
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
रायपुर /शौर्यपथ/
उद्योग मंत्री एवं कोण्डागांव जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा एवं हस्तशिल्प बोर्ड के अध्यक्ष एवं विधायक नारायणपुर चंदन कश्यप कोंडानार हस्तशिल्प महोत्सव में शामिल हुए। मंत्री लखमा ने स्थानीय शिल्पकारों से मुलाकात कर उनका प्रोत्साहन किया, शिल्पकारों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया और स्थानीय परंपरागत वाद्य यंत्र तोड़ी एवं नगाड़े को भी बजाया। इस महोत्सव का आनंद सभी लोग ले रहे हैं। जिला प्रशासन द्वारा पंखुड़ी सेवा समिति के सहयोग से कोण्डागांव में शिल्पकारों के प्रोत्साहन के लिए इसका आयोजन किया गया है।
उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन के सहयोग से पंखूड़ी सेवा समिति द्वारा स्थानीय कलाकारों को आभूषण निर्माण से जोड़कर ढोकरा कला में बेलमेटल एवं टेराकोटा के आभूषणों का परम्परागत जनजातीय डिजाइनों में निर्माण किया जा रहा है। इसके संबंध में पंखूड़ी सेवा समिति की संचालक खुशी ने बताया कि समिति द्वारा स्थानीय ढोकरा कला के युवा शिल्पकारों को एकत्र कर परम्परागत जनजातीय आभूषणों को बेलमेटल द्वारा निर्मित कर देश-विदेशों तक श्रृंगार जनजातीय ज्वेलरी की ब्रांड द्वारा पहुंचाने की योजना बनाई गई है, जिसके तहत् शिल्पनगरी में ही आभूषणों का निर्माण कार्य किया जायेगा। बेलमेटल के आभूषणों में स्थायी चमक होने के साथ इन्हें पहनना काफी आरामदेह होता है। इन आभूषणों में ढोकरा शिल्प का विशेष रंग होने के साथ यह काफी आकर्षक भी दिखती है। इन आभूषणों को विभिन्न प्रदर्शनियों एवं हेण्डीक्रॉफ्ट स्टोर्स में विक्रय के साथ ऑनलाईन माध्यम में भी बेचा जायेगा। इन आभूषणों के प्रति लॉन्च के पूर्व ही खासा उत्साह देखा गया है।
कोंडानार हस्तशिल्प महोत्सव अब 30 अक्टूबर 2021 तक संचालित रहेगी। पूर्व में यह 10 से 25 अक्टूबर तक प्रदर्शनी लगायी गयी थी, कलाकारों की मांग पर जिला प्रशासन द्वारा प्रदर्शनी को अब 30 अक्टूबर तक लगाने की अनुमति प्रदान कर दी है।
रायपुर /शौर्यपथ/
छत्तीसगढ़ शासन के वन, परिवहन, आवास, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री मोहम्मद अकबर अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान आज कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कुसुमघटना में आयोजित भागवत कथा में शामिल हुए और पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद भी लिया और कबीरधाम जिले एवं छत्तीसगढ़ की खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर श्री कन्हैया अग्रवाल, नीलकंठ चन्द्रवंशी, कलीम खान, तुकाराम चंद्रवंशी सहित जनप्रतिनधि उपस्थित थे।
रायपुर /शौर्यपथ/
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से ग्रामीण यांत्रिकी सेवा (RES) के अंतर्गत किए जाने वाले विभिन्न कार्यों के लिए एसओआर (Schedule of Rates) पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा की। जनप्रतिनिधियों, सरपंचों, कलेक्टरों और मनरेगा आयुक्त कार्यालय के साथ ही कई निर्माण एजेंसियों द्वारा इसकी पुनरीक्षण की मांग की जा रही थी। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री सिंहदेव ने बैठक में कहा कि जीएसटी लागू होने, निर्माण सामग्री की कीमतों में वृद्धि, मजदूरी की दर में बढ़ोतरी तथा पेट्रोल व डीजल की कीमत बढ़ जाने से पुराने एसओआर पर कार्य संपादन में मुश्किल आ रही है। वर्तमान में प्रचलित दरें 2015 से लागू है। इसका पुनरीक्षण कर निर्माण और संधारण कार्यों के लिए ज्यादा राशि का प्रावधान किया जाना चाहिए। उन्होंने पुनरीक्षण कार्य शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने दुर्गम क्षेत्रों में परिवहन एवं अन्य कार्यों में ज्यादा खर्च को देखते हुए ऐसे क्षेत्रों के लिए अतिरिक्त प्रावधान रखने के निर्देश दिए।
ग्रामीण यांत्रिकी सेवा द्वारा पक्के और कच्चे दोनों तरह के निर्माण व संधारण कार्यों के साथ ही जंगल सफाई, रंगाई-पुताई, पत्थर, लकड़ी, लोहे के काम, नाली निर्माण तथा कुआं खुदाई जैसे कार्यों की दरें पुनरीक्षित की जा रही हैं। साथ ही सामग्री, परिवहन और मजदूरी की दरें भी पुनरीक्षित की जा रही हैं।
रायपुर /शौर्यपथ/
रबी सीजन 2021-22 के लिए विभिन्न प्रकार के रासायनिक उर्वरकों का सहकारी समितियों एवं निजी क्षेत्र में भण्डारण एवं वितरण शुरू कर दिया गया है। इस साल रबी सीजन में 4 लाख 11 हजार मीट्रिक टन उर्वरक वितरण के लक्ष्य के विरूद्ध अब तक सहकारी समितियों में 70 हजार 806 तथा निजी क्षेत्रों में एक लाख 36 हजार 556 मीट्रिक टन इस प्रकार कुल एक लाख 93 हजार 422 मीट्रिक टन उर्वरक उपलब्ध है, जो कि रबी सीजन के लिए निर्धारित लक्ष्य का 47 प्रतिशत है। सहकारी समितियों एवं निजी क्षेत्रों में उपलब्ध रासायनिक उर्वरकों का उठाव किसानों द्वारा शुरू कर दिया गया है। कृषि विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार किसानों ने अब तक 15573 मीट्रिक टन यूरिया, 4397 टन डीएपी, 2135 टन एनपीके, 2705 टन पोटाश तथा 3389 टन सुपरफास्टेक उर्वरक का उठाव किया है, जो कि भण्डारित उर्वरक का 15 प्रतिशत है। सोसायटियों एवं निजी क्षेत्र में वर्तमान में विभिन्न प्रकार के कुल एक लाख 65 हजार 223 टन उर्वरक उपलब्ध हैं।
रायपुर /शौर्यपथ/
छत्तीसगढ़ की बेटियों की उपलब्धियों पर
मुझे छत्तीसगढ़ की बेटियों की उपलब्धियों पर गर्व है। यहां की बेटियों ने कला, साहित्य, विज्ञान, खेलकूद, पत्रकारिता, प्रशासन हर क्षेत्र में परचम लहराया है और अपने परिवार सहित प्रदेश का नाम रोशन किया है। वे कभी भी किसी चुनौतियों से न घबराएं और निरंतर आगे बढ़ते रहें। यह बात राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने कही। वे कर्मयोगिनी सम्मान कार्यक्रम में अपना उद्बोधन दे रही थीं। उन्होंने सम्मानित सभी बेटियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ एवं यहां की समस्त महिला शक्ति के लिए भी गर्व की बात है कि यहां पर एक महिला को राज्यपाल का दायित्व सौंपा गया है।
राज्यपाल सुश्री उइके आज इन बेटियों की उपलब्धियों और क्षमताओं से अभिभूत हो गईं और उन्होंने कहा कि मुझे आप सब पर गर्व है और मैं आप सबको राजभवन आमंत्रित करूंगी। उन्होंने स्वयं के संघर्ष को याद करते हुए कहा कि बेटियों और महिलाओं को हर क्षेत्र में चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, लेकिन इससे हार नहीं माननी चाहिए और सफलता हासिल करने के लिए दोगुने जोश से जुट जाना चाहिए। राज्यपाल सुश्री उइके आज बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ संस्था द्वारा आयोजित सम्मान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बतौर शामिल हुईं।
राज्यपाल ने कहा कि यहां तक पहुंचने में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा, परन्तु उनकी संघर्ष यात्रा में अच्छे लोग भी मिले, जिनसे अपनी तकलीफ साझा करती थी तो वे उनका उत्साहवर्धन करते थे। मैं महापुरूषों की जीवनी और प्रेरणादायी पुस्तकों का अध्ययन करती थी, जिससे निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली और आज मुझे छत्तीसगढ़ के राज्यपाल पद पर कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ।
राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दूरदर्शी सोच के कारण वर्ष 2015 से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान प्रारंभ किया गया, जिसके सुखद परिणाम सामने आए। इसी का परिणाम है कि आज विभिन्न क्षेत्रों में महिलाएं अपना परचम लहरा रही हैं। महिलाओं एवं बच्चियों की योग्यता और महत्व को समझते हुए हमारे पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी बाजपेयी द्वारा पहली बार जेण्डर आधारित बजट व्यवस्था को लागू किया था। इसी विचार सोच एवं नीति को आगे बढ़ाते हुए वर्तमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा भी महिला एवं बालिकाओं के हितों की योजनाओं को गति प्रदान कर रहे हैं।
राज्यपाल ने कहा कि मैंने जब से राज्यपाल पद का दायित्व संभाला मैंने यह प्रयास किया कि हर जरूरतमंद व्यक्तियों की बात सुनूं और समाधान के प्रयास करूं। मैंने राजभवन की लार्ड गवर्नर की अवधारणा को समाप्त किया और राजभवन को सभी के लिए खोलकर राजभवन को ‘जनभवन’ बना दिया।
कार्यक्रम को पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह एवं डॉ. राजेन्द्र फड़के ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर पूर्व संसदीय सचिव चंपादेवी पावले, पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ संस्था के संयोजक अंजय शुक्ला, संस्था के पदाधिकारीगण एवं महिलाएं उपस्थित थीं।
रायपुर /शौर्यपथ/
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लोकवाणी में इस बार उद्यमिता और जनसशक्तिकरण का छत्तीसगढ़ मॉडल पर बातचीत करेंगे। इस संबंध में आप आकाशवाणी रायपुर के दूरभाष नंबर 0771-2430501, 2430502, 2430503 पर 27, 28 एवं 29 अक्टूबर को अपरान्ह 3 से 4 बजे के बीच फोन करके अपने सवाल रिकॉर्ड करा सकते हैं।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियो वार्ता लोकवाणी की 23वीं कड़ी का प्रसारण 14 नवंबर 2021 को होगा। लोकवाणी का प्रसारण छत्तीसगढ़ स्थित आकाशवाणी के सभी केंद्रों, एफएम रेडियो और क्षेत्रीय समाचार चैनलों से सुबह 10.30 से 11 बजे तक होगा।
रायपुर । शौर्यपथ । छत्तीसगढ़ में धान खरीदी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. भूपेश बघेल सरकार जल्द ही प्रदेश में समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी शुरू करने वाली है.बता दें कि बीजेपी प्रदेश में एक नवंबर से ही खरीदी करने की मांग कर रही है. इस बीच प्रदेश के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने बताया कि जल्द ही खरीदी शुरू करने की बात कही है.
दिवाली के बाद होगी धान की खरीदी
दरअसल, आज हुई मंत्रिमंडलीय उप समिति की बैठक में धान की खरीदी को लेकर बड़ा निर्णय लिया गया, कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने बताया कि छत्तीसगढ़ में दिवाली के बाद धान की खरीदी शुरू कर दी जाएगी. उन्होंने बताया कि जल्द ही तारीख भी तय होगी. मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि प्रदेश सरकार ने धान खरीदी के लिए पूरी तैयारियां कर ली है. तारीख को तय करने के लिए उपसमिति की बैठक और की जाएगी.
बारदाना भी खरीदा जाएगा
मंत्री रविंद्र चौबे, प्रेमसाय सिंह टेकाम और मंत्री अमरजीत भगत की समिति ने धान खरीदी से पहले बारदाने को व्यवस्था सुनिश्चित करने को लेकर बैठक में चर्चा की. पिछली बार बारदाने की कमी को ध्यान में रखते हुए किसानों से भी बारदाना खरीदा गया था इस बार भी किसानों से बारदाने खरीदे जाएंगे. इसके अलावा पीडीएस की दुकानों और राइस मिल से भी बारदाने की व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया है. दीपावली के बाद खरीदी की तारीख तय की जाएगी. इस साल भी बारदाने का संकट है, क्योंकि इस बार डिमांड की तुलना में जूट कमिश्नर से महज 30 फीसदी बारदाने उपलब्ध हो पाए हैं.
1 करोड़ 5 लाख मीट्रिक धान खरीदी का लक्ष्य
बघेल सरकार ने इस साल करीब 105 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य रखा है. पिछले साल छत्तीसगढ़ में रिकॉर्ड खरीदी हुई थी. बघेल सरकार ने 82.81 लाख मीट्रिक धान खरीदी थी, जिसके चलते इस बार सरकार ने खरीदी का लक्ष्य बढ़ा दिया है. मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि प्रदेश के किसानों धान खरीदने में किसी प्रकार की समस्या न हो इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है. जिसके लिए सरकार ने सभी व्यवस्थाएं भी कर दी है.
बीजेपी ने खड़े किए थे सवाल
दरअसल, इस बार प्रदेश में धान खरीदी को लेकर सियासत भी हो रही है. बीजेपी की मांग है कि प्रदेश सरकार 1 नवंबर से धान की खरीदी शुरू करे, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि धान की कटाई शुरू हो चुकी है. दिवाली के खर्चे के लिए लोगों ने मंडी में जाना शुरू कर दिया है. उप समिति की बैठक इनकी होनी थी, सरकार को 1 नवंबर से धान की खरीदी करनी चाहिए. हालांकि आज हुई उप समिति की बैठक में यह तय हो गया है कि धान की खरीदी दिवाली के बाद की जाएगी.
नई दिल्ली । शौर्यपथ ।
कांग्रेस ने मंडी संसदीय क्षेत्र के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रभारी राजीव शुक्ला को प्रचार के लिए बुलाया है। दोनों नेता 27 अक्तूबर को मंडी जिले के कांसा चौक में प्रत्याशी प्रतिभा सिंह के पक्ष में जनसभा करेंगे। इसी दिन प्रभारी राजीव शुक्ला रैली में हिस्सा लेंगे।
हिमाचल प्रदेश के जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में 27 अक्तूबर को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला काउंटर करेंगे। उप चुनाव के अंतिम चरण के प्रचार में कांग्रेस तेजी लाएगी। कांग्रेस ने मंडी संसदीय क्षेत्र के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रभारी राजीव शुक्ला को प्रचार के लिए बुलाया है। दोनों नेता 27 अक्तूबर को मंडी जिले के कांसा चौक में प्रत्याशी प्रतिभा सिंह के पक्ष में जनसभा करेंगे।
इसी दिन प्रभारी राजीव शुक्ला रैली में हिस्सा लेंगे। इसके बाद बघेल और प्रभारी शुक्ला 27 अक्तूबर को ही जुब्बल-कोटखाई के खड़ापत्थर में रैली करेंगे। पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा जुब्बल-कोटखाई में प्रचार कर चुके हैं। पार्टी सूत्रों के अनुसार उप चुनाव के लिए कांग्रेस के कोई अन्य स्टार प्रचारक अब किसी भी क्षेत्र में पार्टी प्रचार के लिए नहीं बुलाए हैं।
रायपुर / शौर्यपथ / लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रूद्रकुमार ने अहिवारा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम दादर पर्थरा के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। मंत्री गुरु रुद्रकुमार ने ग्राम दादर में पार्षद निधि द्वारा सतनाम भवन में किचन शेड निर्माण, राज्यसभा सांसद निधि द्वारा सतनाम भवन निर्माण, विधायक निधि द्वारा सामुदायिक भवन निर्माण, विधायक निधि द्वारा मंच निर्माण पर्थरा, पार्षद निधि द्वारा पटेल भवन का संधारण, शासकीय प्राथमिक शाला दादर अतिरिक्त कक्ष निर्माण, पार्षद निधि द्वारा पर्थरा में मंच निर्माण, पुराना तालाब पचरी संधारण कार्य का भूमिपूजन किया।
विधानसभा क्षेत्र के ग्राम दादर पर्थरा के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। इस अवसर पर मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा समाज के सभी वर्गों के विकास के लिए विभिन्न योजनाएं शुरू की गई है। इन विभिन्न योजनाओं से उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो रहा है। बुनियादी सुविधाओं के साथ ही तेजी से आर्थिक विकास सरकार की प्राथमिकता है और इस दिशा में ठोस कार्य हो रहा है। इस दौरान ग्रामीणों की मांग पर मंत्री गुरु रुद्रकुमार ने निषाद समाज के लिए सामाजिक भवन निर्माण और ग्राम में स्थापित जैतखाम के आसपास की जगह के लिए सौंदर्यीकरण कार्य की घोषणा की है। इस अवसर पर नगर पालिका निगम भिलाई-चरोदा के सभापति विजय जैन, पार्षद राजेश दाण्डेकर, गुड्डू नरेन्द्र वर्मा, जयंत देशमुख, स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।