August 04, 2025
Hindi Hindi
Uncategorised

Uncategorised (33944)

अन्य ख़बर

अन्य ख़बर (5874)

धर्म संसार / शौर्यपथ / प्रभु यीशु के जन्म की ख़ुशी में मनाया जाने वाला क्रिसमस का त्योहार पूरी दुनिया में मनाया जाता है। यह त्योहार कई मायनों में बेहद खास है। क्रिसमस को बड़ा दिन, सेंट स्टीफेंस डे या फीस्ट ऑफ़ सेंट स्टीफेंस भी कहा जाता है। प्रभु यीशु ने दुनिया को प्यार और इंसानियत की शिक्षा दी। उन्होंने लोगों को प्रेम और भाईचारे के साथ रहने का संदेश दिया। प्रभु यीशु को ईश्वर का इकलौता प्यारा पुत्र माना जाता है। इस त्योहार से कई रोचक तथ्य जुड़े हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।
क्रिसमस ऐसा त्योहार है जिसे हर धर्म के लोग उत्साह से मनाते हैं। यह एकमात्र ऐसा त्योहार है जिस दिन लगभग पूरे विश्व में अवकाश रहता है। 25 दिसंबर को मनाया जाने वाला यह त्योहार आर्मीनियाई अपोस्टोलिक चर्च में 6 जनवरी को मनाया जाता है। कई देशों में क्रिसमस का अगला दिन 26 दिसंबर बॉक्सिंग डे के रूप मे मनाया जाता है। क्रिसमस पर सांता क्लॉज़ को लेकर मान्यता है कि चौथी शताब्दी में संत निकोलस जो तुर्की के मीरा नामक शहर के बिशप थे, वही सांता थे। वह गरीबों की हमेशा मदद करते थे उनको उपहार देते थे। क्रिसमस के तीन पारंपरिक रंग हैं हरा, लाल और सुनहरा। हरा रंग जीवन का प्रतीक है, जबकि लाल रंग ईसा मसीह के रक्त और सुनहरा रंग रोशनी का प्रतीक है। क्रिसमस की रात को जादुई रात कहा जाता है। माना जाता है कि इस रात सच्चे दिल वाले लोग जानवरों की बोली को समझ सकते हैं। क्रिसमस पर घर के आंगन में क्रिसमस ट्री लगाया जाता है। क्रिसमस ट्री को दक्षिण पूर्व दिशा में लगाना शुभ माना जाता है। फेंगशुई के मुताबिक ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि आती है। पोलैंड में मकड़ी के जालों से क्रिसमस ट्री को सजाने की परंपरा है। मान्यता है कि मकड़ी ने सबसे पहले जीसस के लिए कंबल बुना था।

राहुल गांधी भाजपा के सामान्य कार्यकर्ताओं से भी बहस नहीं कर पाएंगे :उपमुख्यमंत्री साव 

  रायपुर / शौर्यपथ / उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने रविवार को रायपुर में पत्रकारों से कहा कि, ओडिशा में परिवर्तन की लहर है। प्रदेश की नवीन पटनायक सरकार ने लोगों के साथ खिलवाड़ किया है। 24 साल के शासनकाल में राज्य की हालत खराब कर दिए हैं। मंत्री व विधायक भ्रष्टाचार में लिप्त है। चुनाव में इसकी चर्चा है। लोग परिवर्तन चाह रहे हैं। राज्य में विकल्प के रूप में एकमात्र भाजपा है। लोग भाजपा को पसंद कर रहे हैं। जिस प्रकार से छत्तीसगढ़ में परिवर्तन हुआ है। इसी तरह ओडिशा में भी परिवर्तन की लहर है।
   श्री साव ने कहा कि, ओडिशा में विधानसभा और लोकसभा के चुनाव साथ-साथ हो रहे हैं। चुनाव तैयारियों को लेकर छत्तीसगढ़ के प्रमुख पदाधिकारियों को ओडिशा और झारखंड भेजा गया है, वहां के कार्यकर्ताओं को सहयोग करने की जिम्मेदारी मिली है। और आने वाले समय में कुछ और लोग जाने वाले हैं। मैंने भी तीन दिन कालाहांडी लोकसभा में पार्टी के लिए काम किया है।
  12 नक्सलियों के मुठभेड़ पर कांग्रेस के सवाल पर श्री साव ने कड़ा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि, कांग्रेस हमेशा जनहित, राष्ट्रहित और सुरक्षा बलों के कामों पर प्रश्न चिन्ह लगाने के आदी हो चुकी हैं। जिस प्रकार से कांग्रेस ने 5 साल में नक्सलवाद को पाला और पोसा है। और जब कार्यवाही हो रही है तो इनके पेट में दर्द हो रहा है। इन्हें बस्तर के लोगों की, विकास की और खुशहाली की चिंता नहीं है। और ये केवल किसी तरह सत्ता में आना इनकी सोच होती है। इसलिए आज कांग्रेस पार्टी हासिए पर चली गई है।
  सुरक्षाबलों ने बहादुरी से काम किया है और आने वाले समय में बस्तर नक्सल मुक्त हो, विकास की मुख्यधारा से जुड़े, वहां के लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिले, ये हमारी प्रतिबद्धता है, इस दिशा में हमारी सरकार लगातार काम कर रही है। राहुल गांधी की बहस की चुनौती पर श्री साव ने कहा कि, राहुल गांधी हमारे सामान्य कार्यकर्ताओं से भी बहस नहीं कर पाएंगे। ऐसे में प्रधानमंत्री से क्या बहस कर पाएंगे।

रायपुर / शौर्यपथ / केंद्रीय जेल हमेशा सुर्खियों में बना रहा फिर एक बड़ा मामला रायपुर जेल से बाहर आया है। राजधानी रायपुर के सेंट्रल जेल में शनिवार को दो कैदियों के बीच वर्चस्व को लेकर मारपीट का मामला सामने आया है। जहां एक कैदी ने दूसरे युवक को धारदार हथियार से जान लेवा हमला कर दिया। जिसके बाद कैदी को आनन फानन में मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जेलों की अव्यवस्था को लेकर भी यहां का नाम हमेशा आते रहता है। जेल प्रशासन की लचर व्यवस्था फिर एक बार उजागर हुई है।
   मिली जानकारी के अनुसार, हमला 4 नंबर बैरक में हुआ है। हमला बैरक नम्बर 6 में भी हुआ था।हमला करने वाला कैदी का नाम साहिल बताया जा रहा है। आपस में विवाद की बात पहले भी कई बार सामने आ चुकी है। हालंकि किस बात को लेकर दोनों के बीच मारपीट हुई इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है। दोनों के बीच विवाद जेल में अपनी वजूद बढ़ाने की बात को लेकर मारपीट होने की जानकारी सूत्रों से सुनने में आ रही है। इस मामले में जेल प्रहरी खलील बड़ी गोल चक्कर का भी नाम सामने आ रहा है। आखिर जेल के अंदर धारदार हथियार कहा से आया इस बात की भी जांच करने की आवश्यकता है। आपको बता दें कि इस मामले में साहिल नाम के कैदी का नाम सामने आया है। देखना यह है कि इस मामले में अब जेल प्रशासन क्या कार्यवाही करता है। क्योंकि इससे पहले भी लगातार किसी न किसी मामले को लेकर यह केन्द्रीय जेल सुर्खियों में बना हुआ है।

    रायपुर / शौर्यपथ / राजेंद्र नगर में अशोका मिलेनियम काम्पलेक्स के पास एक महिला से अज्ञात युवकों ने मारपीट की। महिला से गाली गलौज कर डण्डे से मारकर फरार हो गए। सूरज साह ने इस बात की रिपोर्ट राजेंद्र नगर थाना में दर्ज कराया है। उसने पुलिस को बताया कि सौरा श्री साह उसकी पत्नी है। वह शुक्रवार को अशोका मिलेनियम काम्पलेक्स में काम पे गई हुई थी। इसी दौरान कुछ अज्ञात युवक वहां आ गए और उसका रास्ता रोककर गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर बदमाशों ने सौरा श्री साह को जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का और डण्डा से वार कर घायल कर दिया।
  वही कबीर नगर में भी कल शराब पीने के लिए पैसों की मांगने और मना करने की बात पर बदमाशों ने युवक की पिटाई कर दी। जितेंद्र सिंह ने बताया कि वह शाम को प्रेम शेलून गया हुआ था। जहां कुछ देर बाद सूरज सिंह वहां पर आ गया। और शराब पीने के लिए पैसों की मांग करने लगा। जिसे जितेंद्र के मना करने पर वो गाली गलौज करने लगा जिसका विरोध करने पर सूरज सिंह ने हाथ में पहने कड़ा से जितेंद्र पर हमला कर घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 294, 323, 327 का अपराध दर्ज कर कार्रवाई की है।

देशी, विदेशी, कम्पोजिट मदिरा की फुटकर दुकानों के व्यवस्थापन के लिए कुल 13 आवेदकों का चयन

    राजनांदगांव / शौर्यपथ / कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी संजय अग्रवाल की उपस्थिति में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में राजनांदगांव जिला अंतर्गत वर्ष 2024-25 के लिए देशी, विदेशी, कम्पोजिट मदिरा की फुटकर दुकानों के व्यवस्थापन के लिए निविदा खोले जाने की प्रक्रिया प्रारंभ की है। प्रथम चयनित आवेदकों में देशी, विदेशी, कम्पोजिट मदिरा की फुटकर दुकानों के व्यवस्थापन के लिए कुल 13 आवेदकों का चयन किया गया। जिसमें देशी मदिरा आहाता डोंगरगांव के लिए रघवेन्द्र, देशी मदिरा कम्पोजिट आहाता सोमनी के लिए देव सिंग, देशी मदिरा आहाता मण्डी बाईपास रोड के लिए नीतिन रूपचंद भीमानी, विदेशी आहाता मण्डी बाईपास रोड के लिए नीतिन रूपचंद भीमानी, देशी मदिरा कम्पोजिट आहाता बोरतलाब के लिए शिवशंकर साहू, देशी मदिरा आहाता सोमनी के लिए अखिलेश कुमार कश्यप, देशी मदिरा आहाता रेवाडीह बाईपास रोड के लिए वेदप्रकाश परगनिया, विदेशी मदिरा आहाता डोंगरगांव राघवेन्द्र, विदेशी मदिरा आहाता रेवाडीह बाईपास रोड के लिए लोकेश राव महादिक, विदेशी मदिरा आहाता राजनांदगांव वार्ड नंबर 22 के लिए भूपेन्द्र सिंह आनंद, विदेशी मदिरा आहाता कम्पोजिट बेलगांव के लिए मनोहर सिन्हा, देशी मदिरा आहाता कम्पोजिट टेड़ेसरा के लिए अनिरूद्ध पंडा एवं देशी मदिरा आहाता कम्पोजिट अर्जुनी के लिए हरीश चंद्र तिवारी का चयन किया गया। इस अवसर पर सहायक आयुक्त आबकारी श्री यदुनंदन राठौर, एनआईसी ऑफिसर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
  उल्लेखनीय है कि वर्ष 2024-25 के लिए राजनांदगांव जिला अंतर्गत 16 देशी, विदेशी, कम्पोजिट मदिरा की फुटकर दुकानों के अनुज्ञप्त परिसर से संलग्र अहातों के व्यवस्थापन के लिए कुल 34 आवेदन पत्र प्राप्त हुए है। किन्तु देशी मदिरा दुकान छुरिया एवं बागनदी तथा विदेशी मदिरा दुकान बागनदी में कोई भी आवेदन प्राप्त नहीं हुए है। निर्धारित प्रक्रिया से स्कूटनी करने पर प्राप्त सभी आवेदन पत्र वैध पाये गये। जिसकी सूची का अवलोकन कार्यालय कलेक्टर एवं कार्यालय सहायक आयुक्त आबकारी राजनांदगांव के सूचना पटल पर किया जा सकता है

मोदी ने मुख्यमंत्री रहते मुफ्त राशन का विरोध किया था : कांग्रेस

   रायपुर/ शौर्यपथ / प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने पूरे देश में इस जुमले के होर्डिंग्स लगवा दिए हैं कि वह “80 करोड़ लोगों को मुफ़्त राशन“ दे रहे हैं। वास्तव में, राशन 2013 के राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रदान किया जाता है, जिसे डॉ. मनमोहन सिंह ने पारित किया था और गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका विरोध किया था। 7 अगस्त 2013 को लिखे एक पत्र में, गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में मोदी जी ने एनएफएसए का विरोध किया था। उन्होंने कहा था कि ’’केंद्र और राज्य सरकारों को अव्यवहारिक वैधानिक जिम्मेदारियां सौंप दी गई हैं।’’
    प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री ग़रीब कल्याण अन्न योजना (पीएमजीकेएवाई) राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) की रीब्रांडिंग के अलावा कुछ और नहीं है, जो पहले से ही 95 करोड़ भारतीयों को कवर करता था। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि 2013 में यूपीए द्वारा पारित एनएफएसए, भारत के इतिहास का सबसे ऐतिहासिक और महत्त्वपूर्ण कानून में से एक था। इसके तहत 75 प्रतिशत ग्रामीण और 50 प्रतिशत शहरी भारतीयों को कानूनी अधिकार के रूप में सब्सिडी वाले राशन की गारंटी मिली थी। आज जब आबादी 141 करोड़ है तब, इसके तहत 95 करोड़ लोगों को सब्सिडी वाला राशन मिलना चाहिए।
  प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि 2021 में जनगणना कराने में मोदी सरकार की विफलता के कारण, आज केवल 81 करोड़ लोगों को राशन मिल रहा है। 14 करोड़ भारतीय जो कानूनी तौर पर राशन के हक़दार हैं, मोदी सरकार की इस विफलता के कारण अपने अधिकारों से वंचित हो रहे हैं।

मोहला / शौर्यपथ / जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी अंतर्गत श्री आनंद शेखर एडिशनल मिशन डायरेक्टर नीति आयोग जिले के आकांक्षी विकासखंड अंबागढ़ चौकी दौरे पर रहे। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ सुश्री सुरूचि सिंह भी मौजूद रहे। श्री आनंद कुमार ने बांधाटोला स्थित आयुष्मान आरोग्य सेंटर पहुँचकर मौजूद स्वाथ्यकर्मी से बीमारियों, सुविधाओं और समस्याओं की जानकारी ली एवं सम्पूर्ण स्थिति का जायजा लिया। साथ ही आत्मानंद स्कूल अं.चौकी में स्मार्ट क्लास, लैब और पढ़ाई से संबंधित सुविधाओं का अवलोकन किया। वहीं शिक्षकों को बच्चों को क्लासरूम में व्यवहार परिवर्तन, कैरियर गाइडेंस क्लास, पोषण के संबंध में शिक्षा देने की बात कही। वही बच्चों के द्वारा बीच में पढ़ाई छोड़ने के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान श्री आनंद शेखर ने शिक्षा व्यवस्था की सराहना की।
  अपने दौरा कार्यक्रम के दौरान ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन इकाई मरारटोला चिल्हाटी पहुँचे। वहाँ उन्होंने सफाई दीदियों से कचरा प्रबंधन की जानकारी ली। इसके साथ ही नलजल, शौचालय के संबंध में भी जानकारी लिए। साथ ही उन्होंने ग्रे वाटर ट्रीटमेंट प्लांट आमाटोला का अवलोकन किया। वहाँ उन्होंने संक्षेप में जानकारी ली। घरों से निकलने वाले दूषित पानी को कैसे फिल्टर कर तालाब में पहुँचाया जाता है पूरी प्रक्रिया को जाना। साथ ही श्री आनंद शेखर ने पास में ही स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का अवलोकन कर बच्चों की संख्या, गतिविधि, पोषण ट्रैकर की जानकारी ली।
   वहीं आमाटोला में हितग्राही के घर शौचालय का भी अवलोकन किया। ग्रामीणों से चर्चा कर समस्या पूछे। इस दौरान श्री आनंद ने चौकी विश्राम गृह में कुछ किसानों से मुलाकात कर उनकी हाल-चाल जाना व मिलेट्स के  संबंध मन  जानकारी लिए। इस दौरान किसानों ने मिलेट्स भेंट किए। इसके साथ ही किसानों से बातचीत कर मिलेट्स उत्पादन, प्रोसेस, प्रोड्क्ट तैयार आदि की जानकारी लिए एवं आने वाले समय में बेहतर हेतु आवश्यकता दिशा निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम मोहला डॉ. हेमेन्द्र भुआर्य, परियोजन निदेशक श्री हेमंत ठाकुर, जनपद पंचायत सीईओ अं.चौकी श्रीमती प्रियंवदा रामटेके समेत विकासखंड स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

0 साल में सिर्फ एक दिन खुलता है द्वार

मृणेन्द्र चौबे

राजनंदगांव/शौर्यपथ/मंढीप खोल गुफा के अक्षय तृतीया के बाद पहले सोमवार को द्वार खोले जाएंगे। यहां स्थापित शिवलिंग के दर्शन करने के लिए हजारों श्रद्धालु आते है।इस रहस्यमय गुफा की मुख्य खास बात है कि पूरे साल भर में केवल अक्षय तृतीया के बाद पहले सोमवार को ही या गुफा खुलता है। इस रहस्यमयी गुफा में शिवलिंग की पूजा करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं।

मैकाल पर्वत श्रेणि में स्थित मंडीपखोल गुफा तक पहुंचने का सफर काफी रोमांचक है। पर्यटकों के लिए यह सफर किसी रोमांचकारी से काम नहीं है। गुफा तक पहुंचाने के लिए कोई स्थाई रास्ता नहीं है। इस गुफा तक पहुंचने श्रद्धालुओं को 16 बार एक नदी पार करना पड़ता है।

गंडई-पंडरिया के जंगल में यह गुफा साल में सिर्फ एक बार अक्षय तृतीया के बाद आने वाले पहले सोमवार को खुलती है । गुफा के खुलने पर बडी संख्या में लोग यहां आकर गुफा को देखने के साथ यहां विराजित शिव जी की पूजा अर्चना करते है।यहां जिले से लेकर पूरे छत्तीसगढ़ और पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र ओडिशा के लोग पहुंचते हैं।

राज परिवार के सदस्य राजपुरोहित और उनके परिवार द्वारा पहले पूजा अर्चना करने के बाद मंढीप खोल गुफा के द्वार खोलते हैं। फिर लोगों के दर्शन का सिलसिला शुरू हो जाता है। श्रद्धालु यहां श्वेत गंगा कुंड में लोग डुबकी लगाने के लिए कतार पर खड़े रहते है। बताया जाता है कि इस कुंड में पूरे साल भर पानी निकलते रहता है।ऐसी मान्यता है कि यहां डुबकी लगाने से कुष्ट रोग दूर होता है, ।भरी गर्मी में इस कुंड का पानी बेहद ठंडा रहता है l

अच्छी आदतों को अपने जीवन में उतारने,यातायात नियमों का पालन करे: पुलिस अधीक्षक
कहा अच्छी आदतो का 21 दिनो तक अपने में सुमार करे जिससे सड़क दुर्घटना से बचा जा सके

दुर्ग / शौर्यपथ / आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय दुर्ग में पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला द्वारा आम नागरियो को जागरूक करने हेतु यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा बनाये गये फॉलो गुड हेबिटस पोस्टर का विमोचन किया गया जिसमें अभिषेक झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सुखनंदन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, श्दवव्रत सिमौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, सतीष ठाकुर, सदानंद विध्यराज, उप पुलिस अधीक्षक यातायात, चंद्रप्रकाश तिवारी, उप पुलिस अधीक्षक लाईन उपस्थित रहें।
    पुलिस अधीक्षक दुर्ग द्वारा आम नागरियों से अपील की गई की यदि कोई दो पहिया वाहन चालक हेलमेट एवं चार पहिया वाहन चालक सीट बेल्ट 21 दिन प्रयोग करते है तो उसके आदत में सुमार हो जाता है फिर वह वाहन चालक बिना हेलमेट एवं बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाता है तो उसे वाहन चलाने में असुविधानजक एवं अपने आप को असुरिक्षत महसूस करता है तथा अच्छा आदतो 21 दिन अपने में सुमार करते है तो सड़क दुर्घटना से बचा जा सकता है एवं 22 दिन स्वयं होने वाले फायदे स्वयं महसूस करें। दो पहिया वाहन चालक बिना हेलमेट वाहन चालन के दौरान किसी सडक दुर्घटना होने पर सर को हेलमेट किस प्रकार बचाता है और हेलमेट न होने से हम एक गंभीर अवस्था में या सर पर गंभीर चोट लगने से मृत्यु होने की संभावना बनी रहती है भविष्य में दो पहिया वाहन चलाते समय सदैव हेलमेट का प्रयोग करे जिसे अपने तथा दूसरों के साथ साथ अपने परिवार की जान बचा सकते हैं। इसके साथ ही 21 दिन हेलमेट एवं सील्ट बेल्ट लगाकर चलने वाले वाहन चालक यातायात के हेल्प लाईन नंबर 9479192029 पर अपना फोटो/वीडियों बनाकर भेजने से दुर्ग पुलिस द्वारा लक्की ड्रा निकालकर सम्मानित किया जावेगा।

दुर्ग / शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज भिलाई इकाई सतत व्यापारियों के हित के लिए सक्रियता से अपनी जिम्मेदारी निभा रही है। इसी कडी में आज महामंत्री अजय भसीन के नेतृत्व में भिलाई चेम्बर का एक दल शनिवार को जिलाधीश ऋचा प्रकाश चौधरी से मिला। इस दौरान सुपेला में बने अंडर ब्रिज को जल्द से जल्द शुरू करने की मांग रखी।
इस दौरान चेंबर के प्रदेश महामंत्री अजय भसीन ने आवेदन के माध्यम से कलेक्टर से कहा कि सुपेला अंडर ब्रिज जल्दी आवागमन के लिए प्रारम्भ किया जाए। भिलाई चेम्बर ने अपने आवेदन में जिक्र किया कि सुपेला अंडर ब्रिज प्रारम्भ होगा तो सेक्टर एरिया के ग्राहक सुपेला मार्केट की ओर रुख करेंगे। ब्रिज प्रारम्भ न होने की वजह से सुपेला क्षेत्र का व्यापार स्थिर है ब्रिज आवागमन से व्यापार में वृद्धि होगी। चेम्बर के इस आवेदन को स्वीकार करते हुए ऋचा प्रकाश जी ने जल्द ही ब्रिज प्रारम्भ करने का आश्वासन दिया।
दुकानों के नियमितिकरण भी रखी मांग
    भिलाई चेम्बर द्वारा कलेक्टर से दुकानों के नियमितीकरण के विषय मे भी आवेदन दिया गया। महामंत्री अजय भसीन ने बताया कि आवेदन में हमने नियमितीकरण के लेकर व्यापारियों को हो रही परेशानियो से अवगत कराया। आवदेन के माध्यम से चेम्बर द्वारा मांग की गई कि नियमितीकरण प्रक्रिया को जल्द पूर्ण किया जाए। नियमितीकरण न होने की वजह से लीज प्रकिया में व्यापारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।कलेक्टर ने इस प्रकरण पर भी जल्द निराकरण और नियमितीकरण जल्द पूर्ण कराने का आश्वासन दिया।
मतदान जागरुकता के लिए दी बधाई
     कलेक्टर से मुलाकात के दौरान चेंबर की ओर से अजय भसीन ने जिले में बढ़े मतदान प्रतिशत पर जिलाधीश महोदया को बधाई दी।इस मौके पर अजय भसीन ने कहा कि चेम्बर द्वारा चलाए गए अभियान पहले मतदान फिर दुकान से व्यापारियों में मतदान को लेकर जागरूकता आई। व्यापारियों ने तो मतदान किया उन्होंने अपने स्टाफ व उसके परिवार एवम अपने ग्राहकों को भी मतदान के लिए प्रेरित किया।व्यापारियों के प्रयास मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने में सहायक हुए। मतदान प्रतिशत बढऩे से प्रशासन भी चेम्बर के कार्यो से प्रसन्न है। इस मौके पर कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने भी चेम्बर व अजय भसीन की सक्रियता की प्रशंसा की।
उन्होंने कहा कि चेंबर अपने सतत सक्रिय भूमिका से व्यापारियों व प्रशासन के मध्य महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। कलेक्टर से मुलाकात के दौरन अजय भसीन के साथ विनय सिंह, सुनील मिश्रा, पवन जिंदल, प्रेम रतन गहलोत, रिंकू अग्रवाल, जय कुमार व सदस्य उपस्थित थे। यह जानकारी शंकर सचदेव ने दी।

दुर्ग- भिलाई / शौर्यपथ / हर साल की तरह इस साल भी भिलाई इस्पात संयंत्र के क्रीड़ा,सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं विभाग द्वारा, स्कूली बच्चों हेतु ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर आयोजित की जा रही है। इसके लिए 11 मई से रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है तथा कुछ खेलों के प्रशिक्षण भी प्रारंभ हो चुके हैं। ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का औपचारिक उद्घाटन 15 मई के उपरांत किया जाएगा, जिसकी विधिवत् घोषणा की जायेगी। ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर-2024 में शामिल 25 खेलों का प्रशिक्षण, विभिन्न खेल परिसरों, शालाओं के हॉल एवं क्रीड़ागणों में प्रदान किया जायेंगे।
ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण में शामिल 25 खेलों की सूची निम्न है- एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बॉल बैडमिंटन, बास्केटबॉल, बॉक्सिंग, शतरंज,क्रिकेट, फुटबॉल, हैंण्डबॉल, हॉकी, कराटे, जूडो, पावर लिफ्टिंग, कबड्डी,टेनिस, टेबल टेनिस, वालीबॉल, योगा, सायकल पोलो, फेंसिंग, जिम्नास्टिक,खो-खो, नेटबॉल, भारोत्तोलन तथा कुश्ती। इस प्रशिक्षण शिविर में विभिन्न खेलों में खिलाडिय़ों को अनुभवी प्रशिक्षकों (कोच) द्वारा प्रशिक्षित किया जाता है। ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर-2024 का समापन 10 जून, 2024 को सम्भावित है।
ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर-2024 के लिये सभी संबंधित ग्राउंड्स/स्टेडियम में खिलाडिय़ों का पंजीयन 11 मई से 15 मई तक प्रात: 6 बजे से 07.30 बजे तक किया जायेगा। अब तक ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर-2024 के लिए, सेक्टर-1 क्रिकेट ग्राउंड में 65 लड़के और 10 लड़कियों का प्रशिक्षण प्रारंभ हो चुका है। जिम्नास्टिक खेल परिसर सेक्टर-4 में 31 विद्यार्थियों को तथा भिलाई विद्यालय सेक्टर-2 नेटबॉल ग्राउंड में 20 बालक और 10 बालिकाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। साथ ही पावरलिफ्टिंग के लिए पावर जिम सेक्टर-6, बैडमिंटन इंडोर स्टेडियम में भी प्रशिक्षण प्रारंभ हो चुका है।
ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर-2024 के 25 खेलों एवं शिविर हेतु विभिन्न खेल परिसरों की सूची निम्नलिखित है। एथलेटिक्स प्रशिक्षण शिविर का आयोजन जयंती स्टेडियम एवं आईटीआई-खुर्सीपार में, बैडमिन्टन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन इन्डोर स्टेडियम, इंदिरा प्लेस में, बॉल बैडमिन्टन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन बॉल बैडमिन्टन ग्राउंड, सेक्टर-4 में, बास्केटबॉल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन बास्केटबॉल कोर्ट, पंत स्टेडियम,सेक्टर-1 में तथा बॉक्सिंग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन सेक्टर-2 इस्पात
क्लब, सेक्टर-8 इस्पात क्लब, इन्डोर स्टेडियम, सेक्टर-1 इस्पात क्लब।
इसी प्रकार शतरंज प्रशिक्षण शिविर का आयोजन सीनियर सेकेण्डरी स्कूल सेक्टर-5 के हॉल में, क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर का आयोजन सेक्टर-1 इस्पात क्लब एवं बीएसपी क्रिकेट ग्राउंड, इंदिरा प्लेस में, फुटबॉल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन पंत स्टेडियम एवं हॉस्पिटल सेक्टर में, हैंण्डबॉल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन ईएमएमएस, सेक्टर-10 एवं हैंडबॉल ग्राउण्ड,सेक्टर -4 में, हॉकी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन जयंती स्टेडियम में, जूडो प्रशिक्षण शिविर सेक्टर-4 जूडो हॉल में, पावर लिफ्टिंग प्रशिक्षण शिविर
सेक्टर-6 पावर जिम में, कबड्डी प्रशिक्षण शिविर पंत स्टेडियम एवं खुर्सीपार में, टेनिस प्रशिक्षण शिविर पंत स्टेडियम तथा बीएसपी टेनिस कॉम्पलेक्स, सिविक सेंटर में, टेबल टेनिस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन इन्डोर स्टेडियम, इंदिरा प्लेस, इस्पात क्लब-खुर्सीपार में किया जाएगा।
वालीबॉल प्रशिक्षण शिविर पंत स्टेडियम, इस्पात क्लब-खुर्सीपार, हुडको एवं सेक्टर-5 में, योगा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन एसएसएस सेक्टर-10 में, सायकल पोलो प्रशिक्षण शिविर का आयोजन एसएसएस, सेक्टर-7 में, कराटे प्रशिक्षण शिविर का आयोजन सेक्टर-5 इस्पात क्लब, इस्पात क्लब-मरोदा, सेक्टर-1 इस्पात क्लब, फेंसिंग प्रशिक्षण शिविर एसएसएस, सेक्टर-7 में,जिमनास्टिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन खेल परिसर, सेक्टर-4 में, खो-खो प्रशिक्षण शिविर सेक्टर-4 खेल परिसर एवं खुर्सीपार में, नेटबॉल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन ईएमएमएस, सेक्टर-6 में, भारोत्तोलन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन सेक्टर-6 इस्पात क्लब तथा कुश्ती प्रशिक्षण शिविर का आयोजन बीएसपी अखाड़ा, सेक्टर-3 में किया जाएगा।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)