October 24, 2025
Hindi Hindi
बस्तर

बस्तर (1049)

बस्तर जगदलपुर के वरिष्ठ फिजियोथेरपिस्ट डॉ.अमित पीटर के जन्मदिवस की उपलक्ष में आज दिनांक 12/06/21 को बैंगलौर में कोरोना वारियर सम्मान समाहरोह का आयोजन बैथल मिशन हास्पीटल में किया जा रहा है, जिसमें 100 से अधिक स्वास्थ्य कर्मी एवं डॉक्टरों का सम्मान किया जाना है। अस्पताल ने 800 से अधिक मरीजों इलाज इस कोराना काल में किया है ! यह बात बस्तर के लिए भी गर्व करने जैसा बात होगा ! क्युकी बस्तर के वरिष्ठ फिजियोथेरपिस्ट बैंगलोर में जाकर सेवा दें रहे है और उनके जन्मदिवस के अवसर पर कोरोना वारियर्स का सम्मान समारोह अस्पताल द्वारा रखा जाए यह बात कोई छोटी बात नहीं !

बस्तर /जगदलपुर : ग्राम पंचायत बीरनपाल में एन.जी.ओ.एवं युवा सरपंच द्वारा पंचायत भवन में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए कोरोना काल में लगभग 10 महिला समूहों को स्वरोजगार हेतु मशरुम बीज प्रदान किया गया। ताकि यह समूह इसका उत्पादन कर अपना आय का श्रोत बड़ा सके ! जिसमें सरपंच-रूपनदेई बघेल,बस्तर ज़िला युवा कांग्रेस सचिव-जलन्धर बघेल,उपसरपंच-राजमन बघेल,पंच-दयाराम नाग,कुंजराम नाग,प्रेरक-जानिक राम एवं महिला स्व सहायता समूह के सदस्य उपस्थित रहे।

* बस्तर परिवहन विभाग के संरक्षण में जगदलपुर से हैदराबाद जाने वाली बस द्वारा नियमित दर से जय्दा किराया वसूली की जा रही है एवं जिला प्रशासन की कोरोना गाइडलाइन के नियमो का भी किया जा रहा उल्लघन हो कार्यवाही - नरेंद्र भवानी जनता कांग्रेस

* 30 सीट के बस में 50 - 60 यात्रियों को ठूस ठूस के ले जाया जा रहा है दूसरे राज्य पर ना सोशल डिस्टेंसिंग ना ही नियमो का पालन सम्बंधित विभाग एवं जिला प्रशासन है मौन हो कार्यवाही - नरेंद्र भवानी जनता कांग्रेस

जगदलपुर / शौर्यपथ / मामले में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे पार्टी के बस्तर संभागीय सयुंक्त महासचिव नरेंद्र भवानी ने प्रेस विज्ञपति जारी कर कहा की कल रात 8:00 बजे दिनांक 10 जून को परपा पुलिस के साथ मारेंगा बाईपास चौंक पर जगदलपुर से हैदराबाद जा रहे कृष्णा ट्रेवल बस को रोका गया जहां वीडियो ग्राफ़ी भी की गई सबूतों के अनुसार 30 सीट बस पर 50 - 60 यात्रियों को ठूस ठूस के भरा गया था, किसी भी प्रकार से कोरोना गाइडलाइन का पालन करवाते बस संचालक नहीं दिख रहे थे, तो वहीं यात्रियों से बातचित के दौरान किराया का दर भी पूछा गया तो 1500 रूपए किराया लेना कहा गया जो बेहद गंभीर विषय है !
विचार करने योगय विषय यह है की जगदलपुर जैसे जगह पर जहां सब की पहिया थमी हुई है ! वहीं उक्त बस संचालक जगदलपुर से हैदराबाद ओवर यात्रियों से भरा हुवा रहता है ! परिवहन विभाग के नाक़ के निचे यह परिवहन एक्ट का उल्लघन है बावजूद विभाग बस संचालक पे है मेहरबान आखिर क्यूँ !
वहीं 550 किलो मीटर दुरी वाली हैदराबाद सिटी तक जाने हेतु बस्तर जगदलपुर से मजदुर साथियो से 1500 का किराया भी वसूला जा रहा यह कैसा व्यवस्था यह कैसा नियम जवाब दें जिम्मेदार, मामला पर त्वरित कार्यवाही करें विभाग बस्तर वासियों के साथ छलावा बर्दाश्त नहीं करेंगे, रोजाना हमारी निगरानी इन बसेस पर रहेगी कोई कार्यवाही नहीं होने की स्थिति में परिवहन विभाग की शिकायत प्रदेश की मुख्यमंत्री जी से भी करना पड़े हम करेंगे .

जगदलपुर / शौर्यपथ / आज दिनांक 11/6/2021 जगदलपुर गीदम रोड नाका चौक मे पेट्रोल, डीजल महंगाई को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कांग्रेसी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने किया वहीं अनुसूचित जाति कांग्रेस प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष विक्रम लहरे के नेतृत्व में कांग्रेस कमिटी के संयुक्त सचिव बेनी फर्नाडीस, अनुसूचित जाति के जिला अध्यक्ष सतिश वानखेडे ,जिला प्रवक्ता मनीष गडपाले, सुभाष मेश्राम,जलंधर बघेल ,बलिराम नाग,सूरज सागर, विनीत नाग,अमन गुप्ते, अविनाश गुप्ते, रोहित अहीर, नवीन बघेल,गोलू बघेल, समीर सरमा, आकाश नाग ,यसु कश्यप और साथी उपस्थित रहे ! वहीं जगदलपुर के उभरते जनाधार वाले युवा नेता विक्रम लहरे के नेतृत्व में यह सफल कार्यक्रम किया गया !

महँगे कम्पोस्ट को जबरदस्ती किसानों पर थोपा जा रहा
एक जेब में पैसा डालो दूसरी जेब से निकालो यही है भूपेश सरकार की न्याय योजना
कम्पोस्ट खाद का मुफ्त वितरण करे राज्य सरकार-तरुणा साबे बेदरकर

जगदलपुर / शौर्यपथ / आम आदमी पार्टी के बस्तर जिला अध्यक्ष तरुणा साबे बेदरकर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए जानकारी दी है कि सोसायटी से खरीफ़ फसलों के लिए किसानों द्वारा खाद खरीदा जा रहा है पर किसानों को राज्य सरकार द्वारा स्थापित गौठानों में उत्पादित कम्पोस्ट खाद को 10रु किलो के भाव से खरीदने के लिए मजबूर किया जा रहा है जबकि सरकार ने 6रु किलो में किसानों को उपलब्ध कराने की बात की थी।
ज्ञात हो कि मोदी सरकार द्वारा पूर्व में ही खाद के दामों में वृद्धि की जा चुकि है 1200रु में बिकने वाली डीएपी आज 1800रु में बिक रही है।कहा यह जा रहा है कि दामों में वृद्धि का निर्णय केंद्र सरकार ने वापस ले लिया है पर ऐसा कोई आदेश विक्रय केंद्रों तक नहीं पहुंचा है।डीज़ल के भाव सौ रुपये प्रति लीटर पहुंचने को है।कोरोना काल में सुरसा की तरह मुँह फाड़ती महंगाई से किसान भाई पहले ही त्रस्त हैं ऐसे में मंहगे कम्पोस्ट खाद को जबरदस्ती किसानों पर थोपना किसानों के शोषण से कम नहीं है।न्याय योजना के माध्यम से भूपेश सरकारऔर किसान सम्मान निधि के नाम से केंद्र सरकार किसानों के एक जेब में पैसे डाल रही है तो दूसरे जेब से केंद्र और राज्य सरकार दोनों हाथों से पैसे निकाल रहे है।
तरुणा साबे बेदरकर ने केंद्र सरकर पर तंज कसते हुए कहा किसान विरोधी मोदी सरकार की नीयत की पोल तो एक साल से जारी किसान आंदोलन ने खोल दी है पर किसान हितों के संरक्षण का वादा कर सत्ता में आई कॉंग्रेस की सरकार की नीयत की पोल भी कम्पोस्ट खाद की जबरिया बिक्री ने खोल दी है।
किसानों को भूमि की उर्वराशक्ति बढ़ाने के लिए कम्पोस्ट खाद की आवश्यकता है इसलिए आम आदमी पार्टी भूपेश सरकार से मांग करती है कि गौठनों में उत्पादित कम्पोस्ट खाद मुफ्त में किसानों को उपलब्ध कराया जाए ताकि इससे जितनी भी वृद्धि फसल में होगी उससे किसानों को लाभ पहुँचे और महंगाई के दंश से उबर सकें।

*?शहीदों की बस्ती,बनती नही सस्ती* विद्या चरण शुक्ल जी अमर रहे, अमर रहे:- मलकीत सिंह गैदु झीरम घाटी का यह वो दृश्य है जहाँ कुछ दिनों पहले ही नक्सलियों द्वारा नरसंघार करते हुए प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं को निशाना बनाया गया था जिसमे प्रदेश के वरिष्ठ नेता शहीद हुए थे आज विद्या चरण शुक्ल जी के शहादत दिवस पर कुछ यादें आप सभी के बीच साँझा कर रहा हूँ। अचानक उस समय रहे प्रदेश के प्रभारी बी • के हरिप्रसाद जी और उस समय प्रदेश के अध्यक्ष रहे भूपेश बघेल जी वर्तमान में मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ राज्य जी अचानक आदेश हुआ कि जीरम की उस घटना स्थल पर जाना है, तब वह एसा समय था जब सब डरे हुए थे तब मैंने उन्हें घटना स्थल ले जा कर पूरी घटना की जानकारी दी, भाबुक हुए प्रदेश प्रभारी एवं प्रदेश के मुखिया बघेल जी ताज्जुब की बात रही प्रदेश के अध्यक्ष होने के बावजूद भी ना कोई सुरक्षा, ना कोई पुलिस या CRPF के जवान बस गाड़ी उठाते हुए पूरे जोश और आक्रोश के साथ घटना स्थल पहुंचे आज मुझे बहुत ही गर्व महसूस होता है जो संगठन के प्रति समर्पित रहे आज वह प्रदेश के मुख्यमंत्री है हम बघेल जी के नेतृत्व में सभी बड़े नेता जैसे शहीद विद्याचरण शुक्ल जी, शहीद महेंद्र कर्मा जी,शहीद नंदकुमार पटेल जी,शहीद उदय मुदलियाल जी और सभी शहीदों के सपने पूरे होने लगे है, हमें मुख्यमंत्री श्री भुपेश बघेल जी पर पूरा विश्वास है कि उनके नेतृत्व में हमें एक दिन ज़रूर न्याय मिलेगा और इस घटना के षड्यंत्र कारी है जल्द जेल के पीछे होंगे, मैं सभी को नमन करता हूँ

खबर विस्तार से बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी (शहर) अध्यक्ष राजीव शर्मा के नेतृत्व और मार्गदर्शन में आज दिनाँक 11 जून 2021 (शुक्रवार) को कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण देश में पेट्रोलियम पदार्थ के उत्पादों सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं के मूल्यों में हो रही बेतहाशा वृद्धि के विरोध में जिले के समस्त डीजल/पेट्रोल पंप के समक्ष प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन किया गया। जिलाध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि केंद्र के मोदी सरकार के द्वारा इन 7 सालों में जिस प्रकार से महंगाई में बेतहाशा वृद्धि हुई है उससे आज देश के गरीब, निम्न तथा मध्यम वर्ग के लोगों का जीना दूभर हो गया केंद्र की मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण देश में बेतहाशा महंगाई बढ़ रही है और हर वर्ग का इससे बुरा हाल है महंगाई की मार से आमजन बुरी तरह पीस रहा है लोगों का जीना मुहाल हो गया है वैश्विक महामारी कोरोना के कारण वैसे ही गरीबों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है ऊपर से उन पर महंगाई की मार यह केंद्र की मोदी सरकार की गरीब विरोधी मानसिकता को दर्शाता है आज इस दौर में देश का आमजन महंगाई से काफी परेशान और दुखी है केंद्र की मोदी सरकार को अब गरीबों का क्या ध्यान है आप कब तक करेंगे अत्याचार, और हम कब तक सहेंगे महंगाई की मार, बस करो मोदी सरकार, अब तो नैया पार करेगी कांग्रेस की सरकार। संसदीय सचिव/विधायक रेखचंद जैन ने भी केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए उन्हें कटघरे में खड़ा कर इस मुद्दे पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है उन्होंने महंगाई बढ़ने के लिए मोदी सरकार की तानाशाही रवैया को जिम्मेदार ठहराया उन्होंने कहा कि केंद्र में जब से मोदी सरकार आई है देश की सारी व्यवस्थाएं पूरी तरह से चरमरा चुकी हैं दिन दूनी रात चौगुनी महंगाई बढ़ती जा रही है जिस पर अंकुश लगाने की क्षमता इनके हाथों से फिसलती जा रही है श्री जैन ने कहा कि अच्छे दिन का झूठा वादा करके क्यों चुप बैठा है हरजाई, पूछ रही है जनता इतनी क्यों बढ़ रही है महंगाई, कब कम होंगे पेट्रोल डीजल के दाम, कब सरकार लगाएगी महंगाई पर लगाम। महापौर सफीरा साहू ने भी केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पूरे देश में अफरा-तफरी मची हुई है बड़े-बड़े उद्योगपति मौके का फायदा उठाकर सूदखोरी और मुनाफाखोरी में लगे हैं और केंद्र की मोदी सरकार उनके इशारे पर चल रही है दुर्भाग्य है इस देश का जिसकी कमान राजघराना के हाथों में है जो अपने निजी स्वार्थ के लिए देश की अर्ध/आर्थिक व्यवस्था को कमजोर करने में लगे है मोदी जी शर्म करो उद्योगपतियों की कठपुतली बनना बंद करो। कहाँ कहाँ हुए प्रदर्शन नेताम पेट्रोल पम्प– महापौर सफिरा साहू सहित निर्वाचित जनप्रतिनिधिगण, सुभाष पेट्रोल पम्प–उत्तर/दक्षिण ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश चौधरी, कैलाश नाग व पदाधिकारी, बिलोरी पेट्रोल पम्प–नानगुर ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष नीलूराम बघेल व पदाधिकारी, नगरनार,कस्तूरी,आमागुड़ा,खुटपदर व आड़ावाल पेट्रोल पम्प–नगरनार ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष वीरेंद्र साहनी व पदाधिकारी, जयसवाल पेट्रोल पम्प–महिला कांग्रेस की अध्यक्ष कमल झज्ज व पदाधिकारी, कृष्णा पेट्रोल पम्प–उत्तर ब्लॉक युवा कांग्रेस के अध्यक्ष सत्या ठाकुर व टीम, दलपत सागर पेट्रोल पम्प–दक्षिण ब्लॉक युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अफरीद खान व टीम, तीरथ सिंह पेट्रोल पंप–एनएसयूआई के प्रदेश सचिवआदित्य बिसेन व टीम, पल्ली नाका पेट्रोल पम्प–एनएसयूआई के कार्यकारी अध्यक्ष अंकित सिंह व टीम, सांई मन्दिर पेट्रोल पम्प–एनएसयूआई के अरुण गुप्ता व टीम, सोढ़ी,अग्रवाल व रिलायंस पेट्रोल पम्प–एनएसयूआई के फैज़ल नवी व टीम, दामोदर पेट्रोल पम्प–खेलकूद प्रकोष्ठ के अध्यक्ष जावेद खान व टीम, कच्छ पेट्रोल पम्प. बीपीएस–एसटी एससी ओबीसी के अध्यक्ष विक्रम लहरे व टीम सहित अन्य कांग्रेसियों ने जिले के विभिन्न पेट्रोल पम्पों में केन्द्र की मोदी सरकार के खिलाफ बेतहाशा बढ़ती महंगाई के विरोध में प्रदर्शन कर अपनी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की।

बस्तर जगदलपुर :- आज दिनांक 11/6/2021 जगदलपुर अनुपमा चौंक स्थित पेट्रोल पम्प के सामने पेट्रोल, डीजल की महंगाई को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कांग्रेसी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने किया वहीं महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष कमल झझ के नेतृत्व मे यह एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया जहां उपस्थित ! ओडिसा प्रभारी ओमकार जैसवाल, बस्तर जिलाध्यक्ष राजीव शर्मा, विधायक जगदलपुर राजीव शर्मा, जगदलपुर पूर्व महापौर जतिन जैसवाल, शहनाज बेगम अर्पण बाजपेयी,अफरोज बेगम,माही श्रीवास्तव,आमना बेगम अंजना नाग,ज्ञानेश्वरी जाधव,इंदु बघेल,लष्मी कश्यप अंजुम कुरैशी,अतरिक्त शुक्ला,धिरज पटेल,कनक नाग,माधुरी शर्मा कल्पना म्हश्रम, अन्य उपस्थित रहे !

बस्तर जगदलपुर :- आज दिनांक 11/6/2021 जगदलपुर गीदम रोड नाका चौक मे पेट्रोल, डीजल महंगाई को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कांग्रेसी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने किया वहीं अनुसूचित जाति कांग्रेस प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष विक्रम लहरे के नेतृत्व में कांग्रेस कमिटी के संयुक्त सचिव बेनी फर्नाडीस, अनुसूचित जाति के जिला अध्यक्ष सतिश वानखेडे ,जिला प्रवक्ता मनीष गडपाले, सुभाष मेश्राम,जलंधर बघेल ,बलिराम नाग,सूरज सागर, विनीत नाग,अमन गुप्ते, अविनाश गुप्ते, रोहित अहीर, नवीन बघेल,गोलू बघेल, समीर सरमा, आकाश नाग ,यसु कश्यप और साथी उपस्थित रहे ! वहीं जगदलपुर के उभरते जनाधार वाले युवा नेता विक्रम लहरे के नेतृत्व में यह सफल कार्यक्रम किया गया !

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)