
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
राजनांदगांव।शौर्यपथ / धर्म ग्रंथों में ज्येष्ठ अमावस्या तिथि पर वट वृक्ष की पूजा करने की मान्यता है। इस मान्यता का पालन करते हुए सुहागिनों ने वट वृक्ष की पूजा करके पति की लंबी उम्र और परिवार की सुख समृद्धि की कामना की।कोरोना महामारी का भय भी आस्था को डिगा नहीं सका। महिलाएं मास्क पहनकर पहुंची और दूरी बनाए रखते हुए पूजा की रस्म निभाई। वट वृक्ष पर पीला धागा लपेटकर परिक्रमा की।इस बार कोरोना महामारी को देखते हुए महिलाओं ने धैर्य रखा और बारी बारी से पूजा की। हर साल पूजा करने आपाधापी मचती थी, लेकिन इस साल हर किसी ने शारीरिक दूरी का पालन किया। भीड़ होने पर महिलाओं ने इंतजार किया और जब दूसरी महिलाएं पूजा कर चुकीं तब फिर पूजा करने आगे आईं।सुहागिनों ने वट की पूजा करके सत्यवान और सावित्री की कथा सुनी। सुहाग सामग्री में साड़ी, चूड़ी, सिंदूर, पायल, आदि भेंट की। पति की दीर्घायु के साथ ही कोरोना महामारी से मुक्ति दिलाने की प्रार्थना की गई।
जनसेवा ही संगठन की पहली प्राथमिकता ,जनसेवा के लिए संगठन के सदस्य सदैव तत्पर है : दीपक सोनी
राजनांदगांव। शौर्यपथ / कोरोना संक्रमण के दौर में हुई बहुत-सी निराशाजनक घटनाओं के बाद लोगों में अब सकारात्मक भाव भी दिखने लगे हैं। जनसेवा को लेकर तत्परता लगभग हर वर्ग में दिखाई देने लगी है। इसी क्रम में युवा जोगी ब्रिगेड टीम ने दीपक सोनी की अगुवाई में जिला चिकित्सालय पहुंचकर न सिर्फ व्यवस्थाओं का जायजा लिया, बल्कि अस्पताल में भर्ती मरीजों का कुशलक्षेम भी पूछा। टीम के सदस्यों ने मरीजों को उनकी राहत हेतु हरसंभव सहयोग करने का भरोसा दिया। टीम के प्रमुख दीपक सोनी ने जिला जिला चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान ब्लड बैंक की भी मौजूदा स्थिति पर चर्चा की। वहीं मानपुर से आई चिंता बाई ने बताया कि, उन्हें ए-पाजिटिव खून की आवश्यकता है, जिस पर जोगी ब्रिगेड टीम के सदस्यों ने तत्काल खून की व्यवस्था कराई। जोगी ब्रिगेड टीम के प्रयास से समय पर खून की उपलब्धता से राहत पाकर चिंता बाई ने भी उनका धन्यवाद किया। टीम के दीपक सोनी ने कहा है कि, जनसेवा ही उनकी व उनके संगठन की पहली प्राथमिकता है। जनसेवा के लिए संगठन के सदस्य सदैव तत्पर हैं और इसी कड़ी में जिला चिकित्सालय पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया तथा मरीजों का हालचाल पूछा गया। इस मौके पर दीपक सोनी के साथ रोहन टंडन, हिमांशु रामटेके, दीपक देवांगन, अंकुश सोनी, मोनी यादव, गोविंद यादव, अंकित ठाकुर व संकेत खापर्डे सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
------------------
राजनांदगांव।शौर्यपथ/ केंद्र सरकार की कुप्रबंधन व गलत आर्थिक नीति के चलते देश मे महंगाई चरम पर है। रसोई गैस, पेट्रोल-डीजल, कृषि सहित दैनिक उपयोग की वस्तुओं के दाम सरकार के नियंत्रण से बाहर होकर बढ़ रही है, जिससे जनता कोरोना संक्रमण काल में दोहरी मार झेलने विवस है। जिला कांग्रेस प्रवक्ता रूपेश दुबे ने बताया कि, एआईसीसी के आह्वान पर छग प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर राजनांदगांव जिला के प्रत्येक ब्लॉकों, ग्रामों में कांग्रेसी कार्यकर्ता एवं आम जनता प्रातः 10 बजे से महंगाई के खिलाफ धरना देकर मोदी सरकार पर आक्रोश जताते विरोध दर्ज कराया। जिला मुख्यालय में प्रदेश महामंत्री शाहिद भाई, जिलाध्यक्ष पदम कोठारी, शहर अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा, महापौर हेमा देशमुख ने मोर्चा संभालते हुए मोदी सरकार को महंगाई के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए धरना दिया। प्रदेश महामंत्री शाहिद भाई ने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार की लचर व्यवस्था और पूंजीवादी मानसिकता के कारण आज देश की जनता महंगाई की मार झेल रही है। सरकार की मूल्य नियंत्रण नीति पूरी तरह से फेल है। क्रुड आइल की कीमतों में 36 प्रतिशत गिरवट आने के बाद भी पेट्रोल में 31 प्रतिशत डीजल में 55 प्रतिशत वृद्धि की गई है जिसका असर सीधे जनजीवन पर पड़ा है। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पदम सिंह कोठारी ने मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इस सरकार की नाकामी से सभी त्रस्त हैं, क्योंकि लोगों की आय घटी, रोजगार घटे, नौकरियां समाप्त हुई और कोरोना काल मे मोदी सरकार की विफलता से संक्रमण बढ़ने पर जमा पूंजी इलाज व दवाई में खत्म हो गए। केंद्र सरकार की अकर्मण्यता के कारण परिवार के कमाऊ मुखिया चल बसे महंगाई एक राष्ट्रीय आपदा बन गई है, खाद्य तेल की कीमतों में बेतहासा वृद्धि जगजाहिर है। अपने चहेते पूंजी पतियों के करोड़ों का लोन राइट ऑफ कर उन्हें फायदा पहुंचाया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर किसानों को दी जाने वाली सब्सिडी घटाई जा रही है। केंद्रीय योजनाओं के विशेषज्ञ सलाहकारों की सलाह को दरकिनार कर अपने अड़ियल रवैया में सरकार चलने से देश की जनता का नुकसान हो रहा है। धरना देने वाले सभी नेताओं ने एक स्वर में कहा कि मार्च 2014 में एलपीजी गैस सिलेंडर 410 रूपये थी, जो आज 880 से ऊपर मिल रही है। वर्ष 2021 में ही गैस में 225 रूपये बढ़ोत्तरी हुई है। दवाइयों के दाम भी बढ़े है, जैसे पैरासिटामोल के दामों में 60 से 190 प्रतिशत का उछाल आया है। कांग्रेस के प्रदेश, जिला, ब्लॉक, मोर्चा संगठन के पदाधिकारीए बूथ स्तर तक शहरी व मैदानी ग्रामों में जनता का अभूतपूर्व समर्थन घरों से चौक-चौराहों से कार्यालयो से प्रोटोकॉल पालन के साथ कांग्रेस को मिला। ------------------
राजनांदगांव।शौर्यपथ/ शासकीय कमलादेवी राठी स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय, राजनांदगांव में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्राचार्य डॉ. सुमन सिंह बघेल के प्रमुख मार्गनिर्देशन में महाविद्यालयीन पर्यावरण समिति, ईको क्लब एवं राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई द्वारा महाविद्यालय परिसर में संयुक्त रूप से वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य ने बताया कि इस वर्ष महाविद्यालय परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों में आंवला, बेल, काजु, आम, कटहल, रामफल एवं औषधी पौधों के लगभग 500 पौधे रोपित करने की योजना है, जिसका शुभारंभ विश्व पर्यावरण दिवस के सुअवसर पर 5 पौधो रोपित करके किया जा रहा है। राजनांदगांव बायोडायवर्सिटी बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. ओंकार लाल श्रीवास्तव, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रामकुमारी धुर्वा, पर्यावरणविद् प्रो. कृष्ण कुमार द्विवेदी, क्रीड़ाधिकारी डॉ. नीता एस. नायर, सहा. प्राध्यापक डॉ. बृजबाला उइके, ईको क्लब संयोजक प्रो. आलोक कुमार जोशी एवं छात्रावास अधीक्षक वाय के दीपक विशेष रूप से उपस्थित रहे। ----------------
राजनांदगांव।शौर्यपथ/ हमाल पारा वार्ड नं. 26 के पार्षद एवं युवा भाजपा नेता शरद सिन्हा ने कांग्रेसियों को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि देश में धीरे - धीरे सिमटे जा रही कांग्रेस की वे चिंता करे न कि मोदी जी की। मोदी जी की लोकप्रियता केवल भारत में ही नही वैश्विक स्तर पर है। विश्व के बड़े - बड़े देश उनकी लोकप्रियता के आगे कही नही ठहर रहे तब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं प्रियंका गांधी कहा ठहरेंगे? पूरी दुनिया में इस समय कोरोना संकट विद्यमान है ऐसे कठिन परिस्थिति के हालत में मोदी जी पूरी दुनिया में लोकप्रियता की रेटिंग में अभी भी 64 फीसदी है। इससे कांग्रेसीजन जल-भूून कर खाक हो गये है। पार्षद श्री सिन्हा ने कहा कि मोदी जी के 7 साल की उपलब्धि कोरोना काल में भी लोगों के सिर चढ़ कर बोल रही है। ऐसे संकट की घड़ी में देश की जनता को कोरोना संकट से उबार कर देश को सही दिशा में ले जा रहे है। मोदी जी की 7 साल की उपलब्धि बेमिसाल को ठुकरा कर तरह - तरह की फव्तिया करा कर खुद ही खुश हो रहे है। श्री सिन्हा ने कहा कि कांग्रेसियों को यह गलत फहमी मुबारक हो। उन्होंने बताया कि देश के सार्वजनिक उपक्रम जब घाटे में चलने लगती है तो उसेे देश की जनता पर विश्वास करते हुए उन्हें चलाने का मौका देना चाहिए ना कि जवाहर नेहरू की तरह 50 हजार वर्ग मील जमीन में घास तक नही उगती कह कर चीन को दे देना चाहिए। कांग्रेस की इसी तरह की गलतियों को सजा देश भुगत रही है। कांग्रेसियों को याद होगा जब राज्य परिवहन घाटे पर घाटे में चल रही थी तब उस समय की सरकार ने इस बंद कर बस सर्विस निजी हाथों में दिया था जो आज तक चल रहे है। शहर की बी एन सी मिल बंगाल नागपुर काटन मिल के हवाले था। घाटा में चलने पर शहर के उद्योगपति राजाराम ने कई सालो तक भूंसा में चलाकर फायदा कमा कर दिखा। उस बी एन सी मिल को चुनाव के समय सत्ता मेें आने पर राहुल गांधी ने चालु कराने की बात कही थी ।
राजनांदगांव।शौर्यपथ/ भारतीय जनता पार्टी उत्तर मंडल राजनांदगांव ने कोरोना काल में सेवा सप्ताह अंतर्गत 31 मई को श्री साई महिमा टाइल्स व फटाका सो रूम के संचालक समाजसेवी सुरेश कटारिया के सौजन्य से गरीबों को सुखा राशन व मास्क वितरण पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह के कर कमलों से किया गया। 151 ग्रामीण को सुखा राशन देकर डॉ. रमन सिंह ने सभी के प्रति कुशल मंगल कामना की। साथ ही स्वस्थ सुरक्षित व सावधानी से जीवन-यापन करने अपील की। समाजसेवी सुरेश कटारिया ने पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा. रमन सिंह, पूर्व मंत्री लीलाराम भोजवानी, जिला अध्यक्ष मधुसूदन यादव जिला, महामंत्री सचिन बघेल का फुल गुलदस्ते व तिलक लगाकर स्वागत किया। साथ में महिमा कटारिया, पूर्वल कटारिया, जिज्ञासा कटारिया व भाजपा प्रदेश सदस्य पूर्णिमा साहू ने भी डॉ. रमन सिंह का आरती कुमकुम चंदन से अभिनंदन किया। उक्त अवसर पर कोमल सिंह राजपूत, रमेश पटेल, अतुल रायजादा, तरुण लहरवानी, आभा तिवारी, आकाश चोपड़ा, रघुवीर वाधवा, अकरम कुरैशी, हखिम खान, घनश्याम साहू, पंकज देशमुख, पवन डागा, पुरषोत्तम गांधी, अंकित खंडेलवाल, विजय राय, पूनम शर्मा, डॉ. तेजमाल देशमुख, जमुना देवी साहू, कांति मौर्य, आभा श्रीवास्तव, चंदना श्रीवास्तव सहित भाजपा के पार्षद कार्यकर्ता व फरहद, रेवाडीह, रामपुर, बाकल, पनेका, जंगलपुर के ग्रामीण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती पूर्णिमा साहू व आभार समाजसेवी सुरेश कटारिया ने किया। ------------------------
राजनांदगांव।शौर्यपथ/ जनपद सभापति ओमप्रकाश साहू ने जिला पंचायत सदस्य राजेश श्यामकर के बयान का पलटवार करते हुवे कहा कि डोंगरगढ़ विधानसभा में कई सालों के बाद विकास के काम देख कर भाजपा के नेता बौखला गए हैं। भाजपा शासन में डोंगरगढ़ क्षेत्र में विकास के काम नहीं हुए थे। ओमप्रकाश साहू विकास की गंगा डोंगरगढ़ विधायक भुनेश्वर बघेल के प्रयास से बह रहे है, जब से भूपेश सरकार आई है, तब से डोंगरगढ़ की सुध ली है व विकास क काम देख भाजपाइ बौखला गए है। डोंगरगढ़ विधानसभा में तेजी से विकास के काम शुरू हो गए हैं। कोरोना काल में मनरेगा में लोगों को बड़ी संख्या में रोजगार मिला। हर किसी को राशन मिला। आज तक ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा भाजपा के विधायकों ने दौरा नहीं किया, जितना कि दौरा हमारे लोकप्रिय विधायक इन दिनों तेज गर्मी के बावजूद भी वनांचल क्षेत्रों में जा रहे हैं। लोगों के काम हो रहे हैं। क्षेत्र की जनता खुश है, लेकिन भाजपा के नेता लोग दुखी हैं, अगर विकास देखना है तो क्षेत्र का दौरा कर देखे। जिला सदस्य श्यामकर कोरी बयानबाजी न करें। भाजपा सरकार 15 में जो न कर सकी व कांग्रेस सरकार का ढाई साल में कर दिखाया है। ---------------------
राजनांदगांव।शौर्यपथ/ कोरोना के भीषण दौर में राजनांदगांव जिले की बहुचर्चित सेवाभावी संस्कारधानी कोविड सेंटर जिले के विधायकगणों सहित गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में सेवा को स्थगित किया गया है, भविष्य में यदि संचालित करने की आवश्यकता होगी तो तत्काल प्रारंभ कर जनसेवा हेतु मजबूत व्यवस्था की गई है। प्रदेश व जिले में संक्रमण दर की कमी को देखते हुए और आने वाली तीसरे वेब की शंका से लड़ने के लिए स्वास्थ सुविधाओं का विस्तार कर सके। अतः भी संस्कारधानी सेंटर सोमनी की भी सेवा को स्थगित किया गया है। सुविधाओं का अवलोकन व सेवा स्थगन के अवसर पर मोहला-मानपुर विधायक संसदीय सचिव इंद्रशाह मंडावी, अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष विधायक डोंगरगढ़ भुनेश्वर बघेल, खुज्जी विधायिका छन्नी साहू, जिला कांग्रेस ग्रामीण के अध्यक्ष पदम सिंह कोठारी, राजनांदगांव नगर निगम की महापौर हेमा देशमुख, वरिष्ठ नेता भोला राम साहू की गरिमामय उपस्थिति में चिकित्सकीय सेवारत स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मानित कर किया गया। कोविड सेंटर के संचालक प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री शाहिद भाई ने उपस्थित अतिथियों को सेंटर के प्रारंभ से लेकर आज तक की क्रियाकलापों से अवगत कराते हुए बताया कि कोरोना के दौर में जनता की परेशानी को देखते हुए तात्कालिक रूप से खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन के करकमलों 40 ऑक्सीजन 60 सामान्य बेड से प्रारंभ किया गया था। जागरूक जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों, क्षेत्रीय उद्योगपतियों, महेश्वरी पंचायत राजनांदगांव, चेंबर ऑफ कॉमर्स राजनांदगांव के सहयोग से जिले के कलेक्टर टीके वर्मा के निर्देश पर सीएमएचओ डॉ मिथिलेश चौधरी, एसडीएम मुकेश रावटे की लगातार मॉनिटरिंग और उत्कृष्ट चिकित्सा सेवाभावियों की व्यवस्था के चलते यहां जिले के प्रभारी मंत्री मो. अकबर के करकमलों 100 ऑक्सीजन 100 सामान्य के साथ-साथ 5 वेंटीलेटर की सुविधा जनता को समर्पित किया गया है। जानकारी से अवगत होते हुए उपस्थित अतिथियों ने सेंटर सूत्रधार शाहिद भाई एवं सहयोगी जनप्रतिनिधियों सेवाभावियों को साधुवाद ज्ञापित करते संसदीय सचिव इंद्रशाह मंडावी ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में सेवाभावी संस्कारधानी के सभी सहयोगी, सदस्यों के प्रति आभार भी व्यक्त करते हुए कहा की मानव सेवा हम सब का पहला धर्म है और आप लोगों ने भयानक कोरोना में भी निडरता से जनसेवा का जो बीड़ा उठाया वह हम सबके लिए प्रेरणादायक है। कोरोना के दूसरे दौर में जहां जनता को भी बेड मिलना मुश्किल था, वहां आप लोगों ने ऑक्सीजन युक्त बेड उपलब्ध करा कर जो जीवनदायिनी सुविधा प्रदान की है। इसके लिए हम सब आप सब के कृतज्ञ हैं। आने वाले दिनों में इस सेंटर में जो भी सुविधा की आवश्यकता होगी उसे पूर्ण किया जावेगा और यह संस्कारधानी सेंटर पूरे देश के लिए एक रोल मॉडल सेंटर हो इस संकल्प के साथ निरन्तर कर्म हमारा धर्म के उद्देश्य को दोहराया। मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश चौधरी ने सेंटर की बेहतरीन व्यवस्था के लिए संचालकगणों को बधाई देते हुए कहा कि यहां का सेवाकार्य देखकर हम सबमें भी उत्साह का संचार होता था विशेषकर रायपुर, दुर्ग, पाटन, भिलाई, धमतरी से जो स्वास्थ्य कर्मी बच्चियों ने अपने घर से अलग रह कर यहां सेवाएं दी, वह सराहनीय है। चिकित्सा कर्मियों जिन्होंने सेवाएं दी, उन्हें अनुग्रह राशि के साथ-साथ विशेष सम्मान उपस्थित अतिथियों ने किया। कार्यक्रम का संचालन रूपेश दुबे ने एवं आभार प्रदर्शन सेंटर प्रभारी तहसील साहू संघ अध्यक्ष भागवत साहू ने किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य अंगेश्वर देशमुख, माहेश्वरी पंचायत के अध्यक्ष पवन डागा, पंकज बांधव, आसिफ अली, मधुकर बंजारी, सचिन टुरहाटे, जनपद सदस्य तुलदास साहू, टिंकू साहू, पूर्व सरपंच तोरनकट्टा शैलेंद्र कश्यप, विजय शर्मा, कमलेश वर्मा, नरेश साहू आदि उपस्थित थे। ---------------
*0डोंगरगांव के आढ़ाम, साकरदरा और जामसरार में चल रहा अवैध रेत खनन*
*0रेत माफियाओं के द्वारा बड़ी मात्रा में रेत चोरी करके बाजार में बेची जा रही है*
*0राजनीतिक सरंक्षण के चलते नही हो रही है कार्यवाही*
राजनांदगांव।शौर्यपथ/ जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के कोर कमेटी के सदस्य नवीन अग्रवाल ने कहा कि डोंगरगांव जामसरार नदी की घटना के बाद भी कांग्रेस सरकार ने सबक लेने के बजाय तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले पर लीपापोती कर दी गई, जिसके चलते रेत माफियाओं के हौसलें और बुलंद हो गए हैं। डोंगरगांव के ही आढ़ाम, साकरदरा और जामसरार तीनों गांवों में खुलेआम धरती का सीना चीरकर अवैध रेत का खनन किया जा रहा है, जिसे देखकर भी खनिज विभाग एवं स्थानीय प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है। आखिर किसके इशारे मे डोंगरगांव क्षेत्र में रेत का यह खेल चल रहा है, क्योंकि जामसरार की घटना ने यह तो साबित कर दिया है कि रेत माफियाओं को राजनीतिक सरंक्षण प्राप्त है। आखिर वह सफेदपोश नेता सत्ताधारी दल का है या विपक्षी दल का।
नवीन अग्रवाल ने बताया कि आज राजनांदगांव जिले में बेधड़क और बेखौफ होकर रेत माफियाओं के द्वारा बड़ी मात्रा में रेत चोरी करके बाजार में बेची जा रही है, जिसे पत्रकार जगत द्वारा लगातार अपनी कलम के माध्यम से शासन-प्रशासन को अवगत कराया जा रहा है, उसके बावजूद कोई भी अधिकारी कार्यवाही करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है, जो यह दर्शाता है कि अधिकारियों को पता है कि रेत माफियाओं को किसका सरंक्षण प्राप्त है।
नवीन अग्रवाल ने बताया कि कुछ ऐसा ही हाल मुड़पार नदी का है, जहां पर रोजाना बड़ी मात्रा में रेत माफियाओं द्वारा अवैध रेत का खनन कर बाजार में बेचा जा रहा। इससे संबंधित समाचार पत्रकार द्वारा प्रकाशित किया गया था, उसके बावजूद अब तक उस प्रकरण में भी अधिकारी द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई। यदि जल्द ही जिले में अवैध रेत खनन पर रोक नहीं लगाई गई तो जनता कांग्रेस के द्वारा उग्र आंदोलन किया जावेगा।
--------------------
राजनांदगांव । शौर्यपथ/ छत्तीसगढ़ राज्य में जब से कांग्रेस पार्टी को सत्ता का चाबी मिला है, तब से आम जनता की हमदर्दी देखने समझने वाले विधायक और मंत्री अपने क्षेत्र से लापता आम जनता विषम परिस्थितियों में अपने विधायक को टॉर्च लेकर ढूंढ रहे हैं, जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 09 के जिला पंचायत सदस्य व आबकारी विभाग समिति के सलाहकार राजेश श्यामकर ने डोगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक भुनेश्वर बघेल को आड़े हाथ लेते हुए बताया कि विधानसभा चुनाव में लोगों की हमदर्दी और सुख दुख में हमेशा साथ खड़े होने का भरोसा दिखाकर विधायक तो बन गए। लेकिन आज आम जनता विधायक चुनने के बाद क्षेत्र से ही लापता आम जनता ढूंढ रहे हैं, हमारा विधायक कहां है। श्री श्यामकर ने आगे बताया कि डोगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र, डोंगरगढ़ शहर, डोगरगढ़ ग्रामीण, शहर मुढ़ीपार, घुमका व पडादाह क्षेत्र के आम मतदाता अपने आप को कोस रहे हैं, क्योंकि विषम परिस्थिति हालात में स्थानीय विधायक का लापता होना बहुत ही दुख और दर्दनाक स्थिति है, अब अपनी समस्या किसको बताएं जो भरोसा दिला कर स्वयं लापता हो गए हैं, तो किसका करें भरोसा यहां आम जनता के साथ विश्वासघात हुए हैं, विश्व कोरोना वायरस संक्रामक पूरा देश में तेजी से फैल रहे हैं, ऐसा कोई शहर गांव मोहल्ला नहीं होगा जहां संक्रमित व्यक्ति नहीं होंगे लोग इतनी डरे हुए हैं, आम जनता भी कोरोना वायरस गाइडलाइन का पालन करते हुए अपने आप को सुरक्षित करने में लगे हुए हैं, लेकिन कहीं ना कहीं किसी भी संपर्क में आ जाने से अगर पॉजिटिव संक्रमित हो जाते हैं, हॉस्पिटलों में जगह, बेड, ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में व दवाइयो की कमी ऐसे विषम परिस्थितियों में संक्रमित मरीज करे तो क्या करें ऐसे हालातों में क्षेत्र के स्थानीय विधायक अपनी जिम्मेदारी से पीछे मुड़ रहे हैं, और क्षेत्र से ही लापता होना यह बहुत ही दुर्भाग्य जनक है, जब से छत्तीसगढ़ राज्य में कांग्रेस सत्ता में आए हैं, तब से राजनांदगांव शहर सहित पूरा जिला में विकास कार्य पूरी ठप पड़े हुए हैं, मुख्यमंत्री राजनांदगांव शहर सहित पूरा जिला से कोई लेना देना नहीं है, क्योंकि मुख्यमंत्री को अच्छे से मालूम है, धोखे से एक बार आम जनता वोट दे दिए हैं, और सरकार बना लिए हैं, लेकिन पुनः आम जनता सरकार बनाने का मौका नहीं देंगे इसलिए कांग्रेसियों का अपने सात पीढी तक कमाने में लगे हुए हैं, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी 15 साल के विकास कांग्रेस की 2 साल का विकास जनता पूरी कहानी समझ गए हैं, इसलिए सरकार को भी समझ में आ रहा है, 5 साल के बाद में हमारा सुरज डूबने वाला है, इसलिए शहर सहित पूरा राजनांदगांव जिला मे विकास कार्य पूरा ठप पड़े हुए हैं, डोगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सभी हॉस्पिटल व स्वास्थ्य केंद्र में संक्रमित मरीजों को सही उचित इलाज नहीं मिलने के कारण क्षेत्र के हॉस्पिटलों स्वास्थ्य केंद्रों से विश्वास उठने लगे हैं, क्योंकि हॉस्पिटल में पर्याप्त स्टाफ दवाइयां ऑक्सीजन ना होना सिर्फ नाम का ही हॉस्पिटल और स्वास्थ्य केंद्र रह गया है, ऐसे विषम परिस्थिति हालातों में स्थानीय विधायक भुनेश्वर बघेल जी अपने क्षेत्र से लापता होना क्षेत्र में भ्रमण ना करना लोगों के बीच में कंधे से कंधा मिलाकर काम न करना जो चुनावी मुद्दे में जो वादा किए थे, वह वादा भूल गए यह आम जनता के साथ विश्वासघात होना है, अपने क्षेत्र के आम जनता के साथ स्थानीय विधायक को क्षेत्र की स्वास्थ्य सुविधा से विस्तार से चर्चा करने के लिए ढूंढ रहे हैं, लेकिन स्थानीय विधायक आम जनता से कोई लेना - देना नहीं इसलिए अपने आप को ही लापता कर लिए हैं, ऐसी ही स्थानीय विधायक की हालत रहे तो आने वाले विधानसभा में क्षेत्र के आम जनता मुंहतोड़ जवाब देंगे। डोंगरगढ़ विधायक क्षेत्र से लापता होने पर टॉर्च लेकर ढूंढने वालों में से मुख्य रूप से जिला पंचायत सदस्य राजेश श्यामकर के साथ घुमका मण्डल अध्यक्ष जागेश्वर साहू , पूर्व मण्डल अध्यक्ष महेश यादव , महामंत्री परदेशी सोनबोइर, नोहेंद्र सिन्हा, मण्डल उपाध्यक्ष राकेश साहू , जनपद सदस्य किरण विनोद बारले, जनपद सदस्य दिलीप पटेल, मलिखम कोसरे, पूर्व जनपद सदस्य शांति निर्मलकर, केशव भाई, धालसिंग, जनक साहू, भाजपा कार्यकर्ता गेमन, मण्डल मीडिया प्रभारी तिलेश्वर सिन्हा व योगेश खत्री उपस्थित थे।