April 30, 2024
Hindi Hindi
Uncategorised

Uncategorised (28946)

अन्य ख़बर

अन्य ख़बर (5409)

धर्म संसार / शौर्यपथ / प्रभु यीशु के जन्म की ख़ुशी में मनाया जाने वाला क्रिसमस का त्योहार पूरी दुनिया में मनाया जाता है। यह त्योहार कई मायनों में बेहद खास है। क्रिसमस को बड़ा दिन, सेंट स्टीफेंस डे या फीस्ट ऑफ़ सेंट स्टीफेंस भी कहा जाता है। प्रभु यीशु ने दुनिया को प्यार और इंसानियत की शिक्षा दी। उन्होंने लोगों को प्रेम और भाईचारे के साथ रहने का संदेश दिया। प्रभु यीशु को ईश्वर का इकलौता प्यारा पुत्र माना जाता है। इस त्योहार से कई रोचक तथ्य जुड़े हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।
क्रिसमस ऐसा त्योहार है जिसे हर धर्म के लोग उत्साह से मनाते हैं। यह एकमात्र ऐसा त्योहार है जिस दिन लगभग पूरे विश्व में अवकाश रहता है। 25 दिसंबर को मनाया जाने वाला यह त्योहार आर्मीनियाई अपोस्टोलिक चर्च में 6 जनवरी को मनाया जाता है। कई देशों में क्रिसमस का अगला दिन 26 दिसंबर बॉक्सिंग डे के रूप मे मनाया जाता है। क्रिसमस पर सांता क्लॉज़ को लेकर मान्यता है कि चौथी शताब्दी में संत निकोलस जो तुर्की के मीरा नामक शहर के बिशप थे, वही सांता थे। वह गरीबों की हमेशा मदद करते थे उनको उपहार देते थे। क्रिसमस के तीन पारंपरिक रंग हैं हरा, लाल और सुनहरा। हरा रंग जीवन का प्रतीक है, जबकि लाल रंग ईसा मसीह के रक्त और सुनहरा रंग रोशनी का प्रतीक है। क्रिसमस की रात को जादुई रात कहा जाता है। माना जाता है कि इस रात सच्चे दिल वाले लोग जानवरों की बोली को समझ सकते हैं। क्रिसमस पर घर के आंगन में क्रिसमस ट्री लगाया जाता है। क्रिसमस ट्री को दक्षिण पूर्व दिशा में लगाना शुभ माना जाता है। फेंगशुई के मुताबिक ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि आती है। पोलैंड में मकड़ी के जालों से क्रिसमस ट्री को सजाने की परंपरा है। मान्यता है कि मकड़ी ने सबसे पहले जीसस के लिए कंबल बुना था।

रायपुर / शौर्यपथ / रायपुर सेंट्रल जेल में कोविड-19 कोरोना वायरस से बचाव के लिए टीकाकरण का कार्य जारी है । इसी के चलते सेंट्रल जेल में बंद निर्धारित आयु वर्ग की महिला बंदी को भी कोविड-19 का टीका लगाया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीककरण टीम सेंट्रल जेल में जाकर गाइड लाईन का पालन करते हुऐ टीकाकरण का कार्य कर रही हैं।
मीडिया प्रभारी गजेंद्र डोंगरे ने बताया: ‘’सेंट्रल जेल में 1 अप्रैल को वहां के बंदी को प्रथम डोज़ का कोरोना टीकाकरण किया गया था । कुल 95 बंदी का टीकाकरण हुआ जिसमें 45 अधिक आयु के 70 और 60 से अधिक आयु के 25 बंदी थे। वहीं 5 फ्रंटलाइन कर्मियों को दूसरे डोज़ का टीकाकरण हुआ । कुल 100 लोगों का अब तक टीकाकरण किया गया था ।
उसके बाद 12 मई को 45 वर्ष से ऊपर के 60 बंदी को वैक्सीन का प्रथम डोज़ लगाया गया था । अगले दिन 60 लोगों को प्रथम डोज और 30 लोगों को द्वितीय डोज़ स्वास्थ्य विभाग की स्टाफ नर्स मीला पटेल और एएनएम जूली साहू द्वारा दिया गया है । 14 मई को 48 महिला बंदी को प्रथम डोज और 40 पुरूष बंदी को द्वितीय डोज़ लगा है । इसी परिपेक्ष में शुक्रवार को जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मीरा बघेल के निर्देश पर मीडिया प्रभारी गजेंद्र डोंगरे एवं सेक्रेटेरियल असिस्टेंट राज यदु द्वारा सेंट्रल जेल में चल रही थी टीकाकरण की मानिटरिंग का कार्य किया गया ।
जेल में बंद बंदी और जेल कर्मचारियों की स्वास्थ्य सुरक्षा को देखते हुए वैक्सीनेशन किया जाना जरूरी था। वहीं, संक्रमण प्रसार को देखते हुए जेल में संचालित की जाने वाली टीकाकरण की गतिविधियों में कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुऐ किया जा रहा है। टीकाकरण के बाद किसी प्रकार की प्रतिकूल घटना होती है तो बंदी को अस्पताल ले जाने के लिए एंबूलेंस आदि भी तैयार रहती है । हालांकि अब तक हुए टीकाकरण में किसी भी तरह के प्रतिकूल प्रभाव की बात नही है।
टीका लेने के बाद सभी बंदी की निगरानी की जा रही है। अब तक टीकाकरण के बाद किसी भी बंदी को कोई परेशानी नहीं हुई है। सेंट्रल जेल में चलाये जा रहे टीकाकरण अभियान का जायजा प्रशासनिक और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है।
बताए जा रहे हैं सुरक्षा के टिप्स
मीडिया प्रभारी डोंगरे कहते है टीकाकरण के बाद बंदी को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के टिप्स भी दिए जा रहे हैं जिसका पालन कर वह स्वयं को संक्रमित होने से बचा सकें। उनको बताया जा रहा है कि वर्तमान कोरोना काल में बंदी अपने स्वजन से मुलाकात न के बराबर करें। अगर बहुत ही आवश्यक होने पर करना पड़े तो कोविड नियमों का पालन कठोरता से करते हुए करें। वहीं जेल में कार्यरत कर्मचारियों से भी अनुरोध किया जा रहा है वह बंदी से शारीरिक दूरी बनाये रखें, ताकि उनके संक्रमित होने की संभावना में बंदी को कोरोना संक्रमण न होने पाये।

राजनांदगांव / शौर्यपथ / जिला एवं निगम प्रशासन की लापरवाही से ही कोरोना संक्रामक की स्थिति बिगड़ी हुई है, पार्षद शरद सिन्हा ने महापौर के बयान पर पलटवार करते हुए बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री व स्थानीय विधायक अपने कार्यकाल पर राजनांदगांव शहर सहित जिले व प्रदेश में विकास कार्य को देखकर कांग्रेसी पचा नहीं पा रहे हैं, इसलिए महापौर अनावश्यक प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व स्थानीय विधायक के खिलाफ अखबारों की सुर्खियों में रहने के उद्देश्य अनावश्यक बयान बाजी करते हुए अपने आप को विधायक और सांसद का प्रत्याशी होने का परिचय दे रही है, महापौर को पहले अपने निगम की व्यवस्था को सुधारने के बजाय पूर्व मुख्यमंत्री व स्थानीय विधायक अपने कार्यकाल में विकास किए हैं, जो लोगों को मालूम है ।
सिन्हा ने आगे यह भी बताया शहर सहित जिला व प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधा हाल बेहाल है, जो महापौर ने कलेक्टर महोदय के सामने वीडियो कॉन्फ्रेंस से प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अवगत किए हैं, जरा आप ने स्वास्थ्य विभाग की बेहाल व्यवस्था के बारे में शिकायत करने से पहले सोचना था, स्वास्थ विभाग की नियंत्रण राज्य सरकार पर है, या केंद्र सरकार पर खुद की सरकार स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त नहीं कर पा रहे हैं, और आप ने मेडिकल कॉलेज में स्तर हीन खाना मरीजों को दिए जाने के संबंध में शिकायत करते हुए उचित कार्यवाही का मांग किए थे, लेकिन आपकी शिकायत के बाद मेडिकल कॉलेज व जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था क्या सुधर गया छत्तीसगढ़ राज्य का पहला फ्लाईओवर राजनांदगांव में बना दिग्विजय स्टेडियम का नवीन निर्माण बाईपास सड़क निर्माण मोहरा नदी में उच्च स्तरीय पुल निर्माण के साथ शहर सहित जिले व प्रदेश में विकास कार्य किए हैं, जो आम जनता के नजरों में दिख रहे हैं, लेकिन हमारे शहर के महापौर स्तरहीन राजनीतिक करते हुए अपने गिरेबान को झांककर देखने के बजाय विकास पुरुष पूर्व मुख्यमंत्री व स्थानीय विधायक के खिलाफ बयानबाजी देकर शहर सहित छत्तीसगढ़ वासियों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं, जो ओछी राजनीतिक का परिचय दे रहे हैं .
उन्होंने महापौर जी को आड़े हाथ लेते हुए यह भी बताया पिछले वर्ष कोरोना वायरस को देखते हुए वाहवाही लूटने के लिए निगम से सुखा खाद्यान्न पूरे वार्डों में किए थे, लेकिन इस बार कोरोना वायरस में सुखा खाद्यान्न पैकेट क्यों नहीं बांट रहे हैं, क्योंकि निगम से लेकर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार होने के बाद भी चुप्पी क्यों साधे हैं, यह जनता आपको पूछ रही है, यहां बात को भी अखबार के माध्यम से जवाब दीजिए, जब से कांग्रेस का महापौर बना है, निगम प्रशासन में कोई नियंत्रण नही है, शहर की जनता छोटे – छोटे कामों के लिए निगम के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन आम जनता की समस्या कोई सुनने वाला नहीं है, इसका कौन है जिम्मेदार इसलिए खुद का घर कांच का हो वह दूसरे घर घर पत्थर नहीं मारते महापौर जी इसलिए अपने निगम को सुधार कीजिए फिर अखबारों की सुर्खियों में बने रहने के लिए विकास पुरुष पूर्व मुख्यमंत्री स्थानीय विधायक के खिलाफ बयान बाजी करते रहिए।

बस्तर सांसद मा. दीपक बैज लोगो के मसीहा..
कोरोना काल मे आपका साँसद आपके साथ
जगदलपुर / शौर्यपथ / विगत 18 दिनों से डिमरापाल मेडिकल कॉलेज के सामने साँसद कोविड जन सहायता केंद्र प्रारम्भ किया गया। और इस सहायता केंद्र पर सांसद बस्तर मा.दीपक बैज जी एवं उनके वॉलेंटियर्स की टीम 24 घण्टे सेवा दे रहे है। किसी को बेड, ब्लड, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर, दवाई, एम्बुलेंस, शव संबंधी परेशानी,यातायात, चिकित्सकीय परामर्श एवं अन्य प्रकार की सहायता संभाग के समस्त जिले एवं प्रदेश के अन्य जिले में साँसद कोविड जन सहायता केंद्र द्वारा की जा रही है।
मरीज व उनके परिजनों के द्वारा लगातार फोन के माध्यम से सहयोग के लिए आग्रह किया जा रहा है। ऐसे में बस्तर सांसद के वॉलेंटियर्स की टीम सकुशल सहायता के लिए आगे आ रही है।

आशीष तिवारी शौर्यपथ रायपुर जांजगीर चांपा / शौर्यपथ / प्रदेश में सरकार किसी की भी हो लेकिन सिस्टम तो वही रहता है, 2012 में सिस्टम की भेंट चढ़ा था युवा…

नगरी। 14 मई,नगरी में शाम 06 बजे तक 44 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई ।
इनमें नगर पंचायत के 07 ( RTPCR से 00और Antigen 07 )एवं  नगरी ग्रामीण क्षेत्र में 36( RTPCR से 00 व Antigen से 36)पॉजिटिव मरीज है। 01 दूसरे राज्य का है।

*रिकव्हरड*
नगरी नगर पंचायत के 16 रिकव्हरड हुए और 10 का होम आइसोलेशन पूर्ण हुआ।
- नगरी ग्रामिण के 114 रिकव्हरड हुये। 117 का होम आईसोलेशन पूर्ण हुआ।

*कोविड केयर सेंटर की जानकारी*
+सीएचसी नगरी में 14 मरीज भर्ती थे। जिनमें 11 मरीजो को आँक्सीजन पर रखा गया है। 00 डिस्चार्ज किया गया। 00 मरीज को रेफर किया गया।
+50 बिस्तर छात्रावास 16 भर्ती है। 01 मरीज डिस्चार्ज किया गया। रेफर 00

*कोविड से मृत्यु*
आज अस्पताल में 00 मरीजों की मृत्यु रिपेर्ट की गई। आज रेफरल के दरम्यान 00मृत्यु। अब तक कुल मृत्यु 72

*कंटेनमेंट जोन की जानकारी*
वर्तमान में 16 एकटीव कंटेनमेंट जोन है।

मुंगेेली / शौर्यपथ / कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए किये जा रहे टीकाकरण के प्रति लोगों में जबरदस्त उत्साह है। लोगों द्वारा प्रोटोकाल का पालन करते हुए कतारबद्ध होकर टीका लगवाया जा रहा है। इसी कड़ी में अब तक जिले के 1 लाख 54 हजार 498 लोगों ने कोविड-19 का टीका लगवाया। इनमें 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 1 लाख 28 हजार 801 लोगों ने प्रथम डोज और 14 हजार 151 लोगों ने द्वितीय डोज तथा 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग 11 हजार 546 अतिगरीब अंत्योदय राशन कार्ड में पंजीकृत, बीपीएल राशन कार्ड धारक और एपीएल कार्ड धारक लोगों ने प्रथम डोज का टीका लगवाया और टीकाकरण के प्रति भरोसा जताया।
कलेक्टर पी.एस एल्मा ने कहा कि कोरोना को हराने का मात्र उपाय टीकाकरण है। टीका लगवाने से किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की गंभीर समस्या नही हुई है और टीकाकृत समस्त व्यक्ति सामान्य जीवन जी रहे है। उन्होंने कहा कि लोगो को डरने की जरूरत नही है , आप अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र में जाकर स्वयं की, परिवार की एवं समाज की सुरक्षा के लिए टीका अवश्य लगवाएं। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के लिए आधार कार्ड, फोटो आईडी, जन्म प्रमाण पत्र इनमें से कोई एक पहचान पत्र लाना होगा एवं मोबाइल नंबर भी देनी होगी। अतः उन्होंने टीकाकरण हेतु आवश्यक दस्तावेज के साथ उपस्थित होने का आग्रह किया है।

जगदलपुर / शौर्यपथ / आम आदमी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी के आव्हान पर पूरे प्रदेश में आज केंद्र सरकार व राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए वर्चुअल प्रदर्शन किया गया। उक्त बातें प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जिला अध्यक्ष बस्तर तरुणा साबे बेदरकर ने बताया ।
तरुणा ने कहा कि जिस प्रकार केंद्र सरकार काम कर रही है उससे ये साबित होता है कि देश व देश की जनता से उनका कोई सरोकार नही है । छत्तीसगढ़ में रासायनिक खादों के दाम में बेतहाशा बढ़ोतरी हो गई है। केंद्र के रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय (केमीकल एंड फर्टीलाइजर मिनीस्ट्री) के अंतर्गत आने वाले इफको ने खाद के दामों में लगभग डेढ़ गुना की वृद्धि की है। 12 सौ रुपये वाले डीएपी की कीमत बढ़कर 19 सौ रुपये हो गई है ।
तरुणा ने आगे कहा कि अब डीएपी के मूल्य में लगभग 58 फीसद की एकाएक वृद्धि से किसान हैरान हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2020 खरीफ सीजन में डीएपी खाद किसानों को 1150 रुपये प्रति बोरी की दर से व रबी सीजन 2020-21 में 1200 रुपये प्रति बोरी की दर से दी गई थी। अब ये 1900 रुपये हो गई है । तरह रासायनिक खाद एनपीके के दाम में भी प्रति बोरी 565 रुपये की वृद्धि की गई है।
अब यह खाद किसानों को 1185 रुपये प्रति बोरी के स्थान पर 1747 रुपये प्रति बोरी देकर खरीदना होगा। सिंगल सुपर फास्फेट के सभी प्रकार के खादों के दाम में प्रति बोरी लगभग 36 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। रासायनिक खाद एमओपी के दाम में भी प्रति बोरी 150 रुपये की वृद्धि की गई है। इसका दाम 850 रुपये प्रति बोरी से बढ़ाकर 1000 रुपये प्रति बोरी कर दिया गया है।
आप नेता समीर खान ने आक्रोशित होकर कहा कि बस्तर में हाल ही में किसान ने बढ़ते खाद के दामों को लेकर और कर्ज की वजह से आत्महत्या कर ली थी। कोरोना की वजह से पहले ही आम इंसान और साथ-साथ किसानों के हालत खराब है । ऐसे में खाद के दामों में तेजी से वृद्धि करने से किसान मुसीबतों के दौर से गुजर रहे हैं । ऐसे में केंद्र सरकार को बढ़ाए हुए दामों को किसानों के हित को देखते हुए वापस जल्द लेना चाहिए और राज्य की भूपेश सरकार को किसानों को खाद पर सब्सिडी देना चाहिए , जिससे किसानों को राहत मिल सके ।
आम आदमी पार्टी राज्य सरकार से मांग करती है कि छत्तीसगढ़ के लगभग सभी जिलो के विभिन्न सोसाइटियों में तथा व्यापारियों को कम रेट में मार्च में ही खाद दिया जा चुका है । अभी इन खादो की कीमत सोसाइटी में 1150 रुपये है । इसकी बोरी में एमआरपी 1200 रुपए का है ।।इसी तरह मार्च में ही व्यापारी गण खाद कम रेट में खरीद कर अपने गोदामों में रख चुके हैं जिसे वे अभी खरीफ फसल ने बेचेंगे । आम आदमी पार्टी की यह मांग है की राज्य सरकार इन सोसाइटी एवं व्यापारियों के लिए आदेश जारी करें की कोई भी सोसाइटी या व्यापारी अपने पुराने खरीद के खाद को 1200 रुपए एम आर पी से अधिक नहीं बेच सकते । यदि इस तरह का आदेश सरकार जारी नहीं करेगी तो बाजार में खाद की कालाबाजारी शुरू हो जाएगी जो कि किसानों के लिए इस कोरोना काल में घातक होगा, छत्तीसगढ़ की जनता ने भूपेश सरकार को चुना है । आम आदमी पार्टी के समीर खान ने कहा है कि खाद के बढ़े दामों को लेकर आम आदमी पार्टी ने आज प्रदेशव्यापी वर्चुअल उग्र प्रदर्शन किया जिसको सभी किसान भाईयों ने पूरा समर्थन दिया है।

मुंगेली / शौर्यपथ / मास्क जागरूकता अभियान कार्यक्रम के तहत युवा कांग्रेस संगठन कार्यकर्ताओं द्वारा छत्तीसगढ़ प्रदेश के लोगों को कोरोना बीमारी से बचाव के लिये मास्क वितरित कर छत्तीसगढ़ की जनता को इस बीमारी से बचाने जागरूक किया।
आज मुंगेली जिला युवा कांग्रेस के द्वारा मंजीत रात्रे के नेतृत्व में एवं सहयोगी कार्यकर्ता राहुल यादव,धनेश्वर पठारी,लक्ष्मीकांत दिवाकर के द्वारा आज मुंगेली मुख्यालय एवं समीप के ग्रामों, किराना दुकानों,फल बेचने वाले ठेलों, मिट्टी के बर्तन बेचने वाले दुकान, सब्जी वाले ठेलों में समान लेने आये नागरीकों को कोरोना बीमारी से बचाव हेतु जागरूक किया युवा कांग्रेस की ओर से सभी नागरिकों को निःशुल्क मास्क वितरण किया गया जो बिना मास्क के घर से निकलते है।
आज अभियान के पहले दिन मुंगेली युवा कांग्रेस के द्वारा 20 बॉक्स मतलब कुल 1000 मास्क वितरित किया, इस तरह छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस द्वारा चलाये जा रहे अभियान से हर जगह हर समय लोगों को मास्क में देखा जा सकेगा।

जगदलपुर / शौर्यपथ /  ईद उल फितर, भगवान परशुराम जयंती, एवं अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे पार्टी के संभागीय सयुंक्त महासचिव नरेंद्र भवानी ने बताया की आज के इस पावन अवसर में जब तीन शुभ पर्व जैसा दिन था और इसी दिन का मुबारक बाद देते हुए संतोष सिंह, विनोद जॉन, सूर्यपाल शर्मा, विकास तिवारी, राहुल शर्मा,तरुण सेन ने नरेंद्र भवानी के मार्गदर्शन में आज 300 पैकेट का राशन आड़ावाल, रविंद्र नाथ टैगोर वार्ड, कालीपुर अटल आवास, कुम्हारपारा जैसे इलाको में यह सूखा राशन एवं हरी सब्जी वितरण किया गया एवं इन पावन दिवस की सभी को बधाई भी देते गए !

मुंगेली/ शौर्यपथ /अवैध कार्यो में संलिप्त लोगो पर कार्यवाही करने पुलिस अधीक्षक अरविंद कुजूर के निर्देश पर अतिरिक्क्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी,उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती साधना सिंह के नेत्तृव में लॉकडाउन के नियमो का सख्ती से पालन कराने हेतु लगातार जरहागांव थाना प्रभारी राजकुमार साहू द्वारा कार्यवाही किया जा रहा है इसी दौरान ग्राम कोडापुरी में अवैध महुआ शराब बिकी करने एवम रखने की सूचना पर थाना प्रभारी अपने स्टाफ के साथ जाकर अवैध रूप से महुआ शराब बिक्री करने हेतु रखे 15 लीटर कच्ची महुआ शराब एवम शराब बनाने में उपयोग होने वाली 1 क्विंटल महुआ के साथ आरोपी शेखर साहू पिता जोइधा साहू निवासी कोडापुरी के कब्जे से जप्तकर धारा 34(2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही कर आरोपी को रिमांड में भेजा गया है!

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)