December 08, 2025
Hindi Hindi
दुर्ग

दुर्ग (4886)

मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय ताराचंद साहू की मूर्ति का अनावरण एवं भवन का किया लोकार्पण


दुर्ग / शौर्यपथ / मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान की अलख जगाने के लिए स्वर्गीय श्री ताराचंद साहू हमेशा याद किए जाएंगे। छत्तीसगढ़िया आत्मगौरव के लिए बड़ा कार्य स्वर्गीय श्री साहू ने किया है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने स्वर्गीय श्री ताराचंद साहू की जयंती के अवसर पर आयोजित सामाजिक कार्यक्रम में यह बात कही। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय श्री ताराचंद साहू उन लोगों में से थे जिन्हें लगता था कि छत्तीसगढ़ राज्य तो बन गया है लेकिन छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान और अस्मिता के लिए अभी काफी कार्य शेष है। इसके लिए वे आगे बढ़े और प्रयत्न किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें खुशी है कि हम छत्तीसगढ़ के आत्मगौरव के लिए कार्य कर रहे हैं। छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान की अलख के लिए काम कर रहे हैं। सभा को गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ी स्वाभिमान की अलख को जगाने का बड़ा काम स्वर्गीय श्री ताराचंद साहू ने किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार इसी दिशा में कार्य कर कर रही है। लोगों की आर्थिक तरक्की के साथ ही सांस्कृतिक धरोहर को भी सहेजने की दिशा में बड़ा काम किया जा रहा है।
कई लोगों ने पहली बार देखी गेड़ी- मुख्यमंत्री ने कहा कि जो पर्व हमारी छत्तीसगढ़ी अस्मिता के पहचान थे वो अपने ही प्रदेश में हाशिये में जा रहे थे। शहरी क्षेत्रों में तो कई लोग ऐसे थे जिन्होंने हरेली त्यौहार का नाम सुना ही नहीं था। जब हरेली के दिन हम लोग मुख्यमंत्री निवास से गेड़ी से निकले तो लोगों ने देखा कि कितनी समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर हम लोग लेकर चल रहे थे और इसे विस्मृत करते जा रहे थे। हमारे त्योहार, हमारी परंपरा जिससे हमें ऊर्जा मिलती थी, वे हाशिये पर थी। पहली बार हमारे तीज त्योहार, कर्मा जयंती, हरेली, विश्व आदिवासी दिवस पर अवकाश आरंभ हुआ।
मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय श्री चंदूलाल चंद्राकर एवं स्वर्गीय श्री पवन दीवान को भी किया याद- मुख्यमंत्री ने कहा कि यह संयोग है कि आज ही दो अन्य महान विभूतियों की जयंती भी है। स्वर्गीय श्री चंदूलाल चंद्राकर एवं स्वर्गीय श्री पवन दीवान का जन्म भी आज के दिन ही हुआ था और इन्होंने भी छत्तीसगढ़ी अस्मिता को लेकर ऐसा ही स्वप्न देखा था। वे अलग-अलग पेशों से थे लेकिन संयोग ऐसा हुआ कि इनका कार्य एक ही तरह का था और सोच भी एक ही तरह की थी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वर्गीय श्री ताराचंद साहू से बहुत आत्मीय संबंध था। अनेक स्मृतियाँ उनसे जुड़ी हुई हैं। वे मेरे गाँव कुरुदहीड भी आते थे। बहुत सारी स्मृतियाँ हैं उनसे जुड़ी जो याद आती हैं। मुख्यमंत्री ने इनमें से कुछ स्मृतियों को सामाजिकजनों से साझा भी किया।
हमें अवसर दिया गया तो चलाएंगे नगरनार का प्लांट- मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार नगरनार प्लांट का विनिवेश करना चाहती है। हमने केंद्र से कहा है कि प्लांट चलाने का अवसर हमें दें। छत्तीसगढ़ में प्रतिभाशाली लोगों की टीम है। हमें अवसर मिला तो प्लांट का बेहतर संचालन करेंगे ताकि स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के बेहतर अवसर पैदा हों। उन्होंने कहा कि एफसीआई द्वारा चावल नहीं लिये जाने के संबंध में प्रधानमंत्री से चर्चा हुई है। हम किसानों के हितों के लिए प्रतिबद्ध है और खेती किसानी को बढ़ावा देना हमारी प्राथमिकता है।

दुर्ग / शौर्यपथ / स्व. ताराचंद साहू जी की जयंती ग्रामीण साहू समाज धनोरा द्वारा आयोजित किया गया। साहू समाज के पुरोधा के रूप में माने जाने वाले दिवंगत श्री साहू के द्वारा जनहित के कार्यों को स्मरण करते हुए एक जनवरी को नववर्ष के दिन उनकी जयंती साहू समाज के लोगों द्वारा मनाई जाती है। सुबह 9 बजे से जंयती कार्यक्रम में दीप प्रज्जवलन और आरती पश्चात समाज के विकास में उनकी भूमिका पर चर्चा की गई। तन समर्पित, मन समर्पित और यह जीवन समर्पित सोचता हूं ऐ छत्तीसगढ़ की माटी मैं तुझे और क्या दूं, और क्या दूं,, का नारे कहने वाले छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान की अलख जगाने के लिए स्वर्गीय श्री ताराचंद साहू हमेशा याद किया जाता है।
ग्रामीण साहू समाज के अध्यक्ष राजेन्द्र साहू ने कहा कि दिवंगत श्री ताराचंद साहू का जन्म 1 जनवरी 1947 को हुआ था। उन्होंने छत्तीसगढ़ के दुर्ग लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से कई बार सांसद बनकर का प्रतिनिधित्व किया। राजनीतिक पद रहते हुए उन्होंने स्थानीय समाजों को आगे बढ़ाने, समाजिक एकता और शिक्षा के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण कार्य किए है। श्री साहू सभी समाजों को संजोकर रखते हुए विकास कार्य कराए। छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान और अस्मिता के लिए कई कार्य किए है। सांसद पद पर रहने के दौरान वे लगातार ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा करते हुए गांव के लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य प्रति जागरूक करने में हमेशा तत्पर रहते थे।
दयाराम एवं विजय साहू ने स्व. ताराचंद साहू के कार्यो को स्मरण करते हुए कहा कि साफ सुथरी स्वच्छ छवि वाले नेता के रूप में उन्होंने अपनी पहचान बनाई थी। छत्तीसगढ़ीया नेता के प्रभाव को राज्य की राजनीति में लाने में उनकी अहम भूमिका रही थी। छत्तीसगढ़ी स्वाभिमान की अलख को जगाने का बड़ा काम स्वर्गीय श्री ताराचंद साहू ने किया। जयंती कार्यक्रम में फुदुकराम, राधेश्याम, डोहर लाल, दामोदर, घांसी राम, विभीषण, ढालसिंह एवं नंदकुमार साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं परिक्षेत्र के समाज के समाज के लोग उपस्थित थे।

रिसाली / शौर्यपथ / स्वच्छता सर्वेक्षण के 6000 अंक में अधिक से अधिक अंक हासिल करने रिसाली निगम रूट चार्ट तैयार कर सफाई कार्य को अभियान के तर्ज पर पूरा करने युद्धस्तर पर जुटा हुआ है। सफाई कार्य का अवलोकन करने अपर कलेक्टर व निगम आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे मार्निंग विजिट कर अल सुबह निगम वार्डों में पहुंच रहे है। निगम आयुक्त अधिकारियों के पहुंचने के पहले ही पहुंचकर सफाई कार्यो का औचक निरीक्षण कर सफाई मित्रों को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे है।
व्यवसायिक स्थलों व मुख्य मार्ग की रात्रिकालीन सफाई
सफाई कार्य में किसी तरह की चूक न हो इस पर विशेष नजर रखा जा रहा है। उक्त हेतु निगम सफाई गैंग द्वारा रात्रिकालीन सफाई कार्य निगम के व्यवसायिक स्थलों पर पहुंचकर सड़क, नाली, चैक चैराहों की नियमित रूप से सफाई कार्य की जा रही है।
स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के मापदण्डों पर खरा उतरने आयुक्त के निर्देश पर निगम के अधिकारी, जोनल, वार्ड सुपरवाइजर प्रतिदिन क्षेत्र की सड़क, नाली, चैक-चैराहों के अलावा वार्डों के शौचालयों की सफाई व्यवस्था का नियमित मॉनिटरिंग कर रहे है। निगम आयुक्त के निर्देश पर रिसाली निगम क्षेत्र के सभी सार्वजनिक शौचालयों की साफ-सफाई व सभी प्रकार की सुविधायें उपलब्ध कराने अधिकारी व कर्मचारी हर सम्भव प्रयास कर रहे है। उक्त हेतु शौचालयों में रंगरोगन व प्रेरित आर्ट बनाकर नागरिकों को स्वच्छता का प्रेरक संदेश भी दे रहे है। बता दे कि रिसाली निगम क्षेत्र में कुल 29 सार्वजनिक शौचालय है। जहां पर महिलाओं और पुरूषों के लिए पृथक-पृथक प्रवेश द्वार व दिव्यांगों एवं निशक्त जनों की सुविधा हेतु रैंप की व्यवस्था की गई है।

दुर्ग / शौर्यपथ / कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे धमधा ब्लाक में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों का जायजा लेने पहुंचे। सबसे पहले वे सोनबरसा डायवर्सन पहुंचे। 1965 से बनी सोनबरसा डायवर्सन की नहरें अब काफी क्षतिग्रस्त हो गई हैं जिसकी वजह से क्षमता का दस फीसदी हिस्सा ही उपयोगी बचा है। इसमें अभी केवल 500 एकड़ क्षेत्र की सिंचाई हो पा रही है। इस डायवर्सन से लगभग 13 गाँवों को राहत देने सरकार ने इसके रिनोवेशन का प्रोजेक्ट तैयार किया है जिस पर काम आरंभ हो गया है। 18 करोड़ रुपए के इस प्रोजेक्ट से लगभग 3500 एकड़ कृषि भूमि सिंचित हो सकेगी। कलेक्टर ने आज निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। सिंचाई विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री बीजी तिवारी ने बताया कि इसकी ऊंचाई एक मीटर बढ़ाई जाएगी। नहरों की रिमाडलिंग की जाएगी और लाइनिंग कार्य किया जाएगा। इससे नहरों का जीर्णोद्धार होगा और सिंचाई क्षमता में खासी वृद्धि होगी। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री सच्चिदानंद आलोक भी उपस्थित थे।
अहिवारा का गौठान ट्रैक में- कलेक्टर ने बीते दौरे में अहिवारा का गौठान देखा था। यहाँ अव्यवस्था पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की थी और एक सप्ताह के भीतर व्यवस्था ठीक करने के निर्देश दिये थे। अपने दौरे में कलेक्टर ने यहाँ का गौठान भी देखा। इस बार गौठान व्यवस्थित था। वर्मी टैंक में ठीक प्रकार से वर्मी कंपोस्ट बनाया जा रहा था। साथ ही गोबर की लकड़ी भी तैयार की जा रही है। सीएमओ ने बताया कि इसके विक्रय के लिए चर्चा कर ली गई है। सीईओ जिला पंचायत ने कहा कि इनका उपयोग शीतलहर के दौरान रैन बसेरों में भी करें।
गार्डन हुआ दुरूस्त- कलेक्टर ने बीते दौरे में धमधा में गार्डन की अव्यवस्था पर कड़ी नाराजगी जाहिर की थी। इस बार यहाँ गार्डन दुरूस्त कर दिया गया था। कलेक्टर ने यहाँ सौंदर्यीकरण के अन्य कार्यों के निर्देश भी दिये। इसके लिए तीन लाख रुपए भी दिये जाने के निर्देश दिये।
डीपीएस स्कूल के सामने लाइवलीहुड कालेज के लिए जमीन चिन्हांकित- कलेक्टर ने डीपीएस स्कूल के सामने लाइवलीहुड कालेज के लिए जमीन चिन्हांकित की। यहाँ पर छात्र-छात्राओं के लिए ट्राइबल हास्टल भी बनेंगे। कलेक्टर ने इस संबंध में पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को निर्देश दिये।
मंडी की प्रगति का कार्य भी देखा- कलेक्टर ने धमधा में निर्माणाधीन मंडी की प्रगति का कार्य भी देखा। इसे 9 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जा रहा है। इसके बन जाने के बाद धमधा के सब्जी विक्रेताओं को काफी सुविधा मिलेगी। कलेक्टर ने यहाँ निर्माणाधीन सर्व समाज का भवन भी देखा।

-37 लाख की लागत से नवनिर्मित उद्यान का भी हुआ लोकार्पण
महापौर एवं भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव हुए शामिल

भिलाई नगर/ शौर्यपथ / करोड़ों की लागत से घासीदास नगर एवं हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में विकास कार्य किए जाएंगे! जिसका भूमि पूजन आज कैबिनेट मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग गुरु रुद्र कुमार के करकमलों से हुआ! मंत्री के आगमन पर जगह-जगह पर उनका भव्य स्वागत किया गया! बतौर मुख्य अतिथि मंत्री गुरु रुद्र कुमार ने भूमि पूजन कर क्षेत्र वासियों को विकास कार्यों की सौगात दी! चार स्थानों पर पहुंच कर उन्होंने भूमिपूजन और लोकार्पण किया! भूमि पूजन कार्यक्रम में अध्यक्षता कर रहे महापौर एवं भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव कार्यक्रम में शामिल रहे!
मंत्री गुरु रूद्र गुरु ने बाबा गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर कहा कि परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा की असीम कृपा सभी पर बनी रहे, उनके आशीर्वाद से सबका भविष्य उज्जवल हो, सभी तरक्की की ओर अग्रसर हो, बाबा ने हमेशा सत्य, अहिंसा, समानता का मार्ग दिखाया है! बाबा ने सिखाया है कि हमेशा ऐसा कार्य करें कि किसी दूसरे को तकलीफ न हो! जैतखंब में चढ़ाए जाने वाला सफेद झंडा इस बात का संदेश देता है कि अपनी वाणी, आत्मा, शरीर, मन को स्वच्छ रखना है! बाबा की कृपा से माननीय मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में सरकार सबके हित और विकास के लिए कार्य कर रही है! इस दौरान लोगों की मांग पर उन्होंने मोहल्ले में एक बोर लगवाने की घोषणा की!
महापौर एवं भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने भूमि पूजन के अवसर पर कहा कि घासीदास नगर का रहवासी होने के नाते क्षेत्र के सभी लोगों से व्यक्तिगत रूप से परिचित हूं! इतिहास में पहली बार जनता की मांग अनुसार इस क्षेत्र में वृहद रूप से विकास कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण हुआ है! पूरे निगम क्षेत्र के विकास के लिए जो भी अच्छा कर सकता था, वह मैंने किया है आगे भी विकास के लिए सदैव कार्य करता रहूंगा! इस वार्ड क्षेत्र की पानी की सबसे बड़ी समस्या दूर होगी, वार्ड क्षेत्र में पानी टंकी का निर्माण पूरा हो चुका है! दशको से क्षेत्र के लोगों को पानी की समस्या का दंश झेलना पड़ा था, यह समस्या अब दूर होगी! इस वार्ड की पानी की समस्या का हमेशा के लिए समाधान हो जाएगा! उन्होंने आगे कहा कि घासीदास नगर में कमर्शियल कंपलेक्स बनने के लिए कोई भी मकान नहीं तोड़ा जाएगा, सभी मकान सुरक्षित रहेंगे! बल्कि इस क्षेत्र में ऐसे ही विकास कार्य होते रहेंगे! सभी जगह पर रोड, नाली, सफाई, प्रकाश, सामुदायिक भवन जैसे कार्य हो रहे हैं यह सभी क्षेत्रवासियों के आशीर्वाद और स्नेह की देन है! हर क्षेत्र में विकास कार्य हो रहे हैं यह प्रगतिशील सरकार की देन है! महापौर ने निगम क्षेत्र के लिए मंत्री जी से कुछ स्थानों पर बोर की मांग की जिस पर मंत्री जी ने इसे सहज स्वीकार किया!
भूमि पूजन कार्यक्रम में तुलसी साहू, धर्मेंद्र यादव, मंगा सिंह, अंताव्यसाई सरकारी समिति एवं वित्त विकास निगम की उपाध्यक्ष नीता लोधी, महापौर परिषद के सदस्य जोहन सिन्हा, जी राजू, दुर्गा प्रसाद साहू, एल्डरमैन शमशेर बहादुर सिंह, डीकॉम राजू, प्रभाकर जनबंधु, जानकी देवी, अतुल श्रीवास्तव सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे!
अलग-अलग स्थानों पर होंगे विकास कार्य, डामरीकरण, सड़क सीमेंटीकरण जैसे कई बड़े कार्य होंगे आठ अलग-अलग विकास कार्य का भूमि पूजन आज किया गया! वही नवनिर्मित उद्यान का लोकार्पण भी हुआ! वार्ड क्रमांक 27 घासीदास नगर के विभिन्न क्षेत्रों में सीमेंटीकरण एवं रोड निर्माण कार्य लागत राशि 51.00 लाख, वार्ड 27 घासीदास नगर के आंतरिक मार्गों का डामरीकरण कार्य लागत राशि 91.39 लाख, वार्ड क्रमांक 27 एवं 26 के नाला का सुदृढ़ीकरण कार्य लागत राशि 50.00 लाख, वार्ड 27 सुभाष चौक से नंदनी रोड तक सड़क डामरीकरण कार्य लागत राशि 65.00 लाख, हाउसिंग बोर्ड चौक से गणेश मंदिर तक पेवर ब्लॉक लगाने का कार्य लागत राशि 18.00 लाख, वार्ड क्रमांक 26 पीली पानी टंकी से एकता चौक होते हुए ताहिर खान के घर तक सड़क एवं नाली निर्माण कार्य लागत राशि एक करोड़ 10 लाख, वार्ड 27 हाउसिंग बोर्ड में सीमेंटीकरण एवं मार्ग निर्माण कार्य लागत राशि 20 लाख, वार्ड क्रमांक 27 में बाबा सिद्धनाथ मंदिर, साईं मंदिर, कृष्ण मंदिर, 10 दुकान के पीछे एलआईसी क्षेत्र में सीसी रोड निर्माण कार्य लागत राशि एक करोड़ के कार्यों का भूमि पूजन माननीय मंत्री जी ने किया! इसके साथ ही वार्ड क्रमांक 27 हाउसिंग बोर्ड में अमृत मिशन के तहत 37 लाख की लागत से उद्यान का निर्माण किया गया है! इसका लोकार्पण भी पीएचई मंत्री जी ने आज किया!

भिलाईनगर / शौर्यपथ / नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र के वार्ड 67 में विभिन्न विकास कार्यों के लिए आज महापौर एवं भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव ने वार्डवासियों की उपस्थिति में भूमिपूजन किया। सेक्टर 08 के वार्ड में 06 अलग अलग स्थानों पर पेवर ब्लॉक लगाए जाएंगे। वार्ड में वृहद स्तर पर विकास कार्यों की सौगात मिलने से वार्ड के नागरिकों ने महापौर यादव का आत्मीय किया और वार्ड की स्वच्छता और सौंदर्यीकरण के लिए लगाए जाने वाले पेवर ब्लाॅक के लिए आभार व्यक्त किए। महापौर श्री यादव के द्वारा वार्ड भ्रमण के दौरान वार्डवासियों ने पाथवे निर्माण की मांग किए थे, जिसे महापौर ने कार्य की स्वीकृति कराकर आज विकास कार्य की सौगात दिए! भिलाई निगम क्षेत्र के जोन 01 नेहरूनगर अंतर्गत वार्ड 67 में 50 लाख की लागत से विकास कार्यों की शुरूआत करने महापौर श्री देवेन्द्र यादव ने सेक्टर 08 के सड़क 11, सड़क 32, सड़क 20 - 21 के बीच तीन अलग-अलग स्थानों पर वार्ड के वरिष्ठ नागरिकों की उपस्थिति में भूमिपूजन किया।
महापौर ने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि भिलाई शहर की सौंदर्यीकरण के लिए लगातार विकास कार्य किए जा रहे है। बीसएपी क्षेत्र में भी निगम की ओर से विभिन्न सेक्टरों में खेल मैदान, वृहद स्तर पर पेवर ब्लाॅक लगाए जा रहे है। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही सेक्टर 05 शहीद पार्क का लोकार्पण होगा। स्वच्छता, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं खेल को लेकर निगम के सभी वार्डों में कार्य किए जा रहे है। सेक्टर क्षेत्र की पुरानी ग्लोरी को लौटाने तथा मूलभूत सुविधाओं और सौंदर्यीकरण के लिए और भी विकास किए जाएंगे। कार्यक्रम पश्चात महापौर यादव ने स्थानीय नागरिकों के साथ पेवर ब्लाॅक लगने वाले स्थानों का दौरा किए। वार्ड के विभिन्न सड़कों के किनारे पेवर ब्लाॅक लगाए जाने से बारिश के सीजन में कीचड़ से निजात मिलने के साथ ही वार्ड की सुंदरता और स्वच्छता भी बढ़ेगी। भूमिपूजन कार्यक्रम में अंताव्यावसायी सहकारी समिति एवं वित्त विकास निगम की उपाध्यक्ष नीता लोधी, तुलसी साहू, महापौर परिषद की सदस्य सुभद्रा सिंह एवं लक्ष्मपति राजू, यशवंत धोटे, एल्डरमेन नरसिंहनाथ, केशव चौबे, रमाकांत देशलहरे, जी. याकूब, निगम से सहायक अभियंता सुनील दुबे एवं उप अभियंता आलोक पसीने सहित क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे।
-बच्चों ने महापौर को गुलाब और ग्रिटिंग देकर मांगा बैडमिंटन ग्राउंड, महापौर ने तुरंत की घोषणा
भूमिपूजन के कार्यक्रम के पूर्व महापौर यादव सेक्टर 10 बी. मार्केट पहुंचे जहां मार्केट के व्यापारियों ने स्थानीय पार्षद सुभद्रा सिंह की उपस्थिति में महापौर का सम्मान किए और मार्केट में चबूतरे के पास निर्माणाधीन मंदिर के लिए शेड की मांग किए जिस पर महापौर श्री यादव इनकी मांग को सहजता से स्वीकार किया। इस दौरान सेक्टर 10 मार्केट के पास रहने वाले 3 से 5 साल तक बच्चे मिताली, रेहान, माही, संस्कार, श्रविका, अर्पिता, आलोक व वंशिका नन्हें बच्चों ने गुलाब और हाथों से बनाए हुए ग्रीटिंग में मार्केट के समीप छोटा खेल मैदान बनाने की मांग पत्र सौंपे जिसको पढ़ते ही महापौर श्री यादव ने तत्काल बैडमिंटन ग्राउंड बनाने की घोषणा किए।

दुर्ग / शौर्यपथ / जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक में कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने अधिकारियों से बाल श्रमिकों, बच्चों द्वारा की जाने वाली भिक्षावृत्ति एवं चाइल्ड ट्रैफिकिंग पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि लेबर डिपार्टमेंट एवं महिला बाल विकास विभाग की टीम इस बात पर नजर रखे। उन्होंने कहा कि मानिटरिंग किसी विशेष समय पर नहीं अपितु रैंडम होनी चाहिए। सुबह के वक्त और देर शाम को भी दुकानों में एवं अन्य व्यावसायिक स्थलों में इसकी जाँच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बाल श्रमिक पाये जाने पर संबंधित संस्थान पर कड़ी कार्रवाई करें।
उन्होंने कहा कि इसी तरह से बाल भिक्षावृत्ति पर भी नजर रखने की जरूरत है। इनके अभिभावकों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाए। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री विपिन जैन ने बताया कि बाल भिक्षावृत्ति पर लगातार नजर रखी जा रही है। टीम अलग-अलग समय पर व्यस्ततम चौराहों पर जाती है। नियमानुसार कार्रवाई की जाती है। कलेक्टर ने कहा कि चाइल्ड ट्रैफिकिंग को रोकने पंचायतों के रिकार्ड का अवलोकन भी जरूरी है। समय-समय पर पंचायतों की ओर से आई जानकारी को देखते रहें और स्थिति की मानिटरिंग करते रहें। संप्रेक्षण गृह की आवश्यकताओं के संबंध में भी विस्तार से चर्चा बैठक में हुई। यहाँ अतिरिक्त पानी की उपलब्धता के लिए अमृत मिशन से व्यवस्था करने के निर्देश दिये गए। सखी सेंटर में आने वाले आवेदनों एवं इनके निराकरण के बारे में भी कलेक्टर ने जानकारी ली। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि चैदह सौ से अधिक आवेदनों का निराकरण यहाँ किया गया। कलेक्टर ने कहा कि बच्चों की जरूरतों के संबंध में जिस तरह से भी बेहतर करने के लिए फीडबैक आते हैं। उनसे अवगत कराया जाए ताकि इस संबंध में व्यवस्था की जा सके। यहाँ आने वाले नये बच्चों के शाम को ही कोविड टेस्ट हो सके, इस संबंध में भी कलेक्टर ने निर्देश दिये। बैठक में नगर निगम कमिश्नर ऋतुराज रघुवंशी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

गुरू घासीदास के संदेशों पर चलकर छत्तीसगढ़ को अग्रणी राज्य बनाएंगे, मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने ग्राम घुघुवा, पाटन में दिया संदेश
- छत्तीसगढ़ की अनुपम सांस्कृतिक धरोहर पर आधे घंटे बोले मुख्यमंत्री, आदिवासी संस्कृति से लेकर सिरपुर के महान धरोहर तक की चर्चा की,


दुर्ग / शौर्यपथ / गुरु घासीदास का मनखे-मनखे एक समान का संदेश हम सबका आदर्श है। कुछ ही शब्दों में गुरु घासीदास जी ने इतना अद्भुत संदेश दुनिया को दिया है। इससे यह भी पता चलता है कि हमारी छत्तीसगढ़ी भाषा में हृदय के उद्गारों को व्यक्त करने की कितनी अद्भुत क्षमता है। गुरु जी ने एक ऐसे समाज की कल्पना की जहाँ सभी लोग बराबर है। यह आदर्श का समाज है। उनकी संकल्पना के अनुरूप छत्तीसगढ़ में हम सब बहुत सद्भाव से रहते हैं। सदभाव हमारी संस्कृति का मूल है। गुरुदेव ने हमेशा सत्य आचरण की बात कही, इसका गहरा प्रभाव हमारे छत्तीसगढ़ी समाज पर पड़ा है। सरल सहज छत्तीसगढ़ी समाज के पीछे महापुरुषों के आदर्श का बड़ा योगदान है। उन्होंने कहा कि गुरु घासीदास ने अपने समय के प्रश्नों का उत्तर समाज को दिया। उन्होंने कहा कि सत्य ही ईश्वर है। सत्य सभी जगह व्याप्त है। केवल सत्य को जानने की जरूरत है। गुरुजी ने कहा कि सत्य मानव का आभूषण है। जैसे हमारे गहने हमारी तन को सुंदर दिखाते हैं। वैसे ही सत्य हमारे मन का आभूषण है। जो सत्य की राह पर चलता है उसे प्रशंसा मिलती है। शांति मिलती है। भाईचारा बढ़ता है। गुरुजी के वचन सबको समभाव से देखने वाले हैं। जब हम सबको समभाव से देखते हैं तो अपने आप हमारे भीतर प्रेम उपजने लगता है और इसी तरह से हम मनख- मनखे एक समान का संदेश हमारे भीतर उतरने लगता है। केवल कुछ ही शब्दों में गुरु घासीदास जी ने इतनी महान बात कह दी। मनखे-मनखे एक समान, यह महान संदेश है। यह सभी प्रकार के भेदों को समाप्त कर देता है। हर तरह के भेदों को त्यागकर सभी मनुष्यों को एक ही धरातल पर खड़ा करता है। यह भी देखिये कि छत्तीसगढ़ी भाषा में कितना शक्तिशाली शब्द वाक्य कहा गया है। हमारी छत्तीसगढ़ी भाषा भावों के प्रबल वेग के उदगार को बहुत सुंदरता से प्रगट करती है। गुरु घासीदास जी के दिखाये हुए संदेश पर चलने की आवश्यकता है। छत्तीसगढ़ में कई महापुरुष हुए हैं। पंडित सुंदरलाल शर्मा ने भी इस संबंध में अहम कार्य किया था। गांधी जी ने कहा था कि मैं जो दलित उत्थान का कार्यक्रम कर रहा हूँ। पंडित सुंदरलाल शर्मा इसमें अग्रणी रहे है। छत्तीसगढ़ में हमारे महापुरुषों ने सभी भेदभाव को मिटाने की कोशिश की। इससे सुंदर छत्तीसगढ़ी समाज हमारा तैयार हुआ है। सत्य और अहिंसा का जो संदेश गुरु घासीदास ने दिया। वही संदेश महात्मा गांधी ने दिया। उन्होंने इन्ही अस्त्रों से अंग्रेजों को दिला दी। मनुष्य का बुनियादी गुण अहिंसा है। छत्तीसगढ़ की भूमि हमारी बहुत समृद्ध है। सुंदर है। प्राकृतिक संसाधन है। हमारा इतिहास गौरवशाली है। हमारे लोग बहुत सरल, ईमानदार और प्रतिभाशाली हैं। हमारी भूमि पर प्रभु राम गुजरे हैं। हमारे प्रदेश का इतिहास बहुत समृद्ध है। सिरपुर का स्मारक देखिये, ये बौद्ध धर्म की कार्यस्थली रही है। छत्तीसगढ़ में जनजातीय संस्कृति कितनी समृद्ध रही है। इसे सहेजने और बढ़ाने की जरूरत है। इस अनुपम सांस्कृतिक धरोहर को निरंतर सहेजने की कोशिश आवश्यक है। हम इसी दिशा में कार्य कर रहे हैं। अपनी समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर पर हमें गर्व है। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने ग्राम घुघुवा के तालाब के सौंदर्यीकरण सहित अन्य कार्यों की घोषणा भी की।

दुर्ग / शौर्यपथ / भारत स्काउट््स एवं गाइड््स जिला संघ -दुर्ग द्वारा राज्य स्तरीय जांच शिविर का आयोजन जिला स्तर पर राज्य मुख्य आयुक्त, विनोद सेवालाल चंद्राकर (विधायक महासमुन्द,संसदीय सचिव) राज्य सचिव, कैलाश कुमार सोनी के दिशा निर्देशन पर जिला शिक्षा अधिकारी, जिला कमिश्नर प्रवास सिंह बघेल जिला मुख्य आयुक्त, अविनाश चंद्राकर जिला सचिव, अशोक देशमुख के मार्ग दर्शन मे प्रथम पाली मे प्रायोगिक भाग 11 से 13 दिसम्बर पर किया गया तथा द्वितीय पाली एक दिवसीय सैद्दांतिक भाग शास.उ.मा.वि.भरर विकासखंड पाटन स्काउट/गाइड संख्या -16, शास.आदर्श क.उ.मा.वि.दुर्ग विकासखंड दुर्ग गाइड संख्या-16, शास.उ.मा.वि.जामुल विकासखंड दुर्ग स्काउट/गाइड, रोवर/रेंजर संख्या-30, मे किया गया जिसमे निरीक्षण के रूप मे जिला मुख्य आयुक्त, श्री अविनाश चंद्राकर उपस्थित हुए व उज्जवल भविष्य की कांमना करते हुए नव वर्ष की शुभ कामनाॅए दी। एवं परीक्षक के रूप मे जिला संगठन आयुक्त स्काउट/गाइड अवधेश विश्वकर्मा एव ंश्रीमती नेहा राजपूत ए.एल.टी स्काउट मास्टर श्री श्रवण सिन्हा द्वारा कोविड 19 के नियमो का पालन करते हुए राज्य पुरस्कार जांच शिविर कार्य सम्पन्न किया गया।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)