February 07, 2025
Hindi Hindi
Uncategorised

Uncategorised (32326)

अन्य ख़बर

अन्य ख़बर (5835)

धर्म संसार / शौर्यपथ / प्रभु यीशु के जन्म की ख़ुशी में मनाया जाने वाला क्रिसमस का त्योहार पूरी दुनिया में मनाया जाता है। यह त्योहार कई मायनों में बेहद खास है। क्रिसमस को बड़ा दिन, सेंट स्टीफेंस डे या फीस्ट ऑफ़ सेंट स्टीफेंस भी कहा जाता है। प्रभु यीशु ने दुनिया को प्यार और इंसानियत की शिक्षा दी। उन्होंने लोगों को प्रेम और भाईचारे के साथ रहने का संदेश दिया। प्रभु यीशु को ईश्वर का इकलौता प्यारा पुत्र माना जाता है। इस त्योहार से कई रोचक तथ्य जुड़े हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।
क्रिसमस ऐसा त्योहार है जिसे हर धर्म के लोग उत्साह से मनाते हैं। यह एकमात्र ऐसा त्योहार है जिस दिन लगभग पूरे विश्व में अवकाश रहता है। 25 दिसंबर को मनाया जाने वाला यह त्योहार आर्मीनियाई अपोस्टोलिक चर्च में 6 जनवरी को मनाया जाता है। कई देशों में क्रिसमस का अगला दिन 26 दिसंबर बॉक्सिंग डे के रूप मे मनाया जाता है। क्रिसमस पर सांता क्लॉज़ को लेकर मान्यता है कि चौथी शताब्दी में संत निकोलस जो तुर्की के मीरा नामक शहर के बिशप थे, वही सांता थे। वह गरीबों की हमेशा मदद करते थे उनको उपहार देते थे। क्रिसमस के तीन पारंपरिक रंग हैं हरा, लाल और सुनहरा। हरा रंग जीवन का प्रतीक है, जबकि लाल रंग ईसा मसीह के रक्त और सुनहरा रंग रोशनी का प्रतीक है। क्रिसमस की रात को जादुई रात कहा जाता है। माना जाता है कि इस रात सच्चे दिल वाले लोग जानवरों की बोली को समझ सकते हैं। क्रिसमस पर घर के आंगन में क्रिसमस ट्री लगाया जाता है। क्रिसमस ट्री को दक्षिण पूर्व दिशा में लगाना शुभ माना जाता है। फेंगशुई के मुताबिक ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि आती है। पोलैंड में मकड़ी के जालों से क्रिसमस ट्री को सजाने की परंपरा है। मान्यता है कि मकड़ी ने सबसे पहले जीसस के लिए कंबल बुना था।

राजीम/रायपुर

अजय देवांगन

 

पढ़ाई तुंहर दुवार योजना के अंतर्गत भीषण गर्मी एवं लॉकडाउन में स्कूली बच्चों के शिक्षा के लिए सार्थक साबित हो रहा है।इस योजना से जहां चाह, तहां राह है कि कहावत चरितार्थ हो रही है।पढ़ाई तुंहर दुवार से गरियाबंद जिले के हजारों बच्चे प्रतिदिन लाभान्वित हो रहे है तथा इस योजना के प्रारम्भ किये जाने से छात्रों एवं पालकों में उत्साह नज़र आ रहा है।कोविड 19 वैश्विक महामारी के चलते देशभर में लाक डाउन के बीच छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा स्कूली बच्चों के लिए पढ़ाई तुंहर दुवार योजना प्रारंभ किया गया है।शासन द्वारा इस योजना के तहत छात्र छात्राओं को डिजिटल शिक्षा के माध्यम से   पढ़ाई कराई जा रही है।शासन ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य को देखते हुए स्कूली बच्चों को कोरोना संक्रमण एवं भीषण गर्मी से बचाने के उद्देश्य से ऑनलाइन शिक्षा दी जा रही है।शासन के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी भोपाल राम तांण्डे एवं जिला मिशन समन्वयक श्याम चंद्राकर के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देश पर  गरियाबंद जिले के पांचों ब्लॉक के अंतर्गत शासकीय स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई कराई जा रही है।इसके साथ साथ शिक्षको द्वारा प्रतिदिन वेबेक्स एप एवं यू ट्यूब द्वारा ऑनलाइन वर्चुअल क्लास लेकर छात्रों को विषयवार शिक्षा दी जा रही है।इसी तारतम्य में 4 जून को केशरलता मिश्रा शिक्षिका मिडिल स्कूल राजिम जो कि सेवानिवृत्त के करीब है  ऑनलाइन क्लास में भाग लेकर रस के विभिन्न प्रकारों का वर्णन करते हुए बड़े ही रोचक अंदाज़ में पढ़ाई कराई जो काफी प्रभावोत्पादक रहा। मिश्रा मैडम ने बताया कि ऑनलाइन पढ़ाई की प्रेरणा उन्हें अपनी लड़की दीप्ति मिश्रा(शिक्षिका) के माध्यम से मिली है वही आज के युवा वर्ग को इनसे काफी सीखने और समझने को मिला।  मैडम द्वारा ऑनलाइन शिक्षा की सफल प्रस्तुति हेतु विल्सन थॉमस,वेंकटेश साहू,अनिल मेघवानी,टिकेंद्र यदु,उमेश यदु, बंटी राय, पूरन लाल साहू ने उन्हें बहुत बधाई दी। शासन की यह योजना जहां चाह है,वहां राह है की कहावत को चरितार्थ कर रही है।*

      भिलाई नगर / शौर्यपथ /  नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र मे मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए आयुक्त  ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर निगम सभागार में नोडल अधिकारी तरुण पाल लहरें ने बैठक ली! मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के लिए आरएफपी (रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल) जारी किया जा चुका है! इस योजना के तहत निगम क्षेत्र के नागरिकों को उनकी बस्ती, मोहल्ले, पारा में ही चिकित्सा की उन्नत सेवा मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से मिल पाएगी! निवास के समीप ही सुविधा प्राप्त होने के कारण स्लम क्षेत्र के नागरिक इसका सहज ही लाभ प्राप्त कर पाएंगे साथ ही उन्हें अपने कार्यों से छुट्टी नहीं लेनी पड़ेगी एवं बच्चों की पढ़ाई भी निरंतर चल सकेगी! यह सेवा बिल्कुल निशुल्क होगी!
           मोबाइल मेडिकल यूनिट से होगा परीक्षण इस योजना के अंतर्गत चलित वाहन जिसमें चिकित्सक एवं अन्य स्टाफ उपलब्ध होंगे के साथ पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार स्लम क्षेत्र में निर्धारित स्थल जो कि सामान्यतः सांस्कृतिक भवन/ सांस्कृतिक चबूतरा/ वार्ड कार्यालय/ निकाय के अन्य भवन के पास पहुंचेंगे जहां पर रोगियों के बैठने, पेयजल तथा अन्य अनुषांगिक सुविधाएं निगम द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी! चिकित्सक द्वारा बारी-बारी से रोगियों का परीक्षण कर आवश्यक दवाइयां प्रदान की जाएगी! इसके अतिरिक्त पैथोलॉजी लैब की सुविधा भी मोबाइल मेडिकल यूनिट में उपलब्ध होंगी! चिकित्सा, दवाईयां तथा पैथोलॉजी टेस्ट की सुविधा नागरिकों को निशुल्क प्रदान की जाएगी! मोबाइल मेडिकल यूनिट में अनुपलब्ध परीक्षण की सुविधाएं समीपस्थ शासकीय चिकित्सालय से प्राप्त की जा सकेगी!
          प्रतिस्पर्धात्मक निविदाओं के माध्यम से होगा एजेंसी का चयन अर्बन पब्लिक सर्विस सोसायटी के द्वारा निगम क्षेत्र में प्रतिस्पर्धात्मक निविदा के माध्यम से एजेंसी नियुक्त किया जाएगा जिसके लिए रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल जारी किया जा चुका है भिलाई क्षेत्र में जिसकी अंतिम तिथि 15 जून नियत की गई है तथा 8 जून को प्री बीट मीटिंग निगम सभागार में रखा गया है जहां पर कोई भी एजेंसी या इस कार्य में रूचि लेने वाले विस्तृत जानकारी एकत्रित कर सकते हैं, इनके प्रश्नों का निराकरण भी इस दिन किया जाएगा! कार्य लेने वाले एजेंसी के द्वारा मोबाइल मेडिकल यूनिट चालक एवं इंधन सहित, मेडिकल ऑफिसर, फार्मासिस्ट, महिला चिकित्सा मित्र तथा पैथोलॉजी लैब सहायक उपलब्ध कराए जाएंगे!
           भिलाई के लिए तीन मोबाइल मेडिकल यूनिट की होगी व्यवस्था सहायक नोडल अधिकारी बीके देवांगन ने बताया कि भिलाई क्षेत्र के लिए 3 मेडिकल मोबाइल यूनिट की व्यवस्था की जानी है, अभी केवल एक मेडिकल मोबाइल यूनिट के लिए दर मंगाया गया है जिसके आधार पर बाकी का दर तय किया जाएगा! प्रत्येक मेडिकल मोबाइल यूनिट में मानिटरिंग हेतु सीसीटीवी तथा योजना के प्रचार-प्रसार हेतु टीवी, प्रोजेक्टर, मुनादी हेतु साउंड सिस्टम आदि की व्यवस्था होगी! मोबाइल मेडिकल यूनिट के संचालन हेतु समस्त आनुषांगिक अधिनियम, नियमों तथा पंजीयन आदि समस्त आवश्यक कार्य जैसे नर्सिंग होम एक्ट, बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट एक्ट चयनित एजेंसी द्वारा किया जाएगा! मेडिकल मोबाइल यूनिट के माध्यम से होने वाले परीक्षण के उपरांत इसका रिपोर्ट भी दिया जाएगा तथा इसके लिए दिन एवं समय भी निर्धारित किया गया है!
मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना को लेकर सभागार में हुई बैठक निगम आयुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर भिलाई क्षेत्र में मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के बेहतर क्रियान्वयन को लेकर सभागार में बैठक हुई जिसमें नोडल अधिकारी तरुण पाल लहरें ने विस्तृत जानकारी प्रदान की! चयनित एजेंसी को 5 साल के लिए कॉन्ट्रैक्ट दिया जाएगा!
 उन्होंने बताया कि योजना के पात्र हितग्राही भिलाई निगम क्षेत्र के समस्त नागरिक होंगे एवं स्लम क्षेत्र में निवास करने वाले नागरिकों को प्राथमिकता दी जाएगी यदि शिविर स्थल पर दूसरे वार्ड के नागरिक आते हैं तो उन्हें भी समस्त सुविधाएं प्रदान की जाएगी! बैठक में कुछ चिकित्सक एवं एजेंसी भी उपस्थित रहे! इस कार्य से संबंधित अधिक जानकारी के लिए नोडल अधिकारी के मोबाइल नंबर 7509229781 से संपर्क किया जा सकता है!
     भिलाई निगम क्षेत्र अंतर्गत 59 स्लम क्षेत्र नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र मे स्लम क्षेत्र बात करें तो तकरीबन 59 स्लम क्षेत्र है जिसमें 24470 से अधिक परिवार निवासरत है! रहवासी क्षेत्र में इनको मोहल्ले में ही मेडिकल मोबाइल यूनिट का लाभ मिलेगा!

राजीम/रायपुर

अजय देवांगन

 

शासकीय उच्चतर माध्यमिक देवी संपदा स्कूल में छत्तीसगढ़ सरकार के महती योजना सरस्वती साइकल वितरण का कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ यह छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी द्वारा एक महत्व कांछी योजना है जिसके तहत बालिकाओं को साइकिल वितरण किया जाता है शासकीय देवी संपदा स्कूल के कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री प्रेमसाय टेकाम जी प्रथम पंचायत कैबिनेट मंत्री विधायक भैया अमितेश शुक्ला जी के दिशा निर्देश में साईकिल का वितरण किया गया जिसमें बालिकाओं का उत्साह देखते बन रहा था इस महती योजना का उपहार पाकर बालिकाएं बहुत खुश हुई और सरकार की योजना के लिए उनके चेहरे में मुस्कुराहट दिख रहा था बालिकाओं ने कहा हम लोग अपने घर से गांव दूर से आते हैं आने जाने में हमारा समय बचेगा और इस समय का घर में कार्य कर और पढ़ाई कर सदुपयोग करेंगे इस कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेस नेता ताराचंद जी मेघवानी राम कुमार गोस्वामी विकास तिवारी सुनील तिवारी गिरीश राजानी रामकुमार साहू जितेंद्र राजू सोनकर इसके अलावा देवी संपदा स्कूल के शाला शिक्षा समिति के अध्यक्ष प्रकाश साहू प्रिंसिपल जाट जी एवं अन्य बच्चे शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे इस कार्यक्रम को बहुत ही सादगी पूर्ण से सोशल डिस्टेंडिंग मास्क Sanitaze किया गया हर बच्चों को 5 बच्चों के ग्रुप बनाकर 10.. 10 मिनट के समय के अंतराल में वितरण किया गया

दुर्ग / शौर्यपथ / शहर के 132 मंदिरों के पुरोहितों को आज विधायक अरुण वोरा एवं महापौर धीरज बाकलीवाल ने कोरोना राहत केन्द्र विवेकानंद सभा…
   durg / shouryapath / भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम महाजन ने आज नई दिल्ली स्थित भाजपा कार्यालय से वर्चुअल रैली आयोजित कर पूरे देश के भाजयुमो पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को लाईव संबोधित करते हुए कोविड 19 को हराने सभी कार्यकर्ताओं को सोल्जर की तरह अपने अपने मोर्चे पर तैनात रहकर कार्य करने का आव्हान करते हुए किसानों, प्रवासी मजदूरों व जरूरतमंद लोगों के लिए केंद्र सरकार द्वारा घोषित किए गए 21लाख करोड़ की पैकेज की जानकारी देकर यथासंभव सहायता करने के निर्देश दिए है फेसबुक ट्विटर के माध्यम से शाम 5 बजे आयोजित इस वर्चूअल रैली में दुर्ग जिला भाजयुमो अध्यक्ष दिनेश देवांगन सहित युवा मोर्चा पदाधिकारियों व कार्यकर्ता भी शामिल होकर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती पूनम महाजन द्वारा कही गई बातों को अनुसार कार्य करने का संकल्प लिया।
    इस वर्चुअल बैठक के संबध में जिला भाजयुमो अध्यक्ष दिनेश देवांगन ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना के वैश्विक महामारी के खिलाफ भारत सरकार द्वारा प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में जिस प्रकार पूरा देश एकजुट है और उनके बताए सुझाओ व निर्देशों के अनुसार देश में कोरोना से मुकाबला कर रहे है उनसे आने वाले दिनों में सफलता निश्चित प्राप्त होगी इसी विषय को लेकर आज भाजयुमो राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय पूनम महाजन जी के वर्चुअल रैली पूरे जिले के कार्यकर्ता फेसबुक लाईव के माध्यम से शामिल हुए और इसे अपने अपने फेसबुक वॉल व टि्वटर से वर्चुअल रैली को शेयर किया इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम महाजन ने कार्यकर्ताओं से अपील किया की इस समय पूरा देश कोरो ना के साथ एक साथ कई चुनौतियों का सामना कर रहा है एक तरफ यह बीमारी है तो दूसरी तरफ सीमा पर तनाव के बीच कभी प्राकृतिक आपदा है इन सब जटिलताओं के साथ हम अपने देश के हर नागरिक का मनोबल ऊंचा रखना है कोई भी गरीब किसान मजदूर व्यापारी  तकलीफ़ में न ही इसलिए युवा मोर्चा के प्रत्येक कार्यकर्ता एक सोल्जर की भांति उन्हें केंद्र की मोदी सरकार द्वारा घोषित किए राहत के साथ साथ उनके स्वास्थ्य से जुड़े हर विषय को जानकारी देना है ताकि वे किसी भी प्रकार से भ्रमित न हो। वर्चूअल रैली में शामिल होने वालों में जिला भाजयुमो महामंत्री नितेश साहू,उपाध्यक्ष राहुल पंडित,मंत्री राहुल दीवान,प्रचार मंत्री राजा महोबिया,सोशल मीडिया संयोजक गौरव शर्मा सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने अपने घरों से वर्चु अल रैली में शामिल हुए।

कार्रवाई नहीं होने से तस्करों का हौसला बुलंद

धमतरी /शौर्य पथ

नगरी विकास खण्ड में खनिज संपदाओ की तस्करी व चोरी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। तस्करों द्वारा बेखौफ होकर रेत, मुरुम व अन्य खनिज संपदाओं की चोरी की जा रही है। बावजूद इसके तस्करी पर लगाम लगाने खनिज विभाग गंभीरता नहीं दिखा रहा है। विभाग की अनदेखी की वजह से तस्करों के हौसले बुलंद है।
विकासखंड के ग्राम सिहावा, रतावा ,भुरसीडोंगरी के अलावा ग्राम पंचायत भोथली के जंगल गीतकारमुड़ा हो या गोरेगांव, भैंसामुड़ा, मुनाईकेरा या अभयारण्य क्षेत्र के जंगलों के नदियों का रेत तस्कर बेखौफ सीना छलनी कर रहे हैं।

हरदीभाटा ,मुकुंदपुर , सांकरा फरसिया और आसपास के कई इलाकों में मुरूम तस्कर बिंदास धरती का सीना चीर रहे हैं।
इन पर कार्रवाई नहीं होने से इनके हौसले बुलंद है।

धमतरी /शौर्यपथ

5 जून को वाणिज्य एवं उद्योग (अबकारी) मंत्री छत्तीसगढ़ शासन कवासी लखमा, अपरान्ह 2 बजे, मगरलोड ब्लाक के ग्राम बोडरा, 3ः30 बजे खिसोरा का दौरा करेंगे।

ग्रामीणों को घर से बाहर ना निकलने की वनमण्डलाधिकारी ने दी सलाह

 

धमतरी शौर्यपथ


पुलिस अधीक्षक भी ग्रामीणों के बीच पहुंचे
समाचार , गरियाबंद ज़िले से उत्तर सिंगपुर वन परिक्षेत्र मगरलोड में 21 हाथियों का झुंड देखे जाने की सूचना मिलने पर वन विभाग तत्काल सजग हो गया। वनमण्डलाधिकारी श्री अमिताभ बाजपेई ने बताया कि बीती रात यह झुंड ज़िले के मगरलोड वन क्षेत्र में घूमने की खबर मिलने पर रात में ही मुनादी कर लोगों को आगाह कर दिया गया था। मोहेरा, रेंगाडीह, अमलीडीह, हथबंड, परसा बुढा इत्यादि के दस किलोमीटर के क्षेत्र में वन विभाग के अमले ने मुनादी कर लोगों को सचेत किया है। आज वनमण्डलधिकारी श्री बाजपेई राजाडेरा पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को इस अवसर पर घर पर ही रहने की समझाइश दी। साथ ही यदि किसी का मकान कच्चा हो तो उन्हें किसी पड़ोसी के पक्के मकान, अथवा सामुदायिक , मंगल या अन्य पक्के मकान में शिफ्ट होने कहा। बताया गया कि उत्तर, दक्षिण सिंगपुर और दुगली वन परिक्षेत्र का वन अमला हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ने और उन पर निगाह रखने लगा हुआ है। उनके सहयोग के लिए गजराज वाहन में पश्चिम बंगाल से दो प्रशिक्षित व्यक्ति भी मशाल आदि की व्यवस्था के साथ मौजूद हैं। अतः ग्रामीण भयभीत ना होकर सचेत रहें। यह भी बताया कि फिलहाल हाथियों का झुंड पठार के जंगलों के तरफ देखे गए हैं। उन्होंने बताया कि ज़िला प्रशासन के मार्गदर्शन पर वन विभाग पूरी मुस्तैदी से अपनी ज़िम्मेदारी निभाने में लगा हुआ है। ज्ञात हो कि पुलिस अधीक्षक श्री बी पी राजभानु भी आज राजाडेरा के ग्रामीणों के बीच पहुंच स्थिति का जायजा लिए और अपने अमले को आवश्यक व्यवस्था करने कहा।

पूर्व कलेक्टर जनक प्रसाद पाठक पर रेप का लगा आरोप, चैंबर के रेस्ट रूम में कलेक्टर ने युवती को बनाया हवस का शिकार, एनजीओं को काम दिलाने के लिए पीड़ित…

दुर्ग । शौर्यपथ । दुर्ग पुलिस को मिली बड़ी सफलता । बता दें कि क्षेत्र में लगातार हो रही किसानों के सामान की चोरियों पर मामले की गंभीरता को समझते हुए त्वरित कार्य वाही की गई । मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी नेहरू राम बंजारे ग्राम धूमा थाना पाटन ने थाना आकर जबानी रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 29/ 5/20 की मध्य रात्रि उसकी खेत में लगे सोलर पैनल में लगे तार जिसमें ताबा एवं एलमुनियम तार है जिसमें से करीब 100 मीटर एलमुनियम तार एवं करीब 30 मीटर तांबा तार को अज्ञात चोर चोरी कर लिए और तार को जलाकर उसमें रखें उसमें लगे एलमुनियम और ताबा तार को ले गए हैं प्राथमिक रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया विवेचना के दौरान क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी के मद्देनजर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव द्वारा अज्ञात चोरों को शीघ्र गिरफ्तारी करने एवं क्षेत्र में हो रहे चोरी पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किए जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले एवं पाटन एसडीओपी आकाश गिरिपुंजे के कुशल मार्गदर्शन एवं निर्देशानुसार थाना प्रभारी पाटन से निरीक्षक शिवानंद तिवारी द्वारा टीम गठित कर आरोपियों की पतासाजी हेतु थाना पाटन रन चिरई रानीतराई गुंडरदेही अमलेश्वर एवं सीमावर्ती क्षेत्रों के कबाड़ी दुकान पर फेरी वालों करीब 200 से 300 व्यक्तियों से पूछताछ किया गया एवं पतासाजी के दौरान जरिए मुखबिर सूचना मिली की ग्राम उत्ई वार्ड नंबर 3 का सोनू राजपूत मोबाइल के माध्यम से ग्राम कोसा के मिथुन मारकंडे से करीब 20 किलो तांबा वायर और एलमुनियम वायर को बेचने की बात कर रहा है की सूचना पर आरोपी सोनी राजपूत पिता पंचानंद उम्र 21 वर्ष निवासी उतई प्रदीप नेताम , अभिषेक साहू को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया गवाहों के समक्ष पूछताछ पर आरोपियों के कब्जे से घटना में चोरी किया हुआ 15किलोग्राम तांबा और एल्युमिनियम तार कित्ती करीब 1लाख रूपये तथा घटना पर प्रयुक्त पिलास एवं वायरकटर को जप्त किया गया आरोपियों से पूछताछ में आरोपियों द्वारा अपना जुर्रत स्वीकार करने पर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी में थाना पाटन के सहायक उपनिरीक्षक रेमन साहू सहायक उपनिरीक्षक सुरेन्द्र तारम आरक्षक दिलेश्वर पठारे आरक्षक महेंद्र बंजारे हुमन साहु तुषार वर्मा कमल साहू दीपक गोस्वामी कि सराहनीय भूमिका रही

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)