
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
मुंगेली / शौर्यपथ / मुंगेली जिले में 41 चिकित्सा संस्थानों में कोरोना के जाॅच और निःशुल्क वैक्सीन लगाने की व्यवस्था की गई है। कलेक्टर पी.एस एल्मा और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने सभी संबंधितों से अपील की है कि वे अपना फोटो पहेचान पत्र (आधार कार्ड) दिखाकर किसी भी कोविड टीकाकरण केंद्र में कोविड का टीका लगवा सकते है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जिले के 41 चिकित्सा संस्थानों में कोरोना के जाॅच और निःशुल्क वैक्सीन लगाया जा रहा है। उन्होने बताया कि जिला चिकित्सालय मुंगेली, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मुंगेली, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सेतगंगा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दशरंगपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरेला, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कंतेली, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पण्डरभट्ठा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र घोरपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जरहागॉव, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खम्हरिया, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पदमपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नवागॉव चीनू, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पालचुवा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भठलीकला, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर टेमरी, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर घुठेरा, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर कोदवाबानी, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर पथरगढी, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर कुकुसदा, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर चन्द्रखुरी, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर धरदेई और हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर बदरा ठ में कोरोना के जाॅच और निःशुल्क टीकाकरण किया जा रहा है। इसी तरह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लोरमी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पथरिया, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरगॉव, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खपरी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खुडिया, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र साल्हेघोरी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सेमरसल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चंदली, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरमपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र देवरहट, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लालपुर थाना, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र राम्हेपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खैरवार खुर्द, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सिलदहा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अमोरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रामबोड़, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भटगांव, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जगतापारा और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलखुरी में कोरोना के जाॅच और निःशुल्क टीकाकरण किया जा रहा है।
मुंगेली / शौर्यपथ / कलेक्टर पी.एस एल्मा ने जिले के एनीमिया और कुपोषण से ग्रसित महिलाओं तथा कुपोषित बच्चों को सुपोषित करने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। कलेक्टर एल्मा द्वारा पोषण पखवाडे़ के दौरान भी एनीमिया और कुपोषण से ग्रसित महिलाओं तथा कुपोषित बच्चों को सुपोषित करने हेतु विविध कार्यक्रम आयोजित करने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये गये है। निर्देश के परिपालन में महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों द्वारा आज पोषण पखवाडे के 10वें दिन घरों में पोषण वाटिका निर्माण व पोषण थाली के महत्व के संबंध में प्रचार-प्रसार का कार्यक्रम रखा गया।
लोरमी विधान सभा क्षेत्र के विधायक धर्मजीत सिंह ने घरों में पोषण वाटिका निर्माण व पोषण थाली के महत्व के संबंध में आयोजित प्रचार-प्रसार कार्यक्रम के तहत आज जिला पंचायत धरमपुरा के प्रागण से प्रचार रथ को हरी झण्ड़ी दिखाकर गन्तब्य के लिए रवाना किया। विधायक सिंह ने आयोजित कार्यक्रम के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को अपनी बधाई व शुभकामनाएं दी। विधायक श्री सिंह ने कहा कि पोषण वाटिका निर्माण व पोषण थाली एनीमिया और कुपोषण से ग्रसित महिलाओं तथा कुपोषित बच्चों को सुपोषित बनाने में महत्वपूर्ण होते है। इस हेतु उन्होनेे आंगनबाडी स्कूल, सामुदायिक भूमि पर पौष्टिक सब्जियों एवं फलदार पौधे रोपण करने की बात कहीं।
इस अवसर पर जिला पंचायत के अध्यक्ष श्रीमति लेखनी सोनू चंद्राकर, उपाध्यक्ष संजीत बनर्जी, जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी रोहित व्यास सहित जिला पंचायत के सभी सदस्य और महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
मुंगेली / शौर्यपथ / ग्राम नवरंगपुर में नया शासकीय उचित मूल्य दुकान का शुभारंभ किया गया जिसमें मुख्य रूप से पुरषोत्तम मार्को जी अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस डिंडौरी जाकिर हुसैन उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी मुंगेली पुरषोत्तम बघेल सययुक्त महामंत्री डिंडौरी मिलाऊ श्याम दुष्यंत लोनिया सरपंच प्रतिनिधि पप्पू लोनिया महामंत्री किसान कांग्रेश मुंगेली संग्राम भास्कर जिला सययुक्त सचिव जिला श्याम कुमार लोनिया मुंगेली उप सरपंच विष्णु लोनिया नीरज लोनिया परन लोनिया अश्वनी लोनिया विजय साहू दीपक साहू शिवकुमार रजक फुलचंद साहू संपत साहू उपास्थि रहे ।
मुंगेली / शौर्यपथ / आज लोरमी के श्री हरि शोभा वाटिका परिसर में बहुत ही सद्भाव और सौहार्द पूर्ण वातावरण में सामाजिक प्रमुखों की उपस्थिति में सामाजिक सद्भाव बैठक सम्पन्न हुआ ।इस कार्यक्रम में सबका विचार चिंतन का स्वाभाविक प्रकटीकरण हुआ । वक्ताओं में तोरण खांडेकर,संजय राजपूत, आकाश परिहार, रामेश्वर बंजारे,अशोक तिवारी,अरुण कुलमित्र लतारानी वैष्णव,अम्बालिका साहू,बिलासपुर से रश्मि द्विवेदी,नरेश अग्रवाल,अकत ध्रुव,शरद डड़सेना,राजकुमार मिश्रा, प्रेमनारायण लुनिया,सदवा नागवंशी,दिलीप बंजारा,गौकरण भास्कर,स्वारथ डड़सेना,संतोष साहू,जवाहर साहू,रायपुर से पधारें सद्भाव प्रमुख कौशलेंद्र प्रताप सिंह जी ने अपने विचार रखें।नरेश अग्रवाल ने कहा कि अलग-अलग जाति किसी को छोटा या बड़ा करने के लिए नहीं है अधिकार और कर्तव्य के साथ समानता रखना चाहिए समाज का सद्भाव बनेगा तभी सबके बीच प्रेम भाईचारा बढ़ेगा।
शरद डड़सेना ने विचार व्यक्त करते हुए समाज का काम करते समय हमें किसी की आलोचना से नहीं घबराना बल्कि गूंगा और बहरा रहकर समाज और देश के हित में लक्ष्य लेकर कार्य करते रहना है। सभी समाजों से 11 प्रतिनिधि लेकर के जिला स्तर पर सभी समाज का एक संगठन बनाना है। रश्मि द्विवेदी ने कहा मातृशक्ति के बिना हम आगे नहीं बढ़ सकते अहम् ब्रह्मास्मि से वयम ब्रह्मास्मि का समय आ गया है। वही इस कार्यक्रम में रायपुर से पधारे कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने कार्यक्रम की रूपरेखा को रेखांकित करते हुए कहा किस सामाजिक सद्भाव के बिना समरसता संभव नहीं है हम जिस बर्तन में भोजन करते हैं उसी बर्तन में सब को भोजन जिस दिन कर आने लग जाएंगे उस दिन घर में सामाजिक समरसता आ जाएगी यह भाषण का विषय नहीं बल्कि व्यवहार में करने की बात है यह कार्य हमें स्वयं के जीवन से वह अपने घर से शुरुआत करना पड़ेगा समरसता संघर्ष और साहस से आती है हर समाज में शिक्षा रोजगार आपसी भाईचारा धर्मांतरण आदि की क्या स्तर है इस पर चिंतन करते हुए समाज के विकास और सुरक्षा के लिए सबको पहल करने की आवश्यकता है बहुत सारा विषय है जिसे केवल एक समाज पूरा नहीं कर सकता बड़े विषयों के लिए सब समाज को आगे आकर अपनी भूमिका निर्वहन करनी पड़ेगी धर्मांतरण की चिंता सब समाज को एक मंच में आकर के मजबूती से रखनी होगी आरक्षण जातियों का है धर्म का नहीं धर्म बदलने के बाद आरक्षण खत्म हो जाना चाहिए मिलकर चिंतन विचार बैठक समीक्षा निरंतर चलते रहनी चाहिए यही सद्भाव है।
विभाग संयोजक आकाश परिहार ने कहा कि भारत माता की जय तभी होगी जब संपूर्ण समाज समरसता व सद्भाव के मंत्र को अपना करके अपना नीति निर्धारण करेंगे भोजन भजन भाषण भ्रमण भवन और भावना के साथ समाज के प्रमुखों की विकास और सुरक्षा की मानसिकता समाज को एक करेगा तब समाज सद्भावना से आगे बढ़ेगा और भारत माता की जय होगी। सतवा नागवंशी जी ने कहा भारत की विरासत को हमें संजो कर रखना है ।जाति आदमी ने बनाया है ।मानव मानव के लिए कार्य करने की आवश्यकता है। हमारे आपसी फूट से कोई तीसरा उसका फायदा उठाने लग गया है। सभी समस्याओं के समाधान कि और हमें आगे बढ़ना है। और यह दरवाजा आज खुल गया है। दिलीप बंजारा जी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा विभिन्न संगठन बना लेने से समाज में बिखराव आ जाता है। ऐसे पहले से हम सब भाई भाई मनखे मनखे एक बरोबर की भावना सबल होती है ।अपने लिए तो लड़ना सब जानते हैं आज समाज और देश के लिए लड़ने की आवश्यकता पर बल दिया।
सतनामी समाज हिंदू है यही संविधान में वर्णित है।संजय राजपूत ने हिन्दू समाज को एक रखते हुए भाईचारे का संदेश दिया।सन्तोष साहू ने कहा आज हम सब राष्ट्र हित के लिए एकत्रित हुए हैं और अपनी देशभक्ति दिखाने के लिए मेरी तरह सरहद में जाकर बंदूक उठाने की आवश्यकता नहीं ।अगर आप इस प्रांगण में सद्भाव और समरसता समाज में लाने के लिए इकट्ठे हुए हैं यह अपने आप में प्रमाण है कि प्रत्येक व्यक्ति के अंदर राष्ट्र भाव कूट कूट कर भरा है। सामाजिक सद्भाव बैठक को नियमित रूप से माह1- 2 माह में करते रहने की योजना बनी है ।
अंत में सभी समाज प्रतिनिधियों ने एक साथ भोजन करके इस कार्यक्रम की समापन की।इस अवसर पर प्रमुख रूप से संयोजक राकेश तिवारी, सहसंयोजक तोरण खांडे ,अशोक तिवारी ,धनेश साहू ,उमाशंकर राजपूत, पूनम राजपूत ,दुर्गेश कश्यप ,रोहित सिंह, प्रशांत कुल मित्र ,महावीर सिंह ,संत दास अनिल ,प्रदीप शर्मा ,अश्वनी सोनवानी ,महेश खत्री, राजकुमार कश्यप ,नेम कुमार भार्गव ,सुधीर गौतम ,सुधन सिंह बनर्जी ,मनोहर यादव ,राजेंद्र चतुर्वेदी ,जय सिंह रोहतास, मोहनदास सोनी ,रामेश्वर बंजारे ,सिद्धार्थ साहू ,नितेश साहू ,रामजी बर्मन, धनीराम यादव ,कमल प्रसाद बंजारा ,लक्ष्मण खांडे ,खेदु सिंह क्षत्री,राहुल सिंह ,दुलार मरावी, राहुल सिंह ,शकुंतला वैष्णव, सुरेखा ,अनिल वर्मा ,प्रेम नारायण लुनिया ,मनोज धुर्वे , राम कुमार मिश्रा ,अजय साहू ,तोरण साहू गुलाब सिंह मंडावी ,ब्रह्म दत्त त्रिपाठी, रमेश कुलमित्र ,रविंद्र केसरवानी ,आकाश सोनी ,भूपेंद्र सिंह ,धर्मेंद्र सिंह ,सुखदेव यादव, दिलीप बंजारा ,राजेश सोनी, नरेश यादव ,सूरज मोहले,स्वारथ दिवाकर, हरजिंदर छाबड़ा, सूर्यकांत शर्मा ,गोकरणभास्कर, , गोवर्धन जांगड़े ,लालाराम दिवाकर ,ओम प्रकाश धुर्वे ,श्रवण माखन सिंह मरावी ,दिलीप सोनी । इस कार्यक्रम का संचालन संयोजक राकेश तिवारी वह आभार प्रदर्शन तोरण खांडे ने किया उपस्थित सभी समाज प्रतिनिधियों ने इस कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा किया है साथ ही आने वाले समय में सतत रूप से इस कार्य को आगे बढ़ाने का संकल्प किया है।
मुंगेली / शौर्यपथ / राज्य शासन द्वारा किसानों को कृषि आदान सहायता प्रोत्साहन राशि प्रदाय करने के उद्देश्य से लागू राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत जिले के 71 हजार 167 किसानों को चार किश्तों में 218 करोड़ 50 लाख 80 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि उनके बैंक खाते में अंतरित की गई है।
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के नोडल अधिकारी श्री संतोष सिंह ठाकुर ने बताया कि लोरमी अनुभाग के पंजीकृत 27 हजार 321 किसानों को प्रथम किश्त के रूप में 19 करोड़ 81 लाख 3 हजार, द्वितीय किश्त के रूप में 19 करोड़ 81 लाख 3 हजार, तृतीय किश्त के रूप में 19 करोड़ 81 लाख 3 हजार और चतुर्थ किश्त के रूप में 15 करोड़ 72 लाख 77 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि उनके बैंक खाते में अंतरित की गई है। इसी तरह पथरिया अनुभाग के पंजीकृत 18 हजार 395 किसानों को प्रथम किश्त के रूप में 16 करोड़ 92 लाख 42 हजार, द्वितीय किश्त के रूप में 16 करोड़ 92 लाख 42 हजार, तृतीय किश्त के रूप में 16 करोड़ 92 लाख 42 हजार और चतुर्थ किश्त के रूप में 13 करोड़ 42 लाख 33 हजार तथा मुंगेली अनुभाग के पंजीकृत 25 हजार 451 किसानों को प्रथम किश्त के रूप में 20 करोड़ 86 लाख 23 हजार, द्वितीय किश्त के रूप में 20 करोड़ 86 लाख 23 हजार, तृतीय किश्त के रूप में 20 करोड़ 86 लाख 23 हजार और चतुर्थ किश्त के रूप में 16 करोड़ 56 लाख 66 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि उनके बैंक खाते में अंतरित की गई है।
मुंगेली / शौर्यपथ / प्रदेश सरकार के द्वारा प्रत्येक जिले मे किसानो के लिये मंडी स्थल पर अनाज शेड का निर्माण कर किसानो के लिये सुरक्षित रखा गया है इस अनाज शेड मे जिले के कुछ ब्यापारियों ने अपने अपने समान डम कर दिया गया है जिसके कारण किसान अपने अनाज को रखने खुले आसमान मे रखने के लिये मजबुर हो रहे है साथ साथ मंडी मे लगे चौकीदार अपने कर्तव्यों का पालन नही करते है किसानो सुबह से शाम तक अपने अपने फसल को बेचने के लिये मंडी मे रहते है जिससे.पानी पीने के लिये भी ब्यवस्था नही है शौचालय भी हमेशा गंदगी रहती है इस सभी समस्यो के निदान के लिये कहा गया .
आदर्श कृषि उपज मंडी मुंगेली में किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय किसान संघ जिला मुंगेली द्वारा कलेक्टर महोदय मुंगेली को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें मुख्य रूप से भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष विवेकानंद साहू, जिला संयोजक संजय परिहार जी, ब्लाक उपाध्यक्ष जय कुमार ओगरे जी,तामेश्वर साहू, रामचंद्र साहू, सीयाराम साहू, भाऊराम साहू, नरायण साहू व बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे ।
मुंगेली / शौर्यपथ / ग्राम पंचायत खैरा सेतगंगा मे मे प्रदेश के मुख्यमंत्री महत्वपूर्ण योजना नरवा घुरवा गरूवा और बाडी छत्तीसगढ़ के चिंहारी के योजना के तहत खैरा सेतगंगा पंचायत 13 लाख स्वकृति हुई थी । जिसके बाद ग्राम पंचायत व ग्राम सभा समस्त ग्राम वासीयो के द्वारा प्रस्ताव कर अवैध बेजा कब्जाधायो को हटाने के लिये प्रस्ताव किया गया । शासन के आदेश पर पंचायत के द्वारा कार्य प्रगति पर चल रहा है इसी बीच मे औचक निरीक्षण मे कलेक्टर ने खैरा सेतगंगा पंचायत की गौठन निर्माण निरिक्षण के दौरान अवैध कब्जा धारियों को हटाने का निदैश दिया गया ।
कलेक्टर के निदैश पर नायब तहसीलदार ने मौक पर 17 कब्जा धारियो बेदखी करने पहुंचे मगर 3 लोगो के उपर कार्यवाही कर तुरंत वापस लौट चले गये । ग्राम पंचायत के पदाधिकारियों वह ग्राम वासियों को बिना सुचना दिये चले गये । कलेक्टर के आदेश पर सभी लोगो को बेदखली करने का आदेश दिया गया था मगर 3 लोगो को उपर कार्यवाही किया गया है यह समझ से परे है बाकी लोगो के उपर कार्यवाही करने के लिये फिर से एक बार कलेक्टर मुंगेली को ग्राम पंचायत पदाधिकारी समस्त ग्रामवासी द्वारा आवेदन दिया गया । मुंगेली कलेक्टर ने आश्वासन देते हुये का 3 दिन के अंदर कवैध कब्जा हटा दिया जायेगा । किस कारण से बाकी लोगों के उपर कार्यवाही नही किया गया है इसकी जानकारी ली जायेगी ।
बाकी लोगो के उपर तत्काल बेदखली कार्यवाही किया जाये जिससे फिर से गौठान का काम चालु किया जा सके ।
जय देवांगन
सरपंच खैरा सेतगंगा-
मुंगेली / शौर्यपथ / थाना फास्टरपुर में शान्ति समिति की बैठक दिनांक 25/03/21 को आहूत की गयी जिसमें शासन आदेश अनुरूप कोविड 19 से बचाव करते हुवे। सेनेटाइजर मास लगाकर ही घर से परिवर में ही शासन के आदेश के अनुरूप होली त्यौहार मनाने के बारे में चर्चा किया गया साथ ही उपस्थित आये लोगों को सतत मास्क पहनने के बारे में अवगत करते हुए वाहन चलते समय होने वाली चलानी कार्यवाही के दौरान सतर्कता बरतने की अपील भी की गई । बैठक में शांति समिति के सदस्यों के साथ थाना क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।उपस्थित आये लोगों को इस वर्ष कोविड 19 कोरोना वायरस की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए ग्राम कोटवारों के माध्यम से प्रत्येक ग्राम में होली त्यौहार के दौरान कोविड19 से बचाव सम्बंधित तथ्य को ग्राम में हाँका देकर बताने का भी सन्देश दिया गया।
बाईट/ थाना प्रभारी फास्टरपुर संजीव कुमार ठाकुर ।
शासन के गाइट लाइन के अनुसार होली मनाया जायेगा । नियम से बाहर जाने वाले ब्यकित के उपर कार्यवाही किया जायेगा । साथ मे सेनेटाइजर व मासक रखना जरूरी है
मुंगेली / शौर्यपथ / जिले में प्रमुख फसलों की उत्पादन एवं उत्पादकता में वृद्धि करने के उद्देश्य से किसानों को कृषि आदान सहायता प्रोत्साहन राशि प्रदाय करने के लिये राजीव गांधी किसान न्याय योजना लागू की गई है। इसी अनुक्रम में भू-राजस्व के असर्वेक्षित ग्राम के कृषक तथा वनाधिकार पट्टा धारक कृषकों के लिए योजना अंतर्गत पंजीयन कराने की अंतिम तिथि में बढोत्तरी कर दी है। अब भू-राजस्व के असर्वेक्षित ग्राम के कृषक तथा वनाधिकार पट्टा धारक कृषक 31 मार्च 2021 तक अपना पंजीयन करा सकते है। इस योजना के अंतर्गत खरीफ 2020 में सोयाबीन, मूगफली, अरहर, मूग, उड़द, कुल्थी, रामतिल, कोदो कुटकी व रागी फसल की खेती करने वाले किसानों का पंजीयन समितियों द्वारा किया जाएगा। कलेक्टर श्री पी.एस एल्मा ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना में पंजीयन के संबंध में कृषि विभाग के मैदानी अमलों को व्यापक प्रचार-प्रसार करने और शत्-प्रतिशत पात्र कृषकों का पंजीयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है।
कृषि विभाग के उपसंचालक डी.के ब्योहार ने बताया कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत 2 हजार 677 किसानों का सत्यापन ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों द्वारा किया गया है। जिसमें 2 हजार 271 किसानों का पंजीयन समिति स्तर पर किया जा चुका है। उन्होने बताया कि कृषकों द्वारा पंजीकृत और वास्तविक बोये गये रकबे के आधार पर निर्धारित राशि प्रति एकड़ की दर से अनुपातिक रूप से उनके बैंक खाते में प्रत्यक्ष लाभ हस्तानांतरण (क्ठज्) के माध्यम से सहायता राशि अंतरित की जाएगी। उन्होने बताया कि कृषकों द्वारा बोये गये रकबा के आधार पर लाभ प्राप्त करने हेतु उन्हे घोषणा पत्र के साथ विभागीय पोर्टल पर पंजीयन कराना अनिवार्य होगा। अतः उन्होने किसानो से क्षेत्रीय ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी से सत्यापन उपरांत संबंधित सेवा सहकारी समिति में 31 मार्च 2021 तक पंजीयन कराने का आग्रह किया।
मुंगेली / शौर्यपथ / जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक 26 मार्च को दोपहर 01 बजे जिला पंचायत के सभा कक्ष (धरमपुरा) में आहुत की गई है। बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत के अध्यक्ष श्रीमति लेखनी सोनू चंद्राकर करेंगी। बैठक में 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत विकास और निर्माण कार्य, कृषि, पशु पालन, उद्यानिकी, शिक्षा विभाग और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की जाएगी। जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी श्री रोहित व्यास ने जिला पंचायत सामान्य सभा के सभी सदस्यों को निर्धारित स्थान और समय पर उपस्थित होने के आग्रह किया गया है। इसी तरह उन्होने संबंधित अधिकारियों को पूर्ण जानकारी के साथ निर्धारित स्थान और समय पर उपस्थित होने के निर्देश दिये है।
अखिल टोन्डर मुंगेली से ..
मुंगेली / शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ के प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णु देव साय के द्वारा प्रदेश में संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से सभी मोर्चा प्रकोष्ठों की नियुक्ति करते हुए सूची जारी किया जा रहा है इसी तारतम्य में अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नवीन मार्कण्डेय निर्देशानुसार तथा मुंगेली भाजपा जिलाध्यक्ष शैलेश पाठक की सहमति से अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष शिव कुमार बंजारा के द्वारा जिला कार्यकारिणी की सूची जारी की गई जिसमें जिला उपाध्यक्ष का दायित्व अनिल पात्रे को दिया गया है।अनिल पात्रे पहले भी अनुसूचित जाति मोर्चा में नगर अध्यक्ष के पद में आसीन रहे जिनके द्वारा विधानसभा,लोकसभा एवँ नगरीय निकाय व पंचायत चुनावों में पार्टी के द्वारा दिये गए जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन करते हुए भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में कार्य करते हुए लगातार सक्रिय राजनीति में अपना अहम योगदान देते आ रहे है।अनिल पात्रे के नियुक्ति को लेकर समर्थकों और समाज लोगों के साथ ही पार्टी संगठन ने हर्ष व्यक्त करते हुए इनके उज्ज्वल राजनीतिक भविष्य की कामना की है वही अनिल पात्रे ने पार्टी द्वारा दिये गए दायित्व के लिए प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं सहित पूर्व मंत्री एवँ मुंगेली विधायक पुन्नूलाल मोहले,बिलासपुर लोकसभा सांसद अरुण साव,भाजपा जिला अध्यक्ष शैलेश पाठक,अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष शिवकुमार बंजारा सहित पार्टी के सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया.
मुंगेली / शौर्यपथ / कलेक्टर पी.एस एल्मा ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभा कक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय सीमा के बैठक में राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत किसानों को देय चाौथो और अंतिम किश्त के बारे में जानकारी प्राप्त की। बैठक में बताया गया कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत जिले के 71 हजार 167 किसानों के खाते में अंतिम किश्त के रूप में 42 करोड़ 78 लाख 9 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि उनके खाते में अंतरित की गई है।
इस प्रकार अब तक जिले के सभी पंजीकृत 71 हजार 167 किसानों को 218 करोड़ 50 लाख 81 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि का अंतरण किया गया। लोकसभा सासंद राहुल गांधी की वर्चुवल उपस्थिति में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कल किसानों को राजीव गांधी न्याय योजना की चाौथे किश्त के रूप में राशि का अंतरण किसानों के खाते में किया।
उल्लेखनीय है कि जिले में प्रमुख फसलों की उत्पादन एवं उत्पादकता में वृद्धि करने के उद्देश्य से किसानों को कृषि आदान सहायता प्रोत्साहन राशि प्रदाय करने के लिये राजीव गांधी किसान न्याय योजना लागू की गई है। योजना के अंतर्गत खरीफ मौसम में धान के साथ-साथ अन्य फसलों - मक्का, सोयाबीन, मूगफली, तिल, अरहर, मूग, उड़द, कुल्थी, रामतिल, कोदो कुटकी, रागी फसल को भी शामिल किया गया है। कलेक्टर एल्मा ने कहा कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत किसानों को अंतरित राशि लेने में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। उन्होने निर्धारित कार्यक्रम के तहत किसानों को राशि का भुगतान करने के लिए सहकारी केंद्रीय बैंक के जिला नोडल अधिकारी को निर्देश दिये है।
मुंगेली / शौर्यपथ / कलेक्टर पी.एस. एल्मा ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभा कक्ष में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक ली। बैठक में उन्होने समय सीमा के लंबित प्रकरणों के संबंध में अधिकारियों से वन-टू-वन जानकारी प्राप्त की और लंबित प्रकरणों के निराकरण के संबंध में संबंधितों को सख्त निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर एल्मा ने कहा कि कई किसानों द्वारा सिंचाई पंप हेतु विद्युत कनेक्शन और विद्युत ट्रांसफार्मर एवं विद्युत क्षमता वृद्धि की मांग की गई है और उनके द्वारा डिमांड राशि भी जमा की गई है। इसके बावजूद भी उन्हे सिंचाई पंप हेतु विद्युत कनेक्शन, विद्युत ट्रांसफार्मर और विद्युत क्षमता वृद्धि का कार्य नहीं किया गया है। इस पर उन्होने अपनी नराजगी व्यक्त करते हुए विद्युत विभाग के कार्य पालन अभियंता को सिंचाई पंप हेतु विद्युत कनेक्शन, विद्युत ट्रांसफार्मर और विद्युत क्षमता वृद्धि के कार्य को यथा शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये।
बैठक में उन्होने कहा कि आगामी मानसून के दौरान जिले को और अधिक हरा-भरा बनाने तथा पर्यावरण संरक्षण और संर्वधन के लिए वृहद पैमाने पर सड़कों के दोनो किनारे, नदी तट, गोठानों एवं शासकीय कार्यालयों के परिसरो में पौधा रोपण किया जाएगा। उन्होने पौधा रोपण में गुणवत्ता युक्त औषधि तथा फलदार पौधे रोपित करने हेतु आवश्यक निर्देश दिये। इसी तरह उन्होने रोपित किये जाने वाले पौधों की वृद्धि हेतु वर्मी कम्पोस्ट खाद का उपयोग करने के लिए भी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में उन्होने कहा कि समस्त शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों की आॅनलाईन समीक्षा की जा रही है।
उन्होने समस्त कार्यक्रमों और योजनाओं का गुणवत्ता पूर्ण आॅनलाईन एंट्री करने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होने कहा कि सुराजी ग्राम योजना के अंतर्गत गोठानों की स्वीकृति दी गई है। उन्होने स्वीकृत गोठानों में किये गये अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होने गोठानों और चारागाहों में सौर सूजला योजना के अंतर्गत स्वीकृत सोलर पंप की जानकारी प्राप्त की और उन्होने स्वीकृत गोठानों में सोलर पंप स्थापित करने के भी निर्देश दिये। बैठक में उन्होने आविवादित, नामांतरण, सीमांकन, बाॅटवारा सहित राजस्व संबंधी अन्य प्रकरणों की जानकारी प्राप्त की और उन्होने आविवादित, नामांतरण, सीमांकन के लंबित प्रकरणों को यथा शीघ्र निराकृत करने के निर्देश दिये।
बैठक में उन्होने मुख्यमंत्री जनदर्शन और लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत प्राप्त और निराकृत प्रकरणों तथा भूतपूर्व एवं वर्तमान पंचायत पदाधिकारियों से लंबित वसूली के संबंध में जानकारी प्राप्त की और संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिये। इसी तरह उन्होने कोविड-19 के संबंध में किये जा रहे वैक्सीनेशन (टीकाकरण) तथा आयुष्मान कार्ड की प्रगति की जानकारी प्राप्त की और संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिये। इसी प्रकार उन्होने कृषि, मस्त्य, उद्यानिकी और पशुपालन विभाग के लिए जारी किसान के्रडिट कार्ड (केसीसी) के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा पात्र हितग्राहियों को अनिवार्य और सतत् रूप से किसान के्रडिट कार्ड जारी करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इसी तरह उन्होने निर्माण कार्यो के भी समीक्षा की और संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिये।
मुंगेली । शौर्यपथ । अखिल टोन्डर / मुंगेली जिले सिंग इंटरनेशनल होटल में आक्सफैम इंडिया के द्वारा स्वास्थ्य सेवाएं मुद्दे एवं चुनौतियां विषय पर जिला स्तरीय परिचर्चा का आयोजन 20 मार्च 2021 को किया गया। परिचर्चा में मुंगेली जिले के स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि, पत्रकार, साहित्यकार, सामुदायिक मुखिया, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, समाजसेवी एवं जिले के बुध्दिजीवी शामिल हुए। जिला स्तरीय परिचर्चा में शासन प्रशासन की ओर से स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी प्रदान करने हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के प्रतिनिधि जित्तू कुमार साहू स्वास्थ्य अधिकारी, मारुत परिहार अध्यक्ष बाल कल्याण समिति, सलिल पांडे, एस0 एम0 समिम सदस्य बाल कल्याण समिति, सुलेखा टंडन सदस्य किशोर न्याय बोर्ड, सुमेश जायसवाल, दिलीप कुमार बसंत की गरिमामय उपस्थिति रही। जिन्होंने सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाएं मुद्दे एवं चुनौतियों पर अपने विचार साझा किए। परिचर्चा में उपस्थित सुखनंदन यादव सामाजिक कार्यकर्ता, दौलत राम कश्यप अध्यक्ष आस्था समिति, देव गोस्वामी आगर साहित्य एवं रामकिंकर परिहार सामाजिक कार्यकर्ता के द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं का निजीकरण वर्तमान स्थिति और अनुभवों पर प्रस्तुति दिया गया। परिचर्चा में स्वास्थ्य सेवाओं को आम नागरिकों तक पहुंचाने के लिए शिक्षा, जन जागरुकता के लिए रामचंद्र साहू अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, उमाशंकर कश्यप जिला समन्वयक, खुमान दास सोनवानी, रामकुमार जायसवाल सामाजिक कार्यकर्ता एवं चंद्रकांत यादव सदस्य आस्था समिति के द्वारा भविष्य की कार्ययोजना पर अपने विचार रखे गए। परिचर्चा में मुख्य अतिथि जित्तू कुमार साहू के द्वारा शासन के द्वारा संचालित सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए बताया गया कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा 28 से भी ज्यादा स्वास्थ्य योजनाएं संचालित की जा रही हैं। जिसमें डा0 खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना, आयुष्मान भारत जैसे योजनाएं संचालित है। परिचर्चा में दौलत राम कश्यप अध्यक्ष आस्था समिति के द्वारा राज्य के स्वास्थ्य हालात पर चिंता जताते हुए कहा कि सार्वजनिक स्वास्थ्य व्यवस्था में मानव संसाधन की कमी बड़े पैमाने पर है। सरकार को जल्द से जल्द भर्ती करना चाहिए। उन्होंने राज्य सरकार के घोषणा पत्र के अनुरूप सार्वभौमिक स्वास्थ्य देखभाल कानून को लागू करने एंव मितानिनों के मानदेय में बढ़ोत्तरी करने की मांग किया। परिचर्चा में चंद्रकांत यादव के द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं के निजीकरण को नियंत्रित करने के लिए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा छत्तीसगढ़ नर्सिंग कानून 2010 का कड़ाई से पालन कराने की अपील किया। उन्होंने छत्तीसगढ़ शासन के 01 मई 2018 के आदेश का जिक्र करते हुए कहा कि चिकित्सा शिक्षकों एवं चिकित्सकों को निजी प्रेक्टिस पर प्रतिबंध लगाया गया है। इसकी भी जागरूकता करने की जरूरत है। निजी स्वास्थ्य क्षेत्र में लूट से गरीब और कमजोर लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं नही मिल रही है। इसलिए भारत सरकार और राज्य सरकार को निजी स्वास्थ्य क्षेत्र में नियंत्रण, निगरानी, कार्यवाही एवं सुनवाई की जरूरत है। जिससे नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित हो सके। परिचर्चा का संचालन जिला समन्वयक उमाशंकर कश्यप के द्वारा किया गया। जिला स्तरीय परिचर्चा मे शामिल सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता सुखनंदन यादव के द्वारा किया गया। परिचर्चा में शशि कपूर, हेमराम, कामेश, ज्योति, रमेश, शुभाष, दुर्गेश, सुनील, रविशंकर, तेजराम, भारत, श्याम रतन, द्रोपती, राजकुमार, ज्वाला, देवेन्द्र, चद्रशेखर, अनिता, मीम, परमेश्वर, विकास, नंद, अजय, हितेश, दिपिका, सविता, लक्ष्मी नारायण, निशा, सामाजिक कार्यकर्ता, पत्रकार, शासकीय अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि एवं स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल हुए।
Feb 09, 2021 Rate: 4.00
