November 22, 2024
Hindi Hindi
मनोरंजन

मनोरंजन (818)

मनोरंजन /शौर्यपथ / कविता चावला कौन बनेगा करोड़पति सीजन 14 की पहली करोड़पति बनी हैं। कविता चावला ने बताया कि पिछले साल जब वह हॉट सीट तक नहीं पहुंच सकी थीं तो उनका दिल टूट गया था। कवित चावला ने बताया कि जब वह रोने लगी थीं तब कौन बनेगा करोड़पति के होस्ट महानायक अमिताभ बच्चन ने उनका हौसला बढ़ाया था। कविता ने याद किया कि किस तरह अमिताभ बच्चन ने उनकी तारीफ की थी।
लोग टॉन्ट मारते थे- बन गईं करोड़पति?
एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान कविता चावला ने बताया कि पिछले साल उन्हें फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट वाले राउंड से ही घर वापस जाना पड़ा था। कविता ने बताया कि उनके हॉटसीट तक नहीं पहुंच पाने की वजह से लोग उनसे बहुत ज्यादा निराश थे। कविता चावला ने बताया कि KBC नहीं जीत पाने की वजह से लोगों ने उन्हें टॉन्ट मारे और कहा- बन गईं करोड़पति?
अमिताभ बच्चन ने बढ़ाया था मेरा हौसला
कौन बनेगा करोड़पति के पिछले सीजन के बारे में याद करते हुए कविता चावला ने कहा- पिछले साल जब मैं फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट के आगे हॉटसीट तक नहीं पहुंच पाई तो मेरा दिल टूट गया। मुझे याद है कि मैं सेट पर बैठी रो रही थी। तब अमिताभ बच्चन जी ने मेरे पास आकर कहा कि निराश होने के जरूरत नहीं है। उनसे शब्द मेरे दिमाग में गूंजते रहे और मैंने वापसी करने का फैसला किया। इस बार मेरा मिशन था... जीतना।
अमिताभ बच्चन से मिलकर कैसा लगा?
अमिताभ बच्चन के बारे में बात करते हुए कविता चावला ने कहा, 'मैंने कभी भी उनके जैसा इंसान नहीं देखा है। उनमें घमंड या गुरूर जैसा कुछ भी नहीं है। उनके बारे में कहने के लिए भी कुछ नहीं होता है क्योंकि उनका बर्ताव हमें इतना ज्यादा सहज महसूस करवाता है। वह इतने ज्यादा फ्रैंक हैं कि मैंने उनके साथ ढेर सारी मस्ती की।'

           मनोरंजन /शौर्यपथ/ अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र की कमाई पर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की खबरें हैं। कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि ब्रह्मास्त्र इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म हैं। मूवी ने द कश्मीर फाइल्स को पछाड़ दिया है। अब इन रिपोर्ट्स पर द कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने रिऐक्ट किया है। उन्होंने ट्वीट करके इन आंकड़ों और फिल्म पर तंज कसा।
विवेक ने फिल्म के आंकड़ों पर किया ट्वीट
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ब्रह्मास्त्र 200 करोड़ क्लब में एंट्री कर चुकी है। कई रिपोर्ट्स में फिल्म की तुलना विवेक अग्निहोत्री की मूवी द कश्मीर फाइल्स से की गई है। अब विवेक ने इस पर रिऐक्शन दिया है। उन्होंने ट्वीट करके लिखा है, हाहाहाहा। मुझे नहीं पता द कश्मीर फाइल्स को कैसे बीट किया गया है, छड़ी से, रॉड से, हॉकी से, एके 47 से या पत्थरों से या पेड पीआर या इन्फ्लूएंसर्स से। बॉलीवुड फिल्मों को एक-दूसरे से प्रतिस्पर्धा करने दीजिए। हमें अकेला छोड़ दीजिए। मैं इस मूर्खतापूर्ण रेस में नहीं हूं। शुक्रिया।
350 करोड़ वर्ल्ड वाइड कमाई की खबरें
फिल्म ट्रेड सोर्सेज की मानें तो ब्रह्मास्त्र ने रविवार को अपने दूसरे वीकेंड पर 17 करोड़ रुपये कमाए। फिल्म का डोमेस्टिक कलेक्शन 200 और वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 350 बताया जा रहा है। इसका मतलब है कि ब्रह्मास्त्र इस साल सबसे ज्यादा 340 करोड़ रुपये कमाने वाली हिंदी फिल्म द कश्मीर फाइल्स से आगे निकल गई है।
बजट पर बोले रणबीर कपूर
अयान मुखर्जी की फिल्म की कमाई और बजट को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की खबरें हैं। आलिया भट्ट ने बयान दिया था कि फिल्म 650 करोड़ में बनी है और 246 करोड़ कमा लेती है तो हिट नहीं हो जाएगी। वहीं दैनिक भास्कर से बातचीत में रणबीर कपूर बोल चुके हैं कि फिल्म के बजट को लेकर काफी कुछ कहा जा रहा है। लोग बोल रहे हैं कि इतना बजट है और इतनी रिकवरी है। हालांकि यह बजट एक फिल्म नहीं बल्कि पूरी Trilogy का है।

        मनोरंजन / शौर्यपथ /बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन इन दिनों एक ओर जहां बड़े पर्दे पर धमाल मचा रहे हैं तो दूसरी ओर वो छोटे पर्दे पर भी काफी एक्टिव हैं। अमिताभ बच्चन इन दिनों छोटे पर्दे पर कौन बनेगा करोड़पति 14  को होस्ट कर रहे हैं। शो में अक्सर अमिताभ अलग अलग किस्से बताते हैं, ऐसे में शो के लेटेस्ट एपिसोड में उन्होंने इस बात की पर्दा उठाया कि उनके बंगले का नाम प्रतीक्षा क्यों है और वो किसने रखा था।
क्यों है घर का नाम प्रतीक्षा
कौन बनेगा करोड़पति में कंटेस्टेंट से बातचीत के दौरान अमिताभ बच्चन कहते हैं, 'लोग मुझसे पूछते हैं कि आपने अपने घर का नाम प्रतीक्षा क्यों रखा, लेकिन मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि मैंने ये नाम नहीं चुना था, बल्कि मेरे पिता ने इसे चुना था। मैंने अपने पिता से सवाल किया किया था कि आपने प्रतीक्षा नाम क्यों रखा? तब उन्होंने बताया था कि उनकी एक कविता है, जिसकी एक लाइन कहती है- स्वागत सबके लिए है पर नहीं है किसी के लिए प्रतीक्षा।'
माता-पिता के साथ रहते थे बिग बी
बता दें कि अमिताभ बच्चन का बंगला प्रतीक्षा, जुहू में मौजूद है। पहले अमिताभ बच्चन अपने माता पिता के साथ इस ही बंगले में रहते थे, हालांकि पैरेंट्स के गुजरने के बाद अमिताभ दूसरे बंगले जलसा में शिफ्ट हो गए। अब अमिताभ बच्चन अपने परिवार के साथ जलसा में ही रहते हैं। हालांकि प्रतीक्षा अमिताभ के दिल के बेहद करीब है और अक्सर वो वहां वक्त बिताने जाते हैं।
पिता के लिए सैलरी से पहला तोहफा
शो में अमिताभ ने और भी किस्से सुनाए। अमिताभ बच्चन ने शो में पहुंचे कंटेस्टेंट प्रख्यात शेट्टी से बातचीत के दौरान बताया था कि उनकी पहली नौकरी कलकत्ता की एक कंपनी में बतौर एग्जीक्यूटिव की थी। अमिताभ ने आगे बताया कि जब उन्हें पहली सैलरी मिलने के बाद छुट्टी मिली तो वो पिता हरिवंश राय बच्चन के लिए तोहफा लेकर गए थे। अमिताभ ने पिता के लिए घड़ी बतौर गिफ्ट ली थी। हालांकि ये घड़ी अमिताभ के पिता को कभी मिल ही नहीं पाई थी।अमिताभ कहते हैं कि दिल्ली पहुंचकर जब उन्होंने पिता को डिब्बा गिफ्ट किया था तो उन्हें बहुत गर्व हो रहा था लेकिन डिब्बा खोलने पर घड़ी गायब थी। अमिताभ ने आगे बताया था कि दिल्ली पहुंचने पर जब वो नहा रहे थे तब नौकर ने वो घड़ी चुरा ली थी।

    मनोरंजन /शौर्यपथ /आमिर खान के भाई फैसल खान अपने एक इंटरव्यू को लेकर सुर्खियों में हैं। उन्होंने इंडस्ट्री में नेपोटिजम, फिल्मों के बॉयकॉट और सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर भी बात की। फैसल ने कहा कि वह सुशांत की मौत को मर्डर मानते हैं। उन्होंने कहा कि सुशांत की मौत में कई लूपहोल्स हैं। वह दुआ करते हैं कि जल्दी सच सामने आए। वहीं फैसल ने बॉयकॉट का सपोर्ट किया। उन्होंने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री का सच चेहरा सामने आ गया है जिसे दर्शक हजम नहीं कर पा रहे।
ग्रुप में न होने वालों को होती है दिक्कत
आमिर खान के भाई फैसल खान एक बार फिर से चर्चा में हैं। एक न्यूज वेबसाइट से बातचीत में फैसल ने फिल्मों के बॉयकॉट को सही बताया। ये भी कहा कि सुशांत का मर्डर किया गया है। फैसल बोले, सुशांत सिंह राजपूत की डेथ के बाद, मैं तो मानता हूं कि उनका मर्डर हुआ था। पता नहीं कब खुलेगा, क्या खुलेगा। एजेंसियां लगी हुई हैं लेकिन कभी-कभी सच्चाई बाहर नहीं आ पाती है। दुआ करता हूं कि सच्चाई बाहर आए। सबको इसका नतीजा पता चले। फैसल नेपोटिजम पर भी बोले। उन्होंने कहा कि इस लाइन में करप्शन है। नेपोटिजम है। नेपोटिजम से आपको फिल्म मिल जाएगी। लेकिन आपमें दम नहीं और आप काम नहीं जानते तो टिक नहीं पाएंगे। फैसल ने कहा कि यहां ग्रुपिज्म भी है। जो ग्रुप में नहीं है उसे दिक्कत होती है।
इस लाइन में सब डेढ़े हैं
फैसल ने कहा कि सब इस लाइन में टेढ़े लोग हैं। इन लोगों की पोल खुलती जा रही है। फैसल ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत में कोई मिस्ट्री जरूर है। इसमें इतने लूपहोल्स हैं। लोगों को चीजों पर भरोसा नहीं हो रहा। अगर वह मेंटली डिस्टर्ब था तो इतना अच्छा परफॉर्म कैसे कर पा रहा था। साइंटिस्ट्स के साथ उठता-बैठता था। लोग कुछ भी थिअरी देते जा रहे हैं। ये भी मिस्ट्री सॉल्व होगी कभी न कभी। उसकी मौत से इंडस्ट्री के कई राज खुल गए हैं जो लोगों को हजम नहीं हो रहे हैं। फैसल ने कहा कि कई लोगों के नाम ड्रग्स केस में आने से उनकी इमेज खराब हुई।
सुशांत को दिखाया गया नीचा
लोगों को पता चल गया है कि इतना करप्शन है। इतने झूठ बोले जाते हैं। लड़के-लड़कियों के गलत फायदे उठाए जाते हैं। ये सब सामने आने के बाद दर्शकों का बॉलीवुड से दिल ही उठ गया है। फैसल ने कहा कि वह बॉयकॉट बॉलीवुड को सपोर्ट करते हैं। मेरे जैसा ईमानदारी कहां जाएगा। पावरफुल आदमी किसी और को उठने नहीं देता। नया आदमी बढ़ता है, सुशांत बन जाता है, उसका मर्डर कर दिया जाता है। मैं नहीं जानता किसी ने मर्डर किया है लेकिन एक मिस्टीरियस बात थी। बड़े-बड़े प्रोडक्शन हाउस ने उसको साइन करके छोड़ा। काम अच्छा था, कॉन्फिडेंस तोड़ने के लिए सुशांत को नीचा दिखाया गया। दर्शक ये सब समझ गए तो पैसे खर्च करके क्यों फिल्म देखे। फैसल ने कहा कि एक ऐसा वक्त आएगा कि इंडस्ट्री खत्म हो जाएगी। इंडस्ट्री का डाउनफॉल शुरू हो गया है। फैसल बोले, बॉयकॉट होना चाहिए।

   मनोरंजन /शौर्यपथ /सलमान खान का मोस्ट अवेटेड शो बिग बॉस एक नए सीजन के साथ फिर वापसी कर रहा है। हमेशा की तरह शो में इस बार भी कई सेलेब्स आएंगे। अब तक जो नाम सामने आए हैं उसमे एक नाम हर्षद चोपड़ा का भी है। हर्षद हालांकि फिलहाल शो ये रिश्ता क्या कहलाता है कर रहे हैं ऐसे में उनके बिग बॉस में आने पर सवाल खड़े हो रहे थे। शो में हर्षद, अभिमन्यु का किरदार निभा रहे हैं जिसे दर्शकों द्वारा खूब पसंद भी किया जा रहा है। तो ऐसे में अभिमन्यु बिग बॉस शो करेंगे या नहीं। खैर इन सब सवालों के बीद एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे सुनकर फैंस को बड़ा झटका लगेगा।
हर्षद छोड़ेंगे शो
सीरियल गॉसिप की रिपोर्ट के मुताबिक हर्षद, बिग बॉस के लिए शो ये रिश्ता क्या कहलाता है को छोड़ रहे हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि अभिमन्यु इस शो में अपने किरदार से काफी बोर हो गए हैं और अब बिग बॉस के जरिए कुछ नया करना चाहते हैं। हालांकि अभी तक इस बारे में ना तो हर्षद और ना ही शो के मेकर्स की तरफ से कोई ऑफिशयल स्टेटमेंट आया है।
क्या होगी आगे कहानी
शो के अपकमिंग एपिसोड में आपके दिखने वाला है कि अभिमन्यु और अक्षरा एक बार फिर मिल जाएंगे। अभिनन्यु को कुणाल की सच्चाई पता चल जाएगी और इसके बाद वह फिर अक्षरा के साथ आ जाएगा। लेकिन अब हर्षद अगर शो से जाएंगे तो मेकर्स कोकोई नया चेहरा ढूंढना पड़ेगा या फिर शो ही दोनों के मिलन के साथ एंड हो जाएगा। इस बारे में अब आने वाले दिनों में ही पता चलेगा।
कंटेस्टेंट्स
अब तक इस शो के लिए कई नाम सामने आ चुके हैं जैसे फैजल खान, मुनव्वर फारूकी, कनिका मान, चारू असोपा, राजीव सेन, नुसरत भरुचा, फहमान खान। हालांकि इनमे से किसी का नाम भी चैनल की तरफ से कन्फर्म नहीं किया गया है। लेकिन कुछ दिनों पहले शो का प्रोमो सामने आया था जिससे पता चल रहा है कि इस सीजन शो काफी मजेदार होने वाला है।
शो का प्रोमो
शो के प्रोमो में सलमान खान नजर आते हैं और इसके साथ ही अब तक के हो चुके सीजन की झलक दिखती है। प्रोमो में सलमान कहते हैं कि 15 साल से बिग बॉस ने सबका गेम देखा, लेकिन इस बार बिग बॉस अपना गेम दिखाएंगे। सुबह होगी, लेकिन आसमान पर चांद दिखेगा। ग्रैविटी उड़ेगी हवा में, घोड़ा भी अब सीधे चाल चलेगा, परछाई भी साथ छोड़ेगी क्योंकि वो भी खेलेगी अपना गेम।
इसके बाद आखिर में सलमान बताते हैं कि इस बार बिग बॉस भी इस गेम में शामिल होंगे।

मनोरंजन /शौर्यपथ / 7 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही अमिताभ बच्चन की अपकमिंग फिल्म गुडबाय Goodbye का पहला गाना रिलीज हो गया है। #JaikalMahakal नाम के इस भक्ति सॉन्ग का दर्शक उत्सुकता से इंतजार कर रहे थे। व्यूअर्स की मांग को देखते हुए इस गाने को  मेकर्स के प्लान से थोड़ा पहले रिलीज कर दिया गया है।  'जयकाल महाकाल' गाने को अमिताभ बच्चन और फिल्म की दूसरी कास्ट पर फिल्माया गया है। Goodbye एक फैमिली ड्रामा फिल्म है, जिसे विकास बहल ने लिखा और निर्देशित किया है।
फैंस के लिए सरप्राइज
बता दें कुछ दिनों पहले ही फिल्म गुडबाय के ट्रेलर को रिलीज किया गया था। इस ट्रेलर में जयकाल महाकाल गाने के कुछ हिस्से को बैकग्राउंड स्कोर के रूप में प्ले किया गया था। ये बैकग्राउंड ट्रैक दर्शकों को क्लिक कर गया और तभी से यूजर फिल्म के इस गाने को जल्द रिलीज करने की मांग करने लगे। यूजर्स ने सोशल मीडिया पर इस गाने को जल्द रिलीज करने के लिए ढेर सारे कमेंट किए। इसलिए अमिताभ बच्चन ने भी इस गाने के वीडियो एक क्लिप को शेयर करते हुए गाने को जल्द रिलीज करने की जानकारी फैन्स के साथ शेयर की थी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा,  ‘चारो तरफ गूंज रही है #JaikalMahakal की धुन! आपने पूछा था, हमने सुना, तय समय से पहले 12 सितंबर को रिलीज करेंगे ये गाना।
जयकाल महाकाल गाने में फिल्म के सीन शामिल
जयकाल महाकाल गाने के वीडियो में गुडबाय फिल्म के सीन्स को शामिल किया गया है। गाने में फिल्म के इमोशनल सीन्स को फिल्माया गया है। इस गाने को अमित त्रिवेदी और सुहास सावंत ने गाया है। इसे म्यूजिक भी अमित त्रिवेदी ने दिया है। स्वानंद किरकिरे ने इस गाने को लिखा है। इस गाने को एक ही दिन में 16 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। यूजर ने इस गाने की तारीफ करते हुए लिखा है, आखिरकार महाकाल का एक नया फ्रेश गाना सुनने को मिला। एक अन्य ने लिखा है, इस गाने से अमित त्रिवेदी के पहले रिलीज गाने नमो नमो जी शंकरा के वाइब्स आ रही हैं।
गुडबाय के बारे में
गुडबाय एक कॉमेडी फैमिली ड्रामा फिल्म है, जिसका लेखन और निर्देशन विकास बहल ने किया है। गुडबाय फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि किस तरह नई पीढ़ी के तर्कों और पुरानी पीढ़ी की परंपराओं के बीच टकराव पैदा हो जाता है। यूं तो गुडबाय ट्रेलर में हर एक किरदार का कॉमिक अंदाज ही देखने मिलेगा लेकिन सुनील ग्रोवर की एंट्री ने कॉमेडी फैक्टर को दोगुना कर दिया है। सुनील ग्रोवर फिल्म में एक ऐसे साधू के किरदार में हैं जो नीना गुप्ता के किरदार के अंतिम संस्कार की रीति रिवाजों को जानने में  परिवार की मदद करता है। अलविदा में अमिताभ बच्चन, रश्मिका मंदाना, नीना गुप्ता के अलावा साहिल मेहता, शिविन नारंग, पावेल गुलाटी, एली अवराम भी अहम किरदरों में हैं।  बालाजी मोशन पिक्चर्स द्वारा निर्मित गुडबाय 7 अक्टूबर, 2022 को सिनेमाघरों में दुनिया भर में रिलीज के लिए तैयार है।


      मनोरंजन /शौर्यपथ / बेदम होते जा रहे बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस के लिए रणबीर कपूर , आलिया भट्ट  की फिल्म ब्रह्मास्त्र वाकई ब्रह्मास्त्र साबित हुई। पिछले कुछ समय से एक के बाद एक फिल्म बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरती नजर आ रहीं थी। यहां तक कि दर्शकों को ये लगने लगा था कि अब बॉलीवुड का डाउनफॉल शुरू हो चुका है। आलम ये था कि बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड फिल्मों से ज्यादा साउथ की फिल्में हिट हो रहीं थी। बॉलीवुड का वर्चस्व हाशिए पर आने की कगार पर ही था कि ब्रह्मास्त्र ने इसे बचा लिया। 9 सिंतबर को रिलीज हुई इस फिल्म के रिलीज से पहले ही रिकॉर्ड तोड़ने का सिलसिला शुरू हो गया था। इस फिल्म के रिलीज को अभी चार ही दिन बीते हैं कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की रिकॉर्ड तोड़ कमाई जारी है। ना सिर्फ बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर बल्कि वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर भी ब्रह्मास्त्र के नए रिकॉर्ड्स की खूब चर्चा हो रही है। तो आइए आपको बताते हैं कि रिलीज के 4 दिनों में कौन से 7 बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है निर्देशक अयान मुखर्जी की फिल्म।
1 सलमान की Sultan का रिकॉर्ड धवस्त
रिलीज के पहले वीकेंड में जबरदस्त कमाई कर 200 करोड़ क्लब में एंट्री करने ब्रह्मास्त्र ने सुपरस्टार सलमान की फिल्म सुल्तान का रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है। ब्रह्मास्त्र ने  अपने ओपनिंग वीकेंड पर  ₹212 करोड़ की कमाई कर सलमान की फिल्म सुल्तान के ओपनिंग वीकेंड पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाले रिकॉर्ड को धवस्त कर दिया है। बता दें सलमान की फिल्म ने पहले वीकेंड में ₹206 करोड़ की कमाई की थी। हर दिन के कलेक्शन के साथ ब्रह्मास्त्र कमाई के नए-नए रिकॉर्ड कायम करती नजर आ रही है।
2 रणबीर की फिल्मों में सबसे बड़ी आपेनर रही संजू का भी तोड़ा रिकॉर्ड
अगर एडवांस बुकिंग के मामले में रणबीर कपूर की फिल्मों की बात करें तो एक्टर की सबसे बड़ी ओपनर रही संजू का रिकॉर्ड ब्रह्मास्त्र ने धवस्त कर दिया है। एडवांस बुकिंग में संजू ने तीन बड़े नेशनल मल्टीप्लेक्सिस चैंस में करीब 1.08 लाख रुपये की एडवांस बुकिंग बुधवार तक की थी। जबकि दो दिन बाद रिलीज होने जा रही ब्रह्मास्त्र ने एडवांस बुकिंग का ये आंकड़ा मंगलवार को ही पार कर लिया था। इस तरह से रणबीर की सबसे ज्यादा एवांस बुकिंग वाली फिल्मों की लिस्ट में ब्रह्मास्त्र का नाम टॉप पर आ गया है।
3 साल की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म
ब्रह्मास्त्र ने ओपनिंग डे कलेक्शन में संजू, टाइगर जिंदा है और धूम 3 को पीछे छोड़ दिया। पैनेडेमिक के बाद दिवाली 2021 में रिलीज हुई सूर्यवंशी ने पहले दिन 37 करोड़ कमाए थे। वहीं इस साल की बात करें तो भूल भुलैया 2 अभी तक की सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली फिल्म थी जिसने पहले दिन 14.11 करोड़ का कलेक्शन किया। इस तरह ब्रह्मास्त्र, भूल भुलैया 2 से कहीं आगे निकल गई है। ब्रह्मास्त्र की ओपनिंग जितनी धमाकेदार रही है अनुमान है यह 3 दिन में 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी।
4 साल 2022 में सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग करवाने वाली फिल्म
ब्रह्मास्त्र का क्रेज रिलीज से पहले ही देखने को मिल गया था। बायकॉट ब्रह्मास्त्र हैशकैग ट्रेंड करने के बावजूद इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग में भी बाजी मार ली। एडवांस बुकिंग की बात करें तो ब्रह्मास्त्र ने इस साल रिलीज हुई कार्तिक आर्यन की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'भूल भुलैया 2' का सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग करने का रिकॉर्ड धवस्त कर दिया। 'भूल भुलैया 2' ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 6.55 करोड़ रुपये बटोरे थे. और 'ब्रह्मास्त्र' ने अपनी रिलीज से पहले ही 7.67 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था। 
5 World की नं 1 फिल्म बनी ब्रह्मास्त्र?
ना सिर्फ बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर बल्कि ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर ब्रह्मास्त्र ने अपना परचम लहरा दिया। यूएस बॉक्स ऑफिस ट्रैकर  Box Office Mojo के  मुताबिक, ब्रह्मास्त्र पार्ट वन- शिवा ने अपने शुरुआती सप्ताहांत में दुनिया भर में $ 26.5 मिलियन यानि कि ₹ 212 करोड़ की कमाई कर ली है। इसमें से 44 लाख डॉलर अकेले अमेरिकी बाजार से आए हैं। बता दें,  इस फिल्म नें इंटरनेशनल बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड ओपनिंग वीकेंड पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली नं 1 फिल्म का टैग अपने नाम कर लिया। जानकारी के लिए बात दें, वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर अब तक केवल दो भारतीय फिल्में ही अपने ओपनिंग वीकेंड को लेकर टॉप पर रही हैं और दोनों ही साउथ फिल्में है। जिनमें साल 2021 में रिलीज हुई एक्टर विजय की मास्टर रही जो ग्लोबल बॉक्स ऑफिस चार्ट पर टॉप पर रही थी। इस फिल्त ने 16 मिलियन डॉलर की कमाई कर चीनी फिल्म अ लिटिल रेड फ्लावर (11.7 मिलियन डॉलर) को पछाड़ दिया। और फिर, इस साल की शुरुआत में, एसएस राजामौली की आरआरआर ने अपने ओपनिंग वीकेंड में 60 मिलियन डॉलर से अधिक की कमाई करके फेमस हॉलीवुड फिल्म द बैटमैन को पछाड़ दिया था। द बैटमैन ने ओपनिंग वीकेंड पर 45 मिलियन डॉलर की कमाई की थी।
6 तमिलनाडु में तोड़े कमाई के रिकॉर्ड
साउथ बेल्ट में भी ब्रह्मास्त्र को दर्शकों का अच्छा फुटफॉल मिल रहा है। तमिलनाडु में रिलीज किए गए इस फिल्म के डब वर्जन को भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। Sacnilk की ओर से साउथ में इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस आंकड़े शेयर किए गए। जारी आंकड़ों के मुताबिक ब्रह्मास्त्र तमिलनाडु में सिंगल डे में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पहली  बॉलीवुड फिल्म बन गई है। फिल्म ने ये रिकॉर्ड शनिवार की कलेक्शन से बनाया है। इस तरह से तमिलनाडु में ब्रह्मास्त्र ने अपनी सिंगल डे कलेक्शन से सबसे ज्यादा कमाई करने वाली आमिर खान की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान को पछाड़ दिया है।
7 पहली बार ऑस्ट्रेलिया में स्क्रीन काउंट में टॉप पर ब्रह्मास्त्र
विदेशो में ब्रह्मास्त्र के लिए अच्छा खासा क्रेज देखने को मिल रहा है। ट्विटर पर #Brahmastrausa नाम के फैन पेज पर यूएस में फिल्म की एडवांस बुकिंग के आंकड़ो को लेकर अपडेट किए गए। यही नहीं ऑस्ट्रेलिया में इस फिल्म के क्रेज को देखते हुए ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने स्क्रीन काउंट शेयर की जानकारी शेयर की थी।  ट्विटर पर आंकड़े साझा करते हुए उन्होंने लिखा था, "'ब्रह्मस्त्र' ऑस्ट्रेलिया में पूरी तरह से रिलीज होने के लिए तैयार#ब्रह्मास्त्र की #ऑस्ट्रेलिया में अब तक की सबसे ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज होने वाली फिल्म...सभी भाषाओं में 300 से ज्यादा स्क्रीन पर होगी रिलीज। ऑस्ट्रेलिया की इन स्क्रीन्स Hoyts चैंस, PalaceCinemas शामिल हैं जिनमें ब्रह्मास्त्र को रिलीज किया गया है। इा तरह से ये पहली बॉलीवुड फिल्म बन गई जिसे ऑस्ट्रेलिया में इतने बड़े लेवल पर रिलीज किया जा रहा है।

    मनोरंजन /शौर्यपथ /अक्षय कुमार के हेयर स्टाइलिस्ट मिलन जाधव का निधन हो गया है। वह अक्षय के साथ पिछले 15 सालों से काम कर रहे थे। अक्षय ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर मिलन जाधव के निधन पर शोक व्यक्त किया। अभिनेता ने एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की जिसमें वो और मिलन खड़े हैं जो उनके बाल ठीक रहे हैं। यह तस्वीर फिल्म की शूटिंग के दौरान की है। दोनों सेट पर हैं। अक्षय ने कहा कि यकीन नहीं होता कि वो अब दुनिया में नहीं है जिसने हमेशा ये सुनिश्चित किया कि सेट पर मेरे एक बार भी खराब ना हों
अक्षय का पोस्ट
  अक्षय ने लिखा, ‘तुम हमेशा अपने फंकी हेयरस्टाइल और मुस्कान के साथ भीड़ के बाहर खड़े रहे। हमेशा यह सुनिश्चित किया कि मेरा एक बार भी खराब ना हो। सेट की जिंदगी, मेरा हेयरड्रेसर पिछले 15 सालों से मेरे साथ था... मिलन जाधव। यकीन नहीं हो रहा कि तुम हमें छोड़कर चले गए। मैं तुम्हें मिस करूंगा मिलानो। ओम शांति।‘
सेलेब्स के कमेंट्स
   अक्षय के पोस्ट पर अनिल कपूर ने लिखा, ‘सीरियसली अक्षय साब.... बहुत दुखद है, मिलन के करीबियों को मेरी संवेदना। ईशा गुप्ता ने कमेंट किया, ओम शांति।‘
मिलन ने शेयर किया था वीडियो
     साल 2019 में मिलन ने अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो शेयर किया था जब अक्षय उनके सलून पर गए थे। अक्षय सलून में प्रवेश करते हैं। इस दौरान मिलन और अन्य लोग उनका स्वागत करते हैं। इसके साथ मिलन ने लिखा, ‘अक्षय सर, मेरे बॉस मेरे सलून मिलानो में।‘
आने वाली फिल्में
   अक्षय की अगली फिल्म ‘राम सेतु‘ है। इसमें उनके साथ जैकलीन फर्नांडिस और नुसरत भरूचा हैं। फिल्म इस साल दिवाली के मौके पर रिलीज होगी। इसले अलावा अक्षय के पास तमिल फिल्म ‘सोराराई पोटरू‘ की हिंदी रीमेक है। इसमें उनके अपोजिट राधिका मदान हैं।

      मनोरंजन / शौर्यपथ /फिल्म ‘थैंक गॉड‘ का ट्रेलर 8 सितंबर को रिलीज किया गया। इस फिल्म में अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह की मुख्य भूमिका है। ट्रेलर के साथ ही अजय देवगन का लुक भी रिवील किया गया। फिल्म दिवाली के मौके पर 25 अक्टूबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसे इंद्र कुमार ने निर्देशित किया है। यह एक कॉमेडी फिल्म है जिसमें दिखाया गया है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा का एक्सीडेंट हो जाता है जिसके बाद उनके कर्मों का हिसाब-किताब चित्रगुप्त के दरबार में होता है। अजय देवगन पर्दे पर चित्रगुप्त की भूमिका करते दिखेंगे। इन दिनों जब लगभग हर फिल्म के खिलाफ बायकॉट ट्रेंड देखा जा रहा है तो अजय देवगन की ‘थैंक गॉड‘ भी इससे अछूती नहीं है।
बॉलीवुड फिल्मों के खिलाफ चल रहा ट्रेंड
सोशल मीडिया पर फिल्म के बॉयकॉट की मांग की जा रही है। यूजर्स ने कहा कि चित्रगुप्त और हिंदू देवी देवताओं का जिस तरह मजाक उड़ाया जा रहा है वह उसका विरोध करते हैं। वहीं कई यूजर्स ने कहा कि अब तो पूरे बॉलीवुड का ही बायकॉट करने का समय आ गया है।
देखें यूजर्स के ट्वीट्स:
एक यूजर ने कहा, ‘क्या बॉलीवुड के लिए हिंदू देवता मजाक, अश्लीलता के लिए हैं? थैंक गॉड में अजय देवगन भगवान चित्रगुप्त बने हैं जिनके पीछे कम कपड़े पहने लड़कियां हैं। वह वासना, घटिया जोक्स पर चर्चा कर रहे हैं। क्या हिंदू देव मसखरे होते हैं? ‘
एक यूजर लिखते हैं, ‘कब तक हम ऐसे घटिया अभिनय व मनोरंजन का हिस्सा बनते रहेंगे?‘
एक ने कहा, ‘हिंदू के नाम और हिंदू भगवान के नाम पर अश्लीलता, नग्नता, मजाक और उनके बारे में गलत तथ्य दिखाना बंद करे।‘

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)