
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
मुंगेली/शौर्यपथ / मिली जानकारी के अनुसार ग्राम तालम के रहने वाली श्रीमती संजना कुरै पिता सनत कुरै उर्म 18 साल लगभग इनकी शादी एक साल पहले पंडरिया के आसपास गांव मे की गई थी मृतक अपने ससुराल मे लगभग 4 से पांच माह पुर्व रहकर अपने मायके मे आकर बैठ गयी थी गांव के कुछ लोग खेत के तरफ गये तो देखा खेत मे लगे टुयूब्येल के बने घर के अंदर फांसी मे झुलता हुआ देखा ।
यह दृश्य देखकर वह आदमी अपने गांव के कुछ लोगो को बताया की खेत के पास घर के मायर मे एक लडकी झुल रही है इसके बारे मे पता चलते ही गांव के लोग देखने के लिये भीड जुट गई । गांव के सनत कुरै ने देखकर पहचान किया की यह मेरी बेटी है इसकी जानकारी थाना फास्टरपुर सेतगंगा मे जाकर पुलिस को इसके बारे जानकारी दिया गया । पुलिस ने मौके मे जाकर मरग कायम समय 12 बजे दरयामी रात्रि घटना अंजाम दिया गया है। पुलिस ने पंचनामाकर धारा 174 भा.द.वी तहत कार्यवाही किया गया ।उसके बाद रस्सी को काटकर आसपास खोजबीन किया गया तो टुटा हुआ मोबाइल वह एक लिखा हुआ पत्र मिला जिसमे उल्लेख किया गया था की मै अपनी जिंदगी से परेशान होकर यह कदम उठा रहा हुं मेरे परिवार वालो का कोई दोष नही । किसी के उपर कार्यवाही न किया जाये । यह सुसाइड नोट मे अपने होशहवास से लिखकर आत्महत्या कर रही हुं । पुलिस ने अपराध पंजीबधकर विवेचना मे लिया गया है बाडी को पोस्टमार्टम के लिये परिजन को सौंपकर जिला चिकित्सालाय भेज दिया गया है
मुंगेली / शौर्यपथ / आज दिनाँक 14 अप्रैल को भारत रत्न बोधिसत्व डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती को आस्था समिति के द्वारा विशेष मुहिम के तहत अनोखे अंदाज में मनाया गया। आस्था समिति के अध्यक्ष दौलत राम कश्यप के मार्गदर्शन में संस्था के द्वारा सुबह 7 बजे से सुबह 10 बजे तक कोविड अनुरूप व्यवहार को अपनाते हुए अपने अपने घरों में डब्ल्यूएचओ के गाइडलाइंस अनुसार छह चरणों में हाथ धुलाई का अभ्यास किया गया। इस अभियान में दो जिलों मुंगेली एंव कबीरधाम के कार्यकर्ताओं, वालेंटियर एंव अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। हाथ धुलाई का अभ्यास स्वयं एंव अपने परिवारों के सदस्यों के साथ किया गया। नोवल कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ते जा रहा है इसके प्रभावी रोकथाम के लिए शासन प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देश का कड़ाई से पालन करना है। इसके साथ साथ कोविड अनुरूप व्यवहारों को अपनाने की जरूरत है। इसलिए संस्था के द्वारा अम्बेडकर जयंती पर हाथ धुलाई के अभ्यास का मुहिम किया गया। जिसे सोशल मीडिया के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया गया। इससे लोगों में जागरूकता पैदा होगी। समाज का हर वर्ग कोविड अनुरूप व्यवहारों को अपनाकर कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ेगा। इस मुहिम में कोसमतरा, जगताकापा, लोहड़िया, लिमो, गांगपुर, पैठुपारा, डंगनिया, अतरिया खुर्द, पथरिया जैसे 15 गांवों, 7 विकासखण्डों एंव 2 जिलों से 50 कार्यकर्ताओं, वालेंटियर एंव सामाजिक कार्यकर्ता अपने अपने घरों से शामिल हुए। सभी के द्वारा डब्ल्यूएचओ के गाइडलाइंस अनुसार हाथ धुलाई का अभ्यास किये एंव फ़ोटो, वीडियो को सोशल मीडिया में साझा भी किये हैं। अम्बेडकर जयंती के इस कार्यक्रम में संस्था प्रमुख दौलत राम कश्यप के साथ चन्द्रकान्त सदस्य आस्था समिति, उमाशंकर कश्यप केन्द्र समन्वयक मुंगेली, चित्रारेखा राडेकर काउंसलर, महेश निर्मलकर, निशा यादव, सविता कार्के, लक्ष्मी नारायण सोनवानी, राजेश कश्यप, रामलाल पटेल आस्था समिति कार्यकर्ता एवं गाँव के वालेंटियर्स खुशबू कश्यप, आशु कश्यप, अजय कश्यप, रुद्रचरण यादव, राहुल यादव, भगत राम यादव सभी लोगों के द्वारा सहभागिता निभाई गई।
मुंगेली / शौर्यपथ / पथरिया नगर सहित क्षेत्र के विभिन्न पंचायतो में जनप्रतिनिधियों , राजनीतिक संगठन प्रमुखों , सामाजिक कार्यकर्ताओं और महाविद्यालिनीय विद्यार्थियों ने भारत के संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर को उनकी जयंती के अवसर पर याद किया । लाकडाउन होने के कारण घरों में ही डॉ आंबेडकर की छाया चित्र में पुष्प अर्पितकर जयंती मनाई गई । ग्राम पंचायत जोता के सरपंच और भाजपा मंडल अध्यक्ष हरिशंकर वर्मा ने डॉ अंबेडकर के छाया चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए सोसल मीडिया में पोस्ट करते हुए कहा कि भारत मे समानता और न्याय आधारित व्यवस्था डॉ अम्बेडर की देन है उन्होंने देश के वंचित वर्गों को उनका मूल अधिकार दिलाने एक स्थायी व्यवस्था के लिए संविधान में प्रावधान किया इसी तरह युवा मोर्चा के मण्डल महामंत्री अमित बंजारे ने डॉ आंबेडकर को याद करते हुए उन्हें शिक्षा के माध्यम से सामाजिक राजनीतिक और आर्थिक विकास का मॉडल प्रस्तुत करने वाला महापुरुष बताया ।आज के आधुनिक भारत के निर्माण में अंबेडकर द्वारा स्थापित कानून के राज का बड़ा हाथ है देश के अनुसूचित वर्ग उनका ऋणी रहेगा यह बात पथरिया महाविद्यालय विधायक प्रतिनिधि रविन्द्र बघेल ने अपने पोस्ट में कही वहीं अपने घर के सामने डॉ अम्बेडर के छाया चित्र में पुष्प अर्पित कर वार्ड 13 के पार्षद माहेश्वरी राम बघेल ने भारतीय संविधान निर्माता को नमन किया । प्रेस क्लब अध्यक्ष दीपक साहू , नगर में विधायक प्रतिनिधि रघु वैष्णव , सभापति संपत जायसवाल , धर्मेंद्र श्रीवास , पार्षद प्रतिनिधि सलमान खान , मनोज निषाद ने भी डॉ भीमराव अंबेडकर को याद करते हुए अपने विचार शेयर किए ।
मुंगेली / शौर्यपथ / कलेक्टर पी.एस एल्मा ने ग्रीष्म ऋतु में पेयजल एवं निस्तारी जल की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु राजीव गांधी जलाशय (खुड़िया बांध) के कमांड क्षेत्र अंतर्गत नहर किनारे ग्रामों के निस्तारी तालाबों में नहर के माध्यम से पानी देने के निर्देश दिये गये है। जिसके परिपालन में जल संसाधन विभाग द्वारा जिले में नहर के किनारे ग्रामों के निस्तारी तालाबों में नहर के माध्यम से पानी भरने की कवायद प्रारंभ कर दी गई है।
जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री सलीम ने बताया कि राजीव गांधी जलाशय (खुड़िया बांध) से विकास खण्ड लोरमी के ग्राम अखरार सरिसताल, सराईपतेरा, धनियाडोली, चचेडी, डोगरीगढ़, धानाघाट, डोगरियां, लखासार, नवागांव के एक-एक तालाब को पानी से भरे जा रहे है। इसी तरह ग्राम सुकली के दो, लालपुर के एक, पेयजनिया के दो, नवालपुर के दो, रबेली के एक, सेमरापारा के एक, कोतरी के दो, झझपुरी के दो, विचारपुर के दो, मजगांव के एक, रानी गांव के एक, सारधा के दो, मोहतरा तेली के एक, झाफल के एक, लक्षनपुर के दो, औराबंाधा, धोबघट्टी, पीपरखुटा के एक-एक, ग्राम पदमपुर के दो, जरहागांव, सेमरताल, बटहा, कोना, कुधुरताल, लालपुर, मारूकापा, सावतपुर, बैगाकापा, बिजराकापा, बांधा, गैजी, करनकापा, बोधापारा, मनोहरपुर, नवागांव दयाली, फौजदारकापा, तिलकपुर, अचानकपुर, कुटेलाटोला, पीथमपुर, पथर्री, साल्हेघोरी, भाटापारा, लोहारपारा, गोड़खाम्ही, तेली खाम्ही, फूलझर, फूलवारी, गेलूगांव, रसपालपुर, भालू खोदरा, डिडौरी, चिल्फी, गोल्हाकापा, डुमरपारा, खपरी, खैरवार, खेकतरा, दाउकापा, नथेलापारा, जोतपुर और ग्राम सेनगुड़ा के एक-एक तालाब को नहर के माध्यम से पानी से भरे जा रहे है। इसी तरह विकास खण्ड मुंगेली के ग्राम गुरूवाईडबरी, कोदवा, प्रतापपुर के एक-एक तालाब, खेडसपुर के दो तालाब, रोहरा के एक, गीधा के तीन, लिम्हा के दो, करनकापा के एक, खेडा के दो, धनगांव के एक और धरमपुरा एवं खुर्सी के दो-दो तालाब को नहर के माध्यम से पानी से भरे जा रहे है। इसी क्रम में विकास खण्ड पथरिया के ग्राम हथनी, गोईन्द्रा, गोईन्द्री के दो-दो तालाब और ग्राम भटगांव के तीन तालाब को नहर के माध्यम से पानी से भरे जा रहे है।
मुंगेली / शौर्यपथ / कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी पी. एस. एल्मा ने कहा है कि वर्तमान में वैश्विक स्तर पर फैले कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु युद्धस्तर पर प्रयास किये जा रहे है। जिले के संदिग्ध मरीजों का सैंपल जांच नियमित रूप से किया जा रहा है। इसी कडी में विकास खण्ड मुंगेली के ग्राम उसलापुर और ग्राम करही तथा विकास खण्ड लोरमी के ग्राम राम्हेपुर एवं ग्राम जमुनाही को संदिग्ध मरीज की जांच की गई। जाॅच रिपोर्ट पाॅजीटिव पाये गये। जिसके कारण विकास खण्ड मुंगेली के ग्राम उसलापुर और ग्राम करही तथा विकास खण्ड लोरमी के ग्राम राम्हेपुर एवं ग्राम जमुनाही को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। कंटेनमेंट घोषित ग्राम उसलापुर के पूर्व दिशा में टेढाधौरा मार्ग, पश्चिम में चिरौजपुर, उत्तर में भीमपुरी और दक्षिण में ग्राम सिंघनपुरी, ग्राम करही के पूर्व दिशा में मुंगेली नांदघाट रोड़, पश्चिम में औराबांधा खार, उत्तर में धपई मार्ग और दक्षिण में ग्राम जेवरा (बेमेतरा), ग्राम राम्हेपुर के पूर्व दिशा में आंछीडोगरी, पश्चिम में खैराखुर्द, उत्तर में नवरंगपुर और दक्षिण में भस्करा और ग्राम जमुनाही के पूर्व में जंगल, पश्चिम में जाकड़बांधा, उत्तर में सुरही और दक्षिण में खुड़िया स्थित है। घोषित कंटेनमेंट जोन में सभी दुकाने एवं अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान आगामी आदेश पर्यन्त तक बंद रहेंगे। कंटेनमेंट जोन मे प्रभारी अधिकारी द्वारा घर पहुॅच सेवा के माध्यम से आवश्यक वस्तु की आपूर्ति उचित दरो पर की जाएगी। सभी प्रकार के वाहनो का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। मेडिकल इमरजंेसी को छोड़ कर अन्य किन्ही भी कारणो से घर से बाहर निकलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग के मानको के अनुरूप व्यवस्था हेतु पुलिस लगातार पेट्रोलिंग करते रहेेंगे। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी एल्मा ने जारी आदेश का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिये है।
मुंगेली / शौर्यपथ / कलेक्टर पी.एस. एल्मा ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभा कक्ष में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक ली। बैठक में उन्होने समय सीमा के लंबित प्रकरणों के संबंध में अधिकारियों से वन-टू-वन जानकारी प्राप्त की और निराकरण के संबंध में संबंधितों को सख्त निर्देश दिये। बैठक में उन्होने राज्य शासन की महात्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना के तहत स्व सहायता समूह के महिलाओं द्वारा पशु पालकों से ंदो रूपये प्रति किलो के दर से गोबर की खरीदी, वर्मी कम्पोस्ट खाद के निर्माण, भण्डारण, विक्रय और जिले में संचालित सभी सक्रिय गोठानों के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होने पशुधन के लिए सभी सक्रिय गोठानों में यथा पेयजल, चारा, शेड, फैसिंग जैसे मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होने जिले में स्थापित निस्तारी तथा अन्य तालाब के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होेने निस्तारी तालाब को छोडकर मस्त्य पालन हेतु अन्य सभी तालाबों को पट्टे पर देने हेतु आवश्यक कार्यवाही प्रारंभ करने के निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर श्री एल्मा ने वर्तमान एवं भूतपूर्व पंचायत पदाधिकारियों से लंबित वसूली के बारे में जानकारी प्राप्त की और उन्होने अभियान चलाकर वसूली करने के निर्देश दिये।
बैठक में उन्होने अनूसूचित जाति, जनजाति और अन्य पिछडा वर्ग के विद्यार्थियों को जारी जाति एवं निवास प्रमाण पत्र के प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त की और संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिये। इसी तरह उन्होने आगामी मानसून के दौरान जिले में की जाने वाली पौधा रोपण के संबंध में जानकारी प्राप्त की और ब्लाक प्लांटेशन के तहत सभी जनपद पंचायत में 5 एकड़ भूमि का पैच चिन्हाकित करने के निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर श्री एल्मा ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत स्कूलों और आंगनबाडी केंद्रो में शुद्ध पेयजल (रर्निंग वाटर) के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की और उन्होने स्कूलों एवं आंगनबाडी केंद्रो में शुद्ध पेयजल (रर्निंग वाटर) हेतु किये जा रहे कार्यो में प्रगति लाने के निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर श्री एल्मा ने कहा कि पोषण वाटिका निर्माण को बढावा देने तथा कुपोषण को दूर करने के लिए विगत 16 मार्च से 31 मार्च तक पोषण पखवाडा प्रारंभ किया गया था। उन्होने पोषण पखवाडा के संबंध में किये गये कार्यो के संबंध में जानकारी प्राप्त की और आवश्यक निर्देश दिये।
बैठक में उन्होने मुख्यमंत्री जनदर्शन, लोक सेवा गारंटी अधिनियम और एशियन विकास बैंक (एडीबी) के सहयोग से स्वीकृत और निर्माणाधीन सड़क निर्माण कार्य और संबंधितों को मुआवजा भुगतान, पशु चिकित्सा विभाग द्वारा पशुओं में किये जा रहे टेकिंग, कृत्रिम गर्भाधान पशु पालक कृषको को जारी के्रडिट कार्ड, कोविड-19 टीकाकरण की प्रगति के साथ-साथ एंटीबाॅडी रैपिड टेस्ट के प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त की और संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल, सभी अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
राजीव गांधी किसान न्याय योजना के नए बजट में 5 हजार 703 करोड़ रूपए का प्रावधान
चिराग योजना के तहत 7 आदिवासी बहुल जिलों और मुंगेली जिले के सभी विकास खण्डो में पोषण सुरक्षा व किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए 150 करोड़ रुपए का बजट प्रावधान
वैश्विक महामारी से निपटने के लिए संयम, धीरज, सावधानी तथा कड़े सुरक्षा उपायों की जरूरत
मुंगेली जिले के नागरिकों ने भी उत्साह पूर्वक तन्मयता से सुना लोकवाणी
मुंगेली / शौर्यपथ / मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी की 17वीं कड़ी का प्रसारण आज 11 अप्रैल को किया गया। मुख्यमंत्री बघेल लोकवाणी में नया बजट, नए लक्ष्य विषय पर प्रदेशवासियों से बात की। लोकवाणी का प्रसारण छत्तीसगढ़ स्थित आकाशवाणी के सभी केन्द्रों, एफ.एम. रेडियो और क्षेत्रीय न्यूज चैनलों से सुबह 10.30 से 11 बजे तक किया गया। मुख्यमंत्री श्री बघेल की नया बजट, नए लक्ष्य विषय पर आयोजित मासिक रेडियो वार्ता लोकवाणी को मुंगेली जिले के नागरिकों ने भी उत्साह पूर्वक सुना। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने अपने मासिक रेडियो वार्ता लोकवाणी में कहा कि चिराग योजना के तहत 7 आदिवासी बहुल जिलों और मुंगेली जिले के सभी विकास खण्डो में पोषण सुरक्षा व किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए 150 करोड़ रुपए का बजट प्रावधान रखा गया है। किसानों को बिना ब्याज ऋण देने के लिए इतिहास में सबसे बड़ा 5 हजार 900 करोड़ रुपये ऋण वितरण का लक्ष्य रखा गया।
मुख्यमंत्री बघेल ने ‘नया बजट-नए लक्ष्य’ विषय पर श्रोताओं के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में इस वर्ष सभी वर्ग के लोगों के हित को ध्यान में रखकर बजट पेश किया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना का उद्देश्य प्रदेश में विभिन्न फसल लेने वाले किसान भाइयों को किसी न किसी तरीके से सशक्त बनाना है। पहले साल हमने 2500 रूपए प्रति क्विंटल की दर से धान का भुगतान किया। दूसरे साल समर्थन मूल्य पर खरीदी के नियम के अनुसार समर्थन मूल्य का भुगतान किया और राजीव गांधी किसान न्याय योजना के माध्यम से धान, मक्का, गन्ना आदि फसल लेने वाले लगभग 19 लाख किसानों को 5 हजार 628 करोड़ का भुगतान किया गया। इस साल हमने 20 लाख 53 हजार किसानों से 92 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी की है, जो प्रदेश के इतिहास में धान खरीदी का सबसे बड़ा कीर्तिमान है। इस वर्ष भी हमने राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत किसानों को नगद सहायता देने के लिए 5 हजार 703 करोड़ रूपए का बजट प्रावधान रखा है।
मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि किसानों को रियायती तथा निःशुल्क बिजली देने के लिए 2 हजार 500 करोड़ रूपए का प्रावधान रखा गया है। वहीं सिंचाई पम्पों के ऊर्जीकरण पर लगभग 1000 करोड़ रूपए खर्च होंगे। सोलर पम्पों के लिए 530 करोड़ रूपए का प्रावधान है तो लगभग 35 हजार लंबित सिंचाई पम्प कनेक्शन देने का काम भी पूर्ण किया जाएगा, जिसमें करीब 350 करोड़ रूपए खर्च होंगे। उद्यानिकी फसलों के विकास के लिए अनुदान सहायता पर 495 करोड़ रूपए खर्च किए जाएंगे। किसानों की जेब में जो पैसा डाला जा रहा है, वह उनकी शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वावलम्बन और खुशहाली में लगे। इस तरह किसानों की आय बढ़ाने, खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिए हमारी सरकार कृत-संकल्पित है।
मुख्यमंत्री बघेल कहा कि ग्रामीण कृषि भूमिहीन श्रमिकों की सहायता हेतु नवीन न्याय योजना का उद्देश्य भूमिहीन श्रमिकों को नियमित आय सुनिश्चित करना है। हमने न्याय को जरूरतमंद तबकों की आय से जोड़ा है क्योंकि एक निश्चित आय मिलने से ही किसी व्यक्ति का जीवन संवारा जा सकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि गोधन न्याय योजना अंतर्गत 2 रूपए प्रति किलो की दर से गोबर खरीदने का काम जारी रहेगा। गोबर खरीदी पर हमने राज्य सरकार की तरफ से हालांकि लगभग 90 करोड़ रूपए का भुगतान किया है, लेकिन मुझे यह कहते हुए खुशी है कि गौठानों के माध्यम से स्व-सहायता समूहों ने वर्मी खाद उत्पादन तथा बिक्री, गोबर दीया निर्माण आदि कार्यों से लगभग 950 करोड़ रूपए की आय प्राप्त की है। गौठान योजना के लिए बजट में 175 करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है, जिससे गौठानों की गतिविधियां बेहतर ढंग से संचालित होती रहें।
मुख्यमंत्री बघेल ने बीजापुर में नक्सली हिंसा में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि यह घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। इस घटना में सीआरपीएफ तथा राज्य पुलिस बल के हमारे साथी हताहत हुए हैं। जिन वीर जवानों की शहादत हुई है, उन्हें मैं अपनी ओर से तथा राज्य की 2 करोड़ 80 लाख जनता की ओर से सादर श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना या कोविड-19 की दूसरी लहर के देश-दुनिया और प्रदेश में बढ़ते प्रकोप के विषय में मेरा मानना है कि इस वैश्विक महामारी से निपटने के लिए हमें बहुत संयम, धीरज, सावधानी तथा कड़े सुरक्षा उपायों की जरूरत है। राज्य सरकार द्वारा स्थिति का मुकाबला करने के लिए जांच, उपचार, टीकाकरण तथा जागरूकता अभियान चलाने जैसी सारी व्यवस्थाएं की गई हैं। सावधानी बरतने में कोताही करने से न सिर्फ व्यक्ति बल्कि उसका परिवार और उसके संपर्क में आने वाले अनेक लोग कोरोना संक्रमण का शिकार हो जाते हैं। इसलिए मैं आप सबसे अपील करता हूं कि जितना अधिक संभव हो उतना अधिक घर पर रहें। अलग-अलग जिलों में जिस तरह से नियंत्रण के प्रयास जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे हैं, उसमें सहयोग प्रदान करें। पात्रता के अनुसार टीका लगाने में किसी भी तरह का भ्रम नहीं रखें। बिल्कुल स्पष्ट मानें कि टीकाकरण एक सुरक्षित उपाय है और पात्रता अनुसार सभी को अनिवार्य रूप से टीका लगवाना है। जिन्होंने पहला डोज ले लिया है, वे दूसरे डोज का ध्यान रखें और किसी भी स्थिति में दूसरे डोज की अवहेलना न करें। टीका लगाने से संक्रमण की तीव्रता तथा क्षति में कमी आती है, पर पूर्ण स्वस्थ रहने के लिए टीका लगाने के बाद भी सुरक्षा उपायों का पालन करते रहें।
मुख्यमंत्री ने कहा की बहुत बड़े पैमाने पर वन अधिकार पट्टे दिए। इस तरह आदिवासी समाज ही नहीं बल्कि परंपरागत वन निवासियों को भी उनके अधिकार दिलाने का सिलसिला शुरू हुआ।
उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों में पौनी-पसारी योजना की तर्ज पर एक कदम और आगे बढ़ते हुए अब ग्रामीण क्षेत्रों में रूरल इंडस्ट्रियल पार्क की स्थापना का प्रावधान नए बजट में किया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि चालू सीजन के दौरान न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 112 करोड़ की लागत के 4 लाख 74 हजार क्विंटल लघु वनोपज का संग्रहण किया गया है। मुख्यमंत्री ने लोकवाणी में कहा कि मछली पालन और लाख पालन को कृषि के समकक्ष दर्जा दिया गया है। उन्होंने कहा कि इससे इस क्षेत्र में काम करने वाले लाखों लोगों को संबल मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि तेलघानी विकास बोर्ड, चर्म शिल्पकार विकास बोर्ड, लौह शिल्पकार विकास बोर्ड तथा रजककार विकास बोर्ड के माध्यम से परंपरागत कर्मकारों के कल्याण के कदम उठाए जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सुपोषण अभियान में महिलाओं की सेहत का ध्यान रखा है। 2 वर्षो में शिक्षा कर्मियों का नियमितीकरण किया। सरकारी नौकरी में 30 प्रतिशत आरक्षण से लेकर हाफ बिजली बिल योजनाओं से महिलाओं को काफी मदद मिली है। नये बजट में आपने दूसरी संतान बेटी होने पर कौशल्या योजना के माध्यम से 5000 रूपए आर्थिक मदद की नयी पहल की है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सजावटी और दिखावटी अधोसंरचनाओं पर विश्वास नहीं करते बल्कि सुविधा विहीन अंचल का अभाव जल्दी से जल्दी दूर करने पर विश्वास करते है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने जिन योजनाओं का उल्लेख किया है, उसके लिए पर्याप्त बजट प्रावधान भी किया है। इन योजनाओं के क्रियान्वयन पर शासन और प्रशासन पूरा ध्यान दे रही हैं। जन-जन का विकास हमारा मुख्य ध्येय है।
मुंगेली/ शौर्यपथ / विकास खण्ड पथरिया के सभी हाई स्कूलों में अध्ययन करने वाले कक्षा 9 के अनुसूचित जाति एवं जनजाति छात्राओं सहित पिछड़ा वर्ग और अनारक्षित वर्ग के बीपीएल परिवार वाले छात्राओं को सरस्वती सायकल योजना अंतर्गत सायकल वितरण किया जा रहा है इसी योजना के अंतर्गत ग्राम बावली के हाई स्कूल में गुरुवार को 52 छात्राओं को सायकल वितरण क्षेत्र की जनपद सदस्य एवं जनपद में सभापति दीपिका चंद्रशेखर कौशिक द्वारा किया गया ।बच्चियों को सायकल वितरित करने के बाद उनसे चर्चा करते हुए दीपिका ने इस वर्ष चले ऑनलाइन पढ़ाई के अनुभव के बारे में पूछा इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मिडिल स्कूल उत्तीर्ण करने के बाद बालिकाओं को गावों से तीन चार किलोमीटर की दूरी तय कर हाई स्कूल की पढ़ाई पूरी करनी होती है ऐसे में बेटियों को हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी की पढ़ाई पूरी करने में सायकल एक महत्वपूर्ण साधन बना है । सरस्वती सायकल योजना से शाला में बालिकाओं का प्रवेश बढ़ने की बात कहते हुए इस योजना की शुरुआत के लिए पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंग की दूरदर्शी सोच की प्रसंसा की । इसी तरह जनपद में विधायक प्रतिनिधि चंद्रशेखर कौशिक ने बताया कि क्षेत्र के विधायक और नेताप्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के प्रयास से ही क्षेत्र में 22 नवीन हाई स्कूल खुले थे उनके प्रयास के परिणामस्वरूप ही अब क्षेत्र में हर तीन चार किलोमीटर में एक हाईस्कूल है जो बेटियों को हायर सेकेंडरी की पढ़ाई में मदद करने वाला कदम रहा उ होने सरस्वती योजना को भाजपा की देन बताया ।वेक्सिनेशन के लिए पालकों को करे जागरूक- दीपिका ने सभी बालिकाओं से अपने अपने पलको को।कोरोना के खतरे से अवगत कराते हुए उन्हें वेक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करने को कहा । बालिकाओं से अपने परिवार को कोरोना के खतरे से बचाने के लिए जागरूक किया गया उन्होंने सभी को मास्क लगाने और नियमित हाथ धोने की सीख अपने घरों तक पहुचाने के लिए बच्चियों को कहा ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दीपिका चंद्रशेखर कौशिक जनपद सदस्य जनपद पंचायत पथरिया सभापति, संचार संकर्म समिति , विधायक प्रतिनिधि चंद्रशेखर कौशिक ग्राम पंचायत बावली सरपंच सुमित्रा विश्वनाथ देवांगन सरपंच प्रतिनिधि विश्वनाथ देवांगन शाला प्रबन्ध एवं विकास समिति अध्यक्ष भरत सिंह ठाकुर प्राचार्य श्री बी.एल.वर्मा उपस्थित रहे
मुंगेली / शौर्यपथ / कलेक्टर पी.एस एल्मा ने आज जिला पंचायत मुंगेली के सभा कक्ष में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग, जिला योजना एवं सांख्यिकीय, आदिवासी विकास विभाग और जनपद पंचायत के सभी मुख्य कार्य पालन अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होने प्रधानमंत्री सम्रग ग्रामीण विकास योजना, सांसद एवं विधायक मद, छत्तीसगढ़ ग्रामीण एवं पिछडा वर्ग विकास प्राधिकरण, गौण खनिज मद, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत स्वीकृत, निर्मित, और निर्माणाधीन कार्यो प्रगति की विस्तार पूर्वक समीक्षा की। बैठक में उन्होने कहा कि जिले के समृद्धि तथा आम नागरिको को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अनेक विकास और निर्माण कार्य स्वीकृत किये गये है।
उन्होने कहा कि विकास और निर्माण कार्यो में किसी भी प्रकार की लापरवाही और उदासीनता बर्दास्त नहीं की जाएगी। उन्होने स्वीकृत कार्यो को शीघ्र प्रारंभ करने तथा निर्मित कार्यो का कार्य पूर्णता एवं उपयोगिता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी रोहित व्यास,जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्य पालन अधिकारी हरजीत सिंह हुरा, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग के कार्य पालन अभियंता पी.के.शर्मा, जिला सांख्यिकीय, आदिवासी विकास विभाग के अधिकारी, लोरमी और पथरिया जनपद पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी और ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग के सभी अनुविभागीय अधिकारी मौजूद थे।
मुंगेली / शौर्यपथ / जिले के ग्राम पंचायत बछेरा में पेंशन हितग्राही के मृत्यु के पश्चात् भी पेंशन राशि का नियमित आहरण किया जा रहा था। जांच उपरांत कलेक्टर पी.एस एल्मा ने इसे गंभीरता से लिया और अपराधिक कृत मानते हुए आहरण में मदद करने वाले ग्राम पंचायत बछेरा के वर्तमान सरपंच शरद कुमार साहू और ग्राम पंचायत सचिव पूनम कुमार साहू के विरूद्ध पुलिस में प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) कराने के लिए समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक को निर्देश दिये है।
समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक ने आज यहां बताया कि पेंशन हितग्राही की मृत्यु 21 मार्च 2017 को हो चुकी है। नियमानुसार वर्ष 2017 से फरवरी 2021 में पदस्थ ग्राम पंचायत सचिव द्वारा जनपद पंचायत में मृत पेंशन हितग्राही के संबंध में लिखित में सूचित करते हुए एनएसएपी के पोर्टल से विलोपित करना था। लेकिन उनके द्वारा पेंशन हितग्राही की तबियत कई माह से खराब होने के कारण बैंक आने में असमर्थ है। अतः हितग्राही के स्थान पर उनके पुत्र धर्मेन्द्र पिता श्री बुधे राम को पेंशन राशि प्रदाय करने हेतु शाखा प्रबंधक बैक आॅफ बडौदा शाखा मुंगेली को पत्र लिखा गया। जिसके आधार पर मृत हितग्राही के खाते में जमा राशि का आहरण मृत हितग्राही के पुत्र द्वारा राशि का आहरण करता रहा।
उन्होने बताया कि ग्राम के सरपंच एवं सचिव द्वारा जानबूझ कर शासन को वित्तीय हानि पहुॅचाते हुए मृत हितग्राही का नाम विलोपित करने के स्थान पर बैंक को फर्जी सूचना देते हुए राशि आहरण करने में सहयोग किया गया।
उन्होने बताया कि मृत हितग्राही के पुत्र द्वारा भी नाम विलोपित कराने के स्थान पर राशि आहरण कर शासकीय योजना का गलत तरीके से लाभ प्राप्त करते रहे। मृत हितग्राही को जीवित बता कर तबियत खराब होने का कारण दर्शित करते हुए राशि आहरित कर अपराधिक कृत किया गया है। वर्तमान में ग्राम पंचायत के सरपंच शरद कुमार साहू और पंचायत में पदस्थ सचिव पूनम कुमार साहू द्वारा बैंक को हितग्राही के तबियत खराब होने संबंधी फर्जी जानकारी देते हुए राशि आहरण करने में मदद कर शासन के प्रति संदिग्ध निष्ठा का परिचय देते हुए अपराधिक कृत किया गया है।
मुंगेली / शौर्यपथ / पुलिस अधीक्षक अरविन्द कुमार कुजूर , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सोनी के निर्देशन में कोविड19 के प्रोटोकॉल ( शारीरिक दूरी के नियम का पालन, मॉस्क लगाना , सैनिटाइजर का उपयोग आदि ) का पालन सुनिश्चित करने के लिए मुंगेली नगर में पैदल फ़्लैग मार्च किया गया। लोगों से नियमों के पालन करने की अपील की गई । नियम का पालन नहीं किये जा रहे लोगों के विरुद्ध 04 चलानी कार्यवाही की गई। यह राज्य सरकार समय समय पर जगरूकता करने की निदैश दे रहे है
थाना जरहागांव पुलिस द्वारा बिना मास्क लगाने वाले लोगों पर निरंतर कार्यवाही जारी बरेला-कोरोना संक्रमण के फिर से दोबारा लगातार बढ़ने के कारण अब स्थानीय प्रशासन भी सख्ती दिखा रही है इसी क्रम में मुंगेली और तखतपुर को जोड़ने वाले बॉडर ग्राम बरेला में जरहागांव थाना प्रभारी राजकुमार साहू के नेतृत्व में पुलिस द्वारा थाना अंतर्गत बिना मास्क के बेखौफ घूम रहे लोगों पर कार्यवाही की जा रही है अब तक कुल ₹5350 की कार्यवाही जरहागांव पुलिस द्वारा की गई है उक्त जानकारी थाना प्रभारी राजकुमार साहू ने दी!
मुंगेली / शौर्यपथ / कोरोना वायरस (कोविड-19) के वर्तमान में पाॅजीटिव प्रकरणों की संख्या में लगातार वृद्धि होने के कारण कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी पी.एस एल्मा द्वारा जारी दण्डसहिता 1973 की धारा 144 विगत 24 मार्च से सम्पूर्ण मुंगेली जिले में प्रभाव शील है। जिले में प्रभावशील धारा 144 के परिपेक्ष्य में समस्त नगरीय निकायों के सीमा क्षेत्र के भीतर व्यवसायिक प्रतिष्ठानो के संचालन हेतु समय निर्धारण करते हुए आदेश जारी किया गया है।
जारी आदेश के अनुसार सभी प्रकार की स्थायी एवं अस्थायी दुकानें सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक, इंडोर डायनिंग वाले रेस्टोरेंट, हाॅटल और ढाबा सुबह 8 बजे से रात्रि 10 बजे तक संचालित किए जाएंगे। इसी तरह टेक-अवे एवं होम डिलीवरी वाले रेस्टोरेंट, होटल और ढाबा रात के 11.30 तक डिलीवरी की सुविधाएं दे सकेंगे। आदेश के परिपालन में जिले के सभी देशी-विदेशी मदिरा की दुकानों एवं कम्पोजिट शाॅप के दुकानों के संचालन में आंशिक संशोधन किया गया है। आंशिक संशोधन के अनुसार जिले के सभी देशी-विदेशी मदिरा की दुकाने एवं कम्पोजिट शाॅप प्रातः 09 बजे से रात्रि 09 बजे तक खुले रहेंगे। इसी तरह एफ.एल 03 होटल बार, होटल सिटी पैलेस मुंगेली को दोपहर 12 बजे से रात्रि 10 बजे तक खोलने हेतु आदेशित किया गया है। उन्होने जारी आदेश का कडाई से पालन करने के निर्देश दिये है।
आयुष्मान कार्ड जारी करने हेतु चलेंगे विशेष अभियान , जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति दिशा की बैठक सम्पन्न
मुंगेली / शौर्यपथ / मुंगेली जिले में लोगों की समृद्धि के लिए अनेक विकास और निर्माण कार्यो संचालन किया जा रहा है। जिसके फलस्वरूप मुंगेली जिला तीव्र गति से विकास की ओर आगे बढ रहा है। आने वाले समय में मुंगेली जिले की गणना विकसित जिले के रूप में होगी। बिलासपुर लोक सभा क्षेत्र के सांसद एवं जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति तथा जिला और शहर स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी समिति के अध्यक्ष श्री अरूण साव ने आज कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभा कक्ष में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति तथा शहर स्तरीय सतर्कता और निगरानी समिति की बैठक में यह बात कहीं है। सांसद श्री साव ने केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि जनप्रतिनिधि, सरकार और जनता के बीच की एक प्रमुख कड़ी है। योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुॅचाना उनका मुख्य उद्देश्य है। योजनाओं के माध्यम से आम लोगों को लाभान्वित कर उन्हे विकास की मुख्य धारा में जोड़ने से काम करने की नई ताकत, ऊर्जा और शकुन मिलती है। इसके पूर्व सांसद श्री साव ने विगत जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति दिशा की बैठक में लिये गये निर्णय के पालन प्रतिवेदन के संबंध में जानकारी प्राप्त की। बैठक में श्री साव ने कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 जैसे विषम परिस्थितियों में कार्य किया जा रहा है।
उन्होने कहा कि कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव हेतु टीकाकरण आवश्यक है। उन्होने टीकाकरण हेतु आम लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और डाॅ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के अंतर्गत शासकीय एवं अशासकीय चिकित्सालयों में निःशुल्क ईलाज हेतु आयुष्मान कार्ड बनाये जा रहे है। उन्होने आयुष्मान कार्ड जारी करने हेतु विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिये। बैठक में श्री साव ने प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि वित्तीय वर्ष 2016-19 तक जिले में 35 हजार 655 लोगों को आवास उपलब्ध कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। जिसमें से 94.94 प्रतिशत लोगों को आवास उपलब्ध हो गया है। शेष लोगों को आवास स्वीकृत होने के बाद भी ग्राम पंचायत द्वारा आवास स्वीकृति को निरस्त कर दिया गया है। जिसके कारण उन्हे आवास उपलब्ध नहीं हो पाया है। उन्होने निरस्त आवासो की स्वीकृति हेतु पुनः सर्वे करने के निर्देश दिये। बैठक में सांसद श्री साव ने राष्ट्रीय रूर्बन मिशन के तहत जिले में क्लस्टर चयन के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होने कहा कि राष्ट्रीय रूर्बन मिशन के तहत क्लस्टर में कार्य स्वीकृत होने पर क्लस्टर में भी शहरों की भाति तमाम प्रकार की सुविधाएं हाॅसिल होगी।
बैठक में उन्होने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत पंजीकृत जाॅब कार्ड धारी परिवार की संख्या, पंजीकृत श्रमिकों की संख्या, रोजगार प्राप्त करने वाले परिवारों की संख्या, 100 दिवस रोजगार पूर्ण करने वाले परिवारो की संख्या, अर्जित मानव दिवस, मनरेगा के तहत वर्ष 2020-21 में स्वीकृत कार्यो, स्वीकृत नवीन पंचायत भवन, महिला स्व सहायता समूहों द्वारा की जा रही आजीविका गतिविधियां, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, जल जीवन मिशन, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, सर्व शिक्षा अभियान, मध्यान्न भोजन योजना, सूखा राशन वितरण और समेकित बाल विकास योजना सहित अन्य योजनाओं की विस्तारपूर्वक समीक्षा की और संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिये।
बैठक में कलेक्टर पी.एस एल्मा ने बताया कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत जिले में 1 लाख 40 हजार 762 परिवारों को जाॅब कार्ड जारी किया गया है। उन्होने बताया कि वर्ष 2020-21 में 1 लाख 3 हजार 868 परिवारों को रोजगार प्रदाय किया गया है। इसी तरह 23 हजार 334 परिवारों को 100 दिवस का रोजगार उपलब्ध कराया गया। बैठक में उन्होने बताया कि मनरेगा के तहत 2020-21 में 22518.58 लाख रूपये की 7 हजार 937 निर्माण कार्य स्वीकृत किये गये है। इनमें से 3 हजार 334 निर्माण कार्य पूर्ण कर लिये गये है। शेष कार्य को प्रगति पर होने की बात कहीं। इसी तरह 320.48 लाख रूपये की 23 नवीन पंचायत भवन का निर्माण कार्य स्वीकृत किये गये है। इनमें से 6 कार्य पूर्ण कर लिये गये है। शेष कार्य प्रगति पर होने की बात कहीं।
बैठक में उन्होने बताया कि राष्ट्रीय रूर्बन मिशन के अंतर्गत जिले में फेस- 2 के लिए क्लस्टर करही और क्लस्टर बांधा की स्वीकृति हेतु प्रस्ताव भेजा गया है। क्लस्टर करही में ग्राम पंचायत देवरी, धरमपुरा, गीधा, करही, रामगढ़, लिम्हा, खेडा और लालाकापा तथा क्लस्टर बांधा में ग्राम पंचायत औराबांधा, देवहरट, पीपरखुटा, छिरहट्टी, बांधा, नारायणपुर और बैगाकापा शामिल है। क्लस्टर में कार्य स्वीकृत होने से वहां शहरों की भांति मूलभूत सुविधा उपलब्ध होगी। बैठक में कलेक्टर श्री एल्मा ने प्रधानमंत्री आवास योजना के संबंध में बताया कि वित्तीय वर्ष 2016-19 में 35 हजार 655 आवास स्वीकृत किये गये थे। इनमें से 33 हजार 851 आवास पूर्ण कर लिये गये है। इसी तरह प्रधानमंत्री जन आयोग्य योजना एवं डाॅ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के अंतर्गत जिले के सभी लोक सेवा केंद्रो में आयुष्मान कार्ड बनाये जा रहे है और उन्हे प्लास्टिक (वीवीसी) आयुष्मान कार्ड जारी करने की भी बात कहीं। बैठक में उन्होने कोविड-19 के संबंध में भी जानकारी दी। उन्होने बताया कि जिले में 113 स्वास्थ्य केंद्रो में कोविड टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है। टीकाकरण कार्य के लिए जनप्रतिनिधियों की सहयोग लिया जा रहा है। राज्य और केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है। इसी तरह उन्होने एंटीबाॅडी रैपिड टेस्ट के प्रगति के संबंध में भी जानकारी दी।
बैठक में कलेक्टर एल्मा ने प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के संबंध में बताया कि प्रथम चरण में 40 ग्रामों का चयन किया गया था। इन ग्रामों के लोगों को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने हेतु अधिकांश कार्य पूर्ण कर लिये गये है। उन्होने बताया कि प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के द्वितीय चरण में 57 ग्रामों का चयन करने की बात कहीं। बैठक में उन्होने स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, जल जीवन मिशन, दीनदयाल उपाध्यय, ग्राम ज्योति योजना, प्रधानमंत्री फसल बिना योजना, सर्व शिक्षा अभियान, समेकित बाल विकास योजना सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति के संबंध में जानकारी दी। इसके पूर्व मुंगेली विधानसभा क्षेत्र के विधायक पून्नूलाल मोहले द्वारा बैठक में विकास और निर्माण कार्यो के प्रगति के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर एल्मा ने विधायक मोहले द्वारा विकास और निर्माण कार्य के प्रगति के संबंध में पूछे गये जानकारी का उचित जवाब प्रदान कर उनके जिज्ञासा को शांत किया। इस अवसर पर जिला पंचायत के अध्यक्ष श्रीमति लेखनी सोनू चंद्राकर, नगर पालिका मुंगेली के अध्यक्ष संतू लाल सोनकर, जनपद पंचायत पथरिया की अध्यक्ष श्रीमति ज्योति ठाकुर, लोरमी विधानसभा क्षेत्र के विधायक धर्मजीत सिंह के प्रतिनिधि श्याम सुंदर शाडिल्य, बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के प्रतिनिधि निश्चल गुप्ता, जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी रोहित व्यास, संयुक्त कलेक्टर तीर्थराज अग्रवाल सहित जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति तथा शहर स्तरीय सतर्कता और निगरानी समिति की सदस्यगण उपस्थित थे।
मुंगेली / शौर्यपथ / जिला उपाध्यक्ष संजय सोनवानी ने कोरोना कॉविड 19 का टीका लगवाया पूरे देश में कोरोना कॉविड 19 का वैक्सीन लगवाया जा रहा है जिसके तहत छत्तीसगढ़ में भी राज्य सरकार की बहुत बड़ी तैयारियां हैं कि पूरे छत्तीसगढ़ में सभी लोगों को कोरोना वायरस का टीका लगे तथा पूरा राज्य कोरोना से मुक्त रहे उसी क्रम में आज जिला कांग्रेस कमेटी मुंगेली के उपाध्यक्ष संजय सोनवानी ने जोकि जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 23 पदमपुर के जनपद सदस्य प्रतिनिधि हैं अपने ही क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जाकर के आज कोविड-19 का टीका लगवाया साथ ही अपने परिवार के अन्य सदस्यों को भी ले जा करके लगवाया साथी अनिल जायसवाल ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष व उनके परिवार के लोगों ने भी पुराना का टीका लगवाया और वहां उपस्थित लोगों को कोरोनावायरस का वैक्सीन लगाना बहुत ही अनिवार्य है कह कर जानकारी दी और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को इस सफल कार्यक्रम के लिए और सावधानी से कर रहे काम के लिए सराहना किया साथ ही तमाम छत्तीसगढ़ के लोगों से भी अपील है की अविलंब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जाएं और कोविड-19 का टीका लगवा करके अपने आप को स्वस्थ बनाएं और पूरे देश को कोरोना से मुक्त करें इसके साथ ही कोरोना के इस बढ़ते हुए भयंकर महामारी में अभी शासन के द्वारा दी गई गाइडलाइन का पालन करना है मास्क लगाना है सैनिटाइजर से हाथ धोना है सोशल डिस्टेंस का पालन करना है तभी इस कोरोनावायरस से मुक्ति मिल सकती है सजग रहें सतर्क रहें सावधान रहें