August 04, 2025
Hindi Hindi
Uncategorised

Uncategorised (33944)

अन्य ख़बर

अन्य ख़बर (5874)

धर्म संसार / शौर्यपथ / प्रभु यीशु के जन्म की ख़ुशी में मनाया जाने वाला क्रिसमस का त्योहार पूरी दुनिया में मनाया जाता है। यह त्योहार कई मायनों में बेहद खास है। क्रिसमस को बड़ा दिन, सेंट स्टीफेंस डे या फीस्ट ऑफ़ सेंट स्टीफेंस भी कहा जाता है। प्रभु यीशु ने दुनिया को प्यार और इंसानियत की शिक्षा दी। उन्होंने लोगों को प्रेम और भाईचारे के साथ रहने का संदेश दिया। प्रभु यीशु को ईश्वर का इकलौता प्यारा पुत्र माना जाता है। इस त्योहार से कई रोचक तथ्य जुड़े हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।
क्रिसमस ऐसा त्योहार है जिसे हर धर्म के लोग उत्साह से मनाते हैं। यह एकमात्र ऐसा त्योहार है जिस दिन लगभग पूरे विश्व में अवकाश रहता है। 25 दिसंबर को मनाया जाने वाला यह त्योहार आर्मीनियाई अपोस्टोलिक चर्च में 6 जनवरी को मनाया जाता है। कई देशों में क्रिसमस का अगला दिन 26 दिसंबर बॉक्सिंग डे के रूप मे मनाया जाता है। क्रिसमस पर सांता क्लॉज़ को लेकर मान्यता है कि चौथी शताब्दी में संत निकोलस जो तुर्की के मीरा नामक शहर के बिशप थे, वही सांता थे। वह गरीबों की हमेशा मदद करते थे उनको उपहार देते थे। क्रिसमस के तीन पारंपरिक रंग हैं हरा, लाल और सुनहरा। हरा रंग जीवन का प्रतीक है, जबकि लाल रंग ईसा मसीह के रक्त और सुनहरा रंग रोशनी का प्रतीक है। क्रिसमस की रात को जादुई रात कहा जाता है। माना जाता है कि इस रात सच्चे दिल वाले लोग जानवरों की बोली को समझ सकते हैं। क्रिसमस पर घर के आंगन में क्रिसमस ट्री लगाया जाता है। क्रिसमस ट्री को दक्षिण पूर्व दिशा में लगाना शुभ माना जाता है। फेंगशुई के मुताबिक ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि आती है। पोलैंड में मकड़ी के जालों से क्रिसमस ट्री को सजाने की परंपरा है। मान्यता है कि मकड़ी ने सबसे पहले जीसस के लिए कंबल बुना था।

व्रत त्यौहार /शौर्यपथ /सनातन धर्म में भगवान विष्णु को धरती का पालनहार कहा जाता है. हिंदू पंचांग में साल की सभी 24 एकादशियां भगवान विष्णु…
व्रत त्यौहार /शौर्यपथ /सनातन धर्म में भगवान विष्णु को समर्पित एकादशी का व्रत हर माह में 2 बार आता है. हिंदू पंचांग के अनुसार, साल…

 दुर्ग / शौर्यपथ / छावनी थाना पुलिस ने करीब पौने दो साल पहले मछली मार्केट में हुए अंधेकत्ल की गुत्थी को सुलझाने में सफलता मिली है। केम्प दो के मछली मार्केट में खून से लथपथ लाश मिली थी जिसमें आरोपी ने पत्थर से सीने को कुचलकर उसकी हत्या कर दी थी। इस मामले में आरोपी तक पहुंचने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। लगभग 20 माह बाद हत्यारा भिलाई पहुंचा और पुलिस की गिरफ्त में आ गया। छावनी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की।
बीस माह पहले हुआ था क़त्ल
1 सितंबर 2022 दिन बुधवार को कैंप 2 मछली मार्केट में एक शख्स की खून से लथपथ लाश मिली थी। सुबह जैसे ही लाश देखी गई आसपास सनसनी फैल गई। आनन फानन में पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त मोहम्मद फिरोज (49) के रूप में की। आसपास के लोगों ने बताया कि फिरोज मजदूरी करता था और अक्सर यहीं चबुतरे पर सो जाया करता था। अब इसकी हत्या किसने और क्यों की इसकी किसी को जानकारी नहीं थी। पुलिस ने शुरुआती जांच पड़ताल के बाद पीएम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। इस मामले में छावनी पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर विवेचना में लिया।
पहले छोटे भाई पर हुआ शक
हत्या की विवेचना के दौरान पुलिस को मृतक के छोटे भाई पर शक हुआ था। पारिवारिक विवाद के कारण छोटे भाई द्वारा इस वारदात को अंजाम दिए जाने के एंगल से पुलिस ने उसे हिरासत में भी लिया लेकिन पुलिस का संदेह गलत निकला। अब पुलिस के सामने आरोपी की खोज एक चुनौती बन गई। जिस जगह हत्या हुई वहां आसपास कहीं भी सीसी टीवी फुटेज पुलिस को नहीं मिला जिससे जांच काफी कॉम्पलीकेटेड हो गई। काफी मशक्कत के बाद पुलिस को एक युवक के बारे में पता चला जिसका नाम शहजाद है जो वारदात के दिन से ही गायब था।पुलिस को पता चला कि शहजाद अक्सर मृतक फिरोज के साथ वहीं रहता था। पुलिस शुरू की शहजाद की तलाश इसके बाद पुलिस ने शहजाद की तलाश शुरू की। लेकिन पुलिस को पता ही नहीं चल पा रहा था कि शहजाद कहां गया। इस बीच पुलिस को शहजाद के मूल निवास क्षेत्र कोरबा का पता चला तो वहां भी खोजबीन कराई गई लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया। इधर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी और उधर आरोपी खुद ही पुलिस की चंगुल में फंस गया। दरअसल शहजाद हत्याकांड के 20 माह बाद भिलाई लौटा। इस बीच पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शहजाद को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में शहजाद ने फिरोज की हत्या करने की बात मानी और इसकी वजह भी बताई।
चबुतरे पर सोने के लिए होता था विवाद
आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में जो बताया वह चौंकाने वाला था। शहजाद ने बताया कि जिस चबुतरे पर फिरोज सोता था वहीं पर यह भी सोता था। चबुतरे पर सोने को लेकर मोहम्मद फिरोज अक्सर शहजाद को मां बहन की गंदी गालियां दिया करता था। इससे तंग आकर शहजाद ने 31 अगस्त 2022 को फिरोज की हत्या का प्लान बनाया। इसके बाद शहजादा ने पत्थर से सोए हुए मोहम्मद फिरोज के सीने पर वार कर दिया और वहां से उसी रात फरार होकर नागपुर चल गया। कोरबा का रहने वाला शहजाद भिलाई में काम करता था और वारदात के बाद नागपुर भाग गया था। हत्या के इतने दिन बाद शहजाद को लगा कि मामला शांत हो गया है और इसी विश्वास से वह भिलाई पहुंचा।

    दुर्ग / शौर्यपथ / नगर पालिक निगम आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चल रहे आवास निर्माण का नोडल अधिकारी एवं कार्यपालन अभियंता दिनेश नेताम, सहायक नोडल अधिकारी जितेंद्र समैया,मोहित मरकाम,प्रीतम एवं ठेकेदारों के साथ निरीक्षण किया। इसके अलावा इस योजना से जुड़े अधिकारियों से जानकारी ली गई।
आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने निर्माणाधीन आवास के संबंध में नोडल अधिकारी व ठेकेदारों को कार्य की गुणवत्ता बनीं रहे इस ओर विशेष ध्यान देने कहा। निर्धारित समय सीमा में आवासों का निर्माण पूर्ण करने सख्त निर्देश दिए गए। ताकि पात्र हितग्राहियों को जल्द से जल्द उक्त आवास का आबंटन पात्रता अनुसार किया जा सके। आयुक्त ने सभी इंजीनियरों से कहा कि वे पूर्व में सौंपे गये दायित्वों के साथ-साथ वर्तमान कार्य का भी संपादन करना सुनिश्चित करें। इस मौके पर प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन आवास जैसे गणपति विहार 108 आवास एवम पोटिया रोड 116 आवास को सर्वसुविधा युक्त बनाने आवासों के नोडल अधिकारी को निर्देशित किया। समय पर गुणवत्तापूर्ण एवं मापदंड के अनुरूप काम पूरा किया जाये, ताकि समय पर इसका लाभ हितग्राहियो को मिल सके। आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान पोटिया रोड प्रधानमंत्री आवास के ग्राउंड सहित क्षेत्र के आस पास साफ सफाई, समतलीकरण सहित पानी की व्यवस्था हेतु नल कनेक्शन एवं प्रधानमंत्री आवास के सामने फ्रेंसिंग से कालोनी को सुरक्षित करने हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत करने की बात कही।
  उन्होंने निरीक्षण के दौरान मौजूद अधिकारियो से कहा कि 15 दिवस के भीतर पात्र हितग्राहियों को आवास का आबंटन हो सके ऐसा प्रयास करें।उन्होंने गणपति विहार आवास का निरीक्षण करते हुए पानी की व्यवस्था के साथ साथ बिजली के कार्यो को प्राथमिकताओं के साथ पूरा करने कहा। कालोनी में विद्युतीकरण  लेटलतीफी को लेकर ठेकेदार को फटकार लगाते हुए नाराजगी जाहिर की।निरीक्षण के दौरान गणपति विहार के पास अवैध रूप से हो रहें अतिक्रमण पर कार्रवाही कर हटवाने के निर्देश भवन अधिकारी गिरीश दिवान को दिये।
 गौरतलब है कि निगम आयुक्त  के निर्देश पर आवास आवंटन की प्रक्रिया  शीघ्रता से कार्रवाई की जा रही है। ताकि लोगों को आवास का लाभ यथाशीघ्र मिल सके। आयुक्त ने निरीक्षण में निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री आवास योजना के आवासों को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जावेगी।

   भिलाई / शौर्यपथ / भिलाई इस्पात संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेस विभाग में 16 मई को पाली एवं कर्म शिरोमणि पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 'जनवरी से मार्च' 2024 तिमाही के लिए प्रबन्धक मयंक वर्मा को पाली शिरोमणि पुरस्कार तथा मार्च 2024 के लिए सुनाराम टुडु एवं राजकुमार त्यागी एवं अप्रैल 2024 के लिए  बिसर्जन पटेल व मुन्नाराम ध्रुव को कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया। पुरस्कृत कार्मिकों को प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह एवं उनके जीवन साथी के लिए एक प्रशंसा पत्र भी प्रदान किया गया।
इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक ब्लास्ट फर्नेस सौम्य तोकदार ने विषम परिस्थितियों में सभी सुरक्षा मानकों का पालन करने हुए विभाग में उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन करने के लिए सभी पुरस्कृत कार्मिकों को बधाई दी एवं भविष्य में भी इसी प्रकार कार्य करने तथा अपने सहकर्मियों को भी प्रोत्साहित करने का आव्हान किया।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में सहायक महाप्रबंधक कार्मिक बीजू जॉर्ज ने सभी पुरस्कृत कर्मचारियों को बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन कनिष्ठ अधिकारी कार्मिक  मदन मोहन श्रीवास्तव के द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अतिरिक्त श्रमकल्याण अधिकारी श्री सोहील अहमद तथा श्रीमती ममता एवं श्रीमती दिव्यांका का विशेष योगदान रहा।

       भिलाई चरौदा। शौर्यपथ । नगर पालिक निगम भिलाई-चरौदा के हृदय स्थल दक्षिण वसुंधरा नगर में करोडो की लागत से शापिंग काम्पलेक्स का निर्माण किया गया है। निगम क्षेत्र का यह एकमात्र  शापिंग काम्पलेक्स है जिसमें 140 दुकानें और 10 बडे हॉल है। वर्ष 2017-18 से निगम प्रशासन द्वारा शापिंग काम्पलेक्स की दुकानो की नियमानुसार विक्रय करने की प्रक्रिया को प्रारंभ किया गया था। जिसमें अब तक 60 दुकानों का आवंटन हो चुका है जबकि 80 दुकानो का आबंटन नही हो पाया है। गौरतलब है कि निगम कमिश्नर डी.एस.राजपूत द्वारा इस मामले का संज्ञान लेकर आवंटित दुकानदारों से गुरुवार 16 मई को अपने कार्यालय कक्ष में भेंट मुलाकात की गयी। साथ ही आवंटित दुकानदारों से अपना कार्य व्यवसाय आवंटित दुकानों में शीघ्र प्रारंभ करने के संबंध में चर्चा संपन्न हुयी।
   यह बता दे कि निगम प्रशासन द्वारा ग्रिल लगाकर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को सुरक्षित रखने का कार्य किया गया है साथ ही कॉम्प्लेक्स के पिछले हिस्से में भी बाउंड्रीवाल निर्माण कर उसे सुरक्षित किया गया है जिससे किसी भी प्रकार के असामाजिक तत्वों का जमावड़ा शापिंग काम्पलेक्स परिसर में ना हो। वसुंधरा नगर शापिंग काम्पलेक्स में जिन व्यवसायियों को दुकानें आवंटित की गयी है। उन सभी ने निगम कमिश्नर  से रूबरू चर्चा के दौरान अपनी समस्या और मांग उनके समक्ष रखी है। शापिंग काम्पलेक्स में नियमित साफ-सफाई किये जाने, परिसर में शौचालय एवं पेयजल आपूर्ति करने तथा विद्युत व्यवस्था प्रदान किये जाने की मांग की गयी है। आवंटित दुकानदारों ने कमिश्नर श्री राजपूत के समक्ष शापिंग काम्पलेक्स में उप पंजीयक कार्यालय खोले जाने संबंधी प्रस्ताव रखा है। इससे शापिंग काम्पलेक्स में लोगों की आवाजाही बढ़ेगी और शेष आवंटित दुकानों के भी विक्रय की स्थिति का निर्माण होगा।
आबंटित दुकानदारों द्वारा शापिंग काम्पलेक्स की छत पर जमा होने वाले पानी की निकासी तथा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में सिक्युरिटी गार्ड की व्यवस्था करने की मांग निगम प्रशासन के समक्ष रखी गयी। इन सभी विषयों को गंभीरता से सुनने के बाद कमिश्नर डी एस राजपूत ने हर संभव सहायता प्रदान करने का भरोसा आवंटित दुकानदारों को दिलाया है।

मोहला / शौर्यपथ / अनुसूचित जनजाति के छात्र-छात्राओं हेतु संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में कक्षा छठवीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा का आयोजन दिनांक 18 मई को समय प्रात: 10:00 बजे से 12:00 बजे तक किया गया। जिले में कुल 120 सीटों के विरुद्ध 2048 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था। कुल दर्ज 2048 विद्यार्थियों में से 1828 विद्यार्थी उपस्थित एवं 220 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। चयन परीक्षा हेतु जिले में कुल आठ परीक्षा केंद्र निर्मित किए गए थे। जिनमें 8 केंद्राध्यक्ष एवं 115 पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए थे। परीक्षा परिणाम की संभावित तिथि 5 जून 2024 है। इन विद्यालयों में चयनित विद्यार्थियों को नि:शुल्क आवासीय एवं अध्ययन की सुविधा प्रदान की जाती है। परीक्षा संचालन के दौरान श्री अविनाश ठाकुर, जिला नोडल अधिकारी (परीक्षा) श्री श्रीकांत दुबे सहायक आयुक्त आदिवासी विकास जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी राज्य स्तर से नियुक्त प्रेक्षकगण एवं संबंधित तहसीलदारों द्वारा परीक्षा केन्द्रों का दौरा किया गया।

दुर्ग / शौर्यपथ / जुनवानी स्थित चौहान ग्रीन वैली में पानी को लेकर बवाल मचा हुआ है। चौहान ग्रीन वैली के सैकड़ों परिवार बीते डेढ़ माह से पानी की समस्या झेल रहे हैं। शनिवार को सोसायटी में रहने वाले लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और सड़क पर आ गए। सैकड़ों की संख्या में महिलाएं व पुरुषों के साथ बच्चों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान मटकी फोड़ी और खाली बाल्टियां लेकर चौहान ग्रीन वैली सोसायटी के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। वहीं सोसायटी प्रबंधन ने यहां रह रहे लोगों पर ही पानी की चोरी का आरोप लगा दिया।
  बता दें चौहान ग्रीन वैली जुनवानी में एक प्राइवेट सोसायटी हैं। यहां पर अधिकतर लोग बीएसपी, सीएसईबी व अन्य सरकारी संस्थाओं से रिटायर्ड व नौकरी पेशा लोग निवासरत हैं। यहां बने एकल मकानों में सोसायटी द्वारा बोर की सुविधा दी गई है लेकिन अपार्टमेंट में पानी की जिम्मेदारी सोसायटी की है। सोसायटी में प्रतिमाह मेंटेनेंस के नाम पर 900 से 1000 रुपए लिया जा रहा है लेकिन लोगों की मूलभूत जरूरत को पूरा नहीं किया जा रहा है। चुंकि यह एक निजी कॉलोनी है इसलिए यहां पर नगर निगम की दखल कम रहती है इसके बाद भी जरूरत पडऩे पर निगम द्वारा यहां जलापूर्ति कराई जा रही है। बड़ी सोसायटी होने के कारण निगम के प्रयास भी नाकाफी हैं और रही बात सोसायटी का मेंटेनेंस देखने वालों की तो वे अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ते दिख रहे हैं। इसे देखते हुए सोसायटी में रहने वाले लोगों ने शनिवार को हल्लाबोल कर दिया। लोगों ने मटकी फोड़कर व खाली बाल्टियों के साथ प्रदर्शन किया।
डेढ़ माह से जारी है समस्या
  चौहान ग्रीन वैली में रहने वाले लोगों का कहना है कि पिछले डेढ़ माह से सोसायटी में यह समस्या बनी हुई है। सोसायटी में मेंटेनेंस व शिकायतों के निराकरण के लिए बकायदा ऑफिस है लेकिन यहां लोगों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। लोगों का कहना है कि कंप्लेन करों तो उसका निराकरण नहीं होता। लोगों का कहना है कि पानी को लेकर कॉल करो तो कोई फोन नहीं उठाता है। पिछले डेढ़ माह से लोगों को पानी नहीं मिल रहा है जिसके कारण रोजमर्रा के काम प्रभावित हो रहे हैं। लोगों को तकलीफें यहीं तक सीमित नहीं है। लोगों का कहना है कि पानी की कमी के साथ यहां बिजली कटौती ने भी परेशान कर रखा है।
बच्चों ने कहा तीन-तीन दिन नहा नहीं पाते
सड़क पर महिलाओं व पुरुषों के साथ बच्चे भी बड़ी संख्या में प्रदर्शन किया। बच्चों का कहना है तीन तीन दिन में एक बार नहाने को पानी मिल रहा है। पीने के लिए पानी खरीदना पड़ रहा है। वहीं डेली यूज के लिए पानी की काफी कमी है। बच्चों का कहना है कि पीने के लिए तो जैसे तैसे पानी खरीद रहे हैं लेकिन बाकी जरूरतों के लिए कैसे करें। बड़ों के साथ बच्चों ने भी सोसासटी की समस्या पर जमकर बवाल किया। इस दौरान चौहान ग्रीन वैली सोसायटी से कोई भी जिम्मेदार सामने नहीं आया। सोसायटी की एचआर अमृता सिंह जरूर वहां मौजूद रहीं और लोगों के आरोप को झुठलाती रहीं।
मीडिया से भागती रहे सोसायटी की एचआर
  लोगों के मटकाफोड़ प्रदर्शन के दौरान सोसायटी की एचआर अमृत सिंह मीडिया से बचकर भागती रही। मीडिया के सवालों का जवाब देने के बजाय उन्होंने सोसायटी के लोगों पर ही पानी चोरी का आरोप लगा दिया। जब उनसे पानी की कमी को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पानी की कोई कर्मी नहीं है बल्कि लोग अपने घरों पर टुल्लुपंप के माध्यम से पानी चुरा रहे हैं। इसके बाद भी कमी होने पर टैंकर से पानी की सप्लाई कराई जाती है। एचआर का कहना था कि जरूरत पडऩे पर 20 से 25 टैंकर पानी सोसायटी में आता है।

दुर्ग / शौर्यपथ / जिले के ग्राम बोडेगांव में फैले डायरिया की स्थिति अब नियंत्रण में है। प्रभावितों का ईलाज अब उनके घर पर ही स्वास्थ्य अमला द्वारा किया जा रहा है। जिले के ग्राम बोड़ेगांव ननक_ी में उल्टी-दस्त की आऊटब्रेक की सूचना होने पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा 14 मई  से नियमित रूप से सक्रिय सर्वेलेंस किया जा रहा है। डॉ. जे.पी. मेश्राम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, दुर्ग के निर्देशानुसार डॉ. एस.के. मेश्राम, जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अधिकारी, दुर्ग, डॉ. सी.बी.एस. बंजारे, जिला सर्विलेंस अधिकारी, दुर्ग श्रीमती रितीका मसीह, जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट, राजेन्द्र वर्मा, विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक, निकुम, संदीप वर्मा,आरएमए,टेमेन्द्र देशमुख एवं सुश्री महेश्वरी बघेल, आर.एच.ओ., सुपरवाईजर व स्वास्थ्य कार्यकर्ता सहित काम्बेट टीम के अन्य सदस्यों द्वारा प्रभावित क्षेत्र में चिकित्सकीय उपचार एवं दवाईयों का वितरण किया जाकर आमजनता को चिकित्सकीय लाभ दिया दिया जा रहा है।
   मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.पी. मेश्राम से मिली जानकारी अनुसार 18 मई 2024 को प्रभावित क्षेत्र ग्राम बोड़ेगांव में उल्टी-दस्त के 02 नये मरीज मिले है, जिनमें से 01 पुरूष 01 महिला को
डायरिया व दस्त के जो अपने घर में ही चिकित्सकीय उपचार ले रहे है। 01 महिला 42 वर्ष जिनका श्री शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज, जुनवानी में चिकित्सकीय उपचार करा रहे हैं, उनकी स्थिति सामान्य है। 14 मई 2024 से आज दिनांक तक ग्राम बोड़ेगांव में कुल 53 प्रकरण में 01 मरीज अस्पताल में चिकित्सकीय उपचार ले रहे हैं व अन्य 52 मरीजों का घर पर ही चिकित्सकीय उपचार चल रहा है व स्वास्थ्य लाभ ले रहे है। काम्बेट टीम व मितानिन द्वारा संक्रमित क्षेत्र का सर्वे किया जा चुका है। मितानिनों एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता को प्रभावित क्षेत्र में सतत् निगरानी किये जाने निर्देशित किया गया है। 24&7 स्वास्थ्य केन्द्रों में ड्यूटी लगायी गयी है। कुल 110 घरों का भ्रमण किया गया 50 ओ.आर.एस.पैकेट, मैट्रोनिडाजोल के 10 टेब. वितरित किये गये है। ग्राम पंचायत में सरपंच की सहायता से गांव में उल्टी-दस्त होने पर सूचना देने की मूनादी करायी जा रही है। स्थानीय चिकित्सा अधिकारी, आर.एम.ए., विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक, एरिया सुपरवाईजर, सी.एच.ओ., एन.एन.एम. स्टाफ नर्स, मितानिन एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के द्वारा संक्रमित क्षेत्र की सतत् निगरानी की जा रही है।
प्रभावित क्षेत्र में पर्याप्त दवाईयों का भंडारण किया गया एवं गंभीर मरीजों को तत्काल हायर सेंटर रिफर किया जा रहा है। ग्राम बोड़ेगांव से रवेलीडीह पानी सप्लाई होने वाली पाईपलाईन का मरम्मत किया जा रहा है। वर्तमान में उल्टी-दस्त के प्रभावित क्षेत्र में स्थिति नियंत्रण पर है।

दुर्ग / शौर्यपथ / पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश पर एवं डीएसपी ट्रैफिक सतीष ठाकुर के नेतृत्व में यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा इस वर्ष 4 माह में 280 लापरवाह वाहन चालको के लायसेंस सस्पेंड करने हेतु परिवहन विभाग को प्रेषित किया गया है। जिसमें परिवहन विभाग द्वारा सभी वाहन चालको का लायसेंस को सस्पेंड किया गया है। यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा 280 प्रकरण में से 204 प्रकरण छ.ग. राज्य के सभी जिलों एवं 76 प्रकरण अन्य राज्यों के वाहन चालको का भेजा गया है।
  सुप्रीम कोर्ट के गाईड लाईन के अनुसार मोटर व्हीकल एक्ट के 07 धाराओं जिसमें तेज रफ्तार वाहन चालन,रेड सिग्नल जम्प, शराब सेवन कर वाहन चलाना, वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का प्रयोग करना, लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाना, विपरीत दिशा से वाहन चालन करना एवं माल वाहक में ओवर लोड माल ले जाना में वाहन चालको के लायसेंस सस्पेड करने निर्देशित किया गया है।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)