February 07, 2025
Hindi Hindi
Uncategorised

Uncategorised (32326)

अन्य ख़बर

अन्य ख़बर (5835)

धर्म संसार / शौर्यपथ / प्रभु यीशु के जन्म की ख़ुशी में मनाया जाने वाला क्रिसमस का त्योहार पूरी दुनिया में मनाया जाता है। यह त्योहार कई मायनों में बेहद खास है। क्रिसमस को बड़ा दिन, सेंट स्टीफेंस डे या फीस्ट ऑफ़ सेंट स्टीफेंस भी कहा जाता है। प्रभु यीशु ने दुनिया को प्यार और इंसानियत की शिक्षा दी। उन्होंने लोगों को प्रेम और भाईचारे के साथ रहने का संदेश दिया। प्रभु यीशु को ईश्वर का इकलौता प्यारा पुत्र माना जाता है। इस त्योहार से कई रोचक तथ्य जुड़े हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।
क्रिसमस ऐसा त्योहार है जिसे हर धर्म के लोग उत्साह से मनाते हैं। यह एकमात्र ऐसा त्योहार है जिस दिन लगभग पूरे विश्व में अवकाश रहता है। 25 दिसंबर को मनाया जाने वाला यह त्योहार आर्मीनियाई अपोस्टोलिक चर्च में 6 जनवरी को मनाया जाता है। कई देशों में क्रिसमस का अगला दिन 26 दिसंबर बॉक्सिंग डे के रूप मे मनाया जाता है। क्रिसमस पर सांता क्लॉज़ को लेकर मान्यता है कि चौथी शताब्दी में संत निकोलस जो तुर्की के मीरा नामक शहर के बिशप थे, वही सांता थे। वह गरीबों की हमेशा मदद करते थे उनको उपहार देते थे। क्रिसमस के तीन पारंपरिक रंग हैं हरा, लाल और सुनहरा। हरा रंग जीवन का प्रतीक है, जबकि लाल रंग ईसा मसीह के रक्त और सुनहरा रंग रोशनी का प्रतीक है। क्रिसमस की रात को जादुई रात कहा जाता है। माना जाता है कि इस रात सच्चे दिल वाले लोग जानवरों की बोली को समझ सकते हैं। क्रिसमस पर घर के आंगन में क्रिसमस ट्री लगाया जाता है। क्रिसमस ट्री को दक्षिण पूर्व दिशा में लगाना शुभ माना जाता है। फेंगशुई के मुताबिक ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि आती है। पोलैंड में मकड़ी के जालों से क्रिसमस ट्री को सजाने की परंपरा है। मान्यता है कि मकड़ी ने सबसे पहले जीसस के लिए कंबल बुना था।

धमतरी ब्यूरो/शौर्यपथ न्यूज

कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के परिप्रेक्ष्य में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री जयप्रकाश मौर्य के निर्देश पर अवैध शराब विक्रय तथा शराबखोरी के विरूद्ध आबकारी विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी तारतम्य में संयुक्त टीम ने रविवार 14 जून को ग्राम हरफतराई के किराना दुकान संचालक से देशी शराब का कुल 16 पौवा जब्त कर उसे आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए बंदी बनाकर जेल भेजा गया।
जिला आबकारी अधिकारी श्री मोहित जायसवाल ने बताया कि मिली शिकायत के आधार पर आबकारी एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा रविवार को धमतरी विकासखण्ड के ग्राम हरफतराई में दबिश दी गई, जहां पर स्थित अमन किराना दुकान के संचालक कामता सोनवानी पिता कार्तिक राम (40 वर्ष) के द्वारा देशी मदिरा प्लेन पाव को 150 रूपए में बेचा जाना पाया गया। तत्पश्चात दुकान मंे तलाशी लिए जाने पर बेचने के लिए रखे गए 12 पाव देशी मदिरा प्लेन तथा 4 पाव देशी मदिरा मसाला कुल 16 पाव (कुल 2.88 बल्क लीटर ) देशी मदिरा बरामद कर छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1)(ख) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी को मौके पर गिरफ्तार किया गया। इसी दौरान अमन किराना स्टोर्स के पास सड़क किनारे मदिरापान करते हुए हरफतराई निवासी प्रियांशु डिंडोलकर पिता चंद्रहास डिंडोलकर तथा मोहन डांगी पिता रामचंद्र डांगी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 36 (च)(1) के तहत प्रकरण दर्ज कर उक्त दोनों आरोपियों को भी मौके पर गिरफ्तार किया गया।


धमतरी ब्यूरो/शौर्यपथ

कलेक्टर श्री जय प्रकाश मौर्य ने सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को निर्देेशित किया है कि वे राजस्व प्रकरणों का समय पर और प्राथमिकता से निपटारा करें। इसके लिए पटवारियों की नियमित बैठक लेकर समीक्षा करने पर उन्होंने जोर दिया है। साथ ही राजस्व कोर्ट भी अब नियमित रूप से लगाने के निर्देश कलेक्टर ने दिए। इसके साथ ही हर सोमवार को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक भी लेंगे। आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में सुबह 10.30 बजे से आहूत समय सीमा की बैठक में उक्त निर्देश कलेक्टर ने दिए। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे विभाग के मूल कार्यों को प्राथमिकता से करें। साथ ही फील्ड का सतत दौरा कर योजनाओं की वस्तुस्थिति का जमीनी स्तर पर निरीक्षण करें।
कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि जब भी कोई हितग्राही मिलने आए उनके साथ सही बर्ताव करें। बैठक में कलेक्टर ने ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल में लंबित प्रकरणों को भी जल्द निपटाने के निर्देश विभागों को दिए। उन्होंने जिले में कुपोषण मिटाने की दिशा में गंभीरता से काम करने महिला एवं बाल विकास विभाग को कहा। साथ ही स्कूलों में बच्चों की भाषा के ज्ञान को बढ़ाने और उनके व्यक्तित्व निखारने पर विशेष बल दिया। जिले में बच्चों का नियमित टीकाकरण, संस्थागत प्रसव, गर्भवती का ए.एन.सी. जांच, अस्पतालों की साफ-सफाई, नियमित आई.पी.डी. और ओ.पी.डी. का संचालन के निर्देश कलेक्टर ने दिए। इसके अलावा मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक योजना को भी फिर से शुरू करने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया। सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नियमित रूप से हाट बाजार में लगने वाले स्वास्थ्य जांच शिविर का दौरा कर यह भी सुनिश्चित करेंगे कि आयुष की टीम वहां क्लीनिक में शामिल है।
कोविड-19 के तहत कलेक्टर ने होम आइसोलेशन के नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने पर जोर दिया। उन्होंने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए चार वर्गों में लोगों का सर्वे कार्य को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही सर्दी-खांसी के मरीजों के लिए टेलीमेडिसिन सुविधा शुरू करने की तैयारी की जानकारी भी ली। बैठक में राज्य सरकार की महत्ती सुराजी गांव योजना के तहत बन रहे गौठानों के लिए गौठान समिति का गठन करने के निर्देश कलेक्टर ने दिए। साथ ही वहां कोटना, पानी, इत्यादि विकसित करने की भी समीक्षा की। आज समय सीमा की बैठक में पाॅवर प्वाईंट प्रजेंटेशन के जरिए योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती नम्रता गांधी, अपर कलेक्टर श्री दिलीप अग्रवाल सहित जिला स्तरीय अधिकारी, सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मौजूद रहे।

बदलते मौसम में रखें साफ सफाई का ध्यानगाय के घी का करें सेवन और तेल मिर्ची का सेवन करें कम

 धमतरी ब्यूरो/शौर्यपथ

मानसून के आगमन के साथ ही कई बीमारियां भी साथ आती है ।मौसम बदलते ही सबसे पहली शुरुआत एलर्जी से होती है । कुछ एलर्जी मौसम के बदलने पर होती है और कुछ एलर्जी किसी व्यक्ति में पूरी ज़िंदगी के लिए होती है ।एलर्जी शरीर के नाज़ुक अंगों नाक, कान, गले, आंख, और त्वचा को प्रभावित करती हैं। कभी कभी मौसम बदलने पर छींकें आने लगती हैं या त्वचा में खुजली होती है जो एलर्जी हो सकती है।
शासकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय रायपुर के पंचकर्म विभाग के एचओडी डॉ. रंजीप दास कहते है मानसून में गाय के घी का सेवन करना लाभदायी होता है । साथ ही तेल मिर्ची का सेवन कम करने से शरीर ठंडा रहता है जिससे एलर्जी और त्वचा रोगों से शरीर को बचाया जा सकता है ।एलर्जी होने पर नमक के पानी से गरारा करने पर नाक और मुंह में फसे धूल के कण और बलगम बाहर आता है। इससे नाक की एलर्जी की समस्या दूर हो जाती है । आसपास साफ सफाई रखें क्योंकि ज्यादातर एलर्जी बैक्टीरिया से होती है।खुजली वाले जानवरों से दूर रहें और साफ-सुथरे कपड़े पहने क्योंकि इनमें बैक्टीरिया हो सकते है जो एलर्जी का कारण बनते है।अगर मौसम बदलने से त्वचा में खुजली होती है तो नारियल के तेल में कपूर मिलाकर इसको खुजली वाले स्थान पर लगाने से राहत मिलती है।
दूध में हल्दी तथा किशमिश मिलाकर रोज पीने से एलर्जी से बचाव होता है। कच्ची हल्दी अथवा नीम की कलियों को सुबह खाली पेट लिया जा सकता है ।
इस मौसम में कई बार शरीर में पित्त बढ़ने से जलन भी होती है । इसलिए ज्यादा पानी पीना चाहिए, नारियल पानी भी लाभदायक हैं ।
त्वचा पर होने वाली एलर्जी में एलोवेरा राहत देता है। एलोवेरा में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं इससे खुजली में आराम मिलता है त्वचा पर मौजूद कीटाणु मर जाते है ।नीम एक एंटीबैक्टीरियल है कीटाणुओं से लड़ने में मदद करता है। इसके पत्तों को रात में पानी में भिगोकर रख दें और सुबह उन्हें पीस कर खुजली वाली जगह पर लगाएं।
अगर आंखों में जलन या खुजली है तो आंखों को ठंडे पानी या गुलाब जल से धोएं। घर से बाहर निकलने से पहले अपनी आंखों को धूप वाले चश्मे से ढक लें। खीरा काटकर भी आंखों पर रख सकते हैं, इससे भी आंखों को आराम मिलता है।
नाक में एलर्जी हो गई है या छींकें आ रही हैं तो अदरक, लौंग, दालचीनी मिलाकर काढ़ा बना लें और इसे पी लें। ऐसा दिन में कम से दो बार करें फायदा मिलेगा। तुलसी, अदरक, लौंग, कालीमिर्च आदि मिलाकर बनाई गई चाय पीने से भी आराम मिलता है।

 

धमतरी ब्यूरो/शौर्यपथ

भारतीय जनता पार्टी के नेताओं  द्वारा किसानों के नाम पर वर्चुअल रैली के माध्यम से  सोशल मीडिया मे किया गया कार्य केवल सत्ता प्राप्त करने के लिए एक शिगूफा है,15 साल तक सत्ता मे रहकर बीजेपी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओ द्वारा जनता का शोषण किया गया उसको जनता इतनी जल्दी नहीं भुला पाएगी भाजपा के नेता किसानों के लिए घड़ियाली आंसू न बहाये और भुपेश बघेल के कार्यो एवं योजनाओं को धरातल मे जाकर देखे किसानों में खुशहाली है इसलिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को देश मे दूसरे नंबर के मुख्यमंत्री का दर्जा प्राप्त हुआ
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी शपथ लेते ही किसानों के हित मे 2 घंटे के भीतर निर्णय लेकर किसानों का कर्जा माफ जिसमे 6100 करोड़ रुपये की राशि माफ हुई एवं धान का समर्थन मूल्य 2500 रुपये किया गया ,बिजली बिल को आधा किया गया,तेंदूपत्ता का समर्थन मूल्य प्रतिमानक बोरा 2500 से बढ़ा कर 4000 रुपये प्रतिमानक किया गया,कमजोर बच्चो एवं महिलाओं के लिए पोषण आहार लागू किया गया,ग्रामीण जनता के स्वास्थ्य के लिए हाट बाजार योजना लागू किया गया,टाटा कंपनी द्वारा लोहंडीगुड़ा मे अधिकृत आदिवासियों के समस्त जमीन को वापस दिलाकर आदिवासियों के हित मे बहुत बड़ा काम किया गया,5 डिसमिल से कम भूमि को रजिस्ट्री कराने का अनुमति प्रदान किया गया,आज के समय को देखते हुवे ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए बहुत बड़ी योजना नरवा, गरुवा,घुरवा,बाड़ी का शुभारंभ किया गया जिससे किसानों के चहरे मे चमक आई।
छत्तीसगढ़ सरकार की पी डी एस प्रणाली से देश के गरीबी रेखा से बाहर करीब 7 लाख परिवारो को 35 किलो चांवल 10 रुपये किलो के दर से वितरित किया जा रहा है।
धमतरी जिला मे क्रेडा विभाग द्वारा 5130 बायोगैस स्थापित किया जा रहा है जिससे ग्रामीण आबादी प्रदूषण मुक्त वातावरण मे रसोई गैस के साथ उपायोगी गोबर खाद का इस्तेमाल कर सके।
छत्तीसगढ़ सरकार का करजमुक्ति की ओर एक और सहरानीय कदम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल किसानों के बकाया 207 करोड़ के जलकर को माफ करने की घोषणा की ,छत्तीसगढ़ के छात्र छात्राओ के लिए बहुत ही अल्प अवधि मे छत्तीसगढ़ सरकार ने निर्णय लेकर कांकेर एवं महासमुंद मैं मेडिकल कॉलेज का शुभारंभ करने जा रहे है
इससे स्पष्ट होता है कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा पिछले 15 सालों मे सिर्फ जुमले बाजी की गई है बीजेपी के कार्यकाल मे बहुत से किसानों ने परेशान होकर आत्महत्या की जबकि भूपेश बघेल जी के 18 महीनों मैं किसानों के हित मे अनेको कार्य किये गए जिसके परिणामस्वरूप आज एक भी किसानों ने आत्महत्या नही की है।
आज छत्तीसगढ़ मे कांग्रेस की सरकार मे प्रदेश के किसान खुशहाली से जीवन व्यतीत कर रहे है एवं नित नए आयाम किसानी के क्षेत्र में स्थापित कर रहे है।

हेल्थ /शौर्यपथ / कोरोनावायरस लॉकडाउन के कारण लोगों को सामान्य से ज्यादा सोने का समय मिल रहा है। लोग ज्यादातर समय बिस्तर में बिता रहे…
खाना खजाना /शौर्यपथ / आप अगर मोमोज खाने के शौकीन हैं, तो आपको पनीर टिक्का मोमोज भी ट्राई करने चाहिए। आइए, जानते हैं कैसे बनाएं…
 शौर्यपथ / पूरी दुनिया में कहर बरपा रहे कोरोनावायरस का प्रकोप भारत में भी रोज बढ़ता जा रहा है। आलम यह है कि घर-घर में…
कोरोना वायरस महामारी के दौरान वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्ग नकारात्मक विचारों को दूर रखने के लिए खाना पका रहे हैं, व्यायाम कर रहे हैं…
धर्म संसार / शौर्यपथ / श्रीकृष्ण अकेले ही अखाड़े में उतर जाते हैं। कंस यह देखकर मुस्कुरा देता है। एक पहलवान श्रीकृष्ण के हाथ पकड़…

खेल / शौर्यपथ / पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर का मानना है कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने यदि अपने करियर के दौरान तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी की होती तो वह कई रिकॉर्ड तोड़कर एक बेहतरीन बल्लेबाज साबित होते। गंभीर ने कहा,“संभवत विश्व क्रिकेट ने एक महत्वपूर्ण चीज खोई है और वह है धोनी का तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी नहीं करना। यदि धोनी ने भारतीय टीम की कप्तानी नहीं की होती और तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी की होती तो शायद दुनिया को बिलकुल अलग तरह का खिलाड़ी देखने को मिलता। ऐसा कर धोनी ने ढेरों रन बनाए होते और कई रिकॉर्ड तोड़े होते। यदि धोनी ने भारत की कप्तानी नहीं की होती और तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते तो वह विश्व में सबसे रोमांचक क्रिकेटर होते।”

बाएं हाथ के बल्लेबाज गंभीर ने कहा, “संभवत: मैं धोनी को चुनना पसंद करूंगा। सपाट पिचों पर धोनी का तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करना और अब विश्व क्रिकेट में जिस तरह की गेंदबाजी का स्तर है। श्रीलंका, बंगलादेश, वेस्टइंडीज की टीम की ओर देखने से लगता है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के मौजूदा स्तर के हिसाब से धोनी ने कई रिकॉर्ड तोड़े होते।”

धोनी ने वर्ष 2004 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने के साथ ही खुद को भारतीय क्रिकेट की सभी पीढ़ियों के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक के रूप में स्थापित किया है। धोनी ने जब अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी तो उनकी पहचान देश में असाधारण प्रतिभा वाले एक गैर-परंपरागत बल्लेबाजी तकनीक वाले खिलाड़ी के रूप में होती थी।

धोनी ने 2005 में पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए अपने वनडे करियर का पहला शतक लगाया था। पाकिस्तान के खिलाफ विशाखापत्तनम में खेले गए वनडे में धोनी ने तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 123 गेंदों का सामना कर 15 चौकों और चार छक्कों की मदद से 148 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी। धोनी ने अपने करियर में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 82.75 के औसत से 993 रन बनाये थे।

धोनी ने इसके बाद शीर्ष क्रम पर बल्लेबाजी करना छोड़ दिया और क्रिकेट के सभी प्रारूपों में टीम इंडिया की कप्तानी संभालने के बाद खुद को क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ फिनिशर के रूप में स्थापित किया। अपनी शानदार रणनीति और विस्फोटक बल्लेबाजी के दम पर धोनी ने फिनिशर के तौर पर भारत को कई मैचों में यादगार जीत दिलाई है। हालांकि धोनी के साथी खिलाड़ी रहे गंभीर का मानना है कि धोनी तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी कर अपने करियर में अधिक रन बना सकते थे।

उल्लेखनीय है कि धोनी को क्रिकेट की दुनिया में अब तक के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों में गिना जाता है। वनडे में कप्तान के तौर पर सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में धोनी दूसरे नंबर पर हैं। दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज धोनी ने 200 वनडे में टीम इंडिया की कप्तानी की है और 6641 रन बनाए हैं।

धोनी ने अपनी कप्तानी में भारत को 2007 में पहले आईसीसी टी-20 विश्व कप और 2011 में वनडे विश्व कप में जीत दिलाई है। इसके अलावा टीम इंडिया ने धोनी की कप्तानी में 2013 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी भी जीती थी। धोनी की ही कप्तानी में भारत ने टेस्ट क्रिकेट में शीर्ष रैंकिंग हासिल की थी।

 

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)