November 21, 2024
Hindi Hindi
सरगुजा

सरगुजा (65)

बलरामपुर /शौर्यपथ/

शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमलोगों तक पहुंचाने एवं लोगों की समस्याओं का समाधान करने के उद्देश्य से विकासखण्ड कुसमी के ग्राम पंचायत सामरी में आयोजित शिविर में 545 आवेदन प्राप्त हुए तथा निराकरण योग्य आवेदनों का निराकरण कर शेष आवेदनों को संबंधित विभाग के अधिकारियों को समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिये गये। शिविर में समस्त विभागों में संचालित योजनाओं की जानकारी विभिन्न विभाग प्रमुखों द्वारा दी गई और ग्रामीणों से शासन द्वारा संचालित योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की गई।

छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव व सामरी विधायक चिन्तामणि महाराज ने आमजनता को संबोधित करते हुए कहा कि शासन अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है, इन योजनाओं को आमलोगों तक पहुँचाने के लिए समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ सरकार की मंशा है कि आमजनों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए जिला प्रशासन जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर समाधान शिविर का आयोजन कर रही है। उन्होंने कहा कि समाधान शिविरों में अधिकांश मामले राजस्व विभाग से जुड़े होते हैं जिनका निराकरण किया जाएगा इस पर परेशान होने की जरूरत नहीं है। संसदीय सचिव  चिन्तामणि महाराज ने कहा कि क्षेत्र में ऐसे मजरा-टोला है जहाँ आने-जाने के लिए सड़क की व्यवस्था नहीं है वहाँ सड़क निर्माण का कार्य किया जायेगा।  महाराज ने कहा कि हमारे क्षेत्र में पर्याप्त मात्रा में पानी की व्यवस्था है, अगर किसान भाई कृषि विभाग के सहयोग से खेती-बाड़ी करें तो वे पूरी तरह से आत्म निर्भर हो सकेंगे।

कलेक्टर कुन्दन कुमार ने कहा कि समारी जिले का सबसे दूरस्थ क्षेत्र है, यहां के लोगों को अपने समस्याओं के निराकरण के लिए जिला स्तर पर जाना न पड़े इसके लिए समाधान शिविर आयोजित कर क्षेत्र के ग्रामीणों की मांग व समस्यओं का निराकरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग से संबंधित शिकायत अधिक है, कलेक्टर कुमार ने कहा कि ग्रामीणों द्वारा प्राप्त राजस्व संबंधी शिकायतों का 07 दिवस के भीतर निराकरण करें। कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों से ग्रामीणों को अनावश्यक परेशान न करते हुए उनके कार्यों का शीघ्र निराकरण करने को कहा। उन्होंने कहा शिविर में पहुंच मार्ग से संबंधित मांग अधिक आये हैं, सभी मांगों को प्राथमिकता के साथ पूरा करने का प्रयास किया जायेगा, उन्होंने ग्रामीणों से शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने का आग्रह किया। कलेक्टर श्री कुमार ने शिविर में आये ग्रामीणों से अपने बच्चों के शिक्षा पर विशेष ध्यान देने को कहा।
पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने कहा कि आप सभी को अपनी मांग व शिकायत के निराकरण के लिए जिला मुख्यालय आने-जाने में बहुत ही परेशानी होती है, किन्तु जिला प्रशासन द्वारा समाधान शिविर आयोजित कर शिविर स्थल पर ही आप लोगों की समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है। उन्होंने ग्रामीणों से पुलिस विभाग से संबधित कोई शिकायत हो तो जानकारी देने को कहा। वनमण्डाधिकारी  विवेकानन्द झा ने वन विभाग द्वारा संचालित हितग्राहीमूलक योजनाओं की शिविर में जानकारी दी। उन्होंने ग्रामीणजनों को वनों में आग न लगाने तथा वनों को बचाने की अपील की।

समाधान शिविर में विभिन्न शासकीय योजनाओं के तहत् हितग्राहीमूलक कीट का वितरण जैसे कृषि विभाग द्वारा 20 कृषकों को मक्का बीज का मिनी कीट, मछली पालन विभाग द्वारा 02 कृषक को जाल व 02 को आईस बॉक्स, शिक्षा विभाग द्वारा 12 छात्र-छात्राओं को जाति प्रमाण पत्र, स्वास्थ्य विभाग द्वारा 10 पहाड़ी कोरवा परिवार के लोगों को मच्छरदानी, 10 हितग्राहियों को हेल्थ कार्ड, 12 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड, वन विभाग द्वारा 03 हितग्राहियों को वन्यजीवों से क्षतिपूर्ति की राशि, समाज कल्याण विभाग द्वारा 10 हितग्राहियों को केन स्टीक, 01 को कृत्रिम पैर व 01 को मोटराईज्ड ट्रायसायकल, 29 हितग्राहियों को दिव्यांग प्रमाण पत्र, 19 हितग्राहियों को समाजिक सहायत पेंशन स्वीकृति पत्र वितरण किया गया। शिविर स्थल पर ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा 57 दिव्यांगजनों का स्वास्थ्य परीक्षण कर 28 हितग्राहियों को दिव्यांग प्रमाण पत्र, 53 लोगों को स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाई का वितरण, श्रम विभाग द्वारा 42 हितग्राहियों को श्रम कार्ड बनाकर वितरण किया गया।

जशपुरनगर /शौर्यपथ/

कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में समाज कल्याण विभाग और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम द्वारा आज बगीचा विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सन्ना में दिव्यांग स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपकरण आकलन शिविर लगाया गया। और पात्र लोगों का दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाया जा रहा है। जशपुर जिले के सभी विकासखंड में दिव्यांग आंकलन शिविर लगाया जा रहा है।

अम्बिकापुर /शौर्यपथ/

छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उइके के सरगुजा आगमन को दृष्टिगत रखते हुए एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मजिस्ट्रीयल ड्यूटी लगाई गई है। अनुविभागीय दण्डाधिकारी अम्बिकापुर प्रदीप साहू को स्थानीय कार्यक्रमों के साथ सम्पूर्ण प्रभार, तहसीलदार अम्बिकापुर भूषण सिंह मंडावी एवं नायब तहसीलदार अम्बिकापुर किशोर कुमार वर्मा को सर्किट हाउस, दीक्षांत समारोह एवं रेल्वे स्टेशन क्षेत्र के लिए दण्डाधिकारी का दायित्व दिया गया है।

बलरामपुर /शौर्यपथ/

विकासखण्ड रामचन्द्रपुर के माध्यमिक शाला लोधा में पदस्थ प्रदीप कुमार कुजूर शिक्षक पंचायत द्वारा विगत 3 वर्षों से अधिक अनाधिकृत रूप निरंतर विद्यालय एवं शिक्षकीय कार्य से अनुपस्थित रहने पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने प्रदीप कुमार कुजूर को पद से बर्खास्त कर दिया है।

ज्ञातव्य प्रदीप कुमार कुजूर द्वारा कार्य से लगातार अनुपस्थित रहने पर जिला पंचायत द्वारा 13 अक्टूबर 2021 को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था, जिसका उन्होंने संतोषजनक जवाब प्रस्तुत नहीं किया। विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी रामचन्द्रपुर द्वारा जांच करने पर प्रदीप कुमार कुजूर शिक्षक पंचायत का कार्य से लगातार अनुपस्थित रहना सही पाया गया। 03 मार्च 2022 जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक में पारित अनुमोदन प्रस्ताव एवं छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा आचरण नियम 1998 के नियम 3 एवं छत्तीगसढ़ पंचायत सेवा नियम 1999, भाग-तीन अनुशासन नियम 5(ख) दीर्घ शास्तियां के तहत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने प्रदीप कुमार कुजूर शिक्षक पंचायत माध्यमिक शाला लोधी विकासखण्ड रामचन्द्रपुर को सेवा से पदच्युत किया है।

कोरिया /शौर्यपथ/

कलेक्टर कुलदीप शर्मा के मार्गदर्शन में जिले में वृहद पैमाने पर राजस्व प्रकरणों के त्वरित निराकरण, और आम जन तक पहुंचकर उनकी समस्याएं और मांगों को सुनकर उनका समाधान करने के उद्देश्य से पंचायत स्तर पर शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

जिले के समस्त विकासखंडों में ष्समाधान तुंहर दुआरष् शिविर का आयोजन किया जाएगा। 25 मार्च 2022 से शिविर की शुरुआत की जा रही है। सभी विकासखंडों में पंचायत वार दिन निर्धारित किये गए हैं और अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई गयी है। शिविर में नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन जैसे राजस्व प्रकरणों के त्वरित निराकरण, ऋण पुस्तिका वितरण, आरबीसी 6-4 के आवेदन, बंदोबस्त त्रुटि सुधार, निवास, आय और जाति प्रमाण पत्र, ई डब्लू एस प्रमाण पत्र, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत ई-केवाईसी, पेंशन आवेदन, राशन कार्ड नवीनीकरण, नाम जोड़ने और नवीन आवेदन की सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी।

विकासखण्ड बैकुण्ठपुर के अंतर्गत 95 ग्राम पंचायतों में 25 मार्च से 07 अप्रैल तक शिविर का आयोजन किया जाएगा। विकासखण्ड मनेन्द्रगढ़ के अंतर्गत 29 ग्राम पंचायतों में 25 मार्च से 09 अप्रैल तक, विकासखण्ड भरतपुर के 84 ग्राम पंचायतों में 25 मार्च से 05 अप्रैल तक, विकासखण्ड खड़गवां के 63 ग्राम पंचायतों में 25 मार्च से 21 अप्रैल तक, विकासखण्ड सोनहत के 42 ग्राम पंचायतों में 28 मार्च से 11 अप्रैल तक, चिरमिरी के 16 ग्राम पंचायतों में 25 मार्च से 04 अप्रैल तक एवं केल्हारी के 34 ग्राम पंचायतों में 25 मार्च से 09 अप्रैल तक शिविर का आयोजन किया जाएगा।

अम्बिकापुर /शौर्यपथ/

जिले के स्व सहायता समूह की महिलाओं ने अपनी हुनर की छाप छोड़ते हुए बच्चों के भविष्य गढ़ने में भी सहभागिता निभाना शुरू किया है। दरअसल लखनपुर विकासखण्ड के पुहपुटरा गोठान में समूह की महिलाओं ने चाक निर्माण का कार्य शुरू किया है जिसे स्कुलो में आपूर्ति की जाएगी। यहाँ निर्मित चाक से स्कूलों के श्यामपट में ज्ञान के श्वेताक्षर उभरेंगे।

कलेक्टर संजीव कुमार झा के मार्गदर्शन एवं जिला पंचायत सी.ई.ओ. विनय कुमार लंगेह के नेतृत्व में पुहपुटरा गोठान के 10 सदस्यीय ज्योति गुलाब स्व सहायता समूह की महिलाओं ने चाक का निर्माण शुरू किया है। अब तक करीब 30 नग वाली 200 पैकेट चाक तैयार किया जा चुका है। यहां निर्मित चाक को प्रति पैकेट 30 रुपये के दर पर स्कूलों एवं बाजारों में विक्रय किया जाएगा। समूह की महिलाओं ने बताया कि चाक बनाने के लिए एनआरएलएम की टीम द्वारा उन्हें प्रशिक्षण दिया गया है। चाक बनाने के लिए प्लास्टर ऑफ पेरिस सहित अन्य आवश्यक सामग्री की जरूरत होती है। मिश्रित सामग्री को सांचे में डालकर चाक तैयार करते हैं। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन करीब 3000 नग चाक का निर्माण कर लेती हैं।
ज्ञातव्य है कि जिले के गोठानों को मल्टीएक्टिविटी सेंटर के रूप में विकसित करने के लिए रीपा के तहत कई औद्योगिक इकाई स्थापित किये जा रहे है। गोठानों में नियमित रूप से आजीविका गतिविधियों संचालित होते रहेगी जिससे समूह की महिलाओं की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी

सूरजपुर /शौर्यपथ/

पंडित जवाहर लाल नेहरू विद्यार्थी उत्कर्ष योजना अंतर्गत राज्य के उत्कृष्ट एवं प्रतिष्ठित शालाओं में अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों को कक्षा 6वीं में प्रवेश दिलाया जाना है। योजनांतर्गत प्रवेश परीक्षा का आयोजन 27 मार्च 2022 को दोपहर 12.00 से 2.00 बजे तक परीक्षा केन्द्र शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूरजपुर में किया गया है। परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र संबंधित विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्राप्त कर सकेंगे। त्रुटिवश या अन्य किसी कारण से यदि किसी छात्र, छात्रा को प्रवेश पत्र प्राप्त नहीं हो पाता है, तो वे अपने समस्त दस्तावेजों की छायाप्रति के साथ परीक्षा केन्द्र में 1 घण्टे पूर्व पहुँचकर केन्द्राध्यक्ष से संपर्क कर प्रवेश पत्र की द्वितीय प्रति प्राप्त कर सकेंगे।

कोरिया /शौर्यपथ/

हाल में बेहतर सेहत और शरीर को फिट रखने के प्रति लोगों की रुचि बढ़ी है। जिससे लोगों ने ब्लैक टी, ग्रीन टी और लेमन टी की ओर रुख कर लिया है। इसी बीच कृषि विज्ञान केन्द्र कोरिया के प्रयास से जिले में अपराजिता के फूलों से बनी ब्लू टी तैयार की जा रही है।

कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रमुख डॉ. केशव चन्द्र राजहंस ने बताया कि जिले के कृषि विज्ञान केंद्र में इसका शुरुआती प्रयोग सफल रहा है, आगे चाय को बाजार तक लाने के लिए आदिवासी किसानों को इससे जोड़कर पैकेजिंग की जाएगी। उन्होंने बताया कि अपराजिता का नीला फूल आमतौर पर अधिकांश घरों में दिख जाता है। यह फूल दिखने में जितना सुंदर है, उतने ही इसमें औषधीय गुण मौजूद है। इसके फूलों से ब्लू टी बनाने की कृषि विज्ञान केन्द्र, जिस तकनीक पर काम कर रहा है, उसमें अपराजिता के फूलों से सुखाकर इसकी पैकेजिंग की जाएगी। इसके साथ ही इसके फ्लेवर डाले जाएगें, इससे यह चाय टेस्टी और हेल्दी भी होगी। ये ब्लू टी जहां थकान और तनाव को झट से दूर भगाकर आपको स्वस्थ रखेगी। वहीं अपराजिता के फूलों से बनी चाय डायबिटीज के मरीजों के लिए भी लाभकारी होगी, क्योंकि इसमें पाये जाने वाले तत्व ब्लड शुगर लेवल को कम करते हैं। इससे भोजन से प्राप्त होने वाले ग्लूकोज की मात्रा कंट्रोल होती है। साथ ही इसमें मिनरल्स और विटामिंस है, साथ ही भरपूर मात्रा में एंटी-ऑक्सीडेंट होता है, जिससे त्वचा और बालों की रंगत निखरती है। इसका स्वाद ग्रीन टी से बेहतर होता है। कृषि विज्ञान केन्द्र कोरिया ने किसान उत्पाद संगठन के माध्यम से अभी तक 50 किलो ब्लू टी की बिक्री की है।

अम्बिकापुर /शौर्यपथ/

राज्यपाल अनुसुइया उइके 24 मार्च को रात्रि 11:58 बजे रेलवे स्टेशन उसलापुर से ट्रेन द्वारा प्रस्थान कर 25 मार्च को रेलवे स्टेशन अम्बिकापुर पहुंचेंगी। उइके रेलवे स्टेशन से सर्किट हाउस अम्बिकापुर आने के पश्चात दोपहर 1:35 बजे कार द्वारा सूरजपुर जिले के पंडोनगर स्थित राष्ट्रपति भवन के लिए प्रस्थान करेंगी। वे पंडोनगर से संध्या 2:55 बजे सर्किट हाउस अम्बिकापुर लौटेंगी ।

राज्यपाल उइके 26 मार्च को सर्किट हाउस अम्बिकापुर से प्रातः 11:30 बजे कार द्वारा संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के लिए प्रस्थान करेंगी और विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षान्त समारोह में शामिल होंगी।  उइके अपरान्ह 3:10 बजे सर्किट हाउस अम्बिकापुर आने के पश्चात रात्रि 10:20 बजे कार द्वारा रेलवे स्टेशन अम्बिकापुर पहुंचेंगी और ट्रेन द्वारा रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगी।

Page 4 of 8

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)