August 04, 2025
Hindi Hindi
Uncategorised

Uncategorised (33944)

अन्य ख़बर

अन्य ख़बर (5874)

धर्म संसार / शौर्यपथ / प्रभु यीशु के जन्म की ख़ुशी में मनाया जाने वाला क्रिसमस का त्योहार पूरी दुनिया में मनाया जाता है। यह त्योहार कई मायनों में बेहद खास है। क्रिसमस को बड़ा दिन, सेंट स्टीफेंस डे या फीस्ट ऑफ़ सेंट स्टीफेंस भी कहा जाता है। प्रभु यीशु ने दुनिया को प्यार और इंसानियत की शिक्षा दी। उन्होंने लोगों को प्रेम और भाईचारे के साथ रहने का संदेश दिया। प्रभु यीशु को ईश्वर का इकलौता प्यारा पुत्र माना जाता है। इस त्योहार से कई रोचक तथ्य जुड़े हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।
क्रिसमस ऐसा त्योहार है जिसे हर धर्म के लोग उत्साह से मनाते हैं। यह एकमात्र ऐसा त्योहार है जिस दिन लगभग पूरे विश्व में अवकाश रहता है। 25 दिसंबर को मनाया जाने वाला यह त्योहार आर्मीनियाई अपोस्टोलिक चर्च में 6 जनवरी को मनाया जाता है। कई देशों में क्रिसमस का अगला दिन 26 दिसंबर बॉक्सिंग डे के रूप मे मनाया जाता है। क्रिसमस पर सांता क्लॉज़ को लेकर मान्यता है कि चौथी शताब्दी में संत निकोलस जो तुर्की के मीरा नामक शहर के बिशप थे, वही सांता थे। वह गरीबों की हमेशा मदद करते थे उनको उपहार देते थे। क्रिसमस के तीन पारंपरिक रंग हैं हरा, लाल और सुनहरा। हरा रंग जीवन का प्रतीक है, जबकि लाल रंग ईसा मसीह के रक्त और सुनहरा रंग रोशनी का प्रतीक है। क्रिसमस की रात को जादुई रात कहा जाता है। माना जाता है कि इस रात सच्चे दिल वाले लोग जानवरों की बोली को समझ सकते हैं। क्रिसमस पर घर के आंगन में क्रिसमस ट्री लगाया जाता है। क्रिसमस ट्री को दक्षिण पूर्व दिशा में लगाना शुभ माना जाता है। फेंगशुई के मुताबिक ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि आती है। पोलैंड में मकड़ी के जालों से क्रिसमस ट्री को सजाने की परंपरा है। मान्यता है कि मकड़ी ने सबसे पहले जीसस के लिए कंबल बुना था।

कक्षा 10वीं की छात्रा कुमारी पाली ने 95.6 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम स्थान हासिल किया बालोद / शौर्यपथ / केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड नई…

मतगणना कार्य निष्पक्ष एवं त्रुटिरहित संपन्न कराने पूरी निपुणता के साथ प्रशिक्षण लें: जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रवाल
लोकसभा आम निर्वाचन 2024 अंतर्गत मतगणना प्रशिक्षण आयोजित

    बालोद / शौर्यपथ / कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी इंद्रजीत चंद्रवाल ने कहा कि जिले में लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अंतर्गत तीनों विधानसभाओं के लिए शतप्रतिशत मतगणना कार्य इस बार महिला अधिकारियों के द्वारा किया जा रहा है, जो कि लोकतंत्र के पर्व पर जिले के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि महिला अधिकारियों के द्वारा शतप्रतिशत मतगणना करने वाला छत्तीसगढ़ राज्य का प्रथम जिला बनेगा। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अंतर्गत आज जिला पंचायत के सभागार में मतगणना का आवश्यक इंडक्शन प्रशिक्षण काउंटिंग सुपरवाइजर और काउंटिंग असिस्टेंट को दिया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल ने प्रशिक्षण में मतगणनाकर्मियों को संबोधित करते हुए मतगणना का कार्य निष्पक्ष एवं पूर्ण निपूणता के साथ संपन्न कराने हेतु आवश्यक मार्गदर्शन दिए तथा मतगणना हेतु महिला मतगणना अधिकारियों को प्रेरित भी किया। लोकसभा आम निर्वाचन 2024 अंतर्गत मतगणना कार्य में तीनों विधानसभाओं के लिए पृथक-पृथक मतगणना हाल बनाए जाएंगे। प्रत्येक मतगणना हाल में 14 काउंटिंग टेबल्स पर ईव्हीएम मशीनों की काउंटिंग राउंड वाइस की जाएगी।
   संजारी बालोद के लिए 19 राउंड, डौंडी लोहारा के लिए 20 और गुंडरदेही विधानसभा के लिए 21 राउंड की काउंटिंग की जाएगी। एआरओ तथा एएआरओ टेबल्स पर टेबुलेशन कार्य संपन्न किया जाएगा। राउंडवाइज मतगणना परिणामों की घोषणा सहायक रिटर्निंग ऑफिसर के द्वारा प्रत्येक राउंड की मतगणना समाप्त होने के बाद किया जाएगा। अंतिम परिणाम की घोषणा रिटर्निंग ऑफिसर कांकेर द्वारा ेकांकेर से किया जाएगा। सभी राउंड्स की काउंटिंग समाप्त होने के बाद प्रत्येक विधानसभा के लिए रैंडमली सलेक्टेड 05 वीवीपीएटी मशीनों की पेपर स्लिप्स की गणना मतगणना सत्यापन के लिए किया जाएगा।
  प्रशिक्षण में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रकांत कौशिक ने भी मतगणना अधिकारियों को मतगणना कार्य के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मतगणना संबंधी प्रशिक्षण जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स विजय देवांगन, एन के यादव और श्री दिलीप साहू ने दिया।

नई दिल्ली /शौर्यपथ /आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने एक बार फिर सीएम नीतीश कुमार पर चुटकी ली है. तेजस्वी यादव ने मधुबनी लोक सभा से पार्टी प्रत्याशी अली अशफ फ़ातमी…
 नई दिल्ली /शौर्यपथ /सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो के जरिए दावा किया जा रहा है कि पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाला मामले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी ने लंदन…
नई दिल्ली/शौर्यपथ /'आप' नेता स्वाति मालीवाल पर बदसुलूकी के आरोप मामले में आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने प्रतिक्रिया दी है. बदसलूकी की बात स्वीकार करते हुए आप…
नई दिल्ली /शौर्यपथ /लोकसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को वाराणसी से अपना नामांकन दाखिल किया. चुनाव आयोग के समक्ष दाखिल हलफनामे के मुताबिक पीएम की कुल…
कानपुर (यूपी)/शौर्यपथ /उत्तर प्रदेश के कानपुर के सचेंडी में चौकी इंचार्ज की प्रताड़ना से परेशान होकर एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक ने खुदकुशी से पहले फेसबुक…
व्रत त्यौहार /शौर्यपथ / वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को माता सीता की जयंती मनाई जाती है. इसे सीता नवमी या जानकी…

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने नक्सलियों द्वारा लगाए आईईडी से हुए दो मासूम बच्चों के निधन पर दु:ख प्रकट किया
  रायपुर / शौर्यपथ /

    नक्सलियों द्वारा लगाए आईईडी से आज बीजापुर में दो मासूम बच्चों की जान ले ली। उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने इस पर गहरा दु:ख प्रकट किये। इंद्रावती नदी के पार बड़े बोडग़ा गांव के एक खेत में आईईडी पड़ा हुआ था। गांव के बच्चे खेलते-खेलते वहां पहुंच गए और आईईडी से खेलने लगे। अचानक आईईडी में ब्लास्ट हो गया और दोनों बच्चों का घटना स्थल पर ही कारुणिक अंत हो गया। उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर ट्वीट कर कहा नक्सलियों की इस करतूत की जितनी निंदा की जाए कम है। परमात्मा इन अबोध बच्चों की आत्माओं को शांति दें। सरकार उनके परिवार के साथ खड़ी है।

मुख्य न्यायाधीश श्री रमेश सिन्हा द्वारा अपने न्यायालय में लिस्टेड प्रकरणों में सुनवाई करने के पश्चात् ज्यूडिशियल शाखाओं में चल रहे प्रकरणों के सत्यापन कार्य का किया निरीक्षण
 बिलासपुर / शौर्यपथ /

    छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय, बिलासपुर में आज 13 मई 2024 (सोमवार) को ग्रीष्मकालीन अवकाश प्रारंभ हो गया है। ग्रीष्मकालीन अवकाश के प्रथम दिन मुख्य न्यायाधीश श्री रमेश सिन्हा द्वारा अपने न्यायालय में लिस्टेड प्रकरणों में सुनवाई करने के पश्चात् ज्यूडिशियल शाखाओं में चल रहे प्रकरणों के सत्यापन कार्य का निरीक्षण किया गया।
  उल्लेखनीय है कि उच्चतम् न्यायालय के निर्देशानुसार औचित्यहीन लंबित प्रकरणों को चिन्हांकित करने की प्रणाली विकसित किया जाना है जिससे ऐसे उपरोक्त चिन्हांकित लंबित प्रकरणों को सुनवाई पश्चात् निराकृत किया जा सके।
 इस तारतम्य में मुख्य न्यायाधीश श्री रमेश सिन्हा के निर्देशानुसार रिट, क्रिमिनल अपील, क्रिमिनल रिवीजन, अवमानना प्रकरणों एवं अन्य प्रकरणों में औचित्यहीन लंबित प्रकरणों की लिस्ट बनाने का कार्य चल रहा है जिसे ज्यूडिशियल ऑफिसर एवं उच्च न्यायालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा है। उपरोक्त कार्य का निरीक्षण करने हेतु मुख्य न्यायाधीश प्रत्येक शाखा में गये तथा सत्यापित किये गये प्रकरणों की जांच की। उन्होंने रजिस्ट्रार जनरल एवं रजिस्ट्रार ज्यूडिशियल को निर्देशित किया कि प्रतिदिन शाखाओं में चल रहे सत्यापन कार्य की जांच करें एवं उसकी रिपोर्ट उनके समक्ष प्रस्तुत की जाए।
 उन्होंने यह भी अवगत् कराया कि वे उपरोक्त सत्यापन कार्य का समय-समय पर औचक निरीक्षण करते रहेगें।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)