CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
कोंडागांव / शौर्यपथ / कोंडागांव विकास खंड के सुदूर ग्रामीण अंचल में बसे ग्राम पाला में गायता जोहारनी कार्यक्रम हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। सर्वप्रथम 16 ग्राम पंचायत से आये हुए गांयता , पुजारी ,सिरसा, गुनिया,पटेल और ग्राम प्रमुखों के द्वारा अपने पेनपुरखा,बुढ़ादेव,आंगादेव और ग्राम की जिम्मेदारीन याया को सेवा अर्जी कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।सगाजनों के द्वारा उपस्थित सभी गायता,सिरहा और गुनिया का सम्मान किया गया तत्पश्चात सभी लोगों ने कुड़ई पत्ते में नया चांवल से बने भीगे हुए चिवड़ा को खाया।सगाजन तिरुमाल सुरेश नेताम, बलदेव मरकाम, दिनेश कोर्राम, गंगा नेताम के द्वारा आदिवासियों के अधिकारों,पेशा कानून,वन अधिकार कानून, भारतीय संविधान में में दिए अधिकारों को विस्तार से बताया गया।साथ ही जल जंगल और जमीन को बचाने के साथ ही शिक्षा को बढ़ावा देने का संदेश दिया। कार्यक्रम में बहुँत ही सुन्दर ढंग से सदियों से चली आ रही आदिवासियों की गौरवशाली रीति रिवाज में रेला पाटा नृत्य,माटी मांदरी, मुल्की मांदरी नृत्य के साथ लया-लयोर और सगजनों के द्वारा सामूहिक नृत्य ने सबका मन मोह लिया। ग्राम भानपुरी के बिरसा मुंडा नाचा दल के द्वारा जल,जंगल,जमीन, पर्यावरण बचाने,बाल-शिक्षा और गोंडवाना नृत्य अभिनय प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहा।इस अवसर पर तिरुमाल अनिरुद्ध नेताम,सुरज नेताम,सेवक नेताम,सुरेश मंडावी,मानसिंह मरकाम,बीजू नेताम,जयनाथ नेताम,राधे नेताम और 13 पंचायत से आये हुए सगाजन मौजूद रहे।
कोण्डागांव / शौर्यपथ / भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा मतदाताओं के आधार को वोटर आईडी से जोड़कर प्रमाणीकरण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ रायपुर के द्वारा नगरीय निकायों में विशेष शिविरों एवं घर-घर जाकर सर्वे के माध्यम से मतदाताओं का आधार डाटा संग्रह कर मतदाता सूची के साथ जोड़ने एवं प्रमाणीकरण के निर्देश दिये गये हैं। जिसके अनुसार 01 अगस्त 2022 से मतदाताओं का आधार एवं वोटर आईडी लिंक करने का कार्य बूथ लेबल अधिकारियों द्वारा घर-घर सर्वे के माध्यम से किया जा रहा है। सर्वे में जागरूकता के अभाव के कारण आधार को वोटर आईडी से लिंक करने के कार्य की प्रगति अत्यंत धीमी पायी गई। जिसके लिए नगरीय निकायों में विशेष शिविरों के माध्यम से लिंकिंग का कार्य किया जाना है। जिसके अंतर्गत मतदाताओं से आधार डाटा कलेक्शन हेतु सतत् रूप से घर-घर सर्वे के साथ कोण्डागांव नगरपालिका क्षेत्र के मतदान केन्द्रों में प्रत्येक माह के प्रथम मंगलवार को विशेष शिविरों का आयोजन किया जाना है। जिसके अनुसार 04 अक्टूबर, 01 नवम्बर, 06 दिसम्बर, 03 जनवरी, 07 फरवरी, 07 मार्च की तिथियां निर्धारित की गई है। इस संबंध में निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा मतदाताओं को निर्धारित तिथियों पर आकर अपना आधार वोटर आईडी से लिंक कराने की अपील की गई है।
भाजपा मंडल अध्यक्ष रामेश्वर उसेण्डी के नेतृत्व में उमड़ा कार्यकर्ताओ का भीड़ , एक स्वर में कहा बदलाव की बारी है
कोंडागांव / शौर्यपथ / दिवसीय बस्तर प्रवास के दौरान आज बस्तर से वापसी के बीच भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव नेता प्रतिपक्ष नारायण चन्देल , का आज केशकाल बस्तर के प्रवेश द्वार में देर शाम भाजपा मण्डल अध्यक्ष रामेश्वर उसेण्डी के नेतृत्व में भारी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ताओ ने जोशीला स्वागत किया जहा केशकाल डिपो चौक से बाइक रैली के शक्ल में नगर में डीजे के धुन के बीच प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव , महामन्त्री केदार कश्यप , नेता प्रतिपक्ष नारायण चन्देल ने नगर भृमण कर अभिवादन किया , वही पूर्व वनमंत्री महेश गागड़ा ने युवाओ के जोश को देखते हुए बाइक रैली में खुद सम्मिलित हुए वही , नगर के बस स्टैंड में महिला मोर्चा ने आरती के साथ प्रदेशाध्यक्ष का स्वागत किया साथ ही युवाओ ने सेकड़ो की संख्या में हुनखार भरा साथ ही रास्ते भर डीजे के धुन में नारे बाजी करते नज़र आये , इस बीच भाजपा मंडल रामेश्वर उसेण्डी के नेतृत्व में रसोइया संघ ने सेकड़ो की संख्या में प्रदेशाध्यक्ष के सामने अपने मांगो को रखा , साथ ही प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव ने रसोईया संघ को पूर्ण आस्वाशन देते हुए प्रदेश भर में भारतीय जनता पार्टी आपके मांगो के लिए सड़क की लड़ाई करेगा इस बीच कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए अरुण साव ने कहा कि बस्तर से बदलाव की बयार चल चुका है जहाँ कार्यकर्ताओ का हुजूम बता रहा कि इस बार प्रदेश के इस लबरा झूठा सरकार को बदलने की तैयारी शुरू हो चुकी है , उस बीच केशकाल में अभूतपूर्व स्वागत हेतु प्रदेशाध्यक्ष ने मण्डल अध्यक्ष कि सराहना भी किया , कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा
के सन्तोष कटारिया , राजेन्द्र नेताम , सेवक राम नेताम आकाश मेहता महामन्त्री नवदीप सोनी , प्रमोद धनकर अजय ठाकुर , सुमित कटारिया , चौधरी जयसवाल , पिला बाई जैन , जमुना बघेल , संगीता नेताम , राजकिशोर राठी , विजय पोया , भवसागर बघेल , छेद राम नेताम , सुरेंद्र मरकाम रती नाग , रतन नेगी ,हेमलाल मरकाम , लच्छन कशयप , धनलाल , अमेल नेताम , सहदेव कमेटी , , सम्पत नाग , केशव ठाकुर , दुर्गेश जोशी , मनोज गोयल , , भुपेश चंद्राकर जावेद मेमन, वीर बघेल , मनीष राठी , कोलू राम मण्डावी , दीपक कुलदीप पवन प्रफ्फुल शर्मा , ललित शर्मा , आंसू तातेड़ , सहित सेकड़ो भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी सहित युवा मोर्चा , महिला मोर्चा व विभिन्न प्रकोष्ठों कर पदाधिकारी उपस्थित हुए
दंतेवाडा / शौर्यपथ / भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा दंतेवाड़ा द्वारा आरक्षण से छेड़छाड़ किये जाने के विरुद्ध में दंतेवाड़ा कलेक्टरेट व नकुलनार के महाराणा प्रताप चौक के सामने धरना प्रदर्शन कर महामहिम राज्यपाल महोदया के नाम ज्ञापन सौंपा | ज्ञापन के माध्यम से भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा ने अवगत करवाया कि विगत 19 सितंबर 2022 को माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर मे छग लोकसेवा आरक्षण संशोधन अधिनियम 2012 को कांग्रेस की इस प्रदेश सरकार की लापरवाही के कारण अपात्र घोषित कर दिया गया है। माननीय उच्च न्यायालय के इस निर्णय से प्रदेश के जनजाति वर्ग में इस सरकार के प्रति भारी आक्रोश है।
भाजपा जिलाध्यक्ष चैत राम आटामी ने बताया की ज्ञात हो कि डॉ रमन सिंह के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने दिसंबर 2011 में जनजाति समाज को प्रदेश में उनकी जनसंख्या के अनुपात में 32% आरक्षण देने का ऐतिहासिक निर्णय लिया था और 2018 सरकार रहते तक उक्त आरक्षण प्रदान किया था । उच्च न्यायालय में याचिका दायर होने के बाद भाजपा सरकार द्वारा 2018 तक जनजाति समाज के हित में मजबूती के साथ खड़ा होकर उच्च न्यायालय में अपना पक्ष रखते रहे हैं जिसके कारण आरक्षण यथावत रहा परंतु कांग्रेस की सरकार आने के बाद से समाज के साथ षड्यंत्र होना प्रारंभ हुआहै ।
अनुसूचित जनजाति मोर्चा प्रदेश महामंत्री नंदलाल मुड़ामी ने कहा कांग्रेस का आदिवासी विरोधी चेहरा उजागर हो गया है अगर वह सही ढंग से अपना पक्ष माननीय उच्च न्यायालय में जनजाति वर्ग का पक्ष ठीक से रखे होते तो आज यह स्थिति उत्पन्न ना हुई होती। भूपेश सरकार की विफलता के परिणाम स्वरूप माननीय उच्च न्यायालय में जनजाति समाज के खिलाफ ऐसा दुर्भाग्यपूर्ण निर्णय सामने आया है।
इसके पूर्व भी कांग्रेस की सरकार ने अनुसूचित जनजाति वर्ग को छलने का काम किया है। छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद पदोन्नति में आरक्षण का नया नियम बनाने के लिए तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने 3 साल लगाए। माननीय उच्च न्यायालय में इस पदोन्नति नियम 2003 को भाजपा सरकार ने अपने पूरे 15 साल के कार्यकाल तक कानूनी चुनौती से बचा कर रखा परंतु कांग्रेस की सरकार आते ही मूल कडिका 5 फरवरी 2019 को पास हो गई तब से लेकर अब तक पदोन्नति में आरक्षण का कोई रास्ता भूपेश बघेल की सरकार ने नहीं निकाला है। भूपेश बघेल की सरकार बनने के बाद से पदोन्नति में आरक्षण का लाभ भी अनुसूचित जनजाति वर्ग को नहीं मिल पा रहा है।
कांग्रेस की सरकार अनुसूचित जनजाति वर्ग के संवैधानिक अधिकारों की रक्षा करने में हर जगह नाकाम रही है। संवैधानिक अधिकारों के परिपालन में जब जब मामला कानूनी हुआ है तब तब भूपेश बघेल की है सरकार जनजाति वर्ग की उपेक्षा करते हुए माननीय उच्च न्यायालय में फिसड्डी साबित हुई है। अतः जनजाति समाज के अभिभावक होने के नाते आपसे निवेदन है कि जनजाति वर्ग को मिलने वाले संवैधानिक अधिकारों की रक्षा करते हुए भारतीय जनता पार्टी आरक्षण पर कोई विपरीत प्रभाव ना पड़े इस बाबत प्रदेश की आदिवासी विरोधी इस सरकार को निर्देशित करने महामहिम राजयपाल महोदया से निवेदन करती है । दोनों कार्यक्रम मे जिला अध्यक्ष चैतराम अटामी,प्रदेश मंत्री ओजस्वी मंडावी,अनुसूचित जनजाति मोर्चा महामंत्री नंदलाल मुड़ामी, अजजा जिलाध्यक्ष मुन्ना मरकाम , भाजपा के वरिष्ठ रामबाबू गौतम, मालती मुड़ामी जिला पंचायत सदस्य, पायके मरकाम जिला पंचायत सदस्य ,पीसे वट्टी,धुर्वा कुंजाम,पूर्व जिला अध्यक्ष अभिमन्यु सोनी, संतोष गुप्ता,कमला विनय नाग,सुनीता भास्कर, सत्यजीत चौहान,पायल गुप्ता, सत्यनारायण महापात्र,सोमडु कोर्राम मण्डल अध्यक्ष कुआकोंडा, खीरेन्द्र ठाकुर, सुधराम भास्कर,सुमित भदौरिया, राघवेंद्र गौतम, अनोज भदौरिया,सुकालू मुड़ामी,लच्छू,मंगल,गोविन्द,आशीष,भीमा,ऊर्दो ठाकुर, मोहन ठाकुर, भदरु नेताम, अनिल, रति राम सहित समस्त कार्यकर्त्ता उपस्थित हुए।
दिये को हुई आश्चर्यचकित सभा स्थल पर ही दिये में पानी डाल जाना दिया जलाने का उपाय
कोंडागांव / शौर्यपथ / राज्यपाल सुश्री उईके द्वारा सम्मान समारोह में जिले के टेराकोटा शिल्पकार अशोक चक्रधारी द्वारा बनाए गए 24 घंटे जलने वाले दिये को देखकर हुई आश्चर्यचकित जिसके बाद सभा स्थल पर ही पानी के बोतल मांगा कर दिये जलाने के उपाय देखे साथ ही इसकी सराहना करते हुए इसे रोजगार के व्यवसायिक रूप देने के लिए इसका प्रशिक्षण अन्य युवाओं को देते हुए इसका प्रचार करने को कहा। इस पर श्री चक्रधारी ने बताया कि इसकी मांग अभी से देश विदेशो में रही है । उन्होंने अपने द्वारा बनाये गये दिए को भी राज्यपाल को भेंट किया।
इस कार्यक्रम में पूर्व महिला बाल विकास मंत्री सुश्री लता उसेंडी, एकल अभियान से हेमंत पांडेय, रोहित कोडोपी, संगीता पोयाम सहित जिले के जनप्रतिनिधि, एकल विद्यालयों के शिक्षक एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कोंडागांव / शौर्यपथ / भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी सेन्ट्रल इलेक्शन अथॉर्टी के चेयरमेन मधुसूदन मिस्त्री द्वारा जारी छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधियों कि सूची मे कोंडागांव जिले से 8 नेताओं के नाम शामिल हैं जिनमे से कुछ नाम नए तो कुछ पुराने हैं वैसे नए पीसीसी मे कई नए चेहरे देखने को मिलेंगे इस बार। जिले के 8 नेताओं मे कोंडागांव विधानसभा से 4 तो केशकाल विधानसभा से 4 नेता हैं जिनमें कोंडागांव जिले के दोनों विधायक मोहन मरकाम,संतराम नेताम, राज्यसभा सांसद श्रीमती फूलो देवी नेताम,रवी घोष, शांतिलाल सुराना, अमीन मेमन, बुधराम नेताम व रामकुमार कश्यप शामिल हैं। कांग्रेस पार्टी के संगठन चुनाव मे प्रदेश प्रतिनिधियों कि महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होगी।
जगदलपुर / शौर्यपथ / जगदलपुर के विभिन्न संगठनो एवं ट्रस्ट के सयुंक्त तत्वावधान में निशुल्क चार दिवसीय दिव्यांग सेवा शिविर प्रारम्भ किया जा रहा है l शिविर में कृत्रिम अंग निर्माण करने वाली टीम जयपुर राजस्थान से पहुंच चुकी है। शिविर में कृत्रिम पैर, हाथ, कैलिपर्स के साथ ट्राइसिकल, व्हीलचेयर और बैशाखी दिया जायेगा । इस शिविर मे दन्तेवाडा जिला प्रशासन का समाज कल्याण विभाग भी पूरी मदद कर रहा है, ताकि ग्रामीण अंचल से दिव्यांग भाई बहनों को लाया जा सके। दंतेवाड़ा के कलेक्टर विनीत नन्दवार ने भी अपने जिले से दिव्यांग जनों को शिविर तक पहुंचाने की हिदायत संबंधित विभाग को जारी की है। शिविर स्थल पर पूरी तैयारी जैन समाज के लोगों ने बहुत ही अच्छे स्तर पर कर रखी है। आने वाले दिव्यांग लोगों और उनके परिजनों के लिए नि:शुल्क रहने और भोजन की व्यवस्था की गई है, साथ ही बस्तर जिले के दिव्यांगजनों के लिए दिव्यांगता प्रमाण पत्र भी जारी करने के प्रयास किये जा रहे हैं।
कोण्डागांव,/ शौर्यपथ / माननीय राज्यपाल छत्तीसगढ़ सुश्री अनुसूईया उईके का 23 सितम्बर 2022 को कोण्डागांव प्रवास पर आगमन होगा। निर्धारित प्रवास कार्यक्रम के अनुसार वे जगदलपुर से कोण्डागांव पहुंचेंगी। जहां वे मध्यान्ह 12.00 बजे नगरपालिका परिषद ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होंगी। इसके पश्चात् वे अपरान्ह में कोण्डागांव के सल्फी पदर पहुंच ग्राम भ्रमण कर ग्रामीणों से मुलाकात करेंगी एवं उसके पश्चात् जिला मुख्यालय पहुंच विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर जिले में संचालित योजनाओं के संबंध में चर्चा करेंगी।
कोण्डागांव,/ शौर्यपथ / भारतीय सेना में कार्य करने के इच्छुक युवाओं के लिए सेना के द्वारा सुनहरा अवसर प्रदान किया जा रहा है। जिसके तहत छत्तीसगढ़ के समस्त जिलों से युवाओं को सेना में भर्ती हेतु रायपुर में 13 से 22 नवंबर 2022 तक सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है। जिसके लिए इच्छुक पुरुष युवाओं हेतु ऑनलाइन एप्लीकेशन एवं रजिस्ट्रेशन 05 अगस्त से 03 सितम्बर तक आमंत्रित किये गये थे। इच्छुक आवेदक इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए www.joinindianarmy.nic.in पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।