October 18, 2024
Hindi Hindi
शौर्यपथ

शौर्यपथ

हैदराबाद/शौर्यपथ /हैदराबाद में मंगलवार सुबह एक ऑटो-रिक्शा चालक ने एक महिला के साथ कथित तौर बलात्कार किया है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. पीड़िता ने गचीबोली थाने में शिकायत दर्ज कराई है. महिला ने बताया कि चालक उसे मस्जिद बंदा इलाके में एक स्कूल के पास सुनसान जगह पर ले गया और उसके साथ बलात्कार किया.
नानकरामगुड़ा की रहने वाली 29 साल की पीड़िता चेन्नई से लौटी थी. वह रात 2:15 बजे लिंगमपल्ली स्टेशन पर उतरी. यहां से वह नानकरामगुड़ा जाने के लिए ऑटो-रिक्शा में सवार हुई. महिला ने पुलिस को बताया कि जब वह मदद के लिए चिल्लाई, तो आरोपी ने उसका गला घोंटने की कोशिश की. उसने उसका हैंडबैग भी छीन लिया, जिसमें नकदी और पहचान पत्र था.
पीड़िता ने शिकायत में कहा कि आरोपी एक राहगीर को देखकर भाग गया. उसने पुलिस को सूचना देने के लिए 100 नंबर डायल किया. पीड़िता ने पुलिस को यह भी बताया कि ऑटो-रिक्शा पर नंबर प्लेट नहीं थी. पीड़िता की शिकायत पर साइबराबाद पुलिस आयुक्तालय के अंतर्गत गचीबोली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
जांच अधिकारियों ने आरोपी की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाली है. पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी हैं. बताया जा रहा है कि पीड़िता शहर के अमीरपेट इलाके में एक निजी फर्म में इंटीरियर डिजाइनर है. हाल के महीनों में शहर में कामकाजी महिला के साथ बलात्कार की यह दूसरी घटना है. जुलाई में, पुलिस ने एक रियल एस्टेट फर्म के दो सेल्स एग्जीक्यूटिव्स को कथित तौर पर अपनी 26 वर्षीय सहकर्मी को कार के अंदर नशीला पदार्थ देकर बलात्कार करने और मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार किया था.

बेगूसराय /शौर्यपथ /अक्सर सांपों को देखकर लोग डर जाते हैं और उनसे बचने की कोशिश करते हैं. लेकिन बिहार के निवासी रामानुज पासवान को सांप बेहद ही पसंद हैं. लोग जहां सांपों को देख भाग खड़े होते हैं. वहीं रामानुज पासवान सांपों को देखकर खुश हो जाते हैं और उन्हें पकड़कर जंगल में छोड़ देते हैं. रामानुज पासवान ने अब तक करीब 5000 सांपों को रेस्क्यू किया और उन्हें जंगलों में छोड़ा है. हाल ही में रामानुज पासवान ने बाढ़ के पानी के साथ बहकर गांव में पहुंचे 6 रसेल वाइपर समेत 15 सांपों को पकड़कर जंगल में छोड़ा है.
बेगूसराय बाढ़ के पानी में बहकर गांव में 6 रसेल वाइपर समेत 15 सांप पहुंच गए थे. इन सांपों को देख गांव के लोगों में डर और दहशत फैल गई थी. जब रामानुज पासवान को इन सांपों के बारे में पता चला तो वो गांव पहुंच गए. उन्होंने अलग-अलग जगहों से इन सांपों को पकड़ा. फिर वन प्रमंडल विभाग के आदेश पर इन्हें जंगल में छोड़ दिया.
रामानुज पासवान बलिया प्रखंड के शिव नगर गांव के निवासी हैं. रामानुज पासवान कहते हैं कि पर्यावरण के लिए सांपों का रहना आवश्यक है. इसलिए वह सांपों को पकड़कर वन विभाग को सौंपते हैं और फिर उसे जंगल में छोड़ देते हैं.
पिछले महीने बेगूसराय के कई इलाकों में गंगा में जलस्तर बढ़ने पर बाढ़ आ गई थी. इस बाढ़ के कारण बलिया प्रखंड के शिव नगर, बहादुर नगर और शाहपुर गांव में कई सांप आए गए थे. एक महीन के अंदर करीब 25 सांपों को अलग-अलग घरों से रामानुज पासवान ने पकड़ा है.
रामानुज पासवान ने कहा, दुनिया में खतरनाक सांपों में शामिल रसेल वाइपर और अति दुर्लभ प्रजाति के गोल्डन किट वायपर, कोबरा समेत 25 सांपों को एक महीने के अंदर तीन गांव से रेस्क्यू किया है. उन्हें वन विभाग को सौंपा और फिर वन विभाग के आदेश पर जंगलों में छोड़ दिया है.
बचपन में पकड़ा था पहला सांप
रामानुज पासवान ने बताया कि बचपन में एक बार उनके आंगन में एक सांप आ गया था और कौंवा उसे घेरे हुए था. तभी उन्होंने सांप की जान बचाई थी. जिसके बाद से उनका हौसला बढ़ा और अब तक वह करीब 5000 सांपों को उन्होंने अलग-अलग गांव और घरों से पकड़ कर जंगलों में छोड़ा है.

लखनऊ/शौर्यपथ /उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बहराइच हिंसा के दौरान मारे गए रामगोपाल मिश्रा के परिवार वालों से आज मुलाकात की. बहराइच में रविवार को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हिंसा हुई थी. इस दौरान गोली लगने से रामगोपाल मिश्रा की मौत हो गई थी. पीड़ित परिवार के सदस्य आज लखनऊ में सीएम आवास पहुंचे, जहां पर उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुलाकात की. इस दौरान भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह भी पीड़ित परिवार के सदस्यों के साथ मौजूद थे.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीड़ित परिवार को आश्वस्त किया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगीय किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा.
मुख्यमंत्री योगी से बात करते हुए रामगोपाल के माता-पिता के कई बार आंसू छलक पड़े. बुजुर्ग पिता कई बार अपने गमछे से आंसू पोंछता रहा. पीड़ित परिवार ने न्याय की मांग की है.
मुख्यमंत्री योगी ने पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपए आर्थिक सहायता और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का आश्वासन दिया. वहीं इस मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए विधायक सुरेश्वर सिंह ने कहा, “सीएम ने पीड़ित परिवार से कहा कि जिन लोगों ने गलत किया है, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा उन्हें आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाएगी.”
ज्ञात हो कि रविवार को बहराइच के महाराजगंज कस्बे में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए विवाद में रामगोपाल मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जिसके बाद हिंसा भड़क उठी. इस हिंसा के बाद इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है. हिंसा में अस्पताल चौराहे पर कई दुकानों को जला दिया गया. अब तक इस मामले में 30 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा चुका है. पुलिस इस हिंसा को लेकर सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए
मुख्यमंत्री से मिलने से पहले  मृतक की मां पत्नी और पिता ने कहा था कि हम सीएम से मिलकर उचित कार्रवाई की मांग करेंगे. जिस तरह से उनके बेटे को गोली मारी गई है, ऐसे में आरोपियों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाए और उनका एनकाउंटर किया जाए.
मृतक के भाई ने कहा था कि हम मुख्यमंत्री से मांग करेंगे की आरोपी का एनकाउंटर होना चाहिए. मेरे भाई की गोली मारकर हत्या की गई है. जब हम मौके पर पहुंचे तो वहां लाठीचार्ज हो चुका था. भगदड़ मची थी. हम भी भागने लगे, हमें अपने भाई की चिंता थी कि वह कहां फंस गया है. एक बच्ची ने फायरिंग का इशारा किया तो हम वहां पहुंचे. जिस घर से हम होकर गुजरे थे, उसे भी आरोपियों ने जमकर पीटा था. वह भी अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहा है. यह घटना महाराजगंज मार्केट की है. हम अपने भाई को वहां से उठाकर ले आए. हम रोड पर वाहन का इंतजार करते रहे, लेकिन किसी ने हमारी मदद नहीं की. हमने किसी तरह उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. यदि हम आधे घंटे पहले अस्पताल पहुंच जाते तो शायद मेरा भाई बच जाता.

   दुर्ग / शौर्यपथ / शांति नगर स्थित दशहरा मैदान मे दशहरा उत्स्व का आयोजन 12 अक्टूबर को रात्रि 8 बजे से बड़े धूमधाम से मनाया गया , कुम्भकरण, मेघनाथ, तथा रावण के पुतले के दहन के साथ ही साथ  कटक एवं काकीनाडा के अतिशबाजो द्वारा भव्य रंगारंग आतिशबाजी की गई  कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ,जिला कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर,समाजसेवी इंद्रजीत सिंह छोटू, पवन अग्रवाल, पार्षद अभिषेक मिश्रा, संतोष मौर्या, विधायक प्रतिनिधि विपिन गिरी जी विशेष रूप से उपस्थित थे.
  कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए ताम्रध्वज साहू ने कहा की यह पर्व अंधकार पर प्रकाश की जीत का पर्व है हमें बुराई, अहंकार, असत्य, तथा अधर्म का त्याग एवं नाश करना आवश्यक है, विधायक रिकेश सेन ने कहा की हमें नशा रूपी रावण का नाश करना है तभी समाज और पूरा देश आगे बढ़ेगा हमें भगवान राम के बताये गए रास्ते पर चलकर मानव की सच्ची सेवा करनी चाहिए.कार्यक्रम का संचालन बलदेव सिंह धारीवाल  तथा आभार प्रदर्शन सतीश अग्रवाल ने कियायह जानकारी दशहरा उत्सव समिति के अध्यक्ष बृजमोहन सिंह ने दी.

    दुर्ग / शौर्यपथ / दुर्ग में बीती रात मामूली विवाद के चलते नशे की हालत में हुई मारपीट की घटना में युवक की पत्थर से कुचल कर हत्या कर दी गई जिसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने सक्रिय भूमिका निभाते हुए दो आरोपियों को पकड़ पूछताछ कर रही है.
   दुर्ग के मोहन नगर थाना क्षेत्र में बीती रात मामूली बात पर युवक की हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि शराब के नशे में युवक एक घर के सामने पसर गया था जिसे देख घर पर रहने वाले युवक ने उसे हटाना चाहा। इसी बात को लेकर हुए विवाद के बाद नशे में धुत युवक पर भारी पत्थर पटक दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
  आपको बता दे की जैसे ही मोहन नगर पुलिस को घटना की जानकारी लगी तो मौके पर पहुंच पुलिस ने घटना में मृतक युवक की पहचान जोगेश सोना के रूप में की। जिसके बाद दुर्ग पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी रोहित को गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान क्राइम की टीम ने दो आरोपियों को पकड़कर पूछताछ में जुटी है

    मुंबई/शौर्यपथ /महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी मर्डर केस के एक आरोपी प्रवीण लोनकर को 21 अक्टूबर तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है. इस हत्याकांड में गिरफ़्तार तीसरे आरोपी प्रवीण लोनकर को पेशी के लिए मुंबई के किला कोर्ट लाया गया था. जहां कोर्ट ने उसे 7 दिनों के लिए पुलिस कस्टडी में भेज दिया.
मुंबई पुलिस ने रविवार देर शाम बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में आरोपी 28 वर्षीय प्रवीण लोनकर को पुणे से गिरफ्तार किया था. आरोप है कि उसने अपने भाई के साथ मिलकर तीन कथित शूटरों में से दो को ये काम सौंपा था.
प्रवीण लोनकर को पुलिस ने ‘सह-साजिशकर्ता' बताया है और कहा कि वो उसके भाई शुभम लोनकर की भी तलाश कर रही है. मामले में अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
अपराध शाखा के अधिकारी के अनुसार, प्रवीण और शुभम ने दो कथित शूटरों को हत्या का काम सौंपा था, जिनमें से एक उत्तर प्रदेश का निवासी है और दूसरे का नाम शिवकुमार गौतम है.
गौतम फरार है, जबकि पुलिस ने उत्तर प्रदेश के निवासी और एक अन्य कथित शूटर को गिरफ्तार कर लिया है, जिसकी पहचान गुरमेल बलजीत सिंह (23) के रूप में हुई है.
अधिकारी ने बताया कि पुलिस शुभम लोनकर की तलाश में पुणे गई थी, लेकिन वो वहां नहीं मिला. इसके बाद, पुलिस ने उसके भाई प्रवीण को अपराध में कथित संलिप्तता को लेकर गिरफ्तार कर लिया.
66 साल के सिद्दीकी को शनिवार रात मुंबई के बांद्रा इलाके के खेर नगर में उनके विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के बाहर तीन लोगों ने गोली मार दी थी, जिसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था.
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने 15 टीम गठित की हैं, जो महाराष्ट्र से बाहर गई हैं और ये पता लगाने के लिए जांच की जा रही है कि शूटरों को किसने हथियार दिया.
मुंबई पुलिस उस सोशल मीडिया पोस्ट का भी सत्यापन कर रही है, जिसमें लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के एक कथित सदस्य ने सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली है.
अधिकारियों के अनुसार, अपराध शाखा विभिन्न पहलुओं से भी जांच कर रही है, जिसमें सुपारी देकर हत्या कराए जाने, व्यवसाय या राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता या झुग्गी पुनर्वास परियोजना को लेकर धमकी के संभावित पहलू शामिल है.

 नई दिल्ली /शौर्यपथ / आज मल्लिकार्जुन खरगे के घर पर राहुल गांधी और अन्य केंद्रीय नेताओं ने महाराष्ट्र के नेताओं के साथ बैठक की. सूत्रों के अनुसार, कांग्रेसनेतृत्व ने हरियाणा की हार का जिक्र करते हुए महाराष्ट्र के नेताओं को सीधे निर्देश दिया है कि गुटबाजी किसी भी तरह बर्दाश्त नहीं की जाएगी. महाराष्ट्र को हरियाणा नहीं बनने देना है. मराठा-ओबीसी संघर्ष का असर महाराष्ट्र पर पड़ने की आशंका के चलते कांग्रेस नेतृत्व अलर्ट मोड पर है. कांग्रेस आलाकमान की तरफ से कहा गया है कि यह सुनिश्चित करें कि मराठा और ओबीसी दोनों समुदायों के बीच सद्भाव हो. किसी भी स्थिति में राज्य में महा विकास अघाड़ी की सरकार लानी होगी.
तीन निर्देश दिए
इस बैठक में केंद्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने महाराष्ट्र के नेताओं को इन बातों के अलावा मुख्यत: तीन निर्देश दिए हैं. पहला कि सीएम फेस कौन होगा, इस विवाद में नहीं पड़ना है. यह कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा. इसलिए इस बात को लेकर न तो पार्टी के अंदर गुटबाजी करनी है और न ही गठबंधन के अंदर.
तीसरा निर्देश कांग्रेस आलाकमान ने महाराष्ट्र के नेताओं को दिया है कि घोषणापत्र को लेकर आप चर्चा न करें. यह केंद्रीय नेता तय करेंगे. जनता से जुड़कर रहें. उनके काम कराएं. जनता के बीच कांग्रेस के किए कामों को याद दिलाएं. सिर्फ सत्तारूढ़ कल की आलोचना के सहारे न रहें. अति आत्मविश्वास का शिकार न हों और जमीन से जुड़े मुद्दों पर फोकस करें.
घोषणापत्र में ये होगा?
महिला, किसान और बेरोजगार कांग्रेस के घोषणापत्र में मुख्य रूप से जगह पाएंगे. किसानों के 3 लाख का कर्जा को माफ करने की घोषणा, बेरोजगारों को 4 हजार रुपये प्रति माह, महिलाओं को टोटल फ्री बस यात्रा, महालक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं को 2000 रुपये सीधे खाते में डालने की योजना शामिल हो सकती है. दलित और अल्पसंख्यकों के लिए भी अलग से बजट बनाने की घोषणापत्र में घोषणा कांग्रेस कर सकती है.

अच्छी खेती करके साल में कमा रहे एक लाख रूपए
जशपुरनगर /शौर्यपथ /मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए कृषि के साथ अन्य फसलों को लेने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। उद्यानिकी विभाग के द्वारा जिले के किसानों को साग सब्जी की खेती के लिए प्रेरित किया जा रहा है। ताकि उन्हें  रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सके और किसानों की आय में निरंतर वृद्धि हो सके।   जिला प्रशासन के अंतर्गत उद्यान विभाग के  द्वारा किसानों को आधुनिक तकनीक से खेती करने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है।  जिले के किसानों को उद्यान विभाग द्वारा तकनीकी प्रशिक्षण देकर उन्नत फसल उत्पादन करने के लिए बढ़ावा दिया जा रहा है। कलेक्टर डॉ रवि मित्तल के  मार्गदर्शन और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के  श्री अभिषेक कुमार के दिशा-निर्देश में किसान सब्जी की खेती की  ओर आगे बढ़ रहे है।
            इसी कड़ी में मनोरा विकासखण्ड के ग्राम केराकोना निवासी किसान श्री सायो  ने उद्यानिकी विभाग से तकनिकी मार्गदर्शन लेकर मिर्च के पौध रोपण किया गया है।
              किसान श्री सायो ने बताया कि उद्यानिकी विभाग के द्वारा उन्हें मिर्च के महत्व एवं लाभ के विषय के बारे में तकनीकी मार्गदर्शन उपलब्ध कराया गया एवं स्वयं के साधन से अपने बाड़ी में मिर्च का पौध रोपण किया।  स्थानीय बाजार के साथ आस-पास के क्षेत्र में मिर्च का अच्छा मांग होने सीजन अनुसार उन्हें  एक लाख रूपए का आमदनी प्राप्त हो गया है।  वे खेती करके  संतुष्ट हैं।  
              किसान श्री सायो  के पास कुल 3.606  हे. भूमि है। जिनका सिंचित रकबा 0.3000  हेक्टेयर है। वर्ष 2023-24 स्वयं के साधन से रकबा 0.3000 हे. में मिर्च का पौध रोपण किया गया था।

 वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी ने 12.90 करोड़ के निर्माण कार्यों का किया भूमिपूजन
9.37 करोड़ से सड़क निर्माण, 3.44 करोड़ की लागत से
लोईंग में बनेगा आईटीआई भवन
कोयलंगा नाला पुल का 2.89 करोड़ की लागत से निर्माण शुरू,
पुल बनने से ओडिसा आवागमन की दूरी होगी कम
   रायपुर/शौर्यपथ / वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी की पहल से रायगढ़ जिले में विकास कार्यों की लगातार सौगात मिल रही है। इसी क्रम में वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी ने आज लोईंग महापल्ली क्षेत्र में 12 करोड़ 90 लाख की लागत के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमारा सिर्फ एक ही ध्येय है कि रायगढ़ का अधिक से अधिक विकास हो। यहां अधोसंरचना विकास और जन सुविधा से जुड़े निर्माण कार्यों को लगातार स्वीकृति दी जा रही है। इस दौरान सड़क निर्माण कार्यों के साथ लोईंग में बनने वाले आईटीआई भवन निर्माण के साथ ही बटमुल आश्रम महाविद्यालय में अतिरिक्त निर्माण कक्ष का भी भूमिपूजन किया गया है।
वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में हमारी सरकार लगातार विकास कार्यों को आगे बढ़ाने का काम कर रही हैं। निर्माण कार्यों को मंजूरी देने के बाद अब बारिश खत्म होते ही सभी कार्यों के टेंडर प्रक्रिया पूरी कर निर्माण कार्य शुरू करवाया जा रहा है। जिससे इन सुविधाओं का लाभ क्षेत्रवासियों को मिल सके। उन्होंने अधिकारियों और ठेकेदारों से कहा कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता और समय-सीमा इन दो बातों का विशेष रूप से ध्यान रखें। काम की क्वालिटी से कहीं भी समझौता नहीं चलेगा, निर्धारित समय-सीमा में काम पूरा कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि महापल्ली में 29 लाख की लागत से महतारी सदन का निर्माण होगा। जिसका संचालन महिलाओं द्वारा ही किया जायेगा।
इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव, श्री विजय अग्रवाल, श्री सुकलाल चौहान, श्री सूरत पटेल, श्री अनंत राम चौहान, श्री एन. आर. प्रधान, ईई पीडब्ल्यूडी श्री अमित कश्यप, एसडीओ श्री एम.एस.नायक सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित थे।
3.44 करोड़ से लोईंग में आईटीआई भवन का होगा निर्माण
वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी ने कहा कि आईटीआई भवन निर्माण से यहां पढ़ऩे वाले छात्रों को बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर का लाभ मिलेगा। साथ ही यहां नए ट्रेड भी शुरू किए जा सकेंगे। उन्होंने कहा कि आईटीआई से छात्र स्किल सीखते हैं जो यहां उद्योगों में रोजगार पाने के साथ ही खुद का व्यवसाय शुरू करने में उन्हें मदद करेगा। इस मौके पर उन्होंने मौजूद छात्रों को मन लगाकर पढऩे और हुनरमंद बन अपने जीवन को सही दिशा में आगे बढ़ाने की बात कही।
12 करोड़ 90 लाख की लागत के इन कार्यों का हुआ भूमिपूजन
वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी ने 12 करोड़ 90 लाख रुपए के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया। जिसमें 5 करोड़ 46 लाख रूपए से रायगढ़-लोईंग महापल्ली जामगांव मार्ग का निर्माण कार्य लम्बाई-8.60 कि.मी, 2 करोड़ 8 लाख की लागत से कोतरलिया बस्ती पहुंचमार्ग का निर्माण लंबाई 1.55 कि.मी., 1 करोड़ 83 लाख की लागत से बस्ती जामगांव-छुहीपाली-जूनाडीह मार्ग का निर्माण कार्य, लंबाई 2.40 कि.मी., 3 करोड़ 44 लाख की लागत से लोईंग महापल्ली में नवीन आई.टी.आई. भवन का निर्माण कार्य तथा बटमूल आश्रम कॉलेज में विधायक मद अंतर्गत स्वीकृत 7 लाख 67 हजार की लागत से अतिरिक्त कक्षों के निर्माण कार्य शामिल हैं।
ओडिसा से जोड़ने वाले कोयलंगा नाला पुल का निर्माण प्राथमिकता से करें पूरा-वित्तमंत्री श्री चौधरी
अंचल के लोगों के आवागमन की सुविधा को देखते हुए वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी ने 2 करोड़ 89 लाख की लागत से बनने वाले कोयलंगा पुल के निर्माण कार्य को प्रारंभ करवाते हुए काम को तेजी से पूरा करने के निर्देश ईई पीडब्ल्यूडी को दिए। उन्होंने कहा कि इससे इस क्षेत्र के लोगों की ओडिसा से कनेक्टिविटी बेहतर होगी और उन्हें कम दूरी तय करनी पड़ेगी। पुल निर्माण कार्य प्रारंभ होने पर स्थानीय निवासियों ने हर्ष जताते हुए वर्षों से लंबित मांग को पूरा करने पर वित्त मंत्री श्री चौधरी को धन्यवाद दिया।

गुरुदर्शन और संत समागम मेला में शामिल होने भंडारपुरी पहुंचे मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने की कई घोषणाएं
‘मनखे मनखे एक समान’ की सोच पर चल रही है छत्तीसगढ़ सरकार – श्री विष्णु देव साय
प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले भंडारपुरी मेला के लिए हर साल 20 लाख और मेलास्थल के विकास के लिए 30 लाख रुपए देने की घोषणा की
     रायपुर/शौर्यपथ / मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय आज रायपुर जिले के भंडारपुरी धाम में गुरुदर्शन और संत समागम मेला में शामिल हुए। उन्होंने भण्डारपुरी धाम में सतनामी समाज गुरुगद्दी आसन के दर्शन और पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की खुशहाली और सामाजिक समरसता की कामना की। उन्होंने सतनामी समाज के गुरुओं को सामाजिक एकता और भाईचारे का प्रेरणास्रोत बताया। मुख्यमंत्री ने इस दौरान गुरु घासीदास की कर्मभूमि भंडारपुरी धाम को सजाने-संवारने के लिए कई कार्यों की घोषणा की। उन्होंने प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले भंडारपुरी मेला के लिए हर साल 20 लाख रुपए और मेलास्थल के विकास के लिए 30 लाख रुपए देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री श्री साय ने भंडारपुरी में मिनी स्टेडियम के जीर्णोद्धार के लिए दस लाख रुपए और अटल समरसता भवन के प्रथम तल के लिए 20 लाख रुपए देने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि भंडारपुरी के लोगों की सुविधा के लिए आंतरिक मार्गों और सड़कों को बनाने का काम और रायपुर जिले के संडी-सेजा-भंडार मार्ग के निर्माण को आगामी बजट में शामिल किया जाएगा। भंडारपुरी धाम में गुरुदर्शन और संत समागम मेला में राजस्व मंत्री श्री टंकराम वर्मा, विधायक एवं अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गुरु खुशवंत साहेब, सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े, विधायक श्री डोमनलाल कोर्सेवाड़ा और श्री अनुज शर्मा सहित सतनामी समाज के अनेक धर्म गुरु तथा अनुयायी भी बड़ी संख्या में शामिल हुए।
   मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज भंडारपुरी में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे सनातन धर्म में गुरु का बड़ा महत्व है। छत्तीसगढ़ की सरकार गुरु घासीदास के बताए ‘मनखे मनखे एक समान’ के मार्ग पर चल रही है। हम सभी धर्मों, जातियों और समाजों के विकास के लिए कृत संकल्पित हैं। हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी भी सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के ध्येय पर चलकर देश का विकास कर रहे हैं।
   मुख्यमंत्री श्री साय ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने राज्य के जरूरतमंद परिवारों के लिए 18 लाख आवासों की गारंटी दी थी। हमारी सरकार बनने के दूसरे ही दिन हमने कैबिनेट की बैठक में 18 लाख आवासों की स्वीकृति दी थी। प्रधानमंत्री ने अभी हाल ही में छत्तीसगढ़ में आठ लाख 46 हजार 991 आवासों की स्वीकृति दी है। जैसे-जैसे आवासों का निर्माण पूरा होता जा रहा है, वैसे-वैसे हितग्राहियों को आवासों की चाबी सौंपी जा रही है। उन्होंने कहा कि हमने किसानों से 3100 रुपए प्रति क्विंटल के भाव से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदकर  मोदी जी की गारंटी को पूरा किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम राज्य के स्कूलों को संवार रहे हैं और उनमें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के वातावरण का निर्माण कर रहे हैं। पीएम श्री योजना में प्रदेश के 341 स्कूलों का अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ उन्नयन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में 2 अक्टूबर को प्रारंभ हुई जनजातीय ग्राम उत्कर्ष योजना का लाभ छत्तीसगढ़ के छह हजार गाँवों तक पहुंचेगा।
   राजस्व मंत्री श्री टंकराम वर्मा ने भंडारपुरी धाम में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि गुरु घासीदास बाबा के छठवें वंशज आज हमारे साथ यहां मौजूद है, यह हमारा सौभाग्य है। हम गुरु घासीदास के बताए रास्ते पर चलें और राज्य के विकास में सहभागी बने। हमारे मुख्यमंत्री ने केवल सौ दिनों में ही मोदी जी की अधिकांश गारंटियां पूरी कर दी हैं। डबल इंजन की सरकार दुगुने रफ़्तार से राज्य का विकास कर रही है।
   विधायक श्री खुशवंत साहेब ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ का साँय-साँय विकास हो रहा है। उन्होंने भण्डारपुरी धाम मेला के इतिहास को रेखांकित करते हुए कहा कि राजा बालकदास जी के सम्मान में यहां मेला आयोजित होता है। यहां धर्म मंच से सतनाम के आदर्श और ज्ञान को बताया जाता है। गुरु बालदास जी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के दिन ही गुरु बालकदास जी ने राजा की पदवी धारण की और भंडारपुरी को अपनी कर्मभूमि के रूप में स्थापित किया था। सतनामी समाज के सभी संघ-समिति-संस्था एक सूत्र में बंधे, पूरा समाज एकजुट हो और आगे बढ़े।

Page 5 of 2697

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)