December 07, 2025
Hindi Hindi
दुर्ग

दुर्ग (4886)

-म्यूरल में दिखेगी बस्तर की झलक
-महापौर एवं भिलाईनगर विधायक श्री देवेन्द्र यादव जल्द करेंगे लोकार्पण

भिलाईनगर/ शौर्यपथ / वार्ड क्रमांक 35 बाबा बालक नाथ मंदिर क्षेत्र में महापौर एवं भिलाईनगर विधायक श्री देवेन्द्र यादव के प्रयासों से आकर्षक उद्यान का निर्माण किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस वार्ड में एक भी अच्छा उद्यान नहीं था। मोहल्लेवासियों ने इस क्षेत्र में बच्चों के खेलने, महिलाओं एवं बुजुर्गो को शुकुन की जगह प्रदान करने के लिये उद्यान निर्माण की मांग महापौर से की थी। महापौर ने उद्यान निर्माण कराने के निर्देश जोन के अधिकारियों को दिये थे। आयुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी ने निर्माण कार्य जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए थे! शिवाजी नगर के जोन आयुक्त अमिताभ शर्मा ने बताया कि बताया कि पुष्प वाटिका उद्यान योजना के तहत 36 लाख की लागत से उद्यान का निर्माण किया जा रहा है। इसका कार्य जेएमडी कन्स्ट्रक्शन को दिया गया है। जिसने लगभग कार्य पूर्ण कर दिया है। शीघ्र ही महापौर श्री यादव इसका लोकापर्ण कर जनता को इस उद्यान को सौंपेगे। शिवाजी नगर जोन के सहायक अभियंता अखिलेश चंद्राकर ने बताया कि उद्यान की खासियत यह है कि भव्य प्रवेश द्वार का निर्माण किया गया है। दीवारों में म्यूरल तैयार किया गया है, जिसमें इंडिया गेट, बस्तर की कलाकृति एवं आई लव भिलाई जैसे चित्रों को उकेरा गया है। उद्यान में मनमोहक पौधो के अलावा शुकुन प्राप्त करने लिये गजीबो का निर्माण किया गया है। यहां बैठकर उद्यान के अलौकिक सौंदर्य की छटा का आनंद प्राप्त कर सकते है। उद्यान के भीतर ही मंदिर स्थापित है जिसका रेनोवेशन का कार्य भी किया गया है तथा आकर्षक पेंटिंग बनाई गई है। उद्यान स्थल की सबसे महत्वपूर्ण खासियत यह है कि इसके सामने मनमोहक तालाब है, समीप में ही बाबा बालकनाथ मंदिर है, जहां लोग शकुन की तलाश में आते है। उद्यान पूर्ण रूप से निर्मित होने के बाद लोगों को अच्छी सुविधा यहां पर मिल पाएगी। मॉर्निंग एवं इवनिंग वॉक के लिए भी स्थल मिल सकेगा!

भिलाई/ शौर्यपथ / भिलाई नगर विधायक व महापौर देवेंद्र यादव आज सुबह 7 बजे छावनी हनुमान मंदिर पहुंचे। जहां महापौर यादव ने विधि विधान से हनुमानजी की पूजा अर्चना किए और हाथ जोड़ कर सभी भिलाइवासियो के संकट हरने के लिए संकट मोचन से प्रार्थना की। पूजा अर्चना करने के बाद महापौर यादव को पुजारी ने बताया कि मंदिर में हनुमानजी की प्रतिमा स्थापित करना चाहते है। सभी वार्ड 28 के नागरिकों ने भी महापौर से कहा कि मंदिर में हनुमानजी की भव्य प्रतिमा स्थापित किया जाए। जनता के मंसानुरूप महापौर ने घोषणा करते हुए कहा जल्द ही इस पुण्य काम को करेंगे और जल्द ही मंदिर में हनुमानजी की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह उनका सौभाग्य होगा। इसके बाद महापौर यादव ने वार्ड 28 के नागरिकों के साथ वार्ड का दौरा पर निकले। वार्ड वासियों ने उन्हें वार्ड की कुछ समस्याएं बताई। इस दौरान लोगो ने बताया कि सरकारी प्राथमिक स्कूल राजीव नगर छावनी का भवन जर्जर हो गया है। इस कारण बारिश के सीजन स्कूल भवन में बारिस का पानी टपकता है। बच्चों को काफी परेशानी होती है। इस पर महापौर खुद मौके पर पहुंचे और स्कूल को देखा महापौर देवेंद्र यादव ने स्कूल की स्थिति को देख कर तत्काल अधिकारी को फोन लगाया और मौके पर बुलाया। अधिकारी को स्कूल भवन के संधारण के निर्देश दिए। महापौर यादव ने कहा कि जल्द से जल्द स्कूल भवन का संधारण किया जाए । इसके लिए जल्द स्टीमेट बनाकर दे और वे खुद अपने निधि से कार्य स्वीकृति कराएंगे। इसके साथ ही महापौर यादव को गौरा गौरी कार्यक्रम के सम्बंध में भी मांग किये। जिस पर भी मेयर ने जल्द पहल करने की घोषणा की। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष डी काम राजू, पार्षद तुलसी पटेल, अरुण राय,श्री निवास गोस्वामी, विजय चौधरी, रामायण शुक्ला, गीता सिंग,परसडपति काली प्रसाद, पार्षद मार्तण्ड सिंह मनहर, केशव चौबे,रामाराव आदि उपस्थित थे।

पूर्ण र्निर्माण पश्चात भिलाई शहर में सेंटर आफ अट्रैक्शन होगा शहीद पार्क, लेजर शो और म्यूजिकल फाउंटेन करेगी आकर्षित

भिलाई नगर/ शौर्यपथ / शहीद भगत सिंह की प्रतिमा भिलाई पहुंच चुकी है! महापौर एवं भिलाई नगर विधायक श्री देवेंद्र यादव ने शहीद पार्क के निर्माण का जायजा लिया इस दौरान नीरज पाल मौजूद रहे! नीरज पाल ने बताया की प्रतिमा स्थापित करने की तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है! शौर्य स्मारक शहीद पार्क का तेजी से निर्माण कार्य किया जा रहा है! प्रत्येक स्थल का किस प्रकार से उपयोग किया जाए इन सभी बातों का विशेष ध्यान निर्माण के दौरान दिया जा रहा है! उल्लेखनीय है कि महापौर एवं भिलाई नगर विधायक श्री देवेंद्र यादव के प्रयासों से शहीद पार्क का निर्माण किया जा रहा है! कुछ दिन पूर्व आयुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी ने भी इसका अवलोकन किया था और आवश्यक निर्देश दिए थे! निर्माणाधीन पार्क के डिजाइन, लेआउट के मुताबिक निर्माण किया जा रहा है! श्री यादव ने कहा कि निर्माण कार्य पूर्ण होने के पश्चात आने वाले समय में यह पार्क सेंटर आफ अट्रैक्शन होगा, बीएसपी क्षेत्र की पुरानी रौनक लौटेगी।
भगत सिंह की ऊंची प्रतिमा सरोवर के बगल से शहीद सरदार भगत सिंह की 25 फीट की गनमेटल की मूर्ति होगी और थोड़ी दूर पर 100 फीट ऊंचाई पर तिरंगा लहरायेगा। तालाब में म्यूजिकल फाउंटेन और लेजर शो होगा। जो लोगों को अपनी और आकर्षित करेगी! इस पार्क को इतनी खूबसूरती से बनाया जा रहा है कि यह शहर के आकर्षण का केंद्र होगा। स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों द्वारा इसके कांसेप्ट के लिए काफी मेहनत की गई और अनेक स्थानों का माडल ध्यान में था। हैदराबाद में स्थित लुंबिनी पार्क का भ्रमण भी अधिकारियों ने किया है और इसके तकनीकी पक्षों को जाना है। अधिकारियों ने बताया कि लगभग एक करोड़ चैवालीस लाख रुपए की राशि की स्वीकृति हुई है और इस पर काम तेजी से चल रहा है। जल्द ही कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा!
शहीदों का नाम स्मारक में अंकित- यह पार्क इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि यह हमें जिले के शहीद जवानों की भी याद दिलाएगा। राज्य गठन के बाद जो लोग देश के लिए शहीद हुए हैं उन शहीदों के नाम इस स्मारक में अंकित होंगे, लगभग यह कार्य पूर्ण कर लिया गया है। शहीदों की स्मृति में बनने वाला यह स्मारक गौरवशाली परंपरा की याद दिलाएगा।
सरोवर के बगल में लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी इस संरचना के बगल से लोगों के बैठने के लिए सीढ़ियां भी बनाई जा रही हैं इसका कार्य लगभग पूर्ण हो गया है। सीढ़ी के बगल में घास भी बिछ चुकी है। सीढ़ियों एवं घास पर बैठकर लोग म्यूजिकल फाउंटेन का नजारा ले सकेंगे!
एजुकेशनल हब के लिए रीडिंग जोन भी- महापौर एवं भिलाई नगर विधायक श्री देवेंद्र यादव ने एजुकेशनल हब के मुताबिक रीडिंग जोन की सुविधा दिलाने के लिए यहां रीडिंग जोन का निर्माण भी करा रहे हैं। यहां ऐसी लाइब्रेरी होगी जहां छात्र दिन भर सुकून से पढ़ सकेंगे।

कौशल बिल्डिंकॉन द्वारा जुनवानी रोड में अवैध प्लाटिंग के लिए लगाए गए प्रचार स्टॉल एवं अन्य सामग्रियों को निगम ने किया जप्त , सूचना मिलने पर निगम ने की त्वरित कार्रवाई

भिलाई नगर/ शौर्यपथ / कौशल बिल्डिंकॉन द्वारा जुनवानी रोड में निर्माणाधीन बीएसबीके पेट्रोल पंप के सामने अवैध प्लाटिंग के विक्रय के लिए स्टॉल लगाया था! जिसे निगम ने जप्त किया है! इसके साथ ही लेंस युक्त मशीन जो की जमीन समतलीकरण के लिए उपयोग की जाती है! स्टॉप मशीन, लेआउट प्लान (ब्रोशर), टोटल स्टेशन, ड्राई पोर्ट जैसी सामग्रियों को भी जप्त किया गया है! अवैध प्लाटिंग के विक्रय के लिए कौशल बिल्डिंकॉन द्वारा प्रचार-प्रसार किया जा रहा था! इससे संबंधित सामग्रियों को भी जप्त किया गया! उपायुक्त अशोक द्विवेदी को अवैध प्लाटिंग के लिए स्पॉट पर प्रचार की सूचना मिलने पर तत्काल उन्होंने निगम की टीम को कार्रवाई के लिए रवाना किया! सूचना मिलने के महज 1 घंटे के भीतर निगम ने समान जब्ती सहित अन्य कार्यवाही पूर्ण की! कार्यवाही का पंचनामा भी तैयार किया गया है! गौरतलब है कि इस स्थल पर निगम ने कुछ माह पूर्व कार्यवाही की थी! मार्ग संरचना को ध्वस्त करते हुए मुरूम भी जप्त किया था! अवैध प्लाटिंग पर निगम की सख्त कार्यवाही के बाद सीधे ऐसे लोगों पर भी निगम कार्यवाही कर रही है जो प्लाटिंग विक्रय को लेकर भ्रामक प्रचार कर रहे हैं! अवैध प्लाटिंग कर्ताओं पर निगम ने कानूनी कार्यवाही भी प्रारंभ कर दी है! इस प्रकार के कई लोगों पर एफआईआर दर्ज कराया जा चुका है! निगम आयुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी ने अवैध प्लाटिंग, अतिक्रमण एवं अवैध निर्माण पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश समस्त जोन आयुक्तों को दिए हैं! इस प्रकार की शिकायतें प्राप्त होने पर निगम द्वारा तत्काल कार्यवाही की जा रही है! आज की कार्यवाही में भवन अनुज्ञा के उप अभियंता सिद्धार्थ साहू, प्रभारी उप अभियंता दौलत चंद्राकर तथा जोन क्रमांक 1 के ए.आर.ओ. शरद दुबे मौजूद रहे!

 

भिलाईनगर/ शौर्यपथ / नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत भिलाई बिजनेस सेंटर (बीबीसी) के द्वारा रेरा में पंजीयन कराए बगैर ही पंपलेट के माध्यम से अवैध रूप से भूखंड, अपार्टमेंट, भवन की बिक्री संबंधी विज्ञापन प्रकाशित किए जाने का मामला सामने आने पर निगम प्रशासन ने तत्काल बी.बी.सी. के कार्यालय को सीलबंदी की कार्यवाही की थी! अब निगम प्रशासन की ओर से भिलाई बिजनेस सेंटर (बीबीसी) के खिलाफ सुपेला थाने में अपराध पंजीबद्ध (एफआईआर) कराया गया है। भिलाई निगम क्षेत्रांतर्गत अवैध प्लाटिंग, अतिक्रमण और शासकीय जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने सभी जोन आयुक्तों को निर्देश दिया है।
जोन 01 नेहरूनगर क्षेत्रांतर्गत रेरा से बगैर पंजीयन कराए ही विज्ञापन प्रकाशित कर अवैध भूखंड विक्रय करने की जानकारी भी प्राप्त हुई थी। इस प्रकार का कृत्य छत्तीसगढ़ नगर पालिक निगम अधिनियम (कॉलोनाइजर का रजिस्ट्रीकरण निबंधन तथा शर्तें) नियम 2013 तथा छत्तीसगढ़ नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा 292 (ग) के तहत दंडनीय अपराध है! उल्लेखनीय है कि उपायुक्त श्री अशोक द्विवेदी ने इस संबंध में बीबीसी के संचालक को पत्र प्रेषित कर अपना पक्ष रखने के लिए अवसर देते हुए 1 सप्ताह के भीतर उपस्थित होकर या विधिवत रूप से जानकारी प्रस्तुत करने कहा था, लेकिन अवधि के भीतर पत्र का जवाब प्राप्त नहीं मिलने पर दूसरी बार जोन आयुक्त जोन क्रमांक 1 सुनील अग्रहरि ने भी जवाब प्रस्तुत करने के लिए भिलाई बिजनेस सेंटर को पत्र जारी किया पत्र के माध्यम से निर्धारित समय अवधि के भीतर अपना पक्ष नहीं रखे जाने की स्थिति में कार्रवाई की चेतावनी दिए थे, इस संबंध में संयुक्त संचालक नगर तथा ग्राम निवेश द्वारा भी भिलाई बिजनेस सेंटर को पत्र जारी किया जा चुका है। पत्र जारी करने के बाद निगम प्रशासन ने सख्त निर्णय लेते हुए भिलाई बिजनेस सेंटर के दफ्तर को सील बंद करने कार्रवाई की और अब एफआईआर दर्ज करवाया है! निगम के जोन क्रमांक 1 से दौलत चंद्राकर ने बताया कि सुपेला थाना द्वारा एफआईआर दर्ज कर लिया गया है!

दुर्ग / शौर्यपथ / नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा महापौर धीरज बाकलीवाल के मार्गदर्शन में वार्ड निवासियों को नागरिक सुविधाएॅ उपलब्ध कराने लगायी जा रही वार्ड शिविर में राशन कार्ड, मजदूर कार्ड, निराश्रित पेंशन, पट्टा नवीनीकरण, नया पट्टा से संबंधित आवेदन पात्र हितग्राहियों से शिविर मंे लिया जा रहा है । इस कड़ी में आज वार्ड क्रं0 5 मरार पारा ओर वार्ड क्रं0 6 बैगापारा में आयोजित वार्ड शिविर में मजदूर कार्ड पंजीयन के लिए 81 हितग्राहियों ने आवेदन जमा कराये वहीं निराश्रित पेंशन के लिए निरंक, राशनकार्ड बनाने 02 हितग्राही, पट्टा नवीनकरण के 05 और नया पट्टा के लिए निरंक, ने अपना आवेदन शिविर में जमा कराये । वहीं प्रधानमंत्री आवास योजन के तहत् आवास के लिए 02 हितग्राहियों ने आवेदन जमा कराये। इस दौरान कार्यपालन अभियंता राजेश पाण्डेय, उपअभियंता राजेन्द्र ढबाले, कु0 आसमा डहरिया, पूर्व पार्षद विजयेन्द्र पटेल, निगम कर्मचारी रामखिलावन शर्मा, संजय सोनकर व अन्य उपस्थित थे।
कल दिनांक 24 दिसंबर को तकियापारा वार्ड के हितग्राहियों को शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने उनसे आवेदन लिया जावेगा । इसके लिए तकियापारा मुस्लिम सराय के पास शिविर लगाया जाएगा । वार्ड निवासियों से अपील है कि वे शासन की इस योजना का अवश्य लाभ उठायें ।

दुर्ग / शौर्यपथ / भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ जिला संघ दुर्ग द्वारा स्व. मोतीलाल वोरा जी के आकस्मिक निधन पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई ए एल टी श्रीमती सरस्वती गिरिया ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे सहज और नीति में निपुण थे एक पत्रकार के रुप में अपना सफर शुरु करने से लेकर मंत्री, मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री, राज्यपाल जैसे बड़े पदों पर अपने अनुभव को साझा करने वाले मोतीलाल वोरा जी का संघर्ष  हम सबके लिए प्रेरणादायी है। ए एल टी श्री श्रवण सिन्हा ,त्रिलोक चौधरी ,हेतराम ध्रुव , नंद कुमार यादव ,कीर्तन पटेल श्रीमती अमिता हरमुख ,रेखा शर्मा ,ननकी अंदानी जिला संगठन आयुक्त  अवधेश विश्वकर्मा ,नेहा राजपूत जिला शिक्षा अधिकारी के प्रांगण में श्रद्धांजलि दी गई

भिलाईनगर/ शौर्यपथ /  नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत शासन की राशन कार्ड, पेंशन, पट्टा नवीनीकरण, मजदूर कार्ड, मोर जमीन मोर मकान, प्रधानमंत्री आवास जैसे विभिन्न योजनाओं का किसी प्रकार से जो लाभ ले नहीं ले सके उनको अवसर प्रदान करने दोबारा शिविर आयोजित कर उन्हें योजना का लाभ दिलाया जा रहा है। इसके साथ ही डोर टू डोर मोर जमीन मोर मकान के हितग्राहियों से तथा पट्टा के लिए सर्वे उपरांत पात्र हितग्राहियों से संपर्क किया जा रहा है! ताकि शासन के मुख्य योजना से जोड़कर इन्हें लाभ दिलाया जा सके! महापौर एवं भिलाई नगर विधायक श्री देवेंद्र यादव की पहल पर ऐसे व्यक्ति या परिवार जो विभिन्न योजनाओं के लाभ से वंचित है उनके लिए आवेदन प्राप्त करने प्रत्येक जोन क्षेत्र में शिविर का आयोजन किया गया है। 15 दिसंबर से शुरू हुए विशेष शिविर को लेकर निगम आयुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी लगातार निरीक्षण कर शिविर में उचित व्यवस्था करने तथा आने वाले आवेदनों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दे रहे हैं। शिविर सभी जोन क्षेत्रों में 28 दिसंबर तक सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित किए जाएंगे स्वंय जोन आयुक्त राजस्व विभाग की टीम के साथ उपस्थित होकर लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं! आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी लगातार शिविर स्थल का निरीक्षण कर रहे है! आज 22 दिसंबर को जोन 01 क्षेत्र के आमोद भवन सुपेला में, जोन 02 क्षेत्रांतर्गत वार्ड कार्यालय में, जोन 03 क्षेत्रांतर्गत सेक्टर 03 शिव मंदिर में, जोन 04 क्षेत्रांतर्गत सिद्धार्थ स्कूल मंच शहीद वीर नगर में शिविर आयोजित हुआ। 15 दिसंबर से लग रहे विशेष शिविर में अब तक कुल 1707 आवेदन प्राप्त हुए हैं। शिविर सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित हो रहा है जहां मजदूर कार्ड बनवाने 839 आवेदन, एपीएल राशनकार्ड बनाने 143 आवेदन, बीपीएल राशनकार्ड बनाने 137 आवेदन, पेंशन के लिए 25 आवेदन, आधार कार्ड बनाने 385 आवेदन प्राप्त हुए हैं। शिविर में बिजली, पानी, सफाई जैसी आवश्यक मूलभूत समस्याओं का भी निराकरण किया जा रहा है!

भिलाई / शौर्यपथ / नगर पालिक निगम क्षेत्र अंतर्गत अवैध कब्जा करने वालों के विरुद्ध निगम प्रशासन सख्त कार्यवाही कर रहा है। जिला उद्योग विभाग की जमीन पर लंबे समय से कब्जा करने वालों के बाउंड्रीवाल को जेसीबी से ध्वस्त कर कब्जा मुक्त कराया गया। पुलिस बल, एसडीएम एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में बड़ी कार्यवाही की गई! कार्यवाही से बचने कुछ लोगों ने स्वंय से ही कब्जा हटाने सप्ताहभर की मोहलत मांगी है। जोन 02 के हाउसिंग बोर्ड स्थित वार्ड 27 फौजीनगर में कब्जे की शिकायत स्थानीय उद्योग संचालकों ने की थी कि जिस पर आज कार्यवाही की गई। निगम आयुक्त ऋतुराज रघुुवंशी ने भिलाई निगम क्षेत्रांतर्गत अवैध कब्जा व अतिक्रमण करने वालों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।
कार्यवाही में जोन 02, 03 व जोन 04 के सहायक राजस्व अधिकारी भी उपस्थित थे, कार्यवाही के दौरान जेसीबी से ध्वस्त बांस बल्ली व पुराना मलबा को भी जप्त किया गया। जोन 02 एआरओ संजय वर्मा एवं जोन 03 एआरओ परमेश्वर चंद्राकर ने बताया कि वार्ड 27 फौजीनगर में जिला उद्योग विभाग की कई स्थानों पर जमीन है, जहां पर अवैध तरीके से कब्जा करते हुए होटल, पान ठेला, झोपडी व दुकान बनाकर लोग व्यवसाय कर रहे थे तथा कुछ लोगों ने अस्थाई मकान बना लिए है। इसके कारण नाली का पानी रूकने से हमेशा जलभराव की स्थिति बनी रहती थी और उद्योगों में आने जाने वाले कर्मचारियों तथा मालवाहक वाहनों एवं आम लोगों को परेशानी होती थी! फौजीनगर क्षेत्र के जमीन से कब्जा हटाने कार्यपालिक मजिस्ट्रेट योगेन्द्र वर्मा तथा पुलिस बल की उपस्थिति में जोन 02, 03 व 04 राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची! चार अलग-अलग स्थानों पर कब्जा हटाने बाउंड्रीवाल को ध्वस्त किया गया। कार्यवाही में मलबा व झोपडी को ध्वस्त करने के बाद बांस बल्ली को भी जप्त किया गया। निगम की सख्त कार्यवाही को देखते हुए कुछ लोगों ने नुकसान से बचने स्वंय से कब्जा हटा लेने सप्ताहभर की मोहलत मांगी है।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)