December 07, 2025
Hindi Hindi
मुंगेली

मुंगेली (639)

मुंगेली / शौर्यपथ / राज्य शासन के दिशा-निर्देशों के अनुसार जिले में कोविड-19 के संक्रमण के रोकथाम के संबंध में जिलास्तर पर एनजीओंज कोर्डिनेशन् सेंटर (ngo’s coordination center) की स्थापना की गई है। कलेक्टर पी.एस एल्मा ने अपर कलेक्टर श्री राजेश नशीने को एनजीओंज कोर्डिनेशन् सेंटर (ngo’s coordination center) का नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। नोडल अधिकारी नशीने का मोबाईल नंबर 79879-30435 और 98261-48437 है। 

मुंगेली / शौर्यपथ / मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए टीकाकरण की अहम घोषणा करते हुए विभिन्न श्रेणियों के लोगों को फ्रंट लाइन वर्कर मानते हुए उनके टीकाकरण का निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही राज्य के पत्रकार और वकील तथा उनके परिजनों को भी फ्रंट लाइन वर्कर के समान ही टीकाकरण करवाने की घोषणा मुख्यमंत्री श्री बघेल द्वारा की गई है।
जिसके परिपालन में कलेक्टर पी.एस एल्मा द्वारा फ्रंट लाइन वर्कर के रूप में शामिल विभिन्न प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के ब्यूरो चीफ, सवांददाता और प्रतिनिधियों के लिए कलेक्टोरेट स्थित आगर सभा कक्ष में कोविड-19 टीकाकरण की व्यवस्था की गई। जहां विभिन्न प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के ब्यूरो चीफ, सवांददाता और प्रतिनिधियों ने अपने परिवारो के साथ कोविड-19 का टीका लगवाया और पत्रकारों को फ्रंट लाइन वर्कर की श्रेणी में शामिल करने के लिए मुख्यमंत्री बघेल के प्रति आभार व्यक्त किया।
जिले में दैनिक समाचार पत्र नवभारत के ब्यूरो चीफ योगश शर्मा ने अपनी धर्म पत्नी को टीका लगवाने हेतु कलेक्टोरेट पहुॅचे थे। उनकी पत्नी ने कोविड-19 का टीका लगवाई।
इस अवसर पर नवभारत के ब्यूरो चीफ श्री शर्मा ने कहा कि कोरोना को हराने का मात्र उपाय टीकाकरण है। उन्होने प्रत्येक पात्र व्यक्तियों को कोविड-19 का टीका लगवाने का आग्रह किया है। इसी तरह इलेक्ट्रानिक मीडिया बंसल न्यूज के ब्यूरो चीफ अनिल पात्रे ने भी अपनी धर्म पत्नी के साथ कोविड-19 का टीका लगवाया। उन्होने कहा कि कोरोना को मात देने के लिए वैक्सीन पूरी तरह असरदार है। उन्होने अफवाहों पर ध्यान न देते हुए सभी को कोविड-19 का टीका लगवाने की समझाईश दी है। इसी क्रम में दैनिक छत्तीसगढ़ और स्वदेश समाचार पत्र के ब्यूरो चीफ सुनील पाठक की धर्म पत्नी को कोविड-19 का टीका लगवाने कलेक्टोरेट स्थित आगर सभा कक्ष पहुॅचे। जहां उनकी पत्नी ने वैक्सीन पर भरोसा रखते हुए टीका लगवाई। राष्ट्रीय न्यूज सर्विस (आर एन एस) के जिला प्रतिनिधि रवि शुक्ला ने कहा कि उन्हे वैक्सीन का इंतजार था। अब उनका इंतजार खत्म हुआ और अब वे वैक्सीनेशन के बाद वे सुरक्षित महसूस कर रहा है। इसी क्रम में फ्रंट लाइन वर्कर के रूप में शामिल सैय्यद वाजिद, राकेश सिंह, शुभांशु शुक्ला सहित कई पत्रकारो ने भी कलेक्टोरेट स्थित आगर सभा कक्ष में पहुॅचकर कोविड-19 का टीका लगवाया और सरकार द्वारा लिये गये टीकाकरण के फैसले को सार्थक व उचित कदम बताया ।

मुंगेली / शौर्यपथ / कलेक्टर पी.एस एल्मा ने जिले में कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु लागू लाॅक डाउन के दौरान जारी प्रशासकीय गाईड लाइन का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कड़ी और सख्त कार्यवाही करने के लिए जिले के सभी राजस्व अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारियो को निर्देश दिये गये है। जिसके परिपालन में सभी राजस्व अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारियो द्वारा लाॅक डाउन के दौरान प्रशासनिक गाईड लाइन का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में कल 10 मई को लोरमी राजस्व अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी चित्रकांत चार्ली ठाकुर ने ग्राम झझपुरी और आस पास के लगभग 35 मजदूरो को बहला-फूसला कर आशीर्वाद बस सर्विस वाहन क्रमांक एम एच 01 - एफसी 9990 द्वारा हैदराबाद (तेलंगाना) ले जा रहे बस, बस ड्रायवर श्री दानेश साहू और कन्डेक्टर को पुलिस के हवाले किया।
अनुविभागीय अधिकारी चार्ली ठाकुर ने बताया कि ग्राम झझपुरी और आस पास के लगभग 35 मजदूरो को बहला-फूसला कर बस द्वारा हैदराबाद (तेलंगाना) ले जा रहे थे। जाॅच के दौरान बस ड्रायवर और कन्डेक्टर द्वारा अनुमति संबंधी किसी भी प्रकार का दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। जिसके फलस्वरूप पचनामा तैयार कर मजदूरो को बस से उतारकर उनके घर वापस भेजा गया और बस, बस ड्रायवर और कन्डेक्टर के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पुलिस के हवाले किया। उल्लेखनीय है कि अनुविभागीय अधिकारी चार्ली ठाकुर के नेतृत्व में तहसीलदार लोरमी  लीलाधर धु्रव एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा लगातार क्षेत्र का भ्रमण कर कोरोना संक्रमण के चलते लागू लाॅक डाउन और जारी प्रशासनिक गाईड लाइन का उल्लंघन करने वालो के विरूद्ध नियमित कार्यवाही की जा रही है।

 मुंगेली / शौर्यपथ / जरहंगाव थाना क्षेत्र अंतर्गत अवैध कच्ची महुआ शराब बेचने की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को पकड़ा,जरहागांव पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम मौहाभांटा चौक के पास आरोपी मदन बघेल पिता केदार बघेल उम्र 26 वर्ष निवासी मौहाभांटा शराब बेच रहा था,पुलिस ने आरोपी को रंगे हाथों  3 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ पकड़ा एवं आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)क के तहत मामला पंजीबद्ध किया है!

SHOURYAPATH NEWS mungeli । मुंगेली/ सरकार ने पुरे प्रदेश में 18 वर्ष से लेकर 44 वर्ष के लोगों के लिए शुरू हुआ वैक्सीन लगाने का हुआ दौर कोरोना की दुसरे लहर को देखते हुये । बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं,वही वैक्सीन को लेकर आमलोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है यही वजह है कि वैक्सिनेशन सेंटर और शासकीय अस्पतालों में सुबह से ही लम्बी लाईन लगी हुई है,अपने बारी आने का इंतजार कर रहे है ।प्रदेश के मुख्यमंत्री के द्वारा पत्रकारों को फ्रंट लाइन वर्क्स का दर्जा देते हुए । सभी पत्रकारों के लिए वैक्सिनेशन को प्राथमिकता दी गयी है,इसी के तहत मुंगेली प्रेस क्लब के सचिव एंव नवभारत के ब्यूरो चीफ योगेश शर्मा ने भी नगर के साईं मंदिर के पास प्रेस क्लब भवन में बनाये गए वैक्सिनेशन सेंटर पहुंच कर । वैक्सीन का पहला डोज लगवाए साथ ही सभी पत्रकारों से वैक्सीन लगवाने की अपील किये हैं,प्रेस क्लब सचिव योगेश शर्मा ने बताया कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाना ही एक मात्र उपाय । है ये वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है अफवाहों पर ध्यान ना देते हुए अपनी बारी आने पर सभी लोग वैक्सीन जरूर लगवाएं, औऋ अपने साथ ही साथ अपने परिवार के लोगो सुरक्षित रखे । आगे शर्मा ने काहा कि प्रदेश सरकार के द्वारा पत्रकारों एवँ उनके परिजनों के लिए वैक्सिनेशन की जो व्यवस्था की गई है इस संबंध में जिला प्रशासन से चर्चा की जाएगी । जिसके बाद जिले के सभी पत्रकार एवँ उनके परिजनों का वैक्सीन लगवाया जाएगा ।

Shouryapath मुंगेली । वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से रोकथाम के लिए जिले के कठोर लॉकडाउन जिला कलेक्टर के आदेश द्वारा लगाया गया है। ऐसे संकट के समय में चाईल्ड लाईन की टीम बच्चों के नई उम्मीद बनकर मदद कर रहे हैं। ऐसा ही एक घटना 09 मई रविवार की है। ग्राम कोसमतरा जिला मुंगेली में अज्ञात बालक घूमते हुए पाया गया जो अपने माता पिता से बिछड़ गया था। जिसकी सूचना चाईल्ड लाईन के केन्द्र समन्वयक उमाशंकर कश्यप को मिला। उसके बाद चाईल्ड लाईन टीम एवं थाना प्रभारी फास्टरपुर की संयुक्त टीम ग्राम कोसमतरा पहुंच कर बच्चे का पतासाजी, पंचनामा तैयार कर रेस्क्यू किया। चाईल्ड लाईन टीम के द्वारा बालक की जानकारी दूरभाष द्वारा बाल कल्याण समिति एवं जिला बाल संरक्षण अधिकारी को दिया गया। चाईल्ड लाईन टीम के द्वारा बालक को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया। बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष एवं सदस्य ने सक्रियता दिखाते हुए बच्चे के परिजनों को सुपुर्द किया। इस तरह जिला प्रशासन के निर्देश पर चाईल्ड लाईन, जिला बाल संरक्षण इकाई, बाल कल्याण समिति एंव पुलिस की सक्रियता से कोविड-19 के गंभीर हालत में बच्चों को संरक्षण देने के लिए उल्लेखनीय कार्य किया गया। उमाशंकर कश्यप केंद्र समन्वयक चाईल्ड लाईन ने बताया कि चाईल्ड लाईन 24 घंटे चलने वाली राष्ट्रीय इमरजेंसी निःशुल्क फोन एवं आउटरीच सेवा है, उन बच्चों के लिए जिन्हें देखरेख एवं संरक्षण की जरूरत है। किसी बच्चों का आश्रय के जरूरत हो, कोई बच्चों को पीट रहा हो, अनाथ, गुमशुदा, लापता, शोषित, बाल श्रम, बाल विवाह हो रहा है, तो चाइल्ड लाइन 1098 में फोन करके उन बच्चों की मदद कर सकते हैं । उन्होंने बताया कि कोविंड - 19 के प्रभाव से यदि दुर्भाग्यवश किसी बच्चे के माता पिता की मृत्यु हो गई है। किसी बच्चे के माता पिता कोरोना संक्रमित हो तथा चिकित्सालय मे हो और घर पर बच्चों की देखभाल करने वाले कोई न हो तो चाईल्ड लाईन 1098 पर संपर्क करे। रेस्क्यू टीम में संजीव ठाकुर थाना प्रभारी फास्टरपुर, उमाशंकर कश्यप केंद्र समन्वयक चाईल्ड लाईन, काउंसलर निशा यादव, टीम मेम्बर लक्ष्मी नारायण, संजय कुमार बघेल, हितेश कुमार एवं पुलिस टीम की सहभागिता रही।

Shouryapath मुंगेली । वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से रोकथाम के लिए जिले के कठोर लॉकडाउन जिला कलेक्टर के आदेश द्वारा लगाया गया है। ऐसे संकट के समय में चाईल्ड लाईन की टीम बच्चों के नई उम्मीद बनकर मदद कर रहे हैं। ऐसा ही एक घटना 09 मई रविवार की है। ग्राम कोसमतरा जिला मुंगेली में अज्ञात बालक घूमते हुए पाया गया जो अपने माता पिता से बिछड़ गया था। जिसकी सूचना चाईल्ड लाईन के केन्द्र समन्वयक उमाशंकर कश्यप को मिला। उसके बाद चाईल्ड लाईन टीम एवं थाना प्रभारी फास्टरपुर की संयुक्त टीम ग्राम कोसमतरा पहुंच कर बच्चे का पतासाजी, पंचनामा तैयार कर रेस्क्यू किया। चाईल्ड लाईन टीम के द्वारा बालक की जानकारी दूरभाष द्वारा बाल कल्याण समिति एवं जिला बाल संरक्षण अधिकारी को दिया गया। चाईल्ड लाईन टीम के द्वारा बालक को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया। बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष एवं सदस्य ने सक्रियता दिखाते हुए बच्चे के परिजनों को सुपुर्द किया। इस तरह जिला प्रशासन के निर्देश पर चाईल्ड लाईन, जिला बाल संरक्षण इकाई, बाल कल्याण समिति एंव पुलिस की सक्रियता से कोविड-19 के गंभीर हालत में बच्चों को संरक्षण देने के लिए उल्लेखनीय कार्य किया गया। उमाशंकर कश्यप केंद्र समन्वयक चाईल्ड लाईन ने बताया कि चाईल्ड लाईन 24 घंटे चलने वाली राष्ट्रीय इमरजेंसी निःशुल्क फोन एवं आउटरीच सेवा है, उन बच्चों के लिए जिन्हें देखरेख एवं संरक्षण की जरूरत है। किसी बच्चों का आश्रय के जरूरत हो, कोई बच्चों को पीट रहा हो, अनाथ, गुमशुदा, लापता, शोषित, बाल श्रम, बाल विवाह हो रहा है, तो चाइल्ड लाइन 1098 में फोन करके उन बच्चों की मदद कर सकते हैं । उन्होंने बताया कि कोविंड - 19 के प्रभाव से यदि दुर्भाग्यवश किसी बच्चे के माता पिता की मृत्यु हो गई है। किसी बच्चे के माता पिता कोरोना संक्रमित हो तथा चिकित्सालय मे हो और घर पर बच्चों की देखभाल करने वाले कोई न हो तो चाईल्ड लाईन 1098 पर संपर्क करे। रेस्क्यू टीम में संजीव ठाकुर थाना प्रभारी फास्टरपुर, उमाशंकर कश्यप केंद्र समन्वयक चाईल्ड लाईन, काउंसलर निशा यादव, टीम मेम्बर लक्ष्मी नारायण, संजय कुमार बघेल, हितेश कुमार एवं पुलिस टीम की सहभागिता रही।

मुंगेली / शौर्यपथ / कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी पी.एस. एल्मा ने जिले के विकास खण्ड मुंगेली के ग्राम रोहराखुर्द में जाॅच रिपोर्ट पाॅजीटिव पाये जाने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को देखते हुए ग्राम रोहराखुर्द को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। घोषित कंटेनेमेंट जोन मे आवश्यक व्यवस्था बनाये रखने हेतु आधिकारियो को दायित्व सौंपे है। जारी आदेश के अनुसार कंटेनेमेंट जोन मे केवल एक प्रवेश एवं एक निकास हेतु बैरिकेटिंग के लिए लोक निर्माण विभाग के कार्य पालन अभियंता, आवश्यक वस्तुओ की आपूर्ति एवं सेनेटाइज व्यवस्था के लिए संयुक्त रूप से ग्राम पंचायत के सरपंच और सचिव को दायित्व दिया है। इसी तरह एक्टिव सर्विलेंस, स्वास्थ्य टीम को एस.पी.ओ. अनुसार दवा, मास्क इत्यादि उपलब्ध कराने और बाॅयो मेडिकल अपशिष्ट प्रबंधन हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को जिम्मेदारी दी है। कलेक्टर एल्मा ने दिये गये दायित्व का पालन सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियो को निर्देश दिये है। 

मुंगेली / शौर्यपथ / कलेक्टर पी. एस एल्मा ने कहा है कि जिला प्रशासन द्वारा कोविड-19 के प्रसार की रोकथाम हेतु लगातार जनजागरूकता अभियान का संचालन किया जा रहा है। अब इस अभियान को और अधिक सफल बनाने की आवश्यकता है। इस जनजागरूकता अभियान में जनप्रतिनिधियों की महत्वपूर्ण भूमिका है। इस हेतु उन्होने जिला पंचायत के सभी सदस्यो, नगरीय निकायों के सभी अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष तथा सभी पार्षद, सभी जनपद पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सभी सदस्यों तथा जिले के सभी सरपंचों को पत्र लिखाकर कोविड-19 के प्रसार की रोकथाम हेतु आयोजित जनजागरूकता अभियान में आवश्यक सहयोग प्रदान करने अपील की है।
उन्होने जनप्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा है कि जिले में कोरोना पॉजीटिव की सँख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है, जिससे यह प्रतीत हो रहा है कि आम लोगो मे कोरोना से बचाव हेतु जागरूकता की कमी है। जिसके फलस्वरुप ज्यादा लोग संक्रमित हो रहे है। पत्र में उन्होंने जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया है कि जब भी वे अपने क्षेत्र के भ्रमण में जाये तो वे आम लोगों को कोविड-19 के बचाव के सम्बंध में समझाईश दे। ताकि जिले में कोरोना के प्रसार को रोका जा सके।
पत्र में उन्होंने कहा है कि कोरोना संक्रमण से खुद को और दूसरों को बचायें, इसके लिए हमेशा मास्क का उपयोग करने, शारीरिक दूरी (लगभग 2 गज की दूरी) बनाए रखने एवं हाथों को साबुन से धोने या सेनेटाईजर का उपयोग करने की समझाईश देने का आग्रह किया है। जिनकी आयु 45 वर्ष या ऊपर की है, उन्हें टीकाकरण केन्द्र जाकर कोविड-19 का टीका अवश्य लगवाने तथा स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार निर्धारित समय में दूसरा टीका लगवाने के लिए प्रेरित करने के लिए भी आग्रह किया है। सर्दी, खांसी, बुखार, सांस लेने में तकलीफ, गले में खराश, नाक बहना, सिर दर्द, बदन दर्द, दिन भर थकान, पतला दस्त, उल्टी, स्वाद या सूंघने की क्षमता की कमी हो तो उन्हें तत्काल नजदीकी जांच केन्द्र में जाकर जांच कराने एवं दवाई लेकर ईलाज कराने हेतु लोगों को जागरूक करने में सहयोग प्रदान करने की अपील की है।
यदि कोरोना के लक्षण दिख रहे हो तो तत्काल मितानिन या स्वास्थ्य कार्यकर्ता के पास उपलब्ध दवाई किट को उसमें दिये गये निर्देशानुसार दवाई खाने प्रारंभ करने के लिए भी समझाईश दे। पॉजीटिव आने के बाद 17 दिवस होम आईसोलेशन में रहते वक्त दिये गये दिशा-निर्देशों का पालन करने एवं प्राप्त दवाई का नियमानुसार सेवन करने की समझाईश देने के भी आग्रह किया है। कंट्रोल रुम में चिकित्सक से आने वाले टेलीफोन का स्पष्ट जवाब देने, साफ-सफाई रखने, मॉस्क, शारीरिक दूरी एवं सेनेटाईजर का उपयोग सदैव करने के लिए भी समझाईश देने की बात जारी पत्र में कहीं है। किसी प्रकार की परेशानी होने पर चिकित्सकीय परामर्श एवं सलाह हेतु जिला कंट्रोल रुम 95894-27852, कंट्रोल लोरमी-91092-58263 एवं कंट्रोल रुम पथरिया 88897-71026 से सम्पर्क करने के लिए प्रेरित करें । जिला प्रशासन द्वारा सभी मितानिनों एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को थर्मामीटर तथा ऑक्सीमीटर प्रदाय किया गया है, जिससे वह बुखार एवं ऑक्सीजन लेवल चेक कर सकता है।
अतः बुखार एवं ऑक्सीजन लेवल का चेक करने हेतु उन्हे जागरूक करें। कोविड संक्रमण के ईलाज हेतु प्रत्येक विकासखण्ड में सर्वसुविधा युक्त कोविड केयर सेंटर बनाये गये हैं, जहाँ वे निःशुल्क ईलाज करा सकते हैं। इसके लिए उन्होने जनप्रतिनिधि को आगे आकर लोगों को जागरूक करने का बात कहीं। होम आईसोलेशन में रह रहे लोगों को घर से बाहर नहीं निकलना है। घर से बाहर निकलने पर कानूनी कार्यवाही अथवा जेल भी हो सकती है। इस सम्बंध में भी उन्होने आम लोगों को जानकारी प्रदान करने का आग्रह किया है। जारी पत्र में कहा गया है कि पॉजीटिव व्यक्ति के घर मे होम आइसोलेशन का पर्ची अथवा लाल गोल घेरा लगाया जाता है, उसे मिटाया नही जाना चाहिए। बाहर से आने वाले व्यक्ति अथवा प्रवासी श्रमिकों के सम्बंध में स्थानीय प्रशासन अथवा जिला प्रशासन को सूचित करें तथा उनका आवश्यक जांच करने के उपरांत क्वारेन्टीन सेंटर में रखा जाए। पॉजीटिव होने पर दवाई देकर इलाज कराया जाना चाहिए। इस सम्बंध में भी लोगों को जागरूक करने की बात कहीं है।
जिला प्रशासन इस दिशा में अपनी पूर्ण निष्ठा के साथ कार्य कर रहा है, आशा है कि इस जनजागरूकता अभियान में आप अपना अमूल्य समय निकाल कर सहयोग प्रदान करेंगे। ताकि जिले में कोरोना के संक्रमण के प्रसार में कमी लाने में हम कामयाब हो सके।

मुंगेली/ शौर्यपथ / कोविड 19 संक्रमण के बढ़ते मामलो की वजह से मुंगेली जिले  की लॉक डाउन  14 अप्रैल से 16 मई तक कर दी गई है जिसके परिपालन में  पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार कुजूर द्वारा लोगो की यथासंभव मदद करते हुए बाहर राज्य से आये लोगों पर नजर रखने की कड़ाई से निर्देश दिए है इसी कड़ी में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मुंगेली तेजराम पटेल  के नेतृत्व में थाना प्रभारी संजीव ठाकुर अपने पुरे दल बल के साथ पुलिस मित्रो को साथ लेकर फ्लेग मार्च पर सुखा राशन चावल दाल आलू प्याज टमाटर बिस्किट एवं अन्य खाद्य सामग्री लेकर ग्राम बोदा,पसवार,केशलि,लालपुर फास्टरपुर नागोपहरि पहुचकर जरूरतमंद लोगों को राशन सामग्री सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए वितरण किये स्वम्  एस0डी0 ओ0पि0 मुंगेली तेजराम पटेल ने बहुत से घरों को सेनेटिजर गन से सेनेटाइज़ किया लोगों को मास्क वितरण कर जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री दिए साथ ही कोरोना काल में भूखे मर रहे जानवरों को भी पानी पिला कर और खाद्य पदार्थ देकर मानवता का परिचय दिया।थाना फास्टरपुर के प्रभारी द्वारा गठित पुलिस मित्रो एवं महिला पुलिस मित्रो के द्वारा क्षेत्र में किये गए कार्य को लोगों ने जमकर सराहा क्योकि सभी लगातार लाउड स्पीकर के माध्यम से लोगो को कोरोना वायरस से बचने की हिदायते पुरे जोश खरोश से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पुरे डिसिप्लिन से कर रहे थे साथ ही स्पेयर मशीन से लोगों के घरों को सेनेटाइज़ भी कर रहे थे।उक्त सभी ग्राम वासियों ने पुलिस के इस कार्य के लिए फास्टरपुर पुलिस एवं पुलिस कप्तान अरविन्द कुजुर का आभार भी व्यक्त किया। पुरे फ्लेग मार्च में थाना फास्टरपुर के सहा0 उप0 निरीक्षक राजेंद्र सिंह ठाकुर ,बी0आर0साहू प्रधान आरक्षक अनुज डहरिया,माधव टाण्डिया महिला आरक्षक मनीषा पटेल विजय साहू कुमान भगत के साथ साथ सिल्ली सरपंच दिनेश पात्रे खैरा- सेतगंगा सरपंच जय देवांगन युवा नेता कन्हैया ठाकुर  का विशेष योगदान रहा ।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)