November 21, 2024
Hindi Hindi
सरगुजा

सरगुजा (65)

सरगुजा /शौर्यपथ/

मैनपाट इलाके के पर्यटन स्थल जलजली में आने वाले पर्यटक यहां की जमीन को खोद रहे हैं, जिससे पानी निकलने से यहां की सुंदरता नष्ट हो रही है। वहीं हिलती-डुलती जमीन का लाेग आनंद नहीं ले पा रहे हैं। यहां उछलने पर जमीन हिलती है और यही यहां का आकर्षण का केंद्र है। नए साल के पहले दिन से यहां पर्यटकों की भीड़ जुट रही है।

कुछ लोग यह पता लगाने जमीन को नुकीली चीजों से खोदा जा रहा है कि जमीन के भीतर आखिर क्या है, जिससे जमीन उछलती है। वन विभाग द्वारा पर्यटकों के हिसाब से यहां सुविधाएं बढ़ाई गई हैं, लेकिन संकेतक बोर्ड तक नहीं लगाए गए हैं कि जमीन को न खोदें। जहां जमीन उछलती है, वहां खोद देने से चारों तरफ कीचड़ हो गया है।


उत्खनन करने से इस प्राकृतिक स्थान की सुंदरता नष्ट होगी 

भू-गर्भ शास्त्री विमान मुखर्जी के अनुसार जलजली की उत्पत्ति ज्वालामुखी के उद्गार कुंड में हुई है। क्रिटेशिएस काल के बाद बड़े पैमाने पर ज्वालामुखी की घटना हुई, जिसमें मैनपाट भी है। इस क्रिया के बाद कुंड में जलभराव हुआ। कालांतर में यह सूखा भी और उसमें वनस्पति भी उग आई। यह करोड़ों वर्ष पुरानी घटना है। वनस्पति की जड़ और पानी के कारण यह स्थान जलजली लगता है। इस क्षेत्र में उत्खनन करने से इस प्राकृतिक स्थान की सुंदरता नष्ट होगी

 

 

रायपुर / शौर्यपथ/

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महंगी हो रही स्वास्थ्य सेवाओं को गरीब व्यक्ति की पहुंच में लाने के प्रयास के तहत छत्तीसगढ़ में  धन्वन्तरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना की शुरूआत की है। योजना के तहत राज्य के विभिन्न जिलों में सस्ती दवाओं के स्टोर खोले जा रहे हैं। योजना के अंतर्गत सरगुजा संभाग में वर्तमान में 7 सस्ती दवा की दुकाने संचालित है। इन दवा दुकानों में उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण दवाएं एम.आर.पी. पर न्यूनतम 50.09 प्रतिशत और अधिकतम 71 प्रतिशत की छूट का लाभ मिल रहा है।

सरगुजा संभाग में सरगुजा जिले के नगर निगम अंबिकापुर में मणिपुर शॉपिंग कॉम्पलेक्स जिला अस्पताल रोड पर सस्ती दवा दुकान संचालित है। बलरामपुर जिले में बलरामपुर नगर पालिका में हॉस्पिटल कैंपस बलरामपुर में और नगर पंचायत रामानुजगंज के वार्ड-05 में जिला न्यायालय के सामने सस्ती दवा की दुकान है। सूरजपुर जिले की नगर पालिका सूरजपुर में पुराना बस स्टैंड के दुकान नं.-4 में तथा नगर पंचायत प्रतापपुर में जनपद पंचायत द्वारा बनाए गए कॉम्पलेक्स में हास्पिटल के सामने सस्ती दवा की दुकान है। इसी तरह से जशपुर जिले के नगर पालिका जशपुर के वार्ड-13 में जिला ग्रंथालय के सामने और नगर पंचायत बगीचा के वार्ड-7 बस स्टैंड में सस्ती दवा का धन्वन्तरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर संचालित है।

घायलों का जिला प्रशासन हर संभव सहायता करेगा
सूचना मिलते ही कलेक्टर और एसपी घटना स्थल पर पहुंच कर घायलों की तत्काल सहायता की
कलेक्टर व एसपी ने संवेदना व्यक्त की

जशपुरनगर / शौर्यपथ / पत्थलगांव विकास के बस स्टैंड के पास वाहन से दुर्घटना होने के कारण एक व्यक्ति की मृत्यु  हो गई और 16 लोग घायल हो गए हैं। सूचना मिलते ही कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल मौके पर उपस्थित होकर घायलों की सहायता की और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पत्थलगांव में भर्ती कराया गया है। कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि जिला प्रशासन द्वारा हर संभव सहायता की जाएगी। घायलों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आएगी। डॉक्टरों की निगरानी में घायलों का ईलाज कराया जा रहा है। जिन मरीजों को ईलाज के लिए बाहर भेजने की आवश्यकता पड़ेगी उनको एम्बुलेंस के माध्यम से भेजने की जिम्मेदारी जिला प्रशासन की रहेगी।
पुलिस विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्घटना में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है। और 16 लोग घायल बताया जा रहा है। कलेक्टर ने कहा कि मृत्य हुए व्यक्ति के परिजन को जिला प्रशासन के द्वारा मुआवजा भी दिया जाएगा। पुलिस अधीक्षक जशपुर कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार सड़क दुर्घटना घटना के दोनों आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया गया है। आरोपी बबलू विश्वकर्मा पिता राधेश्याम विश्वकर्मा उम्र 21 वर्ष निवासी सिंगरौली , बैढ़न तथा शिशुपाल साहू पिता रामजन्म साहू उम्र 26 वर्ष निवासी बरगवान थाना बरगवां जिला सिंगरौली दोनों आरोपी मध्य प्रदेश के निवासी हैं एवं छत्तीसगढ़ से पास हो रहे थे। दोनों आरोपियों के विरुद्ध विधि अनुसार कार्यवाही पुलिस द्वारा की जा रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कोई भी बख्शा नहीं जाएगा, सबके साथ न्याय होगा

रायपुर / शौर्यपथ / मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जशपुर की घटना पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए जांच के निर्देश दिए हैं। उन्होंने घटना को हृदय विदारक बताते हुए कहा है कि त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रथम दृष्टया दोषी पुलिस अधिकारियों पर भी कार्रवाई हुई है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि कोई भी बख्शा नहीं जाएगा सबके साथ न्याय होगा। उन्होंने हादसे में दिवंगत की आत्मा की शांति तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।

गोधन न्याय योजना के तहत विक्रेताओं को 1 लाख 12 हजार रूपये अंतरित

कोरिया / शौर्यपथ / मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्वर्गीय श्री राजीव गांधी को जयंती के अवसर पर 20 अगस्त को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राजीव गांधी किसान न्याय योजना की दूसरी किश्त की राशि का किसानों के खाते में ऑनलाईन अंतरण किया। इसके साथ ही गोधन न्याय योजना अंतर्गत हितग्राहियों के बैंक खाते में भी राशि का अंतरण किया गया।
राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत कृषि आदान सहायता के द्वितीय किश्त की राशि कोरिया जिले के 23 हजार 131 किसानों के खातों में 19 करोड़ 40 लाख 74 हजार रूपये अंतरित की गयी। योजना के तहत किसानों को चार किस्त में इनपुट सब्सिडी की राशि भुगतान की जा रही है। प्रथम किस्त का भुगतान पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर 21 मई को दिया गया था। इसके साथ ही 1 अगस्त से 15 अगस्त तक हुई गोबर खरीदी के लिए 229 हितग्राहियों के बैंक खाते में 1 लाख 12 हजार 300 रुपये की राशि का अंतरण किया गया। राजीव गांधी किसान न्याय योजना के शुरू होने से किसानों को प्रोत्साहन मिला है।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने राज्य के करीब 21 लाख किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत 1522 करोड़ रूपए की इनपुट सब्सिडी का भुगतान सीधे उनके बैंक खातों में किया। गोधन न्याय योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को 9 करोड़ 03 लाख रूपये की राशि का ऑनलाइन अंतरण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री निवास में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, वन मंत्री मोहम्मद अकबर, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया, उद्योग मंत्री कवासी लखमा, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरू रूद्र कुमार, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल भी उपस्थित रहे।

अम्बिकापुर / शौर्यपथ / अम्बिकापुर कलेक्टर संजीव कुमार झा के मार्गदर्शन में जिले के अस्पतालों में आक्सीजन सिलिंडर की आपूर्ति सुरजपुर जिले के नयनपुर स्थित विद्या गैस एजेंसी से सुगमता से हो रही है। गैस आपूर्ति में किसी प्रकार की दिक्कत नही हो रही है। जिला प्रशासन द्वारा गैस आपूर्ति के लिए प्लांट संचालक को पूरा सहयोग किया जा रहा है।
जिले में एजेंसी से ऑक्सीजन गैस आपूर्ति हेतु नोडल अधिकारी एवं जिला पंचायत के सीईओ श्री विनय कुमार लंगेह ने बताया कि प्लांट से गैस की आपूर्ति निर्बाध रूप से हो इजके लिए प्लांट तथा डिपो में अधिकारियो की ड्यूटी लगाई गई है। प्लांट संचालक को प्रशासन की ओर से पूरा सहयोग किया जा रहा है। किसी प्रकार की कोई दिक्कत नही ही। अम्बिकापुर स्थित एजेंसी के डिपो में सुरक्षा हेतु पुलिस की भी डयूटी लगाई गई है।
जिला उद्योग एवं व्यापार केंद्र के महाप्रबंधक अब्दुल शाकिर ने बताया कि मेरी ड्यूटी दिनभर प्लांट में लगी हुई है। इसके साथ ही अन्य अधिकारियो की भी ड्यूटी लगी है जो प्लांट से सुगमता से गैस आपूर्ति के लिए निगरानी एवं सहयोग कर रहे है। उन्होंने बताया कि प्लांट के 12 कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव होने पर प्रशासन की ओर से 1 मई को एक कंप्यूटर ऑपरेटर और रिफिलिंग हेतु 6 कर्मचारी उपलब्ध कराए गए हैं। 2 मई से कुल 18 कर्मचारी उपलब्ध करा दिए जाएंगे। इस प्रकार प्लांट से गैस आपूर्ति में कोई दिक्कत नही आने वाली है।

अंबिकापुर / शौर्यपथ / अंबिकापुर के एकता अस्पताल केदारपुर को कोविड 19 के मरीजों का निर्धारित षासकीय दर से अधिक इलाज करने पर संस्था का कोविड 19 मरीजों का पंजीयन 10 दिवस के लिए निरस्त किया गया है।
सरगुजा जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा आज जारी आदेष में कहा गया है कि स्वास्थ्य मंत्री से मरीज ने षिकायत की थी कि संबंधित संस्था नेश्इलाज के लिए षासन द्वारा निर्धारित दर से अधिक बिल लिया था। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा इस संबंध मंे 3 दिवस के ंअंदर स्पष्टीकरण देने और संबंधित मरीज के इलाज संबध्ंाी दस्तावेज की प्रमाणित छायाप्रति भी उपलब्ध कराने के निर्देष दिए थे लेकिन संस्था ने निर्धारित समय में कोई जवाब नही दिया । अतः एकता अस्पताल का कोविड 19 मरीजों का पंजीयन 10 दिनों के लिए निरस्त किया गया है।

कोण्डागांव / शौर्यपथ / कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा के निर्देशन पर जिले भर में मास्क पहनने एवं सामाजिक दूरी का पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। जिसके तहत् सोमवार को जिले में मास्क ना पहनने वाले 194 लोगों से कुल 32700 रूपयों का जुर्माना लिया गया। जिसमें विकासखण्ड कोण्डागांव के अंतर्गत 40 व्यक्तियों से 6000 रूपयांे, विकासखण्ड माकड़ी अंतर्गत 76 व्यक्तियों से 9100 रूपयों, विकासखण्ड फरसगांव में 43 व्यक्तियों से 10900 रूपयों, विकासखण्ड बड़ेराजपुर अंतर्गत 23 व्यक्तियों से 3200 रूपयों एवं विकासखण्ड केशकाल अंतर्गत 12 व्यक्तियों से 3500 रूपयों का जुर्माना मास्क ना पहनने पर लिया गया।
उल्लेखनीय है कि जिले में कोरोना के संक्रमण के फैलने के साथ प्रशासन द्वारा लोगों को मास्क पहनने के लिए पे्ररित करने के लिए मास्क ना पहनने वालों के विरूद्ध लगातार अभियान चलाये जा रहे है। जिसकेे तहत् 26 फरवरी से अब तक 4213 व्यक्तियों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गयी है। जिससे प्रशासन को 7 लाख 2 हजार रूपयें प्राप्त हुए है। जिसमें विकासखण्ड कोण्डागांव के अंतर्गत 812 व्यक्तियों से 137490 रूपयांे, विकासखण्ड माकड़ी अंतर्गत 1040 व्यक्तियों से 145500 रूपयों, विकासखण्ड फरसगांव में 1204 व्यक्तियों से 243750 रूपयों, विकासखण्ड बड़ेराजपुर अंतर्गत 558 व्यक्तियों से 79000 रूपयों एवं विकासखण्ड केशकाल अंतर्गत 599 व्यक्तियों से 97000 रूपयों का जुर्माना मास्क ना पहनने पर लिया गया है। ज्ञात हो कि चालानों से प्राप्त इस राशि का उपयोग कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा के निर्देश पर जीवन दीप समिति को प्रदान किये जायेगें। जिसे कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार एवं सुविधाओं हेतु उपयोग किया जायेगा।

अम्बिकापुर / शौर्यपथ / जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री बीपी वर्मा की निर्देशानुसार में न्याय सदन अम्बिकापुर में 10 अप्रैल 2021 को आयोजित होने वाले नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण किए जाने के संबंध में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री जनार्दन खरे द्वारा बीमा कम्पनी के अधिवक्ताओं के साथ प्रीसीटिंग एवं मीटिंग आयोजन किया गया। बैठक में नेशनल लोक अदालत में मोटर दुर्घटना दावा प्रकरणों का अधिक से अधिक संख्या में निराकरण करने पर सहमति व्यक्त किया गया। श्री खरे ने बताया कि नेशनल लोक अदालत में न्यायालय में लंबित राजीनाम योग्य आपराधिक प्रकरण, परक्राम्य लिखित अधिनियम की धारा 138, बैंक वसूली प्रकरण, मोटर दुर्घटना दावा, श्रम संबंधी वाद, विद्युत एवं जल संबंधी देयक, पारिवारिक विवाद, भूमि अधिग्रहण मामलें, सेवा संबंधी मामले, राजस्व, दीवानी तथा प्री-लिटीगेशन प्रकरणों का आपसी समझौते के माध्यम से निराकरण किया जाएगा। नेशनल लोक अदालत के संबंध में अधिक जानकारी हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अम्बिकापुर, तालुक विधिक सेवा समिति सीतापुर या अपने निकटतम विधिक सेवा संस्थान से अथवा फोन नम्बर 07774236203 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं।

Page 7 of 8

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)