December 08, 2025
Hindi Hindi
शौर्यपथ

शौर्यपथ

  रायपुर / शौर्यपथ / मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने 4 दिसंबर को पडऩे वाले भारतीय नौसेना दिवस, भगवान दत्तात्रेय जयंती तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वामी ब्रह्मानंद लोधी की जयंती के अवसर पर प्रदेशवासियों और देशवासियों के लिए प्रेरक संदेश जारी किए। तीन अलग-अलग शुभकामनाओं और श्रद्धांजलि संदेशों में मुख्यमंत्री ने राष्ट्र सुरक्षा, आध्यात्मिक मूल्य और समाज सेवा जैसे विविध आयामों को रेखांकित किया।

भारतीय नौसेना के वीरों को नमन—'राष्ट्र आपकी वीरता का सदैव ऋ णीÓ
मुख्यमंत्री साय ने भारतीय नौसेना दिवस पर देश की समुद्री सीमाओं की सुरक्षा में सदैव तत्पर नौसेना के अधिकारियों, वीर जवानों और उनके परिजनों को हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।
उन्होंने कहा कि भारतीय नौसेना साहस, अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा की अद्भुत मिसाल है, जिसने समुद्री सुरक्षा, वैश्विक मानवीय सहायता, आपदा राहत और सामरिक चुनौतियों पर हमेशा उत्कृष्ट क्षमता का प्रदर्शन किया है।
मुख्यमंत्री ने हिंद महासागर क्षेत्र में भारत की बढ़ती सामरिक शक्ति में नौसेना की महत्वपूर्ण भूमिका का उल्लेख करते हुए उन अमर वीरों को भी श्रद्धांजलि अर्पित की जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया।

भगवान दत्तात्रेय जयंती—'सद्कर्म, विनम्रता और ज्ञान के पथ पर चलने का संदेशÓ
भगवान दत्तात्रेय जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि भगवान दत्तात्रेय ब्रह्मा, विष्णु और महेश के संयुक्त दिव्य स्वरूप हैं, जिनकी उपासना से ज्ञान, शक्ति और समृद्धि प्राप्त होती है।
उन्होंने कहा कि भगवान दत्तात्रेय का जीवन सादगी, त्याग, विनम्रता और सत्कर्मों का शाश्वत संदेश देता है। मुख्यमंत्री ने नागरिकों से आग्रह किया कि वे भगवान दत्तात्रेय के उपदेशों को आत्मसात कर समाज में सद्भाव, सेवा और सकारात्मकता को बढ़ाने का संकल्प लें।

स्वामी ब्रह्मानंद लोधी जयंती—'राष्ट्रभक्ति और सेवा का प्रकाशपुंजÓ
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और समाजसेवी स्वामी ब्रह्मानंद लोधी की जयंती पर मुख्यमंत्री साय ने उन्हें नमन करते हुए कहा कि उनका पूरा जीवन त्याग, तपस्या, राष्ट्रसेवा और अध्यात्म का अद्वितीय उदाहरण है।
उन्होंने कहा कि स्वामी ब्रह्मानंद लोधी ने स्वतंत्रता आंदोलन में सक्रिय योगदान दिया और मानवता, सदाचार व समरसता के मार्ग पर समाज का मार्गदर्शन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी जयंती हमें एक संवेदनशील, सशक्त और संस्कारित समाज के निर्माण की प्रेरणा देती है।

समग्र संदेश
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के तीनों संदेश राष्ट्र सुरक्षा की भावना, आध्यात्मिक समृद्धि और सामाजिक मूल्यों के संवर्धन की दिशा में प्रेरक मार्गदर्शन प्रस्तुत करते हैं। उनका संदेश छत्तीसगढ़ और देश के नागरिकों को एकता, कर्तव्य, सेवा और सदाचार के मार्ग पर अग्रसर होने का आह्वान है।

रायपुर / शौर्यपथ /

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से विगत दिवस राजधानी रायपुर स्थित उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग 2024 के टॉप 10 अभ्यर्थियों ने सौजन्य भेंट की। मुख्यमंत्री साय ने सभी चयनित अभ्यर्थियों और उनके परिजनों को सफलता के लिए शुभकामनाएं और बधाई दी। इस अवसर पर विधायक ललित चंद्राकर और राजभाषा अधिकारी छगन लाल नागवंशी भी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री साय ने विद्यार्थियों से उनकी तैयारी के अनुभव, परीक्षा के दौरान आने वाली चुनौतियों और भविष्य की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मेहनत, अनुशासन और सकारात्मक सोच के कारण विद्यार्थियों ने यह महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग 2024 में प्रदेश के युवाओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन हम सबके लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार युवाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, बेहतर प्रशिक्षण और प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं की तैयारी के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि आपको हमेशा यह भी याद रखना होगा कि आगे आपकी भूमिका लोकसेवक की होगी। आपको अपने दायित्वों के निर्वहन में धैर्य, विनम्रता और लोक सेवक की सीमाओं का हमेशा ध्यान रखना होगा। आम जनमानस में प्रशासन का विश्वास कायम रखने की दिशा में आप सभी को संवेदनशीलता से प्रयास करना है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की प्रतिष्ठित परीक्षा को पूरी पारदर्शिता के साथ आयोजित करने का निर्णय लिया है और वह परीक्षा परिणामों में साफ नजर आ रहा है।
टॉपर विद्यार्थियों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि यह उपलब्धि उनके लिए जिम्मेदारी का नया अध्याय है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि वे पूरी निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण के साथ जनता की सेवा करेंगे और प्रदेश के विकास में योगदान देंगे।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग 2024 के टॉप 10 चयनित अभ्यर्थी देवेश प्रसाद साहू, स्वप्निल वर्मा, यशवंत कुमार देवांगन, पोलेश्वर साहू, पारस शर्मा, सुश्री शताक्षी पाण्डेय, अंकुश बैनर्जी, सुश्री सृष्टि गुप्ता, प्रशांत वर्मा और सागर वर्मा सपरिवार उपस्थित थे।

स्थानीय उद्योग, निजी विश्वविद्यालय और रोजगार सुधारों पर भी महत्वपूर्ण निर्णय

रायपुर / शौर्यपथ /

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में आज मंत्रालय महानदी भवन में आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक में छत्तीसगढ़ के नागरिकों, उद्योग जगत और रोजगार क्षेत्र के लिए कई दूरगामी और ऐतिहासिक फैसले लिए गए। बैठक का सबसे बड़ा निर्णय घरेलू उपभोक्ताओं को बिजली बिल में बड़ी राहत देना रहा, जो सीधा 42 लाख परिवारों को लाभान्वित करेगा। साथ ही, स्थानीय लघु उद्योगों को संरक्षण, निजी विश्वविद्यालयों से जुड़ी व्यवस्था और दुकानों-स्थापनाओं के रोजगार प्रावधानों में भी महत्वपूर्ण संशोधनों को मंजूरी दी गई।

बिजली बिल पर बड़ी राहत: मुख्यमंत्री ऊर्जा राहत जन अभियान (M-URJA) लागू
कैबिनेट ने पुष्टि की कि मुख्यमंत्री ऊर्जा राहत जन अभियान (M-URJA) को राज्य में 1 दिसंबर 2025 से लागू कर दिया गया है। इसके तहत—
= अब 100 नहीं, 200 यूनिट तक बिजली बिल पर 50% छूट
= राज्य के घरेलू उपभोक्ताओं को प्रति माह 200 यूनिट तक बिजली खपत पर 50% छूट मिलेगी। यह लाभ 400 यूनिट तक खपत करने वाले उपभोक्ताओं को भी दिया जाएगा। 200 से 400 यूनिट उपभोग वाले 6 लाख उपभोक्ताओं को एक वर्ष तक राहत
ग्राहकों को अगले एक वर्ष तक 200 यूनिट तक 50% छूट का लाभ मिलेगा, ताकि इस अवधि में वे अपने घरों में पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत सोलर प्लांट स्थापित कर सकें। कुल 42 लाख घरेलू उपभोक्ता सीधे लाभान्वित
M-URJA अभियान से प्रदेश के 42 लाख उपभोक्ता लाभ पाएंगे, जबकि पीएम सूर्यघर योजना का लाभ राज्य के सभी उपभोक्ताओं को मिलेगा।

सौर ऊर्जा को बढ़ावा—राज्य सरकार देगी अतिरिक्त सब्सिडी
कैबिनेट ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार द्वारा अतिरिक्त सब्सिडी दी जा रही है—
1 किलोवाट सोलर प्लांट पर 15,000 सब्सिडी
2 किलोवाट या उससे अधिक पर 30,000 सब्सिडी
यह व्यवस्था छत्तीसगढ़ को हाफ बिजली से फ्री बिजली की दिशा में तेजी से आगे बढ़ाएगी।

भंडार क्रय नियम 2002 में संशोधन—स्थानीय उद्योगों को बूस्ट
कैबिनेट ने छत्तीसगढ़ भंडार क्रय नियम, 2002 में महत्वपूर्ण संशोधन के प्रस्ताव को मंजूरी दी।
इन संशोधनों के परिणाम—स्थानीय सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों से खरीद को प्रोत्साहन ,जेम पोर्टल में क्रय प्रक्रिया में स्पष्टता ,क्रय प्रक्रिया का सरलीकरण,अधिक पारदर्शिता,

प्रतिस्पर्धा में वृद्धि,
समय और संसाधनों की बचत-यह निर्णय राज्य के एमएसएमई क्षेत्र के लिए बड़ी राहत और बाजार विस्तार का अवसर है।

निजी विश्वविद्यालयों से जुड़े नियमों में संशोधन को मंजूरी
मंत्रिपरिषद ने छत्तीसगढ़ निजी विश्वविद्यालय (स्थापना एवं संचालन) संशोधन विधेयक, 2025 के प्रारूप को स्वीकृति दी। यह संशोधन शिक्षा की गुणवत्ता, शासन व्यवस्था और निजी निवेश को नई दिशा देगा।

दुकान एवं स्थापना अधिनियम में संशोधन—रोजगार और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को बढ़ावा
कैबिनेट ने छत्तीसगढ़ दुकान एवं स्थापना (नियोजन एवं सेवा की शर्तों का विनियमन) अधिनियम, 2017 में संशोधन हेतु दुकान एवं स्थापना संशोधन विधेयक, 2025 के प्रारूप को अनुमोदित किया।
इससे ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में सुधार ,रोजगार सृजन को बढ़ावा ,व्यापारिक प्रतिष्ठानों के नियम अधिक व्यवहारिक और प्रभावी बनेंगे
मंत्रिपरिषद के इन निर्णयों से छत्तीसगढ़ में ऊर्जा सुरक्षा, सौर ऊर्जा विस्तार, उद्योग विकास, उच्च शिक्षा के नियमन और रोजगार अवसरों को नया आयाम मिलेगा। कैबिनेट की यह बैठक राज्य को स्मार्ट, ऊर्जा-सक्षम और उद्योग समर्थ राज्य बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।

साय सरकार ने 2 साल में 17 जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद कर दिया

रायपुर/ शौर्यपथ /

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि भाजपा सरकार के 2 साल में छत्तीसगढ़ की जनता को निराश किया है। साय सरकार की उपलब्धि के नाम पर पिछली सरकार की योजनायें बंद करना मात्र है। साय सरकार ने जनता के हित में चलाई जाने वाली योजनओं को दुर्भावनापूर्ण बंद किया। 400 यूनिट बिजली बिल हाफ योजना बंद कर दिया, राजीव मितान योजना, गोधन न्याय योजना, शहीद महेन्द्र कर्मा तेंदूपत्ता संग्राहक बीमा योजना, बेरोजगारी भत्ता, रीपा, मुख्यमंत्री कर्ज माफी, सिंचाई कर माफी, महिला समूहों की ऋण माफी, सीएम आदिवासी परब सम्मान निधि, सीएम छत्तीसगढ़ी परब सम्मान निधि, कोदो कुटकी रागी खरीदी, नरवा-गरवा-घुरवा बारी, मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय, मुख्यमंत्री महतारी दुलार, मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन, धरसा विकास, शहरी गरीबों को पट्टा एवं आवास, छत्तीसगढिय़ा ओलिंपिक, मुख्यमंत्री सुपोषण योजना को बंद किया। यह सरकार दुर्भावना वाली सरकार है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि भाजपा की विष्णुदेव सरकार 2 साल में विफल साबित हो गई। राज्य में भ्रष्टाचार और कुशासन का दौर हावी है। साय सरकार के 2 साल में विष्णु का सुशासन तो दूर विष्णु की सरकार कही नहीं दिख रही। कानून व्यवस्था की स्थिति खराब हो गयी। एसपी कलेक्टर कार्यालय जला दिया गया। हत्याओं का नया रिकॉर्ड बन गया। प्रदेश में मॉब लिचिंग शुरू हो गयी आरंग में दो लोगों की पीट-पीट कर हत्या हो गयी, कवर्धा में एक व्यक्ति को भीड़ के द्वारा जिंदा जला दिया गया, राजधानी में 6 बार गोली बारी हो गयी। गौ तस्करी की घटनाएं शुरू हो गयी। महिलाओं के प्रति अपराधों में बढ़ोतरी हो गयी, पोटाकेबिन में बच्ची की जलकर मौत, अबोध बच्ची मां बनी, नारायणपुर में मासूम बच्चियों से स्कूल में छेडख़ानी हो गयी। बलात्कार, सामूहिक बलात्कार की घटनायें बढ़ गयी। लूट, अपराध, डकैती, चाकूबाजी की घटनायें बढ़ गयी। अपराध और अपराधी बेलगाम हो चुके है। नक्सलवादी घटनाओं में बढ़ोत्तरी हो गयी। नक्सली घटनायें बढ़ गयी, सरकार ने 2 साल में कोई घोषित नक्सल नीति नहीं बनाया। रोज नक्सली हत्यायें कर रहे सरकार बयान देने तक सीमित है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि 18 लाख आवास देने का वादा था, दो साल में हितग्राहियो को मकान नहीं दे पाये। कांग्रेस राज में 7 किलो राशन मिलता था उसमें कटौती हो गयी। सरप्लस बिजली वाले छत्तीसगढ़ में बिजली कटौती शुरू हो गयी। जमीनों की रजिस्ट्री में जनता को लूटा जा रहा है। भूमि के गाईड लाईन के दर में 30 प्रतिशत के छूट को समाप्त कर दिया, गाईडलाईन की दर 800 प्रतिशत तक बढ़ा दिया गया। लेकिन रजिस्ट्री फीस में 4 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी को नहीं हटाया गया। भाजपा के दो साल में किसान आत्महत्या दौर चालू हो गया। किसान आत्महत्या कर रहे राजनांदगांव, बस्तर, बिलासपुर, महासमुंद हर जगह से किसानों की आत्महत्या की खबरे आ रहा।

 दुर्ग / शौर्यपथ / कोलंबो (श्रीलंका) में आयोजित वर्ल्ड पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में भारत के लिए गर्व का पल लेकर आए भिलाई के देवेंद्र वर्मा। 77 वेट क्लास के बेहद प्रतिस्पर्धात्मक मुकाबले में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए उन्होंने बेंच प्रेस में स्वर्ण पदक जीता और साथ ही ओवरऑल स्ट्रॉन्ग मैन का खिताब भी अपने नाम कर लिया। इस उपलब्धि से न सिर्फ भिलाई, बल्कि पूरे देश का मान-सम्मान अंतरराष्ट्रीय मंच पर ऊँचा हुआ है।

आज एच.टी.सी. कार्यालय में सर्व समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री इंद्रजीत सिंह ‘छोटू’ ने देवेंद्र वर्मा का सम्मान किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने इंडिया टीम के कोच ऊदल कुमार वाल्मीकि और देवेंद्र के पर्सनल कोच श्रीनिवास साहू को भी इस ऐतिहासिक सफलता के लिए बधाई दी।

श्री इंद्रजीत सिंह ‘छोटू’ ने कहा कि योग्य और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिस भी प्रकार की सहायता की आवश्यकता होगी, समिति सदैव उनके साथ खड़ी रहेगी। उन्होंने आश्वस्त किया कि संसाधनों की कमी किसी भी खिलाड़ी के सपनों के बीच बाधा नहीं बनने दी जाएगी।

सम्मान समारोह में समिति के श्री मलकीत सिंह, श्री अनिल चौधरी, श्री जोगा राव, निर्मल सिंह निम्मे, साजिद अंसारी, इंद्रजीत सिंह चिंटू, रमन राव, शाहनवाज कुरैशी, डॉ. हरजिंदर सिंह सहित कई पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।

  ​दुर्ग / शौर्यपथ / जहाँ एक ओर स्वास्थ्य केंद्र लोगों को जीवन दान देने का काम करते हैं, वहीं दुर्ग जिले के उतई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। केंद्र की ही एक महिला कर्मचारी, कनिष्ठ सचिवीय सहायक (जेएसए) किरण भारत सागर ने अपनी निजी 'फाइनेंशियल इमरजेंसी' को पूरा करने के लिए सीधे सरकारी खजाने पर हाथ साफ कर दिया। महिला बाबू ने जननी सुरक्षा योजना और जीवनदीप समिति के पवित्र बैंक खातों से कुल 26 लाख 6 हजार 57 रुपए उड़ा दिए, मानो यह कोई व्यक्तिगत बचत खाता हो।
​? 'लोन चुकाने' के लिए सरकारी फंड का 'डायवर्जन'
​गबन की आरोपी किरण भारत सागर ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसने विभिन्न फाइनेंस कंपनियों से लिए गए लाखों रुपए के लोन को चुकाने के लिए इस सरकारी धन का दुरुपयोग किया। उसने बजाज, नावी, श्रीराम फाइनेंस जैसी कंपनियों में मोटी रकम जमा की, और तो और, अपनी सहूलियत के लिए एक चमचमाती स्कूटी भी खरीद डाली।
​?️ विधायक की दो टूक: 'सेवा मुक्ति' और कड़ी कार्रवाई
​जैसे ही यह गंभीर वित्तीय अनियमितता उजागर हुई, दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने त्वरित और सख्त रुख अपनाया। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) को तत्काल पत्र लिखकर आरोपी महिला बाबू को कड़ी से कड़ी सज़ा देने और अविलंब सेवा मुक्ति (बर्खास्त) करने की मांग की है। विधायक ने इसे 'गंभीर अपराध' बताते हुए साफ़ कहा है कि इस मामले में लिप्त हर व्यक्ति को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए, ताकि भविष्य में कोई सरकारी बाबू ऐसी हिम्मत न कर सके।
​?‍♀️ जेल की हवा: 'जीवनदीप' की रोशनी पर पड़ा 'ग्रहण'
​मामला खुलने पर उतई पुलिस ने बोरसी भाठा निवासी नारायण लाल बंजारे की रिपोर्ट पर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने जेएसए किरण भारत (39 वर्ष) के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 316(5) और 318(4) के तहत मामला दर्ज किया है। पूछताछ और गिरफ्तारी के बाद, अब यह 'सरकारी सेविका' न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दी गई है।
​टिप्पणी: यह घटना दर्शाती है कि जब सरकारी योजनाओं का पैसा भी निजी ऐशो-आराम और कर्ज़ चुकाने के लिए इस्तेमाल होने लगे, तो कागज़ों पर दिख रही योजनाओं की सफलता और जनता की सुरक्षा दोनों पर सवालिया निशान लग जाता है। 'जननी सुरक्षा' का पैसा 'जीवनदीप' में आग लगाने का काम कर रहा था।
​क्या आप इस समाचार को किसी स्थानीय समाचार पत्र के लिए एक छोटे और सीधे शीर्षक के साथ सारांशित करवाना चाहेंगे?

  दुर्ग / शौर्यपथ / बिना किसी अनुमति एवं पूर्व सूचना के मार्ग को अवरुद्ध कर प्रदर्शन करने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने उग्र प्रदर्शन कर ड्यूटी पर तैनात पुलिस स्टाफ से झूमा झटकी, शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न कर आवागमन अवरुद्ध किया था ।इस मामले में अन्य फरार आरोपियों की तलाश में टीम लगी हुई है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुखनंदन राठौर ने बताया कि 1 दिसंबर को कानून व्यवस्था ड्यूटी पर दुर्ग कोतवाली थाने एवं अन्य थानों से पुलिस बल पटेल चौक बीएसएनल ऑफिस के सामने ड्यूटी पर तैनात थे। प्रदर्शनकारियों ने बिना किसी पूर्व अनुमति एवं सूचना के बीएसएनल ऑफिस के सामने रोड को जाम कर मार्ग अवरुद्ध कर दिया था। इससे आवागमन बाधित हो रहा था। वहां पर उपस्थित पुलिस स्टाफ द्वारा समझाइश देकर व्यवस्था बंदोबस्त करने का प्रयास किया तो प्रदर्शनकारियों के द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ उग्र प्रदर्शन कर ड्यूटी पर तैनात पुलिस स्टाफ से उलझ कर झूमा झटकी कर शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न की गई और मार्ग अवरुद्ध किया गया। इससे ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों को चोटे आई थी। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 221, 126(2), 191(2) के तहत अपराध दर्ज किया था। इसके बाद विवेचना करते हुए धारा 121(1), 132 ,61(2), 125( क) भी जोड़ी गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई की गई और पांच आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। इस मामले में पुलिस ने अनिल वासनिक निवासी अंबेडकर नगर दुर्ग, विक्की चंद्राकर निवासी शीतला नगर, दिनेश पांडेय निवासी गया नगर, राकेश यादव निवासी गया नगर, जितेंद्र बत्रा निवासी सिंधी कॉलोनी स्टेशन रोड दुर्ग को गिरफ्तार किया है।

  दुर्ग / शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा समर्थन मूल्य में धान खरीदी किसानों के आर्थिक स्तर को ऊपर उठाने में सहायक रही है। इस वर्ष भी 15 नवम्बर से प्रदेश सरकार द्वारा धान की खरीदी प्रारंभ की गई है। जिले के धमधा विकासखंड अंतर्गत पथरिया के उन्नत कृषक श्री अवध राम, सरकार की इस योजना से अपने परिवार की माली हालत को ऊपर उठाने में सफलता पायी है। इस वर्ष श्री अवध राम कोडिय़ा उपार्जन केन्द्र में 137 क्विंटल धान की बिक्री कर चुका है। उन्होंने बताया कि सरकार की तुंहर टोकन एप ऑनलाईन सिस्टम से उन्होंने अपना टोकन प्राप्त किया और निर्धारित तिथि को धान की बिक्री की है। श्री अवध राम ने बताया कि विगत वर्ष की धान बिक्री से मिली राशि से कृषि कार्य के लिए नया ट्रेक्टर खरीदा है। इस वर्ष की राशि से उन्होंने पक्के मकान बनाने का विचार किया है। कृषक श्री अवध राम ने बताया उनका संयुक्त परिवार है। श्री अवध राम के भाई विष्णु प्रसाद, युवराज और केशव अपने पुस्तैनी जमीन ऑठ एकड़ को अपने-अपने नाम से समान बंटवारा कर अभी भी संयुक्त रूप से खेती-किसानी का काम करते आ रहे हैं। परिवार के 18 सदस्य सभी एक दूसरे के काम में हाथ बटाते है जिससे कृषि कार्य में मजदूर की आवश्यकता नहीं पड़ती। खरीफ सीजन धान की पैदावारी के साथ साग-सब्जी भी उपजाते हैं। वहीं रबी सीजन में गेहूं, चना एवं दहलन-तिलहन की फसल लेते आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि कृषि फसलों में पैदावारी बढ़ाने के लिए वे विभागीय अधिकारी की परामर्श से शासन की योजनाओं से जुड़े हैं। श्री अवध राम का कहना है कि सरकार द्वारा समर्थन मूल्य में धान खरीदी से उन्हें मेहनत का वाजिब दाम मिल रहा हैं। साथ ही कोचियों से मुक्ति मिली है। उन्होंने बताया कि प्रति एकड़ में धान की पैदावारी 22 से 24 क्विंटल तक है। सरकार द्वारा प्रति एकड़ 21 क्विंटल खरीदी की जा रही है। इससे फसल बेचने का अच्छा आधार मिल गया है। उन्होंने धान खरीदी की व्यवस्था का सराहना करते हुए शासन-प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया है।

   दुर्ग / शौर्यपथ / अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर 03 दिसम्बर 2025 को लायंस चैरिटेबल ट्रस्ट, प्रयास श्रवण बाधित दिव्यांग विद्यालय, सुपेला भिलाई में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में दिव्यांगजनों के प्रति सम्मान एवं सकारात्मक वातावरण निर्मित करने हेतु अध्ययनरत दिव्यांग छात्र/छात्राओं एवं जिले से आये अन्य दिव्यांग हितग्राहियों को सम्मिलित किया गया। उक्त कार्यक्रम श्री भगवानदास अग्रवाल, श्री विपिन बंसल, लायंस क्लब, चैरिटेबल ट्रस्ट समिति, श्रीमती अंजुम अली, अल मदद एजुकेशन एण्ड वेलफेयर सोसायटी भिलाई तथा डॉ. अमरीन, डॉ. संजय गुप्ता, शंकराचार्य कॉलेज जुनवानी के आतिथ्य में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का प्रारंभ मॉ सरस्वती की तैल्य चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक श्री ए.पी. गौतम एवं अतिथियों द्वारा उपस्थित छात्र/छात्राओं को उनकी स्वालंबन जीवन एवं जीवन में कभी हार न मानने के प्रेरणा स्वरुप उद्बोधन दिया गया। इस अवसर पर अल मदद एजुकेशन एण्ड वेलफेयर सोसायटी एवं शंकराचार्य कॉलेज से उपस्थित 30 डॉक्टरों द्वारा सभी दिव्यांग छात्र/छात्राओं का जनरल मेडिकल चेकअप किया जाकर उचित परामर्श एवं मेडिसिन का वितरण किया गया। कार्यक्रम में 250 छात्र/छात्राएं व अन्य दिव्यांगजन तथा समाज कल्याण विभाग दुर्ग एवं प्रयास दिव्यांग विद्यालय के कर्मचारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में समाज कल्याण विभाग द्वारा चिन्हांकित दिव्यांगजनों को 05 सामान्य ट्रायसायकल, 10 श्रवण यंत्र, 05 व्हील चेयर एवं 01 बैसाखी उपकरण का वितरण किया गया।

  दुर्ग / शौर्यपथ / जिले में बढ़ती ठंड और शीत लहर के गंभीर स्वास्थ्य प्रभावों को देखते हुए, जिला प्रशासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा आमजन की सुरक्षा के लिए आवश्यक एहतियाती कदम उठाने हेतु विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। शीत लहर (कोल्ड वेव्स) के कारण हाइपोथर्मिया और फ्रॉस्टबाइट जैसी गंभीर समस्याएँ हो सकती हैं। इसलिए, सभी नागरिकों से अपील की गई है कि वे इन निर्देशों का गंभीरता से पालन कर स्वयं को और अपने परिवार को सुरक्षित रखें।

शीत लहर क्या है?
शीत लहर एक ऐसी स्थिति है जिसमें हवा का तापमान सामान्य से काफी नीचे गिर जाता है। हवा का दबाव बढ़ जाता है, ठंडी हवाएं चलने लगती है। फ्रॉस्ट या बर्फ जमने लगती है।

ठंड की लहर के दौरान क्या करें?
ठंड के प्रकोप से बचाव के लिए नागरिक गर्म कपड़े पहनें। यदि कपड़े गीले हो जाएँ, तो उन्हें तुरंत बदलकर सूखे कपड़े धारण करें। विशेष ध्यान देते हुए, बच्चों और बुजुर्गों को हर समय गर्म रखें, क्योंकि वे ठंड के प्रति अधिक संवेदनशील होते हैं। अपने शरीर को अंदर से गर्म रखने के लिए, गरम पेय पदार्थों का सेवन करें और पौष्टिक भोजन करें। यदि आप बाहर काम कर रहे हैं, तो शरीर को सामान्य तापमान पर रखने के लिए बीच-बीच में ब्रेक लेते रहें। इन उपायों से ठंड के कारण होने वाली बीमारियों से बचा जा सकता है।

ठंड की लहर के दौरान क्या न करें?
ठंड की लहर के दौरान कुछ गतिविधियों से सख्ती से बचना चाहिए। बिना किसी आवश्यक कार्य के ठंड में बाहर न जाएँ। शरीर को ठंड से बचाने के लिए पतले या गीले कपड़े बिलकुल न पहनें। ठंड से राहत पाने के लिए आग के बहुत पास न बैठें, क्योंकि यह त्वचा को नुकसान पहुँचा सकता है। शराब का सेवन न करें, क्योंकि यह शरीर की गर्मी कम करने की प्रक्रिया को भ्रमित कर सकता है। यदि किसी हिस्से में फ्रॉस्टबाइट हो जाए, तो उस हिस्से को कदापि न रगड़ें, बल्कि तुरंत डॉक्टरी सलाह लें।

Page 4 of 3018

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)