CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
नई दिल्ली /शौर्यपथ/
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विभिन्न सरकारी विभागों और मंत्रालयों से कहा है कि वे ‘‘मिशन मोड'' में काम करते हुये अगले डेढ़ साल में दस लाख लोगों की भर्ती करें. प्रधानमंत्री कार्यालय ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने कहा कि सभी सरकारी विभागों एवं मंत्रालयों में मानव संसाधन की स्थिति की समीक्षा के बाद प्रधानमंत्री का यह निर्देश आया है.
पीएमओ ने ट्वीट कर कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने सभी सरकारी विभागों एवं मंत्रालयों में मानव संसाधन की स्थिति की समीक्षा की और सरकार द्वारा मिशन मोड में अगले डेढ़ साल में दस लाख लोगों की भर्ती करने का निर्देश दिया.''
बेरोजगारी के मसले पर विपक्ष की ओर से की जा रही लगातार आलोचना के बीच सरकार ने यह फैसला किया है.
बीजेपी नेता वरुण गांधी ने पीएमओ के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए इस फैसले का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि "बेरोजगार युवाओं की पीड़ा एवं मर्म समझने के लिए धन्यवाद प्रधानमंत्री जी. नए रोजगार का सृजन करने के साथ साथ हमें 1 करोड़ से अधिक ‘स्वीकृत परंतु रिक्त' पदों को भरने हेतु सार्थक प्रयास करना होगा. हर वर्ष 2 करोड़ रोजगार देने का संकल्प पूरा करने के लिए और तेज गति से कदम बढ़ाने होंगे."
बता दें कि अभी पिछले दिनों वरुण गांधी ने मंत्रालयों और विभागों में रिक्त पदों की संख्या का विवरण साझा किया था. उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि ''जब बेरोजगारी तीन दशकों के सर्वोच्च स्तर पर है तब यह आंकड़े चौंकाने वाले हैं. जहां भर्तियां न आने से करोड़ों युवा हताश व निराश हैं, वहीं ‘सरकारी आंकड़ों' की ही मानें तो देश में 60 लाख ‘स्वीकृत पद' खाली हैं. कहां गया वो बजट जो इन पदों के लिए आवंटित था? यह जानना हर नौजवान का हक है!''
नई दिल्ली /शौर्यपथ/
कांग्रेस नेता राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ के विरोध में पार्टी की ओर से कल शक्ति प्रदर्शन किया गया था. इस दौरान दिल्ली पुलिस ने कई सारे कांग्रेस नेताओं को हिरासत में लिया था. कांग्रेस की ओर से दिल्ली पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया गया है. वहीं इस आरोप को दिल्ली पुलिस ने खारिज किया है. ला एंड ऑर्डर, स्पेशल सीपी , सागरप्रीत हुड्डा ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने किसी नेता के साथ कोई मारपीट नहीं की है. कल हमने 400 से ज्यादा लोगों के खिलाफ लीगल कार्रवाई की थी. हमने आज अपने सभी अरेंजमेंट किए हैं, सुरक्षा तैनात है. यहां धारा 144 लागू है. उन्होंने कहा कि ये वीवीआईपी इलाका है. किसी तरह के प्रदर्शन या मार्च की अनुमति नहीं है.
वहीं राहुल गांधी पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय पहुंच गए हैं. नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच में प्रवर्तन निदेशालय ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से कल भी पूछताछ की थी और आज भी 11 बजे पूछताछ के लिए राहुल गांधी को तलब किया गया था. सोमवार को उनसे 10 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ हुई थी. इस पूछताछ को लेकर कल कांग्रेस की ओर से प्रदर्शन किया गया था. जिसके कारण पुलिस ने कई सारे कांग्रेस नेताओं को कल हिरासत में भी लिया था.
आज कांग्रेस ने राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ को ‘असंवैधानिक' करार देते हुए दावा किया है कि सरकार को पार्टी के पूर्व अध्यक्ष से परेशानी इसलिए है कि उन्होंने किसानों, नौजवानों, मजदूरों की आवाज उठाई तथा कोरोना संकट एवं सीमा पर चीन की आक्रमकता को लेकर मोदी सरकार को घेरा है.
नई दिल्ली / शौर्यपथ /
भारत के शीर्ष पद के लिए 18 जुलाई को होने वाले चुनाव के लिए विपक्ष के उम्मीदवार बनने की संभावनाओं के बीच शरद पवार राष्ट्रपति पद की दौड़ का ऑफर ठुकरा सकते हैं. शरद पवार ने सोमवार शाम मुंबई में अपनी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की एक बैठक में कथित तौर पर कहा, "मैं दौड़ में नहीं हूं, मैं राष्ट्रपति पद के लिए विपक्षी उम्मीदवार नहीं बनूंगा." हालांकि 81 वर्षीय पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस को अपने इनकार से औपचारिक रूप से अवगत नहीं कराया, जो कथित तौर पर पिछले सप्ताह इसका ऑफर लेकर पवार के पास पहुंचे थे.
- पवार बहुत इच्छुक नहीं दिख रहे, क्योंकि उन्हें विश्वास नहीं है कि विपक्ष उम्मीदवारी को आगे बढ़ाने के लिए आवश्यक संख्या जुटा लेगा. वह एक हारी हुई लड़ाई लड़ने के इच्छुक नहीं है. हाल के राज्यसभा चुनावों में विपक्ष को बड़ा झटका लगा है. खासकर महाराष्ट्र में जहां भाजपा ने शिवसेना के संजय पवार को हराकर एक सीट हासिल की है. भाजपा अपने उम्मीदवार को कई निर्दलीय विधायकों द्वारा निर्वाचित कराने में सफल रही, जिन्होंने शिवसेना को समर्थन देने का वादा किया था.
शरद पवार के महाराष्ट्र में सहयोगी कांग्रेस और शिवसेना कथित तौर पर उन्हें राष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष की आम सहमति के उम्मीदवार के रूप में चाहते हैं. सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोनिया गांधी के मैसेज के साथ पिछले गुरुवार को पवार से उनके मुंबई स्थित आवास पर मुलाकात की थी, रविवार को एनसीपी नेता को अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (आप) के नेता संजय सिंह का फोन भी उनके पास आया था. मल्लिकार्जुन खड़गे ने शिवसेना प्रमुख और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से भी बात की थी.
कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी संपर्क किया था, जिन्होंने राष्ट्रपति चुनाव के लिए एक संयुक्त रणनीति पर चर्चा करने के लिए बुधवार को दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में विपक्ष की बैठक बुलाई है. खड़गे ने भी बनर्जी से फोन पर बात की थी.
गौरतलब है कि भारत के अगले राष्ट्रपति के लिए 18 जुलाई को चुनाव होंगे. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है.
राजनांदगांव / शौर्यपथ /
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की भेंट-मुलाकात आज पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बन चुका है। इस अभियान में एक ओर जहां मुख्यमंत्री स्वयं गांव-गांव पहुंचकर सरकार द्वारा जनहित में संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन की हकीकत जान रहे हैं, वहीं दूसरी ओर आम जनता से उन्हीं के क्षेत्र में रूबरू होकर उनकी समस्याएं सुनने से लेकर समस्याओं का त्वरित निराकरण करने तक भेंट-मुलाकात एक सफल प्रयास साबित हो रहा है। भेंट-मुलाकात कार्यक्रम को प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, आईटी सेल एवं सोशल मीडिया तथा पीसीसी राजनांदगांव-खैरागढ़ जिला महासचिव महिला कांग्रेस मयूरी सिंह ने भी मील का पत्थर कहा है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की संवेदनशीलता से संबंधित भेंट-मुलाकात कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए मयूरी सिंह ने कहा है कि इस कार्यक्रम के माध्यम से जनता को सीधे तौर पर मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी समस्याओं से अवगत कराने का अवसर मिल रहा है। वहीं समस्याओं का सहजतापूर्वक निराकरण होने से लोगों में नए उत्साह का संचार हो रहा है। यही कारण है कि छत्तीसगढ़ के विभिन्न शहर और गांव की जनता उत्सुकता से अपने क्षेत्र में मुख्यमंत्री का इंतजार कर रही है। भेंट-मुलाकात में मुख्यमंत्री की सभा में लोग खुलकर अपनी बात रख रहे हैं। मुख्यमंत्री अब तक 10 जिलों में 19 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर चुके हैं।
भेंट-मुलाकात अब एक अभियान से बढ़कर मुख्यमंत्री और जनता के बीच संवेदनात्मक जुड़ाव और उम्मीदों के साकार होने की कड़ी बन गई है, जो लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव और प्रदेश के विकास की जरूरत को महसूस करते हुए उसके अनुकूल विकास कार्यों को दिशा देने की सार्थक पहल बन गया है। इस अभियान से कई जिंदगियां बदली है तथा कई लोगों के सादे जीवन में अब खुशहाली के रंग भर गए हैं।
उन्होंने आगे कहा है कि राज्य के सरगुजा और बस्तर दोनों संभाग की विधानसभा में ज्यादातर क्षेत्र ग्रामीण और सुदूर वनांचल के हैं, जहां पर शासकीय योजनाओं के समीकरण की सच्ची परीक्षा होती है। इन जगहों पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जब भेंट-मुलाकात के लिए पहुंचे तो सरकार की योजनाओं के आम जनजीवन में सीधे प्रभाव को समझा, परखा और उसके दूसरे पक्ष को भी सुना।
दुर्ग / शौर्यपथ /
अन्य पिछड़ा वर्ग व अनुसूचित जाति-जनजाति के ऐसे व्यक्तियों, परिवारो जिनके पास सन् 1984 व 1950 के पूर्व के निवास संबंधी कोई अभिलेख उपलब्ध नही होने की दशा में जाति प्रमाण पत्र प्रदत्त करने में कठिनाई हो रही हो, ऐसे परिवारों सामाजिक प्रास्थिति प्रमाण पत्र बनाने अभिलेख के रूप में दुर्ग नगर निगम के द्वारा सामान्य सभा द्वारा संकल्प पारित कर उन परिवारों को अन्य पिछड़ा वर्ग व अनुसूचित जाति-जनजाति के सूची में शामिल करने का प्रावधान है। इससे इन परिवारों का जाति प्रमाण पत्र बनने में आसान हो जाएगा। इस संबंध में आज दिन शनिवार को नगर पालिक निगम, दुर्ग द्वारा लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में विधायक अरुण वोरा, महापौर धीरज बाकलीवाल, राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष आर.एन. वर्मा व सभापति राजेश यादव ने अपने-अपने विचार रखें। इस संबंध में शासन से प्राप्त निर्देश के परिपालन को निगम के सभी 60 वार्डों के उपस्थित पार्षदों व एल्डरमेंन व अन्य जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया गया। अन्य पिछड़ा वर्ग व अनुसूचित जाति-जनजाति प्रमाण पत्र बनाने प्राप्त निर्देशों को पढ़कर नोडल अधिकारी प्रकाश थवानी ने उपस्थित प्रतिनिधियों को अवगत कराया। इसके पश्चात् उपस्थित प्रतिनिधियों द्वारा उक्त परिपत्र के संबंध में विस्तृत जानकारियां भी चाही गई, उक्त विषय में विधायक अरूण वोरा, महापौर धीरज बाकलीवाल व राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष आर.एन.वर्मा ने अपने मार्गदर्शन दिए। विधायक अरूण वोरा ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि पिछड़ा वर्ग व अनुसूचित जाति-जनजाति की श्रेणी में आने वाली विभिन्न जातियों को सन् 1984 एवं 1950 से पूर्व के अभिलेख नही होने पर शासन की योजनाओं का लाभ नही मिल रहा था,अब शासन के नये गाईड लाईन से उन परिवारों को जाति प्रमाण पत्र बनाने में लाभ मिलेगा। इस हेतु ऐसे परिवारों का कर्मचारियों द्वारा निवासरत् आस-पास के लोगों से विस्तृत ब्यौरा जुटाई जाएगी तथा नगर निगम के द्वारा संकल्प पारित कर शासकीय अभिलेख में नाम दर्ज करने की प्रक्रिया अपनायी जाएगी। कार्यशाला को संबोधित करते हुए महापौर धीरज बाकलीवाल ने कहां कि अब-तक पिछड़ा वर्ग व अनुसूचित जाति-जनजाति की श्रेणी में आने वाली विभिन्न जातियों को अभिलेख नही होने के कारण शासन की योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रहते थे, अब इन नियमों के आने से वैसे परिवारों के जाति प्रमाण पत्र बनाने में आसान होगी, इस दिशा में नगर निगम द्वारा बिना भेदभाव के ईमानदारी से कार्य करेगी। इससे लोगों को शासन की इस प्रक्रिया से सामाजिक प्रास्थिति प्रमाण पत्र बनाने का लाभ मिल सके। राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष आर.एन.वर्मा ने भी अपने संबोधन में कहां कि गणना के दौरान पिछड़ा वर्ग व अनुसूचित जाति-जनजाति श्रेणी में आने वाले परिवार व्यक्ति वहां निवासरत् नही है, ऐसी परिस्थिति में उन परिवारों की जानकारी आस-पास के लोगों से जुटाकर पटवारियों से पंचनामा करके, निगम के समान्यसभा में संकल्प पारित कर उनकी सूची को शामिल किये जाने का प्रावधान है। इस कार्यशाला में सभापति राजेश यादव,एम.आई.सी. सदस्य अब्दुल गनी, संजय कोहले, जयश्री जोशी, भोला महोबिया, मनदीप सिंह भाटिया, सत्यवती वर्मा, नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा, गायत्री साहू, काशीराम कोसरे, ज्ञानदास बंजारे मीना सिंग, भास्कर कुंडले, कविता ताण्डी, नजहत परवीन, बिजेंद्र भारद्वाज, खिलावन मटियारा, पुष्पा वर्मा, सतीश देवांगन, उषा ठाकुर, अजीत वैध, अमित देवांगन,चमेली साहू, कुमारी साहू सहित एल्डरमन रत्ना नामदेव, कृष्णा देवांगन, जगमोहन ढीमर, राजस्व अधिकारी नारायण यादव, प्रभारी योगेश सूरे सहित अन्य उपस्थित थे।
दुर्ग / शौर्यपथ /
नगर निगम के तोडफ़ोड़ विभाग टीम आज फिर सुपेला चौक से गदा चौक की तरफ जाने वाली सड़क में लगने वाले संडे मार्केट पर फिर तोडफ़ोड़ की कार्यवाही की। पिछली बार निगम टीम द्वारा हटाये गये अतिक्रमण के बाद फिर कुछ स्थाई दुकानदार संडे को सड़क पर अपना सामान रखना शुरू कर दिये थे जिससे राहगीरों को फिर परेशानी हो रही थी। इस समस्या को देखते हुए भिलाई निगम की अतिक्रमण दस्ता टीम भारी पुलिस बल के साथ फिर रविवार की सुबह सुबह पहुंची और टीम के लोगों ने बुलडोजर चलाकर 44 जगहों से अतिक्रमण हटाया।
सुपेला में संडे मार्केट लगने से रविवार के दिन चलते रामनगर, वैशाली नगर, कोहका, कुरुद व सेक्टर एरिया के लोगों को आने जाने में काफी परेशानी होने लगी थी जिसकी शिकायत लोगों ने निगम में की थी। जिसके आधार पर निगम ने पांच संयुक्त टीम बनाकर फिर रविवार को सुबह पहुंचकर अतिक्रमण को हटाने का काम किया। कार्रवाई के दौरान किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो इसके लिए भारी संख्या में पुलिस बल भी बुलाया गया था। इस पूरे कार्रवाई के दौरान नेहरू नगर जोन के आयुक्त मनीष गायकवाड, प्रभारी कार्यपालन अभियंता कुलदीप गुप्ता, प्रभारी सहायक अभियंता आलोक पसीने, प्रभारी सहायक अभियंता अरविंद शर्मा, उप अभियंता गौरव अग्रवाल, पुरुषोत्तम सिन्हा, सहायक राजस्व अधिकारी, बालकृष्ण नायडू, मलखान सिंह सोरी, जगन्नाथ तिवारी आदि मौजूद रहे।
अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी ने सुपेला रोड पर अतिक्रमण न करने के लिए पिछले दो-तीन दिनों से दुकान संचालकों को समझाइश दी जा रही थी। इसके बाद भी कुछ लोगों ने फिर से सड़क किनारे टेबल रख कर और बांस बल्ली गाड़कर दुकान लगाना शुरू कर दिया था। इसलिए इनके खिलाफ कार्रवाई की गई और बांस, बल्ली को जेसीबी की सहायता से उखाड़कर जब्ती बनाई। कार्रवाई के दौरान देखने को मिला कि कुछ लोगों ने सड़क के किनारे मलबा बिखेरकर रखा हुआ था। रेत और गिट्टी होने के कारण सड़क में आवागमन प्रभावित हो रहा था। टीम ने उसे भी उठाकर जब्ती बनाया है।
दुर्ग / शौर्यपथ /
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आज पूरे प्रदेश की तरह दुर्ग जिले में भी प्री बीएड और प्री डीएड की परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई। इसके लिए जिले में छत्तीसगढ विज्ञान एवं वाणिज्य महाविद्यालय के साथ ही साइंस कॉलेज, गल्र्स कॉलेज, बीआईटी, खालसा स्कूल, सुराना कॉलेज, आदर्श स्कूल, जेआरडी मल्टीपरपज स्कूल, तिलक स्कूल, दीपक नगर स्कूल, कल्याण कॉलेज, गल्र्स कॉलेज आर्य नगर के अलावा कुल 34 परीक्षा केन्द्र बनाया गया था जहां प्री बीएड का और 15 परीक्षा केन्द्र प्री डीएलएड के लिए बनाए गए थे। इन दोनों ही परीक्षाओं में 10 हजार 888 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। इसके परिणाम आने के बाद बीएड और डीएलएड का कोर्स करने के लिए प्रतिशत के आधार पर बीएड और डीएलएड के मान्यता प्राप्त महाविद्यालयों में आनलाईन प्रवेश दिया जायेगा।
व्यापाम से मिली जानकारी के मुताबिक दुर्ग शहर में प्री बीएड की परीक्षा के लिए बनाए गए 34 सेंटर में 11 हजार 560 अभ्यर्थियों को शामिल होना था। इस परीक्षा में 8 हजार 780 अभ्यर्थी उपस्थित रहे तो वहीं 2780 अनुपस्थित रहे। प्री डीएड की परीक्षा की बात करें तो इसमें शामिल होने के लिए 4006 परीक्षार्थियों ने पंजीयन कराया है। इसके लिए बनाए गए 15 केंद्रों में कुल 2108 परीक्षार्थी उपस्थित हुए और 1898 अनुपस्थित रहे। प्री बीएड की परीक्षा पहली पारी में सुबह 10 से दोपहर 12.15 तक आयोजित की गई। वहीं प्री डीएड की परीक्षा दूसरी पारी में दोपहर 2 से शाम 4.15 तक आयोजित की गई।
आसान था दोनो ही परीक्षाओं का प्रश्रपत्र
प्री बीएड और प्री डीएड दोनों ही परीक्षाओं में पेपर काफी आसान था। इसे देखकर अभ्यर्थियों के चहरे खिल गए। प्री बीएड के परीक्षार्थी राजेश बैस, मालती चंद्राकर और आसमा ने बताया कि उन्होंने इस परीक्षा को लेकर तैयारी की थी। पेपर से पहले तक काफी डर लग रहा था कि किस तरह के प्रश्न पूछे जाएंगे, लेकिन सोच काफी आसान पेपर आया। उनका कहना है कि पेपर जिस तरह से गया है उससे लगता है कि उनका एडमिशन हो जाएगा।
कोंडागांव / शौर्यपथ /
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित मिस्टर व मिस छत्तीसगढ़ इंडिया 2021- 2022 का आयोजन किया गया जिसमे छत्तीसगढ़ राज्य के सारे जिले से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया इस कार्यक्रम का आयोजन फिनाले रायपुर के पंडरी स्थित सिटी मोल में किया गया जहां मिस छत्तीसगढ़ इंडिया का खिताब मिस माही नायक ने जीता जो कि कोंडागांव के सम्मानीय मोहन नायक व श्री मति शांता नायक की पुत्री है ।
आप को बतादे की यह प्रतियोगिता ट्रडिशनल, स्पोट्र्स व फॉर्मल वियर जैसे कुल तीन राउंड में हुई।जिसमें सारे मॉडल ने अपना अपना दमदार प्रदर्शन दिखाया और इसमें बढ़चढ़ कर जबरदस्त प्रदर्शन देने वाली मिस माही नायक ने सब का दिल जीत लिया ओर इस कॉम्पिटिशन मिस्टर व मिस छत्तीसगढ़ इंडिया की विनर बनी ।
माही ने नही मानी हार
माही का कहना है कि अपने सपने को पूरा करने के लिए पांच सालों से मेहनत कर रही थी जिसके बाद बड़ी जीत हासिल हुई है। उन्होंए यह भी बताया कि 2018 में मिस कोंडागांव का खि़ताब भी वह जीती थी जिसके बाद लगातार मेहनत के बाद ये जीत हासिल हुई है आगे कहा कि मेरा सपना था कि नगर का नाम रोशन करू उससे पूर्व वह अपने राज्य छत्तीसगढ़ में नाम कमाना चाहती थी जिसमे वह पूरी तरह सफल रही । अब वह मिस छत्तीसगढ़ मिस इंडिया में छत्तीसगढ़ को डिप्रेसेंट करना चाहती है साथ ही कहा कि मेरे माता पिता का आशीर्वाद का जीत हुई है कहा बेटियों पे भरोसा रखें घबराए नही बेटी बेटों से कम नही बस आगे बढऩे का मौका दे । माही के नगर आगमन पर नगर वाशियों ने मिलकर जमकर स्वागत किया और साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी।
पार्षद व पार्षद का चचेरा भाई की पता साजी जारी
कोंडागांव /शौर्यपथ/
हिमालया हेल्थ केयर कंपनी का सुपरवाईजर प्रार्थी पंकज सेवलानी ने दिनांक 09.06.22 को थाना कोण्डागांव आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि वो सीएमएचओ आफिस में मेडिकल उपकरण सप्लाई हेतु कंपनी का टेंडर डालने कोण्डागांव आया था दिनांक 08.06.22 को पोस्ट ऑफिस गया था वहां शुभम संचेती व शीतला पारा वार्ड के पार्षद अंकुश जैन के साथ आया और प्रार्थी पंकज सेवलानी को पोस्ट ऑफिस से जबरदस्ती कार में बैठाकर सीएमएचओ ऑफिस कोण्डागांव ले गये।
सीएमएचओ ऑफिस कोण्डागांव जाकर आरोपी शुभम आवक जावक टेबल में प्रार्थी के टेंडर वाले डाक का लिफाफा उठाकर अपने पास रख लिया और प्रार्थी से डाक वापसी संबधी दस्तावेज को छीन लिया। बाद आरोपी शुभम एवं उसके साथियों ने प्रार्थी को गाली गलौच करते हुए जबरदस्ती कार में बैठाकर ले गये और कोण्डागांव के आसपास घुमाने लगे। कुछ देर बाद आरोपियो ने प्रार्थी को मोटर सायकल में आरोपी मानकू बघेल के साथ भेज दिया जो प्रार्थी पंकज सेवलानी को टेंडर के टाइ्र्रम 03.00 बजे खत्म होने के बाद प्रार्थी पंकज सेवलानी को हाईवे में छोड़ दिए।
इस तरह टेंडर फार्म एवं डिमांड ड्राफट लूटने एवं प्रार्थी के अपहरण की रिर्पोट पर दिनांक 10.06.22 को आरोपियो के विरूद्व थाना कोण्डागांव में अपराध क्रमांक 222/22, धारा 294,506,365,392,409,120बी भादवि. का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। टेंडर प्रक्रिया के दौरान लूट एवं अपहरण की घटना को गंभिरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव श्री दिव्यांग पटेल (भा.पु.से.) के आदेश से तत्काल एडिशनल एसपी श्री राहुल देव शर्मा व एसडीओपी श्री निमितेश िंसह के नेतृत्व में आरोपियो की गिरफतारी हेतु अलग अलग टीम गठित कर लगातार आरोपियो की पता साजी की जा रही थ्ी जो दिनांक 12.06.22 को आरोपी मानकू बघेल पिता मोहन लाल, उम्र 35 वर्ष निवासी डीएनके कॉलोनी कोण्डागांव को गिरफतार किया गया है, गिरफतार आरोपी मानकू से पूछताछ की जा रही है एवं अन्य आरोपियो की पता तलाश व विवेचना जारी है। संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कोण्डागांव निरीक्षक भीम सेन यादव, उप निरीक्षक रवि पाण्डेय, मुकेश शर्मा, कैलाश केशरवानी, आनंद सोनी, नमिता टेकाम, प्रधान आरक्षक लूमन भंडारी, ऋतु राज सिंह, हेमु साहू, नरेन्द्र देहारी, रामचंद्र मरकाम, आरक्षक तोमेष ठाकुर की सराहनीय भूमिका रही।
कोण्डागांव / शौर्यपथ /
स्थानीय जनप्रतिनधियों व कायर्कतार्ओं में जोश भरने के साथ ही अगामी चुनावों में पार्टी को विजय कैसे मिले सहित अन्य विषयों को लेकर शनिवार को कांग्रेस की स्थानीय ऑडिटोरियम में जिला स्तरीय नव संकल्प शिविर सह कायर्शाला आयोजित हुई। जिसमें चर्चा व कायर्शाला के माध्यम से आगामी वर्ष में आने विधानसभा चुनाव में कैसे पार्टी को जीत मिले व किन-किन मुद्दों को लेकर कांग्रेस जनता के बीच जाएगी। इन सब बिंदुओं पर भी विस्तार से चर्चा हुई और कायर्कतार्ओ व पदाधिकारों को विजयश्री पाने के गुरूमंत्र राष्ट्रीय पदाधिकारियों को विडियों के माध्यम से दिया गया। एक दिवसीय इस शिविर की शुरूआत ध्वज वंदन व राजकीय गीत के साथ हुआ। इस दौरान पीसीसी चीफ मोहन मरकाम, महामंत्री रविघोष, अमीन मेमन, बिरेश ठाकुर, यशवधर्न राव, झूमूकलाल दीवान, देवचंद मतलाम, कैलाश पोयाम, मनीष श्रीवास्तव, अमित गुप्ता, गीतेश गांधी, कपिल चोपड़ा, बिरज साहू, रितेश पटेल, सहित महिला व युवा कांग्रेस के पदाधिकारी व कायर्कर्ता मौजूद रहे।
परिवार के एक ही सदस्य को मिल सकेगी टिकट-
पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कहा कि, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की पिछले दिनों उदयपुर में हुए चिंतन शिविर में लिए गए निणर्यों के बाद अब संगठन में बहुत कुछ बदलाव आगामी दिनों में देखने को मिल सकता है। उन्होने कहा कि, अब संगठन किसी परिवार के एक सदस्य को ही टिकट देगी, संगठन में कोई भी पांच साल से ज्यादा पद पर बना नहीं रह सकेगा, प्रत्येक विधानसभा में 75 किलोमीटर की पदयात्रा तय की गई है, जिसमें जनता से सीधा जुड़ाव होगा। पार्टी जमीनी स्तर पर लोगों से मिलते हुए राष्ट्रीय शिविर में हुए निणर्य को धरातल पर लाएगी। उन्होंने कहा कि, भाजपा जनता को गुमराह कर रही है, हमें उसका जवाब देना है। उन्होंने कहा कि, राज्य में हमारी सरकार है और यह संगठन का दायित्व है कि, हम अपनी सरकार की उपलब्धियों को जनता तक लाए। उन्होंने बताया कि, फिलहॉल यह शिविर जिला स्तर पर चल रही है आगामी दिनों में यह विधानसभावार भी कराई जा सकती है।