घर भ्रमण कर सामने दवा सेवन करवाया जा रहा है जो कि 10 मार्च तक किया जाएगा। साथ ही उक्त विकासखण्ड के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, सिविल अस्पताल सहित मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में हाथी पांव से बचाव के लिए दवा का सेवन करवाया जा रहा है। सीएमएचओ द्वारा इन विकासखण्डों के सभी लोगों से अपील किया गया है कि हाथीपांव से बचने की दवा का अवश्य सेवन करें।

ग्रीष्म ऋतु के दौरान ट्यूबवेल से पानी लेकर सिंचाई करने से भू-जल स्तर में आ रही कमी
अत्यधिक बोरवेल चलाने के कारण शिवनाथ नदी के भू-जल स्तर में आयी कमी
जनसामान्य में जल संरक्षण के प्रति जागरूकता लाने की जरूरत
ग्रीष्म ऋतु में धान की फसल नहीं ले किसान
धान उपार्जन केन्द्रों से धान संग्रहण केन्द्र में धान सुरक्षित रखने के दिए निर्देश
हितग्राहीमूलक योजनाओं में सभी विभागों की शत-प्रतिशत होनी चाहिए उपलब्धि
कार्य होने के बाद संबंधित फर्म को समय पर भुगतान करें सुनिश्चित
 साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक संपन्न
 राजनांदगांव /शौर्यपथ /कलेक्टर संजय अग्रवाल ने कहा कि ग्रीष्म ऋतु को ध्यान में रखते हुए जल संरक्षण पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि 195 ग्रामों में भू-जल स्तर नीचे चला गया है, जिससे पानी की समस्या हो सकती है। उन्होंने कहा कि जनसामान्य में जल संरक्षण के प्रति जागरूकता लाने की जरूरत है तथा किसानों को कम पानी की आवश्यकता वाली फसल लेने के लिए प्रोत्साहित करें तथा अधिक से अधिक पौधरोपण करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि ग्रीष्म ऋतु के दौरान ट्यूबवेल से पानी लेकर सिंचाई करने से भू-जल स्तर में बहुत कमी आ सकती है, इसके लिए किसानों को जागरूक करें। उन्होंने कहा कि जल संरक्षण के लिए कुंआ, तालाब, रेन वाटर हार्वेस्टिंग सहित वाटर स्ट्रक्चर बनाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि शिवनाथ नदी के तटवर्ती एवं समीपवर्ती ग्रामों में ग्रीष्म ऋतु के दौरान अधिक मात्रा में धान की फसल लेने के कारण तथा अत्यधिक बोरवेल चलाने के कारण भू-जल स्तर में कमी आयी है। उन्होंने कहा कि नदी के 60 प्रतिशत पट जाने के कारण साफ-सफाई कराने की जरूरत है। शिवनाथ नदी के गहरीकरण, सफाई एवं वहां पौधरोपण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जल संरक्षण का कार्य आगामी 10 वर्षों तक अभियान की तरह करना होगा, तभी आने वाली पीढ़ी को पानी की समस्या नहीं होगी। उन्होंने ग्रीष्म ऋतु को ध्यान में रखते हुए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल के संबंध में जानकारी ली तथा पेयजल की सतत आपूर्ति के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नगरीय क्षेत्रों में पेयजल के लिए स्थायी कार्य करने की पहल करें, ताकि पानी की समस्या हमेशा के लिए दूर हो सके। उक्त बातें कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में कही।
    कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने धान उपार्जन केन्द्रों से धान संग्रहण केन्द्र में धान सुरक्षित रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्राथमिकता देते हुए यह कार्य यथाशीघ्र पूर्ण करें। उन्होंने लोक निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा एवं निर्माण से जुड़े अन्य विभागों को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने तथा समय पर ठेकेदार को भुगतान करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि सभी विभाग अपने भौतिक एवं वित्तीय उपलब्धियों की जानकारी समय पर भेजना सुनिश्चित करें। हितग्राही मूलक योजनाओं में सभी विभागों की शत-प्रतिशत उपलब्धि होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि डीएमएफ अंतर्गत सभी विभाग जनहित से जुड़े प्रस्ताव भेजे। कलेक्टर ने दिव्यांगजनों के लिए शिविरों का आयोजन, जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर तथा राजस्व शिविर लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विभाग गुणवत्तापूर्ण कार्य कराएं तथा संबंधित फर्म को समय पर भुगतान सुनिश्चित करें। आबंटन होने पर तत्काल भुगतान करें। उन्होंने कहा कि अप्रैल माह में साल भर के लिए योजना बनाकर लक्ष्य के अनुरूप कार्य करें। विकासखंड स्तर पर तथा फिल्ड के लिए कार्यों को विकेन्द्रित कर दें। उन्होंने कहा कि ऐसे अधिकारी कर्मचारी जो सेवानिवृत्त हो गये हैं, उनके प्रकरणों को संवेदनशीलतापूर्वक निराकरण करें तथा उनके देयकों का समय पर भुगतान करना सुनिश्चित करें।
    जिला पंचायत सीईओ सुश्री सुरूचि सिंह ने कहा कि बड़े तालाबों में जल संरक्षण अच्छे से किया जा सकता है तथा खेतों के मेड़ों पर पौधरोपण किया जाएगा। किसान ग्रीष्म ऋतु में धान की फसल नहीं ले, इसके लिए किसानों को जागरूक करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि 6 मार्च को प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए अधिकारी फिल्ड में भ्रमण करेंगे तथा हितग्राहियों के संबंध में जानकारी लेंगे। इसके लिए ग्रामों में मुनादी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 8 मार्च को महिला दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाली स्वच्छता दीदी तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय, अपर कलेक्टर श्रीमती शीतल बंसल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। ग्रीष्म ऋतु को ध्यान रखते हुए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में होनी चाहिए सतत पेयजल आपूर्ति : कलेक्टर

खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में पंजीकृत किसानों की संख्या में हुई 4947 की हुई वृद्धि
माइक्रो एटीएम से किसानों ने 4 करोड़ 21 लाख 74 हजार रूपए की राशि का किया आहरण
किसानों में बहुत खुशी एवं उत्साह
    राजनांदगांव/शौर्यपथ /मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में शासन द्वारा कृषक उन्नति योजना के तहत खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में किसानों से 3100 रूपए प्रति क्विंटल की दर और प्रति एकड़ 21 क्विंटल के मान से धान खरीदी की गई। खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में राजनांदगांव जिले के 96 धान उपार्जन केन्द्रों में 1 लाख 33 हजार 16 पंजीकृत किसानों से 701488.36 टन समर्थन मूल्य में धान खरीदी की गई और 1617 करोड़ 38 लाख 53 हजार रूपए का भुगतान किसानों के बैंक खाते में अंतरित किया गया। शासन द्वारा कृषक उन्नति योजना के तहत समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी से किसानों को बहुत फायदा हुआ है, जिससे किसानों में बहुत खुशी एवं उत्साह है। जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में पंजीकृत किसानों की संख्या में 4947 किसानों की वृद्धि हुई है, जिससे पता चलता है कि खेती-किसानी में युवाओं तथा लोगों का रूझान बढ़ा रहा है। खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में पंजीकृत किसानों की संख्या 1 लाख 28 हजार 69 थी। जिसने 700835.40 टन समर्थन मूल्य में धान की खरीदी की गई और 1534 करोड़ 35 लाख13 हजार रूपए का भुगतान किसानों के बैंक खाते में अंतरित किया गया था।
    कलेक्टर  संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले के सभी 96 धान उपार्जन केन्द्रों में धान खरीदी का कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हुआ है। धान उपार्जन केन्द्रों में धान खरीदी के लिए कांटा-बांट, नापतौल, बारदाना, कम्प्यूटर सेट, प्रिंटर, आद्र्रतामापी यंत्र, सीसीटीवी कैमरा, रखरखाव, पेयजल, स्वास्थ्य किट, छांव, बायोमेट्रिक डिवाईस मशीन, मानव संसाधन सहित अन्य सभी आवश्यक मूलभूत व्यवस्था की गई थी। किसान ने धान बिक्री के लिए नई व्यवस्था टोकन तुंहर हाथ ऑनलाईन एप के माध्यम से आसानी से टोकन प्राप्त किया। ऑनलाईन टोकन मिलने से किसानों को सुविधा के साथ समय की बचत भी हुई। किसानों अपने धान बिक्री के लिए निर्धारित तिथि को धान खरीदी केन्द्र पहुंचकर इलेक्ट्रानिक कांटा बाट मशीन के माध्यम से धान की तौलाई कराई और धान की बिक्री की। धान विक्रय के 72 घंटे के भीतर किसानों के खाते में राशि प्राप्त हो गई। इस वर्ष धान उपार्जन केन्द्रों में माईक्रो एटीएम लगाये गए थे। माइक्रो एटीएम में प्रतिदिन 10 हजार रूपए अधिकतम आहरण की सीमा निर्धारित थी। जिले में उपलब्ध 74 माइक्रो एटीएम के माध्यम से किसानों ने 4 करोड़ 21 लाख 74 हजार रूपए की राशि आहरण की गई। माइक्रो एटीएम के माध्यम से तत्काल राशि मिलने से किसानों में खुशी रही।

    राजनांदगांव/शौर्यपथ /कलेक्टर  संजय अग्रवाल ने आज कलेक्टोरेट परिसर राजनांदगांव से राज्य स्तरीय क्रीड़ा, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बच्चों के बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ सुश्री सुरूचि सिंह, जिला मिशन समन्वयक  सतीश ब्यौहारे एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
    उल्लेखनीय है कि समावेशी शिक्षा अंतर्गत 4 से 6 मार्च 2025 तक स्वर्गीय बीआर यादव खेल परिसर बहतरई बिलासपुर में दिव्यांग बच्चों के लिए राज्य स्तरीय क्रीड़ा, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में डोंगरगढ़ विकासखंड से 4, राजनांदगांव विकासखंड से 6, डोंगरगढ़ विकासखंड से 4, छुरिया विकासखंड से 3 बच्चे तथा बच्चों के पालक, शिक्षक एवं बीआरसी समावेशी शिक्षा शामिल हो रहे हैं।

शिल्प नगरी में शिल्पकारों से की भेंट, बेलमेटल बनाने की प्रक्रिया को देखा
रायपुर /शौर्यपथ /केंद्रीय राज्य मंत्री रेल एवं जल शक्ति भारत सरकार श्री व्ही. सोमन्ना ने आज कोंडागांव जिले के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर विभिन्न शासकीय योजनाओं के हितग्राहियों से चर्चा की।
केंद्रीय मंत्री ने सबसे पहले आयुष्मान आरोग्य मंदिर बम्हनी का दौरा कर निरीक्षण किया और अस्पताल में आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता की जानकारी ली। साथ ही चिकित्सकों को निर्देशित किया कि दवाइयों की एक्सपायरी डेट की जांच करते रहें और समुचित उपयोग सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने उन्होंने वहां आयुष्मान भारत योजना के हितग्राहियों से चर्चा कर उनका अनुभव जाना। इस दौरान उन्होंने गर्भवती महिलाओं को पोषण टोकरी का वितरण किया।
केंद्रीय राज्य मंत्री ने नारियल विकास बोर्ड कोपाबेड़ा में उद्यानिकी विभाग द्वारा आयोजित किसानों से संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए और केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किसानों से रूबरू हुए। उन्होंने कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किसानों के कल्याण के लिए कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं। उनकी सोच है कि किसानों की आय में वृद्धि हो और वे आगे बढ़ें। प्रधानमंत्री श्री मोदी के मार्गदर्शन में किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम फसल बीमा योजना, किसान सम्मान निधि जैसी योजनाओं का लाभ मिल रहा है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कोंडागांव जिले को आकांक्षी जिले से ऊपर उठाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जाएगा। उन्होंने बड़ी संख्या में नारियल के वृक्षों को देखकर प्रसन्नता जताई और सराहना की। इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री और अन्य अतिथियों ने नारियल के पौधे का रोपण किया।
बस्तर विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष एवं विधायक सुश्री लता उसेंडी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के पिछड़े जिलों के विकास के लिए आकांक्षी जिला कार्यक्रम की शुरुआत की गई है, जिसमें कोंडागांव जिला भी शामिल है। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार इस बात पर जोर देते हैं कि हर किसान की आय दोगुना हो और इसके लिए कई कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं।
सांसद  महेश कश्यप और सांसद  भोजराज नाग ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के विकास के लिए बहुत अच्छा कार्य किया जा रहा है। कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में प्रस्तुत किया गया बजट सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि हम सब मिलकर छत्तीसगढ़ को एक विकसित राज्य बनाने में सफल होंगे।
शिल्पनगरी में शिल्पकारों से की भेंट
  केंद्रीय राज्य मंत्री  सोमन्ना ने कोंडागांव में शबरी एंपोरियम में पहुंचकर बस्तर की संस्कृति पर आधारित कलाकृतियों का अवलोकन किया और उनकी सराहना की। इसके बाद उन्होंने बेलमेटल सहित विभिन्न कलाओं में कार्यरत शिल्पकारों से मुलाकात की और प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के हितग्राहियों से भी चर्चा की और अधिकारियों को निर्देशित किया कि योजना के अंतर्गत सभी जरूरतमंद हितग्राहियों को लाभान्वित करें। इस अवसर पर कलेक्टर कुणाल दुदावत, पुलिस अधीक्षक  वाय अक्षय और प्रगतिशील किसान भी उपस्थित थे।

पत्रकारों ने बजट में विशेष प्रावधान करने के लिए जताया आभार
रायपुर/शौर्यपथ /मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय से आज यहां उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात कर पत्रकार सम्मान निधि को दो गुना करने के साथ ही पत्रकारों के लिए बजट में नए प्रावधान करने के लिए आभार जताया। प्रतिनिधिमंडल ने इस मौके पर मुख्यमंत्री को श्री विष्णुपुराण की प्रति भी भेंट की।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के बजट में पत्रकार सम्मान निधि को प्रतिमाह 10 हजार रूपए से बढ़ाकर 20 हजार रूपए करने, पत्रकारों एक्सपोजर विजिट के लिए 1 करोड़ रूपए और रायपुर के प्रेस क्लब भवन के रिनोवेशन एवं विस्तार के लिए 1 करोड़ रूपए करने का प्रावधान किया गया है।
पत्रकारों के लिए बजट में विशेष प्रावधान करने के लिए प्रतिनिधिमंडल ने वित्त मंत्री ओ पी चौधरी और मीडिया सलाहकार  पंकज झा के प्रति भी आभार जताया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष अरविन्द अवस्थी, संयोजक   राजेश मिश्रा, उपाध्यक्ष द्वय भरत योगी एवं  मोहन तिवारी और जिला अध्यक्ष  राम साहू भी उपस्थित थे।

दुर्ग निगम की बदहाल व्यवस्था की जिम्मेदार आयुक्त सुमित अग्रवाल ?, विधायक गजेंद्र यादव रहे मौन अब महापौर अलका वाघमार की है बारी... दुर्ग। शौर्यपथ। 2023 को हुए विधानसभा चुनाव…

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)