
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
धर्म संसार / शौर्यपथ / प्रभु यीशु के जन्म की ख़ुशी में मनाया जाने वाला क्रिसमस का त्योहार पूरी दुनिया में मनाया जाता है। यह त्योहार कई मायनों में बेहद खास है। क्रिसमस को बड़ा दिन, सेंट स्टीफेंस डे या फीस्ट ऑफ़ सेंट स्टीफेंस भी कहा जाता है। प्रभु यीशु ने दुनिया को प्यार और इंसानियत की शिक्षा दी। उन्होंने लोगों को प्रेम और भाईचारे के साथ रहने का संदेश दिया। प्रभु यीशु को ईश्वर का इकलौता प्यारा पुत्र माना जाता है। इस त्योहार से कई रोचक तथ्य जुड़े हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।
क्रिसमस ऐसा त्योहार है जिसे हर धर्म के लोग उत्साह से मनाते हैं। यह एकमात्र ऐसा त्योहार है जिस दिन लगभग पूरे विश्व में अवकाश रहता है। 25 दिसंबर को मनाया जाने वाला यह त्योहार आर्मीनियाई अपोस्टोलिक चर्च में 6 जनवरी को मनाया जाता है। कई देशों में क्रिसमस का अगला दिन 26 दिसंबर बॉक्सिंग डे के रूप मे मनाया जाता है। क्रिसमस पर सांता क्लॉज़ को लेकर मान्यता है कि चौथी शताब्दी में संत निकोलस जो तुर्की के मीरा नामक शहर के बिशप थे, वही सांता थे। वह गरीबों की हमेशा मदद करते थे उनको उपहार देते थे। क्रिसमस के तीन पारंपरिक रंग हैं हरा, लाल और सुनहरा। हरा रंग जीवन का प्रतीक है, जबकि लाल रंग ईसा मसीह के रक्त और सुनहरा रंग रोशनी का प्रतीक है। क्रिसमस की रात को जादुई रात कहा जाता है। माना जाता है कि इस रात सच्चे दिल वाले लोग जानवरों की बोली को समझ सकते हैं। क्रिसमस पर घर के आंगन में क्रिसमस ट्री लगाया जाता है। क्रिसमस ट्री को दक्षिण पूर्व दिशा में लगाना शुभ माना जाता है। फेंगशुई के मुताबिक ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि आती है। पोलैंड में मकड़ी के जालों से क्रिसमस ट्री को सजाने की परंपरा है। मान्यता है कि मकड़ी ने सबसे पहले जीसस के लिए कंबल बुना था।
मतगणना कार्य निष्पक्ष एवं त्रुटिरहित संपन्न कराने पूरी निपुणता के साथ प्रशिक्षण लें: जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रवाल
लोकसभा आम निर्वाचन 2024 अंतर्गत मतगणना प्रशिक्षण आयोजित
बालोद / शौर्यपथ / कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी इंद्रजीत चंद्रवाल ने कहा कि जिले में लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अंतर्गत तीनों विधानसभाओं के लिए शतप्रतिशत मतगणना कार्य इस बार महिला अधिकारियों के द्वारा किया जा रहा है, जो कि लोकतंत्र के पर्व पर जिले के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि महिला अधिकारियों के द्वारा शतप्रतिशत मतगणना करने वाला छत्तीसगढ़ राज्य का प्रथम जिला बनेगा। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अंतर्गत आज जिला पंचायत के सभागार में मतगणना का आवश्यक इंडक्शन प्रशिक्षण काउंटिंग सुपरवाइजर और काउंटिंग असिस्टेंट को दिया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल ने प्रशिक्षण में मतगणनाकर्मियों को संबोधित करते हुए मतगणना का कार्य निष्पक्ष एवं पूर्ण निपूणता के साथ संपन्न कराने हेतु आवश्यक मार्गदर्शन दिए तथा मतगणना हेतु महिला मतगणना अधिकारियों को प्रेरित भी किया। लोकसभा आम निर्वाचन 2024 अंतर्गत मतगणना कार्य में तीनों विधानसभाओं के लिए पृथक-पृथक मतगणना हाल बनाए जाएंगे। प्रत्येक मतगणना हाल में 14 काउंटिंग टेबल्स पर ईव्हीएम मशीनों की काउंटिंग राउंड वाइस की जाएगी।
संजारी बालोद के लिए 19 राउंड, डौंडी लोहारा के लिए 20 और गुंडरदेही विधानसभा के लिए 21 राउंड की काउंटिंग की जाएगी। एआरओ तथा एएआरओ टेबल्स पर टेबुलेशन कार्य संपन्न किया जाएगा। राउंडवाइज मतगणना परिणामों की घोषणा सहायक रिटर्निंग ऑफिसर के द्वारा प्रत्येक राउंड की मतगणना समाप्त होने के बाद किया जाएगा। अंतिम परिणाम की घोषणा रिटर्निंग ऑफिसर कांकेर द्वारा ेकांकेर से किया जाएगा। सभी राउंड्स की काउंटिंग समाप्त होने के बाद प्रत्येक विधानसभा के लिए रैंडमली सलेक्टेड 05 वीवीपीएटी मशीनों की पेपर स्लिप्स की गणना मतगणना सत्यापन के लिए किया जाएगा।
प्रशिक्षण में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रकांत कौशिक ने भी मतगणना अधिकारियों को मतगणना कार्य के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मतगणना संबंधी प्रशिक्षण जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स विजय देवांगन, एन के यादव और श्री दिलीप साहू ने दिया।
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने नक्सलियों द्वारा लगाए आईईडी से हुए दो मासूम बच्चों के निधन पर दु:ख प्रकट किया
रायपुर / शौर्यपथ /
नक्सलियों द्वारा लगाए आईईडी से आज बीजापुर में दो मासूम बच्चों की जान ले ली। उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने इस पर गहरा दु:ख प्रकट किये। इंद्रावती नदी के पार बड़े बोडग़ा गांव के एक खेत में आईईडी पड़ा हुआ था। गांव के बच्चे खेलते-खेलते वहां पहुंच गए और आईईडी से खेलने लगे। अचानक आईईडी में ब्लास्ट हो गया और दोनों बच्चों का घटना स्थल पर ही कारुणिक अंत हो गया। उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर ट्वीट कर कहा नक्सलियों की इस करतूत की जितनी निंदा की जाए कम है। परमात्मा इन अबोध बच्चों की आत्माओं को शांति दें। सरकार उनके परिवार के साथ खड़ी है।
मुख्य न्यायाधीश श्री रमेश सिन्हा द्वारा अपने न्यायालय में लिस्टेड प्रकरणों में सुनवाई करने के पश्चात् ज्यूडिशियल शाखाओं में चल रहे प्रकरणों के सत्यापन कार्य का किया निरीक्षण
बिलासपुर / शौर्यपथ /
छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय, बिलासपुर में आज 13 मई 2024 (सोमवार) को ग्रीष्मकालीन अवकाश प्रारंभ हो गया है। ग्रीष्मकालीन अवकाश के प्रथम दिन मुख्य न्यायाधीश श्री रमेश सिन्हा द्वारा अपने न्यायालय में लिस्टेड प्रकरणों में सुनवाई करने के पश्चात् ज्यूडिशियल शाखाओं में चल रहे प्रकरणों के सत्यापन कार्य का निरीक्षण किया गया।
उल्लेखनीय है कि उच्चतम् न्यायालय के निर्देशानुसार औचित्यहीन लंबित प्रकरणों को चिन्हांकित करने की प्रणाली विकसित किया जाना है जिससे ऐसे उपरोक्त चिन्हांकित लंबित प्रकरणों को सुनवाई पश्चात् निराकृत किया जा सके।
इस तारतम्य में मुख्य न्यायाधीश श्री रमेश सिन्हा के निर्देशानुसार रिट, क्रिमिनल अपील, क्रिमिनल रिवीजन, अवमानना प्रकरणों एवं अन्य प्रकरणों में औचित्यहीन लंबित प्रकरणों की लिस्ट बनाने का कार्य चल रहा है जिसे ज्यूडिशियल ऑफिसर एवं उच्च न्यायालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा है। उपरोक्त कार्य का निरीक्षण करने हेतु मुख्य न्यायाधीश प्रत्येक शाखा में गये तथा सत्यापित किये गये प्रकरणों की जांच की। उन्होंने रजिस्ट्रार जनरल एवं रजिस्ट्रार ज्यूडिशियल को निर्देशित किया कि प्रतिदिन शाखाओं में चल रहे सत्यापन कार्य की जांच करें एवं उसकी रिपोर्ट उनके समक्ष प्रस्तुत की जाए।
उन्होंने यह भी अवगत् कराया कि वे उपरोक्त सत्यापन कार्य का समय-समय पर औचक निरीक्षण करते रहेगें।
दुर्ग / शौर्यपथ / दुर्ग जिले के सुपेला भिलाई में रेलवे का सबसे सुदर अंडरपास बनकर तैयार है। इसे सबसे सुंदर अंडरपास इसलिए भी कहा जा रहा है कि क्योंकि यह बना ही कुछ इस तरह है। सुपेला की सीधा और टाउनशिप की ओर वाई आकार में इसका निर्माण किया गया है। अंदर की दीवारों पर आकर्षक चित्रकारी की गई जो कि लोगों को स्वत: ही अपनी ओर आकर्षित कर लेगा। दीवारों पर अभयारण्य व तारामंडल की आकर्षक चित्रकारी की गई है जो कि काफी आकर्षक दिख रही है। अब लोगों को इस ब्रिज के खुलने का इंतजार है।
बता दें रेलवे द्वारा सुपेला रेलवे क्रासिंग को बंद कर इसकी जगह अंडरपास का निर्माण कराया है। अगस्त 2022 में अंडरपास का निर्माण शुरू किया गया। 20 माह में अंडरपास का निर्माण लगभग पूरा हो गया। इस अण्डरपास को 1 मई से आवाजाही के लिए खोले जाने की तैयारी थी। लेकिन समय पर काम पूरा नहीं होने से अब 15 मई के बाद की डेडलाइन दी गई है। इसके लिए शेष बचे काम को तेजी से पूरा किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि 15 मई के बाद इस अंडरपास को आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा।
दूसरे अंडरपास से बेहतर निर्माण
सुपेला अंडरपास को भिलाई के दूसरे अंडरपास से काफी अलग बनाया गया है। अंडरपास के भीतरी दीवारों पर उकेरी गई कलाकृतियां काफी मनमोहक बन पड़े हैं। रेल पटरी के ठीक नीचे की दोनों भीतरी दीवारों पर डिजिटल कलर पेंटिंग से तारामंडल बनाया गया है। वहीं टाउनशिप के ओर की दीवारों पर पेड़ पौधों के बीच हिरण और सांभर के चित्र अभ्यारण्य का अहसास करा रहे हैं। इस अंडरपास से आवाजाही शुरू होने पर लोगों को अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा। इस अंडरपास के शुरू हो जाने से चंद्रा-मौर्या और प्रियदर्शिनी परिसर अण्डरब्रिज से ट्रैफिक का दबाव कम हो जाएगा।
सजगता, एकाग्रता मेहनत के बल पर कामयाबी जरूर मिलती है : प्राचार्या श्रीमती त्रिपाठी
दुर्ग / शौर्यपथ /
गत वर्षों की परंपरा बनाए रखते हुए इस वर्ष भी कृष्णा पब्लिक स्कूल, नेहरू नगर, भिलाई के कक्षा बारहवीं एवं दसवीं के छात्राऌ ने भिलाई, दुर्ग जिला का मान बढ़ाया। सी.बी.एस.ई.-2024 बारहवीं एवं दसवीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ। जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। बारहवीं परीक्षा 99 प्रतिशत एवं दसवीं का परिणाम शत-प्रतिशत रहा।
इस वर्ष कुल 457 छात्राऌ ने बारहवी बोर्ड की परीक्षा दी, जिनमें 49 छात्राऌ ने 90 प्रतिशत से भी अधिक अंक एवं दसवीं में 45 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर शाला को गौरवान्वित किया।
कक्षा बारहवीं में 98.2 प्रतिशत अंकाऌ के साथ हर्षिका अग्रवाल (ह्यूमिनिटिस संकाय) विद्यालय में प्रथम स्थान पर रही, 96 प्रतिशत के साथ एम.पलक (विज्ञान संकाय) द्वितीय स्थान पर, 95.40 प्रतिशत अंको के साथ मयंक सोनी (गणित) तृतीय स्थान पर तथा 94.80 प्रतिशत के साथ गीत जैन, 94.8 प्रतिशत के साथ भूमि सचदेव, 94.8 प्रतिशत के साथ हर्ष कुमार साहू चैथे स्थान पर रहे।
कक्षा दसवीं में 95.6 प्रतिशत अंकाऌ के साथ हर्षित रॉय प्रथम स्थान, 95.4 प्रतिशत अंको के साथ अभिनव केशवानी द्वितीय स्थान पर तथा 95 प्रतिशत अंको के साथ पूर्वा लिलहारे और पुर्वशी रजनीश कुमार जैन तृतीय स्थान पर रही।
इस परीक्षा में कुल 23 छात्राऌ ने कक्षा बारहवीं में शत प्रतिशत (100 मे 100) अंक जिसमे मयंक सोनी (गणित और रसायन), अनन्या माझी (सायकोलॉजी), हार्दिक गंगवाल (हिन्दूस्तानी वोकल), हर्षिका अग्रवाल (भूगोल और पेंटिंग), हर्ष कुमार साहू (पेंटिंग), आर्यन चलक, नितिन भारती (इंजीनियरिंग ग्राफिक्स), पूर्वी जेठवा, शानवी अग्रवाल, अदिति अथोडे, सुहानी कुमार (कथक), आर.ज्योत्सना (भरत नाट्यम), आरूशी शर्मा, एम.पलक, आदित्य कुमार, रितिका सोनी, याना बंसल, सेलिना जैसवाल, संपूर्णा, साक्षी शर्मा (होमसाइंस), आशीष कुमार (ए.आई) ने शत प्रतिशत (100 मे 100) अंक लाकर अपनी मेधाविता का परिचय दिया।
आर्ट गु्रप में - हर्षिका अग्रवाल (98.2 प्रतिशत), तनिषा दास (95 प्रतिशत) एवं अनन्या रॉय (94.2 प्रतिशत) अंक अर्जित कर अपनी उत्कृष्टता का प्रदर्शन किया।
बायोलॉजी ग्रुप में - एम.पलक (96 प्रतिशत), आदित्य कुमार महोबिया (93.6 प्रतिशत), खोमेन्द्र कुमार (92.6 प्रतिशत) अंक अर्जित किये।
मैथ्स गु्रप में - मयंक सोनी (95.4 प्रतिशत), तानिषी जोशी (93.8 प्रतिशत), अंश दुबे (92.4 प्रतिशत) अंक अर्जित किये।
कामर्स गु्रप में - गीत जैन (94.8 प्रतिशत), भूमि सचदेव (94.8 प्रतिशत), हर्ष कुमार साहू (94.8 प्रतिशत), विश्वजीत (94 प्रतिशत), जसलिन कौर (92.2 प्रतिशत) अंक अर्जित किये।
कक्षा दसवीं में शत प्रतिशत (100 मे 100) अंक जिसमे अर्पिता शर्मा, आयुष कुमार साहू, क्रितिका जैन, कुनाल पारकर (गणित), हर्षित रॉय, इषिता मिश्रा, तनिष्का प्रियदर्शिनी (संस्कृत) ने शत प्रतिशत अंक लाकर अपनी मेधाविता का परिचय दिया।
यह सर्वोत्कृष्ट परिणाम छात्राऌ व शिक्षकाऌ के वर्षभर की कड़ी मेहनत व उचित मार्गदर्शन के कारण ही संभव हो पाया। निसंदेह इस सफलता के पीछे पालकाऌ की भूमिका को भी नकारा नहीं जा सकता। शाला द्वारा अतिरिक्त कक्षाएँ लगाकर औसत दर्ज वाले तथा मेधावी विद्यार्थियों की प्रतिभा को और भी मुखरित करने के लिए विशेष मार्गदर्शन दिया जाता है।
शाला के चेयरमैन एम.एम. त्रिपाठी, वाइस चेयरमैन आनंद कुमार त्रिपाठी, प्राचार्या श्रीमती सबिता त्रिपाठी, डायरेक्टर आलोक त्रिपाठी, उप प्राचार्या श्रीमती रीता थॉमस ने उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम हेतु छात्र-छात्राओ व पालकाऌ को बधाई देते हुए कहा कि हमारा वि़द्यालय छात्राऌ के सर्वांगीण शिक्षा एवं विकास हेतु दृढ़ संकल्पित है।
परीक्षा परिणाम के लिए प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्राचार्या श्रीमती सबिता त्रिपाठी और समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा छात्र-छात्राओ को शुभकामनाएँ दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा उन्होने कहा कि सजगता, एकाग्रता मेहनत के बल पर कामयाबी जरूर मिलती है।
सिज्नेबल व्यापार की उगाही पर आखिर कब गंभीरता दिखायेंगे आयुक्त लोकेश चंद्राकर
दुर्ग / शौर्यपथ /
दुर्ग नगर पालिक निगम में भ्रष्टाचार के नए नए मामले सामने आते रहते है किन्तु इन भ्रष्टाचार के मामलो में कार्यवाही तो दूर की बात भ्रष्टाचार के मामले की जाँच भी नहीं हो रही निगम प्रशासन द्वारा . ऐसे कई मामले पिछले कुछ माह में सामने आ चुके है जिसमे लाखो करोडो के भ्रष्टाचार की दुर्गन्ध आम जनता सहित सत्ताधारी पार्षदों एवं विपक्ष को भी आ रही किन्तु भ्रष्टाचार की इस दुर्गन्ध को निगम आयुक्त लोकेश चंद्राकर द्वारा दूर करने की निर्णायक कोशिश कही नजर नहीं आ रही .
दुर्ग निगम का बाज़ार विभाग द्वारा लगातार कई मामलो में अनियमितता के बावजूद कार्यवाही का ना करना अधिकारियों के द्वारा रिश्वत खोरी की ओर भी इशारा कर रहा परन्तु कांग्रेस की सरकार से होते हुए यह भ्रष्टाचार अब भाजपा की सरकार आने के बाद भी बदस्तूर जारी है .
ऐसा प्रतीत होता है कि संविधान के द्वारा प्रदत्त शक्तियों का पूरा फायदा उठाते हुए बाजार अधिकारी चन्दन मनहरे अपनी जेब गर्म करने में लगे हुए . वर्तमान समय में गर्मी के मौसम के चलते शहर के अधिकतर चौक चौराहों में गन्ने रस की दूकान संचालित है जिससे निगम प्रशासन द्वारा एक निश्चित राशि वसूली जाति है . शहर में प्रत्येक गन्ना रस वालो से निगम प्रशासन 4840 रूपये के लगभग की रसीद काट रही है .
बाजार विभाग में सहायक राजस्व निरीक्षको की एक लंबी फौज है और शहर के चौक चौराहा में संचालित गन्ने रस की दुकानों से रसीद काटने का काम बाजार विभाग के सहायक राजस्व निरीक्षको के द्वारा किया जाता है एक पूरी टीम शहर में संचालित गन्ना रस दुकानों से राशि वसूल रही है किंतु कुछ ऐसे दुकान भी हैं जिससे राशि वसूलने का काम बाजार अधिकारी चंदन मनहरे अकेले बिना रसीद बुक लिए जाकर कर रहे हैं गन्ना रस संचालकों ने नाम बता ना बताने की शर्त पर यह बात कही .
ऐसे गन्ना रस संचालकों का कहना है कि बाजार विभाग में आए हुए नए अधिकारी अकेले आए थे और राशि की मांग करने लगे जिसमें से कुछ संचालकों ने पूरी रकम तो कुछ संचालकों ने आधी रकम बाजार अधिकारी चंदन मन्हारे को दे दी और संचालकों द्वारा जब रसीद की मांग की गई तो बाजार अधिकारी ने उन्हें एक-दो दिन में रसीद देने की बात कही किंतु वह एक-दो दिन अब लगभग हफ्ते भर हो गए परंतु बाजार अधिकारी द्वारा ऐसे संचालकों को रसीद नहीं दी गई वहीं कुछ संचालकों का यह भी कहना है कि हमसे तो जबरदस्ती पैसे ले लिए गए और आस पास के अन्य गन्ना रस संचालको को समय दे दिया गया .
शौर्यपथ समाचार पत्र के पास ऐसे गन्ना रस संचालकों से चर्चा के पूरे प्रमाण मौजूद है अगर जिला प्रशासन द्वारा इस मामले की निष्पक्षता से जांच की जाती है तो शौर्यपथ समाचार पत्र द्वारा जांच अधिकारी को गन्ना रस संचालकों से हुई चर्चा के प्रमाण प्रस्तुत कर देगा .
ऐसी उम्मीद कम ही है कि इस मामले पर भी पुराने मामले की तरह नगर पालिका निगम प्रशासन बाजार विभाग के अधिकारी पर कार्यवाही करेगा जैसा की हाल ही में देखने को मिला है बस स्टैंड स्थित रेन बसेरा जो अवैध रूप से निगम के निविदा शर्तों का उल्लंघन करते हुए संचालित हो रहा है और जिसकी जांच की बात आयुक्त लोकेशन चंद्राकर द्वारा कही जा रही है परंतु जांच ना होना कहीं ना कहीं रेन बसेरा से भी पर्दे की पीछे किसी बड़े सौदे की ओर इशारा कर रहा है जिसकी जांच गर जिला प्रशासन निष्पक्षता से करें तो कई तरह क्या अनियमितता सामने आएगी परंतु कांग्रेस सरकार के समय से चली आ रही है अनियमितता अब भारतीय जनता पार्टी की सरकार के समय भी जारी रहना कहीं ना कहीं अधिकारियों की ना काबिलियत और जनप्रतिनिधियों की निष्क्रियता को ही दर्शा रही है .देखना यह है कि गन्ना रस संचालकों से पैसे लेकर आना और बाद में रसीद देने की बात की जांच निगम प्रशासन द्वारा निष्पक्षता से की जाती है या नहीं.
रायपुर / शौर्यपथ / उपमुख्यमंत्री अरुण साव मंगलवार को रायपुर में मैट्स यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके अलावा बालोद जिले के गुण्डरदेही में सेन समाज के समारोह में शिरकत करेंगे।
उपमुख्यमंत्री साव सुबह 11:05 बजे मैट्स विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल होंगे। इसके बाद सुबह 11:45 बजे शासकीय निवास स्थान पहुंचेंगे। वहीं दोपहर 2 बजे गुण्डरदेही के लिए प्रस्थान करेंगे। दोपहर 3:30 बजे धमतरी चौक में आयोजित जिला स्तरीय विशाल सेन जयंती समारोह में सम्मिलित होंगे।