December 07, 2025
Hindi Hindi
मुंगेली

मुंगेली (639)

मुख्यमंत्री अखण्ड नवधा रामायण के समापन समारोह में हुए शामिल

मुंगेली / शौर्यपथ / मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज मुंगेली जिले के विकासखण्ड पथरिया के ग्राम मोतिमपुर स्थित अनुरागी धाम में आयोजित अखण्ड नवधा रामायण कार्यक्रम के समापन समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने बाबा अनुरागी जी की समाधि पर पुष्पाजंली और हवन कुंड में आहूति अर्पित कर प्रदेश की जनता की खुशहाली के लिए आर्शीवाद मांगा। उन्होंने अखण्ड नवधा रामायण समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भारत देश संत महात्माओं का देश है। संत महात्माओं के विचारों और उपदेशों से परोपकार की भावना प्रवाहित होती है। बाबा अनुरागी के विचार और उपदेशों का अनुशरण बड़ी संख्या में अनुयायियों द्वारा किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि ग्राम मोतिमपुर की धरा में प्रतिवर्ष अखंड नवधा रामायण के माध्यम से बाबा अनुरागी जी को याद किया जा रहा है जो खुशी की बात है। उन्होंने कहा कि अनुरागी बाबा की प्रेरणा से विगत वर्ष भी अनुरागी धाम आने का मौका मिला था और इस वर्ष भी आने का मौका मिला हैं। उन्होंने कहा कि अनुरागी धाम को पहले ज्यादातर लोग नहीं जानते थे। अब यह धाम पवित्र स्थल बन गया है। यहां दूर-दूर से लोग अनुरागी बाबा का आर्शीवाद लेने आते है, जो उनकी ख्याति को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में दो वर्ष पहले महानदी और शिवनाथ नदी जैसी बडी नदियों पर बैराज और स्टाप डेम का निर्माण किया गया है। लेकिन बैराज और स्टाप डेम का पूरा उपयोग नहीं हो पा रहा है। अब बैराज और स्टाप डेम के माध्यम से इनके समीप के किसानों को सिंचाई सुविधा को उपलब्ध कराने की रणनीति बनाई गई है। उन्होने कहा कि रणनीति के तहत निर्मित बैराज और स्टाप डेम से लिफ्ट के माध्यम से किसानों की खेतों तक पानी पहुंचाया जाएगा। इस संबंध में उन्होंने बैराज और स्टाप डेम के किनारें विद्युत की व्यवस्था कराने की बात कहीं है। मुख्यमंत्री बघेल ने इससे पहले वृंदावन से पहुंचे महात्मा पुरूषोत्तम और दल्हापोडी से पहुॅचे महात्मा राधेश्याम का माला पहनाकर आत्मीय स्वागत किया।
कार्यक्रम को छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिल, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, वनमंत्री मोहम्मद अकबर, राज्यसभा सांसद विवेक तनखा और विधायक शैलेश पांडेय ने भी संबोधित किया। आयोजन समिति के अध्यक्ष के.के. श्रीवास्तव ने स्वागत भाषण दिया। इस अवसर पर पूर्व विधायक द्वय सिया राम कौशिक, चुरावन मंगेश्कर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति लेखनी सोनू चंद्राकर, बिलासपुर नगर निगम के महापौर रामशरण यादव, जिला पंचायत सदस्य उपाध्यक्ष संजीत बनर्जी, जिला पंचायत सदस्य श्रीमति अम्बालिका साहू, वशी उल्ला खॉ, वरिष्ठ नागरिक सागर सिंह बैस सहित बड़ी संख्या में अनुरागी बाबा के अनुयायी तथा ग्रामीणजन उपस्थित थे।

मुंगेली / शौर्यपथ / बता दें कि 10-10-2020 को जिला मुख्यालय मुंगेली के रामगढ़ में बुजुर्ग महिला की हत्या कर व 5 लाख की लूट का मामला सामने आया था। ज्ञात हो कि प्रार्थी लक्छमण साहू उम्र 63 वर्ष साकिन महामाया मंदिर के पास रामगढ़ थाना सिटी कोतवाली रामगढ़ ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि रात करीब एक बजे दो नकाब पोस व्यक्ति मेरे घर के अंदर आकर मेरा गला दबाकर मुझे बेहोश कर दिये एवं मेरी पत्नी खोरबहरीन साहू का गला दबाकर हत्या कर घर में रखे 5 लाख रुपये लूट कर ले गये।ज्ञात हो कि बुजुर्ग दंपति रामगढ़ में अपने घर पर अकेले निवास करते थे ,जिनका कोई नहीं था ,नि:संतान दंपति कुछ दिन पहले ही अपनी जमीन बेचा था जिसका कुछ पैसा उनको मिला था जिसकी जानकारी हत्यारों को लग गई थी ,जिसकी लूट का योजना बनाकर 10 अक्टूबर को रात के अंधेरे में लूट व हत्या को अंजाम दिये ।
लूट व हत्या का सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार कुजूर के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश्वर चंदेल , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सी डी तिर्की, एस डी ओ पी तेजराम पटेल के मार्ग दर्शन पर पुलिस अपराधियों की पता साजी में जुट गई ,महज 5 दिनों में पुलिस ने शक के आधार पर उमेश कुमार विश्वकर्मा पिता किशोर विश्वकर्मा 31वर्ष ,टेक राम यादव पिता अनुज यादव 19 वर्ष ,अनिल यादव पिता चंद्रिका यादव 26 वर्ष ,कलेश्वर दास पिता संतोष दास 19 वर्ष ,हत्यारों को रुपये 4,60,000 साथ में 02 मोटर साइकिल ,,03 मोबाइल , पलास आदि वस्तुओं के साथ खोज निकाला व अपराध क्रमांक 602/20 धारा 450 ,302 ,304 ,394 -34 लगाकर गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड में जेल भेज दिया गया ।
पुलिस अधीक्षक एस पी कुजूर ने अपराधियों के पतासाजी में लगे हुए पुलिस कर्मचारियों को उनके सफलता पूर्वक काम को देखकर साथ ही उनका उत्साहवर्धन हेतु खुद अपनी ओर से 10000 रुपये की राशि प्रदान किये ।
इस कार्रवाहि में मुख्य रूप से एस डी ओ पी तेज राम पटेल , थाना प्रभारी सिटी कोटवाली विश्वजीत सिंह ,उप निरीक्षक शिव कुमार कोशरिया ,उप निरीक्षक संजीव ठाकुर ,सउनि बी. आर. राजपूत ,मनीष सिंह ,दिलीप प्रभाकर ,दिलीप साहू, दयाल गावस्कर ,संजय यादव ,गिरिराज परिहार ,रवि जांगड़े का सराहनीय योगदान रहा ।

मुंगेली / शौर्यपथ / देश भर में आज बलात्कार ज्वलंत मुद्दा है , इसे लेकर हर तरफ चर्चा होने के बाद भी ऐसे मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। खासकर प्रेम संबंधों के बाद बने शारीरिक संबंधों में उलझन आते ही जिस तरह से बलात्कार के मामले दर्ज कराए जा रहे हैं वह चिंताजनक है। मुंगेली क्षेत्र में डेरहा कापा, थाना लालपुर में रहने वाली 24 वर्षीय युवती ने शिकायत दर्ज कराई थी कि बिल्हा निवासी सूर्यकांत भरद्वाज ने शादी का प्रलोभन देकर , मना करने के बावजूद उससे शारीरिक संबंध बनाया।
इस मामले में पुलिस ने जांच प्रक्रिया पूरी कर धारा 376 के तहत मामला पंजीबद्ध किया और फिर 12 घंटे के भीतर ही आरोपी सूर्यकांत भारद्वाज को गिरफ्तार कर लिया। युवती ने स्वयं आरोप लगाया है कि युवक ने उसे शादी का प्रलोभन दिया था , अर्थात अगर उसके साथ जबरदस्ती करने के बाद भी सूर्यकांत भारद्वाज उससे शादी कर लेता तो युवती को इस बलात्कार से कोई आपत्ति नहीं थी लेकिन अब शादी से मुकरने की वजह से पीड़ित युवती नाराज है, जिस कारण से उसने सूर्यकांत के ऊपर बलात्कार का गंभीर आरोप लगाया है । पुलिस ने भी कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

मुंगेली / शौर्यपथ / मुंगेली पुलिस की सराहनीय कार्य मात्र 12 घंटे में किया बलात्कार के आरोपी को गिरफ्तार । सिटी कोतवाली मुंगेली में 18 सितम्बर को प्रार्थी विजय कुमार भास्कर पिता बबलू भास्कर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी लड़की के साथ किसी अज्ञात व्यक्ति ने बलात्कार किया है ।केस को संज्ञान में लेते ही पुलिस टीम बनाकर पतासाजी में जुट गई, महज़ 12 घंटे में ही मामले को सुलझाकर आरोपियों को धर दबोचा । ग्राम साकिन डौकीदह निवासी विजय कुमार अपने पत्नी एवं 3 बेटियों के साथ गांव में निवास करता है अपने निजी काम से 15 तारीख को विजय कुमार अपने गांव से बाहर गया था उसी रात करीब 11 बजे आरोपी जितेंद्र साहू साथ में उसका सहयोगी उपेंद्र साहू निरजाम निवासी ने मौका पाकर लड़की के घर में जबरन घुसकर लड़की के मुंह में कपड़ा डालकर उठा ले गये तथा उसके साथ आरोपी जितेंद्र साहू के द्वारा दुष्कर्म किया गया। जिस लड़की के साथ बलात्कार हुआ है वह अभी नाबालिग है । पुलिस पॉक्सो एक्ट के तहत आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में आज जेल भेज दिया गया । विनोद रायसागर

मुंगेली / शौर्यपथ / जिला मुख्यालय के दाऊपारा स्थित अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ठ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में विभिन्न पदों की भर्ती प्रतिनियुक्ति पर भी की जाएगी। इस हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों के परीक्षण और प्राप्त दावा अपत्ति के निराकरण उपरांत प्रतिनियुक्ति हेतु पात्र अभ्यार्थियों की चयन सूची जारी कर दी गई है। प्रतिनियुक्ति हेतु चयन सूची पात्र अभ्यार्थियों से उनके सहमति के आधार पर जारी की गई है। जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी.पी. भारद्वाज ने बताया कि प्रतिनियुक्ति हेतु चयन सूची का अवलोकन वेबसाइट www.mungeli.gov.in पर  किया जा सकता है।

मुंगेली / शौर्यपथ / जिला कलेक्टर पी.एस. एल्मा के कुशल मार्ग दर्शन ने एक बार फिर शिक्षा विभाग को गौरवान्वित होने का अवसर दे दिया है। जिला मुख्यालय से करीब 8 कि. मी. की दूरी पर स्थित एक छोटा सा गॉव बैहाकापा जो अपनी सफलता के लिये जाना जाता है । यहां के हॉयर सेकेण्डरी स्कूल में पदस्थ शिक्षिका व्याख्याता श्रीमती प्रतीक्षा वैष्णव को उनकी निष्ठा और लगन तथा शिक्षा के प्रति समर्पित सोच ने बहेबीववसण्पद में नायक के रूप में स्थान प्राप्त करने अवसर मिला है। उनकी पूरी दिनचर्या शैक्षणिक कार्य के साथ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित रहता है।
उनके अथक प्रयास से गांव के ही 17 शिक्षा सारथी का चयन सुनियोजित तरीके से कर उनके माध्यम और उनकी देखरेख में गॉव के सभी मोहल्लों में छोटे- छोटे समूह में बच्चों की कक्षाएं विगत 18 दिनों से अनवरत रूप से संचालित है, जिसमे लगभग 200 बच्चे रोज अध्ययन कर रहे है। उनके द्वारा कक्षा 11 वी 12 वी की ऑफलाइन कक्षाएं मैदान में ली जा रही है, जो अपने आप में प्रेरणादायक और शुद्ध भाव से की जा रही सेवा का एक मिसाल है।
पढ़ई तुंहर दुवार के अंतर्गत चल रही उपरोक्त कक्षाओ की प्रशंसा करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी जी. पी. भारद्वाज ने जिले के शिक्षको को कहा कि इस प्रकार की गतिविधियों से प्रेरणा लेनी चाहिये। पढ़ई तुंहर दुवार की समस्त गतिविधि जिला मिशन समन्वयक व्ही. पी. सिंह एवं जिला नोडल पी. सी. दिव्य के कुशल निर्देशन में चल रहा है। जिले में अब यह एक शिक्षा दान अभियान का रूप लेता जा रहा है। सभी अधिकारी, कर्मचारियों ने श्रीमती प्रतीक्षा वैष्णव को पढ़ई तुंहर दुवार में नायक के रूप में स्थान मिलने पर उन्हे शुभकामनाएं दी है।

22 जुलाई से 28 जुलाई तक बंद रहेगी सभी दुकानें एवं आर्थिक गतिविधियां
अतिआवश्यक सेवाएं निरंतर रहेगी जारी

मुंगेली / शौर्यपथ / नोवल कोरोना के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम तथा स्वास्थ्यगत आपातकालीन स्थिति को नियंत्रित रखने हेतु कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी पी. एस. एल्मा ने जिले के सभी नगरीय निकाय सीमा क्षेत्र एवं जरहागांव, सेतगंगा तथा बरेला ग्राम के सम्पूर्ण क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है।
उन्होने महामारी रोग अधिनियम एवं भारतीय दंड सहिता की धारा 144 के तहत प्रदत्त शक्तियो का प्रयोग करते हुए जिले के नगर पालिका परिषद मुंगेली, नगर पंचायत लोरमी, नगर पंचायत पथरिया, नगर पंचायत सरगांव सीमा क्षेत्र तथा जरहागांव, सेतगंगा एवं बरेला ग्राम के सम्पूर्ण क्षेत्र को संक्रमण से बचाने एवं स्वास्थ्यगत आपात स्थिति को नियंत्रण मे रखने के लिए 22 जुलाई से लेकर 28 जुलाई की रात 12 बजें तक, समस्त व्यावसायिक प्रतिष्ठान, गोदाम सप्ताहिक हाट-बाजार को बंद रखने का आदेश जारी किया गया हैं। अति आवश्यक सेवाएं जैसे राशन सब्जी,फल, दूध कृषि किटनाशक की दुकानें प्रातः 7 बजे से लेकर सुबह 11 बजें तक ही अपना व्यापार कर सकेंगे।
इसी तरह घर पर जाकर दूध बाटने वाले दूध विक्रेता, न्यूज पेपर हांकर प्रातः 06 बजे से 9.30 बजे तक प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे। नगर पालिका परिषद मुंगेली, नगर पंचायत लोरमी, पथरिया, सरगांव के कार्यालय तत्काल प्रभाव से आम जनता से काम-काज हेतु बंद रहेंगे। किंतु अतिआवश्यक बिजली पानी, साफ-सफाई का काम-काज निरंतर जारी रहेंगे। जिले के नगरीय क्षेत्रो मे समस्त सार्वजनिक परिवहन सेवाएं जिसमे निजि बसे, टैक्सी, आटो रिक्शा, इत्यादि का परिचालन तत्काल प्रभाव से बंद रहेंगे। केवल इमरजेंसी मेडिकल सेवा वाले व्यक्तियों को वाहन द्वारा आवागमन की अनुमति होगी। नगर पालिका परिषद मुंगेली, नगर पंचायत लोरमी, पथरिया, सरगांव सीमा क्षेत्र जरहागांव, सेतगंगा तथा बरेला ग्राम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले फैक्ट्री, निर्माण एवं श्रम कार्य शर्तो के अधीन कार्य कर सकेंगे। सभी धार्मिक, सस्कृतिक एवं पर्यटन स्थल आम जनता के लिए पूर्णतः बंद रहेंगे।
सभी नागरिक अपने घर मे रहेंगे। बुनियादी आवश्यकताओ की पूर्ति के क्रम मे बाहर जाने पर सामाजिक दूरी के दिशा-निर्देशो का अनुपालन करेंगे। इसी तरह फेस मास्क का उपयोग और शासन द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा। इसी तरह कार्यालय कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, उप पुलिस अधीक्षक (शहर तथा ग्रामीण) कोषालय, अनुविभागीय दंडाधिकारी, तहसील, थाना एवं चैकी आम जनता के लिए बंद रहेंगे। इसी तरह जिले के नगरीय सीमा क्षेत्र के समस्त शासकीय,अर्धशासकीय कार्यालयों को तत्काल प्रभाव से बंद किया गया है। सभी पदाधिकारी तथा कर्मी अपने घर से शासकीय कार्यों का निष्पादन करेंगें। आवश्यकता पडने पर कार्यालय प्रमुख उन्हे कार्यालय मे बुला सकेंगे।
सभी नगरीय क्षेत्रो और जरहागांव, सेतगंगा, बरेला ग्राम के सीमा क्षेत्र मे स्थित समस्त शासकीय व अर्धशासकीय बैंक न्यूतम अनिवार्य आवश्यकता तक ही कर्मचारियो-अधिकारियो का उपयोग करेंगे और महामारी से सुरक्षा हेतु दिए जा रहे निर्देशो का अक्षरशः पालन अनिवार्य रूप से करेंगे। जारी आदेश का उल्लंघन करने वालो की विरूद्ध भारतीय दंड संहिता 1860 के धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी।

मुंगेली / शौर्यपथ / जिले में लोरमी पुलिस ने मवेशियों की अवैध तस्करी कर रहे 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 16 नग मवेशी भी बरामद हुआ है, ग्राम साल्हेघोरी के पास ग्रामीणों ने दो लोगों को गांव के पास नहर रास्ते में 16 मवेशियों के साथ पकड़ा. जिनके पास उक्त मवेशी के संबंध में कोई भी दस्तावेज नहीं मिले. जिसकी सूचना के संबंध में मुखबिर व ग्रामीणों के द्वारा एस पी को अवगत कराया गया , मुंगेली एसपी के निर्देश के बाद लोरमी पुलिस थाना प्रभारी नेल्सन कुजूर समेत अन्य पुलिस स्टाफ के द्वारा पशु क्रुरता अधिनियम 1960 के तहत दोनों आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई. आरोपियों में 40 वर्ष परमानंद साहू और 50 वर्षीय फलित साहू है.
वहीं मौके में पहुंचे जनपद सदस्य कुलेश्वर साहू समेत अन्य ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि लोरमी क्षेत्र में बड़ी संख्या में मवेशियों की अवैध तस्करी हो रही है. जिन्हें अचानकमार टाइगर रिजर्व के जंगल के रास्ते से पैदल हांकते हुए छत्तीसगढ़ सीमा पार कराया जाता है. यह खेल खुड़िया चौकी पुलिस स्टाफ सहित लोरमी पुलिस के संरक्षण में खुलेआम बेख़ौफ चल रहा है.
इस पूरे मामले में ग्रामीणों ने लोरमी थाना प्रभारी नेल्सन कुजूर समेत अन्य पुलिस स्टाफ को सूचना देने के बाद भी कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति करने का आरोप लगाया है ।

मुंगेली / शौर्यपथ / कलेक्टर एल्मा द्वारा लगातार दौरा कर जिले मे संचालित विकास और निर्माण कार्यो का जायजा लिया जा रहा है और ग्रामीणो से रूबरू होकर शासन द्वारा संचालित योजनाओ की जानकारी प्राप्त कर रहे है। इसी कड़ी मे कलेक्टर  एल्मा कल 24 जून को विकास खण्ड लोरमी क्षेत्र के दुरस्थ वनांचल क्षेत्र स्थित ग्राम छपरवा एवं लमनी का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान उन्होने ग्राम छपरवा के ग्रामीणो से रूबरू होते हुए खेती किसानी, खाद बीज और पेयजल की उपलब्धता के साथ-साथ अभ्यारण शिक्षण समिति द्वारा संचालित स्कूलो के संबंध मे जानकारी प्राप्त की । तत्पश्चात् कलेक्टर  ने ग्राम लमनी पहुॅचे और वहां  व्यवस्थापन के संबंध मे ग्रामीणो से चर्चा की । इस अवसर पर लोरमी अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और वन विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।    

मुंगेली / शौर्यपथ / कलेक्टर पी.एस.एल्मा ने अपने भ्रमण के दौरान कल 24 जून को जिले के विकास खण्ड मुख्यालय लोरमी पहुॅचे और वहां स्थानीय  विश्राम भवन मे अचानकमार अभ्यारण और राजस्व विभाग के अधिकारियो की संयुक्त बैठक ली। बैठक मे उन्होने अचानकमार अभ्यारण क्षेत्र के लोगो के व्यवस्थापन के संबंध मे जानकारी प्राप्त की और संबंधितो को आवश्यक निर्देश दिये । इस अवसर पर लोरमी अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और वन विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।  

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)