February 07, 2025
Hindi Hindi
Uncategorised

Uncategorised (32326)

अन्य ख़बर

अन्य ख़बर (5835)

धर्म संसार / शौर्यपथ / प्रभु यीशु के जन्म की ख़ुशी में मनाया जाने वाला क्रिसमस का त्योहार पूरी दुनिया में मनाया जाता है। यह त्योहार कई मायनों में बेहद खास है। क्रिसमस को बड़ा दिन, सेंट स्टीफेंस डे या फीस्ट ऑफ़ सेंट स्टीफेंस भी कहा जाता है। प्रभु यीशु ने दुनिया को प्यार और इंसानियत की शिक्षा दी। उन्होंने लोगों को प्रेम और भाईचारे के साथ रहने का संदेश दिया। प्रभु यीशु को ईश्वर का इकलौता प्यारा पुत्र माना जाता है। इस त्योहार से कई रोचक तथ्य जुड़े हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।
क्रिसमस ऐसा त्योहार है जिसे हर धर्म के लोग उत्साह से मनाते हैं। यह एकमात्र ऐसा त्योहार है जिस दिन लगभग पूरे विश्व में अवकाश रहता है। 25 दिसंबर को मनाया जाने वाला यह त्योहार आर्मीनियाई अपोस्टोलिक चर्च में 6 जनवरी को मनाया जाता है। कई देशों में क्रिसमस का अगला दिन 26 दिसंबर बॉक्सिंग डे के रूप मे मनाया जाता है। क्रिसमस पर सांता क्लॉज़ को लेकर मान्यता है कि चौथी शताब्दी में संत निकोलस जो तुर्की के मीरा नामक शहर के बिशप थे, वही सांता थे। वह गरीबों की हमेशा मदद करते थे उनको उपहार देते थे। क्रिसमस के तीन पारंपरिक रंग हैं हरा, लाल और सुनहरा। हरा रंग जीवन का प्रतीक है, जबकि लाल रंग ईसा मसीह के रक्त और सुनहरा रंग रोशनी का प्रतीक है। क्रिसमस की रात को जादुई रात कहा जाता है। माना जाता है कि इस रात सच्चे दिल वाले लोग जानवरों की बोली को समझ सकते हैं। क्रिसमस पर घर के आंगन में क्रिसमस ट्री लगाया जाता है। क्रिसमस ट्री को दक्षिण पूर्व दिशा में लगाना शुभ माना जाता है। फेंगशुई के मुताबिक ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि आती है। पोलैंड में मकड़ी के जालों से क्रिसमस ट्री को सजाने की परंपरा है। मान्यता है कि मकड़ी ने सबसे पहले जीसस के लिए कंबल बुना था।

रायपुर / शौर्यपथ / कांग्रेस ने भाजपा के जन संवाद कार्यक्रम को भाजपा के नेताओं के बीच खुद को बड़ा साबित करने की होड़ बताया है । प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के सदस्य सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भाजपा ने अपने कार्यक्रम का नाम जन संवाद नाम दिया है इस कार्यक्रम से जनता तो छोड़िए भाजपा के कार्यकर्ता भी नही जुड़ रहे है ।भाजपा का यह कार्यक्रम रमनसिंह, सरोजपांडेय, विष्णुदेवसाय, धरमलाल कौशिक, बृजमोहन अग्रवाल, रामविचार नेताम के बीच एक दूसरे को पीछा छोड़ स्वयम को भाजपा का सबसे बड़ा नेतृत्व कर्ता साबित करने कार्यक्रम बन चुका है । भाजपा नेता घोषित तौर पर मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक वर्ष पूरे होने पर यह जनसंवाद कार्यक्रम कर रहे है लेकिन बेचारो के साथ दिक्कत यह है कि इनके पास मोदी सरकार के पूरे छह साल के कार्यकाल के बारे में बताने को कुछ नही है ।
भाजपा नेता जनता से न हर साल 2 करोड़ रोजगार के बारे में कुछ बोल रहे है और न किसानों की आय दुगुनी करने के बारे में कुछ बोल रहे हैं ।भाजपा नेताओ से लोग देश मे बढ़ रहे कोरोना संक्रमण में मोदी सरकार की विफलता के बारे में जानना चाहते है इसमें में भाजपा नेताओं की बोलती बंद है ।
कांग्रेस प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा की भाजपा के एक दर्जन नेता मिल कर भी मोदी सरकार के कुल दस काम भी जनता को नही बता पा रहे । सारे के सारे नेता बड़बोला पन दिखा कर अपनी शेखी बघारने में लगे है।
भाजपा ने नेता जनसंवाद कार्यक्रम में राज्य की कांग्रेस सरकार के बारे में जरूर गलत बयानी कर अपनी खुद की जग हसाई करवा रहे हैं ।छत्तीसगढ़ की जनता देख रही है कि किस प्रकार कांग्रेस की सरकार और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस के घोषणा पत्र के पचहत्तर फीसदी से ज्यादा वायदे को पूरा किया है ।
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि अपने कार्यकाल के बकाया बोनस देने की माग जब रमनसिंह सिंह सार्वजनिक रूप से करते है तब जनता उनसे यह जानना चाहती है कि उन्होंने खुद वादा करके बोनस क्यो नही दिया था ? शराब के बारे में रमन सिंह कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाने के पहले के जनता से पंद्रह साल खुद शराब बेचने के बारे में माफी क्यो नही मांगते ?

रायपुर /  शौर्यपथ / प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मोहम्मद असलम ने बीजेपी के विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि बृजमोहन अग्रवाल राज्य की भूपेश सरकार पर वैश्विक महामारी कोविड-19 को  प्रदेश में नियंत्रित करने की विफलता का बेजा और नकारात्मक प्रलाप बार-बार करना बंद करें। जितनी मुस्तैदी और सजगता से छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के संक्रमण को  काबू में लाया जा रहा है वह अपने आप में उदाहरण है। उन्हें मशविरा देने एवं आरोप लगाने का और सुर्खियों में बने रहने का इतना ही शौक है तो  पलट कर मध्य प्रदेश, गुजरात और उत्तर प्रदेश की नाकाम भाजपा सरकारों पर नजर रखनी चाहिए, जहां ना समुचित बेड की उपलब्धता है और ना ही टेस्टिंग की संख्या बढ़ाई जा रही है और संक्रमण को लेकर घोर लापरवाही बरती जा रही है,फलस्वरुप लोग बेमौत मारे जा रहे हैं।
      प्रवक्ता मोहम्मद असलम ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में प्रवासी मजदूरों की घर वापसी के पश्चात कोरोनावायरस की संख्या में अवश्य वृद्धि हुई है और कुछ मौतें भी हुई है। इसका यह कतई मतलब नहीं है, कि स्थिति नियंत्रण में नहीं है। कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर राज्य सरकार पूरी तरह से सजग है। साथ ही विषम परिस्थितियों के लिए पूर्ण रूप से तैयार भी है और प्रदेश में टेस्टिंग क्षमता तथा मरीजों के लिए बेड की संख्या में उत्तरोत्तर वृद्धि की जा रही है।
      मोहम्मद असलम ने कहा है कि बृजमोहन अग्रवाल ने जितनी भी कमियां बताने का प्रयास किया है, उसके लिए केंद्र की मोदी सरकार जिम्मेदार है। कोरोना संक्रमण के पश्चात नागरिकों को दी जाने वाली सुविधा का कोई असर दूर-दूर तक परिलक्षित नहीं हो रहा है।  20 लाख करोड़ की सुविधा का लाभ अभी भी पहेली बना हुआ है। गरीबों की जेब में सीधे पैसे डालने से केंद्र सरकार बच रही है, जिसका दुष्प्रभाव निचले वर्ग के लोगों पर  पड़ रहा है। केंद्र की मोदी सरकार ने ताली- थाली बजवाकर तथा रोशनी करवाकर केवल जनता को दिग्भ्रमित किया है। मध्यमवर्ग को गरीबी रेखा में लाने वाली और प्रवासी मजदूरों को भूखों मरने और उन्हें अपने हाल पर छोड़ देने के लिए मजबूर करने वाली भाजपा सरकार से जनता पूरी तरह वाकिफ हो चुकी है। इस पर बृजमोहन अग्रवाल ने चुप्पी क्यों साध रखी है?

मुंगेली / शौर्यपथ / कलेक्टर पी.एस. एल्मा ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभा कक्ष मे समय सीमा की बैठक ली। बैठक मे उन्हांेने जिले मे संचालित विभिन्न विकास और निर्माण कार्यो की विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त की तथा सभी लंबित प्रकरणों को जल्द से जल्द पूरा करने के आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने जिले में मानसून आने के पूर्व ही बाढ़ राहत, प्राकृतिक आपदा से बचाव और राहत व्यवस्था के संबंध में जानकारी प्राप्त की तथा उचित प्रबंध करने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होंने कहा कि जिले को और अधिक हरा-भरा बनाने के लिए आगामी वर्षा ऋतु मे वृहद पैमाने पर पौधा रोपण किया जाएगा। पौधा रोपण नदी और सड़को के किनारे सहित जनपद पंचायतो के खाली जगहो मे किया जाएगा।
     इस हेतु उन्होने यथा शीघ्र भूमि का चिन्हाकन करने के निर्देश दिये। बैठक मे कलेक्टर एल्मा ने कहा कि जिले मंे खाद्य प्रसंस्करण इकाई की स्थापना हेतु मुंगेली विकास खण्ड के ग्राम तरवरपुर, विकास खण्ड पथरिया के ग्राम हथकेरा और विकास खण्ड लोरमी के नवागांव बटहा मे भूमि का चयन कर लिया गया है। उन्होने चयनित भूमि मे मसाला उद्योग, सब्जी प्रोसेसिंग के अलावा चिलिग प्लांट, राइस आईल प्लांट की स्थापना हेतु आवश्यक निर्देश दिये। बैठक मे उन्होने सामाजिक आयोजन और व्यक्तिगत कार्यो के लिए दी गई वन अधिकार पट्टे के संबंध मे भी जानकारी प्राप्त की। इसी तरह उन्होने प्रधिकरणो के तहत स्वीकृत कार्यो की समीक्षा की। उन्होने स्वीकृत कार्यो को निर्धारित अवधि मे पूर्ण गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिये। प्रधिकरणो के तहत निर्मित कार्यो की गुणवत्ता के लिए आर.ई.एस. विभाग के कार्य पालन अभियंता को जिम्मेदारी दी। बैठक मे जिलाधीश ने खरीफ फसल हेतु की गई तैयारियो की समीक्षा की। उन्होने धान के बदले दलहन तिलहन फसल को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिये। बैठक मे उन्होने स्कूल शिक्षा विभाग की विस्तार पूर्वक समीक्षा करते हुए कक्षा पहली से आठवी तक के बच्चो को मध्यान्न भोजन के रूप मे सूखा राशन यथा शीघ्र प्रदान करने के निर्देश दिये । इसी तरह उन्होने ग्रामीण अर्थ व्यवस्था को मजबूती प्रदान करने हेतु राज्य शासन की महत्वाकंाक्षी योजना नरवा, गरूवा, घुरूवा, बारी योजना की भी विस्तार पूर्वक समीक्षा की और संबंधितो को आवश्यक निर्देश दिये।
    बैठक मे उन्होने लंबित भू-अर्जन के प्रकरण, मोर जमीन मोर मकान योजना, अविवादित नामांतरण, बटवारा सीमाकन, शासकीय कार्यालयो मे रैन वाटर हार्वेस्ंिटग, लोक सेवा केंद्रो मे प्राप्त आवेदन पत्रो तथा निराकरण की स्थिति की भी समीक्षा की। बैठक मे उन्होने राजीव गांधी किसान न्याय योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, महिला एवं बाल विकास विभाग में आॅगनबाडी कार्यकर्ता व सहायिका की नियुक्ति, सुपोषण अभियान, ग्रामीण भूमिहीन मजदूरा परिवारों का सर्वे, श्रमिक कार्ड सत्यापन, डायवर्सन राशि वसूली आदि के संबंध मे जानकारी प्राप्त की तथा समय के पूर्व लंबित कार्यो को पूर्ण करने के आवश्यक निर्देश दिये । इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी श्रीमति नुपूर राशि पन्ना, वनमंडलाधिकारी कुमार निशांत, सभी अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और विभिन्न विभागो के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

मुंगेली / शौर्यपथ / कलेक्टर पी. एस. एल्मा के मार्गदर्शन में सुदूर ग्रामीण अंचल शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कोना में पदस्त व्याख्याता श्रीमती सृष्टि शर्मा…
   दुर्ग / शौर्यपथ /  देश में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार के द्वितीय कार्यकाल के एक वर्ष पूर्ण होने पर किए गए ऐतिहासिक निर्णयों व उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने आज दुर्ग भिलाई जिला भाजयुमो ने प्रदेश भाजयुमो के आव्हान पर नई तकनीकों के जरिए डिजिटल प्लेट फॉर्म का सहारा लेते हुए भाजपा कार्यालय से वर्चुअल रैली आयोजित किया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित भाजपा राष्ट्रीय महासचिव व राज्य सभा सांसद सरोज पांडेय ने मोदी सरकार 2.0 के एक वर्ष के कार्यकाल को भारत ही नहीं विश्व के इतिहास पटल पर भी अमिट छाप छोड़ने बताते हुए युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं व सोशल मीडिया से जुड़े हजारों लाखो प्रसंशको से आग्रह किया है कि अब देश को आत्मनिर्भर बनाने स्वदेशी निर्मित वस्तुओं का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करने का संकल्प लें तथा चीनी उत्पादों का बहिष्कार करे उन्होंने कोरोना संकट के दौर में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी पर आम जनता कि निरंतर बढ़ती भरोसा पर विश्वास व्यक्त किया कि देश उनके नेतृत्व में ही इस महामारी से मुक्त होंगे और जान जहान दोनों फिर से आबाद होंगे इस अवसर पर वर्चुअल रैली में दुर्ग भिलाई भाजपा अध्यक्षद्वय उषा टावरी व पर्व विधायक सांवला राम डाहरे व मंच पर पूर्व महापौर चंद्रिका चंद्राकर भी मौजूद थे इससे पूर्व रैली को जिला भाजयुमो अध्यक्ष दिनेश देवांगन ने भी संबोधित करते हुए युवाओं से आव्हान किया कि अब सोशल मीडिया के नए तकनीकों के जरिए संकट काल में जनता तक केंद्र सरकार की योजनाओं की सही जानकारी देने व विपक्ष के दुष्प्रचार के खिलाफ संघर्ष करने इसका ज्यादा से ज्यादा उपयोग करने का आव्हान किया। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री नितेश साहू ने किया व आभार भिलाई जिला महामंत्री क न्याईहा सोनी ने किया।
        भाजयुमो द्वारा आयोजित वर्चुअल रैली के पूर्व जिला भाजपा कार्यालय का सेनेट्राईज कार्य कराया गया तत्पश्चात सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए सीमित पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में यू ट्यूब,फेसबुक, टविंट्रर जैसे तकनीकों के जरिए जिले के गांव से लेकर शहर तक जुड़े हजारों कार्यकर्ताओं व शुभचिंतकों को संबोधित करते हुए भाजपा राष्ट्रीय महासचिव सुश्री सरोज पांडेय ने कहा कि देश के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के दूरदर्शी सक्षम नेतृत्व में हुए अभूतपूर्व कार्यो साहसिक निर्णयो के उपलब्धियों और चुनौतियों से भरे मोदी सरकार 2.0 के स्वर्णिम एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण हो गया और इन एक वर्ष में मा नरेंद्र मोदी जी ने जनता से किए वादों को सहजता से पूरा कर दिया है चाहे जम्मू कश्मीर में धारा 370 की समाप्ति हो मुस्लिम महिलाओं को न्याय दिलाने तीन तलाक की समाप्ति किसान से लेकर छोटे लघु व्यवसायियों तक की चिंता करते हुए प्रधान मंत्री मोदी ने देश के कानूनों में बदलाव कर गरीबों तक मदद पहुंचाई है उन्होंने आगे कहा कि हिन्दुओं के आस्था से जुड़े सैकड़ों वर्षों से लंबित प्रभु श्रीराम चंद्र जी के भव्य मंदिर का मुद्दा भी देश के शीर्ष अदालत के जरिए खत्म होना व आज मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त होना बहुत बड़ी उपलब्धि है देश के किसानों को किसान सम्मान योजना के तहत सीधे राशि भेजना है एक साहसिक कार्य था किंतु आज कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से निपटने प्रधान मंत्री जी ने त्वरित निर्णय लेकर सभी को सुरक्षित रखने का जो प्रयास किया है वह सराहनीय है जिससे लाखो जान सुरक्षित है परंतु इस संकट काल में अब युवाओं के कंधो पर भी एक बड़ा भार आ गया है और वह यह कि वे अपने व परिवार को सुरक्षित रखते हुए गरीब जरूरतमंद तक यथासंभव मदद पहुंचाए ताकि उनमें निराशा व हताशा न आए और इसके लिए युवा मोर्चा के प्रत्येक कार्यकर्ता अपने आस पास ही एक दायरा में रह कर लोगो को सहयोग करे व इस बीमारी से बचने के उपाय बताकर उन्हें सोशल डिस्टेंस की आवश्यकता व आज इनकी महत्ता समझाए भाजपा राष्ट्रिय महासचिव सुश्री सरोज पांडेय ने राज्य की कॉंग्रेस सरकार को कोरोना से निपटने में फिसड्डी साबित होने का आरोप लगाते हुए प्रवासी मजदूरों के लिए बड़े बड़े ढोल पीटने की बाद भी आज,,क़वारन्टीन सेंटरो को उनके  बदहाली पर छोड़ देने पर जोरदार खिचाई किया व ऐसे मजदूरों के लिए भी सहायता उपलब्ध कराने का आव्हान किया।
    वर्चुअल रैली कार्यक्रम में प्रदेश भाजयुमो उपाध्यक्ष डॉ देव नारायण तांडी,आईं टी सेल प्रदेश संयोजक जय प्रकाश यादव,नितेश मिस्र कार्य समिति सदस्य डॉ सुनील साहू,संजय साहू,भिलाई जिला महामंत्री भोला साहू,जिला उपाध्यक्ष राहुल पंडित,मंत्री राहुल दीवान,नितेश बाफना,जिला आईं टी सेल संयोजक राकेश साहू,सोशल मीडिया संयोजक गौरव शर्मा,उत्तम साहू,मंडल अध्यक्ष तेखन सिन्हा,निलेश अग्रवाल,पार्षद मनीष साहू,अजित वैद्य,बंटी चौहान,चंद्रकांत साहू,रामनारायन देवांगन,सुंदरम शर्मा,विश्वजीत देशमुख सहित सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
भिलाई / शौर्यपथ /कोरोना काल में आदर्श प्रस्तुत करने वाले व्यापारियों का भिलाई चैंबर द्वारा सम्मान किया जा रहा है। चैंबर के पदाधिकारी ऐसे व्यापारियों…

दुर्ग / शौर्यपथ / राज्य शासन के आदेशानुसार दुर्ग जिला कोर्ट व जिला न्यायालय के सभी कामकाज लॉकडाउन के नियमों को पालन करते हुये किया जाना अनिवार्य है। जिसे देखते हुये आज जिला मजिस्ट्रेट एवं निगम आयुक्त इुद्रजीत बर्मन के मार्गदर्शन में न्यायालय परिसर के अंदर और बाहर बिना मास्क पहने न्यायालय परिसर में घूमने वालों के रोक-टोक कर निगम अमले ने उनसे जुर्माना वसूल किया। इस दौरान स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, मुख्य स्वच्छता निरीक्षक जसवीर सिंह भुवाल, दरोगा सुरेश भारती, सुपरवाईजर व अन्य उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुये शासन ने लॉकडाउन 5 के अंतर्गत न्यायालय सहित सार्वजनिक जगहों में आवाजाही की स्वीकृति दी है परन्तु उन्होनें कहा है कि संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं हैं इसलिए नियमों का सख्ती से पालन किया जावे। उन्होनें कहा है कि न्यायालयीन कार्य से आने वाले सभी लोग मास्क पहनेंए सोशल डिस्टेंस का पालन करें और सेनेटाईजर का भी उपयोग अवश्य करें। जिला मजिस्टे्रेट व आयुक्त के निर्देश पर आज निगम अमले ने न्यायालय परिसर के अंदर जाकर और बाहर क्षेत्र में मास्क नहीं लगाने वाले अभिलेख गुप्ता, विजय कुमार, पुर्णो फोटो कापी के कर्मचारी, देवधर साहू, संजय साहू,टीकम निर्मलकर जसवंत निषाद, राहुल देवांगन, रामेश्वर अग्रवाल, संजय अग्रवाल,हीरासिंग ठाकुर, सूरजपाल गुप्ता, दुर्गेश बड़वे, निषाद निर्मलकर, विष्णु शर्मा, दादूपाल, आर्दिष, अजय कुमार पटेल, कविता नागरे आदि से 50-50 रु0 जुर्माना लेकर मास्क लगाने की हिदायत दी गई।

भिलाई / शौर्यपथ / भिलाई इस्पात संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेस एवं एसजीपी कार्मिक विभाग द्वारा 12 जून, 2020 को कर्म शिरोमणि पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का…

भिलाई / शौर्यपथ / नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न जोन कार्यालय में कार्यरत जोन आयुक्त के कार्य क्षेत्र में निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने बदलाव किया है। इसका आदेश निगम आयुक्त ने आज जारी कर दिया है। शासन द्वारा जारी आदेश के तहत नवनियुक्त जोन आयुक्त पूजा पिल्ले की निगम भिलाई में पदस्थापना किए जाने के बाद इन्हें निगमायुक्त ने जोन क्रमांक एक नेहरू नगर क्षेत्र में जोन आयुक्त का प्रभार दिया है। जोन आयुक्त प्रीति सिंह को जोन क्रमांक 4 शिवाजी नगर से हटाकर जोन क्रमांक 3 मदर टैरेसा नगर में पुन: पदस्थ किया गया है। अमिताभ शर्मा जोन आयुक्त को जोन क्रमांक 1 नेहरू नगर से हटाकर जोन क्रमांक 4 शिवाजी नगर में पदस्थ किया गया है, महेंद्र पाठक जोन आयुक्त को जोन क्रमांक 3 मदर टैरेसा नगर से जोन क्रमांक 5 सेक्टर 6 में कार्य करने के लिए नियुक्त किया गया है। प्रशासनिक दृष्टिकोण एवं निगम के कार्यों को सुचारू रूप से संचालन करने के लिए जोन आयुक्त के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया गया है।

दुर्ग / शौर्यपथ / पुलिस द्वारा हरिहर छत्तीसगढ़ कार्यक्रम के तहत सोशल डिसटेसिग का पालन करते हुए सोमवार को यातायात कार्यालय परिसर नेहरू नगर में…

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)