CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
अम्बिकापुर /शौर्यपथ/
विगत 25 मई 2013 को झीरम घाटी नक्सली हिंसा की घटना हुई थी। इस दुर्घटना में कई जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ पदाधिकारी एवं सुरक्षाबल के जवान शहीद हुए थे। राज्य शासन के निर्देशानुसार प्रतिवर्ष 25 मई को झीरम श्रद्धांजलि दिवस मनाने का निर्णय लिया गया है। इस दिन सभी शासकीय-अर्द्धशासकीय कार्यालयों में शहीदों की स्मृति में 2 मिनट का मौन धारण किया जाएगा।
कोरिया /शौर्यपथ /
सहायता समूह की महिलाओं द्वारा संचालित सुव्यवस्थित नाश्ता तथा जूस सेंटर, कलेक्टर ने स्वयं गन्नारस पीकर किया उत्साहवर्धन’
कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने रविवार को जिला पंचायत सीईओ कुणाल दुदावत के साथ विकासखण्ड मनेन्द्रगढ़ के पिपरिया गौठान पहुँचकर गौठान आजीविका गतिविधियों का अवलोकन किया। उन्होंने गौठान में 18 लाख रुपए से अधिक के वर्मी कम्पोस्ट विक्रय पर खुश होकर महिलाओं को शुभकामनाएं देते हुए, आगे भी इसी प्रकार कार्य करने प्रेरित किया। वर्तमान में वर्मी कम्पोस्ट खाद निर्माण का कार्य कर रहीं विद्या स्व सहायता समूह की अध्यक्ष सीता ने बताया कि समूह की 10 महिलाओं द्वारा वर्मी कम्पोस्ट खाद का निर्माण किया जा रहा है, वर्मी खाद के विक्रय से प्राप्त राशि का उपयोग महिलाओं द्वारा स्वरोजगार, घरेलू आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए किया गया है। वहीं समूह की सदस्य मानकुंवर ने कलेक्टर को बताया कि मैंने प्राप्त राशि का उपयोग कृषि कार्य मे किया है।
कलेक्टर शर्मा ने गौठान में मुर्गी पालन का कार्य कर रहीं रौशनी स्व सहायता समूह की महिलाओं से गतिविधि पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने गौठान में सामुदायिक बाड़ी का अवलोकन किया, महिलाओं ने बताया कि अभी यहां बैगन, मिर्ची, लालभाजी आदि लगाए गए हैं तथा स्थानीय बाजारों में विक्रय हेतु भेजा जा रहा है।
’स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा संचालित नाश्ता तथा जूस सेंटर देख खुश हुए कलेक्टर, स्वयं गन्नारस पीकर किया प्रोत्साहित’
कलेक्टर शर्मा ने वर्मी कम्पोस्ट विक्रय से प्राप्त राशि के उपयोग के विषय मे जब महिलाओं से पूछा तो दुर्गा स्व सहायता समूह की आशा ने बताया कि प्राप्त राशि से गौठान में नवीन गतिविधि के रूप में नाश्ता सेंटर की शुरुआत की है तथा रोशनी स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा जूस सेंटर संचालित किया जा रहा है। महिलाओं की इस सोच से कलेक्टर ने खुश होकर अवलोकन किया तथा स्वयं गन्ना रस पीकर महिलाओं का उत्साहवर्धन किया।
जशपुरनगर /शौर्यपथ/
जशपुर विधायक विनय भगत एवं कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल की उपस्थिति में विगत दिवस जनपद पंचायत बगीचा के ग्राम जुरगुम में खण्ड स्तरीय जन चौपाल का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एसडीएम विजय प्रताप खेस्स, जनपद सीईओ विनोद सिंह सहित जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न विभागों के खण्ड स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।
कार्यक्रम में विधायक भगत एवं कलेक्टर अग्रवाल द्वारा उपस्थित सभी ग्रामीणों को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के सम्बंध में विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि शासन निरंतर लोगों को आर्थिक लाभ पहुँचाने एवं उनकी समस्याओं को दूर करने के लिए अनेक कल्याणकारी योजना संचालित कर रही है। जिससे समाज के हर वर्ग का व्यक्ति योजना से लाभान्वित हो सके। उन्होंने सभी ग्रामीणों को शासन की योजनाओं से जुड़कर लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया।
इस दौरान विधायक एवं कलेक्टर द्वारा ग्रामीणों से उनकी समस्याओं के बारे में विस्तार से चर्चा की गई एवं ग्रामीणों की परेशानियों को गंभीरता से सुना। उन्होंने ग्रामीणों के पेयजल, विभिन्न प्रकार के पेंशन भुगतान, सीमांकन, नामांतरण, बटांकन सहित अन्य राजस्व प्रकरण एवं अन्य समस्याओं के त्वरित निराकरण करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस अवसर पर कृषि, पशुपालन, मत्स्य, उद्यानिकी सहित अनेक विभागों द्वारा योजनाओं की जानकारी प्रदान करने के लिए स्टॉल लगाया गया। जहां ग्रामीणों की समस्याओं का प्राथमिकता से सुनते हुए उन्हें योजनाओं के संबंध में जानकारी प्रदान कर योजना का लाभ लेने हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही विभिन्न विभागीय योजनाओं के तहत् हितग्राहियों को सामग्रियों का वितरण भी किया गया।
अम्बिकापुर /शौर्यपथ/
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने कहा है कि राज्य शासन द्वारा आम जनता को तत्काल लर्निंग लायसेंस प्रदान की जा सके इस हेतु परिवहन सुविधा केन्द्र मार्गदर्शिका 2022 जारी किया गया है। क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय अम्बिकापुर में लर्निंग लायसेंस बनाने के लिए 24 परिवहन केन्द्र प्रारंभ करने का अनुमोदन प्राप्त हुआ है। शासन द्वारा निर्धारित शर्तों के तहत इच्छुक आवेदन परिवहन कार्यालय अम्बिकापुर में संपर्क कर 25 मई 2022 तक आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। इसके लिए आवेदकों को निर्धारित शुल्क 200 रुपये जमा करना होगा। उन्हें निर्धारित प्रारूप में आवेदन करना होगा।
सूरजपुर / शौर्यपथ /
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज सूरजपुर में आयोजित भक्त माता कर्मा जयंती महोत्सव में शामिल हुए। उन्होंने सूरजपुर के माता कर्मा चौक में जयंती महोत्सव को सम्बोधित करते हुए कहा कि संगठन एवं समर्पण में ही शक्ति है। उन्होंने भक्त माता कर्मा के रास्ते पर चलकर सामाजिक संगठन को और अधिक मजबूत बनाने, समाज को जोडऩे और सामाजिक विषमता को दूर करने के लिए कार्य करने का आव्हान किया। मुख्यमंत्री ने इसके पहले कर्मा धाम में भक्त माता कर्मा मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर उन्होंने माता कर्मा ध्वज का ध्वजारोहण किया। बघेल ने कार्यक्रम में साहू समाज के सामाजिक भवन के निर्माण के लिए 20 लाख रूपए की मंजूरी की घोषणा भी की। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री बघेल का साहू समाज द्वारा सम्मान किया गया।
मुख्यमंत्री बघेल ने समारोह को सम्बोधित करते हुए सभी लोगों को भक्त माता कर्मा जयंती की बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने माता कर्मा के संदेश का उल्लेख करते हुए कहा कि यदि हमारे मन में अटूट विश्वास, श्रद्धा और समर्पण है, तो कोई भी ऐसा लक्ष्य नहीं है, जिसे हासिल न किया जा सके। माता कर्मा ने यह साबित किया था कि भक्त की श्रद्धा में यह शक्ति है कि भगवान को भी प्रकट होने पर विवश कर दे। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने कर्मा जयंती पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है, लेकिन इसके बाद कोरोना संकट के कारण भक्त माता कर्मा जयंती के समारोहों का आयोजन विगत दो वर्षों से नहीं किया जा सका। अब स्थिति सामान्य होने पर फिर से सार्वजनिक और धार्मिक आयोजन शुरू हो गए हैं।
रायपुर /शौर्यपथ/
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आज सूरजपुर आगमन पर पर्री हेलीपैड में उनका
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आज सूरजपुर आगमन पर पर्री हेलीपैड में उनका आत्मीय स्वागत किया गया। इस दौरान नगरी प्रशासन एवं जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े का भी पुष्प गुच्छ से स्वागत किया।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आज सूरजपुर आगमन पर पर्री हेलीपैड में उनका
इस मौके पर सरगुजा विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष खेल साय सिंह, राज्य तेलघानी बोर्ड अध्यक्ष संदीप साहू, राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, जिला पंचायत सूरजपुर अध्यक्ष राजकुमारी मरावी, नगर पालिका अध्यक्ष के.के. अग्रवाल सहित भागवती राजवाड़े तथा अनेक जनप्रतिनिधि, सरगुजा कमिश्नर जी.आर. चुरेंद्र, सरगुजा आईजी श्री अजय कुमार यादव, मुख्य वन संरक्षक सरगुजा अनुराग श्रीवास्तव, कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल भी उपस्थित थे।
कोरिया /शौर्यपथ/
राजस्व मामलों के निराकरण और लोकहित से जुड़ी मांगों और समस्याओं को सुनकर उनके समाधान के लिए जिला प्रशासन पंचायत स्तर पर समाधान तुंहर दुआर शिविर के माध्यम से आम जन तक पहुंच रहा है। कलेक्टर कुलदीप शर्मा के मार्गदर्शन में नगरीय निकायों में भी शिविर का आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार को साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने पंचायतों से शिविर में मिले आवेदनों के संधारण के लिए तैयार पंजी मंगाकर अवलोकन किया और निराकरण की समीक्षा की। इस दौरान कलेक्टर शर्मा ने हितग्राहियों को रैंडम कॉल किये और उनसे आवेदन के निराकरण और शिविर पर फीडबैक लिया।
कलेक्टर ने बैठक में ही ग्राम पंचायत केशगवां के धर्मजीत सिंह से फोन के ज़रिए बात की और पेंशन प्रकरण के आवेदन की स्वीकृति की जानकारी ली। कलेक्टर ने कहा कि आवेदनों के निराकरण अथवा आवश्यक कार्यवाही और प्रक्रिया की जानकारी हितग्राही को ज़रूर दें जिससे उनमें आवेदन के निराकरण को लेकर किसी तरह का संशय ना रहे। इसके बाद कलेक्टर ने हितग्राही मंगलसाय से पेंशन प्रकरण के स्वीकृति पर कॉल पर बात की। इसी तरह कलेक्टर ने ग्राम पंचायत खोडरी के एक हितग्राही से सीमांकन के आवेदन के निराकरण पर बात की। हितग्राही ने बताया कि सीमांकन का कार्य राजस्व अमले के द्वारा पूर्ण कर लिया गया है। उल्लेखनीय है कि अब तक शिविर में पेंशन के 753 आवेदन मिले जिनमें से 431 प्रकरण स्वीकृत किया जा चुके हैं। शेष पर परीक्षण कर पात्र-अपात्र की कार्यवाही जारी है।
कलेक्टर ने बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से पेयजल की व्यवस्था हेतु हैंडपम्प सुधार के कार्य की प्रगति की जानकारी ली। ईई पीएचई ने बताया कि बीते 1 सप्ताह में 268 हैंडपम्प सुधारे गए हैं। ग्राम पंचायत छिंदिया में हैंडपम्प सुधार कार्य की पूर्णता की कलेक्टर ने स्वयं कॉल पर सचिव से पुष्टि की। कलेक्टर ने 15 अप्रैल की समयसीमा के भीतर सभी हैंडपम्प सुधार पूरा करने के कड़े निर्देश सीईओ जनपद पंचायत एवं पीएचई विभाग को दिए। उन्होंने कहा कि सौर ऊर्जा से पेयजल आपूर्ति में भी सुव्यवस्था सुनिश्चित करें।
कलेक्टर शर्मा ने कहा कि समाधान तुंहर दुआर में प्राप्त हर आवेदन के निराकरण की जानकारी ली जाएगी। हितग्राहियों से बात कर फीडबैक लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पेयजल, विद्युत व्यवस्था के सुचारू संचालन और ऑनलाइन मॉनिटरिंग के लिए गूगल शीट तैयार की गई है जहां सीईओ जनपद समस्या दर्ज करेंगे और विभाग निराकरण करेंगे। उन्होंने स्वयं मॉनिटरिंग किये जाने की बात भी कही। उन्होंने स्कूलों में मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता और मेनू के पालन पर भी चर्चा की और सख्त निर्देश देते हुए कहा कि मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता और मेनू के पालन अनिवार्य है। लापरवाही पाए जाने पर बीईओ, बीआरसी, सीएसी पर कार्यवाही की जाएगी।
कोरबा /शौर्यपथ/
जिला प्रशासन द्वारा कोरबा शहर में दो दिवसीय जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के पहले दिन एक अप्रैल को आजादी की 75 वीं वर्षगांठ अमृत महोत्सव के अवसर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कोरबा शहर के घंटाघर स्थित डॉ.भीमराव अम्बेडकर ओपन आडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी गायन एवं नृत्य, तबला वादन, कत्थक नृत्य, हारमोनियम वादन, शास्त्रीय गायन सहित कवि सम्मेलन कार्यक्रम में कवियों के काव्य पाठ प्रमुख आकर्षण का केन्द्र रहा। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अन्तर्गत श्री थिरमन दास की टीम द्वारा प्रस्तुत छत्तीसगढ़ी गीत एवं नृत्य ने दर्शकों का मन मोह लिया। कुमारी तारिणी कंवर ने राजकीय गीत, श्री अशोक साहू ने छत्तीसगढ़ी गायन, श्री मोरध्वज वैष्णव ने तबला वादन, कुमारी प्रीति चंद्रा ने कत्थक नृत्य समूह एवं श्री कन्हैया वैष्णव ने हारमोनियम वादन कर शाम को संगीतमय कर दिया। इसी प्रकार श्रीमती मौसमी शाहा ने भरतनाट्यम समूह, श्री साखूराम खैरवार ने बांसुरी वादन, कुमारी दीक्षा सिंह ने कत्थक नृत्य एवं श्री अक्षय चौहान एवं साथी ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर दर्शकों को कार्यक्रम से जोड़े रखा। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिवकला कंवर एवं नगर निगम के महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद जन प्रतिनिधियों के साथ शामिल हुए। अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिला पंचायत अध्यक्ष एवं महापौर ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल कलाकारों को शॉल, फल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसी प्रकार कवि सम्मेलन में शामिल कवियों को भी सम्मानित किया गया। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत नूतन कंवर, नगर निगम आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
कार्यक्रम की अगली कड़ी में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। देर शाम शुरू हुए कवि सम्मेलन कार्यक्रम में मशहूर कवियों ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों को काव्य पाठ से बांधे रखा। कार्यक्रम में वीर रस के साथ हास्य, व्यंग्य और श्रृंगार रस की कविताएं कोरबा के कला प्रेमियों को सुनने को मिली और ऑडिटोरियम देर रात तक करतल ध्वनि से गूंजता रहा। कवि सम्मेलन में अंजना सिंह, गायत्री शर्मा, डॉ. माणिक विश्वकर्मा नवरंग, आशा आजाद, मोहम्मद युनुस दरियानपुरी, जितेन्द्र वर्मा, मुकेश चतुर्वेदी, हीरामणी वैष्णव एवं बलराम राठौर ने काव्य पाठ किया।
रायगढ़ / शौर्यपथ /
भीम सिंह , कलेक्टर / अध्यक्ष , भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी के आदेशानुसार व डॉ. एस.एन. केशरी सचिव / मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की अनुमति से नशा मुक्ति एवं स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन कराया गया । उक्त कार्यक्रम रेडक्रॉस प्रभारी विक्रम सिंह के नेतृत्व व दिशा निर्देश में दिया गया । एवं स्वच्छता संबंधी जानकारियों अवगत कराया गया । गांव के आस पास पड़े पालिथिन , पाउच , राजश्री इत्यादि को उठाकर साफ - सफाई की गई ताकि लोगों पर इसका बुरा प्रभाव न पड़े , साथ ही स्वच्छता संबंधी नारे लगाये गये । कुछ लड़के यहां से महाविद्यालय के परिसर के 100 गज के दायरे को तम्बाकू एवं तम्बाकू युक्त पदार्थों से मुक्त करने एवं स्वच्छता के लिए रेडक्रॉस स्वयं सेवकों के साथ नशा मुक्ति व स्वच्छता रैली निकाली गई । इस अभियान की शुरूवात में रेडक्रॉस प्रभारी द्वारा महाविद्यालय परिसर विद्यार्थियों व महाविद्यालय के कर्मचारियों को तम्बाकू युक्त पदार्थों का सेवन न करने तथा अपने परिजनों के स्वास्थ्य का ख्याल कैसे रखा जाए की जानकारी प्रदान की गई एवं स्वच्छता बनाये रखने के निर्देश दिये गए ।
तदोपरान्त महाविद्यालय से जागरूकता रैली निकाल कर जोरापाली गांव में सभी ग्रामवासियों को नशा मुक्ति का संदेश दिया भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा रायगढ़ के निर्देशानुसार डॉ . सुषमा पटेल , जिला समन्वयक , भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा रायगढ़ के मार्गदर्शन में कृषि महाविद्यालय , जोरापाली , रायगढ़ में विक्रम सिंह प्रभारी , यूथ रेडक्रॉस सोसायटी इकाई द्वारा प्राचार्य एस . के . सिंह - इस मुहिम में महाविद्यालय के कर्मचारी - शुभम भट्टाचार्य , भवानी राव , देवेश्वर पटेल , रेशम पटेल , योगेश पटेल , योगेश चौहान , दुष्यन्त साहू एवं रेडक्रॉस स्वयं सेवक - नोवेल पटेल दीपम गुप्ता राहुल जलतारे प्रमोद गवेल अंकित गुप्ता गुमन साहू कमलेश पटेल योगेश सिदार बरखा रानी मिंज अंकिता प्रधान गोमती कुर्रे आंचल पटेल चंचल पटेल प्रज्ञा आदित्य प्रेमलता पटेल प्रिया प्रतिमा आदि की सक्रिय भागीदारी रही .