CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
धमतरी /शौर्यपथ/
कलेक्टर पी.एस. एल्मा ने आज सुबह गोधन न्याय योजना की समीक्षा करते हुए सक्रिय गौठानों को और बेहतर करने तथा निष्क्रिय गौठानों को भी सक्रिय करते हुए उन पर विशेष फोकस करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने सभी गौठानों की गुणवत्ता के आधार पर नोडल अधिकारियों से ग्रेडिंग कराने, गौठानों में अन्य रोजगारमूलक गतिविधियों को तेज करने तथा आगामी रोका छेंका अभियान को कारगर बनाने के लिए उप संचालक कृषि को निर्देशित किया।
आज सुबह कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित गोधन न्याय योजना की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने सभी गौठानों को सक्रिय करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि जितने सक्रिय गौठान हैं उन्हें और बेहतर बनाते हुए जहां औसतन गोबर की खरीदी नहीं हो रही है और कम्पोस्ट खाद का निर्माण समुचित मात्रा में नहीं हो रहा है, उन गौठानों पर विशेष तौर पर फोकस करने के लिए उप संचालक कृषि को निर्देशित किया। इस दौरान उन्होंने गौठानों में बहुआयामी गतिविधियों की भी जानकारी लेकर बेहतर रणनीति के साथ कार्य करने के लिए कहा। जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती प्रियंका महोबिया ने ग्रामीण के साथ-साथ शहरी क्षेत्र के गौठानों में खरीदी तेज करने और नए गौठान को सक्रिय करने के बजाय मौजूदा गौठानों को ही श्रेष्ठ बनाने पर जोर दिया। उन्होंने आगामी 15 दिनों मंे निगम क्षेत्र के दोनों गौठानों में गोबर खरीदी और वर्मी कम्पोस्ट निर्माण और खपत के लिए कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश निगम आयुक्त को दिए। बैठक में जानकारी देते हुए उप संचालक कृषि ने बताया कि गोधन न्याय योजना के तहत जिले में कुल 269 सक्रिय गौठान हैं जिनमें 262 ग्रामीण क्षेत्र में अब 07 शहरी क्षेत्र में स्थित हैं। दोनों क्षेत्रों में स्थित गौठान की जानकारी देते हुए बताया कि योजना की शुरूआत से 06 जून की स्थिति में 3.43 लाख क्विंटल गोबर खरीदा गया है जिसमें से 65 हजार 645 क्विंटल वर्मी खाद तैयार कर उसमें से 73 प्रतिशत वर्मी खाद बेचा जा चुका है जबकि 17 हजार 647 क्विंटल खाद अभी गौठानों में शेष है। इसके अलावा उन्होंने सुपर कम्पोस्ट की भी जानकारी बैठक में दी। इस अवसर पर विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।
रायपुर /शौर्यपथ/
शासन के निर्देशानुसार शैक्षणिक सत्र 2022-23 में प्रदेश के शासकीय स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को पुस्तक और ड्रेस का विभागीय योजना के तहत किया जा रहा है।
विभागीय योजनाओं के तहत छात्रों को पुस्तक और ड्रेस का वितरण प्रारंभ किया जा चुका है।जिले के सभी विकासखंडों में छात्रों के लिए पुस्तक उपलब्ध कराया जा चुका है।इसी तरह छात्रों के लिए ड्रेस धरसींवा विकासखंड में भेजा जा चुका है तथा शेष विकासखंडो में हथकरघा से मिलने पर स्कूलों को उपलब्ध कराया जाएगा।इसी तरह छात्रों को स्कूल आने जाने के लिए साइकिल का वितरण शासन से प्रशासकीय स्वीकृति मिलने पर निर्देशानुसार यथाशीघ्र किया जाएगा।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री ए.एन.बंजारा ने बताया कि छात्रों को पुस्तक और ड्रेस का वितरण अवकाश अवधि में भी किया गया है।जिन छात्रों को पुस्तक नही मिला है,उन्हें स्कूल खुलने के दिन वितरित कर दिया जाएगा।इस संदर्भ में सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारियों को वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।जिन स्कूलों में ड्रेस और पुस्तक वितरण पिछड़ा है, उन स्कूलों के प्राचार्यों को वितरण प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए है।वितरण की प्रोग्रेस रिपोर्ट भी मांगी गई है।
कोरिया /शौर्यपथ/
कलेक्टर कुलदीप शर्मा एवं सीईओ जिला पंचायत श्री कुणाल दुदावत बुधवार को प्रेमाबाग तालाब सौंदर्यीकरण के कार्यप्रगति का जायजा लेने पहुंचे। बैकुंठपुर शहर को एक नया रूप देने के विज़न के साथ कलेक्टर द्वारा बीते दिनों प्रेमाबाग तालाब के सौंदर्यीकरण किए जाने हेतु पाथ वे, वॉक वे, वॉल पेंटिंग, योगासन चित्र, चौपाटी निर्माण आदि के निर्देश दिए गए थे।
कार्य प्रगति का अवलोकन करने पहुंचे कलेक्टर ने गुणवत्ताहीन पोल स्थापित किए जाने तथा काम में लापरवाही बरते जाने पर गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए सीएमओ बैकुण्ठपुर को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने सीएमओ बैकुंठपुर को निर्देशित करते हुए कहा कि संबंधित ठेकेदार तथा इंजीनियर पर कार्य विलम्ब करने पर आवश्यकतानुसार फाइन लगाएं।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर शर्मा ने कहा कि समय सीमा में कार्य पूर्ण किए जाएं अन्यथा संबंधितों पर यथोचित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने तालाब के किनारे पीचिंग एवं घास लगाने का कार्य जल्द पूर्ण किए जाने कहा तथा नियमित सफाई कर बारिश से पूर्व सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम बैकुंठपुर एवं संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
रायपुर /शौर्यपथ/
जुआ, सट्टा एवं अवैध शराब की बिक्री पर लगाएं अंकुशपुलिस महानिदेशक श्री अशोक जुनेजा ने आज पुलिस मुख्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक में प्रदेश की कानून व्यवस्था और अपराध पर प्रभावी नियंत्रण की स्थिति की समीक्षा की। बैठक में सभी रेंज पुलिस महानिरीक्षक तथा प्रदेश के सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक शामिल हुए।
पुलिस महानिदेशक श्री जुनेजा ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप और शासन की प्राथमिकता सूची में सम्मिलित चिटफंड कंपनियों के संचालकों के विरूद्ध की गई कार्यवाही तथा निवेशकों की धन वापसी के लिये किये जा रहे कार्यों की बैठक में विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने चिटफंड कम्पनियों के संचालकों के विरूद्ध की जा रही कार्रवाई और निवेशकों की धन राशि वापसी के प्रकरणों की समीक्षा के दौरान प्रकरणों में तेजी से कार्रवाई करने के निर्देश दिए। श्री जुनेजा ने नशीले पदार्थो के कारोबार, चोरी, लूटपाट और चाकूबाजी पर प्रभावी नियंत्रण के लिए इन अपराधों में संलग्न अपराधियों के विरूद्ध कठोरतम कार्रवाई करने के निर्देश दिए। श्री जुनेजा ने जुआ, सट्टा, अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए इन कार्यो में संलग्न लोगों के विरूद्ध लघु अधिनियम के तहत प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
समीक्षा बैठक के दौरान पुलिस महानिदेशक जुनेजा ने सभी जिलों में संपत्ति संबंधी अपराध, शारीरिक अपराध, महिलाओं तथा बच्चों के विरूद्ध घटित अपराधों पर नियंत्रण की समीक्षा करते हुए कहा कि अपराधों पर नियंत्रण हेतु अपराधों में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जाए।
पुलिस महानिदेशक जुनेजा ने बैठक के दौरान प्रदेश के सभी जिलों में कानून व्यवस्था की स्थिति की भी जानकारी ली। उन्होंने प्रदेश में सामाजिक सद़भाव बनाये रखने हेतु सभी आवश्यक उपाय एवं कार्यवाही किये जाने के निर्देश अधिकारियों को दिये। श्री जुनेजा ने प्रदेश में अपराधियों एवं गुंडों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने तथा सामाजिक अपराध, जुआ, सट्टा एवं अवैध शराब की बिक्री के विरूद्ध लघु अधिनियम के तहत प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विवेकानंद सिन्हा, श्री हिमांशु गुप्ता, पुलिस महानिरीक्षक इंटेलिजेंस श्री आनंद छाबड़ा सहित पुलिस मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
रायपुर /शौर्यपथ/
छत्तीसगढ़ में साढ़े तीन सालों में जो हुए विकास कार्यों की प्रदर्शनी राजधानी के साइंस कॉलेज मैदान स्थित डीडीयू ऑडिटोरियम में लगाई गई है। इसमें राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी छायाचित्र एवं एलईडी के माध्यम से बेहद आकर्षक तरीके से प्रदर्शित की गई है। प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से लगातार ग्रामीणजन इस विकास प्रदर्शनी को देखकर इसकी सराहना कर रहे हैं। आज संसदीय सचिव संसदीय सचिव श्री शिशुपाल सोरी के नेतृत्व में पंचायत प्रतिनिधियांे एवं ग्रामीणों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की नवाचारी योजनाओं से ग्रामीणों के जीवन में तेजी से बदलाव आ रहा है साथ ही उनकी आमदनी में भी लगातार इजाफा हो रहा है। जिससे उनके जीवनस्तर ऊपर उठ रहा है।
विकास प्रदर्शनी का कांकेर जिले के निर्वाचित जन प्रतिनिधि, जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हेमंत धु्रव, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सरोज ठाकुर सहित जनपद पंचायत नरहरपुर, भानुप्रतापपुर एवं कोतबा के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के अलावा सदस्यगण एवं ग्रामीणों ने भी प्रदर्शनी का अवलोकन किया और सराहा। श्री धु्रव ने बताया कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना ने कृषकों की जिंदगी बदल दी है। कृषकों की आमदनी में बढ़ोत्तरी होने से वे अपनी जरूरतों को पूरा कर पा रहे हैं। कांकेर जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री हेमनारायण गजबल्ला ने बताया कि श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना के माध्यम से लोगों को 50 से 72 प्रतिशत कम कीमत पर दवाईयों उपलब्ध हो पा रही है। आम लोगों को काफी राहत मिली है। उन्होंने कहा कि स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल योजना के माध्यम से गरीब बच्चों को भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल पा रही है।
उल्लेखनीय है कि 21 मई से आयोजित यह विकास प्रदर्शनी 22 जून तक चलेगी। विकास प्रदर्शनी में राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल, मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना, सुराजी गांव योजना, राम वन गमन पर्यटन परिपथ, भेंट-मुलाकात, छत्तीसगढ़ रोजगार मिशन, वन अधिकार पत्र वितरण, वनोपज संग्रहण तथा राजीव युवा मितान क्लब योजना के क्रियान्वयन और प्रदेश के लोगों तक पहुंच रहे इनके लाभों को आकर्षक छायाचित्रों और फिल्मों के जरिए प्रदर्शित किया गया है।
रायपुर /शौर्यपथ/
वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर आज जिला मुख्यालय कवर्धा के वीर सावरकर भवन में मानिकपुरी पनिका समाज द्वारा आयोजित कबीर प्राकट्य उत्सव में शामिल हुए। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मध्यकालीन भारत के महान भक्त कवि तथा समाज सुधारक संत कबीरदास द्वारा बताए गए मार्ग आज भी प्रासंगिक है। उन्होंने अपने दोहे के माध्यम से सामाजिक कुरीतियों, धार्मिक पाखण्ड और रूढ़िवादिता पर कड़ा आघात किया। देश व समाज के हित में उनके द्वारा बताए गए मार्ग का अनुसरण करना आज भी हम सभी के लिए जरूरी है।
वन मंत्री तथा कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री अकबर के आगमन पर समाज के लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया। समाज के पदाधिकारियों ने समाज की विशेषताएं एवं उपलब्धियों को गिनाया। साथ ही मंत्री के सामने समाज के उत्थान के लिए आवश्यक मांगे रखी। साहेब बंदगी साहेब के उद्गार के साथ मंत्री श्री अकबर ने अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि कबीरपंथ का स्वरूप अत्यंत व्यापक है, जिसमें विभिन्न जाति एवं धर्म के लोग समाहित हैं। उन्होंने इस दौरान समाज की ओर से की गई मांग पर कबीर कुटी में एक किचन शेड, एक शौचालय तथा बाउंड्री वॉल के निर्माण कार्य को तत्काल स्वीकृत किया।
वन मंत्री ने कहा कि मध्यकालीन समय में कबीर साहेब ऐसे संत हुए, जिन्होंने बाह्य आडंबर और सामाजिक कुरीतियों पर चोट किया। वे रूढ़िवाद के खिलाफ थे और धार्मिक ढकोसलों से दूरी बना करके रखी। उन्होंने कहा कि कबीर के दोहे और उनके विचार इतने उच्च स्तर के हैं, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि ‘‘साईं इतना दीजिए जामे कुटुम्ब समाय, मैं भी भूखा ना रहूं साधु भी भूखा ना जाए’’। स्वयं की, परिवार की चिंता के साथ अपने द्वार पर आने वाले साधु की चिंता करने का विचार हमें कबीर साहेब के दोहे में ही मिलता है।
इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष ऋषि शर्मा तथा स्थानीय नागरिक नरेंद्र दास मानिकपुरी ने भी संबोधित किया। इस मौके पर पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी शोध पीठ के अध्यक्ष श्री एन.डी. मानिकपुरी, नगरपालिका उपाध्यक्ष श्री जमील खान, मोहम्मद कलीम, समाज के पदाधिकारी सर्वश्री लखन दास मानिकपुरी, रतन दास मानिकपुरी व रामदास मानिकपुरी, लखनदास मानिकपुरी, धीरजदास मानिकपुरी, जेठूदास मानिकपुरी, देवदास मानिकपुरी, दीपकदास मानिकपुरी, सुरेशदास मानिकपुरी, गोकुलदास मानिकपुरी, मुरलीदास मानिकपुरी, सचिनदास मानिकपुरी, सूरज दास, मानिकपुरी राजूदास मानिकपुरी, हरणदास मानिकपुरी समेत बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।
रायपुर /शौर्यपथ/
पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम आज छत्तीसगढ़ से जाने वाले हज यात्रियों के लिए आयोजित टीकाकरण एवं स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण दो साल बाद हज पर जाने का मौका मिल रहा है। इस बार छत्तीसगढ़ से 383 हज यात्री रवाना होंगे, जिसमें 203 पुरूष एवं 180 महिलाएं शामिल है। हज कमेटी ऑफ इंडिया मुम्बई से प्राप्त फ्लाईट अलॉटमेंट के अनुसार राज्य के हज यात्री मुंबई ईम्बारकेशन प्वाइंट से 24 जून को रवाना होंगे एवं हज यात्रा के बाद इनकी वापसी 2 अगस्त को मुंबई ईम्बारकेशन प्वांइट से होगी।
मंत्री डॉ. टेकाम ने राज्य हज कमेटी द्वारा पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज रायपुर के पीछे स्थित स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी सभागृह में आयोजित टीकाकरण एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का अवलोकन किया। उन्होंने कार्यक्रम में हज यात्रियों को हज किट, फर्स्ट एड किट का वितरण भी किया।
मंत्री डॉ. टेकाम ने हज 2022 के लिए प्रदेश से जाने वाले सभी हज यात्रियों को मुबाकरबाद देते हुए कहा कि आप इस्लाम के एक अहम फर्ज की अदायगी के लिए जा रहे है। इस मुबारक मौके पर सच्चे दिल से की जाने वाली इबादत में, सबकी बेहतरी की दुआ होती है। हज के मुकाबर सफर का जिनको मौका मिला है, उनकी दिली तमन्ना पूरी हो रही है। डॉ. टेकाम ने हज यात्रियों से गुजारिश कि, हज यात्रा के दौरान अहम स्थानों पर छत्तीसगढ़ राज्य की तरक्की और खुशहाली तथा भारत एवं पूरी दुनिया के लिए सुख-शांती और समृद्धि की दुआ मांगे।
मंत्री डॉ. टेकाम ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की लगातार कोशिश है कि प्रदेश के हज यात्रियों का बेहतर सुविधाएं मिले। इसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा राज्य हज कमेटी को हर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की हज कमेटी का नाम देश में हज यात्रियों को उच्च स्तरीय सेवाएं देने वाली राज्य हज कमेेटियों में शुमार किया जाता है। छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी द्वारा की जाने वाली व्यवस्थाओं का अनुसरण, स्वयं केन्द्रीय हज कमेटी एवं देश की अन्य राज्य के हज कमेटियों द्वारा किया जा रहा है। देश के पहले, हज गाईड मोबाईल एप्लीकेशन का प्रारंभ, निःशुल्क ऑनलाईन हज आवेदन करने की सुविधा, हाजियों को हज किट, फर्स्ट एड किट देने वाली हमारी हज कमेटी पूरे देश में प्रथम है। मंत्री डॉ. टेकाम ने प्रदेश से जाने वाले हज यात्रियों के लिए दुआ करते हुए कहा कि आपका सफरे हज आसान हो, हज यात्रा की आप सभी को पुनः दिली मुबारक बाद।
राज्य हज कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद असलम खान ने छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी की ओर से सभी हज यात्रियों को मुबारकबाद देते हुए कहा कि हज यात्रा में कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करें। राज्य हज कमेटी के अध्यक्ष ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशा थी कि राज्य से अधिक से अधिक लोग हज पर जाएं। उनकी ख्वाहिश के मुताबिक इस बार बिना कुर्राह के सभी आवेदकों को यात्रा का अवसर मिला है। हज यात्रियों को राज्य हज कमेटियों की ओर से दी जा रही है, जो उनकी बुनियादी जरूरतों के काम आएगी।
राज्य हज कमेटी के सचिव श्री साजिद मेमन ने हज यात्रियों की यात्रा के दौरान ठहरने और वहां की व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी हज यात्रियों की रवानगी 24 जून को मुम्बई ईम्बारकेशन प्वाईट से प्लाईट क्रमांक ैट.5729 से प्रातः 10.50 बजे होगी, प्रदेश के हज यात्री मुम्बई से जद्दा के लिए रवाना होंगे। प्रदेश के हज यात्रियों की वापसी 02 अगस्त को प्लाईट क्रमांक ैट.5760 से संध्या 16.40 बजे मुम्बई ईम्बारकेशन प्वाईट से होगी। प्राप्त सूचना अनुसार हज यात्रियों को 21 जून को दोपहर 2 बजे हज हाऊस मुम्बई में रिर्पोटिंग करना है। उन्होंने बताया कि केन्द्रीय हज कमेटी द्वारा इस वर्ष से ई-हज-विजा की सुविधा प्रारंभ की गई है। जिसे हज यात्री हज कमेटी की वेब साईट से रवाना होने के पूर्व प्राप्त कर सकेंगे। हज हाऊस मुम्बई में हजियों को ही अस्थाई आवास की सुविधा प्रदान की जाएगी। कार्यक्रम में हज यात्रियों की प्रश्नों के उत्तर भी दिए गए।
स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा सभी हज यात्रियों का टीकाकरण एवं स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी श्रीमती मीरा बघेल एवं सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक डॉ. पी. के. गुप्ता ने हज यात्रियों को स्वास्थ्य संबंधी सुरक्षात्मक उपायों की जानकारी दी।
कार्यक्रम में महापौर रायपुर श्री एजाज ढेबर, राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य श्री अनिल जैन, रायपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री शिव सिंह ठाकुर ने भी प्रदेश से जाने वाले हज यात्रियों को यात्रा की मुबारक बात दी। इस अवसर पर राज्य वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमेन श्री सलाम रिजवी, राज्य मदरसा बोर्ड के पूर्व चेयरमेन श्री हसन खान, राज्य हज कमेटी की सदस्य मौलाना कारी अशफाक अन्जुम, मौलाना कारी डॉ. इमरान अशरफी, मौलाना असगर मेहन्दी, श्रीमती रूबिना अल्वी, श्री शारिक रईस खान, सदस्य श्रम कल्याण मंडल शेख मुशीर, हाजी अनवर रिजवी, मोहम्मद रियाज, इदरीश गांधी, मोहम्मद जिशान, मोहम्मद ताहीर, इलियास अमन, अशरफ हुसैन, सद्दाम सोलंकी, रहमतुल्लाह खान, मनीष दयाल, मोहम्मद अरशद, मोहम्मद शब्बीर, मोहम्मद रिजवान, बाबा भाई, आरिफ भिंसरा, राज्य मछुआ कल्याण समिति की सदस्य सुश्री अमृता निषाद, प्रदेश के समस्त जिलों के हज यात्री एवं मुस्लिम समाज के वरिष्ठजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
क्रमांक:1857/चतुर्वेदी
रायपुर /शौर्यपथ/
वन एवं जलवायु परिवर्तन, परिवहन तथा आवास एवं पर्यावरण मंत्री तथा कवर्धा विधायक श्री मोहम्मद अकबर ने आज लगातार दूसरे दिन अपने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत ग्राम मगरवाड़ा में चौपाल लगाई। उन्होंने इस दौरान लोगों की मांग और समस्याओं का जांच-परीक्षण उपरांत त्वरित निराकरण के लिए लोगों को आश्वस्त किया।
वन मंत्री श्री अकबर अपने विधानसभा क्षेत्र में लगातार जनता के बीच जाकर भेंट-मुलाकात कर रहे हैं और लोगों की समस्याएं, मांग और शिकायतों से रूबरू हो रहे हैं। श्री अकबर ने अपने क्षेत्र में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत गत दिवस सहसपुर-लोहारा अंतर्गत ग्राम मोतिमपुर में चौपाल लगाई थी। उन्होंने आज मोतिमपुर में राजस्व अधिकारियों को जाति प्रमाण पत्र तथा अन्य लंबित राजस्व प्रकरणों का निराकरण त्वरित गति से करने के निर्देश दिए।
इस दौरान विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्रामीणों द्वारा ग्राम तरेगांव से कुई मार्ग में पुल-पुलिया सहित सड़क निर्माण, बैजलपुर में पुलिस चौकी तथा रेंगाखार से सराई पतेरा के बीच नदी में पुल निर्माण की मांग रखी गई। इसी तरह ग्रामीणों ने अंधरीकछार से लिमाईपुरी मार्ग के निर्माण, अंधरीकछार में प्राथमिक स्कूल तथा आंगनबाड़ी भवन तथा अंधरीकछार से बिसाटोला मार्ग पर सड़क बनाने की मांग रखी। इस दौरान तरेगांव में बैंक की मांग पूरा होने पर ग्रामीणों द्वारा वन मंत्री श्री अकबर के प्रति आभार व्यक्त किया गया। इसके अलावा मगरवाड़ा के महामाया मंदिर में ज्योतिकलश भवन तथा चेन्द्रादार के ग्रामीणों ने आसपास के नदी-नालों में एनीकट व स्टॉपडेम बनाने की मांग की।
रायपुर /शौर्यपथ/
और 6 कांस्य सहित कुल 11 पदक जीते पदक जीते पदक जीते
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स में छत्तीसगढ़ के पदक विजेता सहित प्रतिभागी खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है। खेलों के इस राष्ट्रीय मंच पर छत्तीसगढ़ राज्य का दबदबा रहा। इसमें छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने अपनी खेल प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर 2 स्वर्ण पदक, 3 रजत पदक तथा 6 कांस्य पदक सहित कुल 11 पदक हासिल किए। गौरतलब है कि हरियाणा के पंचकुला में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स में छत्तीसगढ़ राज्य से 13 खेलों के 122 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों की उपलब्धि पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए इसकी सराहना की। उन्होंने कहा कि इससे हमारा छत्तीसगढ़ राज्य राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित हुआ है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा ‘‘खेलबो......जीतबो..........गढ़बो...नवा छत्तीसगढ़’’ की परिकल्पना को साकार करने हर संभव पहल की जा रही है। जिससे प्रदेश का मान बढ़ाने वाले हर हुनरमंद खिलाड़ियों को कोई परेशानी न हो और वे अपनी प्रतिभा का अच्छा से अच्छा प्रदर्शन कर सके।
खेलो इंडिया यूथ गेम्स में छत्तीसगढ़ को पहला स्वर्ण पदक वेटलिफ्टिंग में मिला। इनमें ज्ञानेश्वरी यादव ने 164 किलोग्राम वजन उठाकर अपने पुराने रिकार्ड को ब्रेक करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया है। इस स्पर्धा में छत्तीसगढ़ के राजा भारती ने कुल 211 किलोग्राम वजन उठाकर कांस्य पदक जीता है। इसी तरह मलखंभ में 1 और स्वर्ण पदक सरिता पोयाम को प्राप्त हुआ। मलखंभ में ही सरिता पोयाम ने एक कांस्य पदक, मोनू नेताम ने 2 रजत पदक तथा बालिका दल ने 1 कांस्य पदक और बालक दल ने 1 कांस्य पदक हासिल किया। इसके अलावा गतका में रणवीर ने (व्यक्तिगत) 1 रजत पदक तथा छत्तीसगढ़ राज्य के गतका दल ने 1 कांस्य पदक और कलारीपयतु में साधिका दुबे ने 1 कांस्य पदक जीतकर छत्तीसगढ़ का नाम रौशन किया।
रायपुर /शौर्यपथ/
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी डॉ. ई.राघवेन्द्र राव को 15 जून उनकी पुण्यतिथि पर नमन किया है। श्री बघेल ने स्वाधीनता संग्राम में उनके योगदान को याद करते हुए कहा है कि श्री राव अपनी अद्भुत प्रतिभा और राजनैतिक सूझबूझ के कारण लोकप्रिय थे। राव ने मध्यप्रांत में किसानों की दशा सुधारने के लिए कई कार्य कराए। मध्यभारत में निरक्षरता दूर के लिए भी उन्होंने बहुत काम किया। भारतीयों के अधिकारों के संरक्षण के लिए उन्होंने हमेशा संघर्ष किया। श्री बघेल ने कहा कि देश की आजादी के लिए डॉ. राव जैसे कर्मवीरों का कठिन संघर्ष आज भी हमें कठिन परिस्थितियों से उबरने की हिम्मत और प्रेरणा देता है।