August 03, 2025
Hindi Hindi
शौर्यपथ

शौर्यपथ

भिलाई नगर/ शौर्यपथ । आज भिलाई निगम में ई मेगा लीगल सर्विस कैंप का आयोजन किया गया! जहां सत्र न्यायालय के न्यायाधीश श्री धीरेंद्र प्रताप सिंह एवं श्रीमती अपूर्व डांगी तथा निगम आयुक्त श्री प्रकाश सर्वे ने हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरित कर जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उपायुक्त सुनील अग्रहरि ने जानकारी देते हुए बताया कि 1304 हितग्राहियों को ई मेगा कैंप एवं योजना के माध्यम से लाभान्वित किया गया! प्रधानमंत्री आवास योजना के 15 हितग्राही को आवंटन प्रमाण पत्र, 73 हितग्राहियों को भवन अनुज्ञा प्रमाण पत्र, 11 हितग्राहियों को ट्रेड लाइसेंस, 141 हितग्राहियों को जन्म प्रमाण पत्र, 69 को मृत्यु प्रमाण पत्र, 6 को विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र, 898 हितग्राहियों को राशन कार्ड, 18 हितग्राहियों को राष्ट्रीय परिवार सहायता पेंशन, 47 हितग्राहियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन, 26 हितग्राहियों को असंगठित कर्मकार के तहत मृत्यु उपरांत एक लाख की राशि का भुगतान किया गया! लाभांवित हितग्राहियों के चेहरे पर मुस्कान झलक रही थी! शहर के अंतिम व्यक्ति तक योजना का लाभ देने के उद्देश्य से भिलाई निगम द्वारा कार्य किया जा रहा है! हितग्राहियों को प्रचार-प्रसार के माध्यम से अधिक से अधिक जानकारी योजनाओं के बारे में बताई जा रही है ताकि कोई भी योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे! ई मेगा कैंप में अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी, अधीक्षण अभियंता यू.के. धलेंद्र, स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा, सहायक अभियंता विनीता वर्मा, उप अभियंता पुरुषोत्तम सिन्हा, अजय शुक्ला, फणींद्र बोस, सुनील जोशी आदि मौजूद रहे!

भिलाई नगर/  शौर्यपथ।  नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत त्यौहार के मद्देनजर ट्रैफिक एवं पार्किंग व्यवस्था में सुधार लाने के लिए संयुक्त बैठक के बाद आज निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर संजय ध्रुव, अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी, नगर पुलिस अधीक्षक कौशलेंद्र पटेल, यातायात विभाग के उप पुलिस अधीक्षक गुरजीत सिंह, उपायुक्त सुनील अग्रहरी, उप पुलिस अधीक्षक लाइन नीलेश द्विवेदी, निरीक्षक भारती मरकाम यातायात, निरीक्षक संग्राम सिंह यातायात, जोन कमिश्नर ऐशा लहरें एवं मनीष गायकवाड, चेंबर ऑफ कॉमर्स के महामंत्री अजय भसीन, व्यापारी संघ एवं चेंबर ऑफ कॉमर्स से राजीव गुप्ता, सौरभ सिंह, शिवराम शर्मा, जितेंद्र अग्रवाल, चिन्ना राव, प्रेम रतन गहलोत, प्रकाश मखीजा, अमरेश खेमानी, हरीश शर्मा, विष्णु मिश्रा, उत्तम जैन एवं मनोज बक्तयानी एवं अन्य ने निरीक्षण किया इस दौरान सड़क बाधा एवं बेतरतीब तरीके से समान लगाकर व्यवसाय करने वालों को चेतावनी दी गई तथा पावर हाउस सर्कुलर मार्केट एवं सुपेला संडे मार्केट से सड़क बाधा को हटाया गया, वही बेतरतीब वाहन रखने वालों को भी चेतावनी देकर सड़क से वाहनों को हटाया गया। भीड़ वाले क्षेत्रों में पसरा लगाने वालों के लिए निश्चित दायरा को चिन्हित किया जाएगा एवं दुपहिया वाहनों तथा बड़े वाहनों को ऐसे क्षेत्रों के समीप स्थलों में पार्किंग की व्यवस्था बनाई जाएगी। चेंबर ऑफ कॉमर्स व्यापारी संघ के सुझाव पर पार्किंग स्थल तैयार किए जाएंगे वहीं ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने कई स्थानों पर वनवे किया जाएगा।

*सड़क बाधाकर व्यवसाय किया तो होगी चालानी कार्रवाई* मार्केट क्षेत्रों में आज निरीक्षण के दौरान ज्यादा भीड़-भाड़ वाले स्थलों का निरीक्षण किया गया, कई स्थानों पर बेतरतीब वाहनों के खड़े होने तथा अनावश्यक रूप से सड़क बाधा कर ठेला लगाने वाले, तथा अपने दुकान से बाहर सड़क पर सामान सजाने वालों को चेतावनी दी गई है, अब चेतावनी के बाद भी नहीं समझने वालों पर चलानी कार्यवाही एवं नियमानुसार निगम एवं पुलिस प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जाएगी, सड़क बाधाकर सामान सजाने वालों के लाइसेंस भी चेक किए जाएंगे, जिसकी शुरुआत आज से हो गई है! निगम प्रशासन त्योहारों के मद्देनजर अपील करती है कि वाहनों को मार्केट क्षेत्र में बेतरतीब खड़ा न करें, दुकानदार अपने अहाते के भीतर ही सामान रखकर व्यवसाय करें, ठेला एवं पसरा लगाने वाले निर्धारित स्थलों पर ही व्यवसाय करें अन्यथा कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

*इन मार्केट क्षेत्रों में पार्किंग व्यवस्था के लिए स्थल किया गया चिन्हित* जवाहर मार्केट के व्यापारी एवं कर्मचारी अपने वाहन लाल मैदान में खड़ा करेंगे। सुपेला बाजार एवं पावर हाउस मार्केट में सामान खरीदने आने वाले आम जनता के लिए निर्माणाधीन ओवरब्रिज के नीचे पार्किंग करने चेंबर ऑफ कॉमर्स के व्यापारी संघ के पदाधिकारियों ने सुझाव दिया। लिंक रोड में वाहन लोडिंग एवं अनलोडिंग का समय रात्रि 10:00 बजे से सुबह 10:00 बजे तक निर्धारित करने पर भी चर्चा की गई इस पर व्यापारी संघ ने अपने सुझाव और सहमति दिए हैं। पावर हाउस मार्केट के समीप त्यौहार के दौरान जो पसरा लगाते हैं जैसे फूल, दीया, मोमबत्ती उनके लिए सर्विस रोड में बिहार होटल से जगदंबा स्वीट तक पसरा लगाने स्थान आरक्षित करने सहमति बनी, इसी स्थल पर खराब एवं कंडम वाहनों को हटाने की भी कार्यवाही होगी, सर्कुलर मार्केट लिंक रोड से आने वाले आम जनता अपने वाहन शासकीय स्कूल पानी टंकी मैदान में खड़ा करेंगे, इसी प्रकार नंदिनी रोड एवं शीतला मंदिर क्षेत्र से आने वाले आम जनता अपने वाहन सीएसपी छावनी कार्यालय के पीछे पुलिस मैदान में वाहन खड़ा करेंगे, अकाश गंगा सुपेला में व्यापारी अपने दोपहिया वाहन उद्यान परिसर में पार्किंग करेंगे साथ ही सर्कस मैदान के स्थलों को पार्किंग के लिए तैयार किया जाएगा, सुपेला एवं लक्ष्मी मार्केट क्षेत्र में वेंकटेश्वर टॉकीज के समीप संजय नगर तालाब के पास स्थित मैदान का उपयोग पार्किंग के लिए किया जाएगा, साथ ही लक्ष्मी मार्केट के व्यापारी पुराना मछली मार्केट के खाली स्थल पर अपने वाहन की पार्किंग करेंगे, सेक्टर 6 ए मार्केट में आने वाले आम जनता के लिए समीपस्थ मैदान सड़क नंबर 30 एवं 31, सेक्टर 6 एवेन्यू बी के किनारे के जगह का उपयोग पार्किंग स्थल के लिए किया जाएगा। 

 

कबीर धाम । शौर्यपथ ।  वार्ड क्रमांक 10 नगर पंचायत बोड़ला के श्री बैजू बैगा का नगर पंचायत से आवास स्वीकृत हुआ था जो कि नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमति सावित्री साहू जी के देखरेख में बना है श्री बैजू बैगा जी ने अपने आवास को इतना सुंदर बनाया है जिसको वन, पर्यावरण, आवास एवं विधि विधायी मंत्री माननीय मोहम्मद अकबर जी ने उनके घर जाकर बैजू बैग के घर(आवास) का उद्घाटन किया है जो कि एक प्रकार का के मॉडल है जिसको नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सावित्री साहू जी ने बढ़िया सा फ़ोटो बनाकर फ्रेम में बंधवा कर माननीय मंत्री मोहम्मद अकबर जी सप्रेम भेंट की है माननीय मोहम्मद अकबर जी ने एक बैग आदिवासी का एक मॉडल के रूप में बहुत बढ़िया आवास बनना तारीफ की बात है और सावित्री साहू जी से कहा कि पूरे नगर पंचायत के बाडी मिलकर मेहनत कर अपने बोड़ला नगर का विकास करें और बोड़ला नगर के विकास करने में मेरे लायक जो भी कम का जरूरत पड़ेंगे आप लोग बताएंगे मैं तत्काल करूँगा बोले है।

*कवर्धा विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्याें में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी – अकबर*

रायपुर । शौर्यपथ । 23 अक्टूबर को *कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर* की सक्रियता से कवर्धा विधानसभा क्षेत्र की प्रदेश में एक अलग ही पहचान बनी है। कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों के कांग्रेस प्रवेश का दौर जारी है। आज ग्राम दैहानडीह, विकासखंड सहसपुर लोहारा, जिला कबीरधाम के 78 ग्रामीणों ने *कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर के समक्ष कांग्रेस प्रवेश किया।* मंत्री श्री अकबर ने कांग्रेस प्रवेश करने वाले नागरिकों का परंपरा अनुसार गमछा पहनाकर कांग्रेस परिवार में स्वागत किया व उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि नागरिकों की समस्याओं का त्वरित निदान किया जाएगा।

ग्राम दैहानडीह के निवासी आज दोपहर राजधानी रायपुर स्थित *कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर* के शंकर नगर स्थित शासकीय निवास कार्यालय पहंुचे। उन्होंने कांग्रेस की रीति-नीति से प्रभावित होकर पार्टी में प्रवेश करने की इच्छा जाहिर की। उन्होंने ने कहा कि कांग्रेस विकास के रास्ते पर चलने वाली पार्टी है, इसलिये वे कांग्रेस से जुड़ना चाहते हैं। *कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर* ने दैहानडीह के निवासियों की भावना का सम्मान करते हुए उनका कांग्रेस में प्रवेश कराया।

इस अवसर पर अपने संबोधन में *कैबिनेट मंत्री अकबर* ने कहा कि कांग्रेस सब को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है। कांग्रेस में सभी कार्यकर्ताओं को समान दृष्टि से देखा जाता है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ विकास के पथ पर अग्रसर है। पिछले तीन वर्षों में छत्तीसगढ़ में चारों ओर खुशहाली का माहौल है। कवर्धा विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्याें में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।

कांग्रेस में प्रवेश करने के पश्चात दैहानडीह के निवासियों ने कहा कि वे कांग्रेस पार्टी से जुड़कर गर्व महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मोहम्मद अकबर विकास पुरूष के नाम से जाने जाते हैं। इस अवसर पर उन्होंने कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर के समक्ष मांग रखी कि बड़ौदाखुर्द बांध के निर्माण की आवश्यकता है अतः जल्द से जल्द कर निर्माण कार्य प्रारंभ कर पूरा कराया जाए। दैहानडीह के निवासियों ने मंत्री को यह भी बताया कि तालाब में गंदा पानी आकर मिल रहा है। इसे रोकने नाली का निर्माण भी कराया जाना चाहिए। मंत्री अकबर ने यह समस्या जल्द ही दूर करने की बात कही।

कांग्रेस प्रवेश करने वालों के नाम

रामकुमार पटेल, रामखिलावन पटेल, पतराखन पटेल, देवशंकर पटेल, लालमणी पटेल, रामझुल, धनसिंग, राजकुमार, निरंजन पटेल, सोहागी, धन्नू, भुनेश्वर पटेल, समारू, शिवप्रसाद, आनंद सिंग, फकत, खिलावन, बुधराम पटेल, रामप्रसाद, सुखऊ, उदेराम, भगवसिंह, बिसने पटेल, पवन, रमेश, उमेंद, अगरदास पटेल, जगमोहन, चरन, बिरूसर, लखन, गोपाल सिंह छेदावी, परदेशी, गोकुल, खेदू, धनुष, बुधेलाल, शत्रुहन सिंह, लखन, सुन्दर, मदन, रामदास, साखु, नवसिंग, रामजी पटेल, तहसील, पलट पटेल, विदेशी पटेल, सेवा, ईश्वर, श्रीकांत, रामकुमार श्रीवास, सत्यदेव, राम पटेल, जेठलाल, प्रेम लाल पटेल, दौवा पटेल, उदेराम पटेल, दिनेश, दीपक, रामराज पटेल, गणपत पटेल, कवल सिंह पटेल, शोभनाथ, उत्तम पटेल, सुनीता पटेल, ललीता छेदावी, शांति यादव, समुंद पटेल, गैंद कुमार छेदावी, शिवबती पटेल, सविता पटेल, रामराज, रमेश, जगुर, धनीराम, दशमुखी एवं मेहत्तर शामिल थे। इस अवसर पर विशेष रूप से उमेंदी पटेल, संजय पटेल, उदे पटेल, समारू छेदावी उपस्थित थे

-----------------------------------------------------

कबीर धाम । शौर्यपथ । 

  थाना पंडरिया पुलिस के द्वारा क्षेत्राअंतर्गत अपराध पर अंकुश लगाने हेतु । अधीक्षक मोहित गर्ग, अति0 पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे जिला कबीरधाम के द्वारा दिये निर्देशानुसार, नरेन्द्र कुमार बेंताल पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया के दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी मुकेश यादव के द्वारा बाजार पारा गांधी चौक पंडरिया में हेमंत देवांगन के किराना सामान के गोदाम से 12 टीन तेल एवं हल्दी, मिर्चा, इत्यादि किराना सामान कुल किमती 27,000रूपये को चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर थाना पंडरिया में अज्ञात आरोपीयों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 331/2021 धारा 457,380 भादवि0 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया विवेचना दौरान मामले की गंभीरता को देखते हुए, थाना प्रभारी पंडरिया के कुशल नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम बनाकर आरोपी की पतासाजी हेतु लगातार आसपास के ग्रामों में एवं चोरी के प्रकरण में पूर्व में गिरफ्तार आरोपीयों से लगातार पुछताछ किया गया । चोरी के अज्ञात आरोपीयों को 10 दिन के लगातार प्रयास एवं पुलिस की तत्परता से आरोपी की पतासाजी करने में सफलता हासिल किया । चोरी के प्रकरण के आरोपीगण 01. रवि भट्ट पिता कृष्णा भट्ट उम्र 22 साल निवासी कोसोमसरा, थाना कसडोल, जिला बलौदाबाजार, हाल पता- सिसोदिया नगर वार्ड 13 पंडरिया, 02. राकेश यादव पिता शिव यादव उम्र 24 साल निवासी सिसोदिया नगर वार्ड 13 पंडरिया के कब्जे से 10 टीन तेल एवं किराना सामान एवं चोरी में प्रयुक्त मो0सा0 CG 09JL 3229 को आरोपीयों के कब्जे से जप्त कर आरोपीयो को दिनांक 22-10-21 को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी पंडरिया, एवं प्र0आर0 39 बंदे सिंह मेरावी, आर0 द्वारिका चंद्रवंशी, ईश्वरी चंद्रवंशी, जेठूराम साहू, मोतीराम चंद्रवंशी सीएएफ आर0 डमरूधर नागेश का सराहनीय योगदान रहा ।

दुर्ग / शौर्यपथ /नगर पालिक निगम,महापौर धीरज बाकलीवाल ने लोक कर्म विभाग की आवश्यक बैठक लेकर इंजीनियर्स को अपने-अपने प्रभार के वार्डों में संधारण मद एवं अन्य विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूर्ण करने निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारियो को प्रत्येक वार्ड से दो-दो लाख रुपए के संधारण कार्य का प्रस्ताव शीघ्र बनाने के निर्देश दिए ताकि टेंडर प्रक्रिया का पालन भी यथाशीघ्र हो सके,उन्होंने बैठक के दैरान ये भी कहा कि निगम सीमा क्षेत्र के विभिन्न वार्डों के लिए बनाए जा रहे 12 करोड़ के प्रस्ताव की जानकारी ली। निगम क्षेत्र में स्थित पदमनाभपुर गार्डन के कार्य की गति धीमी होने पर नाराजगी व्यक्त की गई तथा कार्य में गति लाने संबंधित ठेकेदार को कहा गया उन्होंने दीपावली त्यौहार को ध्यान में रखते हुए सभी इंजीनियरों को शहर में पानी की समस्या ना हो इसका विशेष रुप से ध्यान रखने कहा। इस मौके पर लोक कर्म विभाग प्रभारी अब्दुल गनी जलकार्य प्रभारी संजय कोहले,पार्षद बिजेंद्र भारद्वाज,कार्यपालन अभियंता राजेश पांडे सहायक अभियंता आर.के. जैन.आर.के. पालिया उपअभियंता भीमराव,सुश्री आसमा डेहरिया,सुश्री श्वेता महलवार,उपअभियंता विकास दमाहे,जलकार्य निरीक्षक नारायण सिंह ठाकुर,प्रभारी सचिव भूपेंद्र गोइर  और अन्य कर्मचारी मौजूद थे।

कवर्धा /शौर्यपथ/

शासन द्वारा वर्ष 2021-22 अंतर्गत पुनगर्ठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना के आदेष जारी कर दिए गए है। इसके लिए अंतिम तिथि 15 दिसम्बर 2021 तय की गई है। ऐसे में उद्यानिकी विभाग द्वारा लगातार किसानों से फसल बीमा कराने को लेकर अपील की जा रही है। इसके लिए किसानों कों प्रीमियम राशि का 5 प्रतिशत ही देना होगा, शेष 50 प्रतिशत केन्द्र सरकार एवं 50 राज्य सरकार द्वारा दिया जाएगा।

सहायक संचालक उद्यान  आर.एन. पाण्डेय ने बताया कि रबी मौसम वर्ष 2021-22 में अधिसूचित उद्यानिकी फसलों (टमाटर, बैगन, फूलगोभी, पत्तागोभी, प्याज, एवं आलू) के बीमा कराने की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर 2021 है। जिले के इच्छूक ऋणी-अऋणी कृषकों को तय तिथि तक अपने क्षेत्र के उद्यान अधीक्षक, ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी, लोक सेवा केन्द्र, बैंक शाखा, सहकारी समिति या बीमा कंपनी बजाज एलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी के प्रतिनिधि से सम्पर्क कर अपने उद्यानिकी फसलों का बीमा करवा सकते है। इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को घोषणा पत्र के साथ फसल बुवाई प्रमाण पत्र अथवा प्रस्तावित फसल बोने के आशय का स्वघोषणा पत्र सहित संबंधित अन्य अनिवार्य दस्तावेज प्रस्तुत करना होगा। चयनित उद्यानिकी फसलों का बीमा कराये जाने के लिए किसानों को उन फसलों के लिए निर्धारित ऋणमान का 5 प्रतिषत प्रीमियम राषि के रूप में देना होगा। शेष प्रीमियम राशि का 5 प्रतिशत ही देना होगा, शेष 50 प्रतिषत केन्द्र सरकार एवं 50 राज्य सरकार द्वारा दिया जाएगा। ऋणी कृषक जो योजना में शामिल नहीं होना चाहते है, उन्हें भारत सरकार द्वारा जारी चयन प्रपत्रानुसार हस्ताक्षरित घोषणा पत्र बीमा आवेदन की अंतिम तिथि के सात दिवस पूर्व तक संबंधित वित्तीय संस्थान में अनिवार्य रूप से जमा करना होगा। निर्धारित समय-सीमा में हस्ताक्षरित घोषणा पत्र जमा नहीं करने पर संबंधित बैंक द्वारा संबंधित मौसमी फसल के लिए स्वीकृत, नवीनीकृत की गई अल्पकालीन कृषि ऋण को अनिवार्य रूप से बीमाकृत किया जाएगा।

बेमेतरा /शौर्यपथ/

संसदीय सचिव  गुरुदयाल सिंह बंजारे ने आज शनिवार को निर्माणाधीन स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, आईटीआई भवन नवागढ़ का निरीक्षण किया, जहां उनके साथ बेमेतरा कलेक्टर  विलास भोसकर संदीपान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान संसदीय सचिव ने स्कूल में सुविधाएं और साज-सज्जा को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

दंतेवाड़ा /शौर्यपथ/

दंतेवाड़ा कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर आज जिला चिकित्सालय दंतेवाड़ा में वृहद स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन रेडक्रॉस सोसायटी के सहयोग से किया गया। 01 अक्टूबर 2021 राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस था जिसके उपलक्ष्य में 01 से 30 अक्टूबर तक स्वैच्छिक रक्तदान दिवस मनाया जा रहा है। जिसमें आज जिला अस्पताल में स्वैच्छिक रक्तदान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिले के विधायक  देवती महेन्द्र कर्मा एंव जिला पंचायत सदस्य  सुलोचना कर्मा के द्वारा किया गया। जिले में कोविड संक्रमण के पश्चात इस प्रकार का वृहद रक्तदान शिविर का पहली बार आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में विधायक  देवती कर्मा ने संबोधित करते हुए उक्त कार्यक्रम के आयोजन के लिए विभाग को धन्यवाद दिया और कोविड के दौरान विभाग द्वारा किये गये कार्यों की प्रसंशा की। शिविर में लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। रक्तदान शिविर को लेकर लोगों में गजब का उत्साह है, वे रक्तदान के दौरान काफी खुश व मोबाईल से अपनी सेल्फी भी लेते नजर आये। रक्तदान के प्रति युवाओं में काफी संकोच था, जो खत्म होने लगा है। काफी संख्या में युवा जरूरतमंदों की हित में रक्तदान करने के लिए आगे आने लगे हैं और इंसानियत की मिसाल पेश कर रहे हैं। इतना ही नहीं रक्तदान करने वाले युवा वर्ग व अन्य लोगों को भी प्रेरित करने में जुटे हुए हैं। एक यूनिट रक्तदान से दाता का कुछ नहीं बिगड़ता, लेकिन उसके ऐसा करने से किसी के घर में खुशियां लाई जा सकती हैं। इसलिए आकर रक्तदान कर मानवता का धर्म निभाएं।

उक्त कार्यक्रम के लिए जिले के सामाजिक संगठन, महिला समिति, पैरामेडिकल फोर्स एवं विभाग के समस्त अधिकारी/कर्मचारियों से अपील की गई थी। आयोजन के पश्चात होने वाले रक्त का उपयोग जिला चिकित्सालय में आपातकालीन स्थति में किया जायेगा। जिसका लाभ जनसामान्य को मिल सकेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एंव सचिव इंडियन रेडकॉस सोसायटी डॉ. जी.सी.शर्मा के द्वारा रक्तदान से संबंधित महत्पूर्ण जानकारियां साझा की गई। कार्यक्रम में सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ आर एल. गंगेश, नोडल अधिकारी ब्लडबैंक डॉ. देशदीपक, डीपीएम संदीप ताम्रकार, WHo सलाहकार कुमार गौरव, मीडिया अधिकारी अंकित सिंह मौजूद थे

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)