December 07, 2025
Hindi Hindi
दुर्ग

दुर्ग (4886)

दुर्ग / शौर्यपथ / कोरोना काल में लंबे समय से बंद लोकल ट्रेने बंद हो जाने के कारण लोगों सहित रेलवे के कर्मचारियों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है, इसके अलावा रेलवे को भी आर्थिक नुकसान उठाना तो पड़ ही रहा है। लोकल ्रट्रेन के बंद होने के कारण हजारों श्रमिक भी बेरोजगार हो गये है। लोगों की समस्याओं और रेलवे कर्मियों को लोकल ट्रेन नही चलने से हो रही दिक्कतों को ध्यान में रख प्रगतिशील रेल कल्याण समिति द्वारा गत दिवस यहां प्रवास पर आये बिलासपुर रेलवे जोन के जीएम को लोकल ट्रेन चलाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा और उनको इसके परिचालन बंद होने के कारण हो रही समस्याओं से भी अवगत कराया। इसके कारण लोकल ट्रेन का परिचालन फिर से शुरू करने की कवायद दिल्ली स्तर पर होने लगी है।
इसके लिए रायपुर रेल मंडल ने रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेजकर मंजूरी मांगी है। रेलवे बोर्ड से हरी झण्डी मिलते ही बिलासपुर से डोंगरगढ़ रूट पर लोकल ट्रेनें फिर से दौडऩे लगेगी। कोविड को देखते हुए राज्य सरकार की सहमति भी इसके लिए जरुरी होगी।
लोकल ट्रेनों का परिचालन बंद रहने से सबसे अधिक दिक्कत का सामना भिलाई-दुर्ग के हजारों दैनिक रेल यात्रियों को करना पड़ रहा है। कारोबारी तथा नौकरी पेशा लोगों को लोकल ट्रेनों के अभाव में बस अथवा निजी परिवहन के साधन का उपयोग करना पड़ रहा है। इसमें खर्च भी अधिक लगने से घर का आर्थिक बजट गड़बडा सा गया है। दरअसल दुर्ग भिलाई से रायपुर के लिए लोकल ट्रेनों में किराया महज 10 रुपए लगता है। जबकि निजी बसों के सफर में इसके लिए 40 से 45 रुपए खर्च करना पड़ रहा है।
रेलवे द्वारा लॉकडाउन खत्म होने के बाद चरणबद्ध तरीके से लंबी दूरी के एक्सप्रेस ट्रेनों को स्पेशल बनाकर चलाया जा रहा है। चुनिंदा स्पेशल ट्रेनों को ही भिलाई पावर हाउस स्टेशन में स्टापेज दिया गया है। जबकि ज्यादातर दुर्ग से छूटने के बाद सीधे रायपुर जाकर रुकती है। ऐसे में बीच के छोटे स्टेशन वाले शहर व कस्बों में रहने वालों को लंबी दूरी की ट्रेन पकडऩे के लिए लोकल ट्रेनों के अभाव में निजी साधन से दुर्ग अथवा रायपुर जाना पड़ रहा है।
गौरतलब रहे कि भिलाई-दुर्ग सहित आसपास के खुर्सीपार, जामुल, भिलाई-3, चरोदा व कुम्हारी जैसे शहर व नगरों में विभिन्न प्रांत के निवासियों की बहुलता है। ऐसे लोग गृहग्राम जाने के दौरान भिलाई पाावर हाउस या फिर दुर्ग रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़ते रहे हैं। ऐसे लोग पहले अपने नजदीकी स्टेशन से लोकल ट्रेन पकड़कर पावर हाउस या फिर दुर्ग स्टेशन जाकर अपनी ट्रेन पकड़ते थे। कोरोना काल में चल रही स्पेशल ट्रेनों को रायपुर या दुर्ग जाकर पकडऩे के लिए लोकल ट्रेनों की सुविधा नहीं मिलने से लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
यहां पर यह बताना भी लाजिमी होगा कि भिलाई-3 चरोदा क्षेत्र में रेलवे का विस्तृत यार्ड व अन्य इकाईयां है। इसमें भिलाई मार्शलिंग यार्ड, एक्सचेंज यार्ड, इलेक्ट्रिक लोको शेड, कैरिज एंड वैगन रिपेयरिंग शॉप, पीपी यार्ड, लोको पायलट व गार्ड लॉबी विशेष रूप से शामिल है। इन इकाईयों में कार्यरत रेलवे कर्मचारियों के लिए भिलाई-3 व चरोदा के छोटे स्टेशन पर लोकल ट्रेनों से आने जाने में सहुलियत होती थी।
लोकल ट्रेनों का परिचालन बंद रहने से निजी परिवहन के साधन से कार्यस्थल आने जाने से इन कर्मचारियों का बजट गड़बड़ा सा गया है। ऐसी ही दिक्कत का सामना निजी व पारिवारिक काम से छोटे स्टेशनों के बीच आना जाना करने वालों को भी सामना करना पड़ रहा है।

नियम विरूद्ध वाहन का चालन कर रहे वाहन चालकों को न्यायिक मजिस्ट्रेट ने दी हिदायत कहा वाहन के नियमों का पालन करें-नियमों के विरूद्ध वाहन चालन का कार्य करते हुए पाये गये हैं उन्हें बंधपत्र भरवाया जाकर चेतावनी दी गई

दुर्ग / शौर्यपथ /

जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजेश श्रीवास्तव के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में आज 3 जनवरी को राजेन्द्र प्रसाद चौक दुर्ग में जागरूकता अभियान प्रारंभ की गई । आज प्रथम दिन दो पहिया वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही की गई। उक्त जागरूकता कार्यक्रम में लोकेश पटले न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी दुर्ग ने उपस्थित होकर जनमानस को मोटर यान अधिनियम के अंतर्गत जानकारी प्रदान की । जिसमें उन्होंने बताया की सीट बेल्ट यो हेलमेट नहीं पहनने पर 1000 रूपये का अर्थदण्ड, शराब पीकर गाडी चलाने पर 10,000 रूपये, दो पहिये पर 2 से अधिक सवारी बैठाये जाने पर 2000 रूपये और 03 महिने के लिए गाडी जप्त, लिमिट स्पीड से तेज गाडी चलाने पर 5000 रूपये, बिना लायसेंस के वाहन के गाडी चलाने पर 5000 रूपये एवं एम्बुलेंस का रास्ता रोका तो 10,000 रूपये का अर्थदण्ड से दण्डित किया जावेगा ।
जो वाहन चालक मोटर यान अधिनियम के तहत नियमों के विरूद्ध वाहन चालन का कार्य करते हुए पाये गये हैं उन्हें बंधपत्र भरवाया जाकर चेतावनी दी गई कि वह वाहन का चालन नियमों के विरूद्ध न करें अन्यथा वे कानून की परिधि में दण्डनीय अपराध माना जायेगा । लोगों को वाहन चलाने के संबंध में नियमों की जानकारी नहीं होना तथा बढ़ती दुर्घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए तथा मोटरयान के नए नियमों की जानकारी जनमानस को दिए जाने के लिए यहां विशेष जागरूकता अभियान हैं। वाहन चालकों को नए संशोधित नियमों की जानकारी तथा मोटर यान अधिनियम के अंतर्गत लाइसेंस बीमा हेलमेट नहीं होने पर लगने वाले अर्थदंड के संबंध में जानकारी देने तथा जो वाहन चालक मोटर यान अधिनियम के तहत गलत पाए जाने वाले वाहन चालकों से बंद पत्र भरवाया जा रहा है दुर्ग में वाहन चालक यातायात नियमों की अनदेखी करते हैं जिसके कारण दुर्घटनाओं में ज्यादा बढ़ोतरी होती जा रही है लोगों में वह अंचल के नियमों की जानकारी नहीं होने से जुर्माना अदा करना पड़ता है नाबालिक वाहन चालन करते हैं और अपने साथ-साथ अन्य व्यक्तियों के जान को जोखिम में डालते हैं लोगों में वाहन के बीमा करवाए जाने में आर्थिक क्षति तो दिखती है किंतु किसी दुर्घटना होने पर जब ज्ञात होता है कि बीमा नहीं कराए जाने से क्या परेशानी हुई तब बीमा कराने के महत्व को समझते हैं युवा वर्ग के वाहन चालक तीन सवारी वाहन का चलन करते हैं और अपने वाहन को तेज गति से चलाते हैं चलाते हैं मानव जीवन को जोखिम में डालते हैं।
उक्त जागरूकता कार्यक्रम में यातायात विभाग एवं पुलिस विभाग का विशेष सहयोग लिया गया है । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दुर्ग के द्वारा उक्त अभियान में पैरालीगल वालिन्टियर्स की भी सेवाएं ली जा रही है जो वाहन चालकों को वाहन चालन के नियमों से अवगत कराने के साथ ही जो नियमों का उल्लंघन करने वालों को बंधपत्र भी भरवाकर समझाईश देकर नियमों की प्रति जागरूक रहने के लिए व्यक्तिगत तौर पर स्वत: जागरूक रहने हेतु समझा रहे हैं । आगामी दिवस पर चार पहिया वाहनों पर भी इसी प्रकार की जागरूकता अभियान चलाया जाकर उन्हें मोटर यान अधिनियमों की जानकारी दी जावेगी । उक्त जागरूकता अभियान दिनांक 10 जनवरी तक निरंतर जारी रहेगी ।

पत्रकार यदुनंदन मिश्रा के घर और दुकान में किये जमकर तोडफोड, दूसरे पत्रकार राधामोहन की बाईक भी किये क्षतिग्रस्त
युकां राष्ट्रीय सचिव मो. शाहिद मिले पीडि़त परिवार से, कहा घटना को राजनीति रूप देना गलत

भिलाई / शौर्यपथ /
स्मृ़ति नगर थानांतर्गत सूर्या आईटी मॉल चौक के पास स्थित जनता किराना स्टोर्स में कल शाम दर्जन भर से अधिक युवकों ने ऐसा तांडव मचाया कि परिवार वालों को अपने घर के भीतर घुसकर ताला बंद कर अपनी जान बचानी पड़ी। उक्त विवाद 31 दिसंबर व न्यू ईयर के मध्य से ही चल रहा था, पुलिस सिर्फ इस मामले में आवेदन लेकर ही मामले को ठंढे बस्ते में डाल दी। बीते शाम दो पक्षों की ओर से एफआईआर होने के बाद आरोपी युवक तिलमिला गये, और अपने कई समर्थकों के साथ पहुंचकर जनता किराना स्टोर्स के दुकान एवं घर में जमकर तोडफ़ोड़ किये। इस तोडफ़ोड़ में आटा चक्की के मशीन सहित अन्य कीमती सामानों और घरों के खिड़की की कांच और घर में रखे कार एवं कई मोटरसाईकिलों को तहस नहस कर दिये।
यहां ये बताना लॉजिमी होगा कि जनता किराना स्टोर्स के इस निवास में दो भाई निवास करते हैं, इसमें एक प्रभुनंदन मिश्रा जो कि जनता किराना स्टोर्स का संचालन करते हैं, वहीं दूसरा भाई पत्रकार यदुनंदन मिश्रा पत्रकारिता के साथ ही आटा चक्की के संचालन का कार्य करते हैं। वहीं उनसे मिलने आये वरिष्ठ पत्रकार राधामोहन मिश्रा की मोटर साइकिल को भी इन युवकों ने अपना निशाना बनाया। घटना की जानकारी मिलते ही स्मृति नगर, सुपेला और वैशाली नगर पुलिस दल बल के साथ जरूर पहुंची लेकिन तोडफ़ोड़ करने वाले युवक वहां से भाग खड़े हुए, चूंकि 31 दिसंबर को स्मृति नगर चौकी प्रभारी एच एन सिंह का रिटायरमेंट की तिथि थी। चौकी का प्रभार एएसआई साहू संभाल रहे थे, शनिवार 2 जनवरी की दोपहर तीन बजे के लगभग नये चौकी प्रभारी जे एल शांडिल्य ने चार्ज लिया। उन्होनें बताया कि मेरे चार्ज लेने के पहले ही दोनो तरफ से काउंटर मामला दर्ज हो चुका था, और सभी लोग संतुष्ट होकर जा चुके थे, फिर अचानक शाम को इस तरह की घटना हो जाना समझ से परे हैं।
बहरहाल पुलिस इस मामले में पीडि़त परिवार के तरफ से अपराध दर्ज कर अपनी विवेचना शुरू कर दी है। घटना के बाद से सभी आरोपी फरार है, अभी तक किसी की गिरफ्तारी नही हुई है, इन युवकों ने खाली अपना तांडव मिश्रा पर ही नही बरसाया बल्कि पड़ोस में रहने वाले रॉकेट राय जो दादा बिरयानी का संचालन करते हैं, उनकी दुकान को भी क्षतिग्रस्त किये है। सारा मामला सीसीटीव्ही कैमरे में कैद हो चुका है, पुलिस सीसीटीव्ही कैमरे को खंगालने में जुटी हुई है, वहीं कार क्रमांक सीजी 07 बीएस 4262,एक हिरोहोण्डा बाईक सीजी 07 एलएल 8813 एवं एक अन्य बाईक सीजी 07 बीएल 2178 को भी इन युवकों ने अपना निशाना बनाया। दादा बिरयानी से दीनदयाल आवास में पार्टी कर रहे हिमाचल देशमुख ने चार प्लेट बिरयानी का आर्डर दिया था, जिसे लेकर बिरयानी संचालक उक्त स्थान पर पहुंचा था, वहां पर दादा बिरयानी के संचालक के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ। विवाद की जानकारी बिरयानी सेंटर के संचालक ने मिश्रा परिवार के नवयुवकों को दी। नवयुवक भी इस मामले में उनसे पूछे कि क्या बात हो गई? संभवत: इसी बात से नाराज आरोपी युवकों ने अविनाश कुमार की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 294,427, 506,34 के तहत विवेक साहू, नितिन साहू, स्वामी रेड्डी एवं अन्य साथियों के विरूद्ध अपराध दर्ज किया है। वहीं दूसरे पक्ष हिमाचल देशमुख की रिपोर्ट पर रवि मिश्रा, विशाल मिश्रा, अभिषेक मिश्रा, राकेश मिश्रा एवं उनके अन्य साथियों के खिलाफ पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है।
यहां ये बताना लाजिमी होगा कि दोनो वरिष्ठ पत्रकार प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल बाईनेम और बाईफेस जानते पहचानते हैं। बड़ा सवाल ये है कि लोकतंत्र का चौथा स्तंभ स्वयं और उसके परिवार जब सुरक्षित नही है तो आम जनता की क्या स्थिति है, इसी घटना से अंदाजा लगाया जा सकता है। पीडि़त पक्ष के यदुनंदन मिश्रा न्यू प्रेस क्लब ऑफ भिलाई के कार्यकारिणी सदस्य भी है। घटना की जानकारी मिलते ही प्रेस क्लब के महासचिव आनंद नारायण ओझा अपने समर्थकों के साथ घटना स्थल पहुंच कर उच्च स्तरीय जांच की मांग गृहमंत्री सहित पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से की है। उन्होंने इस घटना की तीव्र निंदा करते हुए कहा कि इस मामले में आरोपी कितने भी बड़े रसूखदार क्यों न हो पुलिस इस मामले में पूरी निष्पक्षता और तन्मयता से आरोपियों को जल्द पकड़े। आवश्यकता पड़ेगी तो एक प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री से भी मिलकर मामले की हस्तक्षेप करने की मांग करेगी।
वहीं इस घटना पर युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव मो. शाहिद ने पीडि़त मिश्रा परिवार से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाते हुए कहा कि ये कोई भी राजनीतिक मामला नही है, इसे राजनीतिक रूप देकर कुछ लोग अपनी राजनीतिक रोटी सेंक रहे हैं। मिश्रा परिवार के सभी बच्चों से हमारा अपना बहुत पुराना आत्मीय संबध व पारिवारिक रिश्ता है। घटना दुखद है। जिन्होंने भी किया है, मैं खुद मांग करता हूं कि ऐसे तत्वों की गिरफ्तारी जल्द होनी चाहिए। स्मृति नगर में इन दिनों जहां एक ओर यंगस्टर्स का बड़ा क्राउड है, वहीं हुक्का बार सहित फास्ट फुड की दुकानों का संचालन भी बड़े पैमाने पर इस इलाके में हो रहा है, दुकान संचालक व युवाओं का इस कदर कहर है कि यहां पर होटल, ढाबे, देर रात तक खुले हुए देखे जा सकते हैं। तेज तर्रार व अपने कड़्क मिजाज के लिए जाने पहचाने जाने वाले नये चौकी प्रभारी श्री शांडिल्य जल्द ही इन सब पर भी नकेल कसेंगे कि समय पर होटल ढाबा क्षेत्र में बंद हो। वहीं सीएसपी राकेश जोशी ने भी चुस्त दुरूस्त पेट्रोलिंग व्यवस्था करने की बात अपने मातहत अफसरों से कही है।

दुर्ग / शौर्यपथ / जिला अस्पताल की जीवनदीप समिति द्वारा प्रकाशित कराए गए कैलेंडर का विमोचन कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने किया। कैलेंडर में जिला अस्पताल की गतिविधियों और नवाचार को दर्शाया गया है। इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. भुरे को विस्तार से कैलेंडर की सामग्री के संबंध में जानकारी जीवनदीप समिति के सदस्यों ने दी।
सदस्यों ने बताया कि जिला अस्पताल द्वारा बीते साल अनेक सकारात्मक पहल मरीजों की बेहतरी को लेकर की गई है। इसका प्रचार प्रसार अधिकाधिक लोगों तक हो इसके लिए यह कैलेंडर भी उपयोगी माध्यम साबित हो सकता है। कलेक्टर ने सामग्री की प्रशंसा की और सदस्यों से कहा कि जिला अस्पताल में किये गए नवाचार का लाभ बड़ी संख्या में नागरिकों को मिलता है। इसी तरह से निरंतर पहल की जानी चाहिए। इस मौके पर सीएमएचओ डॉ गंभीर सिंह ठाकुर, सिविल सर्जन डॉ पी बालकिशोर, जीवनदीप समिति के कार्यकारिणी सदस्य दिलीप ठाकुर, सीनियर रेडियोलॉजिस्ट दुष्यंत देवांगन, दिलेश्वर साहू उपस्थित थे।

नियम विरूद्ध वाहन का चालन कर रहे वाहन चालकों को न्यायिक मजिस्ट्रेट ने दी हिदायत कहा वाहन के नियमों का पालन करें-नियमों के विरूद्ध वाहन चालन का कार्य करते हुए पाये गये हैं उन्हें बंधपत्र भरवाया जाकर चेतावनी दी गई
दुर्ग / शौर्यपथ / जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजेश श्रीवास्तव के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में आज 3 जनवरी को राजेन्द्र प्रसाद चौक दुर्ग में जागरूकता अभियान प्रारंभ की गई । आज प्रथम दिन दो पहिया वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही की गई। उक्त जागरूकता कार्यक्रम में लोकेश पटले न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी दुर्ग ने उपस्थित होकर जनमानस को मोटर यान अधिनियम के अंतर्गत जानकारी प्रदान की । जिसमें उन्होंने बताया की सीट बेल्ट यो हेलमेट नहीं पहनने पर 1000 रूपये का अर्थदण्ड, शराब पीकर गाडी चलाने पर 10,000 रूपये, दो पहिये पर 2 से अधिक सवारी बैठाये जाने पर 2000 रूपये और 03 महिने के लिए गाडी जप्त, लिमिट स्पीड से तेज गाडी चलाने पर 5000 रूपये, बिना लायसेंस के वाहन के गाडी चलाने पर 5000 रूपये एवं एम्बुलेंस का रास्ता रोका तो 10,000 रूपये का अर्थदण्ड से दण्डित किया जावेगा ।
जो वाहन चालक मोटर यान अधिनियम के तहत नियमों के विरूद्ध वाहन चालन का कार्य करते हुए पाये गये हैं उन्हें बंधपत्र भरवाया जाकर चेतावनी दी गई कि वह वाहन का चालन नियमों के विरूद्ध न करें अन्यथा वे कानून की परिधि में दण्डनीय अपराध माना जायेगा । लोगों को वाहन चलाने के संबंध में नियमों की जानकारी नहीं होना तथा बढ़ती दुर्घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए तथा मोटरयान के नए नियमों की जानकारी जनमानस को दिए जाने के लिए यहां विशेष जागरूकता अभियान हैं। वाहन चालकों को नए संशोधित नियमों की जानकारी तथा मोटर यान अधिनियम के अंतर्गत लाइसेंस बीमा हेलमेट नहीं होने पर लगने वाले अर्थदंड के संबंध में जानकारी देने तथा जो वाहन चालक मोटर यान अधिनियम के तहत गलत पाए जाने वाले वाहन चालकों से बंद पत्र भरवाया जा रहा है दुर्ग में वाहन चालक यातायात नियमों की अनदेखी करते हैं जिसके कारण दुर्घटनाओं में ज्यादा बढ़ोतरी होती जा रही है लोगों में वह अंचल के नियमों की जानकारी नहीं होने से जुर्माना अदा करना पड़ता है नाबालिक वाहन चालन करते हैं और अपने साथ-साथ अन्य व्यक्तियों के जान को जोखिम में डालते हैं लोगों में वाहन के बीमा करवाए जाने में आर्थिक क्षति तो दिखती है किंतु किसी दुर्घटना होने पर जब ज्ञात होता है कि बीमा नहीं कराए जाने से क्या परेशानी हुई तब बीमा कराने के महत्व को समझते हैं युवा वर्ग के वाहन चालक तीन सवारी वाहन का चलन करते हैं और अपने वाहन को तेज गति से चलाते हैं चलाते हैं मानव जीवन को जोखिम में डालते हैं।
उक्त जागरूकता कार्यक्रम में यातायात विभाग एवं पुलिस विभाग का विशेष सहयोग लिया गया है । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दुर्ग के द्वारा उक्त अभियान में पैरालीगल वालिन्टियर्स की भी सेवाएं ली जा रही है जो वाहन चालकों को वाहन चालन के नियमों से अवगत कराने के साथ ही जो नियमों का उल्लंघन करने वालों को बंधपत्र भी भरवाकर समझाईश देकर नियमों की प्रति जागरूक रहने के लिए व्यक्तिगत तौर पर स्वतः जागरूक रहने हेतु समझा रहे हैं । आगामी दिवस पर चार पहिया वाहनों पर भी इसी प्रकार की जागरूकता अभियान चलाया जाकर उन्हें मोटर यान अधिनियमों की जानकारी दी जावेगी । उक्त जागरूकता अभियान दिनांक 10 जनवरी तक निरंतर जारी रहेगी ।

" भोजन सेवा सेवा को 4 साल पूर्ण "


दुर्ग / शौर्यपथ / एक ओर प्रदेश एवं देश मे आम जन नये साल का जश्न बना रहे थे वही दुर्ग शहर के युवा पार्टी, डांस, मस्ती, जश्न को छोड़कर नये साल के प्रथम दिवस 1 एवं 2 जनवरी 2021 को सुबह से लेकर रात तक मानव सेवा, गौ सेवा कर रहे थे..
समाजवादी विचारधारा का जन्म ही समाज के निराश्रित एवं अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को भी वह सुख सुविधाएँ पहुंचाने के लिए हुआ है, जिनसे अभी तक वह अछूता रहा है। एक सच्चे सामाजिक कार्यकर्ता का एकमात्र धर्म मानवता व सेवा होता है।
इन्ही बातों को आत्मसात करते हुए जन समर्पण सेवा संस्था दुर्ग द्वारा 4 साल पूर्व 1 जनवरी 2017 से अनवरत (प्रतिदिन) गरीब, असहाय, अनाथ, एवं विकलांग जनों को निःशुल्क भोजन वितरण कर रही है, जिसमे प्रतिदिन लगभग 60 से 70 लोगो को दुर्ग रेल्वे स्टेशन में रात्रि 8 बजे भोजन कराया जाता आ रहा है..
शहर में कोई भी व्यक्ति भूखा न सोये, एक मात्र यही उदेश्य को लेकर विगत 4 सालों से जन समर्पण सेवा संस्था कार्य कर रही है, उसी सोच एवं उद्देश्य में संस्था द्वारा प्रतिदिन दुर्ग शहर के विभिन्न स्थानों में जाकर गरीब, असहाय, विकलांग, जरूरतमंदों को खोज खोज कर रात्रि में भोजन करा रही है, साथ ही साथ जरूरतमंदों को उनकी आवश्यकता की वस्तु निःशुल्क वितरण कर रही है..
जन समर्पण सेवा संस्था के इस कार्य को अनवरत 4 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर संस्था द्वारा विशेष आयोजन किया गया, जिसमें 1 जनवरी को संस्था के युवा सदस्यो द्वारा दोपहर 12 बजे से शहर में घूम-घुमकर गौ सेवा की गयी, जिसमें युवाओं द्वारा गौ माता को रोटी, हरी सब्जी, गुड़ खिलाया गया, एवं गौ माता को दुर्घटाना से बचाने के उदेश्य से उनके सिर पर रेडियम पट्टी लगाई गयी, जिसमें पुलगांव, पटेल चौक, अंजोरा, नेहरूनगर, स्टेशन रोड, पिसेगांव, गंजपारा चौके, में युवाओं ने लगभग 130 से अधिक गाय को रेडियम पट्टी लगाई गई..
संस्था के अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा बंटी ने बताया कि गौ माता की सेवा से इस वर्ष की सेवा का कार्य आरंभ करते हुए 4 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर संध्या 3 बजे बाल सम्प्रेषण गृह जाकर वहां निवास कर रहे बच्चों को नए वर्ष की मिठाई, फल, बिस्किट का वितरण किया गया, सन्ध्या 5 बजे कादम्बरी नगर में स्तिथ अनाथ बुजुर्गों की हॉस्पिटल में जाकर वहां रहे रही बुजुर्ग महिलाओ को नयी साड़ी, फल, बिस्किट, मिष्ठान का वितरण किया गया.
संध्या 6 बजे शहर के विभिन्न स्थानों में जाकर 126 जरूरतमंदों को ठिठुरती ठंड से बचने के लिए गर्म कपडे, कम्बल एवं गर्म टोपी का वितरण किया गया. कम्बल वितरण करते करते संस्था के सदस्यों के पास किसी सामाजिक व्यक्ति का फोन आया कि नेहरू नगर में रेल्वे फ़ाटक के पास कुछ गरीब रात में ठंड से ठिठुरते दिखते है जिसमें छोटे छोटे बच्चे एवं बुजुर्ग भी है उन्हें कम्बल की आवश्यकता है, संस्था के सदस्यों ने तत्काल उस स्थान नेहरूनगर में जाकर उन 26 गरीब लोगों को कम्बल उपलब्ध कराया एवं साथ ही साथ पास की होटल से सभी गरीबों को भोजन लाकर खिलाया,
प्रतिदिन की भोजन सेवा से 4 वर्ष पूर्ण होने पर इस वर्ष1 जनवरी को भोजन सेवा को विशेष बनाया गया जिसमें गरीब, असहाय, विकलांग जनों के साथ साथ दुर्ग शहर में आये हुए सभी प्रदेश एवं अन्य शहरों के यात्रियों को भोजन कराया गया, साथ ही साथ सेवा कार्य को 4 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर सभी आम जनों को मिठाई वितरण किया गया..
संस्था द्वारा आज दिनाँक 1 जनवरी को 1 अनाथ व्यक्ति को बैसाखी वितरण की गयी..
जन सहयोग से संचालित यह संस्था 1 जनवरी को अपने सेवा कार्य का 4 वर्ष पूर्ण की है इस अवसर को यादगार बनाने संस्था द्वारा दो दिवस विभिन्न मानव सेवा के कार्यो एवं गौ सेवा के कार्य को अंजाम दिया गया..
संस्था के अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा बंटी ने बताया कि 1 जनवरी के साथ साथ 2 जनवरी को भी मानव सेवा का कार्य किया गया, जिसमें संस्था द्वारा जनप्रिय नेता स्व. श्री मोतीलाल वोरा जी की स्मृति में दुर्ग वृद्धाआश्रम में सर्वप्रथम दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए 2 मिनट को मौन श्रद्धांजलि दी गयी, वृद्धाआश्रम में निवास कर रहे बुजुर्गों को वोरा जी के निधन पर अत्यधिक दुख हुआ सभी ने अपना अपना दुख व्यक्त किया, और बताया कि 20 जनवरी को वृद्धाआश्रम श्री मोतीलाल वोरा जी का जन्मदिवस भी मनाया गया था सवेदना व्यक्त करने के पश्चात वृद्धाआश्रम में निवास कर रहे सभी बुजुर्ग महिलाओ को नयी साड़ी, फल, बिस्किट, मिष्ठान, चिप्स, नमकीन का वितरण किया गया..
संस्था द्वारा भोजन सेवा के 4 वर्ष पूर्ण होने पर 2 जनवरी को रात्रि 8 बजे दुर्ग रेलवे स्टेशन में लगभग 150 से अधिक जरूरतमंदों के बीच माननीय श्री मोतीलाल वोरा जी को श्रद्धांजलि देकर सभी जरूरतमंदों को भोजन, नमकीन, बैठाकर खिलाया गया..
संस्था द्वारा दुर्ग भिलाई में जन सेवक बनकर कोरोना काल मे कार्य करने वाले एवं कोरोना काल मे संस्था को मार्गदर्शन देने वाले दुर्ग नगर निगम आयुक्त श्री बर्मन जी, दुर्ग सीएमएचओ श्री गंभीर सिंह ठाकुर जी, दुर्ग सीएसपी श्री विवेक शुक्ला जी, दुर्ग प्रेष क्लब, एवं आरपीएफ थाना दुर्ग का संस्था के सदस्यों द्वारा उनके निवास स्थान या कार्यालय में जाकर सम्मान किया जा रहा है, जिसमें सभी को मोमेंटो, साल, श्रीफल भेंट दिया जा रहा है..
श्री शर्मा ने बताया कि मानव सेवा की प्रेरणा से नि:शुल्क भोजन सेवा की शुरुवात 1 जनवरी 2017 में की गई थी लेकिन संस्था से जैसे-जैसे लोग जुड़ते गए वैसे-वैसे सेवा का विस्तार किया गया। अब जरुरतमंदों को संस्था द्वारा ट्रायसिकल, बैशाखी व कंबल भी उपलब्ध करवाए जा रहे है। संस्था के कार्यो से लोग काफी प्रभावित हो रहे है। जिससे वे अपना जन्मदिन, शादी की सालगिरह एवं अन्य खुशियों के पल मनाने गरीब, असहाय व विकलांगों के बीच पहुंच रहे।
ऐसे लोगों के सहयोग से संस्था जरुरतमंदों के लिए भोजन एवं अन्य संसाधन जुटा रही है।
1 एवं 2 जनवरी के इस सेवा कार्य में अर्जित शुक्ला, शिशुप्रताप शुक्ला, आशीष मेश्राम, प्रकाश कश्यप, संजय सेन, राजेन्द्र ताम्रकार, मृदुल गुप्ता, नीलेश पुरोहित, शुभम सेन, हरीश ढीमर दद्दू ढीमर, भागवत पटेल, मुकेश पटेल, नितिन लुनावत, महेश गुप्ता, सुजल शर्मा, वाशु शर्मा, सुधांशु गुप्ता, पूनम नागरे, सुमित वैष्णव, मीनल जैन, कुश जैन, कान्हा राठी, सिध्धु राठी, कृतज्ञ शर्मा, अनमोल पांडेय, हर्ष जैन, एवं अन्य सामाजिक, धार्मिक एवं राजनीतिक गण उपस्थित रहे..

दुर्ग । शौर्यपथ । नव वर्ष के प्रथम दिवस पर दुर्ग शहर के महामरा एनीकेट पर आयोजित शिवनाथ महोत्सव में हजारों लोगों ने शिरकत की,शहर में मोदी आर्मी संगठन द्वारा आयोजित इस तरह का आयोजन दुर्ग शहर के लिए अपने आप में नया इसलिए भी था क्यूंकि ऐसा आयोजन बड़े महानगरों या बनारस,हरिद्वार में ही देखा जाता है,शिवनाथ महोत्सव में एक साथ 11000 दीपदान किया गया जो सोशल मीडिया में भी खूब वायरल हो रहा है,इसके साथ ही महाआरती भी गंगा तट की भांति ही किया गया जो शहर वासियों के लिए अद्भुत था जिसमे 11 पंडितो द्वारा पूर्ण रूप से विधिविधान के द्वारा 11 महाआरती एकसाथ की गई,आयोजन में राज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पाण्डेय जी भी पहुंची जिन्होंने कार्यक्रम की रूप रेखा और भव्य आयोजन को देखकर मोदी आर्मी को ऐतिहासिक आयोजन के लिए बधाई दी,राज्यसभा सांसद को अपने बीच पाकर महोत्सव में पहुंचे लोग भी गद गद हो गए और नवयुवकों सहित युवतियों में सेल्फ़ी लेने की होड़ मच गई,शिवनाथ महोत्सव में मेले का स्वरूप भी देखने मिला जब बच्चों के लिए झूले जमपिंग तो लगे ही साथ ही बड़ी संख्या में छोटे स्टाल भी लगे जो अपने आप में कार्यक्रम की सफ़लता दर्शाता है,इसके साथ ही छत्तीसगढ़ मंच के कलाकारों ने पूरे दिन भर मंच के संयोजक श्री ईश्वर राजपूत जी के साथ शिवनाथ महोत्सव में पहुंचे लोगों का अपने संगीत और नृत्य से खूब मनोरंजन किया,श्रोताओं ने भी सभी कलाकारों का हौसला अफजाई किया,बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों में सभी उम्र के लोग नजर आए जिसमें बच्चों के साथ बुजुर्गो ने शिवनाथ महोत्सव का भरपूर आनंद लिया,नदी तट पर स्थित शिवशक्ति के मंदिर को भी मोदी आर्मी ने भव्य रूप से सजाया जिसमें भोलेनाथ जी को दूल्हे का स्वरूप दिया गया,सुबह से ही शिवनाथ महोत्सव में लोग पहुंचने लगे थे जो अनवरत कार्यक्रम के अंत तक डटे रहे,शिवनाथ तट पर शिवनाथ सरोवर का एक इलेक्ट्रिक लाइट बोर्ड भी स्थाई रूप से लगाया गया है जिसमें शंकर जी के फोटो के साथ बड़े ही आकर्षक तरीके के साथ शिव नाथ सरोवर लिखा हुआ जो तट पर पहुंचने वालों के लिए सेल्फ़ी लेने का माध्यम बनते जा रहा है* *आयोजन का समापन बेहद आकर्षक ढंग से हुए आतिशबाज़ी के की गई,ऐसी आतिशबाज़ी बड़े आयोजनों पर ही देखी जाती रही है जो दुर्ग शहर के लिए संभवतः पहली बार ही थी,इस संदर्भ में मोदी आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष वरुण जोशी ने कहा इस आयोजन के पीछे हमारा उद्देश्य 22 वर्षों से लीज पर दी गई शिवनाथ नदी के मुक्त होना है, हमारी जीवन दायिनी पवित्र नदी के लीज पर दिए जाने पर देश भर में समय समय पर मीडिया से जुड़े बंधुओं और समाज सेवकों द्वारा लगातार विरोध दर्ज़ कराया गया,किन्तु उस वक्त हम उस विरोध सम्मिलित नहीं हो पाए किन्तु आज हमारे लिए यह गर्व और खुशी का विषय था कि यह नदी लीज मुक्त हो चुकी है,इसलिए ही हमने यह आयोजन किया और नए वर्ष के प्रथम दिन को चुना ताकि सभी के लिए यह दिन बेहतरीन हो,इस सफ़ल कार्यक्रम की बधाई और आभार में सभी शहर वासियों सहित अपने मित्रों को दूंगा जिन्होंने इस आयोजन को शानदार बनाया!*

         दुर्ग / शौर्यपथ / नगर पालिक निगम दुर्ग के लोक कर्म विभाग में कार्यरत भुनेश्वर सिन्हा का आज निगम परिसर में निगम अधिकारियों कर्मचारियों के साथ महापौर धीरज बाकलीवाल एवं आयुक्त इंद्रजीत बर्मन ने साल श्रीफल देकर सम्मान किये । उन्होनें सेवा निवृत्त भुनेश्वर सिन्हा के कार्यकाल की प्रशंसा करते हुये निगम के अन्य अधिकारियों कर्मचारियों को सिन्हा के समान कर्तव्य परायण रहने की अपेक्षा किये। इस अवसर पर कार्यपालन अभियंता मोहनपुरी गोस्वामी, सुशील कुमार बाबर, सहा0 अभियंता जितेन्द्र समैया, जगदीश केशरवानी, सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी अधिक संख्या में उपस्थित थे । बिदाई कार्यक्रम का सफल संचालन उपअभियंता गिरीश दीवान द्वारा किया गया।
         इस मौके पर महापौर बाकलीवाल ने कहा लम्बे समय तक एक साथ काम करते रहने से आत्मीय संबंध बन जाता है परन्तु शासकीय नियमों के तहत् जब वह हमारे बीच से दूर होता है तो मन में एक दर्द महसूस होता है। सिन्हा जी के कार्यो की जितनी प्रशंसा की जाए कम है। अनेक विभागों का काम सम्हाल चुके सिन्हा जी के जीवन का दूसरा कार्यकाल आज से प्रारंभ हो रहा है मैं, पूरे नगर निगम की ओर से उनके उज्जवल भविष्य की कामना ईश्वर से करता हूूॅ ।
             इस अवसर पर निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन ने भी सिन्हा जी के कार्यो की तारीफ करते हुये बताया कि शासन और प्रशासन को किसी भी विकास और निर्माण कार्यो तथा योजनाओं की कोई जानकारी देने में महारत हासिल था वे बिना समय गंवाए अपना काम कर देते थे । प्रशासकीय कार्यो की समझ सिन्हा जी में बहुत अच्छा था। ईश्वर उनके इस जीवन को सफल बनाये यही कामना करता हूॅ। कार्यक्रम को कार्यपालन अभियंता मोहनपुरी गोस्वामी, सुशील कुमार बाबर ने भी संबोधित कर सिन्हा जी के साथ कार्य की विस्मृति को याद किया। बिदाई कार्यक्रम में अधिकारियों कर्मचारियों की ओर से सिन्हा जी के सेवानिवृत्त होने पर उन्हें उपहार भेंट कर उन्हें बिदाई दी गई। कार्यक्रम में भवन अधिकारी प्रकाशंचद थवानी, उपअभियंता राजकिशोर पालिया, ए0आर0 राहंगडाले, विश्वनाथ मिश्रा, आसमा डहरिया, भारती ठाकुर, भीमराव, विनोद मांझी, कर्मचारी राजकमल बोरकर, शरद रत्नाकर, मनोहर साहू, राजेन्द्र साहू, पूर्णिमा तिवारी, वंदना श्रीवास्तव, नीलम कसार, चंद्रलेखा कसार, रवि मिश्रा, मनोज मनहरे, संतोष भट्ट, कोमल यादव, गणेशी यादव, विनित वर्मा, दशरथ सोनकर, गंगा यादव, रवि यादव सहित अनेक अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

-रिसाली पहुंच श्रमिकों का मुंह मीठा कराया और की आत्मीय बातचीत, शाल वितरण कर किया सम्मान
-कहा सत्यमेव जयते के साथ श्रमेव जयते भी हमारा संदेश
-गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू भी पहुंचे, उन्होंने भी कराया श्रमवीरों का मुंह मीठा

दुर्ग / शौर्यपथ / रिसाली के श्रमवीरों के नये साल की पहली सुबह की मिठास मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घोली। सुबह-सुबह जब कामगार काम के लिए चावड़ी पहुंचे तो यहां अपने बीच मुख्यमंत्री को पाकर बहुत उत्साहित हुए। फिर मुख्यमंत्री ने सभी का मुंह मीठा कराया, उन्हें शाल भेंट की और नव वर्ष की हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि श्रमवीर हमारे हाथ हैं। उन्होंने अपनी मेहनत से छत्तीसगढ़ को सृजित किया है। विकास की यह बुलंद इमारत जो दिखती है उसकी नींव भी श्रमवीरों ने तैयार की है और इमारत भी उन्होंने ही खड़ी की है। इसे अपने प्रयत्नों से और बुलंद करना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि नए साल की सुबह की शुभ शुरुआत कैसे हो, मुझे लगा कि सबसे अच्छा यह होगा कि आपके बीच आऊं। आपसे बातचीत करूँ। यह सबसे अच्छी शुरुआत होगी नये साल के लिए मेरे। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2020 कोरोना की वजह से बड़ी चुनौतियां लेकर आया। हमारे कई मजदूर भाई दूसरे राज्यों में फंस गए। हमने यह सुनिश्चित किया कि सभी मजदूरों तक सहायता पहुंचे। इसके लिए सभी राज्यों से समन्वय भी किया गया। इनकी वापसी के इंतजाम, फिर क्वारन्टीन करने के इंतजाम, यह बड़ा काम हुआ। मुझे इस बात की खुशी है कि केवल प्रदेश के ही नहीं, हमारी सीमा से दूसरे राज्यों में जा रहे श्रमिकों की भी हमने मदद की। उन्हें भोजन कराया और अपने शहर तक छोड़ने वाहन उपलब्ध कराए। मुझे खुशी है कि हम उनके पैरों के जख्मों पर मरहम लगा सके, उन्हें चरण पादुका पहना सके। उन्होंने कहा कि आपसे कोरोना काल में भी वर्चुअल माध्यम से जुड़े रहे और आपके सुखदुख में बराबरी से खड़े रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि आप ही हमारी ताकत हैं आपकी भागीदारी से हम अपने प्रदेश के विकास की इबारत लिख रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रम विभाग की योजनाओं के माध्यम से श्रमिक कल्याण के लिए कार्य किये जा रहे हैं। किसान और श्रमिक की भागीदारी से ही विकास की नींव खड़ी होती है। इनके हितों का ध्यान रखना, इनके लिए आर्थिक तरक्की के अवसरों पर काम करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। आपके साथ इस तरह से किया गया निरंतर संवाद हमें ऊर्जा देता है। नए कार्य आरंभ करने नवाचार करने की शक्ति प्रदान करता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे ग्रंथों में लिखा है सत्यमेव जयते, हमारे बीएसपी में लिखा है श्रमेव जयते। देश के निर्माण में हमारे मजदूरों का हाथ है इसलिए आज सुबह की शुरुआत का निश्चय आपके साथ करने का लिया। उन्होंने कहा कि श्रमिकों के बच्चे भी अंग्रेजी पढ़ सकें, इसके लिए इंग्लिश मीडियम स्कूल आरम्भ किये गए। अब तक 52 स्कूल आरम्भ किये गए हैं। इस साल 100 स्कूल आरम्भ किये जायेंगे। स्वास्थ्य सुविधा के लिए मोबाइल क्लीनिक, दाई दीदी क्लीनिक आरम्भ किये गए।
इस मौके पर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि नए साल की शुरुआत मुख्यमंत्री द्वारा श्रमवीरों के साथ करना बहुत शुभ है। उन्होंने कहा कि 2 साल में छत्तीसगढ़ में विकास के व्यापक कार्य हुए हैं। विकास का पैमाना हमारा सभी का समग्र विकास है। संस्कृति को सहेजना है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में हम सब निरंतर कार्य कर रहे हैं। इस मौके पर भिलाई विधायक देवेंद्र यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री ने आज पहला दिन श्रमवीरों के बीच बीताने का निश्चय किया, यह जानकर और मुख्यमंत्री को भिलाई में अपने बीच देखकर बहुत सुख हुआ।
श्रमिकों ने कहा कि नये साल की पहली सुबह आप हमारे बीच आये हैं। हम सबको बहुत अच्छा लगा। इस मौके पर भिलाई विधायक एवं महापौर देवेंद्र यादव, पूर्व विधायक श्रीमती प्रतिमा चन्द्राकर एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। साथ ही इस मौके पर पूर्व संभागायुक्त टीसी महावर, आईजी विवेकानंद सिन्हा, कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे, एसपी प्रशांत ठाकुर सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)