November 22, 2024
Hindi Hindi
बस्तर

बस्तर (874)

कोंडागांव । शौर्यपथ । प्रतिवर्ष की भांति वीर बलिदानी शूरवीर राजा गुरु बालक दास गुरु जी का जयंती जिले के अंतर्गत आने वाले सभी ग्रामों में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।जिसमें मुख्य रूप से कोंडागांव,केशकाल, कुसमा, लंजोड़ा,गारका आदि ग्राम शामिल है। परमपूज्य गुरु घासीदास जी के द्वितीय पुत्र गुरु बालक दास जी थे।गुरु बालक दास जी समाजिक कुरीतियों को दूर कर समाज को सही दिशा देने में लगे थे।जिसके लिए राजमहन्त, महन्त, दीवान,भंडारी,साटिदार आदि समाजिक पद बनाकर एक सामाजिक व्यवस्था बनाए।गुरु जी रामत के रूप में गाड़ी, घोड़ा, हाथी के साथ अपने महंतो दीवान को लेकर निकलते थे।समाज सुधार के साथ सामाजिक न्याय भी करते थे।इस अवसर पर समाज के समाज प्रमुखों द्वारा सभी जगहों पर गुरु बालकदास जी के जीवनी पर सन्देश पठन और मंगल पंथी भजन कर जैत खाम में पालो (स्वेत झंडा) चढ़ाया गया।इस अवसर पर सतनामी समाज के सम्भागीय अध्यक्ष धँसराज टण्डन,जिलाध्यक्ष सानू मार्कण्डेय, जिला संरक्षक आर .के.बंजारे,लखमू टण्डन,उदयलाल मार्कण्डेय,आशाराम मार्कण्डेय, मन्नूलाल चतुर्वेदी,मनोज कुर्रे जिला सचिव एवं संभागीय सलाहकार एल.एन. सोनवानी,जिला सयोंजक एवं संभागीय सलाहकार जयकिशन मार्कण्डेय ग्राम कुसमा से भुवनलाल मार्कण्डेय,जगीन डाहरे ,सुरेश बेर संभागीय सलाहकार लंजोड़ा योगेंद्र चतुर्वेदी , धर्मेंद्र चतुर्वेदी, चन्द्रेश चतुर्वेदी गोलू कोशले, दुर्गाप्रसाद गहरवार ,महात्मागांधी वार्ड पंघार इकाई के अध्यक्ष नारायण जिला सलाहकार नारायण बंजारे व उपाध्यक्ष ललित टंडन,जिला पंथी प्रभारी विशाल बंजारे,वरिष्ठ कार्यकर्ता व पंथी प्रशिक्षक नरेश मारकंडे,मीडिया प्रभारी मुकेश मार्कण्डेय ,साथीदार गोलू कुर्रे ,वरिष्ठ कार्यकर्ता गजेंद्र कुर्रे, लखेश बेर आशीष कुर्रे प्रफुल्ल बांधे ,बादल बांधे महिला कार्यकर्ता से पंचवती मार्कण्डेय,अनिता बंजारे, सुनीता बंजारे, जिसमें महिलाएं बच्चे एवं समस्त कार्यकर्ता समाज उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल किये

 दंतेवाड़ा/ शौर्यपथ / कलेक्टर  विनीत नंदनवार की उपस्थिति में आज जिला स्थित ऑडिटोरियम में मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 12वीं के बच्चों को परीक्षा में सफलता प्राप्त करने केे लिए मार्गदर्शन दिए। उन्होंने बताया कि कैसे लक्ष्य पर फोकस करते हुए बच्चों को किस तरीके से पढ़ाई करनी चाहिए। कैसे रणनीति बनाकर परीक्षा में सफल हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि हर दिन का टारगेट सेट करें। समय-सारणी अनुसार पढ़ाई करें। सिलेबस समय से पूर्व पूरा कर बार-बार रीविजन करें। इसके साथ ही कहा कि सही समय में सही दिशा में किया गया सार्थक प्रयास सफलता का मूल मंत्र है। एक आदर्श दिनचर्या बना कर समय का सदुपयोग करें। ऑथेंटिक किताबों से पढ़े। एक किताब को 10 बार पढ़ें। नियमित चिंतन करे। और सुधार करें। उन्होंने बच्चों से कहा कि आपको पता होना चाहिए कि पढ़ना क्या है। प्रीवियस क्वेश्चन पेपर सॉल्व करें। टेस्ट जरूर दे स्वयं का मूल्यांकन करें। गलतियों में सुधार कर पुनः प्रयास करें। सभी विषयों को बराबर महत्व दंे। पढ़ाई को नियमित अभ्यास में लाएं। उन्होंने कहा कि दुनिया का सबसे आसान काम है पढ़ाई करना है। पढ़ाई के महत्व को समझंे। शिक्षा की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि यह व्यक्ति के ज्ञान और कौशल का विकास करती है। शिक्षा से कोई भी अपनी रुचि, रुझान और योग्यतानुसार किसी भी कार्य विशेष में बेहतर हो सकता है। श्री नंदनवार ने बच्चों को किस तरह से समय का उपयोग करना है इसके बारे में बताया। इसके साथ ही कहा कि सकारात्मक सोच रखें। अपने अंदर इंटर्नल मोटिवेशन रखें फिजिकल एक्टिविटी करें अच्छी डाईट लें। मार्गदर्शन कार्यक्रम के अवसर पर कलेक्टर को अपने बीच पाकर सभी बच्चे काफी खुश हुए। इस दौरान कलेक्टर ने बच्चों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब भी दिया।
जिला पंचायत सीईओ श्री आकाश छिकारा ने बताया कि परीक्षा हाल में कैसे प्रशनों को हल करना चाहिए इसकी विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि लगातार अभ्यास करें, परीक्षा पूर्व एग्जाम हाल में ध्यानपूर्वक प्रश्न पत्रों को पढ़े। प्रश्न पत्र हल करते समय, समय का ध्यान रखे। सबसे पहले उन प्रश्नों के उत्तर लिखें जो आपको अच्छी तरह आते हैं। शब्द सीमा के भीतर एवं सटीक उत्तर लिखें। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री राजेश कर्मा, जिला मिशन समन्वयक श्री एस.एल.शोरी, श्री राजेन्द्र पाण्डे सहित सभी शिक्षकगण मौजूद थे।

जगदलपुर / शौर्यपथ / संसदीय सचिव श्री रेखचंद जैन ने कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर जगदलपुर के कंगोली में कृष्ण कुंज का शुभारंभ किया। उन्होंने इस अवसर पर कृष्ण कुंज में मौलश्री का पौधा लगाया।
इस अवसर पर महापौर श्रीमती सफीरा साहू, नगर निगम अध्यक्ष श्रीमती कविता साहू, पार्षद श्री दयाराम कश्यप, मुख्य वन संरक्षक श्री मोहम्मद शाहिद, कलेक्टर श्री चंदन कुमार, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोहित व्यास, वन मंडलाधिकारी श्री डीपी साहू, नगर निगम आयुक्त श्री दिनेश नाग सहित उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने भी यहां पौधे लगाए।
इस अवसर पर संसदीय सचिव श्री रेखचंद जैन ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने पारंपरिक वृक्षों के संरक्षण के लिए यह अभिनव पहल की है। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों में पेड़ पौधों की कमी का प्रभाव लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ता है। हमारे पारंपरिक वृक्ष पर्यावरण के साथ ही लोगों के स्वास्थ्य के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण हैं तथा इन पेड़ पौधों को विलुप्त होने से बचाना आवश्यक है।   छत्तीसगढ़ शासन की इस अभिनव पहल से निश्चित रूप से इन वृक्षों को संरक्षित किया जा सकेगा और आने वाली पीढ़ी भी इनके महत्व को समझ सकेगी। उन्होंने नागरिकों से अपने पर्यावास के आसपास खाली भूमि पर वृक्षारोपण की अपील भी की।
महापौर श्रीमती सफीरा साहू ने कहा कि पर्यावरण की आवश्यकता को देखते हुए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा इसी वर्ष 26 जनवरी को कृष्ण कुंज बनाने की घोषणा की गई थी और कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर यह साकार हो रहा है। उन्होंने कहा कि  हमारे पारंपरिक वृक्षों के महत्व को देखते हुए इन्हें रीति रिवाजों में भी शामिल किया गया है। कृष्ण कुंज के माध्यम से नई पीढ़ी भी इनके महत्व को समझेगी।
मुख्य वन संरक्षक श्री मोहम्मद शाहिद ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में पारंपरिक वृक्षों से सुसज्जित यह उद्यान लोगों के स्वास्थ्य और मनोरंजन की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थल बनेगा। यह लोगों को जीवन में वृक्षों के महत्व से भी अवगत कराएगा।
कलेक्टर श्री चंदन कुमार ने कहा कि वृक्षारोपण पुण्य का कार्य है। इससे जनता में पर्यावरण के साथ ही जल, जंगल और जमीन के प्रति भी जागरूकता बढ़ेगी। वन मंडलाधिकारी श्री डीपी साहू ने बताया कि यहां एक एकड़ क्षेत्रफल में विकसित कृष्ण कुंज में बरगद, पीपल, नीम, कदम्ब, आम, आदि पारंपरिक और जीवनोपयोगी पौधे लगाए गए हैं। कार्यक्रम में वन विभाग और नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी के साथ ही बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे।

जगदलपुर / शौर्यपथ / बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री लखेश्वर बघेल ने जन्माष्टमी के अवसर पर बस्तर नगर पंचायत के करलाकोंटा में कृष्ण कुंज का लोकार्पण किया। यहां इस अवसर पर यहां जनप्रातिनिधियों द्वारा पौधे लगाए गए।
श्री बघेल ने इस अवसर पर कहा कि वृक्षारोपण को जन-जन से जोड़ने, सांस्कृतिक विरासत को सहेजने के लिए ‘कृष्ण-कुंज’ नाम दिया गया। यह प्रकृति एवं पर्यावरण के संरक्षण हेतु छत्तीसगढ़ सरकार की एक और अभिनव पहल है। जिस तरह हम अपने बच्चे एवं परिवार की देखभाल करते है, ठीक वैसे ही हमें इन पौधों का ध्यान रखना चाहिए।  उन्होंने कहा कि पौधों में पाए जाने वाले औषधीय गुणों का लाभ भी हमें मिलेगा। हमारे पूर्वज इन औषधियों के उपयोग से स्वस्थ रहते थे।  प्रकृति के ये अनमोल उपहार किसी संजीवनी से कम नहीं हैं। हम सभी का दायित्व है कि हम इस अनमोल धरोहर को न केवल सहेज कर रखें, बल्कि आने वाली पीढ़ी को भी इनके लाभों के संबंध में जानकारी दें। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा कृष्ण कुंज की स्थापना इसी उद्देश्य से की जा रही है और निश्चित तौर पर इसमें सफलता मिलेगी।
बस्तर नगर पंचायत में कृष्ण कुंज के लोकार्पण के पूर्व श्री बघेल ने इससे पूर्व दलपत सागर के समीप कृष्ण मंदिर पहुंचकर श्री कृष्ण की पूजा-अर्चनाकर क्षेत्र के सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की।
 इस अवसर पर जिला पंचायत के उपाध्यक्ष श्री मनीराम मौर्य, बस्तर नगर पंचायत अध्यक्ष श्री डोमाय मौर्य, वन मंडलाधिकारी श्री  डीपी साहू, बस्तर के अनुविभागीय दंडाधिकारी श्री  ओम प्रकाश वर्मा , तहसीलदार श्री  कमल  किशोर  साहू, मुख्य नगरपालिका अधिकारी सुश्री हंसा ठाकुर, जनपद पंचायत  के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री जयभान सिंह राठौर  सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी एवं नागरिकगण उपस्थित थे।

शौर्यपथ संवाददाता दीपक वैष्णव

केशकाल | शौर्यपथ । केशकाल विधानसभा के पूर्व विधायक कृष्ण कुमार ध्रुव आदिवासी बाहुल्य जिले के विकास एवं आदिवासियों को सुविधा सुलभ कराने के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार के द्वारा प्रदान किये जाने वाले धनराशि का सुनियोजित साजिश रचकर किये जाने वाले गबन घोटाला पर सख्त से सख्त कार्यवाही करते आपराधिक प्रकरंण पंजीबद्ध कराकर संलिप्तों को जेल भिजवाने की कार्रवाई प्रारंभ करने की मांग की है | पूर्व आदिवासी विधायक का कहना है की सरकार द्वारा प्रदत्त धनराशि से किये जाने वाले सामग्री सप्लाई और निर्माण कार्य कराने में जिस तरह से बिचौलियों द्वारा जिस निर्लज्जता से लूट खसोट किया जा रहा है उसके चलते आजादी के 75वर्ष बाद भी आदिवासियों को मूलभूत सुविधा तक नसीब नही हो पा रहा है | पूर्व विधायक ने कोंडागांव जिला में सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग के कार्यालय से निविदा निकालने निविदा खोलने स्वीकृत- अस्वीकृत करने तथा निविदा स्वीकृति के पूर्व ही चहेते ठेकेदारों से काम कराने को बहुत ही गंभीर आर्थिक अपराध निरूपित करते हुए कहा है की पूरे मामले की सूक्ष्म जांच करवाकर सभी संलिप्तों के खिलाफ आपराधिक प्रकरंण पंजीबद्ध कराकर कडी से कडी कार्रवाई करवाने की मांग की है! पूर्व विधायक कृष्ण कुमार ध्रुव ने मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजना के नाम से आबंटन स्वीकृत करने कराने के नाम पर चल रही कमीशनखोरी और उसके बाद उक्त मद से कराये जाने वाले काम में अंधेरगर्दी की जांच कराकर सख्त कार्रवाई करने की जरूरत बताया है| पूर्व विधायक ने फरसगांव ब्लाक के बाडागांव पंचायत में और बडे राजपुर ग्राम पंचायत के ग्राम पंचायत बांसकोट तथा ग्राम पंचायत बस्तर बुरा में सडक पुलिया बनाने के नाम से स्वीकृत धनराशि का संबधितों ने एक राय होकर नियम विरूद्धआहरंण करके गबन कर लिया जो बहुत ही गंभीर आपराधिक कृत्य है | पूर्व विधायक कृष्ण कुमार ध्रुव ने आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में सरकारी धनराशि मे हो रहे लूट खसोट के खिलाफ कडी कार्रवाई प्रारंभ करके बढती लूट खसोट की मनोवृत्ति पर अंकुश लगाना चाहिए!

 

शौर्यपथ संवाददाता दीपक वैष्णव 

- विभाग के संरक्षण में चल रहा मुख्यमंत्री खाद्यान्न अवैध खरीद-फरोख्त का कारोबार,

- सूचना देने के बाद भी अधिकारी मौन,

कोंडागांव – शौर्यपथ।

मुख्यमंत्री खाद्यान्न योजना के तहत हितग्राहियों को मिलने वाले राशन सामग्रियों की जिले में अवैध खरीद फरोख्त का खेल धड़ल्ले से जारी है। जबकि मुख्यमंत्री खाद्यान्न योजना के तहत मिलने वाले राशन के अवैध खरीद-फरोख्त करने वाले कारोबारियों पर सख्त कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री द्वारा बीते कुछ माह पहले विभागीय अधिकारियों को निर्देश भी जारी किया गया था। लेकिन विभागीय अधिकारियों की अनदेखी के कारण जिले में मुख्यमंत्री खाद्यान्न सामग्रियों के खरीद-फरोख्त का कारोबार बेखौफ चल रहा।अवैध खरीद-फरोख्त को लेकर विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को समय पर सूचना मिलने के बाद भी खरीद-फरोख्त के छोटे कारोबारियों पर कार्यवाही कर खानापूर्ति कर रहे ,जबकि बडे कारोबारियों पर अधिकारी कार्यवाही नहीं कर रहे।जिसके कारण

समाचार प्रकाशित करने वाले प्रेस प्रतिनिधियों को ही कारोबारियों के लोगों द्वारा समाचार प्रकाशित करने से अंजाम भुगतने की धमकी भी मिल रही।

मुख्यमंत्री खाद्यान्न योजना के तहत हितग्राहियों को मिलने वाले राशन चावल की अवैध परिवहन का मामला कोंडागांव से बुधवार को सामने आया ।केसकाल के चावल कारोबारी बुधवार को नगर स्थानी दुकानदारों से चावल खरीद ट्रक क्रमांक सीजी 17 केआर 9991में भरकर केशकाल की ओर ले जाने वाला था, उसी दौरान स्थानीय प्रेस प्रतिनिधि ने विभाग के उच्च अधिकारियों को सूचना दी। सूचना देने के दो घंटे भर बाद भी विभागीय अमला नहीं पहुंचा और चावल से भरा वाहन निकलने लगा तो विभाग कें ना पहुंचने से प्रेस प्रतिनिधियों ने ही वाहन का फोटो वीडियो तैयार कर अधिकारियों को भेजा। फिर भी अधिकारियों ने कारोबारी के ठिकाने तक पहुंचने को लेकर सक्रियता नहीं दिखाई।

वहीं प्रेस प्रतिनिधियों ने दावा किया जिले में बड़े पैमाने पर मुख्यमंत्री खाद्यान्न चावल की अवैध खरीद-फरोख्त सहित अवैध परिवहन की सूचना विभाग के अधिकारियों को देने के बाद भी कारोबारियों पर कार्यवाही नहीं कर उन्हें संरक्षण दे रहे। उल्टे विभाग को जानकारी मिलते ही कारोबारियों से सेटिंग कर मामले को दबा रहे जबकि संबंधित कारोबारियों के ठिकानों पर विभागीय टीम द्वारा दबिस देने से बड़े राज उजागर हो सकती है।

 

दिनेश्वर प्रसाद ,जिला खाद्य अधिकारी ,कोंडागांव।

- खाद्यान्न योजना के चावल अवैध परिवहन की सूचना मिली थी, हमने जाकर देखा वाहन वहां नहीं थी, जब गाड़ी ही नहीं मिली तो हम क्या प्रयास करें, मामले को हम क्या दबाएंगे ,वाहन जगदलपुर की ओर जाने की सूचना मिली।

KONDAGAON / SHOURYAPATH / जिला कोंडागांव में समर्थन सेंटर फॉर डेवलपमेंट सपोर्ट रायपुर के द्वारा राखी त्योहार में टीका राखी अभियान के अंतर्गत जागरूकता रथ चलाया गया जिसे कांग्रेस जिला अध्यक्ष झुमुकलाल दिवान ने हरी झंडी दिखा कर अभियान की शुरुआत की । साथ ही   अभियान के शुरुआत में ही बहन ने अ जिला अध्यक्ष को राखी बांधा।
आप को बतादे की इस रथ के द्वारा अगले 7 दिनों तक जिले के समस्त गांव में घूमते हुए कोराना टीकाकरण के जागरूकता के लिए प्रचार किया जाएगा।
 
इस अभियान कार्यक्रम में कोंडागांव जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष झुमुक लाल दिवान, नगर पालिका नेताप्रतिपक्ष व नगर अध्यक्ष तरुण गोलछा ,फरसगांव नगर पंचायत नेताप्रतिपक्ष विजय लांगड़े व अन्य पदाधिकारी व समर्थन संस्था से द्वारका प्रसाद, पंकज दास, रामप्रकाश मर्रावी एवं यूनिसेफ़ से कु. सिमरन धनजल जिला समन्वयक कोंडागांव व अन्य मौजूद रहे।

दंतेवाड़ा/ शौर्यपथ / दंतेवाड़ा कलेक्टर श्री विनीत नंदनवार ने बुधवार को लक्ष्य प्रतिस्पर्धा केन्द्र पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान संचालित कक्षाओं का अवलोकन किया। वहां पहुंचकर बच्चों से पढ़ाई के संबंध में चर्चा की। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे बच्चों से बात कर शिक्षा और सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि सार्थक पहल उचित मार्गदर्शन एवं कठिन परिश्रम से बड़ी से बड़ी परीक्षा में भी सफलता प्राप्त की जा सकती है, उन्होंने छात्र-छात्राओं को प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा एवं साक्षात्कार में सफल होने संबंधी तैयारी की जानकारी देते हुए कहा कि विषयों से संबंधित वैकल्पिक प्रश्नों का अधिक से अधिक अभ्यास, उत्तर लेखन का सही तरीका एवं निरंतर अभ्यास पढ़ने की सही रणनीति, उचित अध्ययन सामग्री का चयन, चिंतन एवं मेहनत कर किसी भी परीक्षा में सफलता प्राप्त की जा सकती है। श्री नंदनवार ने अध्यापन कर रहे विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए उन्हें बेहतर ढंग से तैयारी करने के लिए प्रेरित किया और उन्हें आगामी होने वाली परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं दी। आईएएस अधिकारियों को अपने बीच पाकर समस्त प्रशिक्षण छात्र-छात्राएं बेहद उत्साहित हुए। बच्चों ने परीक्षा से संबंधित प्रश्न कलेक्टर से पूछे जिनका कलेक्टर ने बहुत ही सहजता से स्वयं का उदाहरण देते हुए अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि किस प्रकार हिंदी माध्यम से पढ़ाई कर हिंदी माध्यम से ही यूपीएससी परीक्षा मैं सफलता हासिल की। जिला पंचायत सीईओ श्री आकाश छिकारा ने विद्यार्थियों को तैयारी संबंधी जानकारी देते हुए अवगत कराया कि किस प्रकार रणनीति बनाकर कामयाबी मिल सकती है। इस दौरान लक्ष्य के प्रभारी अरविंद यादव एवं समस्त स्टाफ उपस्थित थे।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)