CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
धर्म संसार / शौर्यपथ / प्रभु यीशु के जन्म की ख़ुशी में मनाया जाने वाला क्रिसमस का त्योहार पूरी दुनिया में मनाया जाता है। यह त्योहार कई मायनों में बेहद खास है। क्रिसमस को बड़ा दिन, सेंट स्टीफेंस डे या फीस्ट ऑफ़ सेंट स्टीफेंस भी कहा जाता है। प्रभु यीशु ने दुनिया को प्यार और इंसानियत की शिक्षा दी। उन्होंने लोगों को प्रेम और भाईचारे के साथ रहने का संदेश दिया। प्रभु यीशु को ईश्वर का इकलौता प्यारा पुत्र माना जाता है। इस त्योहार से कई रोचक तथ्य जुड़े हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।
क्रिसमस ऐसा त्योहार है जिसे हर धर्म के लोग उत्साह से मनाते हैं। यह एकमात्र ऐसा त्योहार है जिस दिन लगभग पूरे विश्व में अवकाश रहता है। 25 दिसंबर को मनाया जाने वाला यह त्योहार आर्मीनियाई अपोस्टोलिक चर्च में 6 जनवरी को मनाया जाता है। कई देशों में क्रिसमस का अगला दिन 26 दिसंबर बॉक्सिंग डे के रूप मे मनाया जाता है। क्रिसमस पर सांता क्लॉज़ को लेकर मान्यता है कि चौथी शताब्दी में संत निकोलस जो तुर्की के मीरा नामक शहर के बिशप थे, वही सांता थे। वह गरीबों की हमेशा मदद करते थे उनको उपहार देते थे। क्रिसमस के तीन पारंपरिक रंग हैं हरा, लाल और सुनहरा। हरा रंग जीवन का प्रतीक है, जबकि लाल रंग ईसा मसीह के रक्त और सुनहरा रंग रोशनी का प्रतीक है। क्रिसमस की रात को जादुई रात कहा जाता है। माना जाता है कि इस रात सच्चे दिल वाले लोग जानवरों की बोली को समझ सकते हैं। क्रिसमस पर घर के आंगन में क्रिसमस ट्री लगाया जाता है। क्रिसमस ट्री को दक्षिण पूर्व दिशा में लगाना शुभ माना जाता है। फेंगशुई के मुताबिक ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि आती है। पोलैंड में मकड़ी के जालों से क्रिसमस ट्री को सजाने की परंपरा है। मान्यता है कि मकड़ी ने सबसे पहले जीसस के लिए कंबल बुना था।
आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने कलेक्टरों को दिए गए निर्देश
रायपुर /शौर्यपथ / मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने तमिलनाडू में आये चक्रवाती तूफान फेंगल के मद्देनजर छत्तीसगढ़ राज्य में बारिश की संभावना को देखते हुए धान को बारिश से बचाने के लिए एहतियाती कदम उठाने के निर्देश अधिकारियो को दिए हैं।
खाद्य मंत्री श्री दयालदास बघेल ने सभी जिलों के कलेक्टरों को धान को बारिश से बचाने पुख्ता इन्तजाम करने के निर्देश दिए है।
खाद्य मंत्री श्री बघेल ने कहा कि समर्थन मूल्य पर धान खरीदी हमारी सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में 14 नवंबर से धान खरीदी का महाअभियान चल रहा है। राज्य में अब तक 18.09 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी हो चुकी है। राज्य में अब तक 3.85 लाख किसानों ने अपना धान बेचा है। धान खरीदी के एवज में इन किसानों को बैंक लिकिंग व्यवस्था के तहत 3706 करोड़ 69 लाख रूपए का भुगतान किया गया है। धान खरीदी का यह अभियान 31 जनवरी 2025 तक चलेगी। खरीफ वर्ष के लिए 27.68 लाख किसानों द्वारा पंजीयन कराया गया है। इसमें 1.45 लाख नए किसान शामिल है। इस वर्ष 2739 उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से 160 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी अनुमानित है।
खाद्य मंत्री श्री बघेल ने बताया कि राज्य सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ प्रदेश के पंजीकृत किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीद रही है। किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए उपार्जन केन्द्रों में माइक्रो एटीएम से दो हजार रूपए से लेकर दस हजार रूपए तक की राशि निकालने की सुविधा दी है, प्रदेश के सभी 2058 सहकारी समितियों में माइक्रो एटीएम उपलब्ध कराई गई है, इससे किसानों को धान बेचने परिवहन के लिए किराए पर लिए गए ट्रैक्टर, मेटाडोर आदि का भाड़ा और हमाली-मजदूरी का भुगतान करने में सुविधा हो रही है। मुख्यमंत्री के इस फैसले से किसान बेहद प्रसन्न है। उन्होंने बताया कि दूसरे राज्यों से धान के अवैध आवक, परिवहन की रोकथाम के लिए बॉर्डर इलाकों में विशेष निगरानी रखने के लिए चेक पोस्ट स्थापित किए गए हैं। धान खरीदी व्यवस्था पर निगरानी के लिए अलग अलग जिलों के लिए राज्य स्तरीय वरिष्ठ अधिकारियों की टीम बनाई गई है, जो लगातार इसकी मानिटरिंग कर रहे हैं।
रायपुर/शौर्यपथ /मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण व रसायन एवं उर्वरक मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने इस अवसर पर उनके सुदीर्घ और सुखमय जीवन की कामना की है।
उन्होंने अपने बधाई संदेश में कहा है कि देश के कैबिनेट मंत्री के रूप में आप पूरी तन्मयता से राष्ट्र सेवा में समर्पित हैं। आपका नेतृत्व पूरे देश के लिए प्रेरणास्त्रोत है। आपकी प्रेरणा से हमें 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास' की भावना को जमीन पर उतारने में लगातार सफलताएं मिल रही हैं, साथ ही छत्तीसगढ़ विकास और समृद्धि के नए अध्याय लिख रहा है। राष्ट्र, संगठन और सनातन संस्कृति के प्रति आपका समर्पण अद्वितीय है। आप एक श्रेष्ठ मार्गदर्शक, कुशल संगठनकर्ता और प्रखर वक्ता हैं। प्रभु श्रीराम आपको स्वस्थ, सुदीर्घ और मंगलमय जीवन प्रदान करें, यही कामना है।
रायपुर/शौर्यपथ /मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की पहल पर छत्तीसगढ़ के बिलासपुर, जगदलपुर और अंबिकापुर एयरपोर्ट के विकास कार्यों के लिए वित्त विभाग ने 23.64 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की है। इससे एयरपोर्ट के इंफ्रास्ट्रक्चर और सुरक्षा से संबंधित कार्य किए जाएंगे। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि इन कार्यों की स्वीकृति से राज्य के एयरपोर्टों का उन्नयन और विकास प्रभावी व सुव्यवस्थित तरीके से हो सकेगा। इससे विमानन सेवाएं बेहतर होंगी और पर्यटन गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा।
वित्त विभाग ने बिलासपुर एयरपोर्ट में एप्रन विस्तार और लाइटिंग कार्य के लिए 2 करोड़ 96 लाख रुपए से अधिक की राशि स्वीकृत की है। एप्रन विस्तार कार्य के तहत एयरपोर्ट के उड़ान पट्टी के आसपास के क्षेत्र को बढ़ाया जाएगा, जिससे विमानों की पार्किंग और संचालन में सहूलियत होगी। इसके साथ ही, एयरपोर्ट के लाइटिंग सिस्टम का उन्नयन किया जाएगा, ताकि रात के समय विमान संचालन को सुरक्षित एवं प्रभावी बनाया जा सके।
जगदलपुर एयरपोर्ट के लिए एयरस्ट्रिप सुधार के लिए 20.40 करोड़ की राशि मंजूर की गई है। इससे एयरपोर्ट की सुरक्षा और संचालन क्षमता में वृद्धि होगी। आइसोलेशन बे का निर्माण विमान को आपातकालीन स्थिति में सुरक्षित खड़ा रखने के लिए किया जाता है, जबकि सड़क का चौड़ीकरण यातायात में सुगमता लाएगा। वायर फेंसिंग से एयरपोर्ट के चारों ओर सुरक्षा को बढ़ावा मिलेगा।
इसी तरह अंबिकापुर एयरपोर्ट के विकास कार्यों के लिए 27.92 लाख की राशि स्वीकृत की गई है। यह राशि एयरपोर्ट के बुनियादी ढांचे और संचालन क्षमता में सुधार लाने के लिए उपयोग की जाएगी।
राईस मिलर्स के लंबित माँगों पर बनी सहमति, राशि का होगा जल्द भुगतान
राईस मिलर धान का उठाव और कस्टम मिलिंग जारी रखने हुए सहमत
रायपुर /शौर्यपथ /छत्तीसगढ़ में धान उपार्जन केन्द्रों से धान का उठाव न होने के कारण केन्द्रों में जाम की स्थिति और किसानों को धान बेचने में हो रही दिक्कत का समाधान हो गया है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की पहल पर शासन स्तर पर इस समस्या के समाधान के लिए लघु उद्योग भारती एवं भारतीय किसान संघ के साथ राइस मिल एसोसिएशन के पदाधिकारियों के बीच हुई सकारात्मक बातचीत से राईस मिलर्स ने धान खरीदी केन्द्रों से धान का नियमित रूप से उठाव करने और कस्टम मिलिंग जारी रखने का निर्णय लिया है। शासन द्वारा मिलर्स के बीते वर्षों के बकाया प्राशि का जल्द ही भुगतान के आश्वासन के साथ उनके अन्य माँगो का हल निकाला गया।
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की पहल पर खाद्य मंत्री श्री दयालदास बघेल एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री श्यामबिहारी जयसवाल के प्रयासों से हुई बैठक का परिणाम यह रहा कि धान उपार्जन केन्द्रों से मिलर्स लगातार धान का उठाव करेंगे और तेजी से कस्टम मिलिंग कर अपने-अपने हिस्से का चावल भारतीय खाद्य निगम और नागरिक आपूर्ति निगम में जमा करेंगे।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में 14 नवम्बर से समर्थन मूल्य पर किसानों से धान उपार्जन किया जा रहा है। उपार्जन केन्द्रों में बड़ी मात्रा में धान की आवक हो रही है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की पहल पर राईस मिलर्स के लंबित राशि का जल्द भुगतान करने का निर्णय लिया गया। राईस मिलर्स ने शासन के इस फैसले पर सहमति जताते हुए केन्द्रों से धान का उठाव और मिलिंग करने की सहमति दी है, जिसके चलते उपार्जन केन्द्रों से धान का उठाव तेजी से होगा और किसानों को धान बेचने में दिक्कत नहीं आएगी।
भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों प्रदेश संगठन मंत्री श्री तुलाराम, प्रदेशाध्यक्ष श्री माधव ठाकुर, प्रदेश महामंत्री श्री नवीन शेष और प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री गजानंद तिधरसकर सहित लघु उद्योग भारती के प्रदेश अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश सिंघानिया , प्रदेश महामंत्री डॉ (श्रीमती) सीपी दुबे, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्री मोहन पटेल ने किसानों की समस्या के समाधान के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की संवेदनशील पहल के प्रति आभार जताया है।
रायपुर/शौर्यपथ /बिलासपुर जिले के सीपत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का लगभग एक करोड़ रुपए की लागत से रिनोवेशन किया जाएगा। विभिन्न योजनाओं के कन्वर्जेंस से यह राशि जुटाई जाएगी। बिलासपुर के कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने आज अस्पताल भवन एवं परिसर का निरीक्षण कर डॉक्टरों और इंजीनियरों के साथ बैठकर रिनोवेशन की कार्ययोजना बनाई। उन्होंने सीजीएमएससी (छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कॉर्पोरेशन) और आरईएस (ग्रामीण यांत्रिकी सेवा) के अधिकारियों को अगले तीन महीनों में रिनोवेशन का काम पूर्ण करने के निर्देश दिए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनिल श्रीवास्तव, पीएचसी की प्रभारी डॉ. आकांक्षा दुबे और डीपीएम सुश्री पीयूली मजूमदार सहित आरईएस और सीजीएमएससी के अधिकारी भी इस दौरान मौजूद थे।
कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने अस्पताल परिसर में बने शासकीय आवास गृहों में रहने वाले स्वास्थ्य कर्मियों की समस्याएं सुनी और रिनोवेशन की कार्ययोजना में इसे भी शामिल करने के निर्देश दिए। उन्होंने इलाज कराने आए मरीजों से मुलाकात कर अस्पताल की व्यवस्था के बारे में फीडबैक लिया। उन्होंने महिला वार्ड का भ्रमण कर प्रसव की सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। श्री शरण ने बढ़ते ठंड को देखते हुए जिले के सभी अस्पतालों में तीन दिनों में मरीजों के लिए कंबल की व्यवस्था करने को कहा। उन्होंने मुख्यालय में रहने वाले स्वास्थ्य कर्मियों की प्रशंसा करते हुए उनके आवास की मरम्मत और पेयजल की समस्या को दूर करने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल परिसर में सिम्स के खाली पड़े दो छात्रावासों का उपयोग मेडिकल वार्ड के रूप में करने की अनुमति प्रदान की।
भिलाई / शौर्यपथ / भिलाई में कांग्रेस के पूर्व युवा नेता गुरमीत सिंह उर्फ हनी (36 वर्ष) का आकस्मिक निधन हो गया। बताया जा रहा है कि गुरमीत घर में अकेले थे, उनकी पुत्री अन्य जिले में हास्टल में रहकर पढ़ाई करती है। आज सुबह होम मेड उनके घर पहुंची तो काफी आवाज देने के बाद भी गुरमीत कमरे से नहीं निकले। वो कमरे में ही मिले। आस पड़ोस के लोगों ने डाक्टर बुला चेकअप कराया तो चिकित्सक ने बताया कि 6-7 घंटे पूर्व निधन हो गया। आशंका हार्ट अटैक की व्यक्त की जा रही है। गुरमीत की बहन के परिवार को सूचना मिलते ही सभी बिलासपुर से भिलाई के लिए निकल चुके हैं। गुरमीत लंबे समय तक कांग्रेस में सक्रिय रहने के बाद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ में प्रदेश सचिव रहे। कुछ महीने पहले ही उन्होंने भाजपा प्रवेश किया था। क्षेत्र में जनप्रतिनिधि के रूप में गुरमीत सिंह काफी सक्रिय व युवाओं में लोकप्रिय थे।
बलरामपुर / शौर्यपथ / कृषि उपज मंडी के चेक पोस्ट पर ट्रक ड्राइवरों से अवैध वसूली के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। मंडी सचिव मालिक राम पोर्ते ने मंडी उप निरीक्षक शंकर दयाल पैकरा उप निरीक्षक और उनके निजी सहयोगी सलीम लकड़ा समेत धनवार चेक पोस्ट ‘उपज जांच नाका’ में कार्यरत सभी कर्मचारियों को हटा दिया है।
दरअसल, आज सुबह ही बलरामपुर जिले के धनवार चेक पोस्ट ‘उपज जांच नाका’ पर अवैध वसूली का मामला सामने आया, जहां उप निरीक्षक और उसके निजी सहयोगी पर चावल से भरी गाड़ियों को पार करने के लिए ट्रक ड्राइवरों से वसूली कर रहे थे। जब मीडिया ने खबर प्रकाशित हुई उसके बाद प्रशासन हरकत में आई और अब मामले में कार्रवाई करते हुए मंडी सचिव ने उप निरीक्षक शंकर दयाल पैकरा और उप निरीक्षक अनुप साय पैकरा समेत सभी कर्मचारियों को हटा दिया है।
रायगढ़ / शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक बड़ी घटना घटित हुई है, जहां एक राईस मिल में भीषण आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास के इलाके में भी इसका असर देखा गया। आग के कारण की जांच जारी है, लेकिन शॉर्ट सर्किट की संभावना जताई जा रही है।
आग लगने की घटना के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि आग लगने की घटना दोपहर को लगभग 12 बजे की है। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास के इलाके में भी इसका असर देखा गया। आग की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
आग के कारण की जांच जारी
आग के कारण की जांच जारी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आग के कारण की जांच के लिए एक टीम गठित की गई है। टीम आग के कारण की जांच करेगी और इसके लिए आवश्यक कदम उठाएगी।
नुकसान का आंकलन किया जा रहा है
आग के कारण काफी कुछ जल गया, जिसके नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि नुकसान का आंकलन अभी नहीं किया गया है। कृष्णा सॉल्वेंट के संचालक के द्वारा अभी लिखित में कोई आवेदन थाना में नहीं दिया गया है, लेकिन सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड की मदद से आग को बुझा लिया गया है।
राजनांदगांव / शौर्यपथ / स्वदेशी के प्रख्यात वक्ता राजीव भाई दीक्षित जी की जयंती एवं पुण्य तिथि पर गौ संस्कृति अनुसंधान संस्थान राजनांदगांव के मार्गदर्शन में शिक्षा संस्कार फाउंडेशन द्वारा मोतीपुर वार्ड ढाबा रोड स्थिति उद्यान में योग एवं स्वदेशी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। योग प्रशिक्षक किशोर महेश्वरी द्वारा कार्यक्रम में उपस्तिथ बच्चों एवं नागरिकों को योगाभ्यास कराया गया। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन योगाभ्यास करने से मन की शांति, तनाव मुक्त जीवन, शरीर की थकान, रोग मुक्त शरीर होता है। साथ ही मांसपेशियों के लचीलेपन, बेहतर पाचन तंत्र, आंतरिक अंग मजबूत बनता है तथा एकाग्रता और याददास्त भी बढ़ती है। गौ संस्कृति अनुसंधान संस्थान के अध्यक्ष राधेश्याम गुप्ता ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य है और बच्चों व बड़ों को भी मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए नियमित योगाभ्यास करना चाहिए। उन्होंने राजीव दीक्षित को सोशल मीडिया पर सुनकर स्वदेशी को अपनाते हुए देश एवं समाज के हित में कार्य करने के लिए प्रेरणा किया। स्वदेशी के प्रति जागरूक करते हुए गव्यसिद्ध डॉ. डिलेश्वर साहू ने बच्चों को शरीर और मन को स्वस्थ्य रखने के लिए घर पर बने चावल, दाल, सब्जी रोटी, सलाद एवं अन्य पौष्टिक आहार लेने के लिए कहा। उन्होंने मानव जीवन में गाय के महत्व एवं उपयोगिता के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही भारतीय देशी गाय के पहचान एवं विशेषताओं को भी बताया। शिक्षा संस्कार फाउंडेशन के अध्यक्ष धर्मराज यादव ने बच्चों को राजीव भाई दीक्षित द्वारा देश एवं समाज के लिए किए गए कार्यों के संबंध में जानकारी दी और उनके जीवन से प्रेरणा लेने कहा। इस दौरान अतिथियों द्वारा बच्चों को पाठ्य सामग्री का वितरण भी किया गया। इस दौरान राजीव यादव, शेषनारायण देवांगन, हार्दिक कोटक, पुरूषोत्तम देवांगन, प्रज्ञानंद मौर्य, टीकम पटेल, आर्य हिमाशुं, आर्य अतुल, आर्य तुषार, संतोष साहू, किशोर महेश्वरी, विजय यादव, गोलू यादव, दीपक साहू, हेमन्त देवांगन सहित बड़ी संख्या में बच्चे एवं अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे।
दया सिंह ने पीडब्ल्यूडी मंत्री अरूण साव से मिलकर कर रखी जिलेवासियों की समस्या
दुर्ग / शौर्यपथ / भिलाई निगम के उप नेता प्रतिपक्ष दया सिंह ने डिप्टी सीएम व पीडब्ल्यूडी मंत्री अरूण साव से मुलाकात कर कुम्हारी टोल नाका से सीजी 07 पासिंग गाडिय़ों को टोल फ्री करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि कुम्हारी का टोल नाका स्थानीय लोगों के लिए फ्री होना चाहिए। यहां सीजी 07 पासिंग गाडिय़ों से भी वसूली की जा रही है। जो मनमानी है।
उन्होंने बताया कि दुर्ग-अंजोरा बायपास में सीजी 07 पासिंग गाडिय़ों से टोल नहीं लिया जाता है। लेकिन यहां दुर्ग जिले के ही दूसरे टोल नाके पर वसूली चल रही है। दया सिंह ने कहा है कि लोग भाजपा सरकार से उम्मीद लगाए बैठे हुए हैं। इसलिए इसका निर्णय भी भाजपा सरकार को करना होगा। पहले की कांग्रेस सरकार ने इस दिशा में कोई काम नहीं किया।
अब लोगों की उम्मीदें हैं, जिस पर सरकार को बिना देरी ध्यान देकर दुर्ग जिलेवासियों को राहत देना चाहिए। दया सिंह ने कहा कि, नेहरू नगर से कुम्हारी तक हाइवे का बुरा हाल है। लोग त्रस्त हैं। बड़े-बड़े गड्?ढे हैं, जिससे हादसे भी हो रहे हैं। इसलिए समय रहते कुम्हारी टोल नाके से सीजी 07 पासिंग गाडिय़ों से टोल टैक्स बंद होना चाहिए।
भिलाई / शौर्यपथ / भिलाई इस्पात मज़दूर संघ की बैठक भिलाई इस्पात मज़दूर संघ के अध्यक्ष दिनेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। बैठक संघ के अध्यक्ष दिनेश कुमार पाण्डेय एवं महामन्त्री चन्ना केशवलू ने भारत माता,भगवान विश्वकर्मा एवं दन्तोपंत ठेंगडी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर
किया। बैठक में अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष दिनेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मचारियों के लिए लगातार प्रयास जारी हैं। हायर पेंशन के लिए बीएमएस का निरंतर प्रयास सफलता की ओर, शीघ्र पीपीओ जारी हो।
सुप्रीम कोर्ट के आर्डर नवंबर 2022 के पश्चात करीब करीब 18000 मेंबर्स जिसमें बीएसपी के रिटायर्ड एम्पलाइज भी थे हायर पेंशन के लिए अप्लाई किया. भिलाई इस्पात संयंत्र वित्त विभाग सीपीएफ ट्रस्ट द्वारा तेजी से उक्त आवेदनों पर कार्रवाई करते हुए, कर्मचारियों के लिए आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराते हुए, आगे की कार्रवाई के लिए ईपीएफओ रायपुर को भेजा गया।
इसी प्रकार सेवानिवृत कर्मचारियों को ईपीएफओ रायपुर द्वारा सीधे डिमांड लेटर भेजा गया, जिसमें से कुछ सेवानिवृत कर्मचारियों अधिकारियों द्वारा डायरेक्टर रायपुर को डिमांड लेटर में मांगी गई धन राशि जमा भी की गई,जिसमें एक सेवानिवृत कर्मचारी को ईपीएफओ द्वारा पीपीओ पत्र भी जारी किया गया.
जानकारी देते हुए भिलाई इस्पात संयंत्र यूनियन के अध्यक्ष दिनेश कुमार पांडेय ने बताया कि अचानक मार्च 2024 में ईपीएफओ ने जमा की गई धनराशि को क्लास 11 बी सीपीएफ ट्रस्ट रूल का उल्लेख करते हुए जमा किए गए राशि को वापस करते हुए सीपीएफ ट्रस्ट को ट्रस्ट रूल में संशोधन के लिए कहा, यहीं
से हायर पेंशन वाला मामला उलझा या मान के चलिए अनावश्यक उलझाया जाना ईपीएफओ रायपुर द्वारा शुरू हुआ, जबकि रूल 31 ए के हिसाब से वह सारे नियमों को ओवरराइड करता है और सब क्लास 10 भी क्लियर लिखता है कि अगर किसी भी प्रकार का अमेंडमेंट होता है जो कर्मचारी के अधिकतम लाभ के लिए हो वह मान्य होगा.
कुल मिलाकर स्थिति यह रही कि मामला आर्टिफिशियल इंटेंशन का प्रतीत होते हुए गोल-गोल ईपीएफओ रायपुर में घूमता रहा, भिलाई इस्पात मजदूर संघ संबंध भारतीय मजदूर संघ के महामंत्री चन्ना केशवलु, भिलाई इस्पात संयंत्र के सीपीएफ ट्रस्टीयों इंद्रमणि मिश्रा, अनिल सिंह, दिल्ली राव का निरंतर प्रयास रहा कि भिलाई इस्पात संयंत्र वित्त विभाग जिनका शुरू से ही इस विषय पर सराहनीय व तत्पर कार्य रहा, मांगी जानकारी और संशोधन को शीघ्र करके मामला आगे बढ़े, और तय समय के पूर्व यह सारी कार्रवाई पूरी करके ईपीएफओ रायपुर को भेजा भी गया.
दिशा निर्देश हेतु रायपुर कार्यालय द्वारा पत्र दिल्ली को भेजे जाने के पश्चात यूनियन के अध्यक्ष व छत्तीसगढ़ प्रदेश महामंत्री दिनेश पांडेय द्वारा निरंतर दिल्ली के विभागीय उच्च अधिकारियों से तथा व्यक्तिगत रूप से विभागीय मंत्री जी से मिलकर आग्रह किया गया है कि मामले का जल्द निराकरण हो. इसी संबंध में ट्रस्टीयों से लगातार यूनियन अध्यक्ष दिनेश पांडे संपर्क में है सीबीटी के ट्रस्टीयों से यूनियन अध्यक्ष दिनेश पांडेय ने आग्रह किया है की भिलाई छत्तीसगढ़ का प्रवास करें ताकि मामला शीघ्रता से हल हो, और बीएसपी कर्मियों को पीपीओ जारी होना शुरू हो।
बैठक में संघ के उपाध्यक्ष सन्नी ईपपन,आई पी मिश्रा ,मृगेंद्र कुमार,सुधीर गडेवाल,जगजीत सिंह,संयुक्त महामन्त्री वशिष्ठ वर्मा, प्रदीप कुमार पाल, जोगिंदर कुमार, गौरव कुमार, भूपेन्द्र बंजारे, ए वेंकट रमैया, नवनीत हरदेल, भागीरथी चन्द्राकर, राजीव सिंह, संजय कुमार साकुरे,ए नागराजू,पूरन लाल साहू,जगन्नाथ नाले, प्रकाश सोनी, राजेंद्र सिंह ठाकुर, विवेक कुमार सिंह उपस्थित रहे ।
भिलाई / शौर्यपथ / बाजार में चिल्हर की दिक्कतों को दूर करने चेम्बर्स ऑफ कामर्स एंड इण्डस्ट्रीज के भिलाई इकाई ने नगर के व्यापारियों को बैंक ऑफ बड़ौदा के सौजन्य से 1, 2,10 और 20 रूपये के सिक्का वितरित किये। महामंत्री अजय भसीन ने वितरण को लेकर बताया कि भिलाई चेम्बर का प्रयास की चिल्हर की वजह से दुकानदार व ग्राहक में असंतोष की स्तिथि निर्मित न हो इसलिए पहले करेंसी और चिल्हर नए सिक्के वितरण कराया गया। अजय भसीन ने आगे बताया कि इस सेवा का लाभ छोटे व्यापारी ,फल व्यापारी,ठेले खुमचे वाले व रिटेलर दुकानदारों को लाभ प्राप्त हुआ। सिक्का वितरण के दौरान पावर हाउस के छोटे व बड़े व्यापारियों ने अपनी अपनी आवश्यकता अनुसार सिक्के व 50 की करेंसी ली। सिक्का वितरण राम ओबेरॉय के प्रयास से बैंक ऑफ बड़ौदा से पंकज साहू जी के नेतृत्व में बैंक की टीम के साथ चेम्बर के पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
चेम्बर वितरण में भिलाई चेम्बर के अखराज ओस्तवाल, अमर शिवानी, अब्बास भाई, नरेश छाबड़ा, गोपी परप्यानी, प्रेम ठकवानी, सुनील मिश्रा, चिन्ना राव व अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे। यह जानकारी शंकर सचदेव ने दी।
दुर्ग / शौर्यपथ / खुर्सीपार थाना क्षेत्र में ई-रिक्शा चोरी के मामले में आरोपियों को पकडऩे पर एक साल पुराना एक और चोरी का मामला सामने आया। दरअसल खुर्सीपार पुलिस ने ई-रिक्शा चुराने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया तो पूछताछ में इन दोनों ने एक साल पुरानी एक नकबजनी के बारे भी बताया।
यही नहीं पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर सोने के जेवर भी बरामद किए। खुर्सीपार पुलिस ने आरोपी के कब्जे से सोने चांदी के जेवरात, ई-रिक्शा जुमला कीमती तकरीबन 7.50 लाख बरामद किया है। बता दें बापू नगर खुर्सीपार अस्पताल के पास हरेकृष्णा शाह नाम के शख्स का ई-रिक्शा उसके घर के सामने से चोरी हो गया था। हरेकृष्णा ने थाने में शिकायत दर्ज करते हुए बताया कि 16 नवंबर की शाम 5 बजे ई-रिक्शा अपने घर के सामने में खड़ी किया और दूसरे दिन सुबह 4 बजे उठकर देखा तो उसका ई-रिक्शा मौजूद नहीं था। शिकायत पर पुलिस ने धारा 303 (2) भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की। आरोपियों की पतासाजी के लिए खुर्सीपार पुलिस व एसीसीयू की टीम लगी रही।
इस दौरान विशेष सूत्र लगाए गए और निगरानी बदमाशों पर नजर रखी जा रही थी। घटना स्थल के आसपास एवं आवागमन के रास्तों में लगे सीसीटीवी फूटेज का अवलोकन किया जा रहा था। इस दौरान विशेष सूत्रों से पता चला कि खुर्सीपार निवासी मिराज आलम अपने पास एक बिना नम्बर की ई-रिक्शा रखा हुआ है और जिसे बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है। सूचना पर पुलिस ने मेराज आलम को पावर हाऊस ब्रीज के पास ई-रिक्शा के साथ पकड़ा। ई-रिक्शा के पेपर मांगने पर वह टाल मटोल करता रहा।
पुलिस को गुमराह कर रहा था आरोपी
मिराज आलम बार-बार कहानी बनाकर पुलिस की टीम को गुमराह कर रहा था। मेराज आलम का पूर्व से ही चोरी की घटनाओं में अपराधिक रिकार्ड रहा है जिससे टीम भलीभांति वाकिफ थी इसलिए उसके टाल मटोल करने की प्रवृत्ति को समझकर सख्ती से पूछताछ की। कड़ाई से पूछताछ करने पर मेराज आलम द्वारा उक्त ई-रिक्शा अपने साथी देना बैंक स्वीपर मोहल्ला निवासी शांता राव के साथ मिलकर बापू नगर सरकारी अस्पताल के पास से चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने इसके बाद शांता राव को भी गिरफ्तार किया।
2023 में हुई चोरी में भी इनका हाथ
आरोपियों से पूछताछ के दौरान अगस्त 2023 में गौतम नगर जोन 01 खुर्सीपार में हुई एक चोरी में इनका होना पाया गया। आरोपियों ने बताया कि 11 अगस्त 2023 को गली नम्बर 03 गौतम नगर जोन 01 खुर्सीपार में राजदेव के घर चोरी की थी। आरोपियों की निशानदेही पर सोने का हार 01 नग, सोने की चैन 01 नग,सोने का कंगन 01 जोड़ी, सोने की अंगूठी 02 नग सोने की बाली 04 नग, सोने की फुल्ली 01 नग, चांदी का पायल 01 जोड़ी एवं 01 नग, ई-रिक्शा जुमला कीमती 7.50 लाख रुपए बरामद किया गया। इस पूरी कार्रवाई में एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग से प्रधान आरक्षक सगीर खान, चन्द्रशेखर बंजीर, आरक्षक रिंकू सोनी, भावेश पटेल, राकेश अन्ना, अजय गहलोत, विक्रांत यदु एवं थाना खुर्सीपार से प्रधान आरक्षक रोहित यादव की उल्लेखनीय भूमिका रही।